कोर्स 11 गतिविधि 2 : सर्वोत्तम अभ्यास - अपने विचार साझा करें
कोर्स 11 : विद्यालयी शिक्षा में नई पहलें
गतिविधि 6 : सर्वोत्तम अभ्यास - अपने विचार साझा करें
अपने राज्य/संघ राज्य क्षेत्र/संगठन में किए जा
रहे किसी भी नवाचारी अभ्यास की पहचान करें जो एक उदाहरण के रूप में कार्य कर सकता
है या देश के अन्य हिस्सों के लिए एक आदर्श बन सकता है। अपने विचार साझा करें।
पढाई तुहार द्वार छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा संचालित बेहतरीन नवाचार है।
ReplyDeleteपढ़ाई तुहार द्वार छत्तीसगढ राज्य शासन की महत्वपूर्ण नवाचार है
Deleteहमारे छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग की एक महत्वाकांक्षी योजना पढ़ाई तुहँर द्वार नवाचार का एक बेहतरीन उदाहरण है इस योजना के द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाई से संबंधित एक बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म मिला है इससे विद्यार्थी एवं शिक्षक दोनों ही लाभान्वित हो रहे हैं
ReplyDeleteNew approaches are more convenient and easy to implement thus had reached more people in less time ,these activities should be promoted to reach out more no .of students
Deleteछत्तीसगढ़ में पढ़ाई तुँहरद्वार के अंतर्गत विद्यार्थियों को ब्लूटूथ मिस्डकॉल पढ़ाई तुहार पारा आदि विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई थी जो कोरोना काल की दृष्टि से बहुत ही सफल साबित हुई है इससे बच्चे ना केवल लाभान्वित हुए हैं बल्कि अपने पढ़ाई से भी जुड़े रहे हैं ।
ReplyDeleteअमरचंद बर्मन
व्याख्याता
शा. उ माध्यमिक विद्यालय चकरभाटा मुंगेली
मेरे द्वारा हमारे विद्यालय के विद्यार्थियों की शिक्षा गुणवत्ता में विकास हेतु प्रतिदिन 10 वैकल्पिक प्रश्न दिए जाते है जिनके उत्तर उन्हें ऑनलाइन माध्यम से देने होते हैं इसके साथ ही प्रत्येक सोमवार को साप्ताहिक टेस्ट लिया जाता है ।जिसके प्रश्न 5 दिन पूर्व ही उन्हें बता दिए जाते हैं ताकि विद्यार्थियों को उन महत्वपूर्ण प्रश्नों की तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय भी मिल जावे । यह प्रक्रिया विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा की तैयारी हेतु काफी लाभप्रद होता है ।
ReplyDeleteहमारे छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग की scert रायपुर द्वारा एक महत्वाकांक्षी योजना पढ़ाई तुहँर द्वार नवाचार का एक बेहतरीन उदाहरण है इस योजना के द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाई से संबंधित एक बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म मिला है इससे विद्यार्थी एवं शिक्षक दोनों ही लाभान्वित हो रहे हैं |छत्तीसगढ़ में पढ़ाई तुँहरद्वार के अंतर्गत विद्यार्थियों को बुल्तू के बोल ,मिस्डकॉल पढ़ाई, तुहार पारा,लाउडस्पीकर गुरूजी आदि विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई थी जो कोरोना काल की दृष्टि से बहुत ही सफल साबित हुई है | इससे बच्चे ना केवल लाभान्वित हुए हैं बल्कि अपने पढ़ाई से भी जुड़े रहे हैं ।
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteपढ़ाई तुंहर द्वार cg में बढ़िया प्लेटफॉर्म है।
ReplyDeleteछग.सरकार द्वारा चलाया जा रहा प्रोग्राम पढाई तुंहर दुआर बढिया कार्यक्रम हैं।
ReplyDeleteपढ़ाई तुंहर दुआर बेहतरीन उदाहरण है इसे सम्पूर्ण दे में लागू किया जाना चाहिए|
ReplyDeleteहमें एक ऐसे प्लेटफॉर्म की आवश्यकता है, जिसके माध्यम से हम छात्रों को आनलाइन और आफलाइन पढ़ाई एक साथ करा सके, जिससे उनका सर्वांगीण विकास सम्भव हो सके।
ReplyDeleteहमारे छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग की योजना पढ़ाई तुहार द्वार (शिक्षा आपके द्वार) e-platform की सुविधा उपलब्ध कराई गई है इसका उपयोग कोविड-19 में लॉकडाउन के दौरान बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने के लिए तथा इसके बाद भी शिक्षा में गुणवत्ता की सुधार के लिए किया जा रहा है e-platform द्वारा जिसमें शिक्षक और विद्यार्थी दोनों के लिए सिमुलेशन, वीडियो व्याख्यान , एनिमेशन, वर्कशीट आदि सामग्री अधिगम हेतु मंच दे रहे हैं l
