मॉड्यूल 13
गतिविधि ३: विद्यालय नेतृत्व एवं छात्र अधिगम
विद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर प्रभाव (चार प्रकार), इस अवधारणा को आप अपने विद्यालय के संदर्भ में कैसे क्रियान्वित करेंगे?
चिंतन के लिए कुछ समय लें और कमेंट बॉक्स में अपनी टिप्पणी दर्ज करें ।
बच्चों को गतिविधियों में बांट एक लीडर चयन करके ।
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर प्रभाव पड़ता है। शाला प्रमुख होने के नाते मैं स्टाफ शिक्षक ,पालक, शाला प्रबंधन समिति, छात्रों व जन समुदाय के आपसी समनवय से शाला विकास के लिए क्रियान्वयन करना चाहूंगा।
DeleteVidhayalay ka netritvakarta jitna active hoga staff aur bachche bhi active honge.Kushal netritvakarta vidhalaya manage bhi kushalta se karta hai.
ReplyDeleteनेतृत्व कुुुुुुुशलता एक ऐसी कला है जिसके माध्यम से बहुत आसानी से बडे बडे असंभव कार्य को भी सरलता से किया जा सकता है, नेतृत्व करना एक खास कला है जो हर व्यक्ति के अंदर नही होती, अच्छा नेतृत्वकर्ता वही है जिसकेे व्यक्तित्व को हर कोई स्वीकारता है अच्छे नेतृत्वकर्ता मे निम्न गुुुुण होने चाहिए -
ReplyDelete१- अनुशासनप्रिय होना
२- श्रमशीलता
३- उत्तरदायी होना
४- वस्तुनिष्ट व्यवहार
५- साहस
६- स्वनियंत्रण
७- सही िनिर्णय लेने की क्षमता
८- स्पष्ट योजना
९- सहानुभूतिपूर्ण साोच
१०- शालीन व्यवहार
११- सहकारिता की प्रवृति
१२- अहम से दूरी
१३- संस्थान के लिये समर्पण की भावना
१४- जानकारी की पूर्णता
१५- सम्पर्कों मे दृढता
१६- अनौपचारिक संबंध
कक्षा अधिगम में विद्यालय नेतृत्व की भूमिका का महत्व
ReplyDeleteविद्यालय प्रधान या शिक्षक रूप में विद्यालय का नेतृत्व करना होता है। इसके लिए कुशल प्रशासक, कुशल प्रबंधक, साहसी, निर्णय लेने की क्षमता, कार्य विभाजन, वित्तीय लेखा-जोखा और अपने कार्यों के पुनरावलोकन जैसे अनेक गुणों को अपनाना होता है। नेतृत्व के ज्ञान, कौशल और दष्टिकोण तीन गुण होते हैं। इनको अपनाने के लिए शिक्षक को पूर्व की धारणाओं और कमजोरियों में बदलाव करना जरूरी हैं। विद्यालय नेतृत्व के लिए चार लक्ष्यों को प्राप्त करना जरूरी है। (1)विद्यालय का रखरखाव, (2)सीखने का अवसर प्रदान करना, (3)नवाचार के लिए प्रेरित करना और(4) आवश्यकता एवं आकांक्षाओं की पूर्ति करना। कक्षा में अधिगम में विद्यालय नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विद्यालय नेतृत्व सीधे छात्र अधिगम में भाग ले सकता अथवा विद्यालय नेतृत्व शिक्षकों को प्रेरित करें और फिर शिक्षक छात्रों को अधिगम कराएं।
विद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर व्यापक प्रभाव पड़ता है।
ReplyDeleteयदि विद्यालय में एक अच्छा संस्था प्रधान या नेतृत्व करता होगा तो उसका प्रभाव निश्चित ही विद्यालय के समस्त क्रियाकलापों पर पड़ेगा/ पड़ता है।
विद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर व्यापक प्रभाव पड़ता है। यदि विद्यालय में एक अच्छा संस्था प्रधान या नेतृत्व करता होगा उसका प्रभाव निश्चित ही विद्यालय के समस्त क्रियाकलापों पर पड़ेगा।
Deleteविद्यालय के नेतृत्वकर्ता का छात्र के अधिगम स्तर पर गहरा प्रभाव पड़ता है यदि नेतृत्वकर्ता कक्षा में अध्यापन कार्य भी करता है तो छात्रों के अधिगम स्तर पर इसका सीधा प्रभाव पड़ता हैसाथ में पारस्परिक और प्रतिलोम प्रभाव भी पड़ता है।
ReplyDeleteJ, P. Lahre
ReplyDeleteविद्यालय को काया-कल्पित रुपान्तरित करे वह विद्यालय नेतृत्व- कर्ता है
1 बस्तर आदिवासी अंचल मे भाषायी संस्कृति एक गंभीर चुनौती है
यहा की बच्चों की मातृभाषा "गोंडी" है बच्चों और माता- पिता के परिवेश मे घुल मिलकर "गोंडी" भाषा को सीखना और उसे बच्चों के प्राथमिक शिक्षा से जोडकर निरंतर शिक्षा विकास उन्मुखीकरण करवाना
2 बच्चें के गाय चराने जाना, साप्ताहिक बाजार जाना, मौसमी गृहकार्य मे लिप्त रहना
इसे स्थानीय जन प्रतिनिधि,माता-पिता और समाज के सियान के साथ सामाजिक चर्चा व पंच बैठकर समाधान करवाना
3 भोजन- पोषण स्वास्थ्य और शिक्षा पर गहरा प्रभाव डालता है
अत: स्थानीय और वैज्ञानिक पौष्टिक भोजन को MDMS के तहत् विशिष्ट प्रबंध करवाना
4 स्थानीय खेल और लोक- संस्कृति को बढावा देकर पर्यावरण और सामाजिक- विज्ञान विषय के लिए अनिवार्य अधिगम बनवाना ताकि बच्चे अपनी संस्कृति और शिक्षा के सेतु मे स्वच्छन्द सैर कर सके
विद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर व्यापक प्रभाव पड़ता है।
ReplyDeleteयदि विद्यालय में एक अच्छा संस्था प्रधान या नेतृत्व करता होगा तो उसका प्रभाव निश्चित ही विद्यालय के समस्त क्रियाकलापों पर पड़ेगा/ पड़ता है।
Kisi bhi vidhyalay ka netritv karta jitna kushal hoga utni hi kushalta se wo vidhyalaya ko bhi achhe se manage kar payega
ReplyDeleteबच्चों को नेतृत्व करने के लिए अवसर उपलब्ध कराना विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से
ReplyDeleteBachho ko avasar dekar netritva pradan krna
ReplyDeleteeffective education leadership make a difference in improving learning by developing people providing teachers and others in the system with the necessary support and training will help in imparting leadership qualities in students .
DeleteRADHAKRISHNA MISHRA
बच्चो को समूह में बांटकर एक लीडर बनाकर
ReplyDeleteबच्चों को नेतृत्व करने के लिए अवसर उपलब्ध कराना विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से(kk siware)
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर व्यापक रूप से प्रभाव पड़ता है।विद्यालय में एक अच्छा संस्था प्रधान या नेतृत्व कर्ता होगा तो उसका प्रभाव निश्चित ही विद्यालय के समस्त क्रियाकलापों पर पडेगा।
Deleteनेतृत्व क्षमता का विकास , स्व निर्णय लेने , व्यवहारिक ज्ञान, क्षमता विकास मे सहायक
ReplyDeleteविद्यालय में बच्चो को विभिन्न गतिविधियों में नेतृत्व करने का अवसर प्रदान कर सकते हैं|
Deleteविद्यालय के नेतृत्वकर्ता का छात्र के अधिगम स्तर पर गहरा प्रभाव पड़ता है यदि नेतृत्वकर्ता कक्षा में अध्यापन कार्य भी करता है, तो छात्रों के अधिगम स्तर पर इसका सीधा प्रभाव पड़ता है सा।में पारस्परिक और प्रतिलोम प्रभाव भी पड़ता है।
ReplyDeleteछात्रों को समूह में बाँट,किसी एक छात्र को उस गतिविधि में नेतृत्व देकर।
Deleteबच्चों को नेतृत्व करने के लिए अवसर उपलब्ध कराना विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से।
Deleteकक्षा अधिगम में विद्यालय नेतृत्व की भूमिका का महत्व
ReplyDeleteविद्यालय प्रधान या शिक्षक रूप में विद्यालय का नेतृत्व करना होता है। इसके लिए कुशल प्रशासक, कुशल प्रबंधक, साहसी, निर्णय लेने की क्षमता, कार्य विभाजन, वित्तीय लेखा-जोखा और अपने कार्यों के पुनरावलोकन जैसे अनेक गुणों को अपनाना होता है। नेतृत्व के ज्ञान, कौशल और दष्टिकोण तीन गुण होते हैं। इनको अपनाने के लिए शिक्षक को पूर्व की धारणाओं और कमजोरियों में बदलाव करना जरूरी हैं। विद्यालय नेतृत्व के लिए चार लक्ष्यों को प्राप्त करना जरूरी है। (1)विद्यालय का रखरखाव, (2)सीखने का अवसर प्रदान करना, (3)नवाचार के लिए प्रेरित करना और(4) आवश्यकता एवं आकांक्षाओं की पूर्ति करना। कक्षा में अधिगम में विद्यालय नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विद्यालय नेतृत्व सीधे छात्र अधिगम में भाग ले सकता अथवा विद्यालय नेतृत्व शिक्षकों को प्रेरित करें और फिर शिक्षक छात्रों को अधिगम कराएं।
विद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर व्यापक प्रभाव पड़ता है।
ReplyDeleteयदि विद्यालय में एक अच्छा संस्था प्रधान या नेतृत्व करता होगा तो उसका प्रभाव निश्चित ही विद्यालय के समस्त क्रियाकलापों पर पड़ेगा/ पड़ता है।
एक कुशल विद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर बड़ा गहरा प्रभाव पड़ता हैं।नेतृत्वकर्ता जितना कुशलता के साथ हर कार्य को करता हैं उतना ही कुशलता के साथ छात्र भी उस हर कार्य को सीखता हैं जो देख व कर रहा होता हैं।हमारी सक्रियता, कार्य करने की शैली,सब को साथ लेकर चलने की प्रवृत्ति, हमारी दूरदृष्टि ये सब छात्र अधिगम को प्रभावित करता हैं।
ReplyDeleteकक्षा अधिगम में विद्यालय नेतृत्व की भूमिका का महत्व
ReplyDeleteविद्यालय प्रधान या शिक्षक रूप में विद्यालय का नेतृत्व करना होता है। इसके लिए कुशल प्रशासक, कुशल प्रबंधक, साहसी, निर्णय लेने की क्षमता, कार्य विभाजन, वित्तीय लेखा-जोखा और अपने कार्यों के पुनरावलोकन जैसे अनेक गुणों को अपनाना होता है। नेतृत्व के ज्ञान, कौशल और दष्टिकोण तीन गुण होते हैं। इनको अपनाने के लिए शिक्षक को पूर्व की धारणाओं और कमजोरियों में बदलाव करना जरूरी हैं। विद्यालय नेतृत्व के लिए चार लक्ष्यों को प्राप्त करना जरूरी है। (1)विद्यालय का रखरखाव, (2)सीखने का अवसर प्रदान करना, (3)नवाचार के लिए प्रेरित करना और(4) आवश्यकता एवं आकांक्षाओं की पूर्ति करना। कक्षा में अधिगम में विद्यालय नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विद्यालय नेतृत्व सीधे छात्र अधिगम में भाग ले सकता अथवा विद्यालय नेतृत्व शिक्षकों को प्रेरित करें और फिर शिक्षक छात्रों को अधिगम कराएं।
विद्यालय नेतृत्व और छात्र अधिगम हेतु छात्रों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए विद्यालयीन वातावरण, अकादमिक सहयोग,बच्चो के ज्ञान और अनुभव तथा आवश्यकताओं के आधार पर सीखने सिखाने के तरीके को प्रभावशाली बनाना।....Darro
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर व्यापक प्रभाव पड़ता है यदि नेतृत्व करता कक्षाओं में अध्यापन कार्य करता है तो छात्रों के अधिगम पर प्रभाव पड़ता है साथ में पारस्परिक और प्रतिलोम प्रभाव भी पड़ता है
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व के लिए चार लक्ष्यों को प्राप्त करना जरूरी है। (1)विद्यालय का रखरखाव, (2)सीखने का अवसर प्रदान करना, (3)नवाचार के लिए प्रेरित करना और(4) आवश्यकता एवं आकांक्षाओं की पूर्ति करना। कक्षा में अधिगम में विद्यालय नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विद्यालय नेतृत्व सीधे छात्र अधिगम में भाग ले सकता अथवा विद्यालय नेतृत्व शिक्षकों को प्रेरित करें और फिर शिक्षक छात्रों को अधिगम कराएं।विद्यालय के नेतृत्वकर्ता का छात्र के अधिगम स्तर पर गहरा प्रभाव पड़ता है यदि नेतृत्वकर्ता कक्षा में अध्यापन कार्य भी करता है तो छात्रों के अधिगम स्तर पर इसका सीधा प्रभाव पड़ता हैसाथ में पारस्परिक और प्रतिलोम प्रभाव भी पड़ता है।
ReplyDeleteएक कुशल विद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर बड़ा गहरा प्रभाव पड़ता है। नेतृत्व करता जितना कुशलता के साथ हर कार्य को करता है उतना ही कुशलता के साथ छात्र भी उस हर कार्य को सीखता है जो देख वा कर रहा होता है जैसे हमारी सक्रियता, कार्य करने की शैली, दूरदृष्टिता, शाला प्रबंधन कुशलता मृदुभाषी, साहसी जैसे अनेक गुणों के साथ सीखता है।
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व के लिए पहलकर्ता एवं सकारत्मक सोच का छात्र अधिगम पर प्रभाव पड़ता है। शाला प्रमुख होने के नाते मैं शिक्षक ,पालक, शाला प्रबंधन समिति, छात्रों व जन समुदाय के आपसी समन्वय से शाला विकास के लिए सकारात्मक सोच उत्पन्न करना चाहूंगी।
ReplyDeleteआफिजा मलिक प्राथमिक शाला नवाटोला लोहारी
विद्यालय नेतृत्व और छात्र अधिगम हेतु छात्रों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए विद्यालयीन वातावरण, अकादमिक सहयोग,बच्चो के ज्ञान और अनुभव तथा आवश्यकताओं के आधार पर सीखने सिखाने के तरीके को प्रभावशाली बनाना।....
