कोर्स 04 (FLN) गतिविधि 3 : अपने विचार साझा करें

 

   कोर्स 04

गतिविधि 3 : पालक शिक्षक संघ की बैठक में संवाद का एक सशक्त माध्यम - अपने विचार साझा करें

इन बिंदुओं पर ध्यानपूर्वक विचार करें - पालक शिक्षक संघ की बैठक कितनी अवधि में की जाती है? अभिभावकों से किस तरह की चर्चा की जाती है? यह कैसे पता लगाएं कि अभिभावक, विद्यालय और शिक्षक-शिक्षिकाओं की किस प्रकार प्रभावी मदद कर सकते हैं। क्‍या आपने अभिभावकों की चिंताओं तथा उनके निराकरण के उपायों के बारे में सोचा है? इन समस्याओं तथा निराकरण के उपायों के बारे में गंभीरता से चिंतन करके अपने विचार साझा करें।

Comments

  1. हमारे विद्यालय में अभिभावकों की प्रतिमाह बैठक की जाती है जिसमें हम बच्चों के विकास और उनके पढ़ाई के संबंध में चर्चा करते हैं साथ ही साथ उनके विद्यालय में अपने कर्तव्यों के दायित्व उनके व्यवहार इत्यादि की संपूर्ण चर्चा कर माता-पिता को इसकी जानकारी देते हैं और उनसे बच्चों के घर पर जो व्यवहार किया जाता है उसके संबंध में अभिभावकों से बातचीत की जाती है

    ReplyDelete
    Replies
    1. हमारे विद्यालय में प्रति माह पालक शिक्षक समिति का बैठक आयोजित होता है। जिसमें बच्चों की सीखने में होने वाली समस्या पर चर्चा होती है। शिक्षक धीमी गति से सीखने वाले बच्चों के पालकगण को उस विषय पर ध्यान देने को कहते हैं। बच्चों के नियमित उपस्थिति एवं गृहकार्य पूरी करवाने में सहयोग करने कहते हैं।भाषा ज्ञान, अक्षरों की पहचान,समझ के साथ पढ़ने ,अंक , संख्या ज्ञान , जोड़ना घटाना का अभ्यास कार्य नियमित करवाने कहा जाता है।

      Delete
    2. Mohammad Faheem(Shikshamitra)
      P. S. Shekhana Nagram, Block Mohanlalganj, District Lucknow( Uttar Pradesh)
      Hamare Primary School me prati maas((per month) vibhinn bathake( meetings) jaise- S.M.C., P. T. A./ Palak( Abhibhawak) etc goshthiyo( meetings) ka aayojan kiya jata hai. Isme chhatro ke kamzor paksh par charcha ki jati hai. School ke bhoutik parivesh( phisical environment) par varta ke saath- saath pradatt kary( H. W.) Ko lekar unke abhibhawako se charcha ki jati hai. Chhatro ko prati din sikhne- sikhane hetu protsahit( encouraged) karte hai. Unki pragati aadi par bhi warta ki jati hai. School me sanchalit vibhinn yojnao wa karykramo( programmes) ki jankari ka aadan pradaan karte hai. Bachcho se kiye ja rahe vyawhar ke prati unke guardians/ palko se charcha ki jati hai. School me shat- pratishat upasthiti, thahrav, shaikshik gunvatta, swachchhata, rakh rakhaa aadi( etc) ke baare me vistaar poorwak waarta/ charcha ki jaati hai.
      Thank so much

      Delete
    3. पालक शिक्षक संघ की बैठक अति आवश्यक है परस्पर संवाद से बच्चों को सीखने सिखाने एवं आकलन करने में मदद मिलती है।

      Delete
    4. Palak shikshak baithak mah me ek bar hi hota hai lekin hum akasar palkon se batchit karte hain bachchon ke vikas ruchi aadi ke bare me bachchon ke star se bhi palkon ko avagat karate hai lekin bahut kam palak hi ruchi lete hain

      Delete
    5. शिक्षक पालक संघ की बैठक प्रत्येक माह नियमित होती है जिसमें विद्यालय के विभिन्न गतिविधियों एवं बच्चों के सीखने की गति तो फिर भी बात होती है और बच्चों की सीखने की प्रक्रिया पर चर्चा की जाती है एवं विद्यालय की भौतिक वातावरण को कैसे सुचारू रूप से व्यवस्थित करें आदि पर भी चर्चा की जाती है

      Delete
  2. पालक शिक्षक संघ की बैठक अति आवश्यक है परस्पर संवाद से बच्चों को सीखने सिखाने एवं आकलन करने में मदद मिलती है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. Palako k hisse dari k bina balak ka sarvangin vikash sambhav nah.

      Delete
  3. ber 1, 2021 at 10:32 AM
    हमारे विद्यालय में अभिभावकों की प्रतिमाह बैठक की जाती है जिसमें हम बच्चों के विकास और उनके पढ़ाई के संबंध में चर्चा करते हैं साथ ही साथ उनके विद्यालय में अपने कर्तव्यों के दायित्व उनके व्यवहार इत्यादि की संपूर्ण चर्चा कर माता-पिता को इसकी जानकारी देते हैं और उनसे बच्चों के घर पर जो व्यवहार किया जाता है उसके संबंध में अभिभावकों से बातचीत की जाती है

    ReplyDelete
  4. यह बैठक नितांत आवश्यक है ताकि हम बच्चो से सही से जुड़ पाए।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हमारे स्कूल में शिक्षक,पालक बैठक प्रति माह आयोजित की जाती है।बच्चों के पिछले माह के रिपोर्ट कार्ड लर्निंग आउट कम के आधार पर बच्चों के सीखने की गति पर विचार कर कार्य योजना बनाते है।

      Delete
  5. मेरे शाला में हर महीने पालकों के साथ बैठक आयोजित किया जाता है और शिक्षा गुणवत्ता पर चर्चा की जाती है

