कोर्स 08 गतिविधि 1 : अपने अनुभव साझा करें

 

कोर्स 08

 

गतिविधि 1 : अपने अनुभव साझा करें

आपके अनुसार विद्यार्थी अधिगम के संदर्भ में आपके माध्यमिक विद्यालय में मौजूदा चुनौतियाँ क्या हैं? अपने अनुभव साझा करें।


Comments

  1. विद्यार्थी अधिगम के संदर्भ में हमारे विद्यालय में मौजूदा चुनौतियां कई प्रकार से हैं इसमें सबसे पहले कोविड19 महामारी के चलते विद्यार्थियों पर अनुशासन लाना संभव नजर नहीं आता है ।इसके अलावा पालक विद्यार्थियों को भेजने के लिए सही मन से राजी नहीं होते इस तरह कक्षा अधिगम में विद्यार्थी के अनुपस्थिति सबसे बड़ी चुनौती है इसके अलावा विद्यार्थी विगत 2 वर्षों से अध्यापन से कुछ दूरी होने के कारण उनका स्तर थोड़ा कम हो चुका है। जिससे वर्तमान स्तर में लाने की भी बहुत बड़ी चुनौती है ।

    अमरचंद बर्मन
    व्याख्याता
    शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय चकरभाठा मुंगेली

    ReplyDelete
  2. कोरोना के कारण विद्यार्थी से दूरी होने से उनके अध्यापन का स्तर थोड़ा कम हो गया है।उन्हें कक्षा के स्तर तक लाने के लिये बहुत अधिक प्रयास करना होगा

    ReplyDelete
  3. UnknownOctober 1, 2021 at 6:41 PM
    विद्यार्थी अधिगम के संदर्भ में हमारे विद्यालय में मौजूदा चुनौतियां निम्न प्रकार से हैं इसमें सबसे पहले कोविड 19 महामारी के चलते विद्यार्थियों पर अनुशासन लाना संभव नजर नहीं आता है ।इसके अलावा पालक विद्यार्थियों को भेजने के लिए सही मन से राजी नहीं होते इस तरह कक्षा अधिगम में विद्यार्थी के अनुपस्थिति सबसे बड़ी चुनौती है इसके अलावा विद्यार्थी विगत 2 वर्षों से अध्यापन से कुछ दूरी होने के कारण उनका स्तर थोड़ा कम हो चुका है। जिससे वर्तमान स्तर में लाने की भी बहुत बड़ी चुनौती है ।

    ReplyDelete
  4. करोनाकाल में अचानक हुवे नामांकन वृद्धि और covid 19 के गाइडलाइन्स के कारण पढ़ाई में कुछ व्यवधान उत्तपन हो रहे है जहाँ पर माध्यमिक शिक्षकों और नेतृत्वकर्ता की भूमिका और अधिक अहम् हो गयी है और इन्हे अधिक सतर्कता के साथ कार्य करने और अधिगम प्रक्रिया को सुचारु करने की अव्यश्यकता hi

    ReplyDelete
  5. Covid to ek Karan hai hi. Iske sath- sath mere school me pahunch marg barish ke Karan kathin hai.

    ReplyDelete
  6. 🙏नवाचार की आवशयकता है🙏

    ReplyDelete
  7. विधलयो ममे विभिन्न प्रकार की चुनौती होती है।कोविड के कारण कुछ नवीन चुनौती का सामना हुआ।

    ReplyDelete
  8. मौजूदा चुनौतियों में अभी कोरोना काल के बाद होने वाली पढ़ाई में बाधा है , विगत वर्षो में पढ़ाई ना होने से आगे पाठ पीछे सपाट की स्थिति बन गई है।

    ReplyDelete
  9. मौजूदा चुनौती में विद्यार्थियों का
    अधिगम स्तर कम हुआ है तथा
    विद्यार्थियों की अभिवृत्ति में गिरावट
    आई है।
    गौरीशंकर यादव
    प्राचार्य
    शास.हाईस्कूल बुटाकसा
    वि.खं चौकी, जि. राजनांदगाँव

