कोर्स 11 गतिविधि 2 : अपने विचार साझा करें

 

कोर्स 11 : विद्यालयी शिक्षा में नई पहलें

गतिविधि 2 : अपने विचार साझा करें

समग्र शिक्षा के सांस्कृतिक और पर्यावरणीय पहलू के तहत आप कौन सी नवीन गतिविधियां संचालित कर सकते हैं? अपने विचार साझा करें।

Comments

  1. पर्यावरण और इको क्लब के माध्यम से शिक्षर्थी को पर्यावरण के महत्त्व को समझाया जा सकता है और साथ में सांस्कृतिक मूल्यों से अवगत कराते हुवे देश की एकता वा अखंडता को अक्षुन बनाये रखने में मदद मिलेगी

    ReplyDelete
    Replies
    1. वृक्षारोपण के माध्यम से बच्चों में पर्यावरण सरंक्षण के महत्व को समझाया जा सकता है ।

      Delete
  2. आज विभिन्न कारणों से हमारा आसपास का पर्यावरण इतना ज्यादा दूषित हो गया है हमें पर्यावरण को दूषित होने से बचाना है और इसके लिए विद्यार्थियों को पर्यावरण और इको क्लब के माध्यम से पर्यावरण के महत्व को समझाया जा सकता है

    ReplyDelete
  3. सांस्कृतिक और पर्यावरणीय पहलू के तहत विद्यालयीन शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सहयोग से गांव में NCC कैम्प के माध्यम से ग्रामीण ज्वलंत समस्याओं के नुक्कड़ , नाटक प्रस्तुत कर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं। इसके साथ ही विद्यालय परिसर में फलदार , फूलदार , छायादार पौधों को लगाकर स्वच्छ पर्यावरण का संदेश प्रसारित कर सकते है ।

    ReplyDelete
  4. समग्र शिक्षा के सांस्कृतिक और पर्यावरणीय पहलू के तहत गतिविधियां यूथ क्लब , इको क्लब का गठन करके कर सकते हैं यूथ क्लब द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियां संगीत , कला खेल , शारीरिक गतिविधियां और वाद विवाद आदि के द्वारा बच्चों के विद्यालय में सीखने के आनंददायक परिवेश को बढ़ावा देता है
    इको क्लब का गठन के द्वारा वृक्षारोपण करवा कर इससे पर्यावरण अनुकूल रहेगी ही अनुकूल वातावरण में बच्चे श्रम का महत्व , पानी का सही उपयोग बच्चे उनके साथ ही जमीन खोदना , खाद पानी डालना , पौधे रोपने , बगीचे की साफ सफाई रखना, बगीचे में प्लास्टिक का प्रतिबंधित करना मूल्यों को बढ़ावा देने वाली इन गतिविधियों के द्वारा सीखने की प्रक्रिया में बढ़ोतरी कर सकते हैं

    ReplyDelete
  5. इसके माध्यम से विधालय सुरक्षा को मजबूत बनाया जा सकता हैं

    ReplyDelete
    Replies
    1. आज विभिन्न कारणो से हमारा आसपास का पर्यावरण इतना ज्यादा दूषित हो गया है कि हमे पर्यावरण को दूषित होने से बचाना है इसलिए विद्यार्थियो को पर्यावरण और ईको क्लब के माध्यम से पर्यावरण के महत्व को समझाया जा सकता है।

      Delete
  6. इसके माध्यम से शाला में विद्याथियों को पर्यावरण के महत्व समझाने एवं उसमें रुचि पैदा करने के लिए समस्त विद्याथियों को शाला प्रागंण में बागवानी करने की जिम्मेदारी सौपी जाए एवं वर्तमान में हमारे देश में फैल रही असहिष्णुता को समाप्त करने हेतु विद्याथियों को देश के सभी संस्कृतियों से परिचित कराने के लिए लघु चलचित्र ऐसे चेनल जैसे डिस्कवरी और ऐसे ही और चेनल जिसमें ऐसे कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाते हैं जिसमें भारत की बहुरंगी संस्कृति से हम अपने विद्याथियों को परिचित करा सके विद्याथियों को दिखाया जाऐ

