मॉड्यूल 7
गतिविधि 5: विचार करें
क्या सीखने की प्रक्रिया में प्रदान की गई सभी शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समूह शिक्षण गतिविधियों के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है। रूब्रिक्स का उपयोग करके आकलन किया जा सकता है। अपनी प्रतिक्रियाओं को सही ठहराए ।
चिंतन के लिए कुछ समय लें और कमेंट बॉक्स में अपनी टिप्पणी दर्ज करें ।
सीखने की प्रक्रिया में प्रदान की गई समूह शिक्षण गतिविधि यो को व्यक्तिगत व समूह शिक्षण गतिविधि में विभाजित किया जा सकता है। एवं रुब्रिक्स का भी उपयोग किया जा सकता है।
ReplyDeleteहां, सीखने कि प्रक्रिया में सभी शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समुह के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है।रुब्रिक्स का उपयोग करके आंकलन किया जा सकता है।
Deleteहाँ, सीखने की प्रक्रिया मे सभी शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समूह के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है।एवं रुब्रिक्स का उपयोग कर आंकलन कर सकते हैं।
Deleteहां, तथा रुब्रिक्स चूंकि छात्र-शिक्षक के समन्वय, सहभागितापूर्ण तरीके से विकसित हुआ आकलन के मानदंडों का व्यापक समूह होता है, अंतः आंकलन के लिए महत्वपूर्ण है।
Deleteहां,सभी सभी शिक्षण प्रक्रियाओं को व्यक्तिगत एवं सामूहिक वर्गों में पृथक-पृथक किया जा सकता है।रूब्रिक्स के माध्यम से आसानी से आकलन किया जा सकता है।
DeleteSamuh gatividhi swamulyakan avam rubrix k madhyam se sikhne ki gatividhi me upyog kiya ja sakta hai
ReplyDeleteहाँ,सीखने की प्रक्रिया में दी गई शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समूह शिक्षण गतिविधियों के रूप में बांटा जा सकता है ।रूब्रिक्स का भी उपयोग किया जा सकता है ।
ReplyDeleteहाँ,सीखने की प्रक्रिया में दी गई शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समूह शिक्षण गतिविधियों के रूप में बांटा जा सकता है ।रूब्रिक्स का भी उपयोग किया जा सकता है ।
Deleteसीखने की प्रक्रिया ,व्यक्तिगत एवं समूह शिक्षण गतिविधि में बांटा जा सकता है ,आकलन के लिए रुब्रिक्स का उपयोग किया जा सकता है।
Delete
ReplyDeleteसीखने की प्रक्रिया में प्रदान की गई समूह शिक्षण गतिविधि यो को व्यक्तिगत व समूह शिक्षण गतिविधि में विभाजित किया जा सकता है। एवं रुब्रिक्स का भी उपयोग किया जा सकता है।
Aklan teacher sour student dono ka hai
ReplyDelete
ReplyDeleteहाँ,सीखने की प्रक्रिया में दी गई शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समूह शिक्षण गतिविधियों के रूप में बांटा जा सकता है ।रूब्रिक्स का भी उपयोग किया जा सकता है ।
हां सीखने की प्रक्रिया में दी गई शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत समूह शिक्षण गतिविधियों के रूप में बांटा जा सकता है रुब्रिक्स लचीलापन और अनुकूलन होने के साथ बहुत उपयोग किया जा सकता है।
Deleteसीखने की प्रक्रिया में दी गई शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत समूह शिक्षण गतिविधियों के रूप में बांटा जा सकता है रुब्रिक्स लचीलापन और अनुकूलन होने के साथ बहुत उपयोग किया जा सकता है।
Deleteसीखाने की प्रक्रिया मे दी गई शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत समूह शिक्षण गतिविधियों के रुप में बांटा जा सकता है रब्रिक्स लचीलापन और अनुकूलित होने के साथ बहुत ही उपयोगी है।
DeleteSikhane ki prakriya ko vyaktigat our samuhik dono hi rupo me kiya ja sakta hai
ReplyDeleteहाँ,सीखने की प्रक्रिया में दी गई शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समूह शिक्षण गतिविधियों के रूप में बांटा जा सकता है ।रूब्रिक्स का भी उपयोग किया जा सकता है ।
ReplyDeleteAssessment teacher aur student dono ka hota h aur sath hi sath syllabus ka b hota h ki wo bache aur vatavarn ke anusaar h ya nahi ....
ReplyDeleteMiss Durga Tembhurkar
Govt.middle school ranka
Dist rajnandagaon cg
हॉ ; क्योंकि यह शिक्षक एवं शिक्षार्थी दोनो के लिये सहभागितापूर्ण तरीके से विकसित किया गया है रूब्रिक्स मे लचीलापन वह अनुकूल क्षमता होती है यह शिक्षार्थियों की प्रतिक्रिया सोच को बढाती है एवं शिक्षण िविधियों को परिष्क़त करने मे सहयोग प्रदान करती है इसे मापन स्तर एवं डेटा संग्रह के माध्यम से आकलन किया जाता है
ReplyDeleteसीखने की प्रक्रिया में प्रदान की गई समूह शिक्षण गतिविधि यो को व्यक्तिगत व समूह शिक्षण गतिविधि में विभाजित किया जा सकता है। एवं रुब्रिक्स का भी उपयोग किया जा सकता है।
ReplyDeleteसीखने की प्रक्रिया में दी गयी समूह शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत व समूह शिक्षण में विभक्त किया जा सकता है । रुबिक्स का प्रयोग भी अनिवार्य है ।
ReplyDeleteसीखने की प्रक्रिया में दी गई समूह शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत व समूह शिक्षण में विभक्त किया जा सकता है रुब्रिक्स प्रयोग भी अनिवार्य है
ReplyDeleteशिक्षण गतिविधियां को व्यक्तिगत एवम् समूह शिक्षण गतिविधियों में वर्गीकृत किया जा सकता है रूब्रिस का प्रयोग भी अनिवार्य है
ReplyDeleteसीखने की प्रक्रिया में प्रदान की गई समूह शिक्षण गतिविधि यो को व्यक्तिगत व समूह शिक्षण गतिविधि में विभाजित किया जा सकता है। एवं रुब्रिक्स का भी उपयोग किया जा सकता है।
ReplyDelete(kk siware)
सीखने की प्रक्रिया में प्रदान की गई समूह शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत व समूह शिक्षण गतिविधियों में विभाजित किया जा सकता है और रुब्रिक्स का भी प्रयोग किया जा सकता है।
ReplyDeleteसीखने की प्रक्रिया में समूह शिक्षण गतिविधि को बाँट कर किया जा सकता है। रुब्रिक्स का प्रयोग किया जा सकता है।
ReplyDeleteSikhane ke prakriya me pradan ki gayi sabhi shikshan gativighiyon ko samooh & vyaktigata shikshan gatividhiyon me vibhajit kiya ja sakta hai avm rubrics ka bhi upyog kiya ja sakta hai
ReplyDeleteहां, क्योंकि यह एक शिक्षक एवं शिक्षार्थी दोनों के लिए सहभागिता पूर्ण तरीके से विकसित किया गया है। रुब्रिक्स में लचीलापन वह अनुकूल क्षमता होती है। यह शिक्षार्थियों की प्रतिक्रिया सोच को बढ़ावा देती है।
ReplyDeleteएवं शिक्षण विधियों को परिष्कृत एवं पुनर मार्जित करने में अपना सहयोग प्रदान करती है। इसे मापन स्तर एवं डेटा संग्रह के माध्यम से भी आकलन किया जाता है।
Rubrics me lachilapan wah anukul kshamta hoti hai jo shiksharthiyo ki pratikriya soch ko badhava deti hai evam shikshan vidhiyo ko parishkrit evam punarmarjit karne me apna sahyog pradan karti hai.