    ReplyDelete
  10. इस कोरोना काल में बच्चों के अधि गम स्तर पर प्रभाव पड़ा है जिसमे छोटे बच्चों की उम्र के साथ वर्तमान शिक्षा साल भर पीछे हैं

    ReplyDelete
  11. कोरोना काल ने सबके जीवन को
    उथल पुथल कर पूरे तंत्र के ताना-बाना
    को अस्त -व्यस्त कर दिया।

    ReplyDelete
  12. कोरोना के वजह से 2 साल पढ़ाई अच्छे से नही हो पाया जिससे बच्चो का स्तर उनके कक्षा के हिसाब से नही बड़ा है, उन्हें सही स्तर पर लाने के लिए और अधिक मेहनत की आवश्यकता है परंतु शिक्षको को विभिन्न कामो में लगाया हुआ है, इतने कागजी काम की पढ़ाने का समय नही है शिक्षको के पास।

    ReplyDelete
  13. में मौजूदा चुनौतियां कई प्रकार से हैं इसमें सबसे पहले कोविड19 महामारी के चलते विद्यार्थियों पर अनुशासन लाना संभव नजर नहीं आता है ।इसके अलावा पालक विद्यार्थियों को भेजने के लिए सही मन से राजी नहीं होते इस तरह कक्षा अधिगम में विद्यार्थी के अनुपस्थिति सबसे बड़ी चुनौती है इसके अलावा विद्यार्थी विगत 2 वर्षों से अध्यापन से कुछ दूरी होने के कारण उनका स्तर थोड़ा कम हो चुका है। जिससे वर्तमान स्तर में लाने की भी बहुत बड़ी चुनौती है ।

    ReplyDelete
  14. Some of the problems faced are lack of punctuality, lack of discipline , lack of hard work and lack of concentration in students

    ReplyDelete
  15. हमारे विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों में कोरोना काल के बाद में शिक्षा के स्तर में बहुत गिरवाट आयी है। विद्यार्थी हिंदी लिखना पढना नहीं कर पा रहे हैं जिससे बाकी विषय भी स्पष्ट रूप से प्रभावित हो रहे हैं।

    ReplyDelete
  16. वर्तमान चुनोती के काराण अधिगम में गिरावट आई है

    ReplyDelete
  17. Reena Mishra- covid ke Karan achanak aaye teaching style changes ko students dheere - dheere accept kar rahe hai. Sabhi ke mobile aur net connectivity nahi hai. Ek hi mobile hone se parent duty le jate hai tab unke aane tak wait karana " Learning " ko prabhavit kar raha hai. Students aur teachers dono ko aur jyada techno friendly hone ki avashyakata hai. Offline classes bhi jaruri hai behatar learning ke liye.

    ReplyDelete
  18. वर्तमान समय में विगत कोरोना काल के बाद बच्चों का अभ्यास छुट जाने के कारण चुनौतीपूर्ण स्थितियां निर्मित हुई हैं समस्त शासन एवं शिक्षक साथियो ने अपने स्तर पर कार्य करना प्रारम्भ कर दिया है।

    ReplyDelete
  19. मुख्य धारा मे जोड़कर निदान की आवश्यकता है ।

    ReplyDelete
  20. महामारी के दौरान शाला लगभग दो वषोॅ तक बंद रही जिससे विद्याथियों का अध्ययन के प्रति लगाव पहले के भांति नहीं रहा कुछ विद्यार्थी महामारी में अपने मुखिया को खो चुके हैं अब अपने घर में आर्थिक सहयोग करने के लिए वे भी काम करने लगे जब शाला नियमित रूप से प्रारंभ हुई तो इनमें से कुछ कभी कभी शाला में उपस्थित हो जाते हैं और कुछ ने काम में जाने के कारण पढाई ही छोड़ दी

    ReplyDelete

  21. विद्यार्थी अधिगम के संदर्भ में हमारे विद्यालय में मौजूदा चुनौतियां कई प्रकार से हैं इसमें सबसे पहले कोविड19 महामारी के चलते विद्यार्थियों पर अनुशासन लाना संभव नजर नहीं आता है ।इसके अलावा पालक विद्यार्थियों को भेजने के लिए सही मन से राजी नहीं होते इस तरह कक्षा अधिगम में विद्यार्थी के अनुपस्थिति सबसे बड़ी चुनौती है इसके अलावा विद्यार्थी विगत 2 वर्षों से अध्यापन से कुछ दूरी होने के कारण उनका स्तर थोड़ा कम हो चुका है। जिससे वर्तमान स्तर में लाने की भी बहुत बड़ी चुनौती है ।