    ReplyDelete
  7. समग्र शिक्षा के सांस्कृतिक एवं पर्यावरणीय पहल के अंतर्गत हम स्कूल परिसर में छात्रों से बागवानी और साफ सफाई करवाकर उनमें पर्यावरण के प्रति जागरूकता ला सकते हैं।

    ReplyDelete
    Replies
    1. Eco club are good initiative to aware students to understand and value their near by environment

      Delete
  8. समग्र शिक्षा के अंतर्गत सांस्कृतिक एवं पर्यावरणीय पहल के अंतर्गत विद्यालय में होने वाले विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से संबंधित है बालकों में सर्वागीण विकास के लिए सांस्कृतिक गतिविधियां बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है क्योंकि बच्चों में शारीरिक एवं नैतिक शिक्षा इन्हीं सांस्कृतिक गतिविधियों से मिलता है एवं पर्यावरणीय शिक्षा के अंतर्गत विद्यालय में वृक्षारोपण एनसीसी एनएसएस आदि के माध्यम से विद्यार्थी अपने सर्वागीण विकास करते हैं क्योंकि इन सभी क्षेत्रों में कई प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाती है वाद -विवाद निबंध लेखन गायन ,वादन नाटक कहानी कविता एवं रंगोली प्रतियोगिता चित्रकारी आदि के माध्यम से सांस्कृतिक गतिविधियां संचालित की जाती है एवं पर्यावरणीय क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे को एनसीसी एनएसएस के माध्यम से समय-समय पर सरोकार किया जाता है और इससे होने वाले दुष्प्रभाव से लोगों को जागृत किया जाता है रैली नाटक, नुक्कड़ आदि के माध्यम से लोगों को जागृत किया जाता है जिससे लोगों में पर्यावरण के प्रति सुरक्षा का भावना जागृत होता है।

    ReplyDelete
  9. हम छात्रों द्वारा स्कूल परिसर में और उनके घर के आसपास पेड़ पौधे लगाने के लिए कह सकते हैं और अपने निरीक्षण में वृक्षारोपण कार्यक्रम करवा सकते हैं। वृक्षों से हमारे जीवन में कितने लाभ हैं सब की जानकारी हम दे सकते हैं।
    जिन छात्रों की इसमें रूचि है उनको प्रोत्साहन दे सकते हैं।
    रंग-बिरंगे पोस्टर और चित्रों के माध्यम से या फिर स्लाइड्स के माध्यम से हम पर्यावरण की सुरक्षा के महत्व को समझा सकते हैं ।पर्यावरण की सुरक्षा के लिए होने वाले विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की जानकारी हम वीडियो या ऑडियो के माध्यम से बच्चों को बता सकते हैं ।साथ ही हम उनके पालकों का भी सहयोग ले सकते हैं।

    छात्रों की रुचि को ध्यान में रखकर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन जैसे रंगोली, चित्रकला ,निबंध लेखन, वेस्ट मटेरियल से उपयोगी चीजे बनाना, मॉडल बनाना आदि के द्वारा हम उन्हें प्रोत्साहित कर सकते हैं।

    अगर परिस्थितियां अनुकूल हो तो आसपास भ्रमण के लिए ले जाकर प्रकृति के और समीप उनके प्रेम भाव को जगा कर सकते हैं क्योंकि बच्चे देखने से ज्यादा सीखते हैं।

    ReplyDelete
  10. समग्र शिक्षा के अंतर्गत शालाओं में इको क्लब एवं युथ क्लब का गठन करना है। इको क्लब में बच्चो के द्वारा वृक्षारोपण करवाना एवं उनको पौधों के देखभाल की जिम्मेदारी देना पर्यावरण से जोड़ने के लिए अच्छा प्रयास होसकता है। युथ क्लब में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी संस्कृरति से जोड़ा जा सकता है तथा अन्य राज्यों के संस्कृति से भी परिचित करवाया जा सकता है।