ReplyDeleteपढ़ाई तुँहर द्वार के अंतर्गत विद्यार्थियों को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए मिस्डकॉल पढ़ाई, पढ़ाई तुहार पारा,लाउडस्पीकर गुरूजी आदि विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई थी जो कारगर साबित हुई l यह छत्तीसगढ़ में नवाचार का बेहतरीन उदाहरण है l
विभिन्न प्रदेशों के सरकारों ने अपना अपना शिक्षण में सुधार के लिए सभी ने अपना प्रयास शुरू किया कोविड-19 के किस संकटकाल में छत्तीसगढ़ सरकार ने पढ़ाई तुहार द्वार एवं ब्लूटू के बोल ,मिस कॉल गुरुजी एवं सिस्को वेबैक्स के माध्यम से ऑनलाइन क्लास संचालित किया गया साथ ही अन्य प्रदेशों द्वारा भी कई प्रकार के प्रयास किए जैसे टेलीविजन के माध्यम से लगातार कक्षा वन से लेकर 12 तक विद्यार्थी इस मौका का फायदाऑनलाइन प्रसारण किया जाता था जिससे विद्यार्थी बहुत ही लाभान्वित हुए।
ReplyDeleteपढाई तुहार द्वार छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा संचालित बेहतरीन नवाचार है।
ReplyDeleteकोविड-19 के किस संकटकाल में छत्तीसगढ़ सरकार ने पढ़ाई तुहार द्वार एवं ब्लूटू के बोल ,मिस कॉल गुरुजी एवं सिस्को वेबैक्स के माध्यम से ऑनलाइन क्लास संचालित किया गया ।
इसके माध्यम से हम विद्यार्थियों के संपर्क में हमेशा रहते थे कुछ तकनीकी सुविधाओं के बावजूद भी हमने ऑनलाइन क्लास अच्छे से लिया अगर हम ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लास एक साथ ले सकते इसकी अवस्था होती तो और अच्छी होती क्योंकि बीच में ऐसी व्यवस्था थी कि हमें स्कूल में ही आकर बच्चों की संख्या के आधार पर हम उन्हें एक-एक दिन बुलाते थे और जो बच्चे घर में रहते थे उन्हें फिर दूसरे दिन पढ़ाते थे तो अगर हम उन्हें ऑफलाइन और ऑनलाइन एक साथ पढ़ाते तो सारे बच्चे एक साथ पढ़ सकते थे
सांस्कृतिक और पर्यावरणीय पहलू के तहत विद्यालयीन शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सहयोग से गांव में NCC कैम्प के माध्यम से ग्रामीण ज्वलंत समस्याओं के नुक्कड़ , नाटक प्रस्तुत कर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं। इसके साथ ही विद्यालय परिसर में फलदार , फूलदार , छायादार पौधों को लगाकर स्वच्छ पर्यावरण का संदेश प्रसारित कर सकते है ।
ReplyDelete*हेमंत पचबिए*
शासकीय बालक आवासीय हाई
स्कूल मरईगुड़ा( वन)
Vविकासखंड कोंटा जिला सुकमा
हमारे छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग की scert रायपुर द्वारा एक महत्वाकांक्षी योजना पढ़ाई तुहँर द्वार नवाचार का एक बेहतरीन उदाहरण है इस योजना के द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाई से संबंधित एक बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म मिला है इससे विद्यार्थी एवं शिक्षक दोनों ही लाभान्वित हो रहे हैं |छत्तीसगढ़ में पढ़ाई तुँहरद्वार के अंतर्गत विद्यार्थियों को बुल्तू के बोल ,मिस्डकॉल पढ़ाई, तुहार पारा,लाउडस्पीकर गुरूजी आदि विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई थी जो कोरोना काल की दृष्टि से बहुत ही सफल साबित हुई है | इससे बच्चे ना केवल लाभान्वित हुए हैं बल्कि अपने पढ़ाई से भी
ReplyDeleteपढ़ाई तुंहर दुआर बेहतरीन उदाहरण है इसे सम्पूर्ण दे में लागू किया जाना चाहिए
ReplyDeleteSwami Atmananda Govt. English Medium school is a great initiative started by Chhattisgarh Government
ReplyDeleteहमारे छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग की scert रायपुर द्वारा एक महत्वाकांक्षी योजना पढ़ाई तुहँर द्वार नवाचार का एक बेहतरीन उदाहरण है इस योजना के द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाई से संबंधित एक बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म मिला है इससे विद्यार्थी एवं शिक्षक दोनों ही लाभान्वित हो रहे हैं |छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे योजना का नाम है *पढ़ाई तुँहरद्वार* है ।
ReplyDeleteसुरेश कुमार मेश्राम व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल अमलीडीह धमतरी
The project Swami Atmananda english medium school of excellence is a great initiative for children coming from less income families who cant afford expensive education in private english medium schools.
