कोर्स 6 गतिविधि 2 : अपने विचार साझा करें

 

कोर्स 06

गतिविधि 2 : अपने विचार साझा करें

क्या हम जानते हैं कि बच्चों में भाषा सीखने और भाषा के माध्यम से सीखने की स्वाभाविक प्रवृत्ति होती है? अपने विचारों को साझा करें।

 

Comments

  1. बच्चों में भाषा सीखने की और भाषा के माध्यम से सीखने की प्रवृत्ति होती है। बच्चे गीत कविता और कहानी के माध्यम से भाषा सीखते हैं, और अपने अनुभव और ज्ञान को भाषा के माध्यम से ही कक्षा में और अपने मित्रों से साझा करते हैं।

    ReplyDelete
    Replies
    1. Han bachpan se bachche apne parivar ke bich me rahakar bhasha sikhate hain aur usi bhasha ke madhyam se anya bhasha bhi sikhate hain.

      Delete
    2. बच्चों में भाषा सीखने की और भाषा के माध्यम से सीखने की प्रवृत्ति होती है। बच्चे गीत कविता और कहानी के माध्यम से भाषा सीखते हैं, और अपने अनुभव और ज्ञान को भाषा के माध्यम से ही कक्षा में और अपने मित्रों से साझा करते हैं

      Delete
    3. Bachche apno ki dincharya ko dekh aur sun ker thodi bahut cheeze sikhk jata ya chalchitra ke madhyam se language ityadi sikh hi jaata hai

      Delete
  2. बच्चे भाषा अपने आसपास के परिवेश में सुन कर के उसको समझते हैं तथा गीत कहानी कविता इत्यादि के माध्यम से भी उनका नए शब्दावलियों से परिचय होता है

    ReplyDelete
  3. बच्चों में भाषा सीखने की स्वाभाविक प्रवृत्ति होती है क्योंकि वे अपने विचारों को अभिव्यक्त करने के लिए लालायित रहते हैं तथा विभिन्न माध्यमों से अपनी राय बताना चाहते हैं जैसे- शुरूआती दौर में संकेतों से, फिर टूटीफूटी भाषा में, तीव्र आवाज करके ध्यानाकर्षण करने के प्रयास के दौरान, अपनी घर की भाषा में,... इत्यादि

    ReplyDelete
    Replies
    1. यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, बच्चों में भाषा सीखने और भाषा के माध्यम से सीखना बच्चों के शाला पूर्व उनके घर और आसपास के वातावरण के साथ-साथ शालेय परिवेश बहुत महत्वपूर्ण होता है!

      Delete
  4. युधिष्ठिर साहू
    बच्चों को उनके मातृभाषा में गीत कविता के माध्यम से एक्टिविटी कर उनको मुख्य भाषा में कविता कहानी के माध्यम से सक्षम बनाया जा सकता है

    ReplyDelete
  5. Bacchon mein main matrabhasha sikhane ke pravritti shuru se hi hoti hai vah apni matrabhasha ko jante hain samajhte hain Bhasha ka Vikas karne ke liye unke matrabhasha mein hi unko padana chahie aur FIR koi nai Bhasha sikhana chahie

    ReplyDelete
  6. बच्चे अपने परिवेश से सुनकर भाषा सीखते है इसलिए बच्चों मे परिवेश का प्रभाव रहता है चाहे वह घर का हो या आस पड़ोस का जैसे बच्चों के परिवेश मे हिंदी भाषा से बात होती है तो बच्चे हिंदी बोलते है और अपनी स्थानीय बोली मे बात होती है तो बच्चे स्थानीय बोली बोलते है लेकिन जब बच्चे स्कूल आते है तो वे धीरे से स्कूल कि भाषा सीखने लगते है

    ReplyDelete
  7. बच्चे अपने आसपास के वातावरण से ज़्यादा सीखते हैं

    ReplyDelete
    Replies
    1. Bacche Apne vatavaran geet Kavita Kahani ke Madhyam se Bhasha sakte hain

      Delete
  8. भाषा अभिव्यक्ति का माध्यम है ,भाषा सभी लोग जानते है परिवेश जैसा होता है बच्चे उसी अनुरूप काम करते है भाषा के आवश्यक तत्व सुनना बोलना पढ़ना लिखना हर बच्चा सुनना जनता है बोलना जनता है पढ़ने एवं लिखने की कौशल विकसित करने के लिए निपुर्ण भारत मिशन लागू किया जाना है ।इसके लिए स्कूलों में शिक्षण सामग्री भाषा के स्कूली पाठ्यक्रम में छोटे छोटे साधारण कहानी की किताबे जिसको बच्चे पढ़ सके और शिक्षक को पढ़ने के लिए सामग्री उपलब्ध हो । तो बच्चो को पढ़ने लिखने का कौशल विकसित हो जाएगा।

    ReplyDelete
  9. Bachche apani matribhasha v apane anubhav se behatar sikhate hai ath unhe unaki hi bhasha me kavita kahani ke jariye behatar dhang se sikhaya ja sakta hai

    ReplyDelete
  10. भाषा सीखना एक सहज प्राकृतिक प्रक्रिया हैं ।बच्चे में भाषा सीखने और भाषा के माध्यम से सीखने की स्वाभाविक प्रवृत्ति होती है। मौखिक भाषा शुरुआत में बहुत महत्वपूर्ण होती है

