कोर्स 02
गतिविधि 4 - अपने विचार साझा करें
एक ऐसे आई.सी.टी. उपकरण के बारे में सोचें
जिसका उपयोग आप दूरस्थ शिक्षा के दौरान कर सकते हैं। आप अपनी शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया को परस्पर संवादात्मक (इंटरैक्टिव)
बनाने के लिए इसका उपयोग कैसे करेंगे और वह उपकरण शिक्षण सामग्री को
छात्रों को समझाने में किस प्रकार सहायक होगा? अपने विचार साझा
करें।
इंटरनेट के माध्यम से एंड्रॉयड स्मार्टफोन, लैपटॉप, डिजिटल प्रोजेक्टर से वर्चुअल क्लास लेकरके, गूगल क्लासरूम सेवर्क दे सकते है और उसका मूल्यांकन करके पुनः भेज सकते है। स्मार्टफोन से webex meeting app से ऑनलाइन क्लास लेके संवाद भी कर सकते है।
ReplyDelete
Deleteदूरस्थ शिक्षा में शिक्षा अधिगम प्रक्रिया को सुगम बनाए रखने के लिए ऑनलाइन मीटिंग है आप जैसे गूगल मीट,गूगल क्लासरूम सिस्को वेबैक्स मीटिंग माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के साथ-साथ व्हाट्सएप फेसबुक और यूट्यूब जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करके हम अब शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को आसान बना सकते हैं इसके अलावा गूगल क्लासरूम गूगल फॉर्म जैसे तकनीकों का उपयोग करके ऑनलाइन परीक्षाओं का ऑनलाइन मूल्यांकन भी करा सकते हैं
वर्तमान समय स्मार्टफोन का है जो कि हर बच्चे के पास उपलब्ध है।
Deleteहम बच्चों को एंड्रॉयड फोन के माध्यम से गूगल मीट, वेबेक्स या क्लासरूम application की मदद से online class और उसमें गृहकार्य, मूल्यांकन इत्यादि कार्यो को आसानी से किया जा सकता है और youtube के द्वारा भी बच्चों को animation video प्रेषित किये जा सकते हैं, जिनसे उनकी अधिक से अधिक ज्ञानेंद्रियाँ सक्रिय हो सके।
वर्तमान युग व कोविड 19 के समय शिक्षण अधिगम व मुल्यांकन मे I. C .T. का शिक्षण, शिक्षकों व विद्यार्थियों के लिए विशेष महत्व है...वर्त्तमान आनलाइन अध्यापन इसका जीवंत उदाहरण है..डिजिटल माध्यम शिक्षण ब्यवस्था का आधारस्तंभ बन चुका है। . .....जिवेन्द्र कुमार पांडेय ब्याख्याता शा.उ.मा.विद्यालय बड़े आमाबाल वि. ख. बस्तर छ.ग.
Deleteआनलाइन अध्यापन वर्तमान युग व कोविड 19 के समय शिक्षण अधिगम व मुल्यांकन मे I. C .T. का शिक्षण, शिक्षकों व विद्यार्थियों के लिए विशेष महत्व है...वर्त्तमान आनलाइन अध्यापन (online class) इसका जीवंत उदाहरण है..डिजिटल माध्यम शिक्षण ब्यवस्था का आधारस्तंभ बन चुका है। . .....
Deleteदूरस्थ शिक्षा में शिक्षा अधिगम प्रक्रिया को सुगम बनाए रखने के लिए ऑनलाइन मीटिंग है आप जैसे गूगल मीट,गूगल क्लासरूम सिस्को वेबैक्स मीटिंग माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के साथ-साथ व्हाट्सएप फेसबुक और यूट्यूब जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करके हम अब शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को आसान बना सकते हैं इसके अलावा गूगल क्लासरूम गूगल फॉर्म जैसे तकनीकों का उपयोग करके ऑनलाइन परीक्षाओं का ऑनलाइन मूल्यांकन भी करा सकते हैं
ReplyDeleteOn-line Class मे screen share करते हुए White बोर्ड, ब्लैकबोर्ड, Mathematical software Geogebra आदि का इस्तेमाल बच्चों को रूचिकर तरीके से गणित सीखाने के लिए तथा उन्हें active बनाये रखने के लिए बहुत उपयोगी है।
ReplyDeleteहम ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से स्मार्टफोन के द्वारा क्या इंटरनेट के माध्यम से लैपटॉप के माध्यम से बच्चों को समाप्त कर सकते हैं उनको यूट्यूब के माध्यम से शिक्षा दे सकते हैं ।
ReplyDeleteअमरचंद बर्मन
व्याख्याता
ऑनलाइन वेवेक्स यूट्यूब के माध्यम से हम मोबाइल द्वारा एक स्थान में रहकर बच्चों को पढ़ा सकते है इसमें हमे बहुत सारी सहायक सामग्री उपलब्ध हो जाते है जैसे स्क्रीन शेरिंग से हम pdf को आसानी से बता सकते है।
ReplyDeleteदूरस्थ शिक्षा में शिक्षा अधिगम प्रक्रिया को सुगम बनाए रखने के लिए ऑनलाइन मीटिंग है आप जैसे गूगल मीट,गूगल क्लासरूम सिस्को वेबैक्स मीटिंग माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के साथ-साथ व्हाट्सएप फेसबुक और यूट्यूब जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करके हम अब शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को आसान बना सकते हैं इसके अलावा गूगल क्लासरूम गूगल फॉर्म जैसे तकनीकों का उपयोग करके ऑनलाइन परीक्षाओं का ऑनलाइन मूल्यांकन भी करा सकते हैंOn-line Class मे screen share करते हुए White बोर्ड, Mathematical software Geogebra आदि का इस्तेमाल बच्चों को रूचिकर तरीके से गणित सीखाने के लिए तथा उन्हें active बनाये रखने के लिए बहुत उपयोगी है।
ReplyDeleteऑनलाइन वेबेक्स, यूट्यूब और गूगल के माध्यम से हम बच्चों को आसानी से समझा सकते हैं।और उनको पढ़ाई से जोड़े रखने में,समझ विकसित करने में आई सी टी उपकरण अच्छा साबित होगा।और क्लास रूम को रूचि कर बना सकते है।
ReplyDeleteऑनलाइन वेबैक्स और यूट्यूब के माध्यम से हम मोबाइल द्वारा बच्चों को पढ़ाकर व्हाइट बोर्ड ब्लैक बोर्ड आदि का इस्तेमाल करके गणित के सवाल हल करा सकते हैं
ReplyDeleteSmart phones,computer, projector aur internet ke madhyam se hum bachcho ki class ko jyada interesting bna sakte h. In sabhi ICT upkarno Ka use Karke shukshan adhigam prakriya ko interactive bna sakte h.