    ReplyDelete
  6. पालक एवम् शिक्षा समिति की बैठक लगभग हर महीने में आयोजित की जाती है।लोगों की सहभागिता कम रहती है।जो आते है उनसे चर्चा कर समस्या समाधान किया जाता है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. Hamare Vidyalay Mein Pratima Shikshak palak baithak aayojit ki Jaati Hai jismein sikhane per Aane wali ghatna per vichar Kiya jata hai

      Delete
  7. हमारे यहां प्रतिमाह पालक समुदाय की बैठक आयोजित की जाती हैं जिसमें बच्चो शिक्षा व गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित किया जाता हैं मैं हमेशा पालकों हर मंच पर भी अपने बच्चों की गुणवत्ता को खेल खेल में कैसे सीखा सकते हैं उनके बारे में जानकारी देते हैं

    ReplyDelete
  8. हमारे विद्यालय में अभिभावकों की प्रतिमाह बैठक की जाती है ,जिसमें हम बच्चों के विकास और उनके पढ़ाई के संबंध में चर्चा करते हैं ।साथ ही साथ विद्यालय के प्रति उनके कर्तव्य ,व्यवहार इत्यादि की संपूर्ण चर्चा कर माता-पिता को जानकारी देते हैं । बच्चों के द्वारा स्कूल और घर पर जो व्यवहार किया जाता है, उसके संबंध में अभिभावकों से बातचीत की जाती है ।

    ReplyDelete
  9. हमारे विद्यालय में प्रत्येक माह पालक संघ का बैठक आयोजित किया जाता है जिसमें बच्चों के उपस्थिति , पढ़ाई , लेखन स्तर , एवं विभिन्न गतिविधि से संबंधित चर्चा की जाती है । छात्रों की प्रगति के बारे में अभिभावको को अवगत कराया जाता है एवं अभिभावको का विचार जाना जाता है । बच्चों की बुनियादी साक्षरता किस स्तर की है? इस पर परस्पर वार्तालाप किया जाता है और समस्या का कैसे समाधान निकाला जाए इस पर भी चर्चा होता है ।

    ReplyDelete
  10. हमारे विद्यालय में माताओ की बैठक आयोजित की जाती हैं जिसमें बच्चों के सीखने की गति के बारे में चर्चा की जाती हैं साथ ही माताओ को प्रोत्साहित किया जाता है तथा विभिन्न गतिविधि के बारे में चर्चा किया जाता है

    ReplyDelete
  11. P T A ki baithak aavshyak hai isase bachcho ke pathan paathan me madad milti hai

    ReplyDelete
  12. पालक शिक्षक संघ की बैठक प्रति माह आयोजित किया जाता है जिसमे पालकों के साथ बच्चों की पढ़ाई एवम् उनके व्यवहार के संबंध में चर्चा किया जाता है,उनके प्रगति की जानकारी दी जाती है।बच्चों के समस्याओं एवम् कठिनाइयों का मिलकर समाधान करते हैं।

    ReplyDelete
  13. पालक शिक्षक संघ की बैठक अति आवश्यक है परस्पर संवाद से बच्चों को सीखने सिखाने एवं उसके सर्वांगीण विकास करने में मदद मिलती है।

    ReplyDelete
  14. पालक शिक्षक संघ की बैठक अति आवश्यक है परस्पर संवाद से बच्चों को सीखने सिखाने एवं उसके सर्वांगीण विकास करने में मदद मिलती है।
    सुशील कुमार आडिल

    ReplyDelete
  15. पालक शिक्षक के बीच परस्पर संवाद से बच्चे का रूचि और व्यवहार एवम कार्यशैली सम्बंधित बातें जो पालक के माध्यम से शिक्षको को समझने में मदद मिलती है और शिक्षको के माध्यम से पालको को समझने में मदद मिलती है, जिसे जानकर एवं समझकर और परस्पर सहयोग से बच्चो में नयी रूचि विकशित क्र सकते है।

    ReplyDelete
  16. हमारे विद्यालय में प्रति माह माताओ की बैठक आयोजित की जाती हैं, जिसमें बच्चों के सीखने- सीखने की आवश्यक गतिविधि के बारे में चर्चा की जाती हैं, साथ ही माताओ को प्रोत्साहित किया जाता है। और विभिन्न गतिविधि के बारे में जानकारी दी जाती है।

    ReplyDelete
  17. बैठक अतिमहत्वपूर्ण है पालक शिक्षक परस्पर वार्तालाप संवाद से विद्यार्थियों के आंतरिक और बाह्य विकास की हर संभव कोशिश कर उनमें बुनियादी विचार से परिपूर्ण कर सार्वांगिक विकास को सही दिशा में निर्देश करते हुए अपने घर और शाला में संबंध करते हुए दिमागी पृष्ठभूमि में खुले मन से ज्ञान को विकसित करने में सक्षम हो पाएंगे।

    ReplyDelete
  18. प्रति माह एक बैठक होती है।जिस में मुख्य बिंदुऐं बच्चो की नियमित उपस्थिति ,साफसफाई,मौसमी बीमारियाँ,स्र्वघ्छ पेयजल भोजन बच्चोंकी परीक्षा परिणामों और अध्यापन पर चर्चा की जाती है । बेहतर शिक्षा घरपर और शाला में मिले इस के लिए पालको को प्रोत्साहित करेंगे ।

    ReplyDelete
  19. विद्यालय में प्रति माह शाला प्रबंधन एवं विकास समिति व पालक गणों का मासिक बैठक आहूत किया जाता है। जिसमें बच्चों की शाला में नियमित रूप से शत् प्रतिशत उपस्थिति वह ठहराव,व शैक्षिक गुणवत्ता, शाला की स्वच्छता एवं रख रखाव के बारे में विस्तार से चर्चा किया जाता है। बालक, पालक एवं शिक्षक तीनों स्कूल के धुरी के समान होते हैं ।शाला की सफल संचालन के लिए इन तीनों में आपसी समांजस्य होना अति आवश्यक है।