    ReplyDelete
  11. बच्चें भाषा अपने आसपास के परिवेश में सुनकर समझते हैं एवं गीत , कहानी व रोल प्ले के माध्यम से सीखते हैं व अपने मित्रों से साझा करते हैं ।

    ReplyDelete
  12. हाँ ,यह स्वाभाविक प्रक्रिया है, और यह हर बच्चे में होती है, पर यह सीखने की प्रक्रिया किसी में तेज व किसी में धीमी होती है |

    ReplyDelete
  13. Bachche Apne aas pass v ghar me boli jane wali bhasha se jaldi sikhte hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. बच्चे अपने परिवेश के अनुसार भाषा सीखते है, इस कारण से बच्चों में परिवेश का प्रभाव रहता है, चाहे वह घर पर हो या आसपास के या पड़ोसी के बोली बोलते हो, परन्तु जब वह स्कूल आते है, तो घीरे-धीरे हिंदी भाषा सीखते है और बोलने लगते है, इसी प्रकार से बच्चों में कहानी, कविता, गीत, यादि का विकास होता है।

      Delete
  14. बच्चों में भाषा सीखने और भाषा के माध्यम से सीखने की दो तरह की प्रवृति होती है ।घर मे बोली जाने वाली सहज मातृभाषा वह सीखता है और जब भाषा को माध्यम बनाकर सीखता है ।तब उसे विभिन्न कौशलों का विशेष अनुभव होता है ।

    ReplyDelete
  15. बच्चे में सीखने की स्वावभाविक प्रवृति होती है वह जिस परिवेश में होता है वहाँ के बोली जाने वाली बोली / भाषा को वह सीख जाता है और अपनी सम्प्रेषण में प्रयोग करता है

    ReplyDelete
  16. Ha,bachcho me bhasha sikhne ki svabhavik pravritti hoti hai. Bachche apni matribhasha me kishi bhi avdharna ko sahhjta se sikhte hai

    ReplyDelete
  17. बच्चों में भाषई ज्ञान सिखाने की आवश्यकता होती है जब वह भाषा सिख लेता है तो उनमे शिक्षको द्वारा भाषा पड़कर समझाने पर बहुत जल्द विषय वास्तु को सीखते है।

    ReplyDelete
  18. Bachacho me bhasha gyan sikhne ki abhi wyakti adhik hoti hai. We jyada se jyada apne vicharo ko wyakt krna chahte hai.

    ReplyDelete
  19. बच्चों में भाषा सीखने की स्वाभाविक प्रवृत्ति होती है वह अपने विचारों को अभिव्यक्त करने हेतु उत्सुक रहते हैं मैं अपनी मातृभाषा में अपने विचारों को अभिव्यक्त करते हैं और उस के माध्यम से अन्य लक्ष्य भाषा सीखते हैं

    ReplyDelete
  20. Bachche jo sunte hai vhi bolte hai
    Anukrn krna, dekhkr nkl krna, abhiny krna, apni baton ko kaise kahna hai use aata hai
    Yh ak swabhawik sikhne ki prkriya hai .
    Aas pas k watawrn use bhasha sikhane me mddgar sabit hota hai
    Apne bhasha me vichar abhivykt krna aur anya bhashayi Lakchya ko prapt krne hetu nirnter pryas unka prtham Lakchya hota hai

    ReplyDelete
  21. बच्चे अपने परिवेश से भाषा सीखते है जब स्कूल आते है तो हिन्दी भाषा या स्कूल में बोले जाने वाली भाषा सीखते है ।बच्चे कविता, गीत,कहानी के माध्यम से सीखते है

    ReplyDelete
  22. जी हाँ!बच्चों में भाषा सीखने और भाषा के माध्यम से सीखने की स्वाभाविक प्रवृत्ति होती है ।
    यह उनकी ज्ञानेन्द्रियो के द्वारा स्वाभाविक रूप से संपन्न होती है ।
    भाषा सीखने के बाद अन्य कठिन विषय वस्तु को वह भाषा के माध्यम से ज्ञान प्राप्त करता और सीखता है ।

    ReplyDelete
  23. बच्चे भाषा अपने आसपास के परिवेश में तथा गीत ,कहानी , कविता आदि के माध्यम से भी नए शब्दावलियों से परिचय होता है ।

