कोर्स 01 (FLN) गतिविधि 1 : अपने विचार साझा करें

 

कोर्स 01

 

गतिविधि 1 : अपने विचार साझा करें

 

निम्न लिंक से 'खुला आकाश' 2004 वीडियो फिल्म देखें और इस पर अपने विचार साझा करें :

  https://www.youtube.com/watch?v=1XjDHOrcJyw  

ईसीसीई के बारे में सोचें? क्या यह आवश्यक है? ईसीसीई कैसे स्कूल और जीवन में सीखने का आधार प्रदान करता है? अपनी समझ साझा करें

Comments

  1. Replies
    1. Khula aakash me bahut hi achchhi bat batai gai hai real me aisa hi hona chahiye isse khel-khel me bachche sikhenge padhai bogh nahi hogi ye sabhi jagah lagu hona chahiye

      Delete
    2. शासकीय शालाओं के शिक्षक शिक्षकीय कार्य के अलावा बाकी सभी कार्य करना है तो ...कहां से संभव होगा ... शिक्षा स्तर कैसे बढेगी...।

      Delete
    3. ACC school mein jivan mein sikhane ke liye sabse pahle shikshak ko out Bihari karya se mukt karna hoga tabhi to koi rul per karya ho sakta hai ek shikshak per padhaai se jyada Bihari office karya vartman mein rahata hai

      Delete
    4. खुला आकाश धारावाहिक वीडियोस के माध्यम से हमें पता चलता है कि हर इंसान एवं बच्चे में सीखने की क्षमता असीम होती है वह हर कुछ सीख जा सकता है उसके लिए उसे एक सकारात्मक प्रेरणा एवं पहल की आवश्यकता होती है हमें बच्चों की सकारात्मक सोच को ध्यान में रखकर कार्य करने की आवश्यकता है प्रत्येक बच्चे अपने आप में अद्भुत है जिसमें एक नया करने का भाव होता है वह अपने तरीके से सीखने का प्रयास करता है खेल खेल में बहुत सी चीजों को सीख जाता है इसके लिए सकारात्मक सोच एवं सकारात्मक पहल की आवश्यकता होती है उसके नकारात्मक पहलुओं को दरकिनार कर सकारात्मक सोच को विकसित करने की आवश्यकता होनी चाहिए

      Delete
    5. छात्रों को यश परिवेश दिया जाए की जिससे वह बुनियादी दक्षता हासिल कर सकें।

      Delete
  2. ईसीसीई स्कूल और जीवन में सीखने का आधार प्रदान करता है, इसलिए छात्रों,स्कूलों ,शिक्षकों,अभिभावकों और समाज के साथ मिलकर परस्पर सहयोग करने की भावना को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
    दिलीप कुमार वर्मा
    सहायक शिक्षक (एल. बी.)
    शा.प्रा.शा.सुन्द्रावन
    वि.ख.-पलारी
    जिला - बलौदाबाजार (छ. ग.)

    ReplyDelete
  3. यदि हमारे वर्तमान शिक्षा के बारे मे या शिक्षा व्यवस्था के बारे मे बात किया जाय तो निगेटिव सोच कहा जायेगा । एक शिक्षक सौ बच्चों को पढ़ा रहा है ऊपर से कई काम करवाया जाता है सो अलग।कहा से गुणवत्ता आएगी।खुला आकाश में यथार्थ को बताया गया है।देखने में स्वर्ग लगता है।ऐसा होना चाहिए।अफसोस

    ReplyDelete
  4. बुनियादी शिक्षा के अंतर्गत बच्चो में पढ़ने लिखने समझने और प्रतिक्रिया व्यक्त व संख्या बोध माप आदि में।दक्ष करना है लेकिन हमारी सोच नीव को।मजबूत करने पर नहीं कांगुरा निर्माण करने होता है इसलिए प्राथमिक शाला के 5अलग अलग कक्षाओं को पढ़ाने का कार्य दर्ज संख्या के अनुसार कहीं 1/2/3
    शिक्षक है और भी अन्य कार्यालयीन कार्यों को संचालित करना होता है
    मेरा एक प्रश्न है
    1) यदि किसी स्कूलों में 1/2/3 शिक्षक है तो एक,दो,या तीन कक्षा एक ही समय में ले रहें होते हैं तब दो,तीन या चार कक्षा के छात्र छात्राएं किसके सहारे शिक्षा ग्रहण करे ?

    2)जहां पर प्राथमिक शाला में 5/4 शिक्षक है वहां के छात्र छात्राओं को शिक्षक द्वारा पाठ्यक्रम ओर अन्य गतिविधियों को संचालित करने में पर्याप्त अवसर बच्चों को दे पाते हैं
    लेकिन जहां दर्ज संख्या कम है वहां के बच्चों को सीखने का अवसर कम क्यों?
    क्या दर्ज संख्या कम होना उस गांव या बसाहट के बच्चों को सीखने केअवसर को कम नहीं करता ?







    ReplyDelete
  5. CG CG dwara adhyapan karya bahut acche se kiya ja sakta hai aur bacchon ki buniyadi jarur ton ko bhi pura Kiya ja sakta hai

    ReplyDelete
  6. ईसीसीई शिषा और जीवन सीखने का आधार है, छात्र शिक्षक,माता-पिता समुदाय के लोग,मित्र, बुजुगों से हमेशा संपर्क में रहते हैं।उनके उम्र से कुछ अधिक सीखते है ।
    ईसीसीई शिषा और जीवन सीखने का अति महत्वपूर्ण आधार है ।

    ReplyDelete
  7. ईसीसीई स्कूल और जीवन में सीखने का आधार प्रदान करता है, इसलिए छात्रों,स्कूलों ,शिक्षकों,अभिभावकों और समाज के साथ मिलकर परस्पर सहयोग करने की भावना को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

    ReplyDelete
  8. पूर्व प्राथमिक के बच्चों को सीखाने में 'खेल गतिविधि' ही सबसे कारगर विधि है,इससे बच्चे बोरियत महसूस नहीं करते और बच्चे सीखते रहते हैं।

    ReplyDelete
    Replies
    1. यदि हमारे वर्तमान शिक्षा के बारे मे या शिक्षा व्यवस्था के बारे मे बात किया जाय तो निगेटिव सोच कहा जायेगा । एक शिक्षक सौ बच्चों को पढ़ा रहा है ऊपर से कई काम करवाया जाता है सो अलग।कहा से गुणवत्ता आएगी।खुला आकाश में यथार्थ को बताया गया है।देखने में स्वर्ग लगता है।ऐसा होना चाहिए।अफसोस

      Delete
  9. हां यह आवश्यक है ईसीसीई स्कूल और जीवन को सीखने का आधार हैं बच्चो को सामाजिक संवेदनशील बनाता तथा समग्र विकास के साथ संज्ञानात्मक ज्ञान को प्राप्त होता हैं

    ReplyDelete
  10. Buniyadi shiksha me bachcho k liye khel ati avashyak hai.