ReplyDeleteहाँ, सीखने की प्रक्रिया में प्रदान की गई शिक्षण गतिविधि को व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधि के रूप में वर्गीकृत करते हुए रुब्रिक्स का भी उपयोग आकलन में किया जा सकता है।
ReplyDeleteहाँ।सीखने की प्रक्रिया में प्रदान की ग ई सभी शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समूह शिक्षण गतिविधियों के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है तथा रूब्रिक्स का उपयोग करके आकलन किया जा सकता है।
ReplyDeleteहां सीखने और सिखाने की प्रक्रिया में सभी शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समूह के रुप में वर्गीकृत किया जाता सकता है। इस आकलन में रूब्रिक्स का उपयोग किया जा सकता है।
Deleteगीता साहू - सीखने की प्रक्रिया में दी गयी शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समूह शिक्षण गतिविधियों के रूप में बांटा जा सकता है, रुब्रिक का भी उपयोग किया जा सकता है।
ReplyDeleteAssessment teacher aur student dono ka hota h aur sath hi sath syllabus ka b hota h ki wo bache aur vatavarn ke anusaar h ya nahi ..
ReplyDeleteसीखने की प्रक्रिया में दी गयी गतिविधि को व्यक्तिगत एवं सामूहिक आकलन के रूप मेंं वर्गीकृत किया जा सकता है, साथ ही रूब्रिक्स का उपयोग कोई भी गतिविधि के आकलन मेंं किया जा सकता है।
ReplyDeleteHa sikhane ki prakriya me di gai gatividhi ko vyaktigat ya samuh shikshan vidhiyo me rubriksa ka upyog Kiya ja sakta hai
ReplyDeleteसीखने की प्रक्रिया में दी गयी शिक्षण विधियों को व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के रूप में बांटा जा सकता है तथा रूब्रिक्स का उपयोग भी किया जा सकता है।
ReplyDeleteहाँ सीखने की प्रक्रिया मेड़ी गई शकक्षण गितिविधियो को शामिल किया जा सकता है और सामूहिक गतिविधियों में बता जा सकता हूं रूबिक का उपयोग भी किया जा सकता है
ReplyDelete
ReplyDeleteरुब्रिक - एक रुब्रिक की परिभाषा
एक टिप्पणी के लिए एक उपकरण है कि शिक्षकों को लिखित कार्य, परियोजनाओं, भाषण, और अधिक सहित कार्य के विभिन्न प्रकार का आकलन करने के लिए उपयोग है। वर्णनकर्ता या गुणवत्ता की मार्कर का उपयोग प्रत्येक कसौटी की व्याख्या करने के साथ: (संगठन, सबूत, निष्कर्ष पूर्व) हर शीर्षक के मापदंड का एक सेट में विभाजित है। एक निर्देश भी एक रेटिंग के स्थान पर अंक मान या मानक प्रदर्शन के स्तर का उपयोग करता है एक काम के लिए महारत के एक छात्र के स्तर की पहचान की है।
एक निर्देश पर रेटिंग के स्थान पर यह असाइनमेंट ग्रेड के लिए एक शानदार तरीका है और साथ ही समय के साथ निगरानी के छात्र प्रदर्शन प्रगति के लिए एक तरह से बना देता है। रुब्रिक भी शिक्षण उपकरण है कि छात्रों का पालन करने के लिए उम्मीदों उल्लेख के रूप में उपयोगी होते हैं। अनुसंधान से पता चलता है कि छात्र इनपुट रुब्रिकों निर्माण स्कोर और सगाई में सुधार कर सकते में। अंत में, रुब्रिकों भी छात्र काम के स्वयं और साथियों समीक्षा की सुविधा के लिए इस्तेमाल किया जा सकता।
रुब्रिक मानदंड
आम तौर पर, सभी रुब्रिकों, विषय की परवाह किए बिना, परिचय और निष्कर्ष के लिए मापदंड होता है। अंग्रेजी, या व्याकरण और वर्तनी की मानक, भी एक निर्देश में आम मानदंड हैं। कर रहे हैं, हालांकि, कई अलग अलग मापदंड या एक निर्देश में माप है कि इस विषय विशिष्ट हैं। उदाहरण के लिए, एक अंग्रेजी साहित्यिक निबंध के लिए एक टिप्पणी में, मानदंड हो सकते हैं:
उद्देश्य या थीसिस बयान
संगठन
साक्ष्य और समर्थन
इसके विपरीत, एक विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट के लिए एक टिप्पणी के रूप में अन्य माप की सुविधा हो सकती है:
संकट
परिभाषाएं
डाटा और परिणाम
उपाय
मापदंड के लिए वर्णनकर्ता कि शीर्षक के काम या सबक या यूनिट के शिक्षण उद्देश्यों के लिए कार्य लिंक प्रदर्शन के प्रत्येक स्तर के लिए क्वालीफाइंग भाषा है। ये वर्णनकर्ता क्या एक चेकलिस्ट से एक निर्देश अलग कर रहे हैं। स्पष्टीकरण विस्तार एक निर्देश में प्रत्येक तत्व की गुणवत्ता महारत का एक मानक के अनुसार है, जबकि एक चेकलिस्ट नहीं करता है।
रुब्रिक वर्णनकर्ता के साथ स्कोरिंग
छात्र काम एक निर्देश पर विभिन्न मानों या महारत के स्तरों के अनुसार मूल्यांकन किया जा सकता है। टिप्पणी पर स्तरों के कुछ उदाहरण हो सकता है:
5 पैमाने पर टिप्पणी: महारत, निपुण, विकास, उभरते, अस्वीकार्य
4 पैमाने पर टिप्पणी: प्रवीणता से ऊपर, कुशल, आ प्रवीणता, दक्षता नीचे
3 पैमाने पर टिप्पणी: बकाया, संतोषजनक, असंतोषजनक
टिप्पणी पर वर्णनकर्ता महारत के प्रत्येक स्तर के लिए अलग हैं। उदाहरण के लिए, एक 3-पैमाने टिप्पणी में भाषा में अंतर यह है कि कसौटी “सबूत के समावेश के लिए” दरों छात्र का कार्य:
बकाया: उचित और सही सबूत अच्छी तरह से समझाया गया है।
संतोषजनक: उचित सबूत समझाया गया है, हालांकि, कुछ गलत जानकारी शामिल है।
असंतोषजनक: साक्ष्य लापता या अप्रासंगिक है।
शिक्षक स्कोर करने के लिए छात्र का कार्य एक निर्देश का उपयोग करता है, प्रत्येक तत्व का मान वेतन वृद्धि से किया जाना चाहिए, और अलग अलग अंक मान सौंपा जा सकता है। उदाहरण के लिए, एक निर्देश सबूत, सबूत के संतोषजनक उपयोग के लिए 8 अंक, और सबूत की असंतोषजनक उपयोग के लिए 4 अंक के बकाया उपयोग के लिए पुरस्कार 12 अंक करने के लिए आयोजित किया जा सकता।
यह एक कसौटी या तत्व वजन करने के लिए ग्रेडिंग में अधिक भारी गिनती करने के लिए संभव है। उदाहरण के लिए, एक सामाजिक अध्ययन शिक्षक एक छात्र की प्रतिक्रिया में सबूत के शामिल करने के लिए अंक को तिगुना करने का फैसला कर सकता। 36 अंक करने के लिए इस तत्व के लिए मूल्य बढ़ाने से जब एक काम में अन्य तत्वों 12 अंक हैं प्रत्येक छात्र को इस कसौटी के महत्व को इंगित करता है। इस उदाहरण में, काम, 72 अंक की कुल अब लायक, टूट किया जा सकता है इस प्रकार है:
परिचय या thesis- 12 अंक
सबूत 36 अंक
संगठन-12 अंक
निष्कर्ष-12 अंक
रुब्रिक के लिए कारण
रुब्रिकों छात्रों को दिया जाता है इससे पहले कि वे अपने काम को पूरा करने, छात्रों को वे कैसे मूल्यांकन किया जाएगा का एक बेहतर समझ है। रुब्रिक भी समय ग्रेडिंग जो शिक्षण पर खर्च समय की वृद्धि हुई है में हो सकता है पर खर्च कम करने में मदद कर सकते हैं।
कार्य के लिए रुब्रिकों उपयोग करने का एक महत्वपूर्ण लाभ वे मदद है कि शिक्षकों को एक वर्ग के पार छात्र प्रदर्शन का मूल्यांकन करने में निरंतरता का विकास है।
समूह शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत व समूह शिक्षण गतिविधि में विभाजित किया जा
ReplyDeleteसकता है रूब्रिक्स का प्रयोग भी अनिवार्य है
हां सीखने की प्रक्रिया में दी गई शिक्षण गतिविधियों को व्यतिगत या समूह शिक्षण गतिविधियों के रूप में बांटा जा सकता है। रुब्रिक्स का भी उपयोग किया जा सकता है।
ReplyDeleteहाँ, सीखने की प्रक्रिया में दी गई शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समूह शिक्षण गतिविधियों के रूप में बांटा जा सकता है।रुब्रिक्स का भी उपयोग किया जा सकता है।
ReplyDeleteसीखने की प्रक्रिया में शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत एवं समूह शिक्षण गतिविधियों के रुप में बाँटा जा सकता है और रुबिक्स का भी उपयोग किया जा सकता है ।
ReplyDeleteजगत राम कश्यप (शिक्षक )
ReplyDeleteमाध्यमिक शाला :- केरगांव