    ReplyDelete
  22. Kovid-19 के लम्बे अन्तराल बाद विद्यार्थियों के स्कूल आने पर सीखने और समायोजन की क्षमता मे गिरावट है,

    ReplyDelete
  23. कोरोना के कारण विद्यार्थी से दूरी होने से उनके अध्यापन का स्तर थोड़ा कम हो गया है।उन्हें कक्षा के स्तर तक लाने के लिये बहुत अधिक प्रयास करना होगा l

    ReplyDelete
  24. विद्यार्थी अधिगम के संदर्भ में माध्यमिक विद्यालय में मौजूदा चुनौतियाँ हैं -
    अभी वर्तमान की स्थिति में सत प्रतिशत विद्यार्थियों की उपस्थिति नहीं है यह सबसे बड़ी चुनौती है l कोरोना का असर के दौरान कुछ बच्चे का पालक की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण बच्चे पढ़ाई छोड़ कर अन्य कार्य करने लग गए हैं ! जिससे उपस्थिति प्रभावित हो रही l दूसरा प्रमुख बड़ी चुनौती है l लॉकडाउन के बाद स्कूल आने पर बच्चे की मनो स्थिति पढ़ाई पर नहीं लगना है! अभी भी कोरोना का भय बना रहना विद्यालय में शिक्षणशास्त्रीय बदलाव  कर विभिन्न गतिविधियों द्वारा बच्चों में रुचि पैदा कर शिक्षा के लक्ष्यों की उनकी समझ में परिवर्तन लाने के विचार एवं बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना बड़ी चुनौती है

    ReplyDelete
  25. प्राथमिक स्तर एवं पूर्व माध्यमिक स्तर पर विद्यार्थियों के लिए जो कक्षा उन्नति का प्रावधान है जिसमें विद्यार्थियों को अनुत्तीर्ण नहीं करना है इस कारण विद्यार्थियों में पढ़ने के प्रति लगाव कम हुआ है उन्हें पता है की बिना पढ़े भी हमें कक्षोन्नती मिल जाएगी इस कारण वह पढ़ाई में रुचि नहीं ले रहे हैं दूसरा कारण शिक्षकों को शिक्षकीय कार्य के अलावा गैर शिक्षकीय कार्य में लगा दिया जाता है जिससे भी पढ़ाई प्रभावित होती है और तीसरा कोरोना काल ने बच्चों को स्कूल से काफी दूर कर दिया है इन सभी कारणों की वजह से विद्यार्थियों का अधिगम स्तर प्रभावित हुआ है.

    ReplyDelete
  26. माध्यमिक स्तर पर शिक्षण अधिगम कोविड-19 के कारण हमारे विद्यालय में रुका हुआ था ,ऑनलाइन के माध्यम से विद्यार्थियों का अध्यापन किया जाता था लेकिन सभी बच्चे नहीं जुड़ पाते थे और इससे बच्चों की समझ नहीं हो पाती थी क्योंकि जो आफ- लाइन कक्षाएं आयोजित की जाती है, उससे बच्चे इससे बच्चों का अधिगम बना रहता है साथ ही विद्यालय में कक्षा के दौरान आजकल मुख्य रूप से 30% विद्यार्थी लगातार उपस्थित नहीं हो पाते उनके व्यक्तिगत एवं निजी कारण भी हो सकते हैं ,लेकिन वास्तव में उनके कई निजी कारण हो सकते हैं, लेकिन अधिगम स्तर को एक शिक्षक सभी बातों को ध्यान में रखते हुए अपने अधिगम को कक्षा के दौरान कुछ कोर्स की गति को भी ध्यान रखता है ,और जो बच्चे नहीं आए हैं उनको उनके लिए भी कुछ उदाहरण एवं प्रश्नों का अध्ययन अध्यापन जब वह बच्चा उपस्थित होता है, उसके लिए भी बचा कर रखना पड़ता है ,ताकि वह विद्यार्थी उस दिन नहीं आया था तो वह अपने स्तर एवं अधिगम में पीछे ना रह जाए ।
    शिक्षक के लाख कोशिशों के बावजूद भी वर्तमान में देखा जाए तो आज हम जितनी ज्यादा डिजिटल इंडिया में है उतनी ही कभी हम पीछे होते हैं , वर्तमान में हमें विद्यालय में जैसी भी परिस्थिति हो शिक्षा अधिगम को बनाए रखना है हमारा परम धर्म है इसमें सभी का योगदान जरूरी है ,माता पिता एवं स्कूल का वातावरण एवं शिक्षक आदि सभी के प्रयासों से यह समस्या दूर की जा सकती है और बच्चों में हम मानसिक गतिशीलता प्रदान कर सकते हैं।