ReplyDeleteएक कुशल विद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर बड़ा गहरा प्रभाव पड़ता हैं।नेतृत्वकर्ता जितना कुशलता के साथ हर कार्य को करता हैं उतना ही कुशलता के साथ छात्र भी उस हर कार्य को सीखता हैं जो देख व कर रहा होता हैं।हमारी सक्रियता, कार्य करने की शैली,सब को साथ लेकर चलने की प्रवृत्ति, हमारी दूरदृष्टि ये सब छात्र अधिगम को प्रभावित करता हैं।
ReplyDeleteविधालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर व्यापक प्रभाव पड़ता है समय के अनुसार शिक्षक या विधालय प्रबंधन को हर परिस्थित मे अपने आप की ढाल कर सहयोगी, पालक, दोस्त, शिक्षक, मार्गदर्शक के रूप धारण कर विधालय को चलाना होता है सब का साथ होगा तभी प्रगती होगी
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व का विद्यालय के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम एवं विद्यालय का सर्वागिंण विकास,छात्रों का सर्वागिंण विकास में विशेष महत्व है।
Deleteकक्षा अधिगम में विद्यालय नेतृत्व की भूमिका का महत्व
ReplyDeleteविद्यालय प्रधान या शिक्षक रूप में विद्यालय का नेतृत्व करना होता है। इसके लिए कुशल प्रशासक, कुशल प्रबंधक, साहसी, निर्णय लेने की क्षमता, कार्य विभाजन, वित्तीय लेखा-जोखा और अपने कार्यों के पुनरावलोकन जैसे अनेक गुणों को अपनाना होता है। नेतृत्व के ज्ञान, कौशल और दष्टिकोण तीन गुण होते हैं। इनको अपनाने के लिए शिक्षक को पूर्व की धारणाओं और कमजोरियों में बदलाव करना जरूरी हैं। विद्यालय नेतृत्व के लिए चार लक्ष्यों को प्राप्त करना जरूरी है। (1)विद्यालय का रखरखाव, (2)सीखने का अवसर प्रदान करना, (3)नवाचार के लिए प्रेरित करना और(4) आवश्यकता एवं आकांक्षाओं की पूर्ति करना। कक्षा में अधिगम में विद्यालय नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विद्यालय नेतृत्व सीधे छात्र अधिगम में भाग ले सकता अथवा विद्यालय नेतृत्व शिक्षकों को प्रेरित करें और फिर शिक्षक छात्रों को अधिगम कराएं।
गतिविधियों में बच्चो को शामिल करने हेतु प्रयास
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर व्यापक प्रभाव पड़ता है।
Deleteयदि विद्यालय में एक अच्छा संस्था प्रधान या नेतृत्व करता होगा तो उसका प्रभाव निश्चित ही विद्यालय के समस्त क्रियाकलापों पर पड़ेगा/ पड़ता है।
विद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर व्यापक प्रभाव पड़ता है।
Deleteयदि विद्यालय में एक अच्छा संस्था प्रधान या नेतृत्व करता होगा तो उसका प्रभाव निश्चित ही विद्यालय के समस्त क्रियाकलापों पर पड़ेगा/ पड़ता है।
कुशलता के साथ छात्र भी उस हर कार्य को सीखता प्रमुख होने के नाते मैं शिक्षक ,पालक, शाला प्रबंधन सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए विद्यालयीन सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए विद्यालयीन एक कुशल विद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर
ReplyDeleteविद्यालय के नेतृत्व कर्ता का छात्र के अधिगम स्तर पर गहरा और व्यापक प्रभाव पड़ता है lनेतृत्व कौशल विशेष प्रकार की कला है ,जिसके माध्यम से किसी भी असंभव कार्य को आसानी से किया जा सकता है lविद्यालय में यदि कुशल नेतृत्व कर्ता संस्था प्रमुख या शिक्षक होगा तो उसका प्रभाव निश्चित ही विद्यालय के समस्त क्रियाकलापों पर पड़ेगाl
ReplyDeleteविद्यालय प्रधान या शिक्षक रूप में विद्यालय का नेतृत्व करना होता है। इसके लिए कुशल प्रशासक, कुशल प्रबंधक, साहसी, निर्णय लेने की क्षमता, कार्य विभाजन, वित्तीय लेखा-जोखा और अपने कार्यों के पुनरावलोकन जैसे अनेक गुणों को अपनाना होता है। नेतृत्व के ज्ञान, कौशल और दष्टिकोण तीन गुण होते हैं। इनको अपनाने के लिए शिक्षक को पूर्व की धारणाओं और कमजोरियों में बदलाव करना जरूरी हैं। विद्यालय नेतृत्व के लिए चार लक्ष्यों को प्राप्त करना जरूरी है। (1)विद्यालय का रखरखाव, (2)सीखने का अवसर प्रदान करना, (3)नवाचार के लिए प्रेरित करना और(4) आवश्यकता एवं आकांक्षाओं की पूर्ति करना। कक्षा में अधिगम में विद्यालय नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विद्यालय नेतृत्व सीधे छात्र अधिगम में भाग ले सकता अथवा विद्यालय नेतृत्व शिक्षकों को प्रेरित करें और फिर शिक्षक छात्रों को अधिगम कराएं।
ReplyDeleteप्रभावशाली नेतृत्व कर्ता बनने के लिऐ हममें ये गुण होने चाहिए- 1. अनुशासन प्रिय होना। 2. उत्तरदायी होना। 3. वस्तुनिष्ठ व्यवहार। 4. स्वनियंत्रण। 5. सही निर्णय लेने कि क्षमता। 6.स्पष्ट योजना। 7. सहानुभूति पूर्ण सोच। 8. शालीन व्यवहार। 9. सहकारिता की प्रवृत्ति। 10.अहम से दूर। 11. संस्थान के लिऐ समर्पण भावना। 12.जानकारी की पूर्णता। 13. अनौपारिक संबंध। 14. संप्रको से सुद्रदता। और भी बहुत सारे गुण हो सकते है ।
ReplyDeleteइन्द्र सिंह चन्द्रा , उच्च वर्ग शिक्षक , शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला काशीगढ़ , विकास खण्ड-जैजैपुर , जिला - जांजगीर-चांपा , (छ.ग.)