    ReplyDelete
  20. Palak mitting samshya samadhan ka ek achcha madyam hai

    ReplyDelete
  21. पालक शिक्षक बैठक अति आवश्यक एवं परस्पर संवाद से बच्चों के पालक भी अपने बच्चों की मदद कर पाते हैं जो आकलन करने में मदद मिलती करती है

    ReplyDelete
  22. प्रति माह पालको की बैठक होती है जिसमें बच्चों के कमजोर पक्षों पर चर्चा होती है।

    ReplyDelete
  23. पालक शिक्षक संघ की बैठक हर माह कर बच्चो की शैक्षिक गतविधियों पर चर्चा।घर पर बच्चों को नियमित सीखने सिखाने हेतु अभिभावकों को प्रोत्साहित करते हैं।

    ReplyDelete
  24. हमारे विद्यालय में हर महिने शिक्षक पालक संघ की बैठक आयोजित की जाती है। जिसमें बच्चों के शिक्षा से संबंधित समस्या का क्षेत्र तथा उसके समाधान के संबंध में चर्चा की जाती है।

    ReplyDelete
  25. Palak shikshak samiti ki baithak mah me ek baar hoti hai . Ese baithak me shaikshanik gunvatta aur bachcho ke aaklan ke mulyankan pachchat prapt anko par bhi baat ki jati hai .

    ReplyDelete
  26. पालकों की मासिक बैठक में किसी विशेष समस्याओं अथवा उपलब्धियों पर चर्चा होतीहै। आवश्यकता पड़ने पर पालकों से घर में जाकर सम्पर्क कर बच्चों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए प्रयास करते है ।

    ReplyDelete
  27. शाला में पालक समिति का बैठक आयोजित की जाती है। इस मासिक बैठक में पालक समुदाय को शाला में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी आदान-प्रदान किया जाता है। साथ ही उनके बच्चों के लिए अतिआवश्यक मुद्दे पर चर्चा कर सहयोग की अपील करते हैं। ताकि अधिगम बेहतर ढंग से बच्चों को प्रभावित करे।

    ReplyDelete
  28. हमारे विद्यालय में अभिभावकों के साथ प्रतिमाह बैठक की जाती है जिसमें हम बच्चों के विकास और उनके पढ़ाई के संबंध में चर्चा करते हैं साथ ही साथ उनके विद्यालय में अपने कर्तव्यों के दायित्व उनके व्यवहार इत्यादि की संपूर्ण चर्चा कर माता-पिता को इसकी जानकारी देते हैं और उनसे बच्चों के घर पर जो व्यवहार किया जाता है उसके संबंध में अभिभावकों से बातचीत की जाती है ताकि बच्चों का शारारिक और मानसिक विकास वक साथ हो सके।बच्चों के व्यवहार को समझना पालकों और शिक्षकों के लिए अति आवश्यक है।

    ReplyDelete
  29. स्कूल में हर माह बैठकें होती है। बैठक 1 से 1•30 पर्याप्त है। अभिभावकों से उन्हें स्कूल से कितनी अपेक्षा हैं, पर चर्चा होती है। अभिभावकों से स्कूल के पढ़ाई के साथ-साथ घर में अपने बच्चों को और मजेदार तरीके अपनाकर पढ़ा सकते है। इस पर जोर दिया जाता है

    ReplyDelete
  30. हमारे विद्यालय में पालक शिक्षक समिति का बैठक प्रतिमाह आयोजित होता है। जिसमें हम बच्चों के विकास और उनके पढ़ाई के संबंध में चर्चा करते है साथ ही साथ विद्यालय में अपने कर्तव्यों के दायित्व उनके व्यवहार इत्यादि की सम्पूर्ण चर्चा कर माता पिता को इसकी जानकारी देते है। और उनके बच्चों के घर पर जो व्यवहार किया जाता है उसके संबंध में अभिभावकों से बातचीत की जाती है।

    ReplyDelete
  31. माह में कम से कम एक बार समिति व पलकों की बैठक होनी चाहिए। बच्चों की शैक्षणिक स्तर पर चर्चा ,बच्चों की नियमित उपस्थिति पर चर्चा ,घर में की जाने वाली गतिविधियों पर चर्चा तथा बच्चों की आवश्यकताओं पर चर्चा होनी चाहिए।

    ReplyDelete
  32. Hamare vidyalayon me har mahine palko ka miting liya jata hai jisme bachcho ke kamjor paksh Or bachcho ke ruchi ko palko ko bataya jata hai. Jagruk palak apne bachcho ke kamjor paksh ko sudharne ka prayason karte hai

    ReplyDelete
  33. विधालय में प्रायः बैठक मासिक या तैमासिक होता है। इस बैठक में विधालय और बच्चों के सर्वांगीण विकाश पर चर्चा होती है। जिसमे सभी का सहयोग की आवश्यकता होती है।

    ReplyDelete
  34. यह बैठक अतिआवश्यक है जिससे हम बच्चों को बेहतर शिक्षा दे पाएंगे ।धन्यवाद

    ReplyDelete
  35. हमारे विद्यालय के अभिभावकों की परिस्थितियां बिल्कुल अलग है उनको अपने बच्चों पर समय देने का समय ही नहीं है जिससे हम कोशिश भी करें तो उसमें सफल नहीं हो पाते हैं हमें एक नई रणनीति जी के साथ पालकों से संपर्क करना होगा और उनका सहयोग FLN केअनुसार उनको बच्चों का सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा

    ReplyDelete
  36. विद्यालय मे प्रत्येक माह अभिभावक समिति का बैठक आयोजित किया जाता है समस्याओ के निराकरण पर बात करते है उनकी बमस्याओ को सुनते ह।

    ReplyDelete
  37. विद्यालय मे प्रत्येक माह अभिभावक समिति का बैठक आयोजित किया जाता है।विद्यलय की समस्याओ के साथ उनके समस्या पर भी बात किया जाता है।