    ReplyDelete
  11. मैने खुला आकाश देखा बहुत अच्छा लगा । आदरणीय वशिष्ठ सर एवं मैडम ने प्रत्येक 15-20 बच्चों के लिए एक टीचर का सुझाव दिए है। जो सही है लेकिन यहां वास्तविकता कुछ और ही होता है । ऊपर से प्राइमरी स्कूल के टीचर से ही दुनियाभर का काम करवाया जाता है। आजकल हर डाटा की ऑनलाइन एंट्री का काम भी हमारे सिर पर ही होता है । ऐसे में शिक्षा में गुणवत्ता की कल्पना कैसे किया जा सकता है ? गुस्ताखी माफ़ हो।

    ReplyDelete
  12. ईसीसीई स्कूल और जीवन में सीखने का आधार प्रदान करता है, इसलिए छात्रों,स्कूलों ,शिक्षकों,अभिभावकों और समाज के साथ मिलकर परस्पर सहयोग करने की भावना को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए . Rajesh mathur

    ReplyDelete
  13. ईसीसीई बुनियादी शिक्षा के लिए एक आधार स्तम्भ है। सीखने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां अभिष्ठ की प्राप्ति के लिए निश्चित रूप से एक पायदान का कार्य करती है।यह एक आदर्श स्थिति है वास्तविक रूप में जमीनी स्तर पर संसाधनों का अभाव है, शिक्षकों की कमी है और उन्हें गैरशिक्षकीय कार्य में संलग्न किया जाता है। कुछ खामियां हैं जिसे दूर करना अति आवश्यक है।

    ReplyDelete
  14. पूर्व प्राथमिक शिक्षा में इस वीडियो के माध्यम से बहुत ही सुंदर तरीके से समझाया गया है कि बच्चों को कैसे अवसर प्रदान करें उनको खेलते हुए सीखने का रंगों से काम करने का और उनकी इच्छाओं के अनुरूप उन्हें अवसर देने का हम कह सकते हैं कि इसके माध्यम से बच्चे को पूरी तरह खुली आकाश उन्हें प्रदान करते हैं जिससे बच्चे अच्छी तरह सीखते हैं। उन्हें अंको अक्षरों को लिखने और पढ़ने पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहिए वह स्वतंत्र रूप से सीखे यही प्रेरणा इसके माध्यम से मिल रही है

    ReplyDelete
  15. Buniyadi saksharta ke antargat ecce bahut jaruri hai bachcho ko is umra men jitna dikhaya jana chahie ve sab kuchh sikh jaega

    ReplyDelete
  16. ईसीसी ई बच्चों की बुनियादी कौशल को सिखाने के लिए महत्वपूर्ण माध्यम है।
    एसईसी ई को मजबूत बनाना होगा।

    ReplyDelete
  17. हां,ईसीसीई आवश्यक है। ईसीसीई मे शिक्षा का माध्यम खेल-कूद है।खेल-खेल मे बच्चे आसानी सीखते है और अपनी भावनाओं को भी व्यक्त करते है।

    ReplyDelete
  18. यदि हमारे वर्तमान शिक्षा के बारे मे या शिक्षा व्यवस्था के बारे मे बात किया जाय तो निगेटिव सोच कहा जायेगा । एक शिक्षक सौ बच्चों को पढ़ा रहा है ऊपर से कई काम करवाया जाता है सो अलग।कहा से गुणवत्ता आएगी।खुला आकाश में यथार्थ को बताया गया है।देखने में स्वर्ग लगता है।ऐसा होना चाहिए।अफसोस सिखाने के अलावा सब काम कराया जा रहा है

    ReplyDelete
  19. मैंने खुला आकाश देखा बहुत ही अच्छा लगा ।ईसीसीई स्कूल और जीवन में सीखने की आधार प्रदान करता है। शिक्षकों, अभिभावकों और समाज के साथ मिलकर परस्पर सहयोग करने की भावना को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए ।

    ReplyDelete
  20. बहुत अच्छा प्रयास है

    ReplyDelete
  21. ईसीसीई स्कूल और जीवन में सीखने का आधार प्रदान करता है, इसलिए सभी घटकों यथा छात्रों,स्कूलों ,शिक्षकों,अभिभावकों और समाज के साथ मिलकर परस्पर सहयोग करने की भावना को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

    ReplyDelete
  22. बुनियादी शिक्षा के अंतर्गत बच्चो में पढ़ने लिखने समझने और प्रतिक्रिया व्यक्त व संख्या बोध माप आदि में।दक्ष करना है लेकिन हमारी सोच नीव को।मजबूत करने पर नहीं कांगुरा निर्माण करने होता है इसलिए प्राथमिक शाला के 5अलग अलग कक्षाओं को पढ़ाने का कार्य दर्ज संख्या के अनुसार कहीं 1/2/3
    शिक्षक है और भी अन्य कार्यालयीन कार्यों को संचालित करना होता है
    मेरा एक प्रश्न है
    1) यदि किसी स्कूलों में 1/2/3 शिक्षक है तो एक,दो,या तीन कक्षा एक ही समय में ले रहें होते हैं तब दो,तीन या चार कक्षा के छात्र छात्राएं किसके सहारे शिक्षा ग्रहण करे ?