विकासखंड+ जिला :- गरियाबंद
सीखने की प्रक्रिया में विभिन्न शिक्षण विधियों का अपना अलग-अलग महत्व है ऐसे ही एक शिक्षण गतिविधि में व्यक्तिगत शिक्षण गतिविधि है जिसके स्व आकलन के माध्यम से छात्र किसी विषय को समझने में किस पाठ में सहयोग की आवश्यकता है किस पाठ अच्छी तरह से कर सकता है और किसे नहीं कर सकता का ज्ञान होता है ।
सामूहिक शिक्षण गतिविधि में छात्र समूह बनाकर किसी विषय को समझने का प्रयास करते हैं। शिक्षण की व्यक्तिगत गतिविधि की अपेक्षा शिक्षण के सामूहिक गतिविधि में अधिक अपेक्षित परिणाम मिलते हैं । क्योंकि जहां अध्ययन सामग्री कुछ जटिल हो वहां पर सामूहिक शिक्षण गतिविधि सीखने की प्रक्रिया को कुछ सरल बना देता है यह विधि ज्यादा उपयुक्त है।
रूब्रिक विद्यार्थियों के सीखने के प्रतिफल के आकलन का उपकरण है, जो विद्यार्थियों के विभिन्न विषयों के सभी घटकों के काम करने की उपलब्धियां के मापदंड की ओर इंगित करता है । रूब्रिक विद्यार्थियों में प्रतियोगिता की भावना लाने के लिए बनाया जाता है ना की तुलना करने के लिए रुब्रिक के माध्यम से छात्रों ने किसी विषय को कितने बेहतर ढंग से सीखा है का अनुमान लगा सकते हैं । और उसी के आधार पर आगे सीखने की गतिविधि तय किया जा सकता है ताकि पहले से बेहतर परिणाम की प्राप्ति हो सके।
हाँ,सीखने की प्रक्रिया में दी गई शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समूह शिक्षण गतिविधियों के रूप में बांटा जा सकता है ।रूब्रिक्स का भी उपयोग किया जा सकता है ।
ReplyDeleteरूबिकस को कक्षा में उपयोग करके सीखने की विधि को आसान बनाया जा सकता है
ReplyDeleteहां सीखने की प्रक्रिया में दी गई शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समूह शिक्षण अधिगम ग्रुप में बांटा जा सकता है रुब्रिक्स का उपयोग करना भी अति आवश्यक है क्योंकि यह हमारे विशेष सहायता करते हैं
ReplyDeleteहां, सीखने कि प्रक्रिया में सभी शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समुह के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है।रुब्रिक्स का उपयोग करके आंकलन किया जा सकता है।
ReplyDeleteSuresh Rao Jadhav,
ReplyDeleteP/S_Pendra Block_Fingeshwar Dist._Gariaband(cg)
हां, सीखने की प्रक्रिया में दी गई शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत और समूह शिक्षण गतिविधियों के रूप में बांटा जा सकता है और ऐसा किया जाना आवश्यक भी है क्योंकि कभी-कभी किसी विषय वस्तु को समझने के लिए छात्र को अपने साथियों के मदद की आवश्यकता पड़ती है। कुछ गतिविधियां जैसे सर्वेक्षण, प्रायोजना कार्य, प्रयोग आदि को समूह में करने से और ज्यादा प्रभावी हो सकता है।
रुब्रिक्स का प्रयोग किया जाना अति आवश्यक है क्योंकि इससे शिक्षक को बच्चे के वास्तविक स्तर का पता चलता है और वह बच्चे को अपेक्षित लर्निंग आउटकम को प्राप्त करने में मदद कर सकता है।
हां, सीखने की प्रक्रिया में प्रदान की गई सभी शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समूह शिक्षण गतिविधियों के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है। साथ ही रूब्रिक्स का भी उपयोग करके आकलन में किया जा सकता है।
ReplyDeleteसुरेंद्र प्रताप उइके प्राथमिक शाला सरोरा रायपुर सीखने की गतिविधि में व्यक्तिगत या सामूहिक गतिविधि के रूप में वर्गीकृत किया वर्गीकृत किया जा सकता है साथ ही रुब्रिक्स का भी उपयोग करके आकलन किया जा सकता है सामूहिक गतिविधि से जटिल कार्य को भी सरल बनाया जा सकता है और एकल गतिविधि के द्वारा भी समस्या का समाधान किया जा सकता है ।ं
ReplyDeleteसीखने की प्रक्रिया में समूह शिक्षण गतिविधियां को व्यक्तिगत समूह शिक्षण गतिविधियां में विभाजित किया जा सकता है रूब्रिक्स का उपयोग मानदंडों के आधार पर किया जा सकता है।
ReplyDeleteपृथ्वीपाल राठिया ( प्राथमिक शाला रुपुंगा, धरमजयगढ़)
ReplyDeleteसीखने कि प्रक्रिया में सभी गतिविधि को सामूहिक गतिविधि व व्यक्तिगत गतिविधियों में वर्गीकृत किया जा सकता है और रूब्रिक्स इसमें बहुत सहयोगी होगा
समूह शिक्षण आपसी सहभागिता की भावना को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक घटक है। परस्पर सहयोग, तालमेल,समझ,अंतर्क्रिया, रचनात्मकता, जिज्ञासा आदि का उत्तरोत्तर वृद्धि होती है।रूब्रिक्स एक सहायक के रूप में शामिल किया जा सकता है। विभिन्न क्षेत्रों से गतिविधियों को शामिल कर सीखने के प्रतिफल में सुधार करने में मदद मिलेगी।
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteहां, सीखने कि प्रक्रिया में सभी शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समुह के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है।रुब्रिक्स का उपयोग करके आंकलन किया जा सकता है।
ReplyDeleteसीखने की प्रक्रिया में दी गई शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समूह शिक्षण गतिविधियों के रूप में बांटा जा सकता है ।रूब्रिक्स का भी उपयोग किया जा सकता है ।समूह शिक्षण आपसी सहभागिता की भावना को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक घटक है। परस्पर सहयोग, तालमेल,समझ,अंतर्क्रिया, रचनात्मकता, जिज्ञासा आदि का उत्तरोत्तर वृद्धि होती है।रूब्रिक्स एक सहायक के रूप में शामिल किया जा सकता है। विभिन्न क्षेत्रों से गतिविधियों को शामिल कर सीखने के प्रतिफल में सुधार करने में मदद मिलेगी।
ReplyDeleteसीखने की प्रक्रिया में दी गई शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समूह शिक्षण गतिविधियों के रूप में बांटा जा सकता है ।रूब्रिक्स का भी उपयोग किया जा सकता है ।समूह शिक्षण आपसी सहभागिता की भावना को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक घटक है। परस्पर सहयोग, तालमेल,समझ,अंतर्क्रिया, रचनात्मकता, जिज्ञासा आदि का उत्तरोत्तर वृद्धि होती है।रूब्रिक्स एक सहायक के रूप में शामिल किया जा सकता है। विभिन्न क्षेत्रों से गतिविधियों को शामिल कर सीखने के प्रतिफल में सुधार करने में मदद मिलेगी।
ReplyDeleteरुब्रिक्स का उपयोग करके कक्षा में सीखने की विधि को आसान बनाया जा सकता है
ReplyDeleteसीखने की प्रक्रिया में व्यक्तिगत एवं समूह शिक्षण प्रक्रिया में वर्गीकृत किया जा सकता है एवं रुब्रिक्स का भी उपयोग किया जा सकता है।
ReplyDeleteहां, सीखने की प्रक्रिया में सभी शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समूह के
ReplyDeleteरूप में वर्गीकृत किया जा सकता है।रूब्रिक्स का उपयोग करके आकलन किया जा सकता है।
ReplyDeleteसीखने की प्रक्रिया में प्रदान की गई समूह शिक्षण गतिविधि यो को व्यक्तिगत व समूह शिक्षण गतिविधि में विभाजित किया जा सकता है। एवं रुब्रिक्स का भी उपयोग किया जा सकता है
सीखने की प्रक्रिया में शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत एवं समूह शिक्षण गतिविधियों के रुप में बाँटा जा सकता है और रुबिक्स का भी उपयोग किया जा सकता है ।
ReplyDeleteyes, learning through all educational activities can be classified by group activities or persons activities.Teacher use rubrics to support learning.they make assessing the Student's work efficient,consistent,objective & quick.Teacher evaluating an assignment know implicity. what makes that assignment excellent,mediocre or in need of improvement.