    ReplyDelete
  38. शिक्षक पालक संघ की बैठक प्रतिमा होती है जिसमें बच्चों के सीखने की प्रगति पर चर्चा की जाती है बच्चे के विकास एवं गतिरोध पर चर्चा की जाती है एवं घर में सीखने के माहौल बनाने पर विचार विमर्श किया जाता है पलकों को घर में किए जाने वाले गतिविधि के संबंध में पलकों को शिक्षित किया जाता है

    ReplyDelete
  39. Palak shikshak Sangh ki baithak Aashiq hai kyunki ki bacchon ki gatividhi AVN bacchon ki ki sikhane ki prakriya se palak avgat ho sakte hain

    ReplyDelete
  40. प्रति माह पालक शिक्षक समिति का बैठक आयोजित होता है। जिसमें बच्चों की सीखने में होने वाली समस्या पर चर्चा होती है। शिक्षक धीमी गति से सीखने वाले बच्चों के पालकगण को उस विषय पर ध्यान देने को कहते हैं। बच्चों के नियमित उपस्थिति एवं गृहकार्य पूरी करवाने में सहयोग करने कहते हैं।भाषा ज्ञान, अक्षरों की पहचान,समझ के साथ पढ़ने ,अंक , संख्या ज्ञान , जोड़ना घटाना का अभ्यास कार्य नियमित करवाने कहा जाता है।

    ReplyDelete
  41. बालक, पालक एवं शिक्षक तीनों स्कूल के धुरी के समान होते हैं ।शाला की सफल संचालन के लिए इन तीनों में आपसी बच्चे के विकास एवं गतिरोध पर चर्चा की जाती है एवं घर में सीखने के माहौल बनाने पर विचार विमर्श किया जाता है पलकों को घर में किए जाने वाले गतिविधि के संबंध में पलकों को शिक्षित किया जाता है होना अति आवश्यक है।

    ReplyDelete
  42. हमारे विद्यालय में प्रतिमाह शिक्षक पालक संघ की बैठक होती है जिसमे बच्चों के विकास तथा पढ़ाई और बच्चों को सीखने में होने वाली परेशानियों के बारे में चर्चा होती है और अभिभावकों की परेशानियों के संबंधित चर्चा भी होती है तथा स्कूल के सभी गतिविधियों के बारे में चर्चा होती है

    ReplyDelete
  43. हमारे विद्यालय में पालक शिक्षक समिति का बैठक प्रतिमाह आयोजित होता है। जिसमें हम बच्चों के विकास और उनके पढ़ाई के संबंध में चर्चा करते है साथ ही साथ विद्यालय में अपने कर्तव्यों के दायित्व उनके व्यवहार इत्यादि की सम्पूर्ण चर्चा कर माता पिता को इसकी जानकारी देते है। और उनके बच्चों के घर पर जो व्यवहार किया जाता है उसके संबंध में अभिभावकों से बातचीत की जाती है।
    नाम-श्री खुशहाली सोनी
    संकुल-खजूरी
    P/s Dhabadih

    ReplyDelete
  44. बालको के ब्यवहार के बारे में पलको से चर्चा होती है ।

    ReplyDelete
  45. बच्चों और शिक्षक के बीच बेहतर तरीके से सामंजस्य स्थापित करने के लिए अभिभावकों की बैठक प्रति माह आवश्यक है।

    ReplyDelete
  46. Palk and teachers sbhi ko aapsi samnjsya and good bonding bnana hoga Prtiak students ka samsya alg alg hai aur uske samsya ka hl Sbhi ko milkr krna hoga

    ReplyDelete
  47. हमारे शाला में हर माह पालक शिक्षक समिति की बैठक होती है, इसमें हम पालकों के साथ बच्चो के सीखने एवम विकास के बारे में चर्चा करते है।तथा उनकी भी जिम्मेदारी के बारे में उनको बताते है।

    ReplyDelete
  48. Hamare vidyalaya me pratimah PTM ayojit hoti h jo ki bacho ke vikas me sahayak hai, aur palko ko isse bacho k padhai ka pata chalta h.

    ReplyDelete
  49. विद्यालय मे अभिभावकों की नियमित बैठकें आयोजित की जाती है, जिसमें बच्चों के अधिगम पर चर्चा की जाती है शाला समय के अलावा बाहर में भी बच्चों के सीखने पर अनौपचारिक चर्चा की जाती है

    ReplyDelete
  50. हमारे विद्यालय में प्रतिमाह पालक समिति की बैठक का आयोजन निवेश रूप से होता है बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने उनकी पढ़ाई की शाम के संबंध में समस्याओं को समझा जाता है पालक से अपेक्षा की जाती है कि घर पर पूरा सहयोग करें होने वाली कठिनाइयों को दूर करने का प्रयास करें

    ReplyDelete
  51. हमारे विद्यालय में प्रति माह अभिभावकों तथा शाला प्रबंधन समिति की बैठक ली जाती है जिसमे खासतौर पर कमजोर बच्चो के लिए अभिभावकों को टिप्स दिए जाते हैं।

    ReplyDelete
  52. हाँ पालक शिक्षक संवाद से बच्चों के बारे में बहुत जानकारियां प्राप्त होती है।हमारे विद्यालय में प्रतिमाह पालक समिति की बैठक का आयोजन होता है। बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने उनकी पढ़ाई की शाम के संबंध में समस्याओं को समझा जाता है पालक से अपेक्षा की जाती है कि घर पर पूरा सहयोग करें होने वाली कठिनाइयों को दूर करने का प्रयास करें।