ReplyDeleteहमारे राज्य में छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित "पढ़ई तुंहर द्वार" शिक्षा के क्षेत्र में एक बेहतरीन नवाचार है। कोविड- 19 के समय इस योजना से विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को बहुत लाभ मिला है इसे देश के अन्य राज्यों में भी लागु किया जा सकता है।
ReplyDeleteपढ़ई तुंहर द्वार उत्तम प्रयास रहा, दैनिक लघु मूल्यांकन जो पिछले दिन की पढ़ाई पर आधारित हो......... सब संभव है बस विद्यार्थियों को स्कूल नियमित भेज सकने का बीड़ा पालक लेलें |
ReplyDeletePadai tunhar duaar, loudspeaker guruji,mohalla class etc.
ReplyDeleteहमारे छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग की scert रायपुर द्वारा एक महत्वाकांक्षी योजना पढ़ाई तुहँर द्वार नवाचार का एक बेहतरीन उदाहरण है इस योजना के द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाई से संबंधित एक बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म मिला है इससे विद्यार्थी एवं शिक्षक दोनों ही लाभान्वित हो रहे हैं |छत्तीसगढ़ में पढ़ाई तुँहरद्वार के अंतर्गत विद्यार्थियों को बुल्तू के बोल ,मिस्डकॉल पढ़ाई, तुहार पारा,लाउडस्पीकर गुरूजी आदि विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई थी जो कोरोना काल की दृष्टि से बहुत ही सफल साबित हुई है | इससे बच्चे ना केवल लाभान्वित हुए हैं बल्कि अपने पढ़ाई से भी जुड़े रहे हैं । संतोष कुमार साहू व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल somnapur नया विकास खंड पंडरिया जिला कबीरधाम
ReplyDeleteहमारे छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग की एक महत्वाकांक्षी योजना पढ़ाई तुहँर द्वार नवाचार का एक बेहतरीन उदाहरण है इस योजना के द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाई से संबंधित एक बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म मिला है इससे विद्यार्थी एवं शिक्षक दोनों ही लाभान्वित हो रहे हैं
ReplyDeleteनाम अशोक कुमार बंजारे
व्याख्याता
हाई स्कूल अमाली
विकासखंड कोटा
जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़
कोरोना के दौरान विद्यार्थियों की शिक्षा में पढ़ाई तुंहार द्वार ने कोई बाधा नहीं आने दी।विभिन्न प्रयोगों के द्वारा शिक्षण अनवरत जारी रहा।
ReplyDeleteShaska m navachar cg raajya shaasan dwara padai tuaaa dwaar, e platform se study se Corona samay m padai kar sake shikshathi. Govt. High School Badwahi block bharatpur dist. Koriya cg.
ReplyDeleteपढ़ाई मुहर द्वार शासन की अच्छी पहल है।इसे पुरे देश में लागू करना चाहिए।
ReplyDeleteTeaching through digital platform is the best platform in the today generation.
ReplyDeleteकोरोना का के समय " छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा " पढ़ाई तुहर द्वार ' योजना के अंतर्गत "आनलाइन कक्षा का संचालन किया गया '
ReplyDeleteआनलाइन कक्षा में नेटवर्क समस्या के कारण विद्यार्थियों द्वारा अध्ययन करने में कठिनाइयां होती थी
इस समस्या को दूर करने के लिए एक YouTube चैनल बना कर , लिए गए आनलाइन कक्षा का पुनः प्रसारण किया गया , इससे विद्यार्थियों को बहुत पसंद आया, और वे घर पर ही पढ़ाई जारी कर सके ,
इसी से प्रेरित होकर वर्तमान में में YouTube चैनल में कक्षा को अपलोड कर दिया जा रहा है , इससे विद्यार्थियों को वर्तमान में भी फायदा हो रहा है।
धन्यवाद
https://youtube.com/channel/UCInDXAALgoMNvpFNCGRq0Nw
web portal PTD N OERS launch made it easy for teachers as well as students to continue teaching learning processes.