ReplyDeleteहाँ सीखने की प्रक्रिया शिक्षण गतिविधियों को विभाजित किया जा सकता है।रुब्रिक्स का उपयोग की जा सकता है
ReplyDeleteसिखने की प्रक्रिया में दी गई गतिविधियों को व्यक्तिगत एवं सामूहिक गतिविधियों में बांटा जा सकता और आकलन के लिए रुब्रिक्स का उपयोग किया जा सकता है। इनके लिए आकलन के मानदंड को निर्धारित करने होगा । साथ ही बच्चों को उनकी समझ के आकलन करने हेतु तैयार करना होगा।
ReplyDeleteरुब्रिक्स का उपयोग कर सीखने की प्रक्रिया में दी गई शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समूह शिक्षण गतिविधियों के रूप के बाँटा जा सकता है ।
ReplyDeleteहां सीखने के प्रक्रिया में सभी शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समूह के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है ।और रुब्रिक्स का उपयोग करके आकलन किया जा सकता है।
ReplyDeleteरूब्रिक का शिक्षण गतिविधियों मे व्यक्तिगत या समुह के रूप मे वर्गीकृत कर आकलन मे उपयोग किया जा सकता है ।।
ReplyDeleteसीखने की प्रक्रिया में शिक्षण गतिविधयां व्यक्तिगत या समूह के रूप में आकलन किया जासकता है रुबिक्स के द्वारा आकलन किया जासकता है ।
ReplyDeleteइन्द्र सिंह चन्द्रा , उच्च वर्ग शिक्षक , शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला काशीगढ़ , विकास खण्ड-जैजैपुर , जिला - जांजगीर-चांपा , (छ.ग.)
ReplyDeleteसीखने की प्रक्रिया में सभी शिक्षण गतिविधियों का अपना अलग-अलग महत्व है । व्यक्तिगत शिक्षण गतिविधि में छात्र स्व-आकलन के माध्यम से किसी विषय को समझने में , किस पाठ या अवधारणा में सहयोग की आवश्यकता है । किस पाठ या अवधारणा को अच्छी तरह से कर सकता है और किसे नहीं कर सकता का समझ विकसित होता है।
सामूहिक शिक्षण गतिविधि में छात्र समूह बनाकर किसी विषय को समझने का प्रयास करते हैं। शिक्षण की व्यक्तिगत गतिविधि की अपेक्षा शिक्षण के सामूहिक गतिविधि में अपेक्षाकृत अधिक अपेक्षित परिणाम मिलते हैं क्योंकि जहां कुछ अवधारणा या अध्ययन सामग्री जटिल हो वहां पर सामूहिक शिक्षण गतिविधि सीखने की प्रक्रिया को सरल व सरस बना देता है । जिससे बच्चे आसानी से अपेक्षित अवधारणा को प्राप्त कर लेते हैं । यह विधि सीखने- सिखाने में ज्यादा कारगर सिद्ध होता है ।
रुब्रिक्स विद्यार्थियों के सीखने के प्रतिफल के आकलन का उपकरण है। जिसमें लचीलापन और अनुकूलन समाहित होती है । जो विद्यार्थियों के विभिन्न विषयों के सभी घटकों के काम करने की उपलब्धियां के मापदंड की ओर इंगित करता है। रुब्रिक्स के माध्यम से छात्रों ने किसी विषय को कितने बेहतर ढंग से सीखा है का अनुमान लगा सकते हैं । इससे बच्चे के वास्तविक स्तर का पता चलता है और उसी के आधार पर आगे सीखने की गतिविधि निर्धारित किया जा सकता है ताकि पहले से बेहतर परिणाम की प्राप्ति हो सके।
लक्ष्मीन चन्द्रा
ReplyDeleteसीखने की प्रक्रिया में सभी शिक्षण गतिविधियों का अपना अलग-अलग महत्व है । व्यक्तिगत शिक्षण गतिविधि में छात्र स्व-आकलन के माध्यम से किसी विषय को समझने में , किस पाठ या अवधारणा में सहयोग की आवश्यकता है । किस पाठ या अवधारणा को अच्छी तरह से कर सकता है और किसे नहीं कर सकता का समझ विकसित होता है।
सामूहिक शिक्षण गतिविधि में छात्र समूह बनाकर किसी विषय को समझने का प्रयास करते हैं। शिक्षण की व्यक्तिगत गतिविधि की अपेक्षा शिक्षण के सामूहिक गतिविधि में अपेक्षाकृत अधिक अपेक्षित परिणाम मिलते हैं क्योंकि जहां कुछ अवधारणा या अध्ययन सामग्री जटिल हो वहां पर सामूहिक शिक्षण गतिविधि सीखने की प्रक्रिया को सरल व सरस बना देता है । जिससे बच्चे आसानी से अपेक्षित अवधारणा को प्राप्त कर लेते हैं । यह विधि सीखने- सिखाने में ज्यादा कारगर सिद्ध होता है ।
रुब्रिक्स विद्यार्थियों के सीखने के प्रतिफल के आकलन का उपकरण है। जिसमें लचीलापन और अनुकूलन समाहित होती है । जो विद्यार्थियों के विभिन्न विषयों के सभी घटकों के काम करने की उपलब्धियां के मापदंड की ओर इंगित करता है। रुब्रिक्स के माध्यम से छात्रों ने किसी विषय को कितने बेहतर ढंग से सीखा है का अनुमान लगा सकते हैं । इससे बच्चे के वास्तविक स्तर का पता चलता है और उसी के आधार पर आगे सीखने की गतिविधि निर्धारित किया जा सकता है ताकि पहले से बेहतर परिणाम की प्राप्ति हो सके।
सिखने की प्रकिया मे सभी शिक्षण का महत्व है। निरन्तर इसे हम प्रयोग मे लाते है। ( विनोद कुमार साहू)
ReplyDeleteAnita Singh
ReplyDeleteRaipur(CG)
सीखने की प्रक्रिया के अंतर्गत दी गई शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या सामूहिक
शिक्षण गतिविधि के रूप में दिया जा सकता है। सीखने के लिए सभी गतिविधि का अपना एक अलग महत्व है। व्यक्तिगत गतिविधि में छात्र स्व आकलन ,आत्मविश्वास की भावना विकसित होती है। समूहिक गतिविधि से छात्रों में समूह भावना और सहयोग का भाव का विकास होता है।रुब्रिक्स विद्यार्थियों के सीखने के लिए एक आवश्यक उपकरण है।यह लचीला और छात्रो के योग्यता और रुचि को ध्यान में रखते हुए शिक्षण गतिविधियों की योजना बनाकर छात्रों को आधान स्तर तक पहुँचने के लिए मार्गदर्शन करता है।इसके द्वारा सीखने के लिए सुधार करने में मदद मिलती है।
हाँ, सीखने की प्रक्रिया में प्रदान की गई सभी शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समूह शिक्षण गतिविधियों के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है तथा रूब्रिक्स का उपयोग करके आकलन किया जा सकता है।
ReplyDeleteरुब्रिक एक आकलन उपकरण है , रुब्रिक्स का उपयोग करके आकलन किया जा सकता है। रुब्रिकस में लचीला पन और अनुकूलन क्षमता होती है।
ReplyDeleteरूबिरिकस मे लचीलापन व अनुकूल क्षमता
ReplyDeleteहोती है। जिससे शिक्षक एवं शिक्षार्थी दोनो के