    ReplyDelete
  11. पर्यावरणीय शिक्षा को बढावा देने के लिए हमारे आस पास की जितनी भी स्थितियां है उन्हें प्रयोगात्मक तरीके से करके सिखाने पर जोर देने की आवश्यकता है, क्योंकि करके सिखा हुआ हमेशा याद रहता है| और सांस्कृतिक अध्ययन के लिए स्थानीय स्तर पर होने वाली जितनी भी सांस्कृतिक ,धार्मिक आदि कार्यक्रम होते हैं उनके बारे में विद्यार्थियों से रोचक तरीके से पूछना साथ ही साथ उसके समानांतर और भी अलग अलग क्षेत्रों की सांस्कृतिक, सामाजिक, धार्मिक आदि गतिविधियों की जानकारी कक्षा कक्ष में अभिनय करते बताएँ तो हम विद्यर्थियों को पर्यावरण एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को सिखानेे में मदद् मिलेगी|

    ReplyDelete
  12. हमारा मूल परिवेश सांस्कृतिक एवं पर्यावरणीय महत्व को सहज ही अंगीकार किया हुआ है अतः अपने बुजुर्गों से इन पावन परंपराओं की जानकारी एकत्रित करनी होगी।

    ReplyDelete
  13. We can tell the students about the importance of nature and how to conserve the natural resources

    ReplyDelete
  14. Sabhi baato ka ek hi vichar siddh hota hai. Ki hamari parivas ma jo bhi ghatna hoti hai wo kisi karan wass hoti hai...

    ReplyDelete
  15. Cultural houses could be created and eco clubs can be a way to create awareness abt environment. Children should work together to build school garden..each student should be asked to pot one plant and it should be his/her responsibiity to nurture tht plant.

    ReplyDelete
  16. समग्र शिक्षा में बच्चों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास में खेल की अहम भूमिका होती हैं । साथ ही साथ नई शिक्षा नीति में खेल को अनिवार्य विषय के रूप में सम्मिलित किया जाना चाहिए । वर्तमान शिक्षा प्रणाली में माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ही व्यायाम शिक्षकों की नियुक्ति की गई है । शारीरिक शिक्षा को अनिवार्य विषय के रूप में सम्मिलित किया जाना आवश्यक होगा ।

    ReplyDelete
  17. लोक नृत्य के माध्यम से सांस्कृतिक और पर्यावरणीय जानकारी प्रेषित करना उत्तम विधा है |

    ReplyDelete
  18. Paryavaran - Apne area ki janakari hona jaruri hai . Isase seekhane ki kshamata ka vikas hota hai. Wahan paye Jane wale paudhe , specific environmental conditions students ke recall- recognition ko badhava de sakati hai. Eg. - Quiz , village tour me logon se milana aur wahan ke environment ke bare me janana.
    Sanskritik - apne area ki sanskriti ki janakari hone se students me jigyasa badhati hai. Village - > District -> Natoinal - > International. Eg. - Baal - Sabha( every Saturday),annual function me folk art ko shamil karana.

    ReplyDelete
  19. समग्र शिक्षा के सांस्कृतिक और पर्यावरणीय पहलू के तहत गतिविधियां यूथ क्लब , इको क्लब का गठन करके कर सकते हैं यूथ क्लब द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियां संगीत , कला खेल , शारीरिक गतिविधियां और वाद विवाद आदि के द्वारा बच्चों के विद्यालय में सीखने के आनंददायक परिवेश को बढ़ावा देता है
    इको क्लब का गठन के द्वारा वृक्षारोपण करवा कर इससे पर्यावरण अनुकूल रहेगी ही अनुकूल वातावरण में बच्चे श्रम का महत्व , पानी का सही उपयोग बच्चे उनके साथ ही जमीन खोदना , खाद पानी डालना , पौधे रोपने , बगीचे की साफ सफाई रखना, बगीचे में प्लास्टिक का प्रतिबंधित करना मूल्यों को बढ़ावा देने वाली इन गतिविधियों के द्वारा सीखने की प्रक्रिया में बढ़ोतरी कर सकते हैं

    संतोष कुमार साहू व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल somnapur नया

