मॉड्यूल 2
गतिविधि
2: व्यक्तिगत-सामाजिक गुणों को समझना
हमारी प्रतिदिन की दिनचर्या में व्यक्तिगत-सामाजिक गुणों की क्या भूमिका है? क्या यह अधिगम में सहायक हैं? शिक्षक व्यक्तिगत-सामाजिक गुणों को बढ़ाने में भूमिका निभाते हैं?
एक पल को रुकें एवं चिंतन करें। दिए गए चरणों का पालन करके ब्लॉग पर अपनी समझ साझा करें-
शिक्षण अधिगम मे व्यक्तिगत सामाजिक गुणों का विकास अत्यंत आवश्यक है।क्योंकि सामाजिक व्यक्तिगत गुण शिक्षक एवम छात्रों के मध्य स्वीकार्यता हेतु सेतु का कार्य करता है।एवम शिक्षक द्वारा शिक्षण अधिगम को अपेक्षानुरूप सरल बनाता है
ReplyDeleteगीता साहू(जगदलपुर,बस्तर,छत्तीसगढ़)- हमारी प्रतिदिन की दिनचर्या में व्यक्तिगत सामाजिक गुणों की अहम भूमिका है।छात्रों के व्यक्तित्व को निखारने एवं उनको सही मार्गदर्शन देने में सहायक है।और ये गुण अधिगम में सहायक है।
Deleteशिक्षक का व्यक्तिगत , सामाजिक गुणों में सकारात्मक चिन्तन के साथ समाज में प्रत्येक व्यक्ति के भावनात्मक सोंच को महत्व देकर आदर्श गुणों , कौशल विकास के साथ -साथ सभी विद्यार्थियों में अपने आदर्शों के प्रतिबिंब स्थापित करने में सफल होगा ।
DeleteStudents kachchi umra ke hote hain unme vyaktigat samajik guno ke Vikas me teacher ka bahut bada role hota hai teacher ke samajik guno ka prabhav bachchon ke vyavahar me jhalkta hai
DeleteStudents kachchi umra ke hote hain unme vyaktigat samajik guno ke Vikas me teacher ka bahut bada role hota hai teacher ke samajik guno ka prabhav bachchon ke vyavahar me jhalkta hai
Deleteव्यक्तिगत सामाजिक गुण ही है जो मनुष्य को सामाजिक तौर पर एक समाज मे रह कर एक निश्चित आचरण हेतु प्रेरित व उपयुक्त समय पर बाध्य करती है।
ReplyDeleteअधिगम में उक्त गुणों के समावेशन से विद्यार्थियों में उच्च सामाजिक दायित्व व व्यवहारो को स्थापित किया जा सकता है।
शिक्षकों द्वारा शालेय शिक्षण में सामाजिक गुणो के दायित्व पूर्ण समावेशन से ही सामाजिक मूल्यों में कसावट व उच्च आदर्श युक्त व्यक्तित्व निर्मित होते है।
शिक्षक अधिगम में उक्त गुणों का होना आवश्यक है।क्योकि यही गुण शिक्षक और छात्रों में एक सेतु का कार्य करता है। सीखने की प्रक्रिया समाज से ही शुरू होता है।
Deleteशिक्षक अधिगम मेंउक्त गुणों का होना अतिआवश्यक है।क्योंकि यही गुण शिक्षक एवं छात्रों में एक सेतु का कार्य करता है।
ReplyDeleteशिक्षक अधिगम मेंउक्त गुणों का होना अतिआवश्यक है।क्योंकि यही गुण शिक्षक एवं छात्रों में एक सेतु का कार्य करता है।
Deleteशिक्षक अधिगम में समाहित सभी गुण बच्चों पूर्ण विकास के लिए अनिर्वाय है
Deleteहमारी प्रतिदिन की दिनचर्या में व्यक्तिगत सामाजिक गुणों
Deleteका अहम भूमिका होती है इसी गुणों के आधार पर ही
हम सही मायने में हम शिक्षक और छात्रों के मध्य मार्गदर्शक
के रूप में उपस्थित रहते हैं ।
शिक्षण अधिगम मे समाहित सभी गुण छात्रो के लिये जरूरी है
ReplyDeleteशिक्षक अधिगम में समाहित गुण बच्चों के पूर्ण विकास के लिए अनिवार्य है
Deleteव्यक्ति का सामाजिक गुणों को समझना एक सहज अधिक व्यावहारिक रूप से ओतप्रोत है जिसके अंतर्गत हम समाज की गतिविधि अपनी व्यक्तिगत निजी जानकारी या सीखने सिखाने की प्रक्रिया के अंतर्गत समाज में ऐसी अवधारणा स्पष्ट होता है जिससे हम अपनी व्यक्तिगत कार्यों को समाज से प्रेरित होकर नई दिशा में करने की आवश्यकता होती हैऔर अधिगम को बढ़ाने में बहुत ही सहायक होती है क्योंकि एक सीखने की प्रक्रिया समाज से ही शुरू होता है और है यह व्यक्तिगत भूमिका निभाने में भी सहायक होती क्योंकि जिस समाज में रहते है वहां एक समाजिक व्यावहारिक ज्ञान की खोज और सीखने की कला की विकसित करने सहायक होती है
ReplyDeleteशिक्षण अधिगम में व्यक्तिगत सामाजिक गुणों का होना अति आवश्यक है क्योंकि यही गुण शिक्षक और छात्रों में सेतु का कार्य करता है
Deleteसामाजिक एवं व्यक्तिगत गुण से शिक्षण अघिगम मानव मूल्यों को दर्शाता है जिससे बच्चों का गुणात्मक विकास संभव है
Deleteव्यक्तिक सामाजिक गुण मनुष्य को समाज मे स्वीकार्यता व सम्मान दिलाता है । शिक्षकों में इस गुण का होना अत्यंत ही आवश्यक है, क्योंकि शिक्षक के व्यक्तित्व का अनुसरण बच्चे जाने अनजाने करते ही हैं । अपने पूरे शिक्षण काल के दौरान छात्र अनेक शिक्षकों के संपर्क में आते हैं तथा उनके व्यक्तित्व व व्यवहार से बहुत कुछ ग्रहण करते हैं जो छात्रों के व्यक्तिक सामाजिक गुण के रूप में परिलक्षित होते हैं ।
ReplyDeleteसामाजिक गुणों का होना आवश्यक हैं क्योंकि इसके बिना किसी मनुष्य का समग्र विकास सही दिशा में नहीं हो सकता।
ReplyDeleteजब तक व्यक्ति सामाजिक रूप से परिपक्व नहीं हो जाएगा वह आसपास की गतिविधियों को समझने और प्रतिक्रिया देने में सक्षम नहीं होगा शिक्षक और छात्र का संबंध समाजिक रूप से सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देगा।
ReplyDeleteसामाजिक एवं व्यक्तिगत गुण होने से विद्यार्थी और शिक्षक को एक दूसरे को समझने और उनके गुणो का विकास करने में मदद मिलती है
ReplyDeleteशिक्षक की दिनचर्या में जो व्यक्तिगत सामाजिक गुण होते है वह अधिगम में अत्यंत सहायक है यह गुण छात्रों के सामाजिक गुणों के लिए मार्गदर्शक है।
ReplyDeleteसही है
Deleteएक शिक्षक व्यक्तिगत एवं सामाजिक गुणों को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं
ReplyDeleteव्यक्तिगत-सामाजिक गुण व्यक्ति के सामाजिक व्यवहार को प्रदर्शित करते है।यह गुण अधिगम में बहु सहायक है।शिक्षक इस गुण को बढ़ाने में अपना सहयोग देकर विद्यार्थी को एक अच्छा सामाजिक गुण युक्त व्यक्तित्व प्रदान करने में सहयोग करता है।
ReplyDeleteहाँ,शिक्षण अधिगम मे व्यकतिगत व सामाजिक गुणो का होना अति आवश्यक है।चुकि यह शिक्षक और छात्र के बीच सेतू का काम आता है। जिससे छात्र आसानी से सीखते है।
ReplyDeleteव्यक्तिगत एवं सामाजिक गुण सभी विद्यार्थियों में होना अति आवश्यक है।
ReplyDeleteशिक्षण अधिगम मे समाहित सभी गुण छात्रो के लिये जरूरी है
ReplyDeleteव्यक्तिगत-सामाजिक गुण अधिगम में सहायक है क्योंकि विद्यार्थियों को सुरक्षित और स्वीकृत महसूस कराने के लिए सकारात्मक कक्षा को बढ़ावा देना आवश्यक है।
ReplyDeleteव्यक्तिगत और सामाजिक क्षमता विद्यार्थियों को आत्मविश्वास से परिपूर्ण व्यक्ति बनने में सहायता करती है, ताकि विद्यार्थी भविष्य में उचित निर्णय लेने में सक्षम हो सके।
शिक्षक बच्चों को प्रोत्साहित कर और शाला/कक्षा में स्वस्थ वातावरण का निर्माण कर अपनी भूमिका निभा सकते हैं।
शिक्षक अधिगम में व्यक्तिगत सामाजिक गुणों का विकास अति आवश्यक है क्योंकि व्यक्तिगत गुण ही शिक्षक एवं छात्रों के मध्य समावेशन हेतु सेतु का कार्य करती है। शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों में उच्च सामाजिक दायित्व का स्थापित किया जा सकता है, सामाजिक गुणों के बिना मनुष्य का समग्र विकास सही दिशा में नहीं हो सकता।
ReplyDeleteशिक्षक अधिगम में व्यक्तिगत सामाजिक गुणों का विकास अति आवश्यक है क्योंकि व्यक्तिगत गुण ही शिक्षक एवं छात्रों के मध्य समावेशन हेतु सेतु का कार्य करती है। शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों में उच्च सामाजिक दायित्व का स्थापित किया जा सकता है, सामाजिक गुणों के बिना मनुष्य का समग्र विकास सही दिशा में नहीं हो सकता।
ReplyDeletePratidin ki dincharya me vyaktigat samajik gunn aham bhumika nibhaate hai. Baccho or shikshako ke bich me samanjasya sthapit karte hai or shikshako ke bhay se dur rehte hai .