    ReplyDelete
  27. माध्यमिक स्तर पर शिक्षण अधिगम कोविड-19 के कारण हमारे विद्यालय में रुका हुआ था ,ऑनलाइन के माध्यम से विद्यार्थियों का अध्यापन किया जाता था लेकिन सभी बच्चे नहीं जुड़ पाते थे और इससे बच्चों की समझ नहीं हो पाती थी क्योंकि जो आफ- लाइन कक्षाएं आयोजित की जाती है, उससे बच्चे इससे बच्चों का अधिगम बना रहता है साथ ही विद्यालय में कक्षा के दौरान आजकल मुख्य रूप से 30% विद्यार्थी लगातार उपस्थित नहीं हो पाते उनके व्यक्तिगत एवं निजी कारण भी हो सकते हैं | विद्यार्थी अधिगम के संदर्भ में हमारे विद्यालय में मौजूदा चुनौतियां निम्न प्रकार से हैं इसमें सबसे पहले कोविड 19 महामारी के चलते विद्यार्थियों को उचित ढंग से अधिगम करा पाना होता जा रहा है ।इसके अलावा पालक विद्यार्थियों को भेजने के लिए सही मन से राजी नहीं होते इस तरह कक्षा अधिगम में विद्यार्थी के अनुपस्थिति सबसे बड़ी चुनौती है इसके अलावा विद्यार्थी विगत 2 वर्षों से अध्यापन से कुछ दूरी होने के कारण उनका स्तर थोड़ा कम हो चुका है। जिससे वर्तमान स्तर में लाने की भी बहुत बड़ी चुनौती है ।

    ReplyDelete
  28. सिखाने की प्रक्रिया में शिक्षक समर्पित हो तब भी विद्यार्थियों की अनियमितता सबसे बड़ा मुद्दा है और माता पिता की उदासीनता शिक्षक को बहुत निराश कर जाती है जिसका कोई समाधान नज़र नहीं आता |

    ReplyDelete
  29. महामारी के बाद विद्यालय अधिगम बहुत प्रभावित हुआ है बच्चों की उपस्थिति, पूर्व ज्ञान धारणा में कमी, पढ़ाई में मन नहीं लगना, कुछ बच्चों का विद्यालय बंक करना इत्यादि कई प्रकार की चुनौतियां आ रही है।

    ReplyDelete
  30. कोरोना महामारी के कारण विद्यार्थियों की अधिगम क्षमता प्रभावित हुई है |वर्तमान मे शिक्षकों के सामने बहुत बड़ी चुनौती है कि वे विद्यार्थियों को पुनः मुख्य धारा मे वापस लाए |

    ReplyDelete
  31. अभी वर्तमान की स्थिति में सत प्रतिशत विद्यार्थियों की उपस्थिति नहीं है। यह सबसे बड़ी चुनौती है l कोरोना का असर के दौरान कुछ बच्चे का पालक की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण बच्चे पढ़ाई छोड़ कर अन्य कार्य करने लग गए हैं । जिससे उपस्थिति प्रभावित हो रही l दूसरा प्रमुख बड़ी चुनौती है l लॉकडाउन के बाद स्कूल आने पर बच्चे की मनो स्थिति पढ़ाई पर नहीं लगना है। अभी भी कोरोना का भय बना रहना विद्यालय में शिक्षणशास्त्रीय बदलाव कर विभिन्न गतिविधियों द्वारा बच्चों में रुचि पैदा कर शिक्षा के लक्ष्यों की उनकी समझ में परिवर्तन लाने के विचार एवं बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना बड़ी चुनौती है।