    ReplyDelete
  24. हमारे विद्यालयों में विभिन्न परिवेश से बच्चे आते हैं जो अलग बोली और भाषाओं को जानते है ।भाषा अभिव्यक्ति का माध्यम है ,भाषा सभी लोग जानते है परिवेश जैसा होता है बच्चे उसी अनुरूप काम करते है भाषा के आवश्यक तत्व सुनना बोलना पढ़ना लिखना हर बच्चा सुनना जनता है बोलना जनता है पढ़ने एवं लिखने की कौशल विकसित करने के लिए निपुर्ण भारत मिशन लागू किया जाना है ।इसके लिए स्कूलों में शिक्षण सामग्री भाषा के स्कूली पाठ्यक्रम में छोटे छोटे साधारण कहानी की किताबे जिसको बच्चे पढ़ सके और शिक्षक को पढ़ने के लिए सामग्री उपलब्ध हो । तो बच्चो को पढ़ने लिखने का कौशल विकसित हो जाएगा।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी हां! बच्चों में भाषा सीखने और भाषा के माध्यम से सीखने की प्रवृत्ति होती है। हमारे विद्यालय में विभिन्न प्रवेश से बच्चे आते हैं जो अलग-अलग बोली और भाषाओं को जानते हैं। भाषा अभिव्यक्ति का माध्यम होता है। बच्चे अपने परिवेश में अपने माता पिता एवं अन्य लोगों के साथ पारस्परिक कार्य व्यवहार करते हैं जिसके माध्यम से परिवेश में निहित या बोली जाने वाली भाषा को सकते हैं एवं भाषा में प्रयुक्त होने वाले शब्दों को ग्रहण कर शब्द भंडार की वृद्धि करते हैं। किसी भाषा की सार्थक उपयोग के लिए शब्द भंडार की आवश्यकता महत्वपूर्ण होती है ।बच्चे अपने मातृभाषा के माध्यम से अन्य भाषा को सीखते हैं तथा इसी प्रकार और अन्य भाषा को सीखते हैं एवं भाषा में प्रयुक्त शब्दों का भंडारित कर भाषा को और पुष्ट बनाते है।

      Delete
  25. बच्चों में स्वाभाविक प्रवृत्तियों में भाषाओं के प्रति लगाव होता है।उसका परिवेश भाषा अधिग्रहण में सार्थक माध्यम है और भाषा की बुनियादी कौशलों को सीखता है

    ReplyDelete
  26. बच्चे अपने परिवेश से सुनकर भाषा सीखते है इसलिए बच्चों मे परिवेश का प्रभाव रहता है चाहे वह घर का हो या आस पड़ोस का जैसे बच्चों के परिवेश मे हिंदी भाषा से बात होती है तो बच्चे हिंदी बोलते है और अपनी स्थानीय बोली मे बात होती है तो बच्चे स्थानीय बोली बोलते है लेकिन जब बच्चे स्कूल आते है तो वे धीरे से स्कूल कि भाषा सीखने लगते है,

    ReplyDelete
  27. बच्चे अपने परिवेश से सुनकर भाषा सीखते है इसलिए बच्चों मे परिवेश का प्रभाव रहता है चाहे वह घर का हो या आस पड़ोस का जैसे बच्चों के परिवेश मे हिंदी भाषा से बात होती है तो बच्चे हिंदी बोलते है और अपनी स्थानीय बोली मे बात होती है तो बच्चे स्थानीय बोली बोलते है लेकिन जब बच्चे स्कूल आते है तो वे धीरे से स्कूल कि भाषा सीखने लगते है।

    ReplyDelete
  28. बच्चे अपने आस -पास, घर एवं परिवार के सदस्यों की भाषा को सुनकर अपनी भाषा के शब्द-कोश को बढ़ाते हैं |

    ReplyDelete
  29. भाषा के माध्यम से अपने विचारों सहज ता के साथ प्रेषित किया जा सकता है।

    ReplyDelete
  30. बच्चों में भाषा सीखने और भाषा के माध्यम से सीखने की प्रवॄत्ति होती है।बच्चे की स्वयं की मातृभाषा में अभिव्यक्ति ज्यादा आसान होती है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. मोहम्मद फहीम(shikshamitra)
      P. S. शेखाना नगराम, ब्लॉक मोहनलालगंज,जनपद लखनऊ राज्य उत्तर प्रदेश
      बच्चे गीत, कहानी, ौर कविता के माध्यम से भाषा का अधिगम करते हैं। साथ- साथ अपने अनुभव एवं ज्ञान को भाषा के माध्यम से ही कक्षा मे ौर अपने मित्रों के संग साझा करते हैं।
      बच्चों को उनकी मात्र भाषा मे गीत आदि के माध्यम से गतिविधि कर उनको मुख्य भाषा मे सक्षम बनाया जा सकता है।
      इस प्रकार बच्चे अपने आस-पास के वातावरण से ज़्यादा सीखते हैं।
      Thank so much

      Delete
  31. Apne parivesh ke anusar bachche batchit ka dhang sikhte hai aur ve aps me batchit karte hei git kavita ke madhyam se..

    ReplyDelete
  32. बच्चे अपने आसपास के परिवेश में बोली जाने वाली भाषा आसानी से सीखने में सक्षम होते हैं।

    ReplyDelete
  33. बच्चों को उनकी मातृभाषा में गीत कविता के माध्यम से माध्यम से एक्टिविटी कर उनको मुख्य भाषा में कविता कहानी के माध्यम से सक्षम बनाया जा सकता है

    ReplyDelete
  34. बच्चे अपने मातृभाषा से भलिभांति परिचित होते हैं तो उन्हें उनकी ही भाषा में सहजता होती है अन्य भाषा में वे असहजता महसूस करते है इसलिए सिखाते समय हमें उनकी ही भाषा में सिखाना चाहिए भलेही नार्मली बातचीत के लिए अन्य भाषाओं की चयन कर सकते हैं

    ReplyDelete
  35. बच्चे अपने परिवेश के अनुसार भाषा सीखते है, इस कारण से बच्चों में परिवेश का प्रभाव रहता है, चाहे वह घर पर हो या आसपास के या पड़ोसी के बोली बोलते हो, परन्तु जब वह स्कूल आते है, तो घीरे-धीरे हिंदी भाषा सीखते है और बोलने लगते है, इसी प्रकार से बच्चों में कहानी, कविता, गीत, यादि का विकास होता है।