    ReplyDelete
  53. हमारे स्कूल में, मासिक शाला प्रबंधन समिति का बैठक किया जाता है, साथ ही उसमें अभिभावक पालक समिति कभी बैठक किया जाता है, किंतु पालक आंशिक रूप से सम्मिलित होते हैं पर हमारे स्कूल के द्वारा सभी विषयों पर चर्चा की जाती है और उनके बच्चे के प्रति सजग रहने कर्तव्य का दायित्व पूरा करने, सराहनीय सलाह दी जाती है, जैसे वे अनुकूल व्यवहार करते हैं जिससे बच्चों पर उचित परिणाम आता है शिक्षा के प्रति, हमें अभिभावकों से निरंतर जुड़े रहना चाहिए जिसे वे बच्चे से जुड़े रहे, और उनकी मानसिक विकास पटल विकास हो हो सके, शिक्षा के प्रति, उनकी दैनिक जीवन, शिक्षा केवल डिग्री और नौकरी ही नहीं होती है, जीवन जीने की पद्धति सिखाती है यह आवश्यक है कि, बच्चे के पालक महत्वपूर्ण ध्यान दें क्योंकि बुनियादी शिक्षा तो परिवार से ही मिलता है

    ReplyDelete
  54. टेकलाल साहू
    हमारे स्कूल में ptm प्रत्येक महीने होता हैं जिसमें बच्चों की सीखने-सिखाने की गतिविधियों पर विशेष चर्चा-परिचर्चा की जाती हैं और जहां पर समस्या आती हैं वहाँ उस समस्या को सुलझाने का प्रयास किया जाता हैं और आगे बढ़ा जाता हैं।बच्चों को नियमित स्कूल भेजने,गृह कार्यों को पूर्ण करने में सहयोग करने और उनके सर्वांगीण विकास हेतु सभी दिए गए निर्देशों का नियमित पालन करने पर जोर दिया जाता हैं।

    ReplyDelete
  55. मेरा शाला आश्रम शाला है इसलिए दर्ज संख्या 100 अधिकहोती है 90-95 प्रतिशत बाहर के बच्चे होते हैं ।इस कारण हर माह बैठक नहीं हो पाता है ।शिक्षक में मैं अकेला हूँ ।1-2-3 माह में बैठक होती है वैसे पालक सम्पर्क किसी न किसी कार्य से होते रहता है। मुझे अपने कार्य से भी अनुभव है कि बिना पालक ,समुदाय, शाला समिति के सहयोग से अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया जा सकता है ।हमारे जो भी समस्या है पालक ,समुदाय ,शाला प्रबन्धन समिति के सहयोग से निराकरण किया जा सकता है ।शाला प्रबन्धन व गुणवत्ता में सुधार हेतु चिंतन, शिक्षक समुदाय से विचार विमर्श होते रहता है ।

    ReplyDelete
  56. R.K. Pashet
    पालक शिक्षक संघ कि बैठक प्रतिमाह आयोजित की जाती है।परस्पर संवाद में
    बच्चों के गुणात्मक शिक्षा एवम उनके विकास तथा शाला विकास की चर्चा की
    जाती है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए उनकी मदद करने
    पर बल दिया जाता है।

    ReplyDelete
  57. बच्चों की शाला में नियमित रूप से शत् प्रतिशत उपस्थिति वह ठहराव,व शैक्षिक गुणवत्ता, शाला की स्वच्छता एवं रख रखाव के बारे में विस्तार से चर्चा किया जाता है। बालक, पालक एवं शिक्षक तीनों स्कूल के धुरी के समान होते हैं ।शाला की सफल संचालन के लिए इन तीनों में आपसी समांजस्य होना अति आवश्यक है। विद्यालय में प्रति माह शाला प्रबंधन एवं विकास समिति व पालक गणों का मासिक बैठक आहूत किया जाता है।

    ReplyDelete
  58. विद्यालय में शाला प्रबंधन समिति बैठक प्रति माह आहूत की जाती है।बैठक मे छात्रों की उपस्थिती,बच्चों को सीखने मे आ रही कठिनाई, स्वच्छता, पेयजल आदि मुद्दो पर चर्चा की जाती है।विद्यालय और परिवार व समुदाय के बीच आपसी समन्वय तथा मित्रतापूर्ण व्यवहार होता है तो सफल सहभागिता संबंधित कार्यक्रम आसानी से बनते हैं।

    ReplyDelete
  59. हमारे विद्यालय में शिक्षक पालक समिति की बैठक प्रत्येक माह की जाती है। इसमें बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व विकास की चर्चा करते हैं।

    ReplyDelete
  60. पालक शिक्षक संघ की बैठक प्रति माह की जाती है। बैठक में छात्रों की अनियमित उपस्थिति पर चर्चा होती है।विद्यालय में संसाधनगत समस्याओं पर विचार कर उसे दूर करने का प्रयास किया जाता है ।गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में पालको से सहयोग करने की अपेक्षा की जाती है।
    दादू सिंह तोमर

    ReplyDelete
  61. यह बैठक हर माह होता है।इसके अतिरिक्त समय व आवश्यकतानुसार कभी भी संपर्क कर समस्या पर चर्चा और सुझाव लेना और देना जरूरीहै।ताकि लक्ष्य प्राप्ति में सहजता आए।

    ReplyDelete
  62. हमारे विद्यालय में अभिभावकों की प्रतिमाह बैठक की जाती है जिसमें हम बच्चों के विकास और उनके पढ़ाई के संबंध में चर्चा करते हैं साथ ही साथ उनके विद्यालय में अपने कर्तव्यों के दायित्व उनके व्यवहार इत्यादि की संपूर्ण चर्चा कर माता-पिता को इसकी जानकारी देते हैं और उनसे बच्चों के घर पर जो व्यवहार किया जाता है उसके संबंध में अभिभावकों से बातचीत की जाती है इसके अतिरिक्त समय व आवश्यकतानुसार कभी भी संपर्क कर समस्या पर चर्चा और सुझाव लेना और देना जरूरीहै।ताकि लक्ष्य प्राप्ति में सहजता आए।

    ReplyDelete
  63. हमारे स्कूल में प्रति माह पालक शिक्षक संघ की बैठक की जाती है जिसमें बच्चों के पढ़ाई के स्तर पर चर्चा की जाती है।

    ReplyDelete
  64. पालक मीटिंग में बच्चों की उपलब्धियों का आकलनकर अभिभावकों को अवगत कराया जा सकता है।

    ReplyDelete
  65. अजीत चौहान
    पालक शिक्षक संघ की बैठक प्रति माह आवस्यक रुप से की जानी चाहिए परस्पर संवाद से बच्चों को सीखने सीखाने एवं आकलन करने में मदद मिलती है |

    ReplyDelete
  66. Bachcho ki kamiyo ko janne ke liye aur kamiyo ko dur karne ke liye baithak honi chahiye. Taki fln mission purn kiya ja sake....