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर बड़ा व्यापक एवं गहरा प्रभाव पड़ता है। विद्यालय प्रधान या शिक्षक के रूप में विद्यालय का नेतृत्व करना होता है। इसके लिए कुशल प्रशासक , कुशल प्रबंधक , निर्णय लेने की क्षमता, साहसी , कार्य विभाजन , वित्तीय लेखा-जोखा , अपने कार्यों के पुनरावलोकन एवं गुणवत्ता युक्त पठन कौशल जैसे अनेक गुणों को समाहित कर क्रियान्वयन किया जाता है ।नेतृत्व में ज्ञान , कौशल और दृष्टिकोण तीन गुण विशेष रूप से समाहित होते हैं । विद्यालय नेतृत्व के लिए चार लक्ष्यों को प्राप्त करना जरूरी है।
1. विद्यालय का रखरखाव।
2.स्वप्रेरित होकर सीखने का अवसर प्रदान करना।
3.नवाचार के लिए प्रेरित करना।
4.आवश्यकता एवं आकांक्षाओं की पूर्ति करना।
कक्षा में अधिगम में विद्यालय नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विद्यालय नेतृत्व सीधे छात्र अधिगम में भाग ले सकता है अथवा विद्यालय नेतृत्व शिक्षकों को प्रेरित करें और फिर शिक्षक छात्रों को अधिगम कराएं। हमारी कार्य करने की शैली , सक्रियता इत्यादि छात्र अधिगम को प्रभावित करता है।
विद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर व्यापक प्रभाव पड़ता हैं, इसलिए नेतृत्व कर्ता को विद्यालय का कार्य योजना बनाते समय छात्र अधिगम प्रगति को ध्यान में रख कर बनाए, कार्य योजना में सभी शिक्षकों, पालकों, समुदायों, छात्रों से विचार विमर्श कर कार्य करने से छात्र अधिगम प्रगति शील ,गुणवत्ता पूर्ण बन सकता हैं।
ReplyDeleteहमें विद्यालय प्रमुख एवं शिक्षक के रूप में शाला का नेतृत्व करना होता है।विद्यालय के नेतृत्वकर्ता का विद्यार्थियों के अधिगम स्तर पर व्यापक प्रभाव पड़ता है।कुशल नेतृत्व के अभाव में शाला के समस्त गतिविधियों पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
ReplyDeleteनेतृत्व के ज्ञान , कौशल और दृष्टिकोण तीन गुण होते हैं। इसको अपनाने के लिए शिक्षक को पूर्व की धारणाओं और कमजोरियों में बदलाव करना जरूरी है।विद्यालय नेतृत्व के लिए चार लक्ष्यों को प्राप्त करना जरूरी है।
ReplyDelete(1) विद्यालय का रखरखाव ।
(2) सीखने का अवसर प्रदान करना।
(3) नवाचार के लिए प्रेरित करना ।
(4) आवश्यकता एवम् आकांक्षाओं की पूर्ति करना।
विद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर व्यापक प्रभाव पड़ता है यदि विद्यालय में एक अच्छा संस्था प्रमुख या नेतृत्व करता होगा तो उसका प्रभाव निश्चित ही विद्यालय के समस्त क्रियाकलापों पर पड़ेगा।
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व का बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं उसके अधिगम पर गहरा प्रभाव पड़ता है कई प्रकार की गतिविधियां करा बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास किया जा सकता है इन्हीं गतिविधियों के माध्यम से बच्चे क विषय वस्तु भी समझते एवं सीखते हैं एवं उनकी अवधारणा भी स्पष्ट होती है साथ ही उनमें इन गुणों का विकास होता है नेतृत्व क्षमता क्रियाशील उत्तरदायित्व अनुशासन आदि ।
Deleteविद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर गहरा प्रभाव पड़ता है यदि विद्यालय में
ReplyDeleteअच्छा संस्था प्रधान है या नेतृत्व करता है होगा तो उसका प्रभाव निश्चित ही विद्यालय के समस्त क्रियाकलाप पर पड़ता है
एक शिक्षक के रूप में विद्यालय का नेतृत्व करना होता है, अतः हमें साहसी, कुशल नेतृत्वकर्ता, जैसे अनेक गुणों के साथ काम करना होता है।
ReplyDeleteविद्यालय प्रधान या शिक्षक जो विद्यालय का नेतृत्व करता है इसके लिए कुशल प्रशासक, कुशल
ReplyDeleteप्रबंधक, साहसी ,कार्य के प्रति उत्तरदायित्व, निर्णय
लेने की क्षमता, कार्यो का सही सही विभाजन, वित्तीय लेखा जोखा,सीखने सिखाने का अवसर प्रदान करने वाला और कर्त्तव्यनिष्ठ व्यक्ति होना चाहिए साथ ही साथ विद्यालय का रखरखाव ,नये नये नवाचार से प्रेरित, आवश्यकता एवं अकांक्षाओ को पुरा करने वाला दक्ष व्यक्ति हो जिससे छात्र अधिगम पर प्रभाव डाल कर क्रियान्वित कर सके।
विद्यालय प्रधान या शिक्षक जो विद्यालय का नेतृत्व करता है इसके लिए कुशल प्रशासक, कुशल
ReplyDeleteप्रबंधक, साहसी ,कार्य के प्रति उत्तरदायित्व, निर्णय
लेने की क्षमता, कार्यो का सही सही विभाजन, वित्तीय लेखा जोखा,सीखने सिखाने का अवसर प्रदान करने वाला और कर्त्तव्यनिष्ठ व्यक्ति होना चाहिए साथ ही साथ विद्यालय का रखरखाव ,नये नये नवाचार से प्रेरित, आवश्यकता एवं अकांक्षाओ को पुरा करने वाला दक्ष व्यक्ति हो जिससे छात्र अधिगम पर प्रभाव डाल कर क्रियान्वित कर सके।
विद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर व्यापक प्रभाव पड़ता है।
ReplyDeleteयदि विद्यालय में एक अच्छा संस्था प्रधान या नेतृत्व करता होगा तो उसका प्रभाव निश्चित ही विद्यालय के समस्त क्रियाकलापों पर पड़ेगा/ पड़ता है।
नेतृत्व कुुुुुुुशलता एक ऐसी कला है जिसके माध्यम से बहुत आसानी से बडे बडे असंभव कार्य को भी सरलता से किया जा सकता है, नेतृत्व करना एक खास कला है जो हर व्यक्ति के अंदर नही होती, अच्छा नेतृत्वकर्ता वही है जिसकेे व्यक्तित्व को हर कोई स्वीकारता है अच्छे नेतृत्वकर्ता मे निम्न गुुुुण होने चाहिए -
ReplyDelete१- अनुशासनप्रिय होना
२- श्रमशीलता
३- उत्तरदायी होना
४- वस्तुनिष्ट व्यवहार
५- साहस
६- स्वनियंत्रण
७- सही िनिर्णय लेने की क्षमता
८- स्पष्ट योजना
९- सहानुभूतिपूर्ण साोच
१०- शालीन व्यवहार
११- सहकारिता की प्रवृति
१२- अहम से दूरी
१३- संस्थान के लिये समर्पण की भावना
१४- जानकारी की पूर्णता
१५- सम्पर्कों मे दृढता
१६- अनौपचारिक संबंध
विद्यालय
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व पर छात्र अधिगम पर प्रभाव पड़ता है इसमें सहायक स्टाफ शिक्षक पालक शाला प्रतिनिधि एवं समुदाय जन समुदाय आपसी सामंजस्य
सभी मिलकर के एक साथ मिलकर के काम करते हैं और विद्यालय के सर्वांगीण विकास में कार्य करते हैं।
Pritan kumar Xess,नेतृत्व कुुुुुुुशलता एक ऐसी कला है जिसके माध्यम से बहुत आसानी से बडे बडे असंभव कार्य को भी सरलता से किया जा सकता है, नेतृत्व करना एक खास कला है जो हर व्यक्ति के अंदर नही होती, अच्छा नेतृत्वकर्ता वही है जिसकेे व्यक्तित्व को हर कोई स्वीकारता है अच्छे नेतृत्वकर्ता मे निम्न गुुुुण होने चाहिए -
ReplyDelete१- अनुशासनप्रिय होना
२- श्रमशीलता
३- उत्तरदायी होना
४- वस्तुनिष्ट व्यवहार
५- साहस
६- स्वनियंत्रण
७- सही िनिर्णय लेने की क्षमता
८- स्पष्ट योजना
९- सहानुभूतिपूर्ण साोच
१०- शालीन व्यवहार
११- सहकारिता की प्रवृति
१२- अहम से दूरी
१३- संस्थान के लिये समर्पण की भावना
१४- जानकारी की पूर्णता
१५- सम्पर्कों मे दृढता
१६- अनौपचारिक
मा.शा.कुदुर घोड़ा
ReplyDeleteअम्बागढ़ चौकी
राजनांदगांव
विद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर प्रभाव-----
1-नवाचार के लिए प्रेरणास्रोत
2-रुचि अनुरूप शिक्षा के लिए प्रोत्साहन
3-निर्णय लेने की क्षमता का विकास
4-सामाजिक दायित्व का ज्ञान
विद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर व्यापक प्रभाव पड़ता है।
Deleteयदि विद्यालय में एक अच्छा संस्था प्रधान या नेतृत्व करता होगा तो उसका प्रभाव निश्चित ही विद्यालय के समस्त क्रियाकलापों पर पड़ेगा/ पड़ता है।
सत्यनारायण निषाद शिक्षक एल बी पूर्व मा शा lurgikhurd बलरामपुर छ ग।
ReplyDeleteमैं अपने विद्यालय के नेतृत्वकर्ता से छात्र अधिगम के लिए सहयोग एवं परामर्श लेकर पारिवारिक जिम्मेदारी, जीवनशैली में बदलाव, कर्तव्य बोध पर ज़ोर दूंगा।
विद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर प्रभाव पड़ता है इसमें विद्यालय के सभी स्टाफ,पालक,शालाप्रतिनिधी एंव समुदाय, जन समुदाय का आपसी सामंजस्य बना कर विद्यालय के सर्वागिंण विकास के लिए कार्य करते हैं |
Deleteविद्यालय नेतृत्व के लिए पांच लक्ष्यों को प्राप्त करना जरूरी है। (1)विद्यालय का रखरखाव, (2)सीखने का अवसर प्रदान करना, (3)नवाचार के लिए प्रेरित करना और(4) आवश्यकता एवं आकांक्षाओं की पूर्ति करना (5) सभी सदस्यों की सहभागिता होना।
ReplyDeleteविद्यालय प्रमुख का अधिगम पर विशेष प्रभाव पड़ता है।अतः शाला के सभी स्टॉप व पालक तथा गणमान्य जनों को समय समय पर अवश्य साथ लेकर विद्यालय की गतिविधियों के बारे में विचार मंथन करना चाहिए।
ReplyDeleteभावशाली नेतृत्व करता में निम्नलिखित गुण होना आवश्यक है। पहलकर्ता एवं सकारात्मक होना दूरभाषी,दूरदर्शी, सहानुभूति, सबको साथ लेकर चलना, सही निर्णय लेने कि क्षमता, बुध्दिमान होना, सकारात्मक दृष्टिकोण रखना, प्रभावी प्रयोक्ता इसके अलावा अनेक अच्छे गुणों का होना आवश्यक है।
ReplyDeleteआफिजा मलिक प्राथमिक शाला नवाटोला लोहारी
भावशाली नेतृत्व करता में निम्नलिखित गुण होना आवश्यक है। पहलकर्ता एवं सकारात्मक होना दूरभाषी,दूरदर्शी, सहानुभूति, सबको साथ लेकर चलना, सही निर्णय लेने कि क्षमता, बुध्दिमान होना, सकारात्मक दृष्टिकोण रखना, प्रभावी प्रयोक्ता इसके अलावा अनेक अच्छे गुणों का होना आवश्यक है।
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर व्यापक प्रभाव पड़ता है।
ReplyDeleteयदि विद्यालय में एक अच्छा संस्था प्रधान या नेतृत्व करता होगा तो उसका प्रभाव निश्चित ही विद्यालय के समस्त क्रियाकलापों पर पड़ेगा/ पड़ता है।