    ReplyDelete
  32. विद्यार्थी अधिगम के संदर्भ में हमारे विद्यालय में मौजूदा चुनौतियां कई प्रकार से हैं इसमें सबसे पहले कोविड19 महामारी के चलते विद्यार्थियों पर अनुशासन लाना संभव नजर नहीं आता है ।इसके अलावा पालक विद्यार्थियों को भेजने के लिए सही मन से राजी नहीं होते इस तरह कक्षा अधिगम में विद्यार्थी के अनुपस्थिति सबसे बड़ी चुनौती है इसके अलावा विद्यार्थी विगत 2 वर्षों से अध्यापन से कुछ दूरी होने के कारण उनका स्तर थोड़ा कम हो चुका है। जिससे वर्तमान स्तर में लाने की भी बहुत बड़ी चुनौती है ।
    श्री मति एम बी बंजारे
    प्राचार्य
    Sages -Selud

    ReplyDelete
  33. विद्यार्थी अधिगम के सन्दर्भ में हमारे विद्यालय में मौजूदा चुनौतियां निम्न प्रकार से है। Covid - 19 के कारन विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया गया जिससे उनके अधिगम स्तर में थोड़ी कमी आगयी है। पिछले २ वर्षों में विद्यालय से दुरी के कारन उनका अधिगम स्तर भी थोड़ा काम होगया है जिससे उनको वर्तमान स्तर में लाना बहुत बड़ी चुनौती है।

    ReplyDelete
  34. विद्यार्थी अधिगम के संबंध में हमारे विद्यालय में निम्न चुनौतियां हैं -
    पहली तो यह कि कोविड-19 का असर जो संबंधित है शिक्षा का स्तर में गिरावट, बच्चों में खेल अभिरुचि में गिरावट, बच्चों में प्रायोगिक कुशलता में गिरावट ।
    बच्चों की स्कूलों में उपस्थिति की अनियमितता और कुछ अभिभावको का अपने बच्चों में पढ़ाई के प्रति उचित भूमिका न निभाना ।
    धन्यवाद
    रमेश कुमार
    H S S Turekela

    ReplyDelete
  35. कोरोना महामारी के कारण विद्यार्थियों की अधिगम क्षमता प्रभावित हुई है |वर्तमान मे शिक्षकों के सामने बहुत बड़ी चुनौती है कि वे विद्यार्थियों को पुनः मुख्य धारा मे वापस लाए |
    इसके लिए प्रयास करना होगा
    अशोक कुमार बंजारे
    व्याख्याता
    शासकीय हाई स्कूल अमाली
    विकासखंड कोटा
    जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़

    ReplyDelete
  36. अपने माध्यमिक विद्यालय में लीडरशिप बार लर्निंग लागू करने के लिए वाला प्रमुख , शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के मध्य उचित सामंजस्य स्थापित होना चाहिए। जिससे सभी विद्यार्थियों की अधिगम संबंधित समस्याओं एवं सीखने के स्तर को बढ़ाया जा सके।
    अशोक कुमार बंजारे
    व्याख्याता
    शासकीय हाई स्कूल अमाली
    विकासखंड कोटा
    जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़