ReplyDeleteहमारे राज्य में पढ़ाई तुम्हारे द्वार के माध्यम से बहुत सारे विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं
ReplyDeleteछत्तीसगढ़ की tuhar padhai tuhar dwar जैसी उपयोगी योजना के अलावा chhattisgarh शासन की मदद से tissx training की vyavastha कई शिक्षकों के लिए की गई है जिसमें सभी subject के teachers के लिए ict से संबंधित ट्रेनिंग दी जाती है. जो कि आधुनिक समय मे अत्याधिक उपयोगी है और teachers के माध्यम स्टूडेंट्स के लिए भी उपयोगी है.
ReplyDeleteहमारे छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग की scert रायपुर द्वारा एक महत्वाकांक्षी योजना पढ़ाई तुहँर द्वार नवाचार का एक बेहतरीन उदाहरण है इस योजना के द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाई से संबंधित एक बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म मिला है इससे विद्यार्थी एवं शिक्षक दोनों ही लाभान्वित हो रहे हैं |छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे योजना का नाम है *पढ़ाई तुँहरद्वार* है ।
ReplyDeleteहमारे छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग की scert रायपुर द्वारा एक महत्वाकांक्षी योजना पढ़ाई तुहँर द्वार नवाचार का एक बेहतरीन उदाहरण है इस योजना के द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाई से संबंधित एक बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म मिला है इससे विद्यार्थी एवं शिक्षक दोनों ही लाभान्वित हो रहे हैं |छत्तीसगढ़ में पढ़ाई तुँहरद्वार के अंतर्गत विद्यार्थियों को बुल्तू के बोल ,मिस्डकॉल गुरूजी, पढ़ाई तुंहार पारा,लाउडस्पीकर गुरूजी मोहल्ला कक्षा, सीख आदि विभिन्न गतिविधियां हमारे बस्तर जिला में आयोजित की गई थी जो कोरोना काल की दृष्टि से बहुत ही सफल साबित हुई है | इससे बच्चे ना केवल लाभान्वित हुए हैं ,बल्कि अपने पढ़ाई से भी जुड़े रहे हैं । (संदीप किशोर भटनागर प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तिरिया)
ReplyDeleteकोविद काल में छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग विभाग द्वारा संचालित "पढ़ई तुम्हर दुआर " योजना विपरित परिस्थितियों में बच्चों को शिक्षा से जोड़ने शिक्षा में एक सशक्त माध्यम है। इसे सम्पूर्ण भारत सहित विश्व स्तर पर भी लागू किया जाय तो यह सभी के लिए एक बड़ा आदर्श बन सकता है।
ReplyDeleteपढ़ाई तुहार द्वार छत्तीसगढ राज्य शासन की महत्वपूर्ण नवाचार है
ReplyDeleteपढाई तुहर द्वार छग शासन का सराहनीय नवाचार है जो बच्चों को पढाई से जोडे रखने में सफल रहा। शिक्षक भी बच्चों तक अपनी बात इसके माध्यम से पहुचाने में सफल रहे।
ReplyDeletePadhai tumhar duaar
ReplyDeleteहमारे छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग की scert रायपुर द्वारा एक महत्वाकांक्षी योजना पढ़ाई तुहँर द्वार नवाचार का एक बेहतरीन उदाहरण है इस योजना के द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाई से संबंधित एक बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म मिला है इससे विद्यार्थी एवं शिक्षक दोनों ही लाभान्वित हो रहे हैं |छत्तीसगढ़ में पढ़ाई तुँहरद्वार के अंतर्गत विद्यार्थियों को बुल्तू के बोल ,मिस्डकॉल पढ़ाई, तुहार पारा,लाउडस्पीकर गुरूजी आदि विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई थी जो कोरोना काल की दृष्टि से बहुत ही सफल साबित हुई है | इससे बच्चे ना केवल लाभान्वित हुए हैं बल्कि अपने पढ़ाई से भी
ReplyDelete