ReplyDeleteहमारी दैनिक दिनचर्या में व्यकितगतएवं सामाजिक गुणोका बहुत ही महत्व पूर्ण भूमिका रहती है क्योंकि हमारे गुणही हमे सिखाते है कि हम कैसे व्यवहार करे यह हमें असधिगम में अत्यंत आवश्यक है शिक्षक हमारे गुणों को बढ़ाने में अत्यं ही आवश्यक भूमिका निभाते है
ReplyDeleteनिश्चित रूप से ,हमारे प्रतिदिन की दिनचर्या में व्यक्तिगत सामाजिक गुणों की महत्वपूर्ण भूमिका है यह शिक्षक -छात्र के विचार ,मनोभाव आत्मीयता बढ़ाने के लिए संपर्क सेतु है।
ReplyDeleteशिक्षक एवं शिक्षार्थी दोनों के लिए प्रतिदिन की दिनचर्या में व्यक्तिगत एवं सामाजिक गुणों का होना आवश्यक है। या शिक्षक एवं छात्र की आत्मीयता विश्वास एवं पारस्परिक संबंध को समझने में मदद करता है।
ReplyDeleteहर दिन हम अपनी दैनिक दिनचर्या से व्यक्तिगत और सामाजिक गुणों का विकास करते है, किसी ना किसी रूप में।
ReplyDeleteहमारी प्रतिदिन की दिनचर्या में व्यक्तिगत और सामाजिक द्वारा ही गुणों का निर्माण होता है जब बच्चे कक्षा में आते हैं तो भावनात्मक रूप से तो भावनात्मक रूप से उनमें पूर्व ज्ञान का अनुभव होता है इन तथ्यों के माध्यम से हम बच्चों को सकारात्मक भाव पैदा करते हैं जिससे उनमें एक नई ऊर्जा पैदा होती है जो बच्चों सकारात्मक वातावरण का निर्माण होता है और बच्चे अपने को सुरक्षित महसूस करने लगते हैं और इन सब बातों को अपनी दिनचर्या में लाते हैं जिससे बच्चों ने नकारात्मक भाव पैदा नहीं होता और व्यक्तिगत रूचि तथा भावनाओं का विकास होने लगता है यह सब बातें व्यक्तिगत सामाजिक गुणों के विकास में योगदान करते हैं जिससे बच्चे उचित निर्णय लेने में सक्षम हो जाते हैं फिर बच्चों में उत्साह जनक परिणाम देखने को मिलते हैं
ReplyDeleteव्यक्तिगत सामाजिक गुण ही है जो मनुष्य को सामाजिक तौर पर एक समाज मे रह कर एक निश्चित आचरण हेतु प्रेरित व उपयुक्त समय पर बाध्य करती है। शिक्षक अधिगम में व्यक्तिगत सामाजिक गुणों का विकास अति आवश्यक है क्योंकि व्यक्तिगत गुण ही शिक्षक एवं छात्रों के मध्य समावेशन हेतु सेतु का कार्य करती है।
ReplyDeleteTeacher ki bhumika bahut hi aham h kyuki vo student me samajik guno koviksit karne ka karya karta hai jis se bacche school aur apne niji jivan me safal ho
ReplyDeletebachcho ko apni samajik or vyktigat vikas ke liye jaruri ha apni man ki bato ko vykt karne me sakchham hona
ReplyDeleteव्यक्तिगत विकास के लिए समय निकालना व्यस्त विद्यालय प्रमुखों के लिए चुनौती है। इसलिए यह इकाई आपके कार्यक्रम में जगह बनाने में आपको सक्षम करने के लिए दो महत्वपूर्ण मुख्य कौशलों पर ध्यान केंद्रित करती है: समय का प्रबंधन और प्रतिनिधित्व फिर यह इस बात की खोजबीन करेगी कि आपकी हरकतों को उद्देश्यपूर्ण (एक व्यक्तिगत विकास योजना के उपयोग से) और प्रभावी (SMART उद्देश्यों के उपयोग से) बनाते हुए व्यक्तिगत विकास के लिए निकाले गए आपके समय का सदुपयोग कैसे करना चाहिए।
ReplyDeleteशिक्षण अधिगम में व्यक्तिगत सामाजिक गुणों का महत्वपूर्ण स्थान है।शिक्षक के माध्यम से विद्यार्थियों में इन गुणों को स्थापित किया जा सकता है जिससे उनमे अपने आसपास के लोगों के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव आता है।साथ ही समाज के प्रति सकारात्मक गुणों का विकास होता है।
ReplyDeleteव्यक्तिगत सामाजिक गुण व्यक्ति को समाज मे व्यवहारिक बनाते है जो एक दूसरे को जोड़ता है। साथ ही यह अधिगम के रूप में भी सहायक है क्योंकि यह शिक्षक और छात्रों के बीच मध्यस्थता का कार्य करता है।यह बिल्कुल सही है शिक्षक छात्रों में व्यक्तिगत सामाजिक गुणों को बढ़ाने में भूमिका निभाते है क्योंकि हम एक समाज मे रहते है और शिक्षक छात्रों को समाज मे रहने व सीखने की कला को विकसित करने में सहायक होते है।
ReplyDeleteशिक्षक अधिगम मे मनुष्य को निश्चित आचरण व्यवहारिक सामाजिक ग्यान की खोज मे छात्रो को सीखने मे सहायक होती है।
ReplyDeleteहमारे दैनिक जीवन में व्यक्तिगत एवं सामाजिक गुणों का विकास होता रहता है शाला में बच्चों की पारिवारिक जीवन एवं सामाजिक जीवन को ध्यान में रखकर उनके गुणों का विकास करते हैं। जिससे बच्चे खुल कर हमारे साथ देते तथा उनमें उत्साह और जिज्ञासा देखने को मिलता है और वे सीखने को उत्सुक रहते हैं।
ReplyDeleteहमारी प्रतिदिन के दिनचर्या में व्यक्तिगत समाजिक गुणों का महत्वपूर्ण भुमिका है,सामजिक गुण अधिगम में सहायक है,शिक्षक इस गुण को बढाने में सहयोग प्रदान करता है,सामजिक गुणों के बिना मनुष्यों का समग्र विकास नहीं हो सकता है ।
ReplyDeleteशिक्षक अधिगम मे बच्चों की सामाजिक गुण ,व्यवहार, आचरण,ग्यान ये सभी जीवन के लिए आवश्यक है ।
ReplyDeleteहमारी दिनचर्या में व्यक्तिगत-सामाजिक गुणों की भूमिका अधिगम के रु सहायक है, क्योकि हम दिनभर जो करते है उन्हें बच्चे देखकर समझकर करने की कोशिश करते है और सीखते है, उसमे और नयापन लाते है। हमारे क्रियाकलापों का अनुसरण करते है।
ReplyDelete
ReplyDeleteव्यक्तिगत सोचने समझने का तरीका अलग है।व्यक्तिगत विकास के लिए बच्चो को प्रेरित करना जरूरी है।छात्र यदि अपना विचार प्राकृतिक, वैज्ञानिक, साहित्यिक या अन्य प्रकार से व्यक्त करते है,तो हम उनके विचारो को समझकर उसे दिशा निर्देश कर सकते है,प्रोत्साहित कर सकते है।इस तरह शिक्षक व छात्र के बीच सामंजस्य बनेगा।
मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है ।वह समाज मे रहकर ही समाज और देश को आगे बढाता है।
ReplyDeleteव्यक्तिगत व सामाजिक गुण हर पल हमारे जीवन की गतिविधियों को संचालित करता है | यह अपने पूर्व अनुभवों के साथ वर्तमान स्थिति के साथ मिश्रित होकर तात्कालिक निर्णयों के लिए प्रोत्साहित करती है |
ReplyDeleteनिस्संदेह यह अधिगम का महत्वपूर्ण हिस्सा है |
विद्यार्थी जीवन इन्हीं गुणों के पोषक के रूप में स्कूली अपेक्षा से जुड़ता है, शिक्षक ही वो बड़ी कड़ी है जो उनके अंतर्निहित प्रतिभाओं को बाह्य आकार प्रदान करने में मुख्य भूमिका निभाता है |
शिक्षक अधिगम मे बच्चों की सामाजिक गुण ,व्यवहार, आचरण,ग्यान ये सभी जीवन के लिए आवश्यक है ।
ReplyDeleteशिक्षक अधिगम मे बच्चों की सामाजिक गुण ,व्यवहार, आचरण,ग्यान ये सभी जीवन के लिए आवश्यक है ।
ReplyDeleteशिक्षक अधिगम मे मनुष्य को निश्चित आचरण, व्यवहारिक, सामाजिक ग्यान की खोज में छात्रों को सीखने मे सहायक होती है ।
ReplyDeleteजब विद्यार्थी समूहों में काम करते है तो उनकी पृष्ठभूमि और अद्वितीय अनुभव वयक्तिगत विशेषताओं , रुचि और छमताओ के साथ अपने वयक्तिगत- सामाजिक गुडो के विकास में योगदान करती है।
ReplyDeleteशिक्षक अधिगम मे बच्चों के व्यवहार, आचरण सामाजिक गुण सभी जीवन के लिए आवश्यक है।
ReplyDeleteव्यक्तिगत- सामाजिक गुण हमारे जीवन निर्वाह का अभिन्न अंग है तथा शिक्षक, शिक्षण अधिगम में छात्रों को व्यक्तिगत- सामाजिक गुणों को सिखाकर उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाने में अपनी भूमिका निभाते हैं।
ReplyDeleteशिक्षक का मुस्कान और मृदुभाषी होने से बच्चों की कार्यक्षमता बढ़ती है। बच्चे बेझिझक होकर सवाल जवाब करने लगते हैं।
ReplyDeletePratidin ki dincharya me vayaktigat samajik guno ki mahatvpuran bhumika h, yah gun chhatron ko adarsh charitra nirman me sahayak hote h , yah adhigam me b sahayak h kyoki sakaratmak bhawnay chhatron ko ache pradarshan k liye prerit krte h , shikshak chhatron me vayaktigat samajik guno ko badhate h, ek sakaratmak watawaran me hi bacho me in guno ka vikash hota h