    ReplyDelete
  37. माध्यमिक विद्यालयों में बहुत सारी चुनौतियां हैं वर्तमान परिपेक्ष में देखो तो कोविड-19 के कारण विद्यालय संचालन बाधित रहा है जिसके कारण छात्रों का अधिगम स्तर कक्षानुरूप नहीं है जैसे कक्षा दसवीं के छात्रों का अधिगम स्तर कक्षा आठवीं के लायक भी नहीं है।यह सबसे बड़ी चुनौती है कि हम किस प्रकार उन्है कक्षा दसवीं के स्तर में लाएं या कक्षा दसवीं के गणित पाठ्यक्रम को पूरा करेंदूसरी चुनौती है कि covid-19 में विद्यालय संचालन बाधित रहा जिससे विद्यार्थी विद्यालयों से विमुख हो गए विशेष कर बालक छात्र पढ़ाई छोड़ कर लोगों के साथ परंपरागत कार्यों में लग गए अब जबकि विद्यालय प्रारंभ हो चुके हैं तो पालक छात्रों की उपस्थिति संतोषजनक नहीं है। एक समस्या यह भी है विद्यार्थी ऑनलाइन शिक्षा के बहाने मोबाइल में अपना दिमाग खराब करते हैं और पढ़ाई में ध्यान नहीं देते
    बृजेश कुमार शर्मा
    व्याख्याता गणित
    शासकीय हाई स्कूल खेकतरा दादन
    विकास खंड लोरमी जिला मुंगेली छत्तीसगढ़

    ReplyDelete
  38. कोरोना तथा कुछ परिवेश के प्रभाव के कारण छात्र अधिगम में निरंतर बाधाएं उत्पन्न होती रहती है।अनुशासन,समर्पण का अभाव,माता पिता की उदासीनता तथा माहौल का प्रभाव उन्हें शिक्षा के प्रति उदासीन बना रहा है।

    ReplyDelete
  39. Though the children and the guardians /parents have adjusted to the new new but the after effects cannot be denied as the children have grown more introvert towards the real situations. On the othe other hand they the are in a way or other more addicted to the screen and henceforth loosing the leading capabilities

    ReplyDelete
  40. वर्तमान परिवेश मे विद्यार्थी अधिगम के संदर्भ मे मुख्य कारण बच्चो की स्कूल आने मे निरन्तरता का न होना, कोविद गाइड लाइन 50% बच्चे एक दिन आते है ,दूसरे दिन घर मे रहते हैं ,उनकी पढ़ाई का लिंक टूट जाता है, परिणाम शिक्षक और बच्चे दोनो को ही सीखने सिखाने मे ज्यादा परिश्रम करना पड़ता है। स्कूल वाली बात यह है कि 50% सही बचचे शिक्षक के संपर्क मे हैं ।

    ReplyDelete
  41. कोविड-19 के दौरान हमारे विद्यालय में सबसे बड़ी चुनौतियां हैं , बच्चों के पढ़ने की ललक कम होना, अनुशासनहीनता, ऑनलाइन क्लासेस के दौरान मोबाइल का उपयोग ज्यादा करना, इलेक्ट्रॉनिक गेम्स के प्रति अत्यधिक रूचि उत्पन्न होना, पठन -पाठन के प्रति अरुचि।

    ReplyDelete
  42. वर्तमान समय में विद्यार्थी अधिगम के संबंध में माध्यमिक स्तर पर सबसे बड़ी चुनौती यह है कि जैसा कि सब ने कहा है वैसा लगभग मेरा भी मत है कि बच्चे 2 साल विद्यालय से दूर रहे हैं उनके स्तर में काफी कमी आ गई है अब जब विद्यालय खुल गए हैं तो उनको पुराने स्तर पर या उनके स्तर को और उन्नत करना ही हमारी सबसे बड़ी चुनौती है

    ReplyDelete
  43. विद्यार्थी अधिगम के संदर्भ में हमारे विद्यालय में मौजूदा चुनौतियां कई प्रकार से हैं इसमें सबसे पहले कोविड19 महामारी के चलते विद्यार्थियों पर अनुशासन लाना संभव नजर नहीं आता है ।इसके अलावा पालक विद्यार्थियों को भेजने के लिए सही मन से राजी नहीं होते इस तरह कक्षा अधिगम में विद्यार्थी के अनुपस्थिति सबसे बड़ी चुनौती है इसके अलावा विद्यार्थी विगत 2 वर्षों से अध्यापन से कुछ दूरी होने के कारण उनका स्तर थोड़ा कम हो चुका है। जिससे वर्तमान स्तर में लाने की भी बहुत बड़ी चुनौती है ।

    संतोष कुमार साहू व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल somnapur नया जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़