    ReplyDelete
  67. पालक शिक्षक संघ की बैठक प्रति माह आवस्यक रुप से की जानी चाहिए परस्पर संवाद से बच्चों को सीखने सीखाने एवं आकलन करने में मदद मिलती है |

    ReplyDelete
  68. Shikshak palak baithak prati mah hoti hai.jisme parents ki upasthiti Asha anurup nhi hoti.jisase bachcho ke sikhna sikhana prabhavit hota Hai.

    ReplyDelete
  69. हमारे स्कूल में प्रतिमाह शिक्षक पालक की बैठक आयोजित की जाती हैं जिसमें बच्चों के शिक्षा तथा उनकी गतिविधि के बारे में बालकों को अवगत कराया जाता है साथ ही घर पर बच्चों को गृह कार्य पूरा कराने हेतु सुझाव भी दिया जाता है ताकि बच्चे घर पर रहते हुए सीखने की प्रक्रिया को सतत जारी रख सकें बच्चों को विभिन्न गतिविधि के माध्यम से सीखने के तरीकों की जानकारी पालकों को दी जाती हैं तथा पलकों से सुझाव भी ली जाती है

    ReplyDelete
  70. शिक्षक पालक का संवाद जरूरी है, शालाओं माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम उसी का हिस्सा है। बच्चों का शाला में प्रदर्शन व्यवहार कैसा है ये पालक को जानना जरूरी है। ऐसे बैठक उपयोगी और जरूरी हैं।

    ReplyDelete
  71. हमारे शाला में प्रति माह पालक-बालक , तथा शाला प्रबंधन समिति के बैठक बुलाई जाती है जिसमें ‌‌बच्चेके सीखने में हो रही परेशानी तथा कठिनाई पर चर्चा की जाती है। पालोकोको असंगत कराया जाता है।

    ReplyDelete
  72. विद्यालय में प्रति माह शाला प्रबंधन एवं विकास समिति व पालक गणों का मासिक बैठक आहूत किया जाता है। जिसमें बच्चों की शाला में नियमित रूप से शत् प्रतिशत उपस्थिति वह ठहराव,व शैक्षिक गुणवत्ता, शाला की स्वच्छता एवं रख रखाव के बारे में विस्तार से चर्चा किया जाता है। बालक, पालक एवं शिक्षक तीनों स्कूल के धुरी के समान होते हैं

    ReplyDelete
  73. हमारे विद्यालय में प्रतिमाह एसएमसी की बैठक होती है उसमें सबसे पहले अभिभावक से गांव के बारे में कुछ चर्चा होती है उसके बाद उनके बच्चों के पढ़ाई लिखाई और उनके शिष्टाचार आदत के बारे में चर्चा की जाती है साथ ही अभिभावकों से यह भी पूछा जाता है कि आपको अपनी बच्चे में क्या अच्छाइयां दिखती हैं और क्या कमियां दिखती हैं और उनको कैसे दूर किया जा सकता है साथ ही अभिभावकों को इस पर भी प्रेरित किया जाता है कि वह शाला में अपना योगदान आर्थिक सामाजिक रूप से करते रहें ताकि शाला को श्रेष्ठ शाला बनाया जा सके

    ReplyDelete
  74. पालक शिक्षक बैठक शिक्षा के लिए एक कड़ी का काम करती है । हमारे विद्यालय में प्रति माह पालक शिक्षक समिति का बैठक आयोजित होता है। जिसमें बच्चों की सीखने में होने वाली समस्या पर चर्चा होती है। शिक्षक धीमी गति से सीखने वाले बच्चों के पालकगण को उस विषय पर ध्यान देने को कहते हैं। बच्चों के नियमित उपस्थिति एवं गृहकार्य पूरी करवाने में सहयोग करने कहते हैं।भाषा ज्ञान, अक्षरों की पहचान,समझ के साथ पढ़ने ,अंक , संख्या ज्ञान , जोड़ना घटाना का अभ्यास कार्य नियमित करवाने कहा जाता है। पालकों की समस्याओं पर भी विचार किया जाता है।अपने कार्य के बाद किस तरह से बच्चों के शिक्षा पर ध्यान दिया जा सकता है।

    ReplyDelete
  75. हमारे विद्यालय में प्रतिमाह Smc और ptm रखी जाती है जिसमें बच्चों को सीखने मे आने वाली कठिनाईयों पर चर्चा की जाती है, परस्पर सहयोग, संवाद, से छात्रों से जुड़ी समस्याओं का हल निकाला जाता है, पालकों से सुझाव लिए जाते हैं शिक्षक, प्रधानाध्यापक भी सुझाव देते हैं।

    ReplyDelete
  76. शिक्षक एवम पालक समिति की बैठक अति आवश्यक है।इससे स्कूल में होने वाले गतिविधि के बारे में जानकारी होती है। तथा एक दूसरे की बातों व विचारो की आदान प्रदान होता है।

    ReplyDelete
  77. हमारे विद्याला में

    ReplyDelete
  78. शिक्षक एवम पालक समिति की बैठक अति आवश्यक है।इससे स्कूल में होने वाले गतिविधि के बारे में जानकारी होती है। तथा एक दूसरे की बातों व विचारो की आदान प्रदान होता है।