ReplyDeleteवतर्मान में कोविड 19 के कारण बहुत सी ऐसी शिक्षण तकनीकी उपयोग में ली जा रही जिनका उपयोग दूरस्थ शिक्षा का ही उदाहरण है । जहां विद्यार्थियों को अलग अलग स्थानों से जोड़ा जाता है । इसके अंतर्गत गूगल क्लास, जूम , वेबेक्स ,व्हाट्सएप , टेलीग्राम प्लेटफार्म अध्ययन अध्यापन का जरिया बनी।
ReplyDeleteइनके अलावा माइंड मेप, जियोजेब्रा, ओपन कैमरा ,व्हाइटबोर्ड जैसे टूल का उपयोग इन्हें और ज्यादा रुचिकर बना रहा।
मूल्यांकन के लिए गूगल फॉर्म्स के अलावा अन्य कई परीक्षा लेने के लिए प्रश्न के प्रारूप के लिए सॉफ्टवेयर भी उपलब्ध है ।
इन सबका उपयोग कर दूर बैठे विद्यार्थियों को आसानी से अध्यन कराया जा सकता है।
दूरस्थ शिक्षा में शिक्षा अधिगम प्रक्रिया को सरल एवं सुगम बनाए रखने के लिए आनलाईन मीटिंग है। आप जैसे कि गूगल मीट, गूगल क्लास रूम,सिस्को वेबैक्स मीटिंग के साथ-साथ व्हाट्स एप, फेसबुक, यूट्यूब जैसे आनलाईन प्लेटफॉर्म का उपयोग करके शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को आसान बना सकते हैं। इसके अलावा गूगल क्लास रूम , गूगल फार्म जैसे तकनीकों का उपयोग करके आनलाईन परीक्षाओं का आनलाईन मूल्यांकन भी करा सकते हैं। इसके अलावा माइंड मैप ,जियोजेब्रा, व्हाइट बोर्ड आदि टूल्स का उपयोग विभिन्न विषयों के शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में छात्रों के रूचि बढ़ाने के लिए किया जा सकता है।
ReplyDeleteदूरस्थ शिक्षा में शिक्षा अधिगम को सरल बनाने के लिए वेबेक्स मीटिंग, गूगल मीट , जूम एप इत्यादि का उपयोग ऑनलाइन क्लास के लिए कर सकते हैं।साथ ही गूगल फॉर्म की सहायता से ऑनलाइन मूल्यांकन भी कर सकते हैं।
ReplyDeleteहम इन उपकरणों के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाओं के द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा दे सकते हैं पीडीएफ बनाकर स्लाइड्स वीडियो बनाकर विषय को रुचिकर बना सकते हैं ।वॉइस मैसेज द्वारा हम अधिगम सामग्री को समझा सकते हैं जिससे विद्यार्थि बार बार सुन कर समझ सके यह माध्यम सीखने में बहुत अधिक प्रभावी हो सकता है
ReplyDeleteदूरस्थ शिक्षा में शिक्षण अधिगम को सरल बनाने के लिए वेबेक्स मीटिंग, गूगल मीट , जूम एप इत्यादि का उपयोग ऑनलाइन क्लास के लिए कर सकते हैं।
ReplyDeleteमाइंड मैप ,जियोजेब्रा, व्हाइट बोर्ड, PHET, MARBLE, BHUVAN आदि टूल्स का उपयोग विभिन्न विषयों के शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में छात्रों के रूचि बढ़ाने के लिए किया जा सकता है।
साथ ही गूगल फॉर्म की सहायता से ऑनलाइन मूल्यांकन भी कर सकते हैं।
We can use animation videos for teaching-learning process. It could be use for interaction with student during teaching
ReplyDeleteBy using smart phone , so many meeting apps like teachmint,webex ,zoom ,google meet youtube live classes and augmented reality projectors , and to make goooe forms online test etc to make vitual classes very easy and interesting
ReplyDeleteदूरस्थ शिक्षा में शिक्षण अधिगम को सरल के लिए webex meeting, google meeting, zoom meet की मदद से online class ले सकते हैं। google form की सहायता से हम उनका मूल्यांकन भी कर सकते। इससे technology को भी वो सीखेंगे और आगे बढ़ेगे।
ReplyDeletePPT, PDF, virtual class room के द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा दे सकते हैं विषय को रुचिकर बना सकते हैं ।
ReplyDeleteYouTube में कन्टेंट अपलोड करना , जिससे विद्यार्थी कहीं भी कभी भी जगह पर रहते हुए अपने पढ़ाई को जारी रख सकते हैं।
आईसीटी उपकरण दूरस्थ शिक्षा में लैपटॉप, डिजिटल प्रोजेक्टर और एंड्राइड मोबाइल का उपयोग कर सकते हैं l शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को इंटरएक्टिव बनाने के लिए इंटरनेट के माध्यम से वर्चुअल क्लास गूगल मीट जूम मीटिंग, व्हाट्सएप , टेलीग्राम, वेबैक्स मीटिंग, मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके सारे संसाधन, वर्चुअल के रूप में देखा जा सकते हैं जैसे जियोजेब्रा , फैट सिमुलेशंस साइंस संबंधित , यूट्यूब वीडियो जिससे वर्चुअल के द्वारा डिजिटल गतिविधियों का उपयोग करके इंटरएक्टिव बनाया जा सकता है l इन उपकरणों के इस्तेमाल से बच्चे खेल-खेल में सीखते हैं एक दूसरे के साथ सीखते हैं इस प्रकार छात्रों को दृश्य द्वारा बेहतर समझने में मदद करता है l
ReplyDeleteदूरस्थ शिक्षा मे शिक्षा अधिगम की प्रक्रिया को सुगम बनाए रखने के लिए आँनलाइन मीटिंग है-जैसे आप गूगल मीट गूगल क्लास रूम सिस्को बेबैक्स मीटिंग माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के साथ- साथ व्हाइट एप फेस वुक, यूट्यूव जैसे आँनलाइन प्लेटफार्म का उपयोग करके हम शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को सुगम बना सकते हैं।
ReplyDeleteदूरस्थ शिक्षा में शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जैसे वर्चुअल क्लास के लिए ज़ूम ,गुगल मीट वेबेक्स इत्यादि, इसके अलावा गुगल क्लास रूम, और अन्य ऐसे एप जो बच्चों को सिखने सिखाने में मददगार होता है। कोरोना जैसे संकट काल में, बच्चों को सेल्फ लर्नर बनना जरूरी है।
ReplyDeleteऑनलाइन क्लास मे screen share करते हुए White बोर्ड,Mathematical software Geogebra आदि का इस्तेमाल बच्चों को रूचिकर तरीके से गणित सीखाने के लिए तथा उन्हें active बनाये रखने के लिए बहुत उपयोगी है।
ReplyDeleteदूरस्थ शिक्षा में शिक्षा अधिगम प्रक्रिया को सुगम बनाए रखने के लिए ऑनलाइन मीटिंग है आप जैसे गूगल मीट,गूगल क्लासरूम सिस्को वेबैक्स मीटिंग माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के साथ-साथ व्हाट्सएप फेसबुक और यूट्यूब जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करके हम अब शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को आसान बना सकते हैं इसके अलावा गूगल क्लासरूम गूगल फॉर्म जैसे तकनीकों का उपयोग करके ऑनलाइन परीक्षाओं का ऑनलाइन मूल्यांकन भी करा सकते हैं इनके अलावा माइंड मेप, जियोजेब्रा, ओपन कैमरा ,व्हाइटबोर्ड जैसे टूल का उपयोग इन्हें और ज्यादा रुचिकर बना रहा।
ReplyDeleteइंटरनेट मे एंडराइड मोबाइल से जियोजेबरा, phet, माइंड मैप, सिसको वे बैकस मीटिंग, गुगल कलास रुम ,यूटयूब पर विडियोबना,वहाइट बोर्ड तथा प्रोजेक्टर से हम शिक्षण अधिगम को इंटरैक्टिव बना सकते है।
ReplyDeleteकोविड 19 ने डिजिटल दुनिया से सभी को जोड़ दिया हैं। विभिन्न शिक्षण तकनीकी वेबेक्स, ऑनलाइन क्लासेज, cgschool. in ,माइक्रोसॉफ्ट टीम, फेसबुक यूट्यूब अनगिनत सॉफ्टवेयर का उपयोग ग्लोब, एडुएक्टिवे,वर्चुअल ट्रिप, टक्स पेंट स्क्रीन शेयर आदि अनगिनत तौर पर किया जा रहा है जिनका उपयोग दूरस्थ शिक्षा में हो रहा है एवम(जो छात्र होस्टल के थे ,वर्तमान में होस्टल्स open नही हुवे) । जहां विद्यार्थियों को अलग अलग स्थानों से जोड़ा जाता है ।
ReplyDeleteमूल्यांकन के लिए गूगल फॉर्म्स के अलावा अन्य कई परीक्षा लेने के लिए प्रश्न के प्रारूप के लिए सॉफ्टवेयर भी उपलब्ध है । जब स्कूल ओपन हो जायँगे तब विभिन्न ICT उपकरणों का उपयोग किया जाएगा।
,कला, कृषि, वाणिज्य संगीत विज्ञान एवम सभी विषयों के शिक्षाथियो को लाभ मिलेगा🙏
सुरेश यादव व्याख्याता स्कूल शास मा विद्यालय जैजैपुर जिला जांजगीर चांपा
ReplyDeleteइन उपकरणों के माध्यम से विषय को जीवन्त बनाया जा सकता है। बच्चो के सामने इसका प्रदर्सेन कर उन्हें लाइव डेमो दिया जा सकता है साथ ही साथ बच्चो में विषय के प्रति रुचि भी पैदा किया जा सकता है
कोविड 19के दौर में शिक्षण अभिगम प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए ICT बहुत महत्वपूर्ण रोल प्ले करता है वर्चुअल और दूरस्थ शिक्षा के लिए गूगल मीट,गूगल क्लासरूम,सिस्कोवेबेक्स,व्हाट्सअप,
ReplyDeleteफेसबुक, यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म बच्चों के सीखने की प्रक्रिया को निरंतरता बनी रहती है ।गूगल फार्म से आनलाईन परीक्षा का आयोजन भी किया जा सकता है ।
सुरेश कुमार मेश्राम (व्याख्याता)
शास.हाई स्कूल अमलीडीह धमतरी
There are various ICT equipments which are enabling students to develop themselves like Internet searching for concept, powerpoint presentation, educational gaming softwares,animated videos, apps like Google meet,Zoom,Cisco Webex Meeting app,etc that are enabling teachers to be interactive with students. There are some online apps for examination and tests that help teachers to evaluate their students development, which too are interactive.
ReplyDeleteदूरस्थ शिक्षा में शिक्षा अधिगम प्रक्रिया को सरल एवं सुगम बनाए रखने के लिए आनलाईन मीटिंग है। जैसे कि गूगल मीट, गूगल क्लास रूम,सिस्को वेबैक्स मीटिंग के साथ-साथ व्हाट्स एप, फेसबुक, यूट्यूब जैसे आनलाईन प्लेटफॉर्म का उपयोग करके शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को आसान बना सकते हैं , इन उपकरणों के माध्यम से विषय को जीवन्त बनाया जा सकता है। बच्चो के सामने इसका प्रदर्सेन कर उन्हें लाइव डेमो दिया जा सकता है साथ ही साथ बच्चो में विषय के प्रति रुचि भी पैदा किया जा सकता है।
ReplyDeleteदूरस्थ शिक्षा मे शिक्षा अधिगम प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाने के लिए हम विभिन्न ऐप्स के माध्यम से ऑनलाइन क्लॉस संचालित कर रहे है।साथ ही हम इसमें ICT का प्रयोग कर के शिक्षा प्रदान कर सकते है। विभीन्न apps के मध्यम से हम बच्चो की अवधारणा को स्पष्ट कर सकते है।
ReplyDeleteदूरस्थ शिक्षा के दौरान अधिगम शिक्षण प्रक्रिया को संवादात्मक बनाने के लिए स्मार्ट फोन या कम्प्यूटर , इंटरनेट सुविधा के साथ के अलावा प्रभावी उपरकण दूसरा नहीं है। इसके लिए गूगल मीट , वेबेक्स , ज़ूम जैसे मंच कारगर सिद्ध हुए हैं। कोरोना काल के दौरान हम सभी ने इनका भरपूर उपयोग भी किया है और इसकी खूबियों से भलीभांति प्रतिचित भी हैं।
ReplyDeleteधर्मेंद्र प्रसाद सारस्वत
व्याख्याता
शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिल्हाटी
जिला - राजनांदगांव (छ.ग.)