विद्यालय प्रधान या शिक्षक रूप में विद्यालय का नेतृत्व करना होता है। इसके लिए कुशल प्रशासक, कुशल प्रबंधक, साहसी, निर्णय लेने की क्षमता, कार्य विभाजन, वित्तीय लेखा-जोखा और अपने कार्यों के पुनरावलोकन जैसे अनेक गुणों को अपनाना होता है। नेतृत्व के ज्ञान, कौशल और दष्टिकोण तीन गुण होते हैं। इनको अपनाने के लिए शिक्षक को पूर्व की धारणाओं और कमजोरियों में बदलाव करना जरूरी हैं। विद्यालय नेतृत्व के लिए चार लक्ष्यों को प्राप्त करना जरूरी है। (1)विद्यालय का रखरखाव, (2)सीखने का अवसर प्रदान करना, (3)नवाचार के लिए प्रेरित करना और(4) आवश्यकता एवं आकांक्षाओं की पूर्ति करना। कक्षा में अधिगम में विद्यालय नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विद्यालय नेतृत्व सीधे छात्र अधिगम में भाग ले सकता अथवा विद्यालय नेतृत्व शिक्षकों को प्रेरित करें और फिर शिक्षक छात्रों को अधिगम कराएं।
ReplyDeleteखुशहाली सोनी
बलौदाबाजार
विद्यालय में नेतृत्व के लिये स्वयम भी कार्य के प्रति जिम्मेदार होना एवम नेतृत्व करता का गुण होना चाहिये छात्रो में अधिगम के लिये उन्हें भी सहभागिता का अवसर देने होगा उनमे भी कार्य क्षमता बढ़ेगी
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर व्यापक प्रभाव पड़ता है। यदि विद्यालय में एक अच्छा संस्था प्रधान या नेतृत्व करता होगा उसका प्रभाव निश्चित ही विद्यालय के समस्त क्रियाकलापों पर पड़ेगा
ReplyDeleteविद्यालय के नेतृत्वकर्ता का छात्र के अधिगम स्तर पर गहरा प्रभाव पड़ता है यदि नेतृत्वकर्ता कक्षा में अध्यापन कार्य भी करता है, तो छात्रों के अधिगम स्तर पर इसका सीधा प्रभाव पड़ता है सभी मे पारस्परिक और प्रतिलोम प्रभाव भी पड़ता है।
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर व्यापक प्रभाव पड़ता है।
ReplyDeleteयदि विद्यालय में एक अच्छा संस्था प्रधान या नेतृत्व करता होगा तो उसका प्रभाव निश्चित ही विद्यालय के समस्त क्रियाकलापों पर पड़ेगा/ पड़ता है।
ReplyDeleteएक कुशल विद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर बड़ा गहरा प्रभाव पड़ता हैं।नेतृत्वकर्ता जितना कुशलता के साथ हर कार्य को करता हैं उतना ही कुशलता के साथ छात्र भी उस हर कार्य को सीखता हैं जो देख व कर रहा होता हैं।हमारी सक्रियता, कार्य करने की शैली,सब को साथ लेकर चलने की प्रवृत्ति, हमारी दूरदृष्टि ये सब छात्र अधिगम को प्रभावित करता हैं।
विद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर व्यापक प्रभाव पड़ता है। विद्यालय में एक अच्छा नेतृत्वकर्ता संस्था प्रधान या नेतृत्वकर्ता शिक्षक होगा तो उसका प्रभाव निश्चित ही विद्यालय के समस्त क्रियाकलापों पर तथा सभी बच्चों पर पड़ेगा।
ReplyDeleteएन एल कुंभकार
ReplyDeleteमाशा कच्छारपारा
केशकाल
एक कुशल विद्यालय नेतृत्व छात्र अधिगम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। विद्यालय नेतृत्व की कार्यक्षमता, प्रभाव, रचनात्मक सोच,साथी शिक्षकों से सामंजस्य आदि कारक छात्रों के सीखने सिखाने की प्रक्रिया को प्रभावित करता है।
विद्यार्थियों को नेतृत्व करने का अवसर प्रदान कर।
ReplyDeleteVidyalay Pradhan ya Shikshak ke roop Mein Vidyalay Ka netritva Karna hota hai iske liye Char Lakshya ko prapt karna Jaruri Hota hai:-1 Vidyalay ka Rakh rakhav 2 navachar ko prerit karna 3 avashyaktao ki purti karna 4 Vidyalay netrutva shikshakon ko prerit karna fir Shikshak chhatron ko adhigam karaen
ReplyDeleteविद्यालय में सक्रिय रहकर,अकादमिक कार्यों में भागीदारी, बच्चो एवम् शिक्षकों से सामंजस्य ,एवम् समय समय पर
ReplyDeleteअपने नेतृत्व एवम् महत्व का एहसास कराते रहना,
नेतृत्व कुुुुुुुशलता एक ऐसी कला है जिसके माध्यम से बहुत आसानी से बडे बडे असंभव कार्य को भी सरलता से किया जा सकता है, नेतृत्व करना एक खास कला है जो हर व्यक्ति के अंदर नही होती, अच्छा नेतृत्वकर्ता वही है जिसकेे व्यक्तित्व को हर कोई स्वीकारता है अच्छे नेतृत्वकर्ता मे निम्न गुुुुण होने चाहिए -
ReplyDelete१- अनुशासनप्रिय होना
२- श्रमशीलता
३- उत्तरदायी होना
४- वस्तुनिष्ट व्यवहार
५- साहस
६- स्वनियंत्रण
७- सही िनिर्णय लेने की क्षमता
८- स्पष्ट योजना
९- सहानुभूतिपूर्ण साोच
१०- शालीन व्यवहार
११- सहकारिता की प्रवृति
१२- अहम से दूरी
१३- संस्थान के लिये समर्पण की भावना
१४- जानकारी की पूर्णता
१५- सम्पर्कों मे दृढता
१६- अनौपचारिक संबंध
विद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर बहुत प्रभाव पड़ता है।नेतृत्व करने वाले के कुशलता से कार्य करने से उनके छात्र भी कुशलता से कार्य करना सीखते हैं।
ReplyDeleteविद्यालय मे एक अच्छा संस्था प्रधान या नेतृत्व करता होगा तो उसका प्रभाव निश्चित रूप से विद्यालय के विकास पर पड़ेगा ।
ReplyDeleteनेतृत्व कुुुुुुुशलता एक ऐसी कला है ।जिसके माध्यम से बहुत आसानी से बडे-बडे असंभव कार्य को भी सरलता से किया जा सकता है।
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व का अपने सहकर्मी शिक्षकों समुदाय एवं छात्रों पर व्यापक प्रभाव पड़ता है हमें अपने विद्यालय में नेतृत्व का अवसर मिलने पर शिक्षण कार्य से हमेशा जुड़े रहना चाहिए जिससे छात्र अधिगम को हम बेहतर ढंग से प्रभावित कर सकें।
ReplyDeleteविद्यालयनेतृत्व हेतु शैक्षिक नेतृत्व कुशल प्रशासक, कुशल प्रबंधक,अकादमिक समर्थक को चार रूप में विद्यालय का नेतृत्व करना होता है। इसके लिए कुशल प्रशासक, कुशल प्रबंधक, साहसी, निर्णय लेने की क्षमता, कार्य विभाजन, वित्तीय लेखा-जोखा और अपने कार्यों के पुनरावलोकन जैसे अनेक गुणों को अपनाना होता है। नेतृत्व के ज्ञान, कौशल और दष्टिकोण तीन गुण होते हैं। इनको अपनाने के लिए शिक्षक को पूर्व की धारणाओं और कमजोरियों में बदलाव करना जरूरी हैं। विद्यालय नेतृत्व के लिए चार लक्ष्यों को प्राप्त करना जरूरी है। (1)विद्यालय का रखरखाव, (2)सीखने का अवसर प्रदान करना, (3)नवाचार के लिए प्रेरित करना और(4) आवश्यकता एवं आकांक्षाओं की पूर्ति करना। कक्षा में अधिगम में विद्यालय नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विद्यालय नेतृत्व सीधे छात्र अधिगम में भाग ले सकता अथवा विद्यालय नेतृत्व शिक्षकों को प्रेरित करें और फिर शिक्षक छात्रों को अधिगम कराएं।
ReplyDeleteA good leadership has many impacts on education as it not only promotes the imagination but also encourages them to learn anything by fun and enjoy their education.
ReplyDeleteVidyalaya netritva ka chhatra adhigam par vyapak prabhav padta hai.Iske liye vidyalaya pramukh ko Leader bye position k sath hi Leader bye action kary bhi karna hoga aur sabhi shikshakon, vidyartiyon, abhibhavakon avam samuday k bich samanjasya banakar samast kriyakalapon ka kriyanvayan karna hoga jisase ki vidyartiyon k adhigam star me apekshit vikas ho sake
ReplyDeleteEk vidyalaya karyakarta k rup m chatro,shikshako aur abhibhavko ,sabhi ke vicharo ko smjhte hue,aur vidyalaya pragati k liye aapsi charcha krke,safal nirnaya lete hue kriyanwayan krenge.
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर व्यापक प्रभाव पड़ता है। यदि विद्यालय में एक अच्छा संस्था प्रधान या नेतृत्व करता होगा उसका प्रभाव निश्चित ही विद्यालय के समस्त क्रियाकलापों पर पड़ेगा।
ReplyDeleteविद्यालयनेतृत्व हेतु शैक्षिक नेतृत्व कुशल प्रशासक, कुशल प्रबंधक,अकादमिक समर्थक को चार रूप में विद्यालय का नेतृत्व करना होता है। इसके लिए कुशल प्रशासक, कुशल प्रबंधक, साहसी, निर्णय लेने की क्षमता, कार्य विभाजन, वित्तीय लेखा-जोखा और अपने कार्यों के पुनरावलोकन जैसे अनेक गुणों को अपनाना होता है। नेतृत्व के ज्ञान, कौशल और दष्टिकोण तीन गुण होते हैं। इनको अपनाने के लिए शिक्षक को पूर्व की धारणाओं और कमजोरियों में बदलाव करना जरूरी हैं। विद्यालय नेतृत्व के लिए चार लक्ष्यों को प्राप्त करना जरूरी है। (1)विद्यालय का रखरखाव, (2)सीखने का अवसर प्रदान करना, (3)नवाचार के लिए प्रेरित करना और(4) आवश्यकता एवं आकांक्षाओं की पूर्ति करना। कक्षा में अधिगम में विद्यालय नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विद्यालय नेतृत्व सीधे छात्र अधिगम में भाग ले सकता अथवा विद्यालय नेतृत्व शिक्षकों को प्रेरित करें और फिर शिक्षक छात्रों को अधिगम कराएं।
Deleteविद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर व्यापक प्रभाव पड़ता है।एक अच्छा संस्था प्रधान कुशल नेतृत्व कर्ता होगा तो विद्यालय का विकास निश्चित ही होगा।
ReplyDeleteशाला प्रमुख का छात्र अधिगम ओर बड़ा प्रभावपड़ता है नेतृत्व करता का हर गतिविधि पर पर सभी सहभागी का कार्य छमता भी कार्य करता है
ReplyDeleteशिक्षक का सही नेतृत्व छात्रों के अधिगम स्तर पर व्यापक प्रभाव छोड़ता है, एक कुशल नेतृत्वकर्ता शिक्षक के रूप में बच्चों को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने मे निश्चित रूप से सहायक होता है।
ReplyDeleteविघालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर वयापक और दुरगामी प्रभाव पडता है
ReplyDeleteलक्ष्मीन चन्द्रा ,शा.प्रा.शा.आमापाली जैजैपुर, विकास खण्ड-जैजैपुर , जिला - जांजगीर-चांपा , (छ.ग.)