ReplyDeleteव्यक्तिगत और सामाजिक गुण मनुष्य को मनुष्य बनाकर पशुओं से अलग करता है।
ReplyDeleteशिक्षक का स्वभाव सरल और मृदुभाषी होने से बच्चों की कार्य क्षमता बढ़ता है। बच्चें आसानी से सवाल ज़वाब करते हैैं ।
ReplyDeleteव्यक्तिगत सामाजिक गुण ही है जो मनुष्य को सामाजिक तौर पर एक समाज मे रह कर एक निश्चित आचरण हेतु प्रेरित व उपयुक्त समय पर बाध्य करती है।
ReplyDeleteअधिगम में उक्त गुणों के समावेशन से विद्यार्थियों में उच्च सामाजिक दायित्व व व्यवहारो को स्थापित किया जा सकता है।
शिक्षकों द्वारा शालेय शिक्षण में सामाजिक गुणो के दायित्व पूर्ण समावेशन से ही सामाजिक मूल्यों में कसावट व उच्च आदर्श युक्त व्यक्तित्व निर्मित होते है।।
Yayktigat samajik gun hi ak insaan ki phchan banate hai to jo cheej hamari pahchan bana rhi hai uski hamare jeevan me bahoot hi important role hai aur yah learning me bahoot helpful hai, bachhe teacher ko dekh kr hi seekhte hai to teacher in guno ko develop krne me bahoot important role play krte hai
ReplyDeleteहमरी प्रतिदिन की दिनचर्या मे व्यक्तिगत समाजिक गुणो की महत्वपुर्ना भुमिका होती है । सकारात्म भवनाये ही आगे बढ्ने की प्रेरणा देती है।अधिगम का यह महत्वपुर्ण हिस्सा है । शिक्षक विद्यार्थीयो मे इन गुणो का विकास करने मे अहम भुमिका निभाते है।
ReplyDeleteManav ek samajik prani h, hr trh se ek dusre pr nirbhar krta h , samajik guns ko apna kar hum behtar jiwan ji sakte h, ek sikshak ki bhumika kisi ke jivan me ek margdarshak ki hoti h jo hme samajikta ko samjha kar samarth banate hai
ReplyDeleteव्यक्तिगत एवम सामाजिक गुणों का प्रतिदिन की दिनचर्या में होना अत्यंत ही लाभदायक हैं क्योंकि यह हमें सकारात्मकता प्रदान करती हैं। हमारे विद्यार्थियों में इन गुणों का विकास बहुत ही आवश्यक है, यही वे गुण है जो बच्चों को शिक्षण अधिगम में समस्याओं का हल ढूंढने , ज्ञान, अच्छा आचरण,आदि योग्यताओ का विकास करता हैं। ये गुण शिक्षक और छात्र के मध्य सेतु का काम करता हैं। इन गुणों की सहायता से हम विद्यार्थियों को एक जिम्मेदार सामाजिक नागरिक बनाता हैं।एक शिक्षक में इन गुणों का होना आवश्यक है क्योंकि शिक्षक ही छात्र के हीरो होते हैं वे इन्ही का अनुसरण करते हैं।
ReplyDeleteAdhigam star ko sahajta se ooper uthana hi shikshak ka dayitva hai.vyaktigat samajik guno ko badhakar nischit adhigam star ko prapt kiya ja sakta hai
ReplyDeleteव्यक्तिगत एवं सामाजिक गुण के द्वारा एक व्यक्ति सामाजिक मानव के रूप में तैयार होता है तथा उसमें उच्च आदर्श स्थापित होते हैं । हमारी प्रतिदिन को दिनचर्या में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
ReplyDeleteशिक्षण अधिगम मे समाहित सभी गुण छात्रो के लिये जरूरी है हमारी प्रतिदिन की दिनचर्या अच्छे गुणों का समावेश होना चाहिये।
ReplyDeleteव्यक्तिगत सामाजिक गुण हमारे व्यक्तित्व का परिचायक होता है अतः शिक्षण अधिगम में व्यक्तिगत सामाजिक गुणों का विकास अत्यंत आवश्यक है और शिक्षक की भूमिका निश्चित रूप से इस कार्य में सहायक होती है
ReplyDeleteहमारी प्रतिदिन की दिनचर्या में सामाजिक गुणों की बहुत ज्यादा भूमिका है क्योंकि हम वही कार्य करते हैं जिस पर हम विश्वास करते हैं जो सोचते हैंकोई भी कार्य उसी तरह संपन्न होता है जिस तरह की हमारी भावनाएं होती हैं।सामाजिक गुण अधिगम में भी महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं क्योंकि कोई भी विद्यार्थी शाला में भावनाओं के साथ प्रवेश करता है अगर भावनाएं सकारात्मक है तो उसका अधिगम उचित दिशा में जाता है और अगर नकारात्मक हो जाता है तो उसके अधिगम में रुकावट आने लगती हैं।शिक्षक अपने शिक्षण और विद्यालय में सकारात्मक परिवेश बनाकर अधिगम में सहायता प्रदान कर सकता है।
ReplyDeleteहमारी प्रतिदिन की दिनचर्या में सामाजिक गुणों की बहुत ज्यादा भूमिका है क्योंकि हम वही कार्य करते हैं जिस पर हम विश्वास करते हैं जो सोचते हैंकोई भी कार्य उसी तरह संपन्न होता है जिस तरह की हमारी भावनाएं होती हैं।सामाजिक गुण अधिगम में भी महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं क्योंकि कोई भी विद्यार्थी शाला में भावनाओं के साथ प्रवेश करता है अगर भावनाएं सकारात्मक है तो उसका अधिगम उचित दिशा में जाता है और अगर नकारात्मक हो जाता है तो उसके अधिगम में रुकावट आने लगती हैं।शिक्षक अपने शिक्षण और विद्यालय में सकारात्मक परिवेश बनाकर अधिगम में सहायता प्रदान कर सकता है।
ReplyDeleteShikshak vyaktigat Samajik guno ke Vikas mein Mahiti Bhumika nibhate hain.Apne swim ke vyavahar Jaise vinamrata Sahyog anushasan prabhavi AVN spasht abhivyakti kshamta Logon ke sath Madhur AVN Sahyog atmak sambandh Bado ko Samman dena aur choto ko Pyar aur uske star per rahakar vyavhar karna tasha apne vish me acchi pakad aur apnepan vala vatavarn taiyar kar prabhavi shikshan ke madamji se vah vidyarthiyon me pratyaksh aur paroksha rup se unme in guno ka vilas kar saktehai sath hi unka adhigam level avum atmviswas bhi badhai hai
ReplyDeleteव्यक्ति का सामाजिक गुणों को समझना एक सहज अधिक व्यावहारिक रूप से ओतप्रोत है जिसके अंतर्गत हम समाज की गतिविधि अपनी व्यक्तिगत निजी जानकारी या सीखने सिखाने की प्रक्रिया के अंतर्गत समाज में ऐसी अवधारणा स्पष्ट होता है जिससे हम अपनी व्यक्तिगत कार्यों को समाज से प्रेरित होकर नई दिशा में करने की आवश्यकता होती हैऔर अधिगम को बढ़ाने में बहुत ही सहायक होती है क्योंकि एक सीखने की प्रक्रिया समाज से ही शुरू होता है और है यह व्यक्तिगत भूमिका निभाने में भी सहायक होती क्योंकि जिस समाज में रहते है वहां एक समाजिक व्यावहारिक ज्ञान की खोज और सीखने की कला की विकसित करने सहायक होती है
ReplyDeleteव्यक्तिगत सामाजिक गुण हमारे व्यक्तित्व का परिचायक होता है अतः शिक्षण अधिगम में व्यक्तिगत सामाजिक गुणों का विकास अत्यंत आवश्यक है और शिक्षक की भूमिका निश्चित रूप से इस कार्य में सहायक होती है
व्यक्ति में सामाजिक गुण की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है।शिक्षक इन्ही गुणों के द्वारा बच्चों में सकारात्मक भावनाओं को बढ़ाने की दिशा में कार्य करते हैं।
ReplyDeleteहमारी प्रतिदिन की दिनचर्या में व्यक्तिगत सामाजिक गुणों की महत्वपूर्ण भूमिका है। हां यह अधिगम में सहायक है। शिक्षक व्यक्तिगत सामाजिक गुणों को बढ़ाने में महत्वूर्ण भूमिका निभाते हैं। जैसे उनका व्यवहार, उनके गुण आदि।
ReplyDeletehmare prtidin k dincharya me tatha school me hmare vyaktigat tatha samajik gud hi jo hmare or anya logo or hmare student k bich setu k karya karte h shiksha adhigam me hmara yahi gud chhatro ko sikhne or samajik bnne me sahayata kr skta h vyaktigat samajik gud hmare vyaktigat ki parchhai hoti h jo anya logo k hmare prati chhavi nirdharit karti h or chhotro ko hmse judne or sikhne me sahayak hoti h
ReplyDeleteहमारा व्यक्तिगत गुण ही हमारे व्यवहार को प्रदर्शित करता है हम जिस समाज में रहते हैं उनके मूल्यों को समझने के लिए सामाजिक गुण को स्वीकार कर अच्छे विचारों को आदान-प्रदान कर आगे बढ़ना चाहिए।