कोविड 19के विपरीत परिस्थिति में शिक्षण अभिगम प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए ICT की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है वर्चुअल और दूरस्थ शिक्षा के लिए गूगल मीट,गूगल क्लासरूम,व्हाट्सअप,
ReplyDeleteफेसबुक, यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म बच्चों के सीखने की प्रक्रिया को निरंतरता बनी रहती है ।गूगल फार्म से आनलाईन परीक्षा का आयोजन भी किया जा सकता है ।
4G इंटरनेट के साथ मोबाइल फोन दूरस्थ शिक्षा के लिए सर्व सुलभ आईसीटी उपकरण है। गूगल मीट,वेबेक्स ऐप जूम आदि के माध्यम से अधिगम प्रक्रिया को परस्पर संवादात्मक बनाया जा सकता है। स्क्रीन शेयर के द्वारा शिक्षण सामग्री को बच्चों तक पहुंचाया जा सकता है।
ReplyDeleteWe can use Online meeting via Smartphone for teaching students. This is a Good example of ICT.
ReplyDeleteLaptop ,smart phone ki help se bachcho k sath bahut achchhi tarah se interaction kiya ja hai sakta hai, ye content Ko PRABHAV tarike se prastuti karan ka achcha madhyam hai.
ReplyDeleteWebex meeting app के माध्यम से ऑनलाइन क्लास आयोजित कर बच्चों के साथ मुझे भी ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन में निपुणता प्राप्त हुई मैं अब दूरस्थ अंचल में अध्ययन रत विधार्थियो को भी विषय गत जानकारी दे सकती हूं शिक्षक विहीन विद्यालय के विद्यार्थी इस माध्यम से अपना अध्ययन सुचारू रूप से कर सकते हैं
ReplyDeleteClassroom teaching is not taking place due to Covid-19. Currently, Teachers are approaching Webex to interact with and even analyse students.
ReplyDeleteदूरस्थ शिक्षा में ICT उपकरण के रूप में डिजिटल प्रोजेक्टर एक महत्वपूर्ण उपकरण है।जिसका उपयोग हम दूरस्थ शिक्षा में कर सकते हैं। यह फ़ोटो, वीडियो, ध्वनि, आरेख, रेखाचित्र, व्हाइट बोर्ड, आदि की सुविधाएं प्रदान करता है। इसके साथ ही साथ यह ऑनलाइन सर्च के माध्यम से हम इससे अपनी विषयवस्तु की आवश्यकतानुसार अन्य सॉफ्टवेयर एवं वेबसाइट से सीधे जुड़कर अपने अपनी कक्षा को और अधिक प्रभावी, रुचिकर बनाकर अधिगम की अधिकतम मूल्यों को प्राप्त कर सकते है।
ReplyDeleteदूरस्थ शिक्षा में अधिगम को सरल बनाने के लिए स्मार्टफोन का यूज करते हैं। स्मार्टफोन के माध्यम से वेबैक्स डाउनलोड करके ऑनलाइन कक्षा ले सकते हैं। वाइट बोर्ड जैसे टूल में जाकर बच्चों को गणित के टापिक ग्रैफिक्स में पढ़ा सकते हैं।
ReplyDeleteदूरस्थ शिक्षा में कंप्यूटर, लैपटॉप, एंड्रॉयड मोबाइल, प्रोजेक्टर का उपयोग कर सकते है। शिक्षण प्रक्रिया को अधिक रोचक बनाने के लिए वर्चुअल क्लास वेबेक्स मीट , गूगल मीट, वॉट्सएप, इत्यादि डिजिटल गतिविधियों का उपयोग किया जा सकता है। इस प्रकार बच्चे खेल खेल में श्रवण , दृश्य सहित ज्ञानेन्द्रिया ग्रहण शील रननीति प्रदान करते है जिससे बच्चे रुचिकर होकर सीखते है।
ReplyDeleteदूरस्थ शिक्षा डिजिटल साधनों के दवारा देने हेतु स्मार्टफोन, का उपयोग करते हुए गूगलमीट,वेबेक्स,ििइंटरनेट इत्यादिसे पढ़ाया जा सकता है।
ReplyDeleteदूरस्थ शिक्षा अधिगम को प्राप्त करने
ReplyDeleteके लिए जिन उपकरण या साधन का उपयोग हम कक्षा में सहज बोधगम्य तथा
रुचिकर बना सकते हैं,उनमें वेबेक्स मीटिंग एप,जूम,एवं अन्य कई अन्य
साधन डिजिटल टूल्स के रूप में उपलब्ध
है।जिनका उपयोग शिक्षण के दौरान किया जाना चाहिए।
गौरीशंकर यादव
प्राचार्य
शास.हाईस्कूल बुटाकसा
जिला-राजनांदगांव
दूरस्थ शिक्षा में शिक्षा अधिगम प्रक्रिया को सुगम बनाए रखने के लिए ऑनलाइन मीटिंग ऐप है जैसे आप गूगल मीट,गूगल क्लासरूम,सिस्को वेबैक्स मीटिंग जूम ऐप के साथ-साथ व्हाट्सएप फेसबुक और यूट्यूब जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करके हम अब शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को आसान बना सकते हैं इसके अलावा गूगल क्लासरूम जैसे तकनीकों का उपयोग करके ऑनलाइन परीक्षाओं का ऑनलाइन मूल्यांकन भी करा सकते हैं।
ReplyDeleteऑनलाइन क्लास के माध्यम से जैसे इंटरनेट से चलने वाले विभिन्न प्रकार के एप्प्स एवं मीटिंग एप्प्स के द्वारा इंटरएक्टिव हो कर दूरस्थ शिक्षा मे शिक्षा अधिगम प्रकिया को सुगम बनाया जा सकता है
ReplyDeleteWe can use instructional software, email, electronic text books etc. for distance learning
ReplyDeleteजब हम विभिन्न आईसीटी टूल्स जैसे माइंड मैप , phet के माध्यम से ऑनलाइन क्लास में अध्ययन करवाते है तो यह विद्यार्थियों के लिए काफी रोचक और आनंदमयी हो जाता है , इससे विद्यार्थियों के सीख एवं समझने की क्षमता बढ़ जाती है ।
ReplyDeleteOnline class में screen share करते हुए white board per likhkar mathematical software geogebra आदि का इस्तेमाल बच्चों को रुचिकर तरीके से गणित सिखाने के लिए करते हैं साथ ही गूगल फॉर्म का उपयोग मूल्यांकन करने के लिए किया जा सकता हैं।
ReplyDeleteWe can use laptop, smartphone, projector to take virtual classes And also webex app to take online classes, use mind maps to make study interesting
ReplyDeleteआईसीटी बहु विषयक अधिगम अनुभव सुनिश्चित करता है आईसीटी का उद्देश्य शिक्षक को गंभीरता से विषय वस्तु, संदर्भ सामग्री और शिक्षण की विधि का विश्लेषण करना और उचित आईसीटी का पहचान कराना है। हम लोकतांत्रिक अधिकारों की सूची हेतु स्लाइड प्रस्तुति, डिजिटल पोस्टर, डिजिटल फ्लेश कार्ड आदि प्रस्तुत कर सकते हैं। गणित विषय में सूत्र प्रयोग करने हेतु हम वीडियो प्रदर्शन रक्त संचार तंत्र की कार्यप्रणाली हेतु 3D ऑटोनॉमी में 3D ऑटोनॉमी में सर्कुलर सिस्टम ,ऑटोनॉमी लर्निंग, ऑटोनॉमी एटलस, बायो डिजिटल ह्यूमन और इंग्लिश में पोएट्री पढ़ाते समय चर्चामंच का उपयोग कर सकते हैं दृष्टिबाधित विद्यार्थी को शैक्षिक संसाधन प्रदान करते समय जानकारी को उन तक पहुंचाने में टेक्स्ट टू स्पीच जैसे आईसीटी उपकरण महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं प्रौद्योगिकी आधारित संसाधनों और उपकरणों के कुछ अन्य उदाहरण सिमुलेशन, स्लाइड्स प्रस्तुति, वर्चुअल लैब्स, इंटरएक्टिव है प्रत्येक पद्धति की अपनी क्षमता है उसी के अनुसार आईसीटी में भी अलग-अलग जरूरतें हैं आईसीटी में शिक्षक को उसकी जरूरतों की जानकारी होनी चाहिए तभी वे उपयुक्त आईसीटी मीडिया का चयन कर पाएंगे।
ReplyDeleteवर्तमान समय स्मार्ट फोन कहां है जो कि सभी बच्चों के पास उपलब्ध है हम स्मार्ट फोन के माध्यम से वेबेक्स क्लास गूगल क्लास या zoom app के सहायता से ऑल इन क्लास ले सकते हैं। जिससे बच्चा आसानी से सीख सकता है।
ReplyDeleteताराचंद कौशिक
(स.शि.)