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर बड़ा व्यापक एवं गहरा प्रभाव पड़ता है। विद्यालय प्रधान या शिक्षक के रूप में विद्यालय का नेतृत्व करना होता है। इसके लिए कुशल प्रशासक , कुशल प्रबंधक , निर्णय लेने की क्षमता, साहसी , कार्य विभाजन , वित्तीय लेखा-जोखा , अपने कार्यों के पुनरावलोकन एवं गुणवत्ता युक्त पठन कौशल जैसे अनेक गुणों को समाहित कर क्रियान्वयन किया जाता है ।नेतृत्व में ज्ञान , कौशल और दृष्टिकोण तीन गुण विशेष रूप से समाहित होते हैं । विद्यालय नेतृत्व के लिए चार लक्ष्यों को प्राप्त करना जरूरी है।
1. विद्यालय का रखरखाव।
2.स्वप्रेरित होकर सीखने का अवसर प्रदान करना।
3.नवाचार के लिए प्रेरित करना।
4.आवश्यकता एवं आकांक्षाओं की पूर्ति करना।
कक्षा में अधिगम में विद्यालय नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विद्यालय नेतृत्व सीधे छात्र अधिगम में भाग ले सकता है अथवा विद्यालय नेतृत्व शिक्षकों को प्रेरित करें और फिर शिक्षक छात्रों को अधिगम कराएं। हमारी कार्य करने की शैली , सक्रियता इत्यादि छात्र अधिगम को प्रभावित करता है।
विद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर व्यापक प्रभाव पड़ता है।एक कुशल नेतृत्व के रूप में शिक्षक का छात्रों को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
ReplyDeleteनेतृत्व कुुुुुुुशलता एक ऐसी कला है जिसके माध्यम से बहुत आसानी से बडे बडे असंभव कार्य को भी सरलता से किया जा सकता है, नेतृत्व करना एक खास कला है जो हर व्यक्ति के अंदर नही होती, अच्छा नेतृत्वकर्ता वही है जिसकेे व्यक्तित्व को हर कोई स्वीकारता है अच्छे नेतृत्वकर्ता मे निम्न गुुुुण होने चाहिए -
ReplyDelete१- अनुशासनप्रिय होना
२- श्रमशीलता
३- उत्तरदायी होना
४- वस्तुनिष्ट व्यवहार
५- साहस
६- स्वनियंत्रण
७- सही िनिर्णय लेने की क्षमता
८- स्पष्ट योजना
९- सहानुभूतिपूर्ण साोच
१०- शालीन व्यवहार
११- सहकारिता की प्रवृति
१२- अहम से दूरी
१३- संस्थान के लिये समर्पण की भावना
१४- जानकारी की पूर्णता
१५- सम्पर्कों मे दृढता
१६- अनौपचारिक संबंध
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर व्यापक प्रभाव पड़ता है।
यदि विद्यालय में एक अच्छा संस्था प्रधान या नेतृत्व करता होगा तो उसका प्रभाव निश्चित ही विद्यालय के समस्त क्रियाकलापों पर पड़ेगा/ पड़ता है।
विद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम के सम्पूर्ण विकास हेतू महत्वपूर्ण है
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व का छात्रों अधिगम पर व्यापक प्रभाव पड़ता है विद्यार्थियों में स्थाई शिक्षा की प्रक्रिया के रूप में अपने आप को समृद्ध कर सकते हैं।
ReplyDeleteनेतृत्व के ज्ञान , कौशल और दृष्टिकोण तीन गुण होते हैं। इसको अपनाने के लिए शिक्षक को पूर्व की धारणाओं और कमजोरियों में बदलाव करना जरूरी है।विद्यालय नेतृत्व के लिए चार लक्ष्यों को प्राप्त करना जरूरी है।
ReplyDelete(1) विद्यालय का रखरखाव ।
(2) सीखने का अवसर प्रदान करना।
(3) नवाचार के लिए प्रेरित करना ।
(4) आवश्यकता एवम् आकांक्षाओं की पूर्ति करना।
विद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर व्यापक प्रभाव पड़ता है।
ReplyDeleteयदि विद्यालय में एक अच्छा संस्था प्रधान या नेतृत्व करता होगा तो उसका प्रभाव निश्चित ही विद्यालय के समस्त क्रियाकलापों पर पड़ेगा
विद्यालय नेतृत्व के लिए पहला लक्ष्य विद्यालय का कुशलता पूर्व क संचालन. सीखने और सिखाने पर जोर देना..स्टाफ केसाथ मधुर संबंध होना और शिक्षको के साथ हमेशा नवाचार करते रहना
ReplyDeleteपूनम झा गठुला राजनांदगांव
विद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर व्यापक प्रभाव पड़ता है।
Deleteयदि विद्यालय में एक अच्छा संस्था प्रधान या नेतृत्व करता होगा तो उसका प्रभाव निश्चित ही विद्यालय के समस्त क्रियाकलापों पर पड़ेगा/ पड़ता है।
विद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर व्यापक प्रभाव पड़ता है
ReplyDeleteविधालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर व्यापक प्रभाव पड़ता है समय के अनुसार शिक्षक या विधालय प्रबंधन को हर परिस्थित मे अपने आप की ढाल कर सहयोगी, पालक, दोस्त, शिक्षक, मार्गदर्शक के रूप धारण कर विधालय को चलाना होता है सब का साथ होगा तभी प्रगती होगी
ReplyDeleteविधालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर व्यापक प्रभाव पड़ता है समय के अनुसार शिक्षक या विधालय प्रबंधन को हर परिस्थित मे अपने आप की ढाल कर सहयोगी, पालक, दोस्त, शिक्षक, मार्गदर्शक के रूप धारण कर विधालय को चलाना होता है सब का साथ होगा तभी प्रगती होगी
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर बहुत प्रभाव पड़ता है,क्योंकि कुशल नेतृत्व विद्यालय के हर क्षेत्र का विकास करता है,व सतत विद्यालय में नवीन उपलब्धियां कायम करता है।बालक, पालक,शिक्षक,समुदाय सभी को नियमित व जोड़े रखता है।।बेहतर नेतृत्व छात्र अधिगम में अत्यंत आवश्यक है।
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर इन चारों प्रभाव में से तीन प्रभाव अर्थात सीधा प्रभाव, मध्यस्थ प्रभाव व पारस्परिक प्रभाव हमारे विद्यालय में होता है,,विपरित प्रभाव तो शायद ही पड़ता है ,,और छात्र इन्हीं प्रभावों से प्रोत्साहित होते हैं |
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर बहुत प्रभाव पड़ता है,क्योंकि कुशल नेतृत्व विद्यालय के हर क्षेत्र का विकास करता है,व सतत विद्यालय में नवीन उपलब्धियां कायम करता है।बालक, पालक,शिक्षक,समुदाय सभी को नियमित व जोड़े रखता है।।बेहतर नेतृत्व छात्र अधिगम में अत्यंत आवश्यक है।
ReplyDeleteविद्यालय प्रधान या शिक्षक रूप में विद्यालय का नेतृत्व करना होता है। इसके लिए कुशल प्रशासक, कुशल प्रबंधक, साहसी, निर्णय लेने की क्षमता, कार्य विभाजन, वित्तीय लेखा-जोखा और अपने कार्यों के पुनरावलोकन जैसे अनेक गुणों को अपनाना होता है। नेतृत्व के ज्ञान, कौशल और दष्टिकोण तीन गुण होते हैं। इनको अपनाने के लिए शिक्षक को पूर्व की धारणाओं और कमजोरियों में बदलाव करना जरूरी हैं। विद्यालय नेतृत्व के लिए चार लक्ष्यों को प्राप्त करना जरूरी है।
ReplyDelete(1)विद्यालय का रखरखाव,
(2)सीखने का अवसर प्रदान करना, (3)नवाचार के लिए प्रेरित करना
(4) आवश्यकता एवं आकांक्षाओं की पूर्ति करना।
कक्षा में अधिगम में विद्यालय नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विद्यालय नेतृत्व सीधे छात्र अधिगम में भाग ले सकता अथवा विद्यालय नेतृत्व शिक्षकों को प्रेरित करें और फिर शिक्षक छात्रों को अधिगम कराएं।
विद्यालय नेतृत्व से छात्र अधिगम पर प्रभाव तो पड़ेगा ही साथ ही शिक्षक विकास भी इसके द्वारा संपन्न होगा छात्रों को अपने अनुकूल वातावरण में सीखने सिखाने का मौका मिलेगा जिसमें विशेष सहयोग सभी शिक्षकों का होगा और विद्यालय नेतृत्व के अंतर्गत सभी शिक्षक नवाचारी होंगे जिससे उनका विकास होगा छात्रों को स्वयं करके सीखने का मौका मिलेगा।
ReplyDeleteVidyalay netritva ka chhatra adhigam k liye prayas satat prakriya hai isme dhairya k sath sabhi vyaktigat aur manviya pahluon k sath talmel baithane k sath prabandhan ki samjhdari bhut avashyak hai
ReplyDeleteछात्र अधिगम पर विद्यालय नेतृत्व का गहन और व्यापक प्रभाव पड़ता है। यदि विद्यालय नेतृत्व स्वयं कक्षा में अध्ययन अध्यापन करते है तो वहां के छात्रों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता हैं। नेतृत्व कर्ता यदि हर कार्य में दक्ष होगा तो वहां के छात्रों का भी सर्वांगीण विकास होगा।
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम मे प्रत्यक्ष प्रभाव होगा सभी टीचरों के विकास के साथ साथ बच्चों में नेतृत्व क्षमता सहयोग की भावना अनुशासित, साहसी, सकारात्मकता का विकास होगा नेतृत्वकरता स्वयं अधिगम प्रक्रिया में भाग लेता है इसलिए उसे बच्चों के स्तर उनकी आवश्यकताओं की, पूरी जानकारी होती है साला के स्वरुप, शिक्षकों को अपनी योजनाओं में शामिल करना समुदाय से मिलकर चर्चा करके अधिगम प्रक्रिया को बेहतर बनाया जा सकता है.
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व एवं छात्र अधिगम ।स्वतंत्रता जिम्मेदारी लाती है- स्वतंत्रता शिक्षकों में, स्वतंत्रता बच्चों में ,क्या सीखना है, कैसे सीखना है ,इस पर सकारात्मक चर्चा हो। बच्चे स्वयं गतिविधि को समझें और अन्य साथियों को समझा कर सीखने की प्रक्रिया को सरल कर दे। अर्थात सीखने की जिम्मेदारी में बच्चे भी शामिल हो तो अधिगम का कार्य आसान हो जाएगा और शिक्षकों के साथ बच्चे भी मजा ले कर इस प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकेंगे ।यदि शिक्षकों में ही नेतृत्व का गुण न होगा तो प्रक्रिया बोझिल होगी और बच्चे भी बोर होकर शरारत करने लगेंगे ।इसका मतलब यह कि नेतृत्व का गुण संस्था प्रमुख से होकर शिक्षकों तक और शिक्षकों से होकर बच्चों तक आने चाहिए। धन्यवाद।
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व के लिए चार लक्ष्यों को प्राप्त करना जरूरी है। (1)विद्यालय का रखरखाव, (2)सीखने का अवसर प्रदान करना, (3)नवाचार के लिए प्रेरित करना और(4) आवश्यकता एवं आकांक्षाओं की पूर्ति करना। कक्षा में अधिगम में विद्यालय नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विद्यालय नेतृत्व सीधे छात्र अधिगम में भाग ले सकता अथवा विद्यालय नेतृत्व शिक्षकों को प्रेरित करें और फिर शिक्षक छात्रों को अधिगम कराएं।विद्यालय के नेतृत्वकर्ता का छात्र के अधिगम स्तर पर गहरा प्रभाव पड़ता है यदि नेतृत्वकर्ता कक्षा में अध्यापन कार्य भी करता है तो छात्रों के अधिगम स्तर पर इसका सीधा प्रभाव पड़ता है साथ में पारस्परिक और प्रतिलोम प्रभाव भी पड़ता है।
ReplyDeleteछात्रों को नेतृत्व करने के लिए अवसर प्रदान करेंगे एवं प्रोत्साहित करेंगे
ReplyDeleteयदि विद्यालय में एक अच्छा संस्था प्रधान या नेतृत्व करता होगा तो उसका प्रभाव निश्चित ही विद्यालय के समस्त क्रियाकलापों पर पड़ेगा/ पड़ता है।
ReplyDeleteविद्यालय के नेतृत्व का छात्र अधिगम में बहुत प्रभाव पड़ता हैं।इससे बच्चो के सीखने की प्रक्रिया निर्भर करती हैं।
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर प्रभाव (चार प्रकार), इस अवधारणा को अपने विद्यालय में क्रियान्वित करने से पहले अपने समस्त स्टाफ के साथ बैठकर इसकी सुव्यवस्थित रूप रेखा बनाएंगे एवं कार्य का विभाजन कर एक टीम वर्क की भांति सभी विद्यार्थियों का सहयोग लेते हुए किसी भी कार्य को सुव्यवस्थित रुप से संपन्न करेंगे।
ReplyDeleteविधालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर व्यापक प्रभाव पड़ता है समय के अनुसार शिक्षक या विधालय प्रबंधन को हर परिस्थित मे अपने आप की ढाल कर सहयोगी, पालक, दोस्त, शिक्षक, मार्गदर्शक के रूप धारण कर विधालय को चलाना होता है सब का साथ होगा तभी प्रगती होगी
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर व्यापक प्रभाव पड़ता है,क्योंकि वे बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सीखने का अवसर प्रदान करते हैं।बच्चे उनके क्रियाकलापों,नेतृत्व क्षमता,कार्यकुशलता,पारस्परिक सहयोग,मधुर व्यवहार आदि से प्रभावित होते हैं।इसलिए छात्र अधिगम एवं विद्यालय के सर्वांगीण विकास में विद्यालय नेतृत्व का विशेष महत्व है।
ReplyDeleteदिलीप कुमार वर्मा
सहायक शिक्षक(L.B.)