    2)जहां पर प्राथमिक शाला में 5/4 शिक्षक है वहां के छात्र छात्राओं को शिक्षक द्वारा पाठ्यक्रम ओर अन्य गतिविधियों को संचालित करने में पर्याप्त अवसर बच्चों को दे पाते हैं
    लेकिन जहां दर्ज संख्या कम है वहां के बच्चों को सीखने का अवसर कम क्यों?
    क्या दर्ज संख्या कम होना उस गांव या बसाहट के बच्चों को सीखने केअवसर को कम नहीं करता कविशंकर

    ReplyDelete
  23. ईसीसीई विद्यालय एवं परिवार में सीखने एवम सिखाने में अति महत्वपूर्ण है

    ReplyDelete
  24. प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा बच्चे की सामाजिक, भावनात्मक, संज्ञानातमक और शारीरिक आवश्यकताओं पर जोर देते हुए उसके समग्र विकास के लक्ष्य को सुनिश्चित करती है। फलस्वरूप बच्चा आजीवन सीखने एवं कल्याण की दिशा में आगे बढ़ता है।

    ReplyDelete
  25. सीखने सीखाने की प्रक्रिया को ईसीसीई मजबूती प्रदान करता है । 3 वर्ष से 9 वर्ष तक के बच्चों में सीखने की ललग अधिक होती है और यह सीखने का आधार है अतः पालक बालक एवं शिक्षक को परस्पर सहयोग की भावना रखना चाहिए ।

    ReplyDelete
  26. । 3 वर्ष से 9 वर्ष तक के बच्चों में सीखने की ललग अधिक होती है और यह सीखने का आधार है अतः पालक बालक एवं शिक्षक को परस्पर सहयोग की भावना रखना चाहिए ।

    ReplyDelete
  27. सी जी कोर्स द्वारा बच्चों की बुनियादी शिक्षा को अच्छे से पूरा किया जा सकता है

    ReplyDelete
  28. बुनियादी शिक्षा के अंतर्गत बच्चो में पढ़ने लिखने समझने और प्रतिक्रिया व्यक्त व संख्या बोध माप आदि में।दक्ष करना है लेकिन हमारी सोच नीव को।मजबूत करने पर नहीं कांगुरा निर्माण करने होता है इसलिए प्राथमिक शाला के 5अलग अलग कक्षाओं को पढ़ाने का कार्य दर्ज संख्या के अनुसार कहीं 1/2/3
    शिक्षक है और भी अन्य कार्यालयीन कार्यों को संचालित करना होता है

    ReplyDelete
  29. प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा बच्चे की सामाजिक, भावनात्मक, संज्ञानात्मक और शारीरिक आवश्यकताओं पर जोर देते हुए उसके समग्र विकास के लक्ष्य को सुनिश्चित करती है। फलस्वरूप बच्चा आजीवन सीखने एवं कल्याण की दिशा में आगे बढ़ता है।
    बच्चे खेल खेल में और समूह में दुगनी गति से सीखते है क्योंकि वो एक दूसरे को देखकर उस कार्य का अनुसरण करते है और सीखते है ,बुनियादी शिक्षा के अंतर्गत बच्चे ईसीसीई के माध्यम से बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास तेजी से होगा जो भी बाल्यावस्था में अत्यधिक जरूरी है।

    ReplyDelete
  30. शिक्षण व्यवस्था में पूर्व प्राथमिक स्तर बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस ओर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है विशेषकर सरकारी संस्थानों में। अति उपयोगी वीडियो👌👌👌👌🙏🙏🙏🙏🙏

    ReplyDelete
  31. ECE (Early childhood education) also known as nursery education, is a branch of education theory that relates to the teaching of children from birth up to the age of eight. Traditionally, this is up to the equivalent of third grade. ECE is described as an important period in child development.

    ReplyDelete
  32. Ecce makes and enables the learning foundation and the atmosphere of institute and society.the close boundage among
    Prasanna mukherjee

    ReplyDelete
  33. ईसीसीई बुनियादी शिक्षा के लिए एक आधार स्तम्भ है। सीखने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां अभिष्ठ की प्राप्ति के लिए निश्चित रूप से एक पायदान का कार्य करती है। जमीनी स्तर पर संसाधनों का अभाव है, शिक्षकों की कमी है । कुछ खामियां हैं जिसे दूर करना अति आवश्यक है।

    ReplyDelete
  34. Haan jaruri hai.. bachche ko apni samajh se school aur samaj me kary karne dena jaruri hai

    ReplyDelete
  35. बुनियादी शिक्षा के लिए बच्चों में पढ़ने लिखने समझने और प्रतिक्रिया व्यक्त, संख्या बोध का निर्माण करना होता हैं।

    ReplyDelete
  36. बुनियादी शिक्षा बच्चो के लिए आवश्यक है।

    ReplyDelete
  37. श्रीमती बिंदिया गवेल, शासकीय प्राथमिक शाला भाटापारा उतई, संकुल उतई ,जिला व विकासखंड दुर्ग ,छत्तीसगढ़।
    हां यह आवश्यक है ईसीसीई स्कूल और जीवन में सीखने का आधार प्रदान करता है क्योंकि बच्चे जिस उम्र में जितना सीख सकता है उन्हें उतना ही सिखाना चाहिए उन्हें खेल के माध्यम से भी पढ़ाया जाना चाहिए ताकि उनका शारीरिक और मानसिक दोनों का विकास हो।

    ReplyDelete
  38. Bachcho ko khel ke madhyam se siksha milni chahiye aur paryapt shikshak ki byawastha ho sath hi shikshako ke bhawisya ko bhi dhyan rakha jaye. Praathmik ke shikshako ki jimmedaari adhik hoti hai.