    ReplyDelete
  36. बच्चों के लिए मातृ भाषा सीखने का सबसे सशक्त माध्यम है।स्कूली भाषा के साथ मातृ भाषा का समावेश करके स्कूल के प्रति बच्चो के सोच को बदला जा सकता है।

    ReplyDelete
  37. बच्चों में भाषा सीखने की स्वाभाविक प्रवृत्ति होती है क्योंकि वे अपने विचारों को अभिव्यक्त करने के लिए लालायित रहते हैं तथा विभिन्न माध्यमों से अपनी राय बताना चाहते हैं जैसे- शुरूआती दौर में संकेतों से, फिर टूटीफूटी भाषा में, तीव्र आवाज करके ध्यानाकर्षण करने के प्रयास के दौरान, अपनी घर की भाषा में,... इत्यादि
    नाम- खुशहाली सोनी
    संकुल- खजुरी
    P/s Dhabadih

    ReplyDelete
  38. बिलकुल "बच्चों में भाषा सीखने और भाषा के माध्यम से सीखने की स्वभाविक प्रवृत्ति होती हैं।"क्योंकि बच्चें अपने मन की बातों को कहने के लिए बड़े उत्सुक रहते हैं और वो उसे कई तरीकों से अभिव्यक्त करते हैं।इशारों में,संकेत के रूप में,बोलकर,चित्रों के माध्यम से वैगेरा-वैगेरा।

    ReplyDelete
  39. बच्चे में सीखने की स्वावभाविक प्रवृति होती है शैश्वावस्था में संकेतों के माध्यम से अपनी बातें या जरूरतों के लिए अपने अभिभावकों से इशारे में बात करते हैं । वह जिस परिवेश में होता है वहाँ के बोली जाने वाली बोली / भाषा को वह सीख जाता है और अपनी सम्प्रेषण में प्रयोग करता है । अपने आस पास बोली जाने वाली भाषाओं को भी वे सहज ही सीख लेता है।

    ReplyDelete
  40. बच्चों में भाषा सीखने और भाषा के माध्यम से सीखने की स्वाभाविक प्रवृत्ति होती है ।
    यह उनकी ज्ञानेन्द्रियो के द्वारा स्वाभाविक रूप से संपन्न होती है ।
    भाषा सीखने के बाद अन्य कठिन विषय वस्तु को वह भाषा के माध्यम से ज्ञान प्राप्त करता और सीखता है ।
    Sharad Kumar Soni
    PS Mahora
    Block - Baikunthpur

    ReplyDelete
  41. बच्चों में भाषा सीखने की तीव्र इच्छा होती है वे चित्र के माध्यम से गीत , कविता , कहानी , के माध्यम से सीखते हैं और अपने अनुभव, विचार , कल्पना को भाषा के माध्यम से ही सबों तक साझा करते हैं।

    ReplyDelete
  42. हां,बच्चे अपने परिवेश से भाषाएं सीखते हैं।संचित ज्ञान व अनुभव के आधार पर अपनी भाषा को लोगो के बीच संप्रेषित करते हैं।

    ReplyDelete
  43. बच्चें भाषा अपने आसपास के परिवेश के अनुसार सुनकर समझते हैं एवं गीत, कहानी व रोल प्ले के माध्यम से सीखते हैं व अपने घर, मित्रों में साझा करते हैं।

    ReplyDelete
  44. हाँ,बच्चों में भाषा सीखने की और भाषा के माध्यम से सीखने की स्वाभाविक प्रवृत्ति होती है।शुरूआती दौर मे बच्चे संकेतो से फिर टूटीपुटी भाषा मे, तीव्र आवाज करके अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं।बच्चे गीत,कविता और कहानी के माध्यम से भाषा सीखते है और अपने ज्ञान एवं अनुभव को भाषा के माध्यम से ही कक्षा मे और अपने मित्रों से साझा करते हैं।

    ReplyDelete
  45. बच्चे भाषा अपने आसपास के परिवेश में सुन कर के उसको समझते हैं तथा गीत कहानी कविता इत्यादि के माध्यम से भी उनका नए शब्दावलियों से परिचय होता हैबच्चों में भाषा सीखने की तीव्र इच्छा होती है वे चित्र के माध्यम से गीत , कविता , कहानी , के माध्यम से सीखते हैं और अपने अनुभव, विचार , कल्पना को भाषा के माध्यम से ही सबों तक साझा करते हैं।

    ReplyDelete
  46. हां बिल्कुल बच्चों को भाषा सीखने में और भाषा के माध्यम से सीखने की प्रवृत्ति होती है क्योंकि बच्चे जब अपनी पारिवारिक माहौल में होता है उस समय अपने आसपास की भाषा को सुनकर के वह भाषा सीख लेता है और जैसे ही स्कूओ में अपने साथी व शिक्षको के संपर्क में आता है तो वह भाषा के माध्यम से सीखना प्रारंभ कर देता है ।

    ReplyDelete
  47. निश्चिततौर पर बच्चों में भाषा सीखने और भाषा के माध्यम से सीखने की स्वाभाविक प्रवृत्ति होती है। भाषा तो सम्प्रेषण और आत्मविकास का आधार है।
    दादू सिंह तोमर
    प्रा शाला जोगीसार
    विकासखंड गौरेला
    जिला-जी पी एम(छ ग)