शास.उ.मा.वि.चोगरीबहार
जिला जशपुर
UnknownAugust 13, 2021 at 8:57 AM
ReplyDeleteवर्तमान समय स्मार्ट फोन कहां है जो कि सभी बच्चों के पास उपलब्ध है हम स्मार्ट फोन के माध्यम से वेबेक्स क्लास गूगल क्लास या zoom app के सहायता से ऑल इन क्लास ले सकते हैं। जिससे बच्चा आसानी से सीख सकता है।
ताराचंद कौशिक
(स.शि.)
शास.उ.मा.वि.चोगरीबहार
जिला जशपुर
ReplyDeleteवर्तमान समय स्मार्टफोन का है जो कि हर बच्चे के पास उपलब्ध है।
हम बच्चों को एंड्रॉयड फोन के माध्यम से गूगल मीट, वेबेक्स या क्लासरूम application की मदद से online class और उसमें गृहकार्य, मूल्यांकन इत्यादि कार्यो को आसानी से किया जा सकता है और youtube के द्वारा भी बच्चों को animation video प्रेषित किये जा सकते हैं, जिनसे उनकी अधिक से अधिक ज्ञानेंद्रियाँ सक्रिय हो सके।
*J.K.Thakur
Lecturer
Govt. H.S.S.Kotagaon
Bk.:-Dondi
Dist-Balod
हम वेब में उपलब्ध शिक्षण सामग्री के उपयोग करके भी आई सी टी को दुरस्थ शिक्षा को प्रभावी बनाया जा सकता है।
ReplyDeleteUsing such attractive tools students also take more interest in teaching topics.
ReplyDeleteI am using augmented app for making my teaching more interesting and effective.
I get response very nice using such Technics.
*Seema Minj**
DeleteGov.Hr.Sec.School Barliya
Raigarh chhattisgarh
मैं दूर रहने वाले बच्चों को पढ़ाने के लिए वेब कैमरा और डिजिटल बोर्ड का इस्तेमाल करती हूं इसमें कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध है किसी भी प्रकार के डायग्राम को डाउनलोड करके उसमें डिजिटल पेन की सहायता से बड़ी आसानी से बच्चों को समझाया जा सकता है। गणित के हर प्रकार के डायग्राम त्रिभुज चतुर्भुज के अलावा थ्री डाइमेंशनल आकृतियां सभी डाउनलोड की जा सकती हैं, और उन्हें सेव भी कर सकते हैं, जब जरुरत हो तब यूज कर सकते हैं।
ReplyDeleteH Chivane
दूरस्थ शिक्षा में शिक्षा अधिगम प्रक्रिया को सुगम बनाए रखने हेतु ऑनलाइन मीटिंग जैसे गूगल मीट,गूगल क्लासरूम, सिस्को वेबेक्स मीटिंग, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के साथ-साथ व्हाट्सएप, फेसबुक और यूट्यूब जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करके हम अपनी शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया को आसान बना सकते हैं इसके अलावा गूगल क्लासरूम गूगल फॉर्म जैसे तकनीकों का उपयोग करके ऑनलाइन परीक्षाओं का ऑनलाइन मूल्यांकन भी कर सकते हैं,जो वर्तमान परिदृश्य में बहुत ही उपयोगी है।
ReplyDeleteSmart phones,computer, projector aur internet ke madhyam se hum bachcho ki class ko jyada interesting bna sakte h.
ReplyDeleteइंटरनेट की सहायता से स्मार्टफोन के द्वारा हम बच्चो की डिजिटल क्लास लेे सकते है ।
ReplyDeleteSmartphones aj sabhi ke pass hai avam android phone ke dwara hum baccho ke sat online class webex ke madhyam se judh rhe hai jo kafi sarahaniya hai
ReplyDeleteस्मार्ट फोन में कोई भी एक मिटिंग एप के माध्यम से इन्टरनेट की सहायता से बच्चों के साथ इन्टरेक्टिवव क्लास लियाजा सकता है पाठ से संबंधित कोई विडिओ या एनिमेशन आदि हो तो स्क्रीन शेयर किया जा सकता है गुगल डाक्स के द्वारा उनका मुल्यांकन भी किया जा सकता है
ReplyDeleteGoogle meet,Webex,youtube ke madhyam se online shikhsha de sakte h ya chhote chhote video ,projecter se bhi hum padha sakte h isse baccho me ruchi paida hogi
ReplyDeletePhET बहुत ही बढ़िया ICT उपकरण है जिसके द्वारा हम फिजिक्स केमेस्ट्री से संबंधित विषय वस्तु हेतु इंटरएक्टिव पाठ तैयार कर सकते हैं। इसमेंबहुत से सिमुलेशन है। जैसे हाइड्रोजन परमाणुओं के संयोग द्वारा हाइड्रोजन अणु का बनना इंटरएक्टिव सिमुलेशन के द्वारा बताया जा सकता है ।pH संबंधी अवधारणा को समझाते हुए समान्कयीरण किया जा सकता है। सिमुलेशन को गूगल ड्राइव में सेव कर के हम ऑनलाइन क्लास के दौरान शेयर कर सकते हैं।
ReplyDeleteHm web me uplabdh shikshan samgri ko use krke bhi ict ko durastha siksha ko prabhavi bnaya ja skta h
ReplyDeleteIct उपकरण के प्रयोग् से हम बच्चो मे शैक्षणिक रूचि जा गा सकते है
ReplyDeleteIn the covid crisis time we can use WebEx and Google online class mobile app. We can send videos related to their topics with the help of YouTube also.
ReplyDeleteIcr drisya madhyam se bchho me sikhne sikhaane ki smgha viksit krne ke liye kargher sidh hoga ttha nai nai chijo ko janne ki smjh viksit hoti hai digital tkniki ka gyaan hota hai
ReplyDeleteICT उपकरण के रूप में हम मोबाइल लैपटॉप आदि चीजों का उपयोग करते हैं जिसमें ऑनलाइन क्लासेस वेबैक्स गूगल फॉर्म zoom app के द्वारा ऑनलाइन कंटेंट छात्रों के साथ शेयर करते हैं। साथ ही पढ़ाई तू हर द्वार के द्वारा भी ऑनलाइन content chhatron ke sath easily share ho jata hai
ReplyDeleteदूरस्थ शिक्षा में कक्षा अध्यापन के लिए वेबैक्स, गूगल मीट, गूगल फॉर्म्स आदि का बेहतरीन तरीके से उपयोग किया जा सकता है।
ReplyDeleteAnil kumar sharma
ReplyDeleteCovid के समय में कक्षा अध्यापन के webex googlemeet वvirtual meeting इसका use करते है इससे अध्यापन को प्रभावशाली बनाया जा सक्ता है
दूरस्थ शिक्षा को सुगम सरल बनाने के लिए हमे ऑनलाइन मीटिंग वेबेक्स यू ट्यूब गूगल मीट की सहायता से कर सकते हैं। गूगल फॉर्म से ऑनलाइन परीक्षा का मूल्यांकन भी किया जा सकता हैं।
ReplyDelete
ReplyDeleteदूरस्थ शिक्षा में शिक्षा अधिगम प्रक्रिया को सुगम बनाए रखने के लिए ऑनलाइन मीटिंग है आप जैसे गूगल मीट,गूगल क्लासरूम सिस्को वेबैक्स मीटिंग माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के साथ ऑनलाइन क्लास बनाकर बच्चों को लाभान्वित किया जा सकता है
आईसीटी के माध्यम से बच्चो के इमेजिनेशन पावर को बढ़ा सकते है तथा वर्तमान में बच्चो के ऑनलाइन क्लास में भी इसका उपयोग किया है
ReplyDeleteइसमें बच्चो को पूरे दुनिया के जानकारी दिखा सकते है जो वर्तमान में जिसे देख पा रहे हो उसको और जिसे न देख पा रहे उसको भी विजुअल माध्यम में बता सकते है
Smart phone bahut bada madhyam hai. Isse YouTube, webex adi platform ko use kar upyogi bana sakte hai
ReplyDeleteदूरस्थ शिक्षा में शिक्षा अधिगम प्रक्रिया को सुगम बनाए रखने के लिए ऑनलाइन मीटिंग है आप जैसे गूगल मीट,गूगल क्लासरूम सिस्को वेबैक्स मीटिंग माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के साथ-साथ व्हाट्सएप फेसबुक और यूट्यूब जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करके हम अब शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को आसान बना सकते हैं इसके अलावा गूगल क्लासरूम गूगल फॉर्म जैसे तकनीकों का उपयोग करके ऑनलाइन परीक्षाओं का ऑनलाइन मूल्यांकन भी करा सकते santoshi Panigrahi lecturer. Govt.HSS Ghatlohanga
ReplyDeleteआनलाइन शिक्षण में हम बच्चों को विभिन्न ऐप के माध्यम से जैसे सिस्को वेबैक्स ,गूगल मीट आदि माध्यम से पढ़ाते हैं इसमें हम स्क्रीन शेयर करते हुए बच्चों को पीडीएफ दिखाते हैं ।मूल्यांकन के लिए हम लोग गूगल मीट,सर्वे हार्ट ऐप का उपयोग करते हैं ।यह छात्रोंं के विषय मूल्यांकन के लिए लाभदायक होता है। साथ ही आज हमने देखा की एनसीईआरटी द्वारा भी विभिन्न ऐप है जिसका उपयोग हम नहीं जानते हैं तो हमें इसका भी उपयोग करना चाहिए
ReplyDeleteऑनलाइन क्लास के लिए कर सकते हैं।
ReplyDeleteमाइंड मैप ,जियोजेब्रा, व्हाइट बोर्ड, PHET, MARBLE, BHUVAN आदि टूल्स का उपयोग विभिन्न विषयों के शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में छात्रों के रूचि बढ़ाने के लिए किया जा सकता है।