    ReplyDelete
  39. बुनियादी शिक्षा बच्चों के लिये आवश्यक है

    ReplyDelete
  40. अजीत
    फिल्म तारे जमी पे देखे |

    ReplyDelete
  41. बच्चों को यदि खेल खेल की विधि में कोई भी गतिविधि कराई जाए तो बच्चे को वह नसीब को याद रहता है बल्कि उनके लिए बहुत ही मनोरंजक है और इसमें बच्चे कभी और भी महसूस नहीं करते और भी इतना मजबूर हो जाते हैं उनको यार खाने का भी ध्यान नहीं रहता बहुत ही बच्चे इंजॉय करते हैं

    ReplyDelete
  42. ईसीसीई पूर्व प्राथमिक स्तर के बच्चो के लिए अति आवश्यक है। यह बच्चो के बौद्धिक विकास के लिए बहुत ही उपयोगी है।

    ReplyDelete
  43. खेल पद्धति से अधिगम पूर्व प्राथमिक शिक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रयास है,इस पद्धति में समाहित बिंदुओं का अनुशरण करके आप अपने शिक्षण को आनंददायक,सुगम और सहज बना सकते हैं,अधिगम क्षमता और बाल मनिविज्ञान के अनुरूप ही अर्थात बाल केंद्रित शिक्षा प्रणाली ही हर शिक्षक का प्रयास हो।

    ReplyDelete
  44. खेल के माध्यम से ही बच्चे सबसे अधिक प्रभावी तरीके से सीखते है खेल विधि का प्रयोग करके शिक्षण को आनंदमय सरल और सहज बनाया जा सकता है
    ईसीसीई पूर्व प्राथमिक स्तर के बच्चो के लिए अति आवश्यक है
    नरेंद्र कुमार पटेल
    सहायक शिक्षक
    कोसमी(द)
    गरियाबंद

    ReplyDelete
  45. बुनियादी शिक्षा बौद्धिक विकास शारीरिक विकास एवं बच्चों में आत्मविश्वास को एक अलग ही माहौल प्रदान करता है जोकि समग्र विकास के लिए अति महत्वपूर्ण है।

    ReplyDelete
  46. ईसीसीई स्कूल और जीवन में सीखने का आधार प्रदान करता है, इसलिए छात्रों,स्कूलों ,शिक्षकों,अभिभावकों और समाज के साथ मिलकर परस्पर सहयोग करने की भावना को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
    ख़ुशहाली सोनी
    सहायक शिक्षक
    संकुल खजूरी
    प्रा. शा. ढाबाडीह

    ReplyDelete
  47. मैंने यूट्यूब में खुला आकाश फिल्म के अंतर्गत ईसीसीई स्कूल देखा । बुनियादी साक्षरता के अन्तर्गत ईसीसीई बहुत जरूरी है। बच्चे को जिस उम्र में जितना सीखा जाना चाहिए वे सब कुछ सीख जाएगा।

    ReplyDelete
  48. बुनियादी साक्षरता के अंतर्गत ईसीसीई बहुत जरूरी है बच्चों को जिस उम्र में जितना सीखना चाहिए वे सीख जायेंगे ।धन्यवाद ।

    ReplyDelete
  49. बहुत ही अच्छा वीडियो देखा। बहुत कुछ सीखने को मिला। बहुत बहुत धन्यवाद।

    ReplyDelete
  50. सभी बच्चों में असीम क्षमताएं होती है।जरूरत है उन क्षमताओ को विकसित करने हेतु उचित मार्दर्शन देने की।ईसीसीई इस दिशा में बेहतर विकल्प है।
    दादू सिंह तोमर सहायक शिक्षक
    प्रा शा जोगीसार,गौरेला (GPM)

    ReplyDelete
  51. खुले आकाश बहुत ही बढ़िया लगा।
    क्योकि जीवन की सच्चाई को सामने रखा गया है,यदि इसे अपने जीवन मे उतार लें जीवन जीने के तरीके जरूर बदल जाएगी ,आभार।।

    ReplyDelete
  52. ये जो वीडियो में समझाया,है अच्छा।पर ग्रामीण क्षेत्र में काम स्टाफ,training, स्टाफ में तालमेल का अभाव ।sa'b पसीना आ जाता है।मै साठ का हो गया,अब शारीरिक प्रॉब्लम भी है।हां, बच्चो को ऐसे शिक्षक चाहिए,मै हूं,बं सकता हूं।पर एच एम की जवाबदारी,निभाते हलात खराब।
    आपको मै बताना चाहता हूं,मैंने सारे स्कूल्स हेतु,स्लाइड प्रोजेक्टर।सस्ता सुंदर,टिकाऊ।पेटेंट भी कराया।विभाग में प्रचार भी,डेमो भी।पर कुछ असर नहीं।निष्ठा में email आदि भी,पर जवाब नहीं मिला।जनाब स्लाइड प्रोजेक्टर,वो भी मेरा डिजाइन किया,क्रांति ला सकता हूं।

    ReplyDelete
  53. आपने जो बालकेंदृत शिक्षा के बारे में कहा,मैंने भी महीनों इस पर काम किया।स्लाइड प्रोजेक्टर डिजाइन किया,पेटेंट कराया। विभागीय सहयोग चाहा,आपसे संपर्क email से किया,कुछ नहीं हुआ।महीनों,साल बीत गए।प्रचार विभागीय डेमो सब किया,परिणाम,सिफर।

    ReplyDelete
  54. बुनियादी साक्षरता के लिए ईसीसीई बहुत जरूरी है।

    ReplyDelete
  55. बुनियादी शिक्षा में खेल खेल में शिक्षा सहायक है

    ReplyDelete
  56. यह बहुत आवश्यक है इसमें बच्चों का ध्यान रखते हुए उनको पढ़ाया जाता है।

    ReplyDelete
  57. " खुला आकाश " Early Childhood Care & Education को अत्यंत सहज और सरल रूप में प्रस्तुत करता है , वास्तव में बाल्यकाल में बच्चों के समन्वित विकास के साथ ' खेल-खेल में शिक्षा ' का सराहनीय समावेश इस विडियो के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है I इसमें बच्चों के लिए " सीखने का वातावरण " उपलब्ध कराते हुए गतिविधि करने तथा अनुभव करके स्वतंत्र रूप से सीखने हेतु पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराये जाने पर बल दिया गया है I
    इस प्रकार की योजना को यदि प्रयत्नपूर्वक लागू किया जा सके तो इससे "लर्निंग आउटकम " की प्राप्ति करना सुनिश्चित हो पायेगा तथा विद्यालयी शिक्षा में गुणवत्ता लायी जा सकती है I