    ReplyDelete
  44. हमारे स्कूल की मुख्य चुनौतियां
    उपस्थिति में गिरावट, ज्ञान के स्तर मे गिरावट, बच्चे covid नियमों का पालन नहीं करते, और कई बार विद्यार्थियों के माता पिता का भी सहयोग नहीं मिलता है. Covid काल में बच्चों को जो कक्षा उन्नति मिलती गई है उसके कारण अब उन्हें वर्तमान कक्षा के स्तर पर लाना शिक्षकों के लिए एक बड़ी चुनौती है

    ReplyDelete
  45. विद्यार्थियों की अनुशासनहीनता और पलकों की शिक्षा के प्रति जागरूकता में कमी।

    ReplyDelete
  46. पूर्व ज्ञान के साथ उनके नए ज्ञान को जोड़ना एक बड़ी चुनौती है पिछले 2 वर्षों में महामारी ने शिक्षा के स्तर में काफी गिरावट ला दी है जिससे बच्चों को उच्च अधिगम स्तर तक लाने में काफी ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता है ।

    ReplyDelete
  47. विद्यार्थी अधिगम को बढ़ाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। क्योंकि कोरोना काल ने शैक्षिक स्तर को पूरी तरह से डाउन कर दिया हैं।और इसके लिए शिक्षक को नवाचार करने की आवश्यकता हैं। अभिभावक को बच्चों के लिए समय निकालना होगा।और बच्चों को अपना पूरा मेहनत करना होगा।
    RENU PRADHAN
    Govt.P/S Kastura
    Block - Duldula
    Dist. - jashpur ( C.G.)

    ReplyDelete
  48. Due to corona students faced alot of problems studying through online mediums. It was a new learning curve for student as well as teachers. In India where education is pen paper based,online education should also be adapted so that in future students feel comfortable learning through online classes

    ReplyDelete
  49. कोरोना के वजह से 2 साल पढ़ाई अच्छे से नही हो पाया जिससे बच्चो का स्तर उनके कक्षा के हिसाब से नही बड़ा है, उन्हें सही स्तर पर लाने के लिए और अधिक मेहनत की आवश्यकता है

    ReplyDelete
  50. माध्यमिक स्तर के बच्चों के अधिगम स्तर को लेकर के बड़ी चिंता है।
    इस स्तर के बच्चों में आमतौर पर देखा गया है क्यों उनकी अधिगम स्तर ज्यादा अच्छा नहीं होता है। विद्यालय इस चुनौती से कैसे निपटें यही विद्यालय नेतृत्व के सम्मुख एक चुनौती है। इसके निराकरण के लिए विद्यालय में अनुशासनात्मक माहौल और शिक्षकों से कठोर परिश्रम पूर्ण शिक्षण कार्य करने की अपेक्षा होती है। शिक्षक और विद्यार्थियों से इस दिशा में अपेक्षित सहयोग भी प्राप्त होते हैं।
    किंतु समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई प्रतीत होती है। और समय के साथ बच्चों में लर्निंग गैप और ज्यादा देखने को मिल रहा है। विद्यालय संसाधनों का समुचित दोहन/उपयोग शिक्षण में करने के लिए प्रयास किए जाते हैं। किंतु तकनीकी पक्ष में हम पिछड़ जाते हैं और शिक्षक स्टाफ की सीमित संख्या तथा समुदाय की अपेक्षित भागीदारी नहीं मिल पाना ये एक बड़ी चुनौती है।
    'शिक्षण मॉडल की सही समझ और उसका शिक्षण में उपयोग' इस पर भी निरंतर संघर्ष करना पड़ता है।
    विद्यालय नेतृत्व के सम्मुख इसी तरह के अनेक समस्याएं हैं।

    ReplyDelete
  51. हमारे विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों में कोरोना काल के बाद में शिक्षा के स्तर में बहुत गिरवाट आयी है। विद्यार्थी हिंदी लिखना पढना नहीं कर पा रहे हैं जिससे बाकी विषय भी स्पष्ट रूप से प्रभावित हो रहे हैं।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

कोर्स 03 (FLN) गतिविधि 5 : अपने विचार साझा करें

कोर्स - 02, गतिविधि 2 : अपने विचार साझा करें

कोर्स 08 (FLN) गतिविधि 1 : अपने विचार साझा करें