    REPLY

    ReplyDelete
  79. हमारे विद्यालय में प्रति माह पालक शिक्षक समिति का बैठक आयोजित होता है। जिसमें बच्चों की सीखने में होने वाली समस्या पर चर्चा होती है। शिक्षक धीमी गति से सीखने वाले बच्चों के पालकगण को उस विषय पर ध्यान देने को कहते हैं। बच्चों के नियमित उपस्थिति एवं गृहकार्य पूरी करवाने में सहयोग करने कहते हैं।भाषा ज्ञान, अक्षरों की पहचान,समझ के साथ पढ़ने ,अंक , संख्या ज्ञान , जोड़ना घटाना का अभ्यास कार्य नियमित करवाने कहा जाता है।बच्चों की शाला में नियमित रूप से शत् प्रतिशत उपस्थिति व ठहराव,व शैक्षिक गुणवत्ता, शाला की स्वच्छता एवं रख रखाव के बारे में विस्तार से चर्चा किया जाता है। बालक, पालक एवं शिक्षक तीनों स्कूल के धुरी के समान होते हैं

    ReplyDelete
  80. हमारा विद्यालय शहर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है,हमारे यहां जो बच्चे आते है गरीब,मजदूर ,कृषि मजदूर परिवार से आते है हम विद्यालय में को बच्चे पढ़ने आते है उनके माता पिता अशिक्षित है । वे दिन में मजदूरी करने जाते है जो सुबह जल्दी चले जाते है रात को देर से घर आते है ।वे मदपान भी करते है ।हमारे विद्यालय का बच्चा मदपान भी करते है ।चुकी हमारा स्कूल अनुसूचित जनजाति क्षेत्र के अंतर्गत आता है । बच्चो को पढ़ने के लिए घर में समाज में उपयुक्त माहौल का पूर्णत:अभाव है ,इं सब होने के बाद भी हम बच्चो के संख्याबोध अक्षर ज्ञान की प्रक्रिया को पूर्ण करते है ।हमारे विद्यालय में बुलाने पर बच्चो की माताएं आती है लेकिन वे भी साक्षर है।

    ReplyDelete
  81. हमारे विद्यालय में एस एम सी की बैठक नियमित होती है जिसमे उनका सहयोग होता है साथ ही बैठक में विद्यालय विकास पर चर्चा होती है। तथा आवश्यक सहयोग का आश्वासन मिलता है।

    ReplyDelete
  82. स्कूल में शाला प्रबंधन समिति एवं पालको के बीच सदैव औपचारिका अनौपचारिक सवांद होना चाहिए , जिसका प्रभाव हमारे बच्चो पर होता है

    ReplyDelete
  83. Ptmप्रत्येक माह,बच्चों के गुणवत्ता विकास पर चर्चा होती है, पालको के व्यवहार, अभिव्यक्ति से पता चलता है कि वे सीखने में मदद कर सकते हैं, तथा। उनकी चिंता का निराकरण बच्चों को सहज सीखने के तरीके बताकर किया जा सकता है

    ReplyDelete
  84. पालक शिक्षक के बीच परस्पर संवाद से बच्चे का रूचि और व्यवहार एवम कार्यशैली सम्बंधित बातें जो पालक के माध्यम से शिक्षको को समझने में मदद मिलती है और शिक्षको के माध्यम से पालको को समझने में मदद मिलती है, जिसे जानकर एवं समझकर और परस्पर सहयोग से बच्चो में नयी रूचि विकसित कर सकते हैं।

    ReplyDelete
  85. SMC baithak main parents AVN teachers ki ki varta hoti e hai jismein bacche kis tarah se a sikhate Hain

    ReplyDelete
  86. Pratik MHA Vidyalay mein palak AVN shikshak ki baithak hoti hai jismein bacchon ki ki Vikas se sambandhit charcha hoti hai

    ReplyDelete
  87. Bacchon ki samajh ko badhane ke liye Khel ke madhyam se ghata ki prakriya ko aasan banaya ja sakta hai

    ReplyDelete
  88. Aaklan ki prakriya ko bacchon mein samajh viksit karne ke liye Khel ke madhyam se unka ka aakalan Kiya ja sakta hai

    ReplyDelete
  89. Teen se nav varsh ke bacchon ke liye ye khel ka madhyam padhaai ke sath Uttam rahega

    ReplyDelete
  90. 3 se 9 varsh ke baccho ko sikhane ke liye Anuppur khel ka madhyam ho sakta hai bacchon ko bhai mukt vatavaran avashyakta hi

    ReplyDelete
  91. शिक्षक पालक की बैठक प्रतिमाह किया जाता है शिक्षक पालक दोनों बीच का संवाद आवश्यक है विद्यालय और बच्चों की गतिविधि पर चर्चा और विकास के लिए पालकों से सुझाव लिया जाता है बच्चों की रुचि व्यवहार और कार्यशैली को जानने के लिए पलकों से चर्चा आवश्यक है।

    ReplyDelete
  92. हमारे विद्यालय में प्रतिमाह नियमित अंतराल में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की बैठक आयोजित की जाती है जिसमें समय-समय पर पालक सम्मेलन भी बुलाया जाता है। शिक्षक पालक बैठक की अवधि न्यूनतम 1 घंटे से आवश्यकतानुसार बढ़ाई जा सकती है। बैठक में बच्चों के शैक्षिक विकास उनके स्वास्थ्य एवं नियमित उपस्थिति बनाए रखने मैं समिति के सदस्यों एवं बालकों के सहयोग के विषय में विस्तृत चर्चा होती है। साथ ही साथ शाला विकास में उनके विचार भी आमंत्रित किए जाते हैं एवं उनके सुझाव पर भी अमल किया जाता है। पालक बच्चों के होमवर्क करने में मदद कर एवं शिक्षकों के द्वारा सुझाए गए गतिविधियों को घरों में भी आयोजित कर बच्चों के शैक्षिक विकास में एवं एफ एलएन की प्राप्ति में सहभागी हो सकते हैं। एवं बच्चों की भौतिक आवश्यकताएं जैसे कॉपियां पेन पेंसिल रबर इत्यादि की व्यवस्था कर शाला एवं शिक्षकों की मदद कर सकते हैं। बैठक में पालक से उनकी समस्याएं रखने का अवसर दिया जाता हैl प्रस्तुत समस्याओं के निराकरण हेतु शिक्षकों पालको एवं समिति द्वारा समन्वित प्रयास किया जाता है।