शिक्षण प्रक्रिया को अधिक रोचक बनाने के लिए वर्चुअल क्लास वेबेक्स मीट , गूगल मीट, वॉट्सएप, इत्यादि डिजिटल गतिविधियों का उपयोग किया जा सकता है। इस प्रकार बच्चे खेल खेल में श्रवण , दृश्य सहित ज्ञानेन्द्रिया ग्रहण शील रननीति प्रदान करते है जिससे बच्चे रुचिकर होकर सीखते है।
आजकल दूरस्थ माध्यम से शिक्षा देने के लिए विभिन्न प्रकार के टूल्स हमारे बीच उपलब्ध हैं जैसे कि सिस्को वेबैक्स गूगल मीट गूगल क्लासरूम टीचमेट एप क्लास प्लस एप एवं गूगल फॉर्म्स के जरिए मूल्यांकन किया जा सकता है यूट्यूब फेसबुक के माध्यम से लाइव क्लास लिया जा सकता है माइंड मैप जियोजेब्रा पी एच ई टी कला एवं संस्कृति ऐप ऐप एडुएक्टिव 8एप मार्बल एप आदि का प्रयोग करके बहुत अच्छे ढंग से बच्चों को समझाया जा सकता है
ReplyDeleteDurasth Shiksha ke dauran online platforms Jaise smartphone internet Google classroom Google mein WhatsApp Facebook Google form gadi ka upyog karke ham Apne shikshan adhigam prakriya ko aasan banaa sakte hain online class mein screen sharing dwara white board per various topics bhi sikhaya ja sakte hain
ReplyDeleteइंटरनेट के माध्यम से एंड्रॉयड स्मार्टफोन, लैपटॉप, डिजिटल प्रोजेक्टर से वर्चुअल क्लास लेकरके, गूगल क्लासरूम सेवर्क दे सकते है और उसका मूल्यांकन करके पुनः भेज सकते है। स्मार्टफोन से webex meeting app से ऑनलाइन क्लास लेके संवाद भी कर सकते है।
ReplyDeleteREPLY
UnknownAugust
Durasth shiksha ke madhyam se padhane ke liye ICT ka upyog bahut hi rochak avm ghayanwardhak hoga.
ReplyDeleteदूरस्थ शिक्षा में शिक्षा अधिगम को सरल बनाने के लिए वेबेक्स मीटिंग गूगल मीट जूम एप इत्यादि का उपयोग आन-लाइन क्लास के लिए कर सकते है साथ ही गूगल फाॅम की सहायता से आन-लाइन मूल्यांकन भी कर सकते हैं।
ReplyDeleteहम बच्चों को व्हाट्सएप के माध्यम से टेलीग्राम के माध्यम से जोड़कर उनको ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से जैसे इसमें आपने Cg_sec_2 में हमने सीखा कि जैसे जियोजेब्रा PhETकी कला और संस्कृति ,मार्बल एप्स ,active-8,Tux maths,Tux paint web है एनसीईआरटी web इसके जरिए हम बहुत सारे जो ऐप्स से है उसके बाद द्वारा बच्चों को तक आसानी से ज्ञान को पहुंचा सकते हैं
ReplyDeleteराधे लाल साहू (व्याख्याता)
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी विकासखंड-मरवाही ,
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही ,छत्तीसगढ़
धन्यवाद।
स्मार्टफोन, लैपटॉप, डिजिटल प्रोजेक्टर से वर्चुअल क्लास लेकरके, गूगल क्लासरूम से वर्क दे सकते है और उसका मूल्यांकन करके पुनः भेज सकते है। स्मार्टफोन से webex meeting app से ऑनलाइन क्लास लेके संवाद भी कर सकते है।
ReplyDeleteदूरस्थ शिक्षा के लिए कम्प्यूटर या अन्य इंटरनेट उपकरण का उपयोग कर शिक्षण अधिगम कार्य को सुचारू रूप से चलाया जा सकता है। विषय से संबंधित ऐप एवं सोफ्टवेयर का उपयोग कर विषयगत जानकारी दिया जा सकता है।
ReplyDeleteInteractive class by digital projector, laptop,smart class.
ReplyDeleteदूरस्थ शिक्षा में शिक्षा अधिगम प्रक्रिया को सुगम बनाए रखने के लिए ऑनलाइन मीटिंग है आप जैसे गूगल मीट,गूगल क्लासरूम सिस्को वेबैक्स मीटिंग माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के साथ-साथ व्हाट्सएप फेसबुक और यूट्यूब जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करके हम अब शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को आसान बना सकते हैं इसके अलावा गूगल क्लासरूम गूगल फॉर्म जैसे तकनीकों का उपयोग करके ऑनलाइन परीक्षाओं का ऑनलाइन मूल्यांकन भी करा सकते हैं
ReplyDeleteहेमन्त पचबिये
अतिथि शिक्षक
(विज्ञान)
जिला- सुकमा
इंटरनेट का उपयोग कर, वेबैक्स ,ज़ूम जैसे एप्प्स को माध्यम बन कर,,, यु ट्यूब पर चैनल बना कर बच्चो को इस से जोड़ कर इसका लाभ उठाया जा सकता है
ReplyDeleteऑनलाइन वेबैक्स यूट्यूब और गूगल के द्वारा बच्चों को आसानी से समझा सकते हैं उनको पढ़ाई से जोड़े रखने समझ विकसित करने पढ़ाई को रुचिकर बनाने मैं आईसीटी उपकरण अच्छे हैं।
ReplyDeleteआज हमारे पास कई प्रकार के मोबाइल एप्प उपलब्ध है जिनके सहायता से हम बच्चों को आसानी से स्टडी मटेरिअल उपलब्ध करा सकते है एवम उनके सीखने को प्रभावी बना सकते है।
ReplyDeleteहम मोबाइल फोन के माध्यम से वबेक्स एप या गूगल एप की सहायता से ऑनलाइन क्लास, गृह कार्य, मूल्यांकन इत्यादि कार्यों को आसानी से किया जा सकता है।
ReplyDeleteAs we know that distance education plays a vital role in transacting course material, interaction with students and valuating their works during this pandemic period. The different meeting apps such as zoom,google meet,webex ,microsoft teams made it possible for us to interact with students , taking their attendance , presenting the contents via share screen interface. Also the apps like google classroom and microsoft teams records each and every activity of students. In this app teachers can provide assignments , students reply from other end and after valuation ,grades are made available to students. We can track the records of every students. Also the CG govt ambitious portal padhai tumhare dwar made it possible for us and students to explore the notes of various subjects from any teachers across CG. So in my view distance learning is a boon to students utilizing digital platforms.
ReplyDeleteVartman mein Kavita 19 ke chalte Hain hamen aise shikshan takniki upyog mein main bula rahe hain aur durasth Aanchal mein Rahane wale vidyarthiyon Ko online WebEx Youtube aur Google ke madhyam se ham bacchon Ko aasani se a jod sakte hain aur ham shikshan adhigam prakriya ko aasan banaa sakte hain।
ReplyDeleteआज के परिस्थिति में शिक्ष्रण अधिगम व मूल्यांकन में ict का बहुत ही महतत्वपूर्ण है शिक्षक , विद्यार्थियों में उपयोगी है क्योंकि इसमें अनेक सवालों का जवाब मिल जाता है कोरोणा के समय यही ही सही साबित हुआ
ReplyDeleteदूरस्थ शिक्षा में शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को सुगम बनाने में इंटरनेट के माध्यम से एंड्रॉयड स्मार्टफोन लैपटॉप डिजिटल प्रोजेक्टर से वर्चुअल क्लास लेकर के गूगल क्लासरूम से वर्क दे सकते हैं और उसका मूल्यांकन करके पुनः भेज सकते हैं स्मार्टफोन से वेबैक्स मीटिंग एप से ऑनलाइन क्लास लेकर संवाद भी कर सकते हैं
ReplyDelete
ReplyDeleteहमे विद्यार्थियो को ऐसे डिजीटल उपकरणों से जोड़कर आगे बढ़ने को शिक्षा देनी चाइये साथ ही उन्हें इनके फायदे भी बताने चाइये।
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteलैपटॉप या मोबाइल के उपयोग से इंटरनेट द्वारा जिसमे नेटवर्क की सुविधा हो , ऑनलाइन क्लास को
ReplyDeleteरुचिकर बना कर (रंगीन चित्रों,वीडियो ,चित्रों में एनीमेशन) हम अधिगम प्रक्रिया को संवादात्मक बना सकते है
दूरस्थ शिक्षण हेतु आज social media और meeting apps आज एक सशक्त शिक्षण माध्यम बन सकता है। मोबाइल से इन्टरनेट के माध्यम से शिक्षक सीधे छात्रों से जुड़ सकते हैं। आनलाइन क्लास और utube पर शिक्षण संबंधी वीडियो बनाकर छात्रों के पास सीधे उनके मोबाइल पर छात्र समूहों में भेजे जा सकते हैं।
ReplyDeleteअरूण कुमार दिल्लीवार
G. H. S. School Kallubanjari
Durasth Shiksha Mein Shiksha adhigam prakriya ko Shugham banae rakhne ke liye aap Google meet Google classroom Cisco WebEx meeting Microsoft team jese online platform Ka upyog Karke Shikshan adhigam prakriya ko Aasan banaa sakte hain
ReplyDeleteICT subject ko ruchikar banata hai. Student ke shanka Samadhan ke kai awasar hote hai. Jisase samajhana aasan ho jata hai.