लिए सहभागिता पूर्ण तरीके से विकसित किया
गया है। यह शिक्षार्थियो की प्रतिक्रिया और सोच
को बढ़ावा देती है। यह शिक्षण विधियो को परिष्कृत एवं पुनर्माजित करने मे अपना सहयोग
प्रदान करती है।
हाँ सीखने की प्रक्रिया में रूबिक्स का प्रयोग करके आकलन किया जा सकता है
ReplyDeleteजी हां ,
ReplyDeleteक्योंकि व्यक्तिगत व समूह शिक्षण गतिविधि शिक्षक और छात्र दोनों में संयुक्त रूप से सहभागितापूर्ण ढंग का पालन होता है । रूब्रिक में लचीलापन होता है जो कि शिक्षार्थी की सोच में वृद्धि करता है , साथ ही साथ डेटा संकलन का कार्य भी होता है ।
सिखने की प्रक्रिया मे सभी शिक्षण गतिविधियो का अपना अलग महत्व है। ब्यक्तिगत शिक्षण गतिविधि मे छात्र स्व आकलन के माध्यम से किसी विषय को समझने मे किस पाठ या अवधारणा मे सहयोग की आवस्यकता है । किस पाठ या अवधारणा को अच्छी तरह कर सकता है। समूह शिक्षण गतिविधि में छात्र समूह बनाकर किसी विषय को समझने का प्रयास करते है। ब्यक्तिगत गतिविधि की अपेक्षा सामुहिक गतिविधि में अपेक्षाकृत अच्छे परिणाम देखने को मिलाते हैं। रुब्रिक्श विद्यार्थियों के सिखने के प्रतिफल के आकलन का उपकरण है। जिसमे लचीलापन या अनुकूलन समाहित होता है। रुब्रिक्श के माध्यम से छात्रों में किसी भी विषय को बहत्तर ढंग से सिखा रहे हैं , का अनुमान लगाया जा सकता है
ReplyDeleteजी हाँ, सीखने की प्रक्रिया में सभी शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समूह के रुप में वर्गीकृत किया जा सकता है साथ ही रुब्रिक्स का उपयोग कर आकलन को लचीला भी बनाया जा सकता है, एवं नवीन मापदंडों को भी समावेशित की जा सकती है |
ReplyDeleteहां,सीखने की प्रक्रिया में सभी शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समूह में वर्गीकृत किया जा सकता हैं तथा रूब्रिक्स का उपयोग कर आकलन कर सकते है।
ReplyDeleteसीखने की प्रक्रिया में प्रदान की गई सभी शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समूह शिक्षण गतिविधियों के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है। रुब्रिक्स का उपयोग करके आकलन किया जा सकता है ।
ReplyDeleteHa sabhi sikyan gatividhiyo Ko byaktigat avm samuhik gatividhiyo me vargikrit Kiya ja sakata hai.rubrik bhi swaakalan ka achha madhyam hai
ReplyDeletePritan Kumar xess
ReplyDeleteसिखने की प्रक्रिया मे सभी शिक्षण गतिविधियो को व्यक्तिगत व समूह शिक्षण गतिविधियो के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है तथा रूब्रिक्स का उपयोग करके आकलन किया जा सकता है
हाँ सीखने की प्रक्रिया में दी गई शिक्षण गतिविधियों को वर्गीकृत किया जा सकता है रुब्रिक का उपयोग आकलन में किया जाता है रुब्रिक के चार मानदंडों का प्रयोग सीखने की प्रक्रिया को सरल व सरस बनाया जा सकता है क्योंकि रुब्रिक्स में लचीलापन व अनुकूल क्षमता होती है
Deleteहां, सीखने कि प्रक्रिया में सभी शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समुह के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है।रुब्रिक्स का उपयोग करके आंकलन किया जा सकता है।
ReplyDeleteजी हां , सीखने की प्रक्रिया में प्रदान की गई सभी शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समूह शिक्षण गतिविधियों के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है। रूब्रिक्स का उपयोग करके आकलन किया जा सकता है। गणित शिक्षण से संबंधित समस्त पाठ्यक्रम में रूबिक्स बनाकर विद्यार्थियों का आकलन अधिक सरलता पूर्वक किया जा सकता है क्यों इसमें लचीलापन है इसलिए इसमें सभी स्तर के एवं बुद्धि लब्धि वाले छात्रों का आकलन सरलता पूर्वक किया जा सकता है।
ReplyDeleteहाँ, सीखने की प्रक्रिया में दी गई सभी शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समूह गतिविधियों के रूप मे वर्गीकृत कर, रूब्रिक्स का उपयोग कर विद्यार्थियो का आकलन सरलता पूर्वक किया जा सकता है l
ReplyDeleteसमूह शिक्षण आपसी सहभागिता की भावना को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक घटक है। परस्पर सहयोग, तालमेल,समझ,अंतर्क्रिया, रचनात्मकता, जिज्ञासा आदि का उत्तरोत्तर वृद्धि होती है।रूब्रिक्स एक सहायक के रूप में शामिल किया जा सकता है।
ReplyDeleteहाँ,सीखने की प्रक्रिया में दी गई शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समूह शिक्षण गतिविधियों के रूप में बांटा जा सकता है ।रूब्रिक्स का भी उपयोग किया जा सकता है ।
ReplyDeleteचंद्रकला मौर्य
ReplyDeleteसीखने की प्रक्रिया में दी गई सभी शिक्षण विधियों को व्यक्तिगत गतिविधि एवं समूह गतिविधि के रूप में विभाजित कर बच्चों का अच्छे से आकलन किया जा सकता है। आकलन की प्रक्रिया में रुब्रिक्स का सहयोग लेकर बच्चों के मापदंड को अच्छे से उजागर किया जा सकता है जिससे बच्चों का अच्छे से आकलन हो सकता है।
इसमे आकलन शिक्षक छात्र दोनो का हो जाता हैं।
ReplyDeleteशिक्षण गतिविधियां को व्यक्तिगत एवम् समूह शिक्षण गतिविधियों में वर्गीकृत किया जा सकता है रूब्रिस का प्रयोग भी अनिवार्य है
ReplyDeleteइस तकनीक या कहें इस प्रक्रिया में विभिन्न उपकरणों का प्रयोग करते हुए सीखने के दौरान ही आंकलन का कार्य हो जाता है,जो विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिये सुगम और सहज है।
ReplyDeleteसीखने की प्रक्रिया में प्रदान की गई समूह शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत और समूह शिक्षण गतिविधियों में विभाजित किया जा सकता है, रुबिक्स एक बेहतर उपकरण की तरह कार्य करता है।
ReplyDeleteSikhchan gatividhiyo ko personally aur group me bhi aaklan ker sakte hai. Rubrics ke mapdand sabhi tarah students ke kam ko aaklan me lachilapan aur anukulta pradan kerta hai.