    किन्तु दुःखद है कि अब तक शिक्षा विभाग में शैक्षिक योजनाओं का क्रियान्वयन अत्यन्त निराशाजनक रहा है I इसमें ध्यान देने योग्य यह भी है कि यह विडियो वर्ष 2004 का जारी किया हुआ है ... अर्थात 17 वर्ष पहले का !!!
    शासन - प्रशासन तथा शिक्षा विभाग को अच्छी पहल के क्रियान्वयन में अब और अधिक विलम्ब नहीं करना चाहिये... योजना का लाभ तभी है जब उसे उत्तम ढंग से क्रियान्वित किया जाये ... आशा है अब शिक्षा मंत्रालय ECCE के समस्त आयामों को भलीभांति लागू करने की दिशा में गंभीरतापूर्वक कार्य करेगा व प्रारंभिक शिक्षा के महत्व को समुचित ढंग से रेखांकित किया जा सकेगा I

    चिमन लाल साहू
    सहायक शिक्षक
    शासकीय प्राथमिक शाला खम्हरिया (यदु)
    विकासखण्ड- बलौदाबाजार
    जिला –बलौदाबाजार ( छत्तीसगढ़ )

    ReplyDelete
  58. ECCE स्कूल और जीवन में सीखने का आधार प्रदान करता है इसलिए बच्चों को खुली आकाश प्रदान करना चाहिए ।बच्चो पर प्रारम्भ से ही पढ़ने लिखने का दबाव नहीं बनाया जाना चाहिए,उन्हें उनकी इच्छानुरूप अवसर प्रदान करना चाहिए जिससे वे खेल खेल में अच्छी तरह सीख सकते हैं।ECCE सभी बच्चों के लिए अति आवश्यक है।

    ReplyDelete
  59. ECCE बच्चों के सीखने की प्रक्रिया को सरल बनाता है।खेल खेल में शिक्षा बच्चों को रोचक माहौल प्रदान करती है। बच्चों को सहज वातावरण उपलब्ध कराकर उनके बुनियादी भाषायी,गणितीय और तार्किक क्षमता के विकास में शिक्षक मददगार हो सकता है।

    ReplyDelete
  60. बुनियादी साक्षरता के अन्तर्गत ईसीसीई बहुत आवश्यक है। बहुत अच्छी कोशिश है I

    ReplyDelete
  61. हम बच्चो को खेल और अन्य गतिविधि के द्वारा लिखना पढ़ना और सामाजिक शिक्षा दे सकते है

    ReplyDelete
  62. ईसीसी बच्चों के सीखने के लिए एक नींव का कार्य इंगित कर रहा है क्योंकि जिस रचना की नींव जितनी मजबूत होगी उसका बाहरी विकास स्वत: ही मजबूत होगा जिस तरह नींव की मजबूती सारे निर्माण को मजबूत बना देता है उसी तरह बच्चों में बुनियादी ज्ञान (नींव) यदि मजबूत होगी तो वह स्वयं ही स्वतंत्र रूप से कार्य करने हेतु सक्षम हो पाएंगे तथा आगे उन्हें केवल मार्गदर्शन करने से ही वस्तुतः आगे बढ़ने की ओर अग्रसर होते नजर आएंगे|
    कमलेश कुमार वर्मा
    सहा. शिक्षक
    शास. प्राथ. शाला मोहभट्ठा

    ReplyDelete
  63. ईसीसीई बुनियाद मजबूत करता है।इससे सीखना सरल व स्वभाविक ग्राह्य होगा।

    ReplyDelete
  64. ECCE bacho ko padhane ka ek prabhavshali gatividhiyan hai bacche khel khel me samuhik gatividhiyon se jaldi sikhte hai, isme parents aur samuday ki bhi mahatvpurn sthan hota hai.

    ReplyDelete
  65. खुला आकाश वीडियो वास्तव में बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने में बहुत सहायक हो सकता है।क्योंकि बच्चों को सीखने का अवसर प्रदान करने से,और उन्हें अपने दिमाग का उपयोग कर खेलने से निश्चित ही उनका बहुमुखी विकास हो सकता है।पर अफसोस की बात यह है कि शिक्षकों को अनावश्यक रोज रोज कुछ न कुछ डाक या पत्र बनाकर भेजने का झंझट या कुछ ऑनलाइन मेसेजेस या कार्य,हमारे प्यारे प्यारे बच्चों की पढ़ाई के साथ प्यारी प्यारी सी नाइंसाफी है।

    ReplyDelete
  66. ECCE ka prayog Ham sabhi pahle se hi kar rahe ha.Buniyadi Shiksha , ankgyan ,khel - khel me sikhana.yadi Ham chahte ha ki esa Karna ha to Karna hai.Teacher , parents or Students sabhi ko apni - apni jimmedari puri mehnat or lagan se nibhani hogi.Iske sath hi sath aangan Badi ko bi jodna hoga.quki bacche jab pahlibar school aate ha to unko Buniyadi Shiksha nahi ke brabar hota ha.isse primary teachers ko duguna mehnat Karna padta ha. or dusre office work alag se Karna padta .or yahi se bacche pichadte chale jate ha.
    RENU PRADHAN
    Govt.P/S Kastura
    Block- Duldula
    Dist. - JASHPUR ( C.G.)

    ReplyDelete
  67. बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल खेल में शिक्षा जरूरी है

    ReplyDelete
  68. बाल्यावस्था में सीखी हुई अनुभव चिरकाल तक साथ देता है अतः बच्चों को प्रारम्भिक बालशिक्षा एवं देखभाल बहुत ही आवश्यक है

    ReplyDelete
  69. बाल्यावस्था में सीखी हुई अनुभव चिरकाल तक साथ देता है, अतः बच्चों को प्रारंभिक बालशिक्षा एवं देखभाल बहुत ही आवश्यक है

    ReplyDelete
  70. बच्चे खेल खेल मे ही सीखते है इस वीडियो के माध्यम से बहुत ही कारगर तरीके बताए गए है

    ReplyDelete

  71. हां यह आवश्यक है ईसीसीई स्कूल जीवन में सीखने का आधार प्रदान करता है क्योंकि बच्चे जिस उम्र में जितना सीख सकता है उन्हें उतना ही सिखाना चाहिए उन्हें खेल के माध्यम से भी पढ़ाया जाना चाहिए ताकि उनका शारीरिक और मानसिक दोनों का विकास हो।
    सभी बच्चों में असीम क्षमताएं होती है। जरूरत है उन क्षमताओ को विकसित करने हेतु उचित मार्दर्शन देने की। ईसीसीई इस दिशा में बेहतर विकल्प हो सकता है।

    करनपाल सिंह
    उ प्रा विद्यालय शेरनी
    ब्लॉक् राया
    जिला मथुरा

    ReplyDelete
  72. ईसीसीई स्कूल और जीवन में सीखने का आधार प्रदान करता है, इसलिए छात्रों,स्कूलों ,शिक्षकों,अभिभावकों और समाज के साथ मिलकर परस्पर सहयोग करने की भावना को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए .

    ReplyDelete
  73. Very nice
    ईसीसीई स्कूल और जीवन में सीखने का आधार प्रदान करता है, इसलिए छात्रों,स्कूलों ,शिक्षकों,अभिभावकों और समाज के साथ मिलकर परस्पर सहयोग करने की भावना को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए

    ReplyDelete
  74. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  75. वीडियो बहुत अच्छा है ।सभी स्कूलों में पर्याप्त संसाधन होने पर इस स्तर को सभी शालाओं में प्राप्त किया जा सकता है।

    ReplyDelete
  76. खेल खेल में बच्चे अधिक सीखते हैं इसके लिए सभी साधन उपलब्ध होने चाहिए ताकि बच्चे उसका उपयोग कर सीख सकते हैं

    ReplyDelete
  77. Video bhut acha hai khel khel me bachon ke sikhne samjhne ki sakti ka vikaas sugam tarike se hota hai

    ReplyDelete
  78. छोटे बच्चे खेल खेल में ही सीखते हैं | उन्हें आंगनबाड़ी में बहुत अच्छा माहौल मिलता है |

    ReplyDelete
  79. Ecce baccho ko sikhne me aham bhumika aur awsar pradan karti hai. Bacche khel khel me sikhna aur gatividhi aadharit yojna sikhne k star ko badhati hai

    ReplyDelete
  80. खेल और गतिविधियों सीखने का साधन है । ई सी सी ई स्कूल पूर्व कक्षाओं में यह होना चाहिए। परन्तु मैं ने अनुभव किया है कि बच्चे सीखने के बजाय मनोरंजन करते हैं। हां जब उसी गति वि धि पुस्तक में पढ़ते या सुनते हैं तब कुछ समझने लगते है ।सोचते हैं कि इसे तो हमने खेलते समय किया है। कहने का तात्पर्य यह है कि किताबी अध्ययन के पूर्व खेल वह गतिविधियां आवश्यक है।

    ReplyDelete
  81. खुला आकाश फिल्म को देखकर लगता है कि हमें भी अपने विद्यालय में इस प्रकार का वातावरण निर्माण करने की इच्छा होती है परन्तु असम्भव है जहाँ दर्ज संख्या 145 है और दो शिक्षक ऊपर से बहुत सारी जानकारियां बना कर देनी होती है|

    ReplyDelete
  82. Cece Lagu karna Ek acchi Soch hai Kintu iske liye Achcha buniyadi Shikha Hona bhi avashyak hai AVm yah vidyarthiyon ke liye atyant avashyak hai Kintu is Samay anganbadi AVN Vidyalay Suchna ka ka Kendra Ban Gaye Hain ecce ya primary Shiksha ke liye Nan Academy Karya kam se kam ho AVm primary schoolon mein shikshakon ki sankhya paryapt ki Jaaye

    ReplyDelete
  83. Ecce school purv kakshaon me yah hona chahiye.khula akash film dekhkar bahut kuch naya sikhane ko mila jiska prayog aur baba char ham apni vidyalay ki class me kar sakte hain.

    ReplyDelete
  84. छोटे बच्चे खेल खेल में ही सीखते हैं | उन्हें आंगनबाड़ी में बहुत अच्छा माहौल मिल सकता है। पर जरूरत इस बात की है, कि
    आंगनबाड़ी और अच्छा बनाया जाए

    ReplyDelete

  85. बुनियादी साक्षरता के अन्तर्गत ईसीसीई बहुत जरूरी है। बच्चे को जिस उम्र में जितना सीखा जाना चाहिए वे सब कुछ सीख जाएगा

    ReplyDelete
  86. Khula akash video me bhut acchi bt batai h hame baccho ko sikhane ke liye uchit vatavaran dena chahiye ar khel khel me ar activity ke madhyam se sikhana chahiye

    ReplyDelete
  87. खेल खेल में सीखना तनाव मुक्त होकर सीखना होता है । किसी प्रकार का दबाव नहीं होता ,सहजता पूर्वक कठिन से कठिन अवधारणाओं को सीखा जा सकता है

    ReplyDelete
  88. बच्चे खेल-खेल में बहुत अच्छा सीखते हैं और उन्हें इसी विधि से पढ़ाया जाना अत्यधिक रुचिकर व सुविधाजनक होगा

    ReplyDelete
  89. खेल एवं गतिविधियां प्रारंभिक शिक्षा है।

    ReplyDelete
  90. Bachhe gatividhi ke sath ache se sikhte h khula Akash vedio me bhut ache se btaya gya h inka upyog kr bachho ko sikhya ja sakta h

    ReplyDelete
  91. This is very good technique
    Khula aakash me bahut hi achchhi bat batai gai hai real me aisa hi hona chahiye isse khel-khel me bachche sikhenge padhai bogh nahi hogi ye sabhi jagah lagu hona chahiye
    Mukesh Kumar Sahu
    P/s bakighat
    Block Kota bilaspur

    ReplyDelete
  92. Ye bahut achi pahal hogi jisme bacche khel khel me sari nai chize sikh jaenge , jisse unhhe padhai bojhil nai lagegi.aur we khud kuch naya chahenge.