    ReplyDelete
  93. हमारे स्कूल में, मासिक शाला प्रबंधन समिति का बैठक किया जाता है, साथ ही उसमें अभिभावक पालक समिति कभी बैठक किया जाता है, किंतु पालक आंशिक रूप से सम्मिलित होते हैं पर हमारे स्कूल के द्वारा सभी विषयों पर चर्चा की जाती है और उनके बच्चे के प्रति सजग रहने कर्तव्य का दायित्व पूरा करने, सराहनीय सलाह दी जाती है, जैसे वे अनुकूल व्यवहार करते हैं जिससे बच्चों पर उचित परिणाम आता है शिक्षा के प्रति, हमें अभिभावकों से निरंतर जुड़े रहना चाहिए जिसे वे बच्चे से जुड़े रहे, और उनकी मानसिक विकास पटल विकास हो हो सके, शिक्षा के प्रति, उनकी दैनिक जीवन, शिक्षा केवल डिग्री और नौकरी ही नहीं होती है, जीवन जीने की पद्धति सिखाती है यह आवश्यक है कि, बच्चे के पालक महत्वपूर्ण ध्यान दें क्योंकि बुनियादी शिक्षा तो परिवार से ही मिलता है

    ReplyDelete
  94. हमारे विद्यालय में अभिभावक मीटिंग माह में एक बार होता है। जिसमे माता पिता को बच्चो की कमजोरी से अवगत कराया जाता है।साथ ही उनको रोज स्कूल भेजने को भी कहा जाता है।माता पिता भी इस पर ध्यान देते हैं और कोरोना के बाद काफी सुधार भी आया है

    ReplyDelete
  95. पालक शिक्षक संघ ,के स्थान पर स्कूल प्रबन्धन समिति की बैठक होता है ,जिसमे बुलाने पर बड़े मुश्किल से 16 सदस्य मे से अलग अलग समय मे 8 सदस्य ही उपस्थित होते है चुकी ग्रामीण परिवेश में को पालक है खेती करते है या श्रमिक वर्ग से आते है वे शहर मे माता - पिता दोनों काम पर जाते है पालकों का भी शिक्षा का स्तर केवल साक्षर है है जो हस्ताक्षर करना जानते है । मै जिस ग्राम मे हूं वहा पर आज भी एसएमसी के बैठक मे जो आते है उनमें से कुछ लोग अंगूठा ही लगते है कुछ केवल नाम लिखना जानते है । ग्रामीण परिवेश में शिक्षा के प्रति लोगो का नजरिया अलग है इस लिए शिक्षा के प्रति ज्यादा ध्यान नहीं देते है ।

    ReplyDelete
  96. पालक शिक्षक के बीच परस्पर संवाद से बच्चे का रूचि और व्यवहार एवम कार्यशैली सम्बंधित बातें जो पालक के माध्यम से शिक्षको को समझने में मदद मिलती है और शिक्षको के माध्यम से पालको को समझने में मदद मिलती है, जिसे जानकर एवं समझकर और परस्पर सहयोग से बच्चो में नयी रूचि विकशित क्र सकते है।

    ReplyDelete
  97. Palak sikchak ki baithak masik hoti hai jisme bachcho ki upasthiti unke sikhne ki gati se sambandhit bato ko sajha kiya jata hai

    ReplyDelete
  98. संवाद SMC बैठक में हर माह व बाकी पालकों से मोबाइल से व समय समय पर आमंत्रित कर होता है। पालकों की बातें ध्यान से सुनकर समस्या का हल निकालते हैं। कुछ पालक गंभीर नहीं होते हैं तब अपने स्तर पर काम करना पड़ता है।

    ReplyDelete
  99. पालक शिक्षक संघ की बैठक अति आवश्यक है परस्पर संवाद से बच्चों को सीखने सिखाने एवं आकलन करने में मदद मिलती है।

    ReplyDelete
  100. Hamare Vidyalay Mein Pratimah PTM Rakha Jata Hai jismein Ham bacchon ke samasyaon aur Unki padhaai ke bare mein vistar se Charcha karte hain aur Vidyalay ki Anya gatividhiyon ke bare mein unko avgat Karate Hain

    ReplyDelete
  101. विद्यालय में प्रति माह शाला प्रबंधन एवं विकास समिति व पालक गणों का मासिक बैठक आहूत किया जाता है। जिसमें बच्चों की शाला में नियमित रूप से शत् प्रतिशत उपस्थिति वह ठहराव,व शैक्षिक गुणवत्ता, शाला की स्वच्छता एवं रख रखाव के बारे में विस्तार से चर्चा किया जाता है। बालक, पालक एवं शिक्षक तीनों स्कूल के धुरी के समान होते हैं ।शाला की सफल संचालन के लिए इन तीनों में आपसी समांजस्य होना अति आवश्यक है

    ReplyDelete
  102. पालक शिक्षक संघ की बैठक अति आवश्यक है परस्पर संवाद से बच्चों को सीखने सिखाने एवं आकलन करने में मदद मिलती है।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

कोर्स 03 (FLN) गतिविधि 5 : अपने विचार साझा करें

कोर्स - 02, गतिविधि 2 : अपने विचार साझा करें

कोर्स 08 (FLN) गतिविधि 1 : अपने विचार साझा करें