    ReplyDelete
  20. भारत विविधताओं का देश है।जहां अनेक संस्कृतियों और पर्यावरणीय विविधताओं को समग्रता से विकसित करना न्याय संगत होगा।समग्र शिक्षा के सांस्कृतिक और पर्यावरणीय पहलू के तहत िवद्गयालय में अनेक गतिविधियां जैसे यूथ क्लब , इको क्लब का गठन करके कर सकते हैं यूथ क्लब द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियां संगीत , कला खेल , शारीरिक गतिविधियां और वाद विवाद आदि के द्वारा बच्चों के विद्यालय में सीखने के आनंददायक परिवेश को बढ़ावा देता है
    इको क्लब का गठन के द्वारा वृक्षारोपण करवा कर इससे पर्यावरण अनुकूल रहेगी ही अनुकूल वातावरण में बच्चे श्रम का महत्व , पानी का सही उपयोग बच्चे उनके साथ ही जमीन खोदना , खाद पानी डालना , पौधे रोपने , बगीचे की साफ सफाई रखना, बगीचे में प्लास्टिक का प्रतिबंधित करना मूल्यों को बढ़ावा देने वाली इन गतिविधियों के द्वारा सीखने की प्रक्रिया में बढ़ोतरी कर सकते हैं जिससे छात्रों को बहु आयामी दृष्टिकोण प्राप्त हो सके । _(संदीप किशोर भटनागर प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तिरिया जिला बस्तर)

    ReplyDelete
  21. समग्र शिक्षा के सांस्कृतिक एवं पर्यावरणीय पहल के अंतर्गत हम स्कूल परिसर में छात्रों से बागवानी और साफ सफाई करवाकर उनमें पर्यावरण के प्रति जागरूकता ला सकते हैं।
    नाम अशोक कुमार बंजारे
    व्याख्याता
    हाई स्कूल अमाली
    विकासखंड कोटा
    जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़

    ReplyDelete
  22. विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से छात्रों में जागरूकता उत्पन्न होगी।पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता,देशप्रेम का भाव जागृत किया जाएगा।

    ReplyDelete
  23. Samgra shiksha k pariyavaran ko swaksha rkhne plantation eco-club, NCC camp students aur teachers Anya ko jankari dekar aur saanscritik karayakarm sangeet, gaayan, aadi se parivartan aur saanscritik ka mahatva jankari de kar . Govt. High School Badwahi block bharatpur dist. Koriya cg.

    ReplyDelete
  24. बच्चो को पर्यावरण के महत्व को समझाकर अपने भविष्य के पहलू को वर्तमान परिवेश से जोड़कर समझ विकसित करेंगे

    ReplyDelete
  25. पर्यावरण को सुरक्षित करने के ब्यक्तिगत और सामाजिक कर्तव्य को वास्तविक रूप से समझने के लिए ईको क्लब का संचालन व उस कार्य करना अतिआवश्यक है।

    ReplyDelete
  26. विद्यार्थियों के लिए पर्यावरण संरक्षण के महत्व के संबंध में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन,वृक्षारोपण अपने आस पास करने हेतु प्रेरित करना ।विभिन्न संस्कृतियों को जानने हेतु सर्वे, प्राचीन परम्पराओं को जानने हेतु सर्वे ।

    ReplyDelete
  27. Students do community work group work to develop the school garden, they r asked to study various uses and impact of various plants n trees on living beings.culture programmes r held to know preserve our cuture, quiz,games,activities r held.

    ReplyDelete
  28. विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मदद से हम स्वच्छ पर्यावरण के महत्व को समझा सकते हैं. जगह जगह पर्दे पर डाक्यूमेंट्री film दिखा कर, नुक्कड पर नाटक, गीत, प्रदूषित पर्यावरण के दुष्परिणामों को दिखाकर लोगों को लोगों को प्रेरित कर सकते हैं. आज कल लोग स्वास्थ्य के प्रति सतर्क है तो स्वास्थ को पर्यावरण से जोड़कर जैसे अधिक धूप का स्किन पर असर दिखा कर, practically prove करके की पत्तियां oxygen छोड़ती है, हम पर्यावरण को स्वच्छ करने की ओर लोगों को प्रेरित कर सकते हैं

    ReplyDelete
  29. बच्चों को शनिवार के दिन स्कूल परिसर में बागवानी करने तथा साफ सफाई करवाकर पर्यावरण के प्रति जागरुक कर सकते हैं। बच्चों को गाना, नाटक, नृत्य वा अंताक्षरी जैसे प्रोग्राम करवाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रति जागरुक कर सकते हैं।