    ReplyDelete
  93. ईसीसीई स्कूल और जीवन में सीखने को आधार प्रदान करता है। पूर्व प्राथमिक शिक्षा में खुली आकाश वीडियो के माध्यम से बच्चों को खेल-खेल में हंसना, कूदना, फांदना तथा रंग-बिरंगे खिलौने व अन्य गतिविधियों के माध्यम से दक्षता हासिल कर सीखते हैं। बच्चों को उनके इच्छाओं के अनुसार स्वतंत्र रूप से सीखने दिया जाना चाहिए। उन्हें किसी प्रकार का दबाव नहीं डालना चाहिए। जिससे वे स्वतंत्र रूप से सीख सके।

    ReplyDelete
  94. ईसीसीई स्कूल और जीवन में सीखने का आधार प्रदान करता है, इसलिए छात्रों,स्कूलों ,शिक्षकों,अभिभावकों और समाज के साथ मिलकर परस्पर सहयोग करने की भावना को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए

    ReplyDelete
  95. ईसीसीई के पाठ्यक्रम को इस वीडियो के माध्यम से बहुत अच्छी तरह से दिखाया गया है, अगर वाकई में छोटे बच्चों को इस तरह से खेल-खेल में सिखाया जाए तो वह बहुत जल्दी सीख जाएंगे। बाल्यकाल विद्यार्थियों के जीवन की बहुत महत्वपूर्ण अवस्था होती है, इसी अवस्था से उनके आने वाले जीवन की नींव रखी जाती है और इसमें शिक्षकों के साथ साथ माता पिता और समाज की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है । ईसीसीई पाठ्यक्रम के अनुसार अगर बच्चों को स्कूल के साथ-साथ घर में भी इस तरह का वातावरण दिया जाए तो वे दिन भर के क्रियाकलापों, खेलकूद और अपने अनुभवों के आधार पर भी बहुत कुछ सीख सकेंगे और आगे बढ़ेंगे।

    ReplyDelete
  96. "खुला आकाश" वीडियो देखा। ईसीसीई से संबंधित बहुत अच्छी-अच्छी बातें बताई गई हैं। परन्तु मैं तो कहूंगा कि ये सब हमारे लिए 'परी कथाओं' की तरह हैं। शिक्षक और साधनविहीन पाठशालाओं में शिक्षक और बच्चे नियति का फल भोग रहे हैं।

    ReplyDelete
  97. बच्चों के लिए बुनियादी शिक्षण आवश्यक है नीव मजबूत होने से ही मजबूत इमारत तैयार होती है

    ReplyDelete
  98. खेल विधि से सिखाने से सभी बच्चे सक्रिय रहते है , क्योंकि ये बच्चो के रूचि के अनुरूप होते है, इसलिए इस विधि से सीखते समय बच्चो में थकान देखने को नहीं मिलता। यह विधि तो सिखाने की सर्वोत्तम विधि है।

    ReplyDelete
  99. पूर्व प्राथमिक शिक्षा छोटे बच्चों के बौद्धिक, भावनात्मक, भाषाई, संख्यात्मक और सामाजिक सांस्कृतिक विकास के प्रारंभिक आधार होने के कारण इसका प्रभावी होना और उचित क्रियान्वयन के परिवेश का निर्माण करना बेहद जरूरी है। ईसीसीई के अवधारणा से समाज का हर तबका परिचित हो ताकि समाजिक सहयोग से बच्चों के मनोवृत्ति के अनुकूल वातावरण निर्माण का कार्य किया जा सके।

    ReplyDelete
  100. कितना अच्छा होता कि निष्ठा में दिखाए अनुसार पूरे भारत में व्यवस्था हो सकता। वरना सरकार द्वारा कहा और जाता है और होता और है। यहां तो पर्याप्त कमरे न शिक्षक न सुविधाएं।
    सी एम साहू
    शास उच्च मा विद्यालय
    Dargaon

    ReplyDelete
  101. एक शिक्षक के भरोसे पांच कक्षाओं का संचालन करना ऊपर से बच्चों का अनियमित स्कूल आना, गुणवत्ता कितना आ पायेगा ये सभी को पता है अधिकांश बच्चों के पास साधनों की भी कमी रहती है इससे भी बच्चे पढ़ाई से दूर रहते हैं फिर भी एक अच्छा टीचर ये भरसक प्रयास करता है कि उसके बच्चों की नीव मजबूत हो, वो स्तर अनुसार लर्निंग आउटकम को प्राप्त करें

    ReplyDelete
  102. 1. शासकीय शालाओं के शिक्षकों को शिक्षकीय कार्य के अलावा और भी विभिन्न प्रकार के गैर शिक्षकीय कार्य करने पड़ते हैं। जिसके कारण हम प्रत्येक बच्चे को समय नहीं दे पाते हैं।
    2. शासकीय शाला में शिक्षकों की संख्या बच्चों के अनुपात में बहुत कम होती है।जिसके कारण न चाहते हुए भी हमें बच्चों को भीड़ में बिठाना पड़ता है।
    3. ऐसे में ... शिक्षा के स्तर में सुधार ना हो पाने के लिए केवल शिक्षक उत्तरदायी नहीं है। साथ ही पालकों को भी अपने बच्चों के शिक्षा के प्रति जागरूक होना चाहिए।

    ReplyDelete
  103. "खुला आसमान" देखा बहुत ही रोचक लगा । ईसीसी खेल पद्धति से अधिगम पूर्व प्राथमिक शिक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रयास है,इस पद्धति में समाहित बिंदुओं का अनुशरण करके आप अपने शिक्षण को आनंददायक,सुगम और सहज बना सकते हैं,अधिगम क्षमता और बाल मनोविज्ञान के अनुरूप ही अर्थात बाल केंद्रित शिक्षा प्रणाली ही हर शिक्षक का प्रयास होना चाहिए।

    ReplyDelete
  104. खुला आकाश वीडियो अच्छा लगा।ये हम कुछ हद तक अपनाते है।

    ReplyDelete
  105. Buniyadi saksharta ke antargat ecce bahut jaruri hai bachcho ko is umra men jitna dikhaya jana chahie wo sb Sikhaaya Jana chahie

    ReplyDelete
  106. ईसीसीई से बच़े अच़छी तरह से सीखेगे इसलिए इसे शिक्षको पालको तथा समाज के लोगो को परोतसाहित करना चाहिए