    ReplyDelete
  48. मुकेश कुमार साहू
    प्रा•शा•बाकीघाट, कोटा, बिलासपुर
    निश्चित तौर पर बच्चों को उनकी भाषा में कही गई बातें आसानी से समझ में आ जाती है।इसलिए बच्चों में समझ विकसित करने के लिए, अपने विषय वस्तु अप्लाई करने के लिए अधिक से अधिक बच्चों की भाषा का ही उपयोग करना चाहिए

    ReplyDelete
  49. स्कूली पाठ्यक्रम में छोटे छोटे साधारण कहानी की किताबे जिसको बच्चे पढ़ सके और शिक्षक को पढ़ने के लिए सामग्री उपलब्ध हो । तो बच्चो को पढ़ने लिखने का कौशल विकसित हो जाएगा।

    ReplyDelete
  50. स्कूली पाठ्यक्रम में छोटे छोटे साधारण कहानी की किताबे जिसको बच्चे पढ़ सके और शिक्षक को पढ़ने के लिए सामग्री उपलब्ध हो। तो बच्चों को पढ़ने लिखने का कौशल विकसित हो जाएगा

    ReplyDelete
  51. बच्चों में भाषा सीखने और भाषा के माध्यम से सीखने की स्वाभाविक प्रवति होती है। जिसके माध्यम से बच्चे गीत कविता कहानी के माध्यम से भाषा सीखते हैं। वे अपने अनुभव और ज्ञान के आधार पर कक्षा में अपनी भाषा और अपने मित्रों के साथ पढ़ना- लिखना सीखते हैं।

    ReplyDelete
  52. बच्चे मे भाषा सीखने की प्रवृति पहले से मौजूद होती है।वे अपने परिवेश से सुनकर, अनुभव करके स्वयं ही सीख जाते हैं।

    ReplyDelete
  53. Baacho me bhasha sikhane ki pravriti pahle se maojud hoty hai ve apne parivesh se sunkar, anubhav karke svyam hi sikh jate hai

    ReplyDelete
  54. बच्चे भाषा सुनकर सीखते हैं भाषा द्वारा किसी व्यक्ति वस्तु विचार की अभिव्यक्ति होती है दुनिया के बारे में भाषा के द्वारा व्यक्त किया जाता है अपनी सोच भाषा के द्वारा बेस्ट करता है

    ReplyDelete
  55. Bachche bhasha ke madhyam se hi sikhate hai aur apne vichar bhi bhasha se vayakt karte hai

    ReplyDelete
  56. बच्चों में भाषा सीखने की संभावित प्रवृत्ति होती है वह गीत कविता कहानी के माध्यम से भाषण सकते हैं तथा कक्षा में अपनी भाषा की क्षमता का प्रदर्शन करते हैं

    ReplyDelete
  57. बच्चे अपनी भाषा में कविता, कहानी, गीत आदि जानते हैं वह अपनी भाषा में अपने भाव व्यक्त करते हैं।

    ReplyDelete
  58. December 1, 2021 at 5:25 AM
    बच्चों में भाषा सीखने की और भाषा के माध्यम से सीखने की प्रवृत्ति होती है। बच्चे गीत कविता और कहानी के माध्यम से भाषा सीखते हैं, और अपने अनुभव और ज्ञान को भाषा के माध्यम से ही कक्षा में और अपने मित्रों से साझा करते हैं।

    ReplyDelete
  59. मेरा विचार इस बारे में कुछ हटकर है ,
    कि भाषा सिखाने की शुरुवात वर्णमाला को क्रमानुसार सिखाकर किया जाए।
    क्योंकि सीधे ही वर्णमाला सिखाना ,रटवाना एक छोटे बच्चे के लिए उबाऊ और समझ में न आने वाली प्रक्रिया हो सकती है, क्योंकि यह एक तरह से बच्चे के लिए अमूर्त प्रक्रिया होगी।
    हमारे भी मन मे जैसे हाथी बोलने से लिखा हुआ हाथी शब्द नही,बल्कि हाथी का चित्र पहले उभरता है ।कहने का तात्पर्य यह कि-बच्चे को सीधा ही वर्णमाला सिखाने के बजाय उसे कुछ उसके परिचित चित्र को दिखाया जाए।उससे उसका नाम उच्चारित करवाया जाए,जो प्रायः सभी बच्चे कर लेंगे,क्योंकि यह उसके अपने घर से सीखे पूर्वज्ञान मे है ।
    अब उस शब्द की डिकोडिंग की जाए,उसे तुकडो में तोडकर अलग-अलग बोला और बोलवाया जाए।फिर उसमें से उसके मूल अक्षर को निकाल कर उच्चारण कराया जाए,अब इसी के साथ उसे लिखने का अभ्यास करा सकते हैं ।क्यो कि पढने और लिखने की प्रक्रिया साथ साथ चलती है ।इससे वर्ण की आकृति और उसका मूर्त रूप (अर्थ)दिमाग में बैठ जाता है ।
    इस प्रकार वर्णों को पढना और लिखना सिखाने के साथ /बाद उनको उसके उचित क्रम में रखकर व्यवस्थित कर एक समान ध्वनि वाले शब्दों को क्रमशः सिखाये।इससे सीखने में आसानी के साथ साथ उनके बीच के सूक्ष्म अंतरो(उच्चारण और लेखन के) का भी बच्चों को पता चलेगा ।
    फिर क्रम से मात्राओ के साथ बारह खडी के उपयोग से नई ध्वनियों का वे निर्माण एकबार बताने के बाद वे स्वतः करते जायेगे।और जहाँ गलती हो वहाँ शिक्षक उनकी मदद करेंगे ।