    ReplyDelete
  30. समग्र शिक्षा के सांस्कृतिक एवं पर्यावरणीय पहलू के अंतर्गत हमने बच्चो म तत्संबंधित जागरूकता लाने विगत वर्षो से शालेय कार्य योजना तैयार किए हैं , वार्षिक उत्सव के दौरान संपूर्ण कार्यक्रम साँस्कृतिकता पर केंद्रित होता है, पूरा एक दिन 40से50 कार्यक्रम संस्कृति के सभी आयामों को छूता है।
    इकोक्लब एन एस एस रेडक्रॉस स्काउट गाइड के सहयोग से पर्यावरण की सुरक्षा, स्कूल नर्सरी योजना का सफल क्रियान्वयन, शाला परिसर मे 400 की सुरक्षा कर वृक्ष रूप देना , बच्चो मे हस्तांतरित जागरूकता अभियान का परिणाम है।
    पिछले सत्र मे विभागीय जारी टाइम टेबल जिसमे 20 मिनट अन्य सांस्कृतिक विकास हेतू निर्धारित था ,जिसमे भी विभिन्न प्रकार के एक्स्ट्रा एक्टीविटी को शामिल कर बच्चो मे निखार लाते रहे । और आगे भी कुछ नयेपन के साथ संचालन करते रहेंगे ।

    ReplyDelete
  31. समग्र शिक्षा में सांस्कृतिक एवं पर्यावरण संबंधी शैक्षणिक गतिविधियों में विकास के लिए सप्ताह में स्कूल के समीप के गांव में एनसीसी, एनएसएस ,एवं इको क्लब के विद्यार्थियों के द्वारा रैली नुक्कड़ नाटक एवं गाने के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाना एक अच्छी पहल है हम लोग एनसीसी के क्रेडिट्स के द्वारा स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम करते हैं।

    ReplyDelete
  32. Plan banakar har week naye naye program kar sakte hain

    ReplyDelete
  33. समग्र शिक्षा के अंतर्गत सांस्कृतिक एवं पर्यावरणीय पहल के अंतर्गत विद्यालय में होने वाले विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से संबंधित है बालकों में सर्वागीण विकास के लिए सांस्कृतिक गतिविधियां बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है क्योंकि बच्चों में शारीरिक एवं नैतिक शिक्षा इन्हीं सांस्कृतिक गतिविधियों से मिलता है एवं पर्यावरणीय शिक्षा के अंतर्गत विद्यालय में वृक्षारोपण एनसीसी एनएसएस आदि के माध्यम से विद्यार्थी अपने सर्वागीण विकास करते हैं क्योंकि इन सभी क्षेत्रों में कई प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाती है वाद -विवाद निबंध लेखन गायन ,वादन नाटक कहानी कविता एवं रंगोली प्रतियोगिता चित्रकारी आदि के माध्यम से सांस्कृतिक गतिविधियां संचालित की जाती है एवं पर्यावरणीय क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे को एनसीसी एनएसएस के माध्यम से समय-समय पर सरोकार किया जाता है और इससे होने वाले दुष्प्रभाव से लोगों को जागृत किया जाता है रैली नाटक, नुक्कड़ आदि के माध्यम से लोगों को जागृत किया जाता है जिससे लोगों में पर्यावरण के प्रति सुरक्षा का भावना जागृत होता है।

    ReplyDelete
  34. हमारी स्कूल का क्षेत्र आदिवासी क्षेत्र होने के कारण जंगलों से घिरा है अतः यहां पर जंगलों की संरक्षण की आवश्यकता है ताकि आने वाले समय में भी ऐसे हरे-भरे जंगल बना रहे। इसके लिए हम शाला प्रबंधन समिति और इको क्लब के माध्यम से पेंटिंग भाषण प्रतियोगिता आदि के माध्यम से जागरूकता माध्य अभियान चला सकते हैं। वर्तमान में पूरे विश्व में पर्यावरण की चुनौतियां बढ़ रहे हैं इसके बारे में लोगों को जागरूक कर सकते हैं।
    - उच्च प्राथमिक शाला मातेंगा केशकाल

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

कोर्स 03 (FLN) गतिविधि 5 : अपने विचार साझा करें

कोर्स - 02, गतिविधि 2 : अपने विचार साझा करें

कोर्स 08 (FLN) गतिविधि 1 : अपने विचार साझा करें