ReplyDeleteव्यक्तिगत सामाजिक गुण व्यक्ति को समाज में रहने लायक और समाज के गतिविधियों में भाग लेने लायक बनाते हैं हम जब व्यक्तिगत सामाजिक गुण के तहत अपना विकास करते हैं तो हम दूसरों की भावनाओं को समझने के काबिल बनते हैं जिससे हमें यह ज्ञात होता है कि हम और हमारे आसपास रहने वाले लोगों के भावनाओं में क्या समानताएं एवं विनीत आए हैं हम पाते हैं कि हमारी हर एक विचार दूसरे की विचारों के बिल्कुल समान कभी नहीं होते हां हम अपनी व्यक्तिगत विचारों और दूसरों के विचारों को सुनकर उस में सामंजस्य स्थापित कर को बेहतर ढंग से कर सकते हैं इसीलिए व्यक्तिगत सामाजिक गुणों के तहत मुझे लगता है कि यह गुंजा है कि हम दूसरों को सुनने की आदत डालें केवल बोलते रहना ही जरूरी नहीं है बल्कि हमें दूसरों को सुनने के लिए भी समय देना होगा तभी हम दूसरों की बातों को सही ढंग से समझ पाएंगे इसीलिए व्यक्तिगत सामाजिक गुणों का विकास अगर बच्चों के अंदर करना है तो उन्हें समाज का विकास इस प्रकार से करना होगा कि वे दूसरे की बातों को सुनने का आदत रखें एवं एवं यह सुनिश्चित करें कि उनकी भावनाएं एवं उनके विचार क्या दूसरों से भिन्न है यदि भिन्न है तो वह भिन्नता किस प्रकार और उस भिन्नता के स्तर को समझकर कार्य का संपादन करें यही समाज उसे एक बेहतर जीवन स्तर प्राप्त करने में मदद करें धन्यवाद धन्यवाद
ReplyDeleteवयक्तिगत सामाजिक गुण ही है जो मनुष्यों को समाज मे रहने का तौर तरीका सिखाती है।क्या अच्छा है क्या गलत है इसकी समझ बनाती है।समाज मे रहकर ही मनुष्यों आचरण सिखता है।बच्चो के शिक्षा में सामाजिक गुणों के समावेश से सामाजिक दायित्तो और वयवहार को स्थापित किया जा सकता है।
ReplyDeleteव्यक्तिगत सामाजिक गुण ही समाज मे हमारा स्थान बनाते हैं। जिससे बच्चे सीखते हैं।
ReplyDeleteहमारा व्यक्तिगत गुण ही हमारे व्यवहार को प्रदर्शित करता है हम जिस समाज में रहते हैं उनके मूल्यों को समझने के लिए सामाजिक गुण को स्वीकार कर अच्छे विचारों को आदान-प्रदान कर आगे बढ़ना चाहिए।
ReplyDeleteहमारी प्रतिदिन की दिनचर्या में व्यक्तिगत सामाजिक गुणों के माध्यम से छात्रों के मनोभावों को समझने उनके साथ समन्वय स्थापित करने,उनके समझ को विस्तार देने में सहायक है।इससे बच्चों में शिक्षक के प्रति स्वीकार्यता बढ़ाने में सहायता करती है।
ReplyDeleteव्यक्तिगत सामाजिक गुणों से ही कोई भी बच्चा , आम नागरिक या शिक्षक अपने नैतिक दायित्वों का निर्वहन करता है। इन गुणों के ही कारण वह मानव होने के भाव को सफल और चरितार्थ कर पाता है। दिन प्रतिदिन वह स्वयं भी अच्छे कर्म करता है व दूसरों को प्रेरित करता है।
ReplyDeleteहां, यह अधिगम में निश्चित ही सहायक है, एक दूसरे से सीखने -सिखाने की भावना का विकास होता है।
शिक्षक इन गुणों के विकास में मुख्य रूप से भागीदार बनता है। अपने इन्हीं गुणों को व्यवहार में अपनाने से वह विद्यार्थियों में व्यक्तिगत सामाजिक गुणों का प्रेषण व पोषण करते हैं, जिससे नैतिक व चारित्रिक मूल्यों का विकास सम्भव है।
हमारे प्रतिदिन की दिनचर्या मे व्यक्तिगत -सामाजिक गुणों की अहम भूमिका रही है । हमारे बात व्यवहार एवं बर्ताव का काफी असर उनके जीवन में डालता है। वह प्रतिदिन अपने कौशल एवं सामाजिक गुणों का विकास करता है। शिक्षक व्यक्तिगत सामाजिक सामाजिक गुणों के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं ।उनका रहन-सहन ,बच्चों एवं अन्य शिक्षकों के प्रति व्यवहार उनके क्रियाकलाप का असर बच्चों पर बहुत प्रभाव डालते हैं। उनका अनुसरण कर आगे बढ़ने की प्रेरणा लेते हैं।
ReplyDeleteव्यक्तिगत सामाजिक गुण ही हम सबको इस समाज में क्या ,कैसे, कब,कहाँ व्यवहार करना है, यह सिखाते हैं। व्यक्तिगत सामाजिक गुण ही मानव को मानव समझना सिखाते हैं। प्रेम, सद्भाव, सहयोग दयाभाव, पर्यावरण की रक्षा जैसे भावों का विकास भी इन्हीं गुणों का सकारात्मक प्रभाव- परिणाम है।
Deleteये हमारे अधिगम की रीढ़ है। शिक्षक और विद्यार्थियों के मध्य परस्पर समझ भावना आएगी तब शिक्षक विद्यर्थियों में वही शिक्षा प्रेषित कर पाएंगे जो वो चाहते हैं ठीक इसी तरह छात्रगण भी शिक्षक के द्वारा दिये जा रहे विषयगत शैक्षणिक व नैतिक विषयवस्तु को ग्रहण करेंगे।
शिक्षक ही इन गुणों का मूल संवाहक है । एक अच्छा शिक्षक जिसमें व्यक्तिगत व सामाजिक गुण भरे हों वही समाज के हर व्यक्ति चाहे विद्यालय , ग्राम व अन्य स्थानों पर अपने व्यवहार के बल पर इन गुणों का प्रसार व विकास कर सकता है।
जब एक शिक्षक व्यक्तिगत सामाजिक गुणों से परिपूर्ण होगा तभी अपने शहकर्मी एवं विद्यार्थियों में अपने आचरण से संप्रेषित कर सकेगा।विद्यार्थी अनुकरण से गुणों को आत्मसात करने के लिये प्रेरित होगा।
ReplyDeleteहमारे दैनिक दिनचर्या में हमारे व्यक्तिगत सामाजिक गुणों का प्रभाव न सिर्फ हम पर बल्कि हमसे जुड़े अन्य लोगों पर भी पड़ता है। हम दैनिक जीवन में जिस तरह प्रतिक्रिया करते हैं, समस्याओं का निदान करते हैं, व दैनिक क्रिया व्यापार करते हैं, वह अन्य के लिए उदाहरण भी बन सकता है। एक शिक्षक के लिए यह महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि विद्यार्थी अपने शिक्षक का अनुकरण करते हैं एवं उसके प्रत्येक कार्य व व्यवहार से सीखते हैं।
ReplyDeleteव्यक्तिगत और सामाजिक गुणों का प्रतिदिन की दिनचर्या में बहुत महत्वपूर्ण योगदान है क्योंकि यही गुण हमारे व छात्रों के जीवन का आधार बनते है। इन्ही गुणों के विकास के साथ ही छात्रों में ज्ञान, कौशलों, जीवन की समस्याओं का हल ढूंढने आदि का निरंतर विकास होता रहता है। शिक्षक में इन गुणों का होना नितांत आवश्यक है क्योंकि इन्ही से वह अपने विद्यार्थियों से मित्रवत व्यवहार स्थापित करता है व उन्हें पारंगत बनाता हैं।
ReplyDeleteशिक्षक का व्यक्तित्व हर छात्र छात्राओं के लिए अनुकरणीय होता है उन्हें वे अपने आदर्श के रूप में देखते हैं । यदि शिक्षक गुणों के भंडार हैं तो निश्चित तौर पर विद्यार्थियों के अंदर भी इन गुणों का आना तय है।यह कहना समीचीन होगा की शिक्षक के व्यक्तिगत सामाजिक गुण का हस्तांतरण पढ़ाई के दौरान विद्यार्थियों में अवश्य होता है।
ReplyDeleteडॉक्टर सरिता साहू शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धौराभाठा विकासखंड पाटन जिला दुर्ग
सामाजिक गुणों का होना आवश्यक हैं क्योंकि इसके बिना किसी मनुष्य का समग्र विकास सही दिशा में नहीं हो सकता।
ReplyDeleteव्यक्ति गत एवम् सामाजिक गुण, किसी व्यक्ति और राष्ट्र के उचित एवम् समग्र विकास के लिए आवश्यक है। अतः बच्चो में उन गुणों को जानना और उनका विकास, एक बेहतर नागरिक बनने की नींव है।
ReplyDeleteव्यक्ति के आचार- विचार व्यवहार, क्रियाएं और गतिविधियों में व्यक्ति का व्यक्तित्व झलकता है इसीलिए अगर शिक्षक का व्यक्तित्व उत्तम है तो वह श्रेष्ठ समाज का निर्माण करने में सहायक हो सकता है तथा बच्चों के व्यक्तिगत सामाजिक गुणों को बढ़ाने में सहायक हो सकता है।
ReplyDeleteव्यक्ति का व्यवहार ही महत्वपूर्ण है। यदि शिक्षक अपने कार्य कुशलता से बच्चों के साथ अच्छे सामाजिक गुणों का साझा करता है, तो निश्चय ही उसका प्रभाव बच्चों पर पड़ेगा। जिससे श्रेष्ठ समाज निर्माण करने में सहायक होगा। इससे बच्चों में सामाजिक गुणों का विकास होगा।