ReplyDeleteटेक्नोलॉजी /संसाधन की अनुपलब्धता में कैसे ICT का उपयोग कर सकते हैं? दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यालयों में digital बोर्ड नहीं है तो बाकी चीज की कल्पना कैसे करें। ।।
ReplyDeleteदूरस्थ शिक्षा क्षेत्रों में ना तो डिजिटल तकनीक ,ना ही नेटवर्क ,टेक्नोलॉजी संसाधन और ना प्रॉब्लम्स को दूर करने की कोशिश फिर कैसे adhigam कराए ये तो वही बात हो गई जैसे भाला देकर leser वेपन की प्रशिक्षण दे रहे
ReplyDeleteशिक्षक बेचारा क्या सोचे क्या करे। ।। व्यवहारिक पहलुओं पर भी ध्यान दिया जाना ज़रूरी है
आईसीटी उपकरण के माध्यम से गणित विज्ञान भूगोल अर्थशास्त्र सामाजिक विज्ञान को बच्चों को अच्छी तरह कक्षा में समझा सकते हैं
ReplyDeleteआज के समय के हिसाब से हम आनलाइन शिक्षा मे इसका बेहतर उपयोग कर सकते है।
ReplyDeleteस्कूल बंद है फिर भी इसके माध्यम से सीखना जारी रख सकते हैं
ReplyDeleteCisco WebEx meeting aur whatsapp ke dwara hum bachcho se baat krte hue unhe padha aur smjha sakte hai
ReplyDeleteदूरस्थ शिक्षा में अधिगम को आगे बढ़ाने के लिए कोविड-19 के समय हम सभी ने वेबैक्स ,गूगल मीट,ज़ूम एप, गूगल क्लासरूम के माध्यम से सभी ने ऑनलाइन क्लास लिया और यूट्यूब के माध्यम से वीडियो डालकर बच्चों तक शिक्षा के अधिगम को आगे बढ़ाया।
ReplyDeleteगूगल फार्म के माध्यम से बच्चों का ऑनलाइन टेस्ट लिया एवं सामान्य जानकारी व्हाट्सएप ऐप के माध्यम से भी एक साथ प्राप्त किया।
शिक्षण अधिगम को रुचिकर एवं ज्ञानवर्धक बनाने के लिए हमने कई डिजिटल चित्र वीडियो रंगीन चित्र एवं एनिमेशन का प्रयोग करके आकर्षक बनाने का प्रयास किया और इससे बच्चे भी जिज्ञासा वस आगे करते गए और उन्होंने अपना कोर्स को कंप्लीट किया और शिक्षण अधिगम को जारी रखा।
मैं शिवनारायण जयसवाल व्याख्याता एलबी गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल प्रतापपुर जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़।
दूरस्थ शिक्षा में शिक्षण अधिगम को सुगम बनाने के लिए स्मार्ट फ़ोन का उपयोग अत्यंत सुविधाजनक होता है। गूगल मीट, वेबेक्स, ज़ूम आदि एप्प के सहारे ऑनलाइन ििइंतेराक्शन आसान हो जाता है। वीडियो अथवा वीडियो लिंक भेजकर विषय वस्तु का समुचित शिक्षण अधिगम करना रुचिकर होता है। विद्यार्थियों के मूल्यांकन में भी ये युक्तियां सहायक होंगी।
ReplyDeleteICT skishabachho ki vishay vastu ki अवधारणा स्पष्ट करने में सहायक भूमिका निभाती है।
ReplyDeleteवर्तमान में I CT का केवल दुरस्थ शिक्षण नहीं अपितु शिक्षण तथा अधिगम को अधिक रुचिकर बनाने का साधन है।आज हम korona काल विभिन्न प्रकार के ऐप के द्वारा जैसे गूगल मीट,webx,स्मार्ट क्लास का प्रयोग किया।परंतु हैं अपने कक्षा में में नवीन आईसीटी उपकरणों का प्रयोग कर अधिगम को सरल वी सुगम बना सकते है।बच्चे ज्यादा रुचि लेंगे।
ReplyDeleteव्याख्याता
Chandrashekhar Gajbiye
Govt.Hr.sec.school Chawan
Narharpur
Kanker
नमस्कार🙏
ReplyDeleteदूरस्थ शिक्षा प्रदान करने के लिए वर्तमान समय में डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते हैं जैसे मिटींग एप्प, यूट्यूब, गूगल मीट आदि. दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में आज भी इन सभी प्लेटफार्म का उपयोग कर पाना संभव नहीं है क्योंकि इसके उपयोग के लिए उनके पास आज भी संसाधन उपलब्ध नहीं है या तो संसाधन जुटाने में सक्षम नहीं है. अत: हमें स्वयं विद्यालय के माध्यम से डिजिटल संसाधन उपलब्ध कराने की आवश्यकता है ताकि बच्चों को वर्तमान समय की शिक्षण पद्धतियों के अनुरूप शिक्षा प्रदान की जा सकें. जिससे बच्चे विद्यालय में आकर डिजिटल प्रणालियों का आसानी से उपयोग कर शिक्षा प्राप्त कर सकें.
दूरस्थ शिक्षा के अन्तर्गत हम छात्रों से आनलाइन वर्चुयल माध्यम द्वारा जैसे गूगल मीट, वेबेक्स मीटिंग व्हाइटसप से जुड़ कर उन्हें सीखा सकते है।
ReplyDeleteB.S.Janghel
Lect.G.H.S.Chipra Balod
दूरस्थ शिक्षा में हम बच्चों को व्हाट्सएप वेबेक्स गूगल मीट zoom app आदि के द्वारा सिखा सकते हैं।जो हम उपयोग भी किया है।
ReplyDeleteदूरस्थ शिक्षा में शिक्षण अधिगम को सुगम बनाने के लिए डिजिटल प्लैटफॉर्म जैसे वेबेक्स मीट, गूगल मीट, ज़ूम इत्यादि का प्रयोग कर सकते हैं।
ReplyDeleteदूरस्थ शिक्षा में शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को सुगम बनाने हेतु मेरे द्वारा उपयोग में लाया जाने वाला ict टूल,गूगल classroom,pear डेक ,कैनवास और edpuzzle है| ग्रामीण अंचलों में आज भी इन सभी प्लेटफार्म का उपयोग कर पाना संभव नहीं है क्योंकि इसके उपयोग के लिए उनके पास आज भी संसाधन उपलब्ध नहीं है या तो संसाधन जुटाने में सक्षम नहीं है. अत: हमें स्वयं विद्यालय के माध्यम से डिजिटल संसाधन उपलब्ध कराने की आवश्यकता है ताकि बच्चों को वर्तमान समय की शिक्षण पद्धतियों के अनुरूप शिक्षा प्रदान की जा सकें. जिससे बच्चे विद्यालय में आकर डिजिटल प्रणालियों का आसानी से उपयोग कर शिक्षा प्राप्त कर सकें|PTD छत्तीसगढ़ और scert chhattisgarh के द्वारा बनाये गए vedio का उपयोग कर शिक्षण को सुगम बनाया|
ReplyDeleteहम बेबमे उपलब्ध शिक्षण सामग्री के उपयोग करके भी आईसीटी को दूरस्थ शिक्षा को प्रभावी बनाया जा सकता है।
ReplyDeleteEndraed fon me internet ke madhym se shikshn prbhai bn skta ha
ReplyDeleteदूरस्थ शिक्षा में अधिगम प्रक्रिया को सुगम बनाने के ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे गूगल मीट, सिस्को वेबेक्स, व्हाट्सएप और यूट्यूब का उपयोग करके हम शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को आसान बना सकते है इसके अलावा गूगल फॉर्म जैसे तकनीकों का उपयोग करके ऑनलाइन एग्जाम का मूल्यांकन भी कर सकते है।
ReplyDeleteस्मार्ट फ़ोन के माध्यम से ज़ूम या वेबेक्स जैसे माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाया जा सकता हैं l
ReplyDeleteSmartphones and laptops can be used for online teaching through WebEx meeting and it also make teaching more interactive with the help of various preloaded teaching tools, we can also take attendance of the students. These applications also helps us in evaluating the progress of students. Other applications like google meet, telegrams, whatsapp, etc. can be used for distant education.
ReplyDeleteHum in tools se baccho ko aashani se samgha sakte hai.