शा.प्रा.शा.सुन्द्रावन
वि.ख.--पलारी
जिला--बलौदाबाजार(छ. ग.)
विद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर व्यापक प्रभाव पड़ता है अच्छे नेतृत्व करता प्रधान पाठक का कार्य स्कूल के सभी क्षेत्रों पर प्रभाव पड़ता है विद्यालय का सर्वांगीण विकास विद्यालय नेतृत्व का विशेष महत्व है।
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है। नेतृत्व कर्ता जितनी कुशलता से अपना कार्य करता है उतनी ही कुशलता से छात्र भी सीखते हैं,मैं अपने विधालय में अपने स्टाफ शिक्षक पालक शाला प्रतिनिधि एवं जन समुदाय आपसी सामंजस्य स्थापित करके कार्य करना चाहूँगी।
ReplyDeleteविद्यालय के नेतृत्वकर्ता का छात्र के अधिगम स्तर पर व्यापक प्रभाव पड़ता है यदि नेतृत्वकर्ता कक्षा में अध्यापन कार्य करता है तो छात्रों के अधिगम स्तर पर इसका सीधा प्रभाव पड़ता है साथ में पारस्परिक और प्रतिलोम प्रभाव पड़ता है ।
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर व्यापक प्रभाव पड़ता है।विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिये टीम भावना के साथ सकारात्मक कदम उठाना होगा।निरन्तर ज्ञान,कौशल एवम् नवाचारी तकनीक का उपयोग करते हुए सीखने सिखाने की प्रक्रिया को प्रभावी बनाया जायेगा।
ReplyDeleteदादू सिंह तोमर
एक कुशल विद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर बड़ा गहरा प्रभाव पड़ता हैं।नेतृत्वकर्ता जितना कुशलता के साथ हर कार्य को करता हैं उतना ही कुशलता के साथ छात्र भी उस हर कार्य को सीखता हैं जो देख व कर रहा होता हैं।हमारी सक्रियता, कार्य करने की शैली,सब को साथ लेकर चलने की प्रवृत्ति, हमारी दूरदृष्टि ये सब छात्र अधिगम को प्रभावित करता हैं।
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर सीधा प्रभाव पड़ता है,इसलिए विद्यालय प्रधान औरहम सभी अध्यापक मिलकर ऐसा वातावरण तैयार करेंगे जिससे छात्र विभिन्न नवाचारी गतिविधियों द्वारा अपने कौशलों का निरंतर विकास कर सकें।
ReplyDeleteविद्यालय में नेतृत्व कर्ता का छात्रों के अधिगम स्तर पर गहरा प्रभाव पड़ता है। यदि विद्यालय में एक अच्छा संस्था प्रधान नेतृत्व करता है तो उसका प्रभाव निश्चित ही विद्यालय के सभी कृयाकलापों पर पड़ेगा।
ReplyDeleteव़िद्यालय मैं बच्चों को गतिविधियों द्वारा प्रयास किया जाता हैं।
ReplyDeleteGeeta sahu - विद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर प्रभाव पड़ता है,शाला प्रमुख के होने के नाते नेतृत्वकर्ता को स्टाफ पालक S.M.C एवं छात्रों के आपसी समन्वय से शाला विकास के लिए कार्य करना चाहिए।
ReplyDeleteकुशल नेतृत्व से शिक्षण गतिविधियों पर व्यापक प्रभाव दिखाई देता है।
ReplyDeleteबच्चों को नेतृत्व करने के लिए अवसर उपलब्ध कराना विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से।
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व और छात्र अधिगम हेतु छात्रों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए विद्यालय इन वातावरण ,कादमिक सहयोग बच्चों के ज्ञान और अनुभव तथा आवश्यक अदाओं के आधार पर सीखने सिखाने के तरीके को प्रभावशाली बनाना
ReplyDeleteBachcho ka adhigam prakriya viksith karne mesala me balsansd ka gthan karna ,sahpathi aanklan,balsbha karana
ReplyDelete.
Bachcho ko vibhinna gatividhiyo ka netritv karne ka avasar pradan karke leader chayan karke
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर व्यापक प्रभाव पड़ता है। यदि विद्यालय में एक अच्छा संस्था प्रधान या नेतृत्व करता होगा उसका प्रभाव निश्चित ही विद्यालय के समस्त क्रियाकलापों पर पड़ेगा
ReplyDeleteएक कुशल विद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर बड़ा गहरा प्रभाव पड़ता हैं।नेतृत्वकर्ता जितना कुशलता के साथ हर कार्य को करता हैं उतना ही कुशलता के साथ छात्र भी उस हर कार्य को सीखता हैं जो देख व कर रहा होता हैं।हमारी सक्रियता, कार्य करने की शैली,सब को साथ लेकर चलने की प्रवृत्ति, हमारी दूरदृष्टि ये सब छात्र अधिगम को प्रभावित करता हैं।
ReplyDeleteविद्यालय ने तृत्व का छात्र अधिगम पर व्यापक प्रभाव पड़ता है यदि विद्यालय में एक अच्छा संस्था प्रभारी या प्रमुख होगा तो निश्चय ही विद्यालय के समस्त क्रिया कलापों पर पड़ेगा।
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर व्यापक प्रभाव पड़ता है। यदि विद्यालय में एक अच्छा नेतृत्व करता होगा तो उसका प्रभाव निश्चित ही विद्यालय के समस्त क्रियाकलापो पर पड़ेगा।
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर प्रभाव (चार प्रकार), इस अवधारणा को अपने विद्यालय में क्रियान्वित करने से पहले अपने समस्त स्टाफ के साथ बैठकर इसकी सुव्यवस्थित रूप रेखा बनाएंगे एवं कार्य का विभाजन कर एक टीम वर्क की भांति सभी विद्यार्थियों का सहयोग लेते हुए किसी भी कार्य को सुव्यवस्थित रुप से संपन्न करेंगे।
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्वकर्ता को कुशल प्रशासक,कुशल प्रबंधक,साहसी,निर्णय लेने की क्षमता,कार्य विभाजन,वित्तीय लेखा-जोखा और अपने कार्यों के पुनरावलोकन,अपने सहकर्मी और अन्य हितधारकों के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार जैसे अनेक गुणों को अपनाना होता है।नेतृत्व के ज्ञान,कौशल और दृष्टिकोण तीन गुण होते हैं।इनको अपनाने के लिए शिक्षक को पूर्व की धारणाओं और कमजोरियों में बदलाव करना जरुरी है।विद्यालय नेतृत्व के लिए चार लक्ष्यों को प्राप्त करना जरुरी है-
ReplyDelete(1)विद्यालय का रख-रखाव ।
(2)सीखने का अवसर प्रदान करना।
(3)नवाचार के लिए प्रेरित करना।
(4)आवश्यकता एवं आकांक्षाओं की पूर्ति करना।
विद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर बहुत अधिक प्रभाव पडता है क्योंकि छात्र अपने नेतृत्व कर्ता के आचरण, व्यवहार, बोलने की क्षमता से अधिक प्रभावित होते हैं जो उनके सीखने पर प्रभाव डालता है क्योंकि छात्र जो प्रत्यक्ष देखते हैं उससे बहुत कुछ सीखते है। ममता झा, छान्टा झा,बम्हनी संकुल
ReplyDeleteएक कुशल विद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर बड़ा गहरा प्रभाव पड़ता हैं।नेतृत्वकर्ता जितना कुशलता के साथ हर कार्य को करता हैं उतना ही कुशलता के साथ छात्र भी उस हर कार्य को सीखता हैं जो देख व कर रहा होता हैं।हमारी सक्रियता, कार्य करने की शैली,सब को साथ लेकर चलने की प्रवृत्ति, हमारी दूरदृष्टि ये सब छात्र अधिगम को प्रभावित करता हैं।
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर व्यापक प्रभाव पड़ता है। नैतृत्व जितना सशक्त होगा बच्चों में अनुशाशन, समय की पाबंदी, कार्यकुशलता, प्रस्तुतिकरण आदि गुण स्वतः ही विकसित होगा, एवम वह भी एक कुशल नेतृत्व करने में सक्षम होगा।
ReplyDeleteछात्र अधिगम के अनुकूल सहयोगात्मक अधिगम वातावरण के निर्माण के माध्यम से हर क्षेत्र में बच्चों के लिए नवाचारी, स्कूल प्रशासन का नेतृत्व, शिक्षण अधिगम, आदि गुण होना चाहिए।(n.g)
ReplyDeleteएक कुशल विद्यालय नेतृत्वकर्ता का छात्र अधिगम पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है।विद्यालय नेतृत्वकर्ता जितनी कुशलता के साथ विद्यालय के हर कार्य और गतिविधि को संपादित करता है उतनी ही सक्रियता के साथ छात्र भी उन सब कार्यों और गतिविधियों को सीखने अथवा करने लगता है जिन्हें वह देखता है।हमारी कार्यशैली,लगन,सक्रियता,सबको साथ लेकर चलने की प्रवृत्ति,दूरदर्शिता,ये सब छात्र अधिगम को प्रभावित करते हैं।
ReplyDeleteकक्षा अधिगम में विद्यालय नेतृत्व की भूमिका का महत्व
ReplyDeleteविद्यालय प्रधान या शिक्षक रूप में विद्यालय का नेतृत्व करना होता है। इसके लिए कुशल प्रशासक, कुशल प्रबंधक, साहसी, निर्णय लेने की क्षमता, कार्य विभाजन, वित्तीय लेखा-जोखा और अपने कार्यों के पुनरावलोकन जैसे अनेक गुणों को अपनाना होता है। नेतृत्व के ज्ञान, कौशल और दष्टिकोण तीन गुण होते हैं। इनको अपनाने के लिए शिक्षक को पूर्व की धारणाओं और कमजोरियों में बदलाव करना जरूरी हैं। विद्यालय नेतृत्व के लिए चार लक्ष्यों को प्राप्त करना जरूरी है। (1)विद्यालय का रखरखाव, (2)सीखने का अवसर प्रदान करना, (3)नवाचार के लिए प्रेरित करना और(4) आवश्यकता एवं आकांक्षाओं की पूर्ति करना। कक्षा में अधिगम में विद्यालय नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विद्यालय नेतृत्व सीधे छात्र अधिगम में भाग ले सकता अथवा विद्यालय नेतृत्व शिक्षकों को प्रेरित करें और फिर शिक्षक छात्रों को अधिगम कराएं।
Rajesh Kumar Maheshwari
Teacher(L.B.)