ReplyDeleteसीखने की प्रक्रिया में प्रदान की गई समूह शिक्षण गतिविधि को व्यक्तिगत और समूह शिक्षण गतिविधि में विभाजित किया जा सकता है। क्योंकि रूब्रिक्स एक बेहतर विकल्प है जोकि एक उपकरण की तरह कार्य करता है।
ReplyDeleteसीखने की प्रक्रिया में शिक्षण गतिविधियों को वयक्तिगत एवं समूह शिक्षण गतिविधियों के रूप में बाँटा जा सकता है
ReplyDeleteसमूह शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत व समूह शिक्षण गतिविधि में विभाजित किया जा
ReplyDeleteसकता है रूब्रिक्स का प्रयोग भी अनिवार्य है
Shikshan gatividhi ko vyaktigat AVN samuh Shikshan gatividhi ke roop Mein Banta Ja sakta hai progress ka upyog Kiya Ja sakta hai।
ReplyDeleteहां, सीखने कि प्रक्रिया में सभी शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समुह के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है।रुब्रिक्स का उपयोग करके आंकलन किया जा सकता है।
ReplyDeleteबच्चों को सिखाने के लिए एक साथ एवं अलग-अलग गतिविधियों को देना चाहिए एवं रुब्रिक्स का भी उपयोग करना चाहिए l
ReplyDeleteसीखने की प्रक्रिया मे सभी शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समूह के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है। रुब्रिक्स का उपयोग कर बच्चों का आकलन कर सकते हैं।
ReplyDeleteरुब्रिक्स में लचीलापन तथा अनुकूलन की क्षमता होती है यह विद्यार्थी के प्रतिक्रिया सोच को रूब्रिक्स में मापंस्तर तथा डाटा संग्रह के माध्यम से आकलन किया जाता है ।
ReplyDeleteRADHAKRISHNA MISHRA
ReplyDeleteहां, बिल्कुल सीखने की प्रक्रिया में सभी शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समुह के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है तथा रुब्रिक्स का उपयोग करके आंकलन भी किया जा सकता है।
बच्चों को सिखाने के लिए अलग अलग गतिविधियों का उपयोग करना चाहिए ओर रबिकस का उपयोग करना चाहिए
ReplyDeleteशिक्षण के सभी गतिविधियों को व्याक्तिगत और समुह में कराया जा सकता है। रुब्रिक्स का उपयोग आंकलन के मापदंड के आधार पर किया जाना चाहिए।
ReplyDelete
ReplyDeleteसीखने की प्रक्रिया में प्रदान की गई समूह शिक्षण गतिविधि यो को व्यक्तिगत व समूह शिक्षण गतिविधि में विभाजित किया जा सकता है। एवं रुब्रिक्स का भी उपयोग किया जा सकता है।
रूबिक्स का उपयोग करके हम आसानी से आकलन कर सकते हैं l आकलन के लिए विभिन्न मानदंडों की आवश्यकता होती है इन्हीं मानदंडों का उपयोग करते हुए हम आसानी से आकलन कर सकते हैं l
ReplyDeleteसीखने की प्रक्रिया में रूब्रिक्स का उपयोग किया जा सकता है
ReplyDeleteRubriks is very important for assessment. It's true when we arrange assessment and we can do very well for assessment of students.
ReplyDeleteरूब्रिक्स का सही उपयोग होना चाहिए।
ReplyDeleteहाँ, सीखने की प्रक्रिया में प्रदान की गई सभी शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समूह शिक्षण गतिविधियों के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है तथा रूब्रिक्स का उपयोग करके आकलन किया जा सकता है।
ReplyDeleteनिःसंदेह हम सभी गतिविधियों को व्यक्तिगत या समूह शिक्षण गतिविधियों के रूप में विभाजित कर सकते हैं और उनका रूब्रिक्स के साथ आंकलन भी कर सकते हैं. परन्तु यह भी याद रखना जरूरी है की भले ही रूब्रिक्स एक असाधारण एवं लचीला उपकरण है, परन्तु इसके निर्माण हेतु सभी पहलुओं पर गंभीरता पूर्वक विचार करना अनिवार्य है अन्यथा अतार्किक तौर से बनाया गया रूबिक्स आंकलन के गलत तथ्य प्रस्तुत करेगा और इसके नकारात्मक परिणाम हो सकते हैं.
ReplyDeleteजरूर शिक्षण की सभी गतिविधियों को व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के रूप में वर्गिकृत किया जा सकता है तथा इसमें रूब्रीक्स का उपयोग किया जा सकता है परन्तु इसमें कुछ मानको का होना आवश्यक है
ReplyDeleteसीखने की सभी गतिविधियों को व्यक्तिगत और समूह गतिविधि के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है, आकलन प्रक्रिया को सरल बनाने में मदद करता है।इसी प्रकार रूब्रिक्स भी सीखने के मानदंडों को निर्धारित करने एवं उसके आधार पर छात्रों के सही आकलन में सहायता करता है।
ReplyDeleteहाँ, सीखने की गतिविधियों को हम व्यक्तिगत और समूह गतिविधियों में वर्गीकृत कर सकते हैं, यह वर्गीकरण विषयवस्तु पर निर्भर करता है, साथ ही रूब्रिक्स का भी उपयोग कर उचित आकलन भी कर सकते हैं.
ReplyDeleteहां, सीखने कि प्रक्रिया में सभी शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समुह के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है।रुब्रिक्स का उपयोग करके आंकलन किया जा सकता है।
ReplyDeleteहां सीखने कि प्रक्रिया में शिक्षण गतिविधियों को वियक्तिगत या समूह में वर्गीकृत किया जा सकता है।रूबिक्स का प्रयोग करके आंकलन किया जा सकता हैं।
ReplyDeleteहाँ, सीखने की प्रक्रिया मे सभी शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समूह के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है।एवं रुब्रिक्स का उपयोग कर आंकलन कर सकते हैं।
ReplyDeleteRubrics Ka upyog Karke sikhane ki prakriya ko Aasan Banaya Ja sakta hai
ReplyDeleteसीखने की क्रिया में प्रदान की गई समूह शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत व समूह शिक्षण गतिविधि में विभाजित किया जा सकता है रुब्रिक्स का भी उपयोग किया जा सकता है
ReplyDeleteरुबिक्स का उपयोग करके शिक्षण गतिविधियों को आसान बनाया जा सकता है।
ReplyDeleteहाँ, सीखने की प्रकिया मे प्रदत्त गतिविधि को व्यक्तिगत, समूह शिक्षण मे वर्गीकृत कर सकते है एवं रूब्रिक्स का उपयोग कर सकते है। जो विधार्थी के काम के सभी घटको मे उपलब्धि मानदंड को इन्गित करता है जिसमे आंकलन की प्रकिया मौखिक या लिखित रूप से हो ।
ReplyDeleteकिसी भी आकलन के लिए हमें रुब्रिक आवश्यक रूप से सहयोगी का काम करता है जिससे हम सामूहिक एवं व्यक्तिगत शिक्षण गतिविधियां कर सकते हैं
ReplyDeleteहाँ सीखने-सिखाने की प्रक्रिया में दी गई शिक्षण गतिविधियों को व्याक्तिगत समूह शिक्षण गतिविधियों के रुप में बांटा जा सकता है।
ReplyDeleteHa, sikhane ki prakiya me Pradhan ki gai sabhi sikchan gatividhi KO vyaktigat ya samuh sikchan gatividhi me vibhajit Kiya ja Sakta h.rubrik Ka upyog Karke aaklan Kiya ja Sakta h.
ReplyDeleteSunita Dewangan
हाँ, सीखने की प्रक्रिया मे सभी शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समूह के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है।एवं रुब्रिक्स का उपयोग कर आंकलन कर सकते हैं।
ReplyDeleteSandhya Bala Dewangan
ReplyDeleteसीखने की गतिविधियों को व्यक्तिगत और सामूहिक शिक्षण अधिगम मूल्यांकन के रूप में अलग करके रुब्रिक्स के द्वारा लचीलेपन के साथ मूल्यांकन किया जा सकता है।
व्यक्तिगत एवं समूह शिक्षण गतिविधि के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है तथा रुब्रिक का उपयोग कर आकलन भी किया जा सकता है ,क्योकि रुब्रिक आकलन करने के लिए उपयोग किए जाने वाले मानदंडों का एक व्यापक समूह है।जिसके माध्यम से आकलन प्रक्रिया को विभिन्न उपकरणों के द्वारा और भी आसान बना सकते है।
ReplyDeleteHan, sikhne ki prakriya me Pradan ki gai sabhi gatividhiyo ko vargikrit Kiya ja Sakta hai, rubric Ka upyog Kar aaklan Kiya ja Sakta hai.