ReplyDeleteVyaktigat samajik gun adhigam me sahaayak hai. Vidyarthi ki vyaktigat samajik gun badhane me sikshak ki mahatvapurn bhumika hai
ReplyDeleteशिक्षक अपनी व्यक्तिगत व्यवहार, सामाजिक गुण, कार्य कुशलता से विद्यार्थियों में भी व्यक्ति गत , सामाजिक गुण निहित कर सकता है
ReplyDeleteव्यक्तिगत एवं सामाजिक गुण जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में प्रभाव डालते हैं। ये गुण सकारात्मक या नकारात्मक दोनों प्रकार के हो सकते हैं, जो हम छात्रों में भी देखते हैं। यदि ये गुण सकारात्मक हों तो जीवन में अच्छा प्रदर्शन करने व सफलता पाने में सहायक होते हैं। निश्चित ही ये छात्रों के अधिगम को भी प्रभावित करते हैं तथा कक्षा में भी भिन्नता का कारण बनते हैं। जाहिर है जब बच्चा सामाजिक परिदृश्य से दुखी होगा तो उसका मन भी सीखने में नही लगेगा।
ReplyDeleteशिक्षक व्यक्तिगत व सामाजिक गुणों के विकास में सबसे अहम कड़ी साबित होते हैं। शाला में नैतिक शिक्षा, व्यक्तित्व विकास, सामाजिक परिदृश्य से जुड़ी कहानियाँ इत्यादि गतिविधियाँ शिक्षकों द्वारा संचालित की जाती हैं, जो बच्चों के मनोभावों को सकारात्मक सोच की ओर अग्रसर करती हैं।
प्रदीप कुमार नागेश
सहायक शिक्षक
बालक आश्रम बुरुंगपाल (तोकापाल), बस्तर
बिल्कुल सही
Deleteइसीलिए अच्छे सामाजिक ब्यक्तिगत गुणों से युक्त छात्र का अधिगम ज्यादा सकारात्मक होता है ।
सामाजिक एवं व्यक्तिगत गुण होने से विद्यार्थी और शिक्षक को समझने एवं उनके गुणों का विकास करने में मदद मिलती है।
ReplyDeleteशिक्षक के व्यक्तिगत एवं सामाजिक गुणों को छात्र अनुसरण करते हैं हमारी दिनचर्या की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है शिक्षण अधिगम में व्यक्तिगत सामाजिक गुणों का विकास अत्यंत आवश्यक है|
ReplyDeleteव्यक्तिगत एवं सामाजिक गुणों को समझना हमारी प्रतिदिन की दिनचर्या का अहम हिस्सा होता है, क्योंकि हमारी आदतों को छात्रकर कर अपने जीवन में जोड़ते हैं अतः यह आवश्यक है।
ReplyDeleteशिक्षक अधिगम में उक्त गुणों का होना आवश्यक है। क्योंकि यही गुण शिक्षक एवं छात्रों के लिए सेतु का कार्य करता है। और बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है।
ReplyDeleteव्यक्तिगत सामजिक गुणों का हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है।
ReplyDeleteशिक्षण अधिगम में यह बहुत उपयोगी है क्योंकि इससे शिक्षक और छात्र के बीच उचित सामंजस्य बनता है। छात्र निडर होकर शाला और शिक्षक से जुड़ते हैं। बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए वयक्तिगत समाजिक गुणों का बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है।
शिक्षकगणों और विद्यालयी परिवेश से संबद्ध अन्य व्यक्तियों के व्यक्तिगत-सामाजिक गुणों का सीधा प्रभाव बच्चों पर पड़ता है।व्यक्तिगत-सामाजिक गुणों के विकास संवर्धन हेतु ही विद्यालयी वातावरण विकसित किया जाता है ताकि बच्चे समाज से भली भाँति अंतःक्रिया करने में सक्षम हों।समाज के रीति रिवाजों से अवगत हों।ग़लत सही में भेद कर सकें।आत्मविश्वासी बने।इसके बाद समाज परिवार मित्र आदि के व्यक्तिगत सामाजिक गुणों से बच्चे प्रभावित होते हैं उन्हें भी आत्मसात करने की कोशिश करते हैं।बच्चे के व्यक्तित्त्व पर उसके संपर्क में आने वाला हर व्यक्ति कुछ न कुछ छाप छोड़ता है।विद्यालय स्तर से यह अपेक्षा होती है कि बच्चे को सही और गलत में भेद करते हुए अच्छे गुणों को आत्मसात करने पर बल दें।
ReplyDeleteकिसी भी शिक्षक के लिए व्यक्तिगत एवं सामाजिक गुणों का होना नितांत आवश्यक है इन गुणों की वजह से ही हम बच्चों के या छात्राओं के मनोभाव को समझते हैं तथा उनकी सोच को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते हैं तथा इन कौशलों के विकास से बच्चे अपने जीवन के विषम परिस्थितियों में भी सही निर्णय ले पाने में सक्षम होते हैं।
ReplyDeleteहमारे प्रतिदिन की दिनचर्या में सकारात्मक भावनाएं जैसे खुशी ,उत्साह आदि महत्वपूर्ण सामाजिक गुणों को बढ़ाती है। नकारात्मक भावनाएं जैसे क्रोध, उदासी, अपराध, असुरक्षा, उपहास आदि सामाजिक गुणों के बाधक हैं।
ReplyDeleteशिक्षक बच्चों में सकारात्मक भावनाओं को बढ़ाकर अधिगम में सहायक बना सकते हैं, जिससे अधिगम सरल बनता है।
It plays an important role asin our daily life so many activities are based on it only .it shows not only our personality but also inspiration to many others for so many activities.
ReplyDeleteOfcourse it helps in learning too.
It creates an healthy atmosphere in any aspect and helps in complete personalty /sarvangini vikhas of a person
व्यक्तिगत व सामाजिक गुण हर पल हमारे जीवन की गतिविधियों को संचालित करता है, व्यक्तिगत विकास के लिए बच्चो को प्रेरित करना जरूरी है। छात्र यदि अपना विचार प्राकृतिक, वैज्ञानिक, साहित्यिक या अन्य प्रकार से व्यक्त करते है,तो हम उनके विचारो को समझकर उसे दिशा निर्देश कर सकते है, प्रोत्साहित कर सकते है। जो बच्चों में शिक्षण अधिगम में समस्याओं का हल ढूंढने , ज्ञान, अच्छा आचरण,आदि योग्यताओ का विकास करता हैं।
ReplyDeleteभवदीय
अजय कुमार श्रीवास
शिक्षक (एलबी) विज्ञान
शा0पू0मा0वि0 भदरापारा,
बालको नगर कोरबा (छत्तीसगढ़)
Shikshak aur baccho Ko jod kar rakhne ke liye samajik gun ati awashyak h jis se aapsi talmel badhta h
ReplyDeleteShikshak aur baccho ko jodkar rakhne ke liye samajik gun ati awashyak hai is se apsi talmel badhta h
ReplyDeleteहमारे प्रतिदिन की दिनचर्या वास्तव में हमारे व्यक्तिगत सामाजिक गुणों की अभिव्यक्ति होती है। हम अपने सामाजिक व्यक्तिगत गुणों का जिस तरह से विकास करते हैं दैनिक जीवन के क्रियाकलाप उसके अनुरूप प्रभावित होते है ।ये गुण हमारे दिनचर्या को सरल बनाते हैं ।
ReplyDeleteये गुण सीखने और अधिगम की प्रक्रिया में सहायक होते है । शिक्षक इन ब्यक्तिगत सामाजिक गुणों को बच्चों में विकसित होने में सहायता करते हैं जिससे अधिगम आसान और तीव्र होने लगते ।
शिक्षक - व्यक्तिगत और सामाजिक गुण - अधिगम एक दूसरे से जुड़े हुए कड़ी हैं।
व्यक्तिगत सामाजिक गुण ही है जो मनुष्य को सामाजिक तौर पर एक समाज मे रह कर एक निश्चित आचरण हेतु प्रेरित व उपयुक्त समय पर बाध्य करती है।
ReplyDeleteअधिगम में उक्त गुणों के समावेशन से विद्यार्थियों में उच्च सामाजिक दायित्व व व्यवहारो को स्थापित किया जा सकता है।
शिक्षकों द्वारा शालेय शिक्षण में सामाजिक गुणो के दायित्व पूर्ण समावेशन से ही सामाजिक मूल्यों में कसावट व उच्च आदर्श युक्त व्यक्तित्व निर्मित होते है।
ब्यक्तिगत और सामाजिक गुणों का असर अधिगम में सकारात्मक और नकारात्मक दोनों हो सकते हैं इसलिए शिक्षक के तौर पर हमारी जवाबदेही ज्यादा होती है कि शिक्षक और छात्रों में सकारात्मक गुणों का विकास हो
ReplyDeleteव्यक्तिगत सामजिक गुणों का हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है।
ReplyDeleteशिक्षण अधिगम में यह बहुत उपयोगी है क्योंकि इससे शिक्षक और छात्र के बीच उचित सामंजस्य बनता है। छात्र निडर होकर शाला और शिक्षक से जुड़ते हैं। बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए वयक्तिगत समाजिक गुणों का बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है।
Pratidin ki dincharya hamare vayktigat guno ki abhivakti hoti hai
ReplyDeletePratidin vaiktigat-samajik dincharya m guno ki bhoomika mahatwapurn h..