MS Kosamdih Masturi District-Bilaspur
विद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर प्रभाव पड़ता हैं,विद्यालय में एक अच्छा संस्था प्रधान या नेतृत्व करता होगा तो निश्चित ही विद्यालय के समस्त क्रियाकलापो पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा अपने विद्यालय में क्रियाशील करने के लिए शिक्षक/छात्रों को नवाचार के लिए प्रेरित कर सभी छात्रों को सीखने के समान अवसर प्रदान कर वैज्ञानिक एवम् सकारात्मक सोच उत्तपन्न कर स्वयं भी हर कार्य कुशलता से करेंगे जिसका पूरे विद्यालय पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा।
ReplyDeleteVidyalay natak cal ka chhatra ke adhigam mein vyapak prabhav padta hai. Vidyalay ke a Pradhan Pathak ko sala ke sabhi prakar ke a kriyakalap on mein sabko sath mein leke chalna chahie.
ReplyDeleteनेतृत्व कुुुुुुुशलता एक ऐसी कला है जिसके माध्यम से बहुत आसानी से बडे बडे असंभव कार्य को भी सरलता से किया जा सकता है, नेतृत्व करना एक खास कला है जो हर व्यक्ति के अंदर नही होती, अच्छा नेतृत्वकर्ता वही है जिसकेे व्यक्तित्व को हर कोई स्वीकारता है अच्छे नेतृत्वकर्ता मे निम्न गुुुुण होने चाहिए -
ReplyDelete१- अनुशासनप्रिय होना
२- श्रमशीलता
३- उत्तरदायी होना
४- वस्तुनिष्ट व्यवहार
५- साहस
६- स्वनियंत्रण
७- सही िनिर्णय लेने की क्षमता
८- स्पष्ट योजना
९- सहानुभूतिपूर्ण साोच
१०- शालीन व्यवहार
११- सहकारिता की प्रवृति
१२- अहम से दूरी
१३- संस्थान के लिये समर्पण की भावना
१४- जानकारी की पूर्णता
१५- सम्पर्कों मे दृढता
बजरंग देवांगन
शा. पू. मा. शाला परसिया
संकुल -अण्डा वि .खं.- पथरिया
जिला- मुंगेली ( छ. ग.)
एक कुशल विद्यालय नेतृत्व कर्ता का छात्रों के अधिगम स्तर पर गहरा प्रभाव पड़ता है। नेतृत्व कर्ता जितना कुशलता के साथ हर कार्य को करता है । उतना ही कुशलता के साथ छात्र भी हर कार्य को करते हैं।
ReplyDeleteVidyalya netritvakarta jitna madhurbhashi hoga utna hi achcha Sbhi teacher and students honge
ReplyDeleteNetritvakarta k gun jise students apne jivan me utarte hai kuchh is prkar hai
Anushashn priy
Sahsi
Swaniyntrn
Sharmshilta
Spshta yojna
Samrpanbhav
Jankari ki purnta
Sakaratmk drishtikon
Nirnay lene ki kchamta Vyavaharik
एक कुशल नेतृत्व करता संस्था को संपूर्ण रूप से प्रभावित करता है। अधिगम को यह प्रभावित करता है क्योंकि नेतृत्वकर्ता नि:संदेह शिक्षक एवं विद्यार्थियों को दिशा प्रदान करता है।
ReplyDeleteनेतृत्वकर्ता के कुछ गुण जो प्रभावित करता है-
1.स्पष्टवादी
2.निर्णयक्षमता
3.दूरदृष्टिता
4.सहयोगी
Bachho ko lederlship krne k liye awsar prdan krna
ReplyDeleteएक कुशल विद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर बड़ा गहरा प्रभाव पड़ता हैं।नेतृत्वकर्ता जितना कुशलता के साथ हर कार्य को करता हैं उतना ही कुशलता के साथ छात्र भी उस हर कार्य को सीखता हैं जो देख व कर रहा होता हैं।हमारी सक्रियता, कार्य करने की शैली,सब को साथ लेकर चलने की प्रवृत्ति, हमारी दूरदृष्टि ये सब छात्र अधिगम को प्रभावित करता हैं।
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर व्यापक प्रभाव पड़ता है।
ReplyDeleteविद्यालय में एक अच्छा प्रधान या नेतृत्व करता होगा उसका प्रभाव विद्यालय के समस्त क्रिया कलापो पर पड़ेगा।
1-अध्यापको का नेतृत्व -शिक्षकों की परिस्थितियों, समस्याओं का समाधान करके, विषय अध्यापन की कमजोरियों की पहचान व PLC से समाधान करके, उनके कामों में सहयोग करके ।
ReplyDelete2-छात्रों का नेतृत्व- किन परिस्थितियों से आते हैं, उनकी समस्याओं का पहचान करना, समाधान बताना,उनके सीखने की जरूरत व आने वाली कठिनाईयों पर बातें करके एवं स्वयं कक्षा संचालित कर के,उनके ज्ञान बढाने हेतु पुस्तकालय में पुस्तकें व्यवस्था करके,विज्ञान एवं अन्य विषय हेतु प्रायोगिक सामान उपलब्ध करके, सीखने का वातावरण तैयार कर आदि ।
3-अभिभावकों का नेतृत्व-संपर्क करना, आमंत्रित करना,विद्यार्थियों की उपलब्धि से अवगत करा कर, उनकी जरूरतों से अवगत करा कर, घर में बच्चों को किस तरह कार्य करावे व बच्चों के व्यवहार पूछकर आदि ।
4-सामुदायिक नेतृत्व-जनसंपर्क और चर्चा करके,विद्यालयीन कार्यों में सहयोग हेतु विनय करके, विद्यालयीन योजनाओं के बारे में अवगत करा कर एवं उनका छात्रों को मिल सकने वाले फायदे समझा कर,कुछ आपसी सहयोग करके, कार्यान्वित कर सकते हैं ।
Thank you so much for giving this wonderful knowledge , it was just amazing learning about it.☺️☺️
ReplyDeleteविद्यालय के नेतृत्वकर्ता का छात्र अधिगम पर गहरा प्रभाव पड़ता है नेतृत्वकर्ता कक्षा में अध्यापन कार्य भी करता है तो छात्र अधिगम पर सीधा प्रभाव पड़ता है अपने शिक्षको पालको तथा शालाविकास समिति से आपसी सामंजस्य के साथ काम करके बच्चो के सर्वांगीण विकास के साथ काम कर सकता है ।।
ReplyDeleteबच्चों को समूह में बांटकर नेतृत्व करने का मौका देना चाहिए।
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर व्यापक प्रभाव पड़ता है। विद्यालय नेतृत्व कर्ता होने के नाते मैं अध्यापक, पालक और छात्रों के आपसी समन्वय से शाला विकास के लिए इस अवधारणा को क्रियान्वित करेंगे।
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर व्यापक प्रभाव पड़ता है। विद्यालय नेतृत्व कर्ता होने के नाते मैं अध्यापक, पालक और छात्रों के आपसी समन्वय से शाला विकास के लिए इस अवधारणा को क्रियान्वित करूँगी।
ReplyDeleteविद्यालय प्रधान या शिक्षक रूप में विद्यालय का नेतृत्व करना होता है। इसके लिए कुशल प्रशासक, कुशल प्रबंधक, साहसी, निर्णय लेने की क्षमता, कार्य विभाजन, वित्तीय लेखा-जोखा और अपने कार्यों के पुनरावलोकन जैसे अनेक गुणों को अपनाना होता है। नेतृत्व के ज्ञान, कौशल और दष्टिकोण तीन गुण होते हैं। इनको अपनाने के लिए शिक्षक को पूर्व की धारणाओं और कमजोरियों में बदलाव करना जरूरी हैं। विद्यालय नेतृत्व के लिए चार लक्ष्यों को प्राप्त करना जरूरी है। (1)विद्यालय का रखरखाव, (2)सीखने का अवसर प्रदान करना, (3)नवाचार के लिए प्रेरित करना और(4) आवश्यकता एवं आकांक्षाओं की पूर्ति करना। कक्षा में अधिगम में विद्यालय नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विद्यालय नेतृत्व सीधे छात्र अधिगम में भाग ले सकता अथवा विद्यालय नेतृत्व शिक्षकों को प्रेरित करें और फिर शिक्षक छात्रों को अधिगम कराएं।
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर प्रभाव इस अवधारणा को हम अपने विद्यालय के संदर्भ में विद्यार्थियों में वर्तमान परिवेश के अनुसार स्वयं पर भरोसा , सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार ,आत्मविश्वास तथा नेतृत्वकर्ता का गुण विकसित करना चाहिए ताकि विद्यार्थियों का सतत रुप से व्यक्तित्व विकास हो सके ।
ReplyDeleteबच्चों को नेतृत्व करने के लिए अवसर उपलब्ध कराना विभिन्न गतििधियों के माध्यम से 4 लश्यो को प्राप्त करना जरूरी है 1 विद्यालय का रखरखाव 2 सीखने का अवसर प्रदान करना 3 नवाचार के लिए प्रेरित करना 4 आश्यकतानुसार एवं आकांक्षाओं की पूर्ति करना।
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर बहुत प्रभाव पड़ता है।अत: स्वयं व अन्य हित कारको में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास करना।जिससे बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके।
ReplyDeleteबच्चों को समूह में बांट कर नेतृत्व करने का मौका देना चाहिए।
ReplyDeleteएक कुशल विद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर बड़ा गहरा प्रभाव पड़ता हैं।नेतृत्वकर्ता जितना कुशलता के साथ हर कार्य को करता हैं उतना ही कुशलता के साथ छात्र भी उस हर कार्य को सीखता हैं जो देख व कर रहा होता हैं।हमारी सक्रियता, कार्य करने की शैली,सब को साथ लेकर चलने की प्रवृत्ति, हमारी दूरदृष्टि ये सब छात्र अधिगम को प्रभावित करता हैं
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्वकर्ता के रूप में वे छात्रों के अधिगम को सीधे प्रभावित करते हैं क्योंकि वे शिक्षण कार्यो में भी संलग्न रहते हैं विद्यालय नेतृत्वकर्ता संस्था प्रमुख होने के नाते शिक्षकों को नयी शिक्षण पद्धति एवं नवाचारों के प्रयोग हेतु प्रोत्साहित करता है तथा विद्यार्थियों का अकादमिक आकलन उनके अधिगम स्तर के आधार पर करते हैं वे शिक्षकों को सहयोग एवं संसाधन उपलब्ध कराते हैं ताकि शिक्षक अपने शिक्षण अधिगम प्रक्रिया तथा तकनीक में परिवर्तन करे और छात्रों को अधिकतम लाभ मिल सके अर्थात् विद्यालय नेतृत्वकर्ता छात्रों की शैक्षिक जरूरतों,उनकी रूचियों,तथा उनकी अधिगम क्षमता बढ़ाने के तरीकों का पूर्ण जानकार होता है ।
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर व्यापक प्रभाव पड़ता हैं, इसलिए नेतृत्व कर्ता को विद्यालय का कार्य योजना बनाते समय छात्र अधिगम प्रगति को ध्यान में रख कर बनाए, कार्य योजना में सभी शिक्षकों, पालकों, समुदायों, छात्रों से विचार विमर्श कर कार्य करने से छात्र अधिगम प्रगति शील ,गुणवत्ता पूर्ण बन सकता हैं।,
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व का छात्रों के अधिगम पर गहरा प्रभाव पड़ता है। नेतृत्वकर्ता बच्चों के पढाई के साथ साथ अन्य गतिविधि पर भी नजर रखता है जो कि बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए महत्वपूर्ण है।
ReplyDelete1 विद्यालय का परिवेश
2 नवाचार
3 सीखने का अवसर
4 आवश्यकता के अनुसार निर्णय।