ReplyDeleteहां सीखने की प्रक्रिया में दी गई शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समूह शिक्षण अधिगम ग्रुप में बांटा जा सकता है रुब्रिक्स का उपयोग करना भी अति आवश्यक है क्योंकि यह हमारे विशेष सहायता करते हैं
ReplyDeleteKhushahali soni
Balodabazar
सीखने की प्रक्रिया में हम व्यक्तिगत एवम सामुहिक गतिविधि का उपयोग कर सकते हैं।रुब्रिक्स का उपयोग भी आकलन के लिये विशेष उपयोगी हो सकता है।
ReplyDeleteमा. शा.कुदूरघोड़ा
अंबागढ़ चौकी
राजनांदगांव
हां तथा रूब्रिक चूंकि छात्र शिक्षक के समन्वय सहभागितापूर्ण तरीके से विकसित हुआ आकलन के मानदंडों का व्यापक समूह होता है अतः आकलन के लिए महत्वपूर्ण है।
ReplyDeleteसीखने की प्रक्रिया में व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों का उपयोग कर सकते है एवं रुब्रिक्स का इस्तेमाल आकलन के लिए अत्यंत लाभकारी हो सकता हैं।
ReplyDeleteसीखने की प्रक्रिया मे प्रदान की गई समूह शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत व समूह शिक्षण गतिविधि में विभाजित किया जा सकता है। एवं रूब्रिक्स का भी उपयोग किया जा सकता हैं।
ReplyDeleteJi han
ReplyDeleteसीखने की प्रक्रिया मैं प्रदान की गई समूह शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत एवं सामूहिक शिक्षण गतिविधि में विभाजित किया जा सकता है। इसमें रुब्रिक्स का उपयोग भी किया जा सकता है।
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteरुब्रिक्स की सहायता से सीखने की प्रक्रिया को अत्यधिक सरल बनाया जा सकता है एवं शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समूह के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है o
ReplyDeleteहाँ,सीखने की प्रक्रिया में दी गई शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समूह शिक्षण गतिविधियों के रूप में बांटा जा सकता है ।रूब्रिक्स का भी उपयोग किया जा सकता है ।
ReplyDeleteरुबिक्स की सहायता से सीखने की प्रक्रिया कोअत्यधिक सुगम बनाया जा सकता है एवं शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समूह के रूप में किया जा सकता है।
ReplyDeleteहाँ, सीखने की प्रक्रिया में प्रदान की गयी सभी शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समुह शिक्षण गतिविधियों के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है। Rubrics के द्वारा लिखित से मौखिक तक किसी भी प्रकार के विद्यर्थियो के काम का आकलन किया जा सकता है।
ReplyDeleteYes all the activities are a part of learning process on which we can divide them according to nature of content either into individual activities or group activities or peer-learning activities. Rubrics are used for two purposes one as rubric scheduled for whole class observation or individual rubrics to monitor various characters of individual assessment.
ReplyDeleteसीखने की प्रक्रिया में रुब्रिक्स का उपयोग सम्भव है इसका उपयोग करके समूह और स्व आकलन किया जा सकता है ।
ReplyDeleteहां, सीखने की प्रक्रिया में प्रदान की गई गतिविधियों को व्यक्तिगत एवं समूह की गतिविधियों में विभाजित किया जा सकता है।
ReplyDeleteHa kiya ja skta hai.
ReplyDeleteसीखने की प्रक्रिया में प्रदान की जाने शिक्षण गतिविधि को व्यक्ति गत एवं समूह शिक्षण गतिविधि में किया जा सकता है तथा रु ब्रीक्स का भी उपयोग किया जा सकता है ।
ReplyDeleteप्रक्रिया मे दी गई शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत समूह शिक्षण गतिविधियों के रुप में बांटा जा सकता है रब्रिक्स लचीलापन और अनुकूलित होने के साथ बहुत ही उपयोगी है।
ReplyDeleteसीखने की प्रक्रिया में प्रदान की गई सभी शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समूह शिक्षण गतिविधियों के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है। रुब्रिक्स का उपयोग करके आकलन किया जा सकता है।
ReplyDeleteदादू सिंह तोमर
हाँ, सीखने की प्रक्रिया में सभी शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समूह के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है । रुब्रिक्स का उपयोग करके आकलन किया जा सकता है ।
ReplyDeleteShilpa Sahu M .S Ghumka block and district Balod
ReplyDeleteSikhne ki prakriya me sabhi gatividhiyo ko vayaktigat or samuhik gatividhiyo me vargikrit kiya ja sakta he evam rubrics ka upyog ankalan me kiya ja sakta he . Rubrics ankalan ke liye bahut hi upyogi evam anklan ke vibhinn pahlu ko janne ke liye upyogi upkaran he.
हॉ सीखने की प्रक्रिया में दी गईं शिक्षण गतिविधियों व्यक्तिगत या समूह शिक्षण गतिविधियों के रूप में बांटा जा सकता है। एवं रूब्रिक का उपयोग कर आकलन कर सकते हैं ।
ReplyDeleteहॉ सीखने की प्रक्रिया में दी गईं शिक्षण गतिविधियों व्यक्तिगत या समूह शिक्षण गतिविधियों के रूप में बांटा जा सकता है। एवं रूब्रिक का उपयोग कर आकलन कर सकते हैं ।
ReplyDeleteसीखने की प्रकिया में दी गई सभी समूह शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत एवं समूह शिक्षण गतिविधियों में विभाजित किया जा सकता है।
ReplyDeleteसीखने की प्रक्रिया में प्रदान की गई सभी शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समूह शिक्षण गतिविधियों के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है ।
ReplyDeleteसीखने की शिक्षण पद्धति मे पढ़ने पढाने में विभिन्न तरीकों व रूबिकस के माध्यम से आसानी से आकलन किया जा सकता है
ReplyDeleteहा रुब्रिक का उपयोग भी किया जा सकता है ।
ReplyDeleteहां ,सीखने की प्रक्रिया में दी गई शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समूह शिक्षण गतिविधियों के रूप में बांटा जा सकता है। रुब्रिक्स का भी उपयोग किया जा सकता है।
ReplyDeleteहां ,सीखने की प्रतिक्रिया में प्रदान की गई सभी शिक्षण गतिविधियां के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है। रुब्रिक्स के माध्यम से आसानी से आकलन किया जा सकता है
ReplyDeleteहां, सीखने की प्रक्रिया में दी गई समूह शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत व समूह शिक्षण में गतिविधियों के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है एवं रूब्रिक्स का भी उपयोग किया जा सकता है।
ReplyDeleteसीखने की प्रक्रिया में प्रदान की गई सभी शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समूह शिक्षण गतिविधियों के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है।रूबिक एक विशिष्ट कार्य पर विद्यार्थियों का आकलन करने के लिए उपयोग किए जाने वाले मानदंडों का एक व्यापक समूह है। हां रुबीक्स का उपयोग करके आकलन किया जा सकता है।
ReplyDeleteसीखने की प्रक्रिया में दी गई गतिविधियों को व्यक्तिगत व समूह शिक्षण गतिविधियों के रूप में बांटा जा सकता है। रूब्रिक्स का उपयोग करके आकलन किया जा सकता है।
ReplyDeleteयह शिक्षक व शिक्षार्थी दोनो के लिए सहभागितापूर्ण ढंग से विकसित किया गया है। रुब्रिक्स का उपयोग एक लचिलापन तरीक़ा है। यह शिक्षार्थियो की प्रतिक्रिया सोच को बढ़ाती है और शिक्षण विधियों को परिष्कृत करने में सहयोग करती है। इसे मापन व डाटा संग्रह आदि के माध्यम से आकलन किया जाता है।
ReplyDeleteहां सीखने की प्रक्रिया में सभी शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत एवम् सामूहिक शिक्षण गतिविधियों के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है।
ReplyDeleteसीखने की क्रिया में सभी शिक्षण सामग्री सहयोगी है,चाहे रुब्रिक्स के माध्यम से शिक्षक एवम छात्रों की शीखने की प्रक्रिया का आकलन लचीले तौर पर किया जा सकता है।।।
ReplyDeleteसीखने की सभी गतिविधियों को व्यक्तिगत और समूह गतिविधि के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है, आकलन प्रक्रिया को सरल बनाने में मदद करता है।इसी प्रकार रूब्रिक्स भी सीखने के मानदंडों को निर्धारित करने एवं उसके आधार पर छात्रों के सही आकलन में सहायता करता है।
ReplyDeleteहां, सीखने कि प्रक्रिया में सभी शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समुह के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है।रुब्रिक्स का उपयोग करके आंकलन किया जा सकता है।
ReplyDeleteहां सीखने की प्रक्रिया में सभी गतिविधियों को समूह एवं व्यक्तिगत गतिविधियों के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है। रूब्रिक्स का उपयोग आकलन के लिए किया जा सकता है।
ReplyDeleteहाँ, सीखने की प्रक्रिया मे सभी शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समूह के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है।एवं रुब्रिक्स का उपयोग कर आंकलन कर सकते हैं।
ReplyDeleteसीखने की प्रक्रिया में प्रदान की गई समूह शिक्षण गतिविधि यो को व्यक्तिगत व समूह शिक्षण गतिविधि में विभाजित किया जा सकता है। एवं रुब्रिक्स का भी उपयोग किया जा सकता है।ये सीखने के लिए महत्वपूर्ण है,
ReplyDeleteरुब्रिक्स का उपयोग कर सीखने की प्रक्रिया में दी गई शिक्षण गति विधियों को व्यक्तिगत या समूह शिक्षण गतिविधि के रूप में बाँटा जा सकता है ।
ReplyDeleteसीखने की प्रक्रिया में दी गई शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत समूह शिक्षण गतिविधियों के रूप में बांटा जा सकता है रुब्रिक्स लचीलापन और अनुकूलन होने के साथ बहुत उपयोग किया जा सकता है
ReplyDeleteRubric is responsible for increasing the involvement of students in studies.