ReplyDeleteHa ye adhigam m sahayak h
Ha shikshak ek margdarshak hota h Jo bachcho m guno ki abhivyakti karta h
व्यक्तिगत सामाजिक गुण ही है जो मनुष्य को सामाजिक तौर पर एक समाज मे रह कर एक निश्चित आचरण हेतु प्रेरित व उपयुक्त समय पर बाध्य करती है।
ReplyDeleteअधिगम में उक्त गुणों के समावेशन से विद्यार्थियों में उच्च सामाजिक दायित्व व व्यवहारो को स्थापित किया जा सकता है।
शिक्षकों द्वारा शालेय शिक्षण में सामाजिक गुणो के दायित्व पूर्ण समावेशन से ही सामाजिक मूल्यों में कसावट व उच्च आदर्श युक्त व्यक्तित्व निर्मित होते है।
Shikshak bachcho k vaiktigat-samajik guno ka margdarshak hota h
ReplyDeleteव्यक्तिगत सामाजिक गुण ही है जो मनुष्य को सामाजिक तौर पर एक समाज मे रह कर एक निश्चित आचरण हेतु प्रेरित व उपयुक्त समय पर बाध्य करती है।
ReplyDeleteअधिगम में उक्त गुणों के समावेशन से विद्यार्थियों में उच्च सामाजिक दायित्व व व्यवहारो को स्थापित किया जा सकता है।
शिक्षकों द्वारा शालेय शिक्षण में सामाजिक गुणो के दायित्व पूर्ण समावेशन से ही सामाजिक मूल्यों में कसावट व उच्च आदर्श युक्त व्यक्तित्व निर्मित होते है।
व्यक्तिगत सामाजिक गुण ही है जो मनुष्य को सामाजिक तौर पर एक समाज मे रह कर एक निश्चित आचरण हेतु प्रेरित व उपयुक्त समय पर बाध्य करती है।
ReplyDeleteअधिगम में उक्त गुणों के समावेशन से विद्यार्थियों में उच्च सामाजिक दायित्व व व्यवहारो को स्थापित किया जा सकता है।
शिक्षकों द्वारा शालेय शिक्षण में सामाजिक गुणो के दायित्व पूर्ण समावेशन से ही सामाजिक मूल्यों में कसावट व उच्च आदर्श युक्त व्यक्तित्व निर्मित होते है।
शिक्षक अधिगम में उक्त गुणों का होना आवश्यक है।क्योकि यही गुण शिक्षक और छात्रों में एक सेतु का कार्य करता है। सीखने की प्रक्रिया समाज से ही शुरू होता है।
ReplyDeleteशिक्षक में उक्त गुणो का होना जरूरी है।
ReplyDeleteव्यक्तिगत सामाजिक गुणों का विकास करने में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
ReplyDeleteव्यक्तिगत सामाजिक गुणों के विकास करने में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
ReplyDeleteव्यक्तिगत और सामाजिक गुणों से शिक्षक और छात्र के बिच दूरी कम करता है और सीखने की प्रक्रिया को सरल बनाता है।
ReplyDeleteशिक्षण अधिगम में व्यक्तिगत एवम् सामाजिक गुण होने से छात्र सहजता से सीखते है भय दूर होता है और शिक्षण अधिगम आसान होता है।
ReplyDeleteशिक्षण अधिगम में व्यक्तिगत एवम सामाजिक गुण होना ,अत्यंत आवश्यक है,इसका खासा असर विद्यालय एवम उसके परिवेश में पड़ता है,जो सकारात्मक पहलुओं को जन्म देने का काम करता है।।साथ ही बच्चो को काफी प्रभावकारी महसूस होता है ।।।
ReplyDeleteव्यक्तिगत सामाजिक गुण विद्यालय को विकसित करने में सहयोग प्रदान करती है और विद्यार्थियों में कौशलों को विकसित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है तथा मार्गदर्शन प्रदान करने में भी सहायक होती है और यह विद्यार्थियों में आत्मविश्वास को बढ़ाने में भी मदद करती है
ReplyDeleteव्यक्तिगत सामाजिक गुण किसी व्यक्ति की चरित्र के साथ-साथ उसकी सोंच, समझ और मानवीय व्यवहार को भी प्रदर्शित करता है।
ReplyDeleteव्यक्तिगत सामाजिक गुण शिक्षक और छात्र के बीच सामंजस्य स्थापित करने का गुण है इसकी सहायता से शिक्षक छात्रों को बेहतर समझ सकते हैं एवं छात्र आपसी सामंजस्य से अपने साथियों के साथ आगे बढ़ सकते हैं
ReplyDeleteव्यक्तिगत- सामाजिक गुण हमारे व बच्चों के दैनिक जीवन में महत्व पूर्ण है जो बच्चों के व हमारे जीवन मूल्यों के विकास के लिए जरूरी है
ReplyDeleteशिक्षक अधिगम में इन गुणों का होना आवश्यक है इसके द्वारा छात्रों के व्यक्तित्व का विकास होता है और यही गुण जीवन में आगे बढ़ने में मदद करती है।
ReplyDeleteVyaktigat samajik gun ka hamaare jawan me bahut hi mahatma hai. In guno ka upyog ham pratidin karte hai, school me bhi bachcho ko vyaktigat samajik guno ka vikash aavashyak hai taki we apne, apne pariwar, samaj ko sahi disha de sake
ReplyDeleteशिक्षण अधिगम मे व्यक्तिगत सामाजिक गुण अत्यंत आवश्यक है इससे विद्यार्थियों का व्यक्तित्व का विकास होता है और आगे निर्णय लेने मे सुविधा होती है
ReplyDeleteव्यक्तिगत- सामाजिक गुण शिक्षक व छात्र दोनो के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।क्योंंकि इन्ही गुणों से ही जीवन मूल्यों का विकास सम्भव होता है।इसकी महत्ता को सभी को स्वीकार करना है।
ReplyDeleteschool is preparation of society where children think, feel, and act about their future , so a teacher must work for the good future of a student in many ways and action to make a human a social being .
ReplyDeleteव्यक्तिगत और सामाजिक क्षमता छात्रों को अनुशासन एवं आत्मविश्वास से परिपूर्ण व्यक्ति बनने में सहायता करते हैं।
ReplyDeleteहमारी प्रति दिन की दिनचर्या हमारे व्यक्तिगत सामाजिक गुणों को बढ़ाने में मदद करती है साथ ही हमारी व्यक्तिगत सामाजिक गुणों से बच्चों मेसीखने के स्तर को बढ़ाने में सहायक होते हैं।
ReplyDeleteव्यक्तिगत और सामाजिक गुणों से शिक्षक और छात्र के बीच दूरी कम करता है और सीखने की प्रक्रिया को सरल बनाता है।
ReplyDeleteहमारी दिनचर्या में कई व्यक्तिगत कार्य एवं सामाजिक कार्य निहित होते है।जैसे किसी की सहायता करना सामाजिक बैठक आदि। उसी प्रकार विद्यार्थियों के लिए भी यह कार्य अधिगम के रूप में कार्य करती है।
ReplyDeleteमनुष्य व्यक्तिगत सामाजिक गुणों से समाज मे जुड़ा रहता है अधिगम में इन गुणों का होना अति आवश्यक है
ReplyDeleteशिक्षक व्यक्तिगत और सामाजिक गुणों को बढ़ा कर बच्चो में सामाजिकता संवेदनशीलता तथा भाईचारा सीखा सकता है ।
अधिगम में सामाजिक व व्यक्तिगत गुण एक नींव के इट बुनियाद का काम करती है इन्ही गुणों के आधार पर छात्र सीखने की ओर कदम रखते हैं । शिक्षक इन सामाजिक गुणों के विकास हेतु निरन्तर कार्यरत हैं ताकि समाज देश को एक आदर्श नागरिक दे सके । एक अच्छा नागरिक एक आदर्श समाज व राष्ट्र का निर्माण करता है ।
ReplyDeleteहमारे दैनिक दिनचर्या में हमारे व्यक्तिगत सामाजिक गुण होना अत्यंत आवश्यक है।तभी हम बच्चों को और अपने सहकर्मियों के साथ समस्याओं का निदान कर पाएंगे।
ReplyDelete, हमारी प्रतिदिन की दिनचर्या में व्यक्तिगत एवं सामाजिक गुणों की वही भूमिका है जो जीवन में संस्कृति की होती है। एवं शिक्षण अधिगम में यह बहुत आवश्यक है।
ReplyDeleteव्यक्तिगत सामाजिक गुण की भूमिका जितना महत्वपूर्ण परिवार ,समाज के लिए है उतना ही महत्वपूर्ण शिक्षण अधिगम के लिए भी महत्वपूर्ण है इससे बच्चे और शिक्षक एक दूसरे से अच्छे से जुड़ पाते हैं औऱ अध्यापन का कार्य सरल, सहज औऱ रुचिपूर्ण हो जाता है। ...धन्यवाद।