    ReplyDelete
  60. ढाई साल के बच्चे भाषा पूरी तरह समझ सकते हैं और उसका उपयोग कर सकते हैं।
    र और ल अक्षर बोलने में कठिनाई होती है । बच्चे ये जानते हैं कि मैं र और ल नहीं बोल पा रहा हूं। वे उसे सीखने का प्रयास करते हैं।

    ReplyDelete
  61. बच्चों में भाषा सीखना एक जन्मजात गुण है बच्चे अपने आसपास के परिवेश में रह कर अधिक से अधिक भाषा को सीख सकता है

    ReplyDelete
  62. Bachche koi matribhasha any bhasha sikhne me madad karti hai . Yah ek swabhavik prakriya hai

    ReplyDelete
  63. बच्चों को अपने साथ घटी घटनाओं को बताने में रूचि रखते हैं। भ्रमण किए स्थान जैसे मेला,हाट बाजार, दर्शनीय स्थल या अपने कोई रिश्तेदार के यहां घुमने गए थे के विषय में बड़ी उत्सुकता से वर्णन करते हैं। और इसके लिए वे अपनी भाषा का इस्तेमाल करते हैं इस प्रकार भाषा के माध्यम से सीखते हैं।

    ReplyDelete
  64. भाषा सीखना एक सहज प्राकृतिक प्रक्रिया हैं ।बच्चे में भाषा सीखने और भाषा के माध्यम से सीखने की स्वाभाविक प्रवृत्ति होती है। मौखिक भाषा शुरुआत में बहुत महत्वपूर्ण होती है बच्चों में भाषा सीखने की और भाषा के माध्यम से सीखने की प्रवृत्ति होती है। बच्चे गीत कविता और कहानी के माध्यम से भाषा सीखते हैं, और अपने अनुभव और ज्ञान को भाषा के माध्यम से ही कक्षा में और अपने मित्रों से साझा करते हैं।

    ReplyDelete
  65. बच्चों में भाषा सीखने,भाषा के माध्यम से ही विभिन्न दक्षता तक पहुंचा जा सकता है,बच्चों की सरल भाषा को अपनाना बहुत जरूरी है ।धन्यवाद

    ReplyDelete
  66. बच्चों में सीखने की स्वाभाविक क्रिया होती है |

    ReplyDelete
  67. Bacchon mein sikhane ki sambhavit Kiya hoti hai

    ReplyDelete
  68. Bacche Apne aas paas ke vatavaran se sikhate Hain

    ReplyDelete
  69. बच्चों में भाषा सीखने और भाषा के माध्यम से सीखने की स्वाभाविक प्रवृत्ति होती है, यह कथन सत्य है। जब वह शाला आता है तो वह अपने आसपास की चीजों के बारे में अपनी भाषा मे बता सकता है, उसे अपने परिवेश की जानकारी होती है, अवसर दिए जाने पर वे अपनी भाषा में उस संबंध में वार्तालाप भी करते हैं।

    ReplyDelete
  70. बच्चा अपने आसपास से देखकर-सुनकर स्वभाविक रूप से भाषा सीखना रहता है।उसे तराशने व दिशा दिखाने की जरूरत है।

    ReplyDelete
  71. निश्चित रूप से बच्चे भाषा के माध्यम से सिखते है।और भाषा सिखने एवम् भाषा के माध्यम से ही सिखाने की शुरुवात होती है।

    ReplyDelete
  72. बच्चे जिस - जिस परिवेश में जाता है वह उस परिवेश की भाषा सीखते जाता है।बच्चों में भाषा सीखने और भाषा के माध्यम से सीखने की दो तरह की प्रवृति होती है ।घर मेंं बोली जाने वाली सहज मातृभाषा वह सीखता है और जब भाषा को माध्यम बनाकर सीखता है ।तब उसे विभिन्न कौशलों का विशेष अनुभव होता है ।

    ReplyDelete
  73. Bacche jis jis parivesh mein jata hai jata hai vah use parivesh ke Bhasha se Kiya jata hai bacchon mein Bhasha sikhane aur bhasha ke madhyam se se sikhane sikhane ki do tarah ki prapti hoti hai jo ghar mein boli jaati hai jaisa samaj Bhasha avashyakta Ho jaaye bhasha ke madhyam se banaa banaa kar sakta hai tab usse vibhinn Kusum Ko schoolon ka Vishesh Anubhav hota hai