ReplyDeleteहाँ, सीखने की प्रक्रिया में प्रदान की गई सभी शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समूह शिक्षण गतिविधियों में वर्गीकृत किया जा सकता है । साथ ही रुब्रिक्स का भी बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है।
ReplyDeleteजैसे 7वी गणित 'सर्वांगसमता' के टॉपिक पर बच्चे पेड़ो के नीचे खेलते हुए जमीन में गिरे पेड़ो की पत्तियों को आपस मे मिलाने के खेल खेलकर ही इस विषय की प्रारंभिक समझ बना लेते है।
हाँ, सभी शिक्षण प्रक्रियाओं को व्यक्तिगत एवं सामूहिक वर्गों में पृथक- पृथक किया जा सकता है ।रूब्रिक्स के माध्यम से आसानी से आकलन किया जा सकता है ।
ReplyDeleteहाँ, यदि आंकलन के लिए रुब्रिक्स का उपयोग किया जाए तो वह बहुत प्रभावशाली होगा|
ReplyDeleteसिखने की प्रकिया में शिक्षण गतिविधि को व्यक्तिगत या समूह के रूप में बांटा जा सकता है। रूबिकस लचीलापन एवं अनुकूलन होने के साथ ही बहुत उपयोगी है।
ReplyDeleteहां सीखने के प्रक्रिया में सभी शिक्षण गतिविधियां के व्यक्तिगत या समूह के रुप मे बांटा ja सकता है। रुब्रिक्स का उपयोग करके आंकलन कर सकते हैं।
ReplyDeleteहां,सीखने की प्रक्रिया में प्रदान की गई सभी शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समूह शिक्षण गतिविधियों के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है एवं रूब्रिक का उपयोग किया जा सकता है।
ReplyDeleteHa, hum vrgikrit kr skte h aur rubix ka istemal bhi Kiya ha skta h. From barkha
ReplyDeleteहाॅ सीखने की गतिविधी को व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप में बांट सकते है।रूब्रिक्स का भी उपयोग किया जा सकता है।
ReplyDeleteहां गतिविधियों को व्यक्तिगत या समूह शिक्षण गतिविधियों के रूप में बांटा जा सकता है। रूब्रिक्स का उपयोग आंकलन में किया जा सकता है।
ReplyDeleteहां, सीखने कि प्रक्रिया में सभी शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समुह के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है
ReplyDeleteसीखने की प्रक्रिया में सभी शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समूह के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है ।रुब्रिक्स का उपयोग करके आंकलन किया जा सकता है।
ReplyDeleteHan han sikhane ki prakriya mein Di gai shikshan gatividhiyan ko vyaktigat ya samuh shikshan gatividhiyon ke roop mein Banta ja sakta hai ismein rubrics ka bhi upyog kiya ja sakta hai
ReplyDeleteहाँ, सीखने की प्रक्रिया मे सभी शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समूह के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है। रुब्रिक्स का उपयोग कर आंकलन भी किया जा सकता है।
ReplyDeleteहां, सीखने की प्रक्रिया में प्रदान की गई सभी शिक्षण गतिविधियों को व्याक्तिगत या समूह शिक्षण गतिविधियों के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है।रुब्रिक्स का उपयोग करके आसानी से आकलन भी किया जा सकता है।
ReplyDeleteहाँ सीखने की प्रकिया में सभी शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समूह के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है।
ReplyDeleteऔर रुब्रिक्स का उपयोग कर आकलन किया जा सकता है।
सीखने की प्रक्रिया में प्रदान की गई सभी शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत शिक्षण गतिविधियों के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है साथ ही समूह शिक्षण गतिविधियों के रूप में भी वर्गीकृत किया जा सकता है इसके लिए शिक्षक की कुशलता जरूरी है । आंकलन के लिए रूब्रिक्स का उपयोग बेहतर परिणाम देता है ऐसा करके आकलन अच्छे से किया जा सकता है।
ReplyDeleteसीखने की प्रक्रिया में दी गई शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत और समूह शिक्षण गतिविधियों के रूप में बांटा जा सकता है और ऐसा किया जाना आवश्यक भी है क्योंकि कभी-कभी किसी विषय वस्तु को समझने के लिए छात्र को अपने साथियों के मदद की आवश्यकता पड़ती है। कुछ गतिविधियां जैसे सर्वेक्षण, प्रायोजना कार्य, प्रयोग आदि को समूह में करने से और ज्यादा प्रभावी हो सकता है।
ReplyDeleteरुब्रिक्स का प्रयोग किया जाना अति आवश्यक है क्योंकि इससे शिक्षक को बच्चे के वास्तविक स्तर का पता चलता है और वह बच्चे को अपेक्षित लर्निंग आउटकम को प्राप्त करने में मदद कर सकता है।
हाँ सीखने की प्रकिया में सभी शिक्षण गतिविधियों को बियक्तिगत या समूह के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है।।।
ReplyDeleteजी हाँ।किया जा सकता है।और ऐसा करने से शिक्षणकार्य प्रभावी हो सकता है।
ReplyDeleteHan Sabhi Shikshan gatividhiyan main vyaktigat aur samuh Shikshan gatividhiyan Alag Alag hi rubix ka upyog kar vidyarthiyon ka yah Aankhen Kiya Ja Satta yah hai rubrics vidyarthiyon ka sikhane ke pratifal ka ek abhinn upkaran hi ismein Vipin maapdand ke ke dwara vidyarthiyon ka star ko Jante hue Sahi hi Aankhen kar Sakenge
ReplyDeleteबच्चों के सिखने की प्रक्रिया में सभी अधिगम जो बच्चों को सिखने में सरल हो वर्गीकृत करके सिखाया जा सकता है। रुब्रिक्स के माध्यम से बच्चों का आंकलन किया जा सकता है। बच्चों के सिखने की कला में आवश्यकताए पूर्ण होनी चाहिए।
ReplyDeleteहां बच्चों के सिखने की प्रक्रिया में सभी अधिगम जो बच्चों को सिखने में सरल हो वर्गीकृत करके सिखाया जा सकता है। रुब्रिक्स के माध्यम से बच्चों का आंकलन किया जा सकता है। बच्चों के सिखने की कला में आवश्यकताए पूर्ण होनी चाहिए।
ReplyDeleteसीखने की प्रक्रिया में प्रदान की गई सभी शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समूह शिक्षण विधियों के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है। रुब्रिक्स के उपयोग से आकलन करने पर हमें विभिन्न स्तर वाले विद्यार्थियों की पहचान हो जाती है ।इन विभिन्न स्तरों के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग कार्य योजना बनाकर हम सभी छात्रों के सीखने के प्रतिफल को बढ़ा सकते हैं ।
ReplyDeleteहां सीखने की प्रक्रिया में दी गई शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत व समूह शिक्षण गतिविधि में विभाजित किया जा सकता है एवं रूब्रिक्स का भी उपयोग किया जा सकता है रुब्रिक्स के उपयोग से ही बच्चों के वास्तविक स्तर का पता चलेगा।
ReplyDeleteहां, सीखने कि प्रक्रिया में सभी शिक्षण गतिविधियों को व्यक्तिगत या समुह के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है।रुब्रिक्स का उपयोग करके आंकलन किया जा सकता है।
ReplyDelete