ReplyDeleteहमारी प्रतिदिन की दिनचर्या में व्यक्तिगत सामाजिक गुणों को देखा जा सकता है जो समय-समय पर परिस्थितियों के आधार पर प्रकट होते रहते हैं सकारात्मक गुण शिक्षण अधिगम में सहायक होते हैं शिक्षक व्यक्तिगत सामाजिक गुणों को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं ताकि विद्याथिर्यों का समग्र विकास हो सके।शिक्षक विद्यालय में अनुकूल वातावरण तैयार कर विद्याथिर्यों में गुणों को विकसित कर जीवन के हर क्षेत्र में सही निर्णय लेने हेतु प्रेरित करते हैं।
ReplyDeleteशिक्षक का व्यक्तित्व समाज के आचरण के रूप में दृष्टिगोचर होता है।
ReplyDeleteहम प्रतिदिन की दिनचर्या में व्यक्तिगत-
ReplyDeleteसामाजिक गुणों से एक दूसरे को प्रभावित करते हैं। यह अधिगम में सहायक है। छात्र शिक्षकों के संपर्क में सामाजिक गुणों को प्राप्त करते हैं
शिक्षक में व्यक्तिगत-सामाजिक गुणों की समझ का होना अति आवश्यक है।उक्त गुण के कारण ही शिक्षक विद्यालय में छात्रों की भावनाओं को समझकर उसके अनुरूप ही अपने शिक्षण विधियों को प्रयोग में लायेगा।
ReplyDeleteव्यक्ति एक सामाजिक प्राणी है और हर एक व्यक्ति में यह गुण होना ही चाहिए शिक्षकों के लिए यह बहुत जरूरी है इसे हम बच्चों को समाज से जुड़ने समाज की सेवा करने कि शिक्षा अच्छे से दे सकते हैं बच्चे अपने माता-पिता के साथ-साथ शिक्षक के व्यवहार से भी बहुत कुछ सीखते हैं सामाजिक होना हमारे लिए और समाज के लिए बहुत ही लाभदायक होता है इससे अब बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सकते हैं
ReplyDeleteब्यक्तितव को निखारने में हमारी दैनिक दिनचर्या की अहम भूमिका है इससे छात्रों को मार्गदर्शन देने मे सहायता मिलती है
ReplyDeleteब्यक्तित्व को निखारने में हमारी दैनिक दिनचर्या की अहम भूमिका है इससे छात्रों को मार्गदर्शन देने में सहायता मिलती है
ReplyDeleteVyakti ek samajik paradi hai yahi samajik gud hii hame ek dushre se jodta hai our apni bhavnao ko ek dushre ke sath prakat karne ke liye prerit karta hai yahi gud bachche our shikchhak ko apsi samjh bhi viksit karta hai ye bachche our shikchhak ko apsh me jodta hai jisse bachche ka pudan rup se vikash ho sake
ReplyDeleteव्यक्तिगत-सामाजिक गुण का होना आवश्यक है, इसे अधिगम के रूप में शिक्षण के दौरान उपयोग करना ही चाहिए,जिससे बच्चे का सर्वांगिण विकास हो।
ReplyDeleteव्यक्तिगत गुण ही शिक्षक एवं छात्रों के मध्य समावेशन हेतु सेतु का कार्य करती है।शिक्षक अधिगम में व्यक्तिगत सामाजिक गुणों का विकास अति आवश्यक है
ReplyDeleteव्यक्तिगत गुण ही शिक्षक एवं छात्रों के मध्य समावेशन हेतु सेतु का कार्य करती है।शिक्षक अधिगम में व्यक्तिगत सामाजिक गुणों का विकास अति आवश्यक है
ReplyDeleteशिक्षक में व्यक्तिगत सामाजिक गुण होना आवश्यक हैं ताकि शिक्षक, बच्चो को समाज मे रह कर नैतिक आचरण करने की लिए प्रेरित कर सके, सम्प्रेषण कौसल का विकास हो सके,कक्षा में सीखने के लिए प्रेरित कर सके।
ReplyDeleteबच्चे शिक्षक का अनुसरण करते हैं
ReplyDeleteव्यक्तिगत एवं सामाजिक गुण बच्चों के अधिगम स्तर को बढ़ाने में आवश्यक है।
ReplyDeleteव्यक्तिगत सामाजिक गुण ही है जो मनुष्य को सामाजिक तौर पर एक समाज मे रह कर एक निश्चित आचरण हेतु प्रेरित व उपयुक्त समय पर बाध्य करती है।
ReplyDeleteअधिगम में उक्त गुणों के समावेशन से विद्यार्थियों में उच्च सामाजिक दायित्व व व्यवहारो को स्थापित किया जा सकता है।
शिक्षकों द्वारा शालेय शिक्षण में सामाजिक गुणो के दायित्व पूर्ण समावेशन से ही सामाजिक मूल्यों में कसावट व उच्च आदर्श युक्त व्यक्तित्व निर्मित होते है।
व्यक्तिगत गुण ही शिक्षक एवं छात्रों के मध्य समावेशन हेतु सेतु का कार्य करती है।
ReplyDeleteव्यक्तिगत सामाजिक गुण अधिगम में सहायक है साथ ही यह महत्वपूर्ण भी है शिक्षक छात्र दोनों के लिए क्योंकि यह एक सेतु का कार्य करता है समावेशन हेतु और जैसे कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है तो सामाजिक गुणों के बिना मनुष्य का समग्र विकास नहीं हो सकता उक्त गुणों के कारण ही शिक्षक छात्रों को अच्छी तरह समझ कर उनकी स्तर के अनुरूप भली-भांति प्रकार से मार्गदर्शन कर सकते हैं
ReplyDeleteप्रतिदिन की दिनचर्या में व्यक्तिगत-सामाजिक गुण ही है जो एक व्यक्ति का आईना होता है और इन्ही गुणों के द्वारा वह अपने समाज और देश का प्रतिनिधित्व करता है तथा एक दिशा प्रदान करता है और यह प्रदर्शित करता है कि उसका समाज कैसा होना चाहिए ।
ReplyDeleteइन्ही गुणों के द्वारा वह अधिगम करता है और उसके अधिगम की रूपरेखा कैसी होगी इसका पता चलता है वह क्या सीखेगा और क्या नही यह उसके व्यक्तिगत सामाजिक गुणों से ही निर्धारित होता है
शिक्षक ही वो कड़ी है जो सामाजिक गुणों की वृद्धि को प्रभावित करने में अहम भूमिका निभाता है उसके बिना यह सम्भव नहीं हो सकता है।
नाम-खुशहाली सोनी/KHUSHAHALI SONI
कर्मचारी कोड-19200440571
स्कूल-p/s DHABADIH
संकुल-रसेड़ा
बलौदाबाजार
जी हाँ आपने बिल्कुल ठीक कहा।👍
Deleteशिक्षण अधिगम में व्यक्तिगत सामाजिक गुणों का विकास अत्यंत आवश्यक है ।शिक्षण अधिगम में समाहित सभी गुण विद्यार्थियों के लिए जरुरी है ।एक शिक्षक व्यक्तिगत एवं सामाजिक गुणों को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।
ReplyDeleteव्यक्तिगत सामाजिक गुणों का विकास हमारे लिए बहुत आवश्यक है क्योंकि यह गुण शिक्षक एवं छात्रों के विकास के लिए अच्छा कदम होता है जिसके लिए अधिगम स्तर सहायक होता है
ReplyDeleteव्यक्तिगत और सामाजिक गुणों के आधार पर ही स्वच्छ समाज का वातावरण निर्भर करता है। व्यक्तिगत और सामाजिक गुण अधिगम में सहायक होता है।इन्हीं गुणों के आधार पर ही मानवीय मूल्यों का विकास संभव होता है।तथा आदर्श नागरिक बनने की दिशा तय होती है।
ReplyDeleteव्यक्तिगत सामाजिक गुण का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है।जीवन के सभी पहलुओं मे उनके अधिगम और व्यवहार को प्रभावित करता है।समाजिक प्राणी जब समुह मे कार्य करता है तो उनके समाजिक गुणों काविकास होता है।जो अपने जीवन के हर पहलू मे उचित निणर्य लेने में सक्षम बनते हैं।
ReplyDeleteव्यक्तिगत और सामाजिक गुणों के आधार पर ही स्वच्छ समाज का वातावरण निर्भर करता है। व्यक्तिगत और सामाजिक गुण अधिगम में सहायक होता है।इन्हीं गुणों के आधार पर ही मानवीय मूल्यों का विकास संभव होता है।तथा आदर्श नागरिक बनने की दिशा तय होती है।
ReplyDeleteव्यक्तिगत और सामाजिक गुणों के आधार पर ही स्वच्छ समाज का वातावरण निर्भर करता है। व्यक्तिगत और सामाजिक गुण अधिगम में सहायक होता है।इन्हीं गुणों के आधार पर ही मानवीय मूल्यों का विकास संभव होता है।तथा आदर्श नागरिक बनने की दिशा तय होती है।
ReplyDeleteVaiktigat samajik goon teacher avm students ke madhya ek setu ka kaam karta hai.Isse adhigam saral ho jata hai.