    ReplyDelete
  74. भाषा सीखना एक सहज एवं प्राकृतिक प्रक्रिया हैं , बच्चे में भाषा सीखने और भाषा के माध्यम से सीखने की स्वाभाविक प्रवृत्ति होती है। मौखिक भाषा शुरुआत में बहुत महत्वपूर्ण होती है बच्चों में भाषा सीखने की और भाषा के माध्यम से सीखने की प्रवृत्ति होती है।बच्चे सर्वप्रथम अपने पालकों की बातों से अवगत होकर घर मे जो भाषा बोली जाती है उस भाषा को बोलना प्रारंभ करते है । बच्चे गीत कविता और कहानी के माध्यम से भाषा सीखते हैं, और अपने अनुभव और ज्ञान को भाषा के माध्यम से ही कक्षा में और अपने मित्रों से साझा करते हैं।

    ReplyDelete
  75. बच्चे गीत कविता और कहानी के माध्यम से भाषा सीखते हैं, और अपने अनुभव और ज्ञान को भाषा के माध्यम से ही कक्षा में और अपने मित्रों से साझा करते हैं।बच्चे अपने परिवेश से सुनकर भाषा सीखते है इसलिए बच्चों मे परिवेश का प्रभाव रहता है चाहे वह घर का हो या आस पड़ोस का जैसे बच्चों के परिवेश मे हिंदी भाषा से बात होती है

    ReplyDelete
  76. Child has there natural process for there learning skills

    ReplyDelete
  77. बच्चे पहले संकेतों फिर आसपास के लोगों को सुनकर भाषा सीखते हैं। सबसे पहले वह अपनी मातृभाषा को ही सीखते हैं फिर गीत,कविता आदि के माध्यम से उनकी भाषा स्पष्ट होती जाती है।

    ReplyDelete
  78. Bacho me bhasha ko sunkar sikhne ki swabhavik pravitti hoti h . Sath hi bhasha k madhyam se ve anya nai nai jankariyo, gito, kahaniyo aadi ko sikhte va samjhte h

    ReplyDelete
  79. जी हां बच्चों में भाषा सीखने की और भाषा से माध्यम से सीखने की प्रवृत्ति होती है जिससे वह बच्चा उच्च कक्षा और मित्रों से शिक्षकों से समन्वय बना सकता है और उसके लिए सहायक होता है

    ReplyDelete
  80. बच्चों में भाषा सीखने की प्रवृति होती है और उसको मजबूत करने के लिए कहानी कविता गीत संगीत नाटक एकांकी अंताक्षरी का आयोजन नियमित करना चाहिए इसने उनकी के साथ भाषा सीखने को बल मिलता है।

    ReplyDelete
  81. बच्चों में भाषा सीखने की स्वाभाविक प्रवृत्ति होती है। बच्चे अपने परिवेश से ही मौखिक भाषा सीख कर स्कूल आते है। साहित्य, कहानी, कविता, तुकबंदी, नाटक आदि विधाएं हैं जिससे उनकी भाषा को विकसित करने में मदद करता है।

    ReplyDelete
  82. बच्चों में भाषा सीखने की स्वाभाविक प्रवृत्ति होती है क्योंकि वे अपने विचारों को अभिव्यक्त करने के लिए लालायित रहते हैं तथा विभिन्न माध्यमों से अपनी राय बताना चाहते हैं जैसे- शुरूआती दौर में संकेतों से, फिर टूटीफूटी भाषा में, तीव्र आवाज करके ध्यानाकर्षण करने के प्रयास के दौरान, अपनी घर की भाषा में।

    ReplyDelete
  83. भाषा बच्चे सुन सुन कर आवश्यता के चीजों के ध्वनि को याद कर धीरे धीरे सीखते हैं। यह स्वाभाविक प्रक्रिया है, बच्चे समाज मे परिवार में रह कर भाषा सीख जाते हैं।

    ReplyDelete
  84. हां बच्चों में भाषा सीखने की स्वाभाविक प्रवृत्ति होती है।

    ReplyDelete
  85. बच्चों में भाषा सीखने की तथा भाषा से सीखने की माध्यम होती है|
    हम देखते हैं कि बच्चे स्कूल आता है तो वह अपनी मातृभाषा तथा आसपास की भाषा को जान रहा होता है परंतु धीरे-धीरे वह स्कूल की भाषा को भी सीख जाता है|
    भाषा सीखने का माध्यम होता है बच्चा गीत,कविता, कहानी आदि के माध्यम से भाषा को सीखता है |

    ReplyDelete
  86. यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, बच्चों में भाषा सीखने और भाषा के माध्यम से सीखना बच्चों के शाला पूर्व उनके घर और आसपास के वातावरण के साथ-साथ शालेय परिवेश बहुत महत्वपूर्ण होता है!

    ReplyDelete
  87. हा होती हैं और यही कारण है कि वह अपने आप को विकसित करने में सक्षम हो पाते है

    ReplyDelete
  88. बच्चों को जो रूचि पूर्ण लगता है, उसे वे आनन्दमय वातावरण में सीखते हैं इसी प्रकार कविता, कहानी,भाषा सीखना स्वाभाविक हो जाता है।

    ReplyDelete
  89. बच्चे अपने आसपास के परिवेश से भाषा का ज्ञान सीखते हैं और उनकी बोली में इसका प्रभाव दिखता है इसलिए वे मातृभाषा में सिखाई गई चीजों को जल्दी सीखते हैं। अगर उन्हें रुचि पूर्ण तरीके से किसी भी भाषा में पढ़ाया जाए वे उसे सीखने की कोशिश करेंगे।