ReplyDeleteडिजिटल संसाधनो का प्रयोग शिक्षा के साथ समझ विकसित करने, अवधारणा के समझ को व्यवहार में प्रयोग करने शिक्षार्थियों को मददगार साबित होगी
ReplyDeleteदूरस्थ शिक्षा में शिक्षा अधिगम प्रक्रिया को सुगम बनाए रखने के लिए ऑनलाइन मीटिंग है आप जैसे गूगल मीट,गूगल क्लासरूम सिस्को वेबैक्स मीटिंग माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के साथ-साथ व्हाट्सएप फेसबुक और यूट्यूब जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करके हम अब शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को आसान बना सकते हैं इसके अलावा गूगल क्लासरूम गूगल फॉर्म जैसे तकनीकों का उपयोग करके ऑनलाइन परीक्षाओं का ऑनलाइन मूल्यांकन भी करा सकते
ReplyDeleteवर्तमान समय स्मार्टफोन का है जो कि हर बच्चे के पास उपलब्ध है। दूरस्थ शिक्षा में शिक्षा अधिगम प्रक्रिया को सुगम बनाए रखने के लिए ऑनलाइन मीटिंग है आप जैसे गूगल मीट,गूगल क्लासरूम सिस्को वेबैक्स मीटिंग माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के साथ-साथ व्हाट्सएप फेसबुक और यूट्यूब जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करके हम अब शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को आसान बना सकते हैं
ReplyDeleteSushila singh
Govt.H.S.S jatga korba
Chattisgarh
गूगल मीट ,सिस्को बेबैक्स मीटिंग, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के साथ- साथ व्हाइट एप फेस वबुक, यूट्यूब जैसे आँनलाइन प्लेटफार्म का उपयोग करके हम शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को सुगम बना सकते हैं।
ReplyDeleteदूरस्थ शिक्षा में शिक्षा अधिगम प्रक्रिया को सरल एवं सुगम बनाए रखने के लिए आनलाईन मीटिंग है। जैसे कि गूगल मीट, गूगल क्लास रूम,सिस्को वेबैक्स मीटिंग के साथ-साथ व्हाट्स एप, फेसबुक, यूट्यूब जैसे आनलाईन प्लेटफॉर्म का उपयोग करके शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को आसान बना सकते हैं , इन उपकरणों के माध्यम से विषय को जीवन्त बनाया जा सकता है। बच्चो के सामने इसका प्रदर्सेन कर उन्हें लाइव डेमो दिया जा सकता है साथ ही साथ बच्चो में विषय के प्रति रुचि भी पैदा किया जा सकता है।
ReplyDeleteAnita panigrahi government higher secondary school khareed gaon
वतर्मान में कोविड 19 के कारण बहुत सी ऐसी शिक्षण तकनीकी उपयोग में ली जा रही जिनका उपयोग दूरस्थ शिक्षा का ही उदाहरण है । जहां विद्यार्थियों को अलग अलग स्थानों से जोड़ा जाता है । इसके अंतर्गत गूगल क्लास, जूम , वेबेक्स ,व्हाट्सएप , टेलीग्राम प्लेटफार्म अध्ययन अध्यापन का जरिया बनी।
ReplyDeleteमूल्यांकन के लिए गूगल फॉर्म्स के अलावा अन्य कई परीक्षा लेने के लिए प्रश्न के प्रारूप के लिए सॉफ्टवेयर भी उपलब्ध है ।
इन सबका उपयोग कर दूर बैठे विद्यार्थियों को आसानी से अध्यन कराया जा सकता है।
Teaching process me google meet,zoom aap ka upyog kr sakte hai .sat he mind map ,geogebra,marble, bhuvan ka different subject ke teaching ko intersecting banane me use krsakte hai
ReplyDeleteYou tube live stream classes, google meet, zoom and webex are certain examples of application that can help enable ICT environment while remaining in a far away place.
ReplyDeleteआज के समय में हम ऑनलाइन शिक्षा का बेहतर उपयोग कर रहे हैं आईसीटी क्लासरूम की सहायता से बच्चों को आसानी से हर विषय को वीडियो के माध्यम से अच्छे से समझाया जा सकता है .....
ReplyDeleteकीर्ति ठाकुर
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टेकारी
वर्तमान समय स्मार्टफोन का है जो कि हर बच्चे के पास उपलब्ध है।
ReplyDeleteहम बच्चों को एंड्रॉयड फोन के माध्यम से गूगल मीट, वेबेक्स या क्लासरूम application की मदद से online class और उसमें गृहकार्य, मूल्यांकन इत्यादि कार्यो को आसानी से किया जा सकता है और youtube के द्वारा भी बच्चों को animation video प्रेषित किये जा सकते हैं, जिनसे उनकी अधिक से अधिक ज्ञानेंद्रियाँ सक्रिय हो सके।
Google meet, classroom,webex ke dvara students ko achchhe se concept clear hoga.
ReplyDeleteवर्तमान समय मे दूरस्त शिक्छा के लिए ऑनलाइन क्लास मोबाइल के माध्यम से सबसे सरल और सहज़ उपकरण है
ReplyDeleteदूरस्थ शिक्षा में शिक्षा अधिगम प्रक्रिया को सुगम बनाए रखने के लिए ऑनलाइन मीटिंग है आप जैसे गूगल मीट,गूगल क्लासरूम सिस्को वेबैक्स मीटिंग माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के साथ-साथ व्हाट्सएप फेसबुक और यूट्यूब जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करके हम अब शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को आसान बना सकते हैं इसके अलावा गूगल क्लासरूम गूगल फॉर्म जैसे तकनीकों का उपयोग करके ऑनलाइन परीक्षाओं का ऑनलाइन मूल्यांकन भी करा सकते हैं
ReplyDeletePurneema Sahu
दूरस्थ शिक्षा में शिक्षा अधिगम प्रक्रिया को सुगम बनाए रखने के लिए ऑनलाइन मीटिंग है आप जैसे गूगल मीट,गूगल क्लासरूम सिस्को वेबैक्स मीटिंग माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के साथ-साथ व्हाट्सएप फेसबुक और यूट्यूब जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करके हम अब शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को आसान बना सकते हैं इसके अलावा गूगल क्लासरूम गूगल फॉर्म जैसे तकनीकों का उपयोग करके ऑनलाइन परीक्षाओं का ऑनलाइन मूल्यांकन भी करा सकते हैं
ReplyDeletePurneema Sahu
G.H.S.S RAHUD Gunderdehi
Balod
वर्तमान समय में स्मार्टफोन इससे दूरस्थ शिक्षा को अत्यंत सुगम बनाया जा सकता है ऑनलाइन मीटिंग जैसे गूगल मीट गूगल क्लासरूम सिस्को वेबैक्स मीटिंग जूम आदि तकनीक से वर्चुअल शिक्षा दी जा सकती है साथी व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक यूट्यूब आदि के माध्यम से दूरस्थ शिक्षा सुगम बन सकती है ।
ReplyDeleteकविता बिजोलिया व्याख्याता
शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर बस्तर
इंटरनेट के माध्यम से स्मार्टफोन, लैपटॉप द्वारा वर्चुअल क्लास लेकर एप्लीकेशन जैसे गूगल क्लासरूम से बच्चों का आकलन सकते है और उसका मूल्यांकन करके बता सकते है। स्मार्टफोन से webe app, ज़ूम, माइक्रोसॉफ्ट मीटिंग से ऑनलाइन क्लास ले के संवाद भी कर सकते है। इससे बच्चों को डिजिटल सामग्री से जोड़ सकते है साथ ही उनकी समझ भी जानी जा सकती है।
ReplyDeleteWebex का use करते हुए पढ़ाई तुंहर दुआर जैसे educational platform के माध्यम से विद्यार्थियों के साथ डिजिटल संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल किया जा सकता है।
ReplyDeleteDurasth shiksha me ham sikhne ko saral banane k liye webex , Google meet,Google class room ityadi k madhym ka upyog kar shiksha ko saral aur ruchikar bana sakte h.
ReplyDeleteSath hi sath chhattisgah k padhai tuhar duar k madhyam se bhi ham adhigam ko sucharu rup se lagu kar sakte h.
Vartaman samay men class room me ICT ka mahatva maafi prasangik ho gaya hai.Webex , Google meet etc. Jaise sanchar madhyamon se padhai saath hi mulyankan bhi sambhav ho pa raha hai,bachho ki samsayasako samajhna aur upcharatmak shikshan bhi sambhav hai
ReplyDeleteदूरस्थ शिक्षा के लिए सिस्को वेबेक्स ,गुगल मीट जैसे प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते है।
ReplyDeleteLaptop,MacBook, mobile,projector, TV ,Tablet etc.
ReplyDeleteIn devices ka upyog karate hue Google meet, zoom, webex etc. Software ki help se distance learning ki ja sakati hai.
For long distance learning aps like WebEx, zoom, Microsoft teams etc. Can be used to connect with students. The contents to study can be taught by sharing screen , animation videos which explain topics can also be helpful. Also software's like marble, Phet etc can be used to make class more enjoyable and fun learning for students.