विद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर प्रभाव पड़ता हैं क्योंकि विद्यालय मे अच्छा नेतृत्व कर्ता होने उसके क्रियाकलापों व्यवहार, सकारात्मक सोच उत्पन्न करना, शिक्षक एवं छात्रों को सीखने और सीखाने के समान अवसर प्रदान करना, कार्य को कुशलता से समपन्न करना करवाना,नवाचारों के लिए प्रेरित करना इत्यादि कार्य जिसे सभी देखकर उसका अनुसरण करते है ।
ReplyDeleteनेतृत्व क्षमता का विद्यार्थियों में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसका सीधा प्रभाव अधिगम प्रक्रिया पर पड़ता है | सीखने सीखाने में नेतृत्व क्षमता का महत्वपूर्ण स्थान होता है।
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर व्यापक प्रभाव पड़ता है यदि विद्यालय में एक अच्छा संस्था प्रधान या नेतृत्व करता होगा तो उसका प्रभाव निश्चित ही विद्यालय के समस्त क्रियाकलापों पर पड़ेगा
ReplyDeleteबच्चों को समुह मे बाटकर एक लीडर बनाकर
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर व्यापक प्रभाव पड़ता है। यदि विद्यालय में एक अच्छा संस्था प्रधान या नेतृत्वकर्ता होगा उसका प्रभाव निश्चित ही विद्यालय के समस्त क्रियाकलापों पर पड़ेगा।
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर गहरा प्रभाव पड़ता है। शाला प्रमुख होने के नाते मैं शिक्षक स्टाफ ,पालक, शाला प्रबंधन समिति, छात्रों व जन समुदाय के आपसी समनवय से छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए कार्य योजना बनाकर क्रियान्वयन करना चाहूंगा।
ReplyDeleteमेरे विद्यालय में मैं छात्रों को अधिगम के लिए एक साथ शिक्षक और छात्रों को शामिल करूंगा और अधिगम के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करूंगा नेतृत्व करता जितनी कुशलता से कार्य करता है उतनी ही कुशलता से छात्र सीखते हैं
ReplyDeleteमेरे विद्यालय में मैं छात्र अधिगम के लिए शिक्षक और छात्रों को शामिल करूंगा एवं शिक्षकों और छात्रों को अधिगम के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करूंगा नेतृत्व करता जितनी कुशलता से कार्य करता है उतनी ही कुशलता से छात्र सीखते हैं
ReplyDeleteएक अच्छा नेतृत्व कर्ता अपने नेतृत्व क्षमता से शाला के अन्य शिक्षकों के साथ मिलकर आपसी समन्वय स्थापित कर विद्यालय को अधिक बेहतर ढंग से संचालित करने का प्रयास करेंगे व नित नये नये नवाचार कर सिखने सिखाने पर बेहतर प्रयास करेंगे
ReplyDeleteविद्यालय के नेतृत्व कर्ता का छात्र के अधिगम स्तर पर गहरा और व्यापक प्रभाव पड़ता है lनेतृत्व कौशल विशेष प्रकार की कला है ,जिसके माध्यम से किसी भी असंभव कार्य को आसानी से किया जा सकता है lविद्यालय में यदि कुशल नेतृत्व कर्ता संस्था प्रमुख या शिक्षक होगा तो उसका प्रभाव निश्चित ही विद्यालय के समस्त क्रियाकलापों पर पड़ेगाl
ReplyDelete
ReplyDeleteविद्यालय प्रधान या शिक्षक रूप में विद्यालय का नेतृत्व करना होता है। इसके लिए कुशल प्रशासक, कुशल प्रबंधक, साहसी, निर्णय लेने की क्षमता, कार्य विभाजन, वित्तीय लेखा-जोखा और अपने कार्यों के पुनरावलोकन जैसे अनेक गुणों को अपनाना होता है। नेतृत्व के ज्ञान, कौशल और दष्टिकोण तीन गुण होते हैं। इनको अपनाने के लिए शिक्षक को पूर्व की धारणाओं और कमजोरियों में बदलाव करना जरूरी हैं। विद्यालय नेतृत्व के लिए चार लक्ष्यों को प्राप्त करना जरूरी है। (1)विद्यालय का रखरखाव, (2)सीखने का अवसर प्रदान करना, (3)नवाचार के लिए प्रेरित करना और(4) आवश्यकता एवं आकांक्षाओं की पूर्ति करना। कक्षा में अधिगम में विद्यालय नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विद्यालय नेतृत्व सीधे छात्र अधिगम में भाग ले सकता अथवा विद्यालय नेतृत्व शिक्षकों को प्रेरित करें और फिर शिक्षक छात्रों को अधिगम कराएं
विद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर व्यापक रूप से प्रभाव पड़ता है। विद्यालय में एक अच्छा संस्था प्रमुख या नेतृत्व कर्ता होगा तो उसका प्रभाव निश्चित ही विद्यालय के समस्त क्रियाकलापों पर पड़ेगा।
ReplyDeleteएक कुशल विद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर गहरा प्रभाव पड़ता है। विद्यालय में संस्था प्रमुख होने से विद्यालय पर निश्चित ही उसका प्रभाव समस्त क्रियाकलापों पर पड़ेगा। क्योंकि कक्षा में विद्यालय अधिगम नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
ReplyDeleteएक कुशल विद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर बड़ा गहरा प्रभाव पड़ता है। नेतृत्व करता जितना कुशलता के साथ हर कार्य को करता है उतना ही कुशलता के साथ छात्र भी उस हर कार्य को सीखता है जो देख वा कर रहा होता है जैसे हमारी सक्रियता, कार्य करने की शैली, दूरदृष्टिता, शाला प्रबंधन कुशलता मृदुभाषी, साहसी के साथ बच्चे सीख सकते है
ReplyDeleteएक कुशल नेतृत्व कर्ता होने से छात्र अधिगम पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि छात्र अनुशासन में रहकर अपना काम मन लगाकर करते हैं ।
ReplyDeleteGatividhi 3
ReplyDeleteVidyalaynetritv kachhatra adhigam par mahatwpurn prabhaw padta hai Mai shala pramukh hone ke nate staff teachers,palak abhibhwak,S.M.C.,chhatronawam jansamuday se shalavikas hetu sabhi se sampark awam sahyog ki apeksha rakhunga mere anusar vidyalaya netrutva ke liye char lakchhyon Ko pana jaruri hai
1.vidyalay ka rakhrakhaw
2.Sikhane shikhane ka awsar badhana
3.Nawachar ke liye protsahit karna chahiye.
4.awashyaktaon aur aakanchhaon ki purti karna.
Iske alawa chhatra adhigam ko badhane ke liye nimnlikhit par dhyan dene ki jarurat hai
1.Bachchon ki bhasha ko bhi pramukhta dena arthat matribhasha
2.Swasthyashikchha ko badhawa dene.
3.paustik bhojan ko M.D.M. me shamil karwana.
4.Sthaniykhel,Loksanskriti ko badhawa dekar Paryawaran aur Samajik vigyan ke vishay ke liye aniwarya adhigam prakriya Ko apnana.
Rajesh Kumar Dinkar Assistant teacher ARSIYAN Morga via pondi uprora District Korba Chhattisgarh.
एक कुशल विद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर बड़ा गहरा प्रभाव पड़ता हैं।नेतृत्वकर्ता जितना कुशलता के साथ हर कार्य को करता हैं उतना ही कुशलता के साथ छात्र भी उस हर कार्य को सीखता हैं जो देख व कर रहा होता हैं।हमारी सक्रियता, कार्य करने की शैली,सब को साथ लेकर चलने की प्रवृत्ति, हमारी दूरदृष्टि ये सब छात्र अधिगम को प्रभावित करता हैं।
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व का शाला एवं छात्र अधिगम पर विशेष प्रभाव पडता है।शिक्षक,शाला प्रबंधन समिति,पालकों एवं जन समुदाय से आपसी समन्वय व सहभागिता प्राप्त कर छात्र अधिगम के पक्ष में सकारात्मक काम कर सकते हैं।ये सभी कार्य छात्रों को ध्यान में रखकर करेंगे।
ReplyDeleteVidyalay netrutva ka Chhatra adhigam star per sidha prabhav padta hai kyunki agar ek shikshak yah Chatra anushasan Priya hai aur anushasan ke tahat koi kam karya karte Hain to avashya usmein safalta prapt karenge aur ise unka Vikas bhi e acche se hoga
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर सबसे महत्वपूर्ण व्यापक प्रभाव पड़ता है।
ReplyDeleteयदि विद्यालय में एक अच्छा संस्था प्रधान या नेतृत्व करता होगा तो उसका प्रभाव निश्चित ही विद्यालय के समस्त क्रियाकलापों पर पड़ेगा/ पड़ता है।
विद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर प्रभाव पड़ता है। एक कुशल नेतृत्व के लिये समस्त शिक्षक ,पालक,शाला प्रबंधन समिति ,छात्रों व जन समुदाय के आपसी समन्वय से शाला के विकास के लिये क्रियान्वयन करना चाहिए।
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर गहरा प्रभाव पड़ता है चुंकि छात्र विद्यालय मे होने वाली विभिन्न गतिविधि का जैसे विभिन्न कार्यक्रम के आयोजन मे भागीदारी निभाता है समुदाय को शामिल कर, सभी शिक्षकों की सहभागिता, छात्रों का आपस मे समन्वय पूर्ण कार्य देखना और काम बाँट कर अपनी जिम्मेदारी को निभाना, इस तरह से नेतृत्व क्षमता,आपस मे सहयोग और सबको साथ लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की प्रक्रिया सीखता है
ReplyDeleteEk kushal netritv ka vidyarthi adhigam par vishesh prabhav padhta hai. Kushal netritv karta k nimn gun hote hai
ReplyDeleteAnushashan priya
Shalinta bnaye rakhna
Swanirnaya lene me saksham
Vyavhar kushal hona
श्रीमती बिंदिया गवेल, शासकीय प्राथमिक शाला भाटापारा उतई,जिला व विकासखंड दुर्ग।
ReplyDeleteविद्यालय के नेतृत्वकर्ता का छात्रों के अधिगम स्तर पर गहरा प्रभाव पड़ता है।यदि नेतृत्वकर्ता कक्षा में अध्यापन कार्य भी कर आता है तो छात्रों के अधिगम स्तर पर इसका सीधा प्रभाव पड़ता है।नेतृत्वकर्ता जितनी कुशलता के साथ हर कार्यक्रम को करता है उतनी ही कुशलता के साथ छात्र भी उनके हर कार्य को सीखता है ।हमारी सक्रियता, कार्य करने की शैली ,सबको साथ लेकर चलने की प्रवृत्ति ,हमारी दूरदृष्टि यह सब छात्र अधिगम को प्रभावित करता है।
विद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर प्रभाव पड़ता है। शाला प्रमुख होने के नाते मैं स्टाफ शिक्षक ,पालक, शाला प्रबंधन समिति, छात्रों व जन समुदाय के आपसी समनवय से शाला विकास के लिए क्रियान्वयन करना चाहूंगा
ReplyDeleteविद्यालय नेतृत्व का छात्र अधिगम पर व्यापक प्रभाव पड़ता है।
ReplyDeleteयदि विद्यालय में एक अच्छा संस्था प्रधान या नेतृत्व करता होगा तो उसका प्रभाव निश्चित ही विद्यालय के समस्त क्रियाकलापों पर पड़ेगा/ पड़ता है।