    ReplyDelete
  107. सीखने के चरण में बच्चो k liye जरूरी है।

    ReplyDelete
  108. बुनियादी शिक्षा जरूरी हैं।

    ReplyDelete
  109. हर इंसान एवम बच्चों में सीखने की क्षमता असीम होती है । उन्हें खेल खेल में शिक्षा दी जानी चाहिए ,ताकि उन्हें आनंद आए तथा उनका रुचि एवम लगन बढ़े ।इसमें शिक्षकों के साथ पालकों का भी सहयोग आवश्यक है ।शिक्ष्या विभाग को आवश्यक संसाधन मुहैया कराना चाहिए । पर्याप्त शिक्षक पदस्ता कर उन्हें इस हेतु प्रशिक्षित करना चाहिए ।

    ReplyDelete
  110. Khule akash bahut achchhi soch hai aisha har jagah mahul hona chahiye

    ReplyDelete
  111. खुला आकाश धारावाहिक वीडियोस के माध्यम से हमें पता चलता है कि हर इंसान एवं बच्चे में सीखने की क्षमता असीम होती है वह हर कुछ सीख जा सकता है उसके लिए उसे एक सकारात्मक प्रेरणा एवं पहल की आवश्यकता होती है हमें बच्चों की सकारात्मक सोच को ध्यान में रखकर कार्य करने की आवश्यकता है प्रत्येक बच्चे अपने आप में अद्भुत है जिसमें एक नया करने का भाव होता है वह अपने तरीके से सीखने का प्रयास करता है खेल खेल में बहुत सी चीजों को सीख जाता है इसके लिए सकारात्मक सोच एवं सकारात्मक पहल की आवश्यकता होती है उसके नकारात्मक पहलुओं को दरकिनार कर सकारात्मक सोच को विकसित करने की आवश्यकता होनी चाहिए

    ReplyDelete
  112. खुला आकाश वीडियो देखने से पता चलता है कि यदि बच्चों को खेल खेल में शिक्षा दी जाए तो इसे उनका मानसिक शारीरिक या उनका सर्वांगीण विकास में सहायक होता है। खेल में अक्सर हम देखते है की सभी बच्चे भाग लेते है।अतः स्कूल में खेल को v विशेष महत्व देना चाहिए।

    ReplyDelete
  113. ECCCE बाल्यकाल में बच्चो के सीखने में मदद करने वाली विभिन्न परिस्थितियों को परिभाषित करता है ।

    ReplyDelete
  114. यदि हमारे वर्तमान शिक्षा के बारे मे या शिक्षा व्यवस्था के बारे मे बात किया जाय तो निगेटिव सोच कहा जायेगा । एक शिक्षक सौ बच्चों को पढ़ा रहा है ऊपर से कई काम करवाया जाता है सो अलग।कहा से गुणवत्ता आएगी।खुला आकाश में यथार्थ को बताया गया है।देखने में स्वर्ग लगता है।ऐसा होना चाहिए।

    ReplyDelete
  115. बुनियादी साक्षरता के अंतर्गत ईसीसीई बहुत जरूरी है बच्चों को जिस उम्र में जितना सीखना चाहिए वे सीख जायेंगे ।धन्यवाद ।

    ReplyDelete
  116. ECCE bachcho ke sarvangin vikas ke liye bahut avsyak hai eske madhyam se bachcha na sirf sikhega balki bahut sare manviy guno ka bhi vikas hoga jo ek achche nagrik ke guno ka bhi vikas hoga jaise ek dusre ko chije batna sahyog karna aadi

    ReplyDelete
  117. This video excellently describes the need of our pre-primary learners. It also makes the parents and teachers cautious about how they should not be pressurized about learning what others are learning because everyone has their our capacity and will to learn.

    ReplyDelete
  118. Khula aakash video bahut hi achha aur prernadayak hum jaise naye shikshako ke liye. Isse hame pata chalta hai ki bachho mein asimit sambhawnayein hai.
    Jinhe hum khel aur anay gatividhi is madhyam se bahut kuch sikha sakte hain.

    ReplyDelete
  119. खुला आकाश बच्चो की अंतर्निहित गुणों के विकाश के बारे में बहुत अच्छी बात कहता है।साथ ही खेल खेल में सीखना के महत्व पर प्रकाश डालता है

    ReplyDelete
  120. Khula aakash ke dwar bachcho ke mnobhaw ke anusar unki shiksha ki pragti ke nye tarike pradan krta hai

    ReplyDelete
  121. बुनियादी शिक्षा के अंतर्गत बच्चो में पढ़ने लिखने समझने और प्रतिक्रिया व्यक्त व संख्या बोध माप आदि में सहायक है

    ReplyDelete
  122. Ismein bahut acche se bataya Gaya hai per mera sujhav hai ki iske liye shikshak purn roop se khud Ko taiyar Karen

    ReplyDelete
  123. Bacchon ko khel khel ke madhyam se uchit margdarshan dekar unhe swayam kar ke seekhne ka awsar pradan krna chahiye jisse vo khud apni jigyasa ko shant kar sake qki har baccha unique, jiyasu pravitti aur seekhne ki apar sambhavnayein lekr paida hota hai

    ReplyDelete
  124. मैने खुला आकाश देखा बहुत अच्छा लगा । आदरणीय वशिष्ठ सर एवं मैडम ने प्रत्येक 15-20 बच्चों के लिए एक टीचर का सुझाव दिए है। जो सही है लेकिन यहां वास्तविकता कुछ और ही होता है । ऊपर से प्राइमरी स्कूल के टीचर से ही दुनियाभर का काम करवाया जाता है। आजकल हर डाटा की ऑनलाइन एंट्री का काम भी हमारे सिर पर ही होता है । ऐसे में शिक्षा में गुणवत्ता की कल्पना कैसे किया जा सकता है ? गुस्ताखी माफ़ हो।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

कोर्स 03 (FLN) गतिविधि 5 : अपने विचार साझा करें

कोर्स - 02, गतिविधि 2 : अपने विचार साझा करें

कोर्स 08 (FLN) गतिविधि 1 : अपने विचार साझा करें