ReplyDeleteशिक्षण को इंटरैक्टिव बनाये राखने के लिए इंटरनेट के माध्यम से एफबी, यूट्यूब ,ज़ूम वेब मैक्स जैसे डिजिटल माध्यम का यूज करेंगे
ReplyDeleteकोविड 19के दौर में शिक्षण अभिगम प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए ICT बहुत महत्वपूर्ण रोल प्ले करता है वर्चुअल और दूरस्थ शिक्षा के लिए गूगल मीट,गूगल क्लासरूम,सिस्कोवेबेक्स,व्हाट्सअप,
ReplyDeleteफेसबुक, यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म बच्चों के सीखने की प्रक्रिया को निरंतरता बनी रहती है ।गूगल फार्म से आनलाईन परीक्षा का आयोजन भी किया जा सकता है ।
इंद्राणी वर्मा
शा. ऊ माँ .विद्या, अमोदा, कांकेर
हम कक्षा कक्ष का ऑनलाइन संचालन में विभिन्न online plateform जैसे googal meet web ex का प्रयोग कर powerpoint presentation के माध्यम से किया जा सकता है
ReplyDeleteदूरस्थ शिक्षा के माध्यम से शिक्षण एवं अधिगम को संभव करने के लिए विभिन्न app के माध्यम से online classes, whatsup और दूरदर्शन पर शैक्षिक कार्यक्रमों के प्रसारण करके smart phone में YouTube ऐसे तकनीकी का उपयोग कर हम दूरस्थ शिक्षा को इस कोविड-19 जैसी विपरीत परिस्थितियों में भी संभव बना पाये.
ReplyDeleteवर्तमान समय में दूरस्थ शिक्षा में शिक्षण अधिगम को सुगम बनाने के लिए स्मार्टफोन की सहायता से ,गूगल मीट, सिस्को वेबैक्स का उपयोग करते हुएऑनलाइन क्लासेस ली जा सकती है इसके अलावा दूरदर्शन एवं यूट्यूब के माध्यम से भी हम विद्यार्थियों को उनके लिए उपयुक्त सामग्री उपलब्ध कराकर शिक्षण कार्य को सरल एवं सुगम बनाया जा सकता है।
ReplyDeleteDistance education k liye ICT ka upyog hi best hai..Online classes k through aur internet me available resources k use se ...
ReplyDeleteUse of ITC in education, whether in online or offline teaching, helps students to easily understand any concept of any subject. It makes teaching learning process more interesting and attractive.
ReplyDeleteआनलाइन अध्यापन वर्तमान युग व कोविड 19 के समय शिक्षण अधिगम व मुल्यांकन मे I. C .T. का शिक्षण, शिक्षकों व विद्यार्थियों के लिए विशेष महत्व है हम इसमें वेबैक्स यूट्यूब ऑनलाइन गूगल क्लास के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं
ReplyDeleteAshvini Zadey
ReplyDeleteAsst teacher
Ghss sundara rajnandgaon
I am very much agree with the whole program.
We can use different mode of ICT for teaching- learning process like cisco webex, google classroom, google meet. We can directly interact with the students during live classes,can share contents which they can see,understand,analyse and clear their queries.
ReplyDeleteI wiil teach students through online classes,ppt,pdf, video lectures &so many digital techniques . Which is very useful for students. S.K.Chincholkar G.D.K.P.H.S.S.KOTA
ReplyDeleteClassroom projector ke Madhyam se Ham bacchon Ko visualisation dwara Apne Vishay Vastu ki avdharna ko bahut acche dhang se a Bata Payenge
ReplyDeleteHeadphone aur computer monitor Ka prayog Kar anubhavi aur yogya shikshakon dwara purv se banae Gaye pathya Vastu ko bacchon mein some preshit Kiya Ja sakta hai
ReplyDeleteआजकल लगभग सभी विद्यार्थियों के पास एंड्राइड मोबाइल फोन है इसी को आईसीटी के रूप में बेहतर तरीके से उपयोग किया जा सकता है वर्चुअल क्लास लिया जा सकता है तथा शिक्षार्थियों से फीडबैक लिया जा सकता है एवं शिक्षक मूल्यांकन प्रक्रिया भी संपन्न कर सकते हैं
ReplyDeleteहम कम्प्यूटर व मोबाइल का उपयोग करके , सभी student Ko अच्छी तरह समझा सकते है , साथ ही साथ हम उनसे विभिन online classes application जैसे कि जूम, गूगल मीट जैसे tools का उपयोग कर सकते है। साथ ही साथ हम presentation का उपयोग करके इसे बेहतर रूप से समझा सकते है।
ReplyDeleteआज सभी शिक्षकों के पास स्मार्टफोन या लैपटॉप है जिससे इंटरनेट के माध्यम से गूगल मीट, जूम मिटिंग, सिस्को वेबेक्स आदि के प्रयोग से आनलाईन क्लास भी ली जा सकती है और गूगल क्लासरूम एप से उन्हें असाइनमेंट या गृहकार्य दिया जास सकता है, उनके द्वारा डिजीटल असाइनमेंट या गृहकार्य जमा किया जा सकता है और उनका मूल्यांकन भी किया जा सकता है
ReplyDeleteICT बहुआयामी बहुउद्दीपक माध्यम है जिससे इसकी प्रभाविता सबसे ज्यादा है
Brajesh Kumar Sharma lecturer mathematics
Govt High School Khektara Dadan block Lalpur (Lormi)
Dist. Mungeli C.G.
दूरस्थ शिक्षा में आई टी सी के उपयोग के लिए मोबाइल फोन का उपयोग किया जा सकता है।शिक्षण _अधिगम के लिए वेबेक्स मीट, गुगल क्लास ,व्हाट्सएप ग्रुप का उपयोग,मूल्यांकन के लिए व्हाट्सएप ग्रुप का उपयोग, फीडबैक के लिए बेबेक्स मीट,गुगल क्लास,व्हाट्सएप ग्रुप का उपयोग किया जा सकता है।
ReplyDeleteडा. कुसुम दीवान
प्राचार्य
शास. उ. मा. शाला बधियाटोला , डोंगरगढ़
राजनांदगांव
इंटरनेट के माध्यम से एन्ड्राइड स्मार्टफोन, लैपटॉप,डीजिटल प्रोजेक्टर से वर्चुअल क्लास लेकर के गूगल क्लास रूम से वर्क दे सकते है और उसका मूल्यांकन करके पुनः भेज सकते हैं।स्मार्ट फोन से Webex meeting app से आनलाइन क्लास लेकर संवाद भी दे सकते हैं।
ReplyDeleteLaptop ki help se Google meet/ webex se teaching- learning aasan ho gayi hai.
ReplyDeletePen drive me teaching- learning content ko save karke classroom me laptop ki help se asani se bataya ja sakata hai.
ReplyDeletePen drive me subject content store karake students ko kabhi bhi unki awashyakta ke anusar dikhaya aur samjhaya ja sakata hai. Google meet/ webex jaise app ki help se bhi content easily share kiya ja sakata hai.
ReplyDeleteदूरस्थ शिक्षा में शिक्षा अधिगम प्रक्रिया को सुगम बनाए रखने के लिए ऑनलाइन मीटिंग है आप जैसे गूगल मीट,गूगल क्लासरूम सिस्को वेबैक्स मीटिंग माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के साथ-साथ व्हाट्सएप फेसबुक और यूट्यूब जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करके हम अब शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को आसान बना सकते हैं इसके अलावा गूगल क्लासरूम गूगल फॉर्म जैसे तकनीकों का उपयोग करके ऑनलाइन परीक्षाओं का ऑनलाइन मूल्यांकन भी करा सकते हैं
ReplyDeleteDigital और ऑनलाइन टीचिंग से अब बच्चे भी अपना फीडबैक प्रॉपर्टी दे रहे है
ReplyDeleteऑनलाइन वेबेक्स, यूट्यूब और गूगल के माध्यम से हम बच्चों को आसानी से समझा सकते हैं।और उनको पढ़ाई से जोड़े रखने में,समझ विकसित करने में आई सी टी उपकरण अच्छा साबित होगा।और क्लास रूम को रूचि कर बना सकते है।
ReplyDeleteअशोक कुमार बंजारी
शासकीय हाई स्कूल अमाली
विकासखंड कोटा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़
दूरस्थ शिक्षा में अधिगम को सरल बनाने के लिए स्मार्टफोन का यूज करते हैं। स्मार्टफोन के माध्यम से वेबैक्स डाउनलोड करके ऑनलाइन कक्षा ले सकते हैं। वाइट बोर्ड जैसे टूल में जाकर बच्चों को गणित के टापिक ग्रैफिक्स में पढ़ा सकते हैं।
ReplyDeleteदूरस्थ शिक्षा में शिक्षा अधिगम प्रक्रिया को सुगम बनाए रखने के लिए ऑनलाइन मीटिंग है आप जैसे गूगल मीट,गूगल क्लासरूम सिस्को वेबैक्स मीटिंग माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के साथ-साथ व्हाट्सएप फेसबुक और यूट्यूब जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करके हम अब शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को आसान बना सकते हैं इसके अलावा गूगल क्लासरूम गूगल फॉर्म जैसे तकनीकों का उपयोग करके ऑनलाइन परीक्षाओं का ऑनलाइन मूल्यांकन भी करा सकते हैं
ReplyDeleteCovid के समय में जो ऑनलाइन क्लासेज हुई हैं वह शिक्षा जगत को आईसीटी का बड़ा योगदान रहा है
ReplyDeleteदूरस्थ शिक्षण अधिगम में आंनलाइन प्लेट् फार्म का उपयोग करके अधिगम प्रक्रिया को आसान बना सकते है। और आई सी टी क्लास शिक्षण अधिगम विद्यार्थी शिक्षकों के लिए बहुत बड़ा योगदान होगा।
ReplyDelete