    ReplyDelete
  90. बच्चे दूसरे को देखकर उनका अनुकरण करते वह खुद सीखने की कोशिश करते हैं हम उनके रूचि अनुसार भाषा पढाते है तो वह सीख जाता है

    ReplyDelete
  91. हां हम जानते हैं कि बच्चों में भाषा सीखने की स्वाभाविक प्रवृत्ति होती है। बच्चे जन्म के पश्चात धीरे धीरे बड़े होते हैं और अपने परिवार में एवं अपने आसपास के परिवेश से भाषा सीखते रहते हैं । इस प्रकार उसके भाषा सीखने की शुरुआत हो जाती है। शाला में आकर अपनी भाषा का विस्तार करता है।

    ReplyDelete
  92. बच्चें विभिन्न परस्थिति व परिवेश से निकल कर हमारे पास आते हैं। उनकी सोचने व समझने की दिशा अलग अलग होती है। ऐसे में उन्हें एक नई भाषा सीखने में परेशानी आ सकती है परंतु चूंकि अभी वे बालावस्था में है, उनमें नई चीजों व नए माहौल में ढलना सरल होता है।
    अगर उनसे उन्हीं की भाषा को माध्यम बना कर सीखने सिखाने की प्रक्रिया की जाए तो उनके लिए विषयवस्तु को समझना अत्यंत सरल व सुगम हो जाएगा।
    इस तरह से हम कह सकते है की बच्चो में भाषा सीखने व भाषा के माध्यम से सीखने की स्वाभाविक प्रवृत्ति होती है।

    ReplyDelete
  93. भाषा अभिव्यक्ति का माध्यम है ,भाषा सभी लोग जानते है परिवेश जैसा होता है बच्चे उसी अनुरूप काम करते है भाषा के आवश्यक तत्व सुनना बोलना पढ़ना लिखना हर बच्चा सुनना जनता है बोलना जनता है पढ़ने एवं लिखने की कौशल विकसित करने के लिए निपुर्ण भारत मिशन लागू किया जाना है ।इसके लिए स्कूलों में शिक्षण सामग्री भाषा के स्कूली पाठ्यक्रम में छोटे छोटे साधारण कहानी की किताबे जिसको बच्चे पढ़ सके और शिक्षक को पढ़ने के लिए सामग्री उपलब्ध हो । तो बच्चो को पढ़ने लिखने का कौशल विकसित हो जाएगा।

    ReplyDelete
  94. Students learn language at their home and near by surroundings.we should encourage them to learn more by activities in class room.

    ReplyDelete
  95. बच्चे कहानी और कविता के माध्यम से भाषा सीखते हैं और उन्हें आपने दोस्तों के बीच शेयर करते हैं।

    ReplyDelete
  96. बच्चे घर मे बोली जाने वाली भाषा सीखते हैं। यह भाषा वे अपने आस पास के परिवेश से भी सीखते हैं। जब वो स्कूल आते हैं तो हिन्दी सीखते हैं।

    ReplyDelete
  97. उनकी ज्ञानेन्द्रियो के द्वारा स्वाभाविक रूप से संपन्न होती है ।
    भाषा सीखने के बाद अन्य कठिन विषय वस्तु को वह भाषा के माध्यम से ज्ञान प्राप्त करता और सीखता है ।

    ReplyDelete
  98. सबसे पहले पालकों, समुदाय ,शिक्षकों को स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी को समझना होगा। बच्चों को भी इस विषय में बताना होगा।1 सबसे पहले तो बच्चों के व्यक्तिगत स्वच्छता पर निगरानी तय करनी होगी।
    2 दैनिक दिनचर्या में स्वच्छता के आदतों पर ध्यान देना होगा।
    3 विद्यालय में ,कक्षा में स्वच्छ आदतों पर ध्यान देना होगा।

    ReplyDelete
  99. Bachcho me bhasha sikhne ki pravitti hoti hai ve apne vichar bhasha ke madhyam aasani se abhivyakt kar sakte hai bhale hi ve koi chitra ya kewal ek sabd hi ho sakta hai ve jo kuch bhi sikhte hai vah bhasa ke madyam se hi hota hai kyoki bhasha ke bina sikhna ho nahi sakta

    ReplyDelete
  100. बच्चों के लिए मातृ भाषा सीखने का सबसे सशक्त माध्यम है।स्कूली भाषा के साथ मातृ भाषा का समावेश करके स्कूल के प्रति बच्चो के सोच को बदला जा सकता है।

    ReplyDelete
  101. बच्चों में भाषा सीखने की स्वाभाविक प्रवृत्ति होती है वह अपने विचारों को अभिव्यक्त करने हेतु उत्सुक रहते हैं मैं अपनी मातृभाषा में अपने विचारों को अभिव्यक्त करते हैं और उस के माध्यम से अन्य लक्ष्य भाषा सीखते हैं

    ReplyDelete
  102. Bacche matrabhasha mein kisi bhi chij ko bahut acche tarike se samajh sakte hain isliye Hamari Jor Rehana chahie ki bacche apni matrabhasha Mein Hi shuruaati Shiksha grahan Karen

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

कोर्स 03 (FLN) गतिविधि 5 : अपने विचार साझा करें

कोर्स - 02, गतिविधि 2 : अपने विचार साझा करें

कोर्स 08 (FLN) गतिविधि 1 : अपने विचार साझा करें