ReplyDeleteहमारी प्रतिदिन की दिनचर्या में व्यक्तिगत - सामाजिक गुणों की भूमिका हमारे उठने के साथ शुरू होती है और सोने के साथ बंद होती है दिनचर्या की शुरुआत हम अभिवादन के साथ करते है और हमारे दैनिक दिनचर्या के व्यवहार में गुण दिखलाई देती है जिसमें एक दूसरे से बातें करना ,सही आचरण करना ये सभी व्यक्तिगत - सामाजिक गुण के अन्तर्गत आते है
ReplyDelete2.हां व्यक्तिगत सामाजिक गुण अधिगम में किसी विषय पर काम करते समय चर्चा के साथ ,अपने दोस्तो से किसी विषय की चर्चाओं शामिल होते है
3. हां ।
व्यतिगत सामाजिक गुणों के कारण ही हम समाज और परिवार से जुड़ पाते है ।यह गुण हर इंसान में अलग अलग होता है जो उसकी पहचान होती है।
ReplyDeleteशिक्षण अधिगम में व्यक्तिगत सामाजिक गुणों का विकास होना बहुत जरूरी है जिससे छात्र समाज में उचित व्यवहार करते हुए आगे बढ़े
ReplyDeleteबच्चे अक्सर नकल करते रहते है। और हम यदि बच्चो के सामने अपने गुणों को प्रदर्शित करेंगे तो जाहिर है वो वैसे करने का प्रयास करेंगे
ReplyDeleteप्रतिदिन हम व्यक्तिगत और समाजिक गुणों के साथ सुसज्जित रहेगें तो निःसंदेह लोगोंको अपनी ओर आकर्षित करेंगें,और खुद का व्यक्तित्व मे भी निखर आयेगा,इन गुणों से मन तरोताज़ा रहेगा।
ReplyDeleteऔर यह गुण अधिगम मे बहुत ही सहायक है,बच्चों मे इनसानियत का गुण आयेगा। और शिक्षक जब अध्यापन कराते है तो बच्चों में समाजिक गुण उभारने की भूमिका का भी निर्वाहन करते हैं। वे बच्चों में प्रेम ,सहयोग, दया मिलकर रहना का गुण विकसित करने का प्रयास करते हैं।
रामकुमार तिवारी
सहायक शिक्षक(LB)
शा.प्रा.शा.लोरो(सन्ना)
वि.ख.-बगीचा, जशपुर
प्रतिदिन की दिनचर्या में व्यक्तिगत सामाजिक गुणों की अहम भूमिका होती है।जो शिक्षण अधिगम को निखारने के काम करता है।
ReplyDelete"शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह है जो स्वयं जलकर दुसरो को प्रकाश देता है।"
ReplyDeleteठीक इसी तरह एक शिक्षक में उच्च कोटि की व्यक्तिगत एवम सामाजिक गुण परिलक्षित होने चाहिए। अर्थात शिक्षक के व्यक्तित्व का विद्यार्थियों पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता हैं। विद्यार्थियों के समग्र विकास में एवं उनके अधिगम प्रकिया पर शिक्षकों का व्यक्तिगत एवं सामाजिक मूल्यों ,गुणों,आदर्शो का ही अनुसरण का प्रतिबिंब दिखाई देता है।
व्यक्तिगत सामाजिक गुणों की अहम भूमिका होती है खासकर एक शिक्षक में व्यक्तिगत सामाजिक गुण छात्रों एवं समाज पर होता है।क्योंकि छात्रों शिक्षक से ही सामाजिक मूल्यों को सकते है।और अपने जीवन में अपनाते है।
ReplyDelete
ReplyDeleteशिक्षण अधिगम में व्यक्तिगत सामाजिक गुणों का विकास अत्यंत आवश्यक है ।शिक्षण अधिगम में समाहित सभी गुण विद्यार्थियों के लिए जरुरी है ।एक शिक्षक व्यक्तिगत एवं सामाजिक गुणों को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं
अधिगम में उक्त गुणों के समावेशन से विद्यार्थियों में उच्च सामाजिक दायित्व व व्यवहारो को स्थापित किया जा सकता है।
शिक्षकों द्वारा शालेय शिक्षण में सामाजिक गुणो के दायित्व पूर्ण समावेशन से ही सामाजिक मूल्यों में कसावट व उच्च आदर्श युक्त व्यक्तित्व निर्मित होते है।
कक्षा तथा विद्यालय में शिक्षक तथा विद्यार्थियों द्वारा व्यक्तिगत,सामाजिक गुणों जैसे-देखभाल, चिंता, संवेदनशीलता, स्वीकृति, परानुभूति,सहयोग आदि को अपनाना तथा प्रदर्शित करना एक अनुकूल वातावरण बनाने में मदद करता है।जो अधिगम के लिए महत्वपूर्ण शर्त है।शिक्षक विद्यार्थियों को कक्षा तथा विद्यालय में उचित वातावरण प्रदान कर व्यक्तिगत व सामाजिक गुणों को बढाने मे भूमिका निभाते हैं।
ReplyDeleteछात्र पहले अपने घर परिवार से सीख कर आता हैफिर वह जब स्कूल आता तो शिक्षक से सीखता है ।इसलिये एक शिक्षक में व्यक्तिगत सामाजिक गुणो की अह्म भूमिका होती है ताकि छात्र अपने जीवन मे अपना सके।
ReplyDeleteहम प्रतिदिन लोगों से मिलते है,उनके हालचाल पूछते हैं।इस प्रकार दो पक्षों में सूचनाओं का आदान-प्रदान होता है।इसी तरह शिक्षक भी व्यक्तिगत सामाजिक गुणों को बढ़ाने में भूमिका निभाते हैं।वे बच्चों के माता-पिता ,भाई-बहन,,दादा-दादी के अलावा समाज के अन्य लोगों से मिलते हैं,जिससे सामाजिक गुणों को समझने में मदद मिलती है, जो अधिगम में सहायक है।
ReplyDeleteदिलीप कुमार वर्मा
सहायक शिक्षक (L.B.)
शा.प्रा.शा.सुन्द्रावन
वि.ख.-पलारी
जिला-बलौदाबाजार (c.g.)
2, 2020 at 1:28 AM
ReplyDeleteव्यक्तिगत सामाजिक गुण मनुष्य को समाज मे सम्मान दिलाता है । शिक्षकों में इस गुण का होना अत्यंत ही आवश्यक है, क्योंकि शिक्षक के व्यक्तित्व का अनुसरण बच्चे जाने अनजाने करते ही हैं । अपने पूरे शिक्षण काल के दौरान छात्र अनेक शिक्षकों के संपर्क में आते हैं तथा उनके व्यक्तित्व व व्यवहार से बहुत कुछ ग्रहण करते हैं जो छात्रों के व्यक्तिक सामाजिक गुण के रूप में परिलक्षित होते हैं ।
व्यक्तिगत एवं सामाजिक गुण व्यक्ति के सामाजिक व्यवहार को प्रदर्शित करते हैं। यह गुण अधिगम में बहुत सहायक है।
ReplyDeleteव्यक्तिगत सामाजिक गुण शिक्षक और विद्यार्थियों के बीच एक सेतु का काम करती है, यह गुण दिनचर्या मे अहम भूमिका निभाती है व विद्यार्थियों मे अधिगम हेतु नई दिशा प्रदान करती है।
ReplyDeleteShikshan adhigam mein vyaktigat AVN Samajik gunon ka Vikas bahut hi avashyak hai Inhi gunon se Chhatra Samaj Mein Ek sammanit Jivan Jeene yogya Ban pata hai
ReplyDeleteShikshan adhigam mein vyaktigat AVN Samajik gunon ka Vikas bahut hi avashyak hai Inhi gunon se Chhatra Samaj Mein Ek sammanit Jivan Jeene yogya Ban pata hai
ReplyDeleteशिक्षण अधिगम मे व्यक्तिगत सामाजिक गुणों का होना अति आवश्यक है क्योंकि यही गुण शिक्षक और छात्रों के मध्य समावेशन व भावनात्मक जुड़ाव हेतु सेतु का कार्य करता है ।ये अधिगम को अपेक्षानुरुप सरल बनाता है और व्यवहार. आचरण. ग्यान ये सभी जीवन के लिए आवश्यक हैं।
ReplyDeleteहमार हमारी प्रतिदिन की दिनचर्या में व्यक्तिगत सामाजिक गुणों की भूमिका अहम है, व्यक्तिगत सामाजिक गुण व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करता है कोई भी व्यक्ति अपने गुणों के आधार पर पहचाना जा सकता है। व्यक्तिगत सामाजिक गुण शिक्षक विद्यार्थी के बीच संबंध को विकसित करने और मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
ReplyDeleteYes Teachers play role in developing personal social development in children because they wait and watch activities of teacher
ReplyDeleteशिक्षक का व्यक्तिगत , सामाजिक गुणों में सकारात्मक चिन्तन के साथ समाज में प्रत्येक व्यक्ति के भावनात्मक सोंच को महत्व देकर आदर्श गुणों , कौशल विकास के साथ -साथ सभी विद्यार्थियों में अपने आदर्शों के प्रतिबिंब स्थापित करने में सफल होगा ।
ReplyDeleteबजरंग देवांगन
शा.पू.मा.शाला परसिया
संकुल- अंडा
वि.खं. - पथरिया
जिला- मुंगेली (छ.ग.)
व्यक्तिगत और सामाजिक गुण बच्चों और जनसमुदाय के बीच सम्बन्ध बनाने के लिए आवश्यक है।अपने इस गुण को मैं हमेशा बढ़ाती और सुधार करती हूँ।ताकि मैं बच्चों और समाज,जनसमुदाय के बीच कड़ी बन सकू।
ReplyDeleteव्यक्ति में सामाजिक गुणों का होना अनिवार्य है।यही गुण उसे समाज से जोड़े रखता है।
ReplyDeleteहमारे जीवन में सामाजिक गुण का बहुँत ही महत्त्व है। सामाजिकता ऐसा माध्यम है जो अनेक बातें, जीवन शैली, संस्कृति, आचरण, व्यव्हार, भाषा बोली हा हस्तांतरण करता है। इसका जीवन की हर मोड़ पर विशेष महत्त्व है।
ReplyDeleteव्यक्तिगत एवं सामाजिक गुण शिक्षण अधिगम में एक महत्वपूर्ण भूमिका तनमाते हें । यह शिक्षक द्वारा शिक्षण अधिगम को सरल बनाने के साथ ही साथ विद्याथियों की सकारात्मक सोच को निकसित करता है।
ReplyDeleteव्यक्तिगत एवं सामाजिक गुण शिक्षण अधिगम में एक महत्वपूर्ण भूमिका तनमाते हें । यह शिक्षक द्वारा शिक्षण अधिगम को सरल बनाने के साथ ही साथ विद्याथियों की सकारात्मक सोच को निकसित करता है।
ReplyDeleteहमारी प्रतिदिन की दिनचर्या में व्यक्तिगत सामाजिक गुणों की अहम भूमिका है।छात्रों के व्यक्तित्व को निखारने एवं उनको सही मार्गदर्शन देने में सहायक है।और ये गुण अधिगम में भी सहायक है।
ReplyDeleteIf we understanding personal and social qualities of students... So that is good for us and we could do easily good and effective work in between our students and also our staff.....I really appreciate that type of attitude for teaching and every work .
ReplyDeleteशिक्षण अधिगम में व्यक्तिगत सामाजिक गुणों के विकास आवश्यक है िशिक्षक का व्यक्तिगत सामाजिक गुणों मे सकरात्मक िचिंतन के साथ समाज मे प्रत्येक व्यक्ति के भावनात्मक सोच को महत्व देकर आदर्श गुणों और कौशलों के िविकास के साथ साथ सभी विदयार्थियों मे अपने आदर्शों के प्रतिबिम्ब स्थापित करने मे सफल होगा
ReplyDeleteIts plays an important role in society. It is a bridge between students and teachers.
ReplyDelete