कोर्स - 02, गतिविधि 2 : अपने विचार साझा करें

कोर्स 02

 

गतिविधि 2 : अपने विचार साझा करें

 

माध्यमिक स्तर पर आई.सी.टी. आपके शिक्षण, अधिगम और मूल्यांकन कार्यों में कैसे सहयोग करती है? अपनी समझ साझा करें। 

Comments

  1. This is the age of information technology and we are living in the digital world and education can't be aloof from this. From online classes to result analysis, ICT is being used. Teaching through different digital tools like Kahoot,Mentimeter, Google Classroom, Google Forms, podcast,Khan Academy, etc. made learning much easy and interesting. Evaluation and assessment became very easy and accurate by using the digital tools.

    ReplyDelete
    Replies
    1. माध्यमिक स्तर पर ICT दृश्य माध्यम के रूप में बच्चों में सीखने सीखाने की समझ विकसित करने के लिए एक कारगर माध्यम के रूप में काफी सहयोग प्रदान करता है वैसे भी तकनीक आधारित शिक्षा के माध्यम से बच्चों में नई नई चीजो को जानने की समझ विकसित होती है

      Delete
    2. Taknik aadharit shiksha ke maadhyam se bacchon ko nayi cheejom ki jaankari di ja sakti hai

      Delete
    3. माध्यमिक स्तर पर ICT दृश्य माध्यम के रूप में बच्चों में सिखने सिखाने की समझ विकसित करने के लिए एक कारगर माध्यम के रूप में काफी सहयोग प्रदान करता है वैसे भी तकनीक आधारित शिक्षा के माध्यम से बच्चों में नई नई चीजो को जानने की समझ विकसित होती है

      Delete
    4. Webex meeting app par screen sharing ke madhayam se text ko show karte huve aur jaroori TLM ke sath knowledge ko impart kiya jaa sakta hi. ICT ke roop me virtual class ke liye app Webex use kiya ja sakta hi

      Delete
    5. ICT is very good medium to convey or deliver our lesson and study material but in village area there are some network and electric problem so we can't use properly in our schools.

      Delete
    6. माध्यमिक स्तर पर I.C. T. हमारे क्षिक्षण, अधिगम,और मूल्यांकन कार्यों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, इस तकनीक के माध्यम से हम छात्रों को डिज़िटल क्लास से पढ़ाई करा सकते है, और होमवर्क देकर होमवर्क प्राप्त भी कर सकते है,तथा होमवर्क की जांच भी डिजिटल माध्य् म से कर सकते है।इस तकनीक से नए नए चीजे सीखते है। अपना पाठ्य सामग्री संग्रहन करते है और उसे जब चाहे पुनः स्तेमाल कर सकते है,सम्प्रेषण कर सकते है, कुछ जोड़ सकते है, सुधार भी कर सकते है।इस माध्यम से कक्षा कक्ष में रोचकता आ जाता है। देखकर, सुनकर पढ़ने से सीखने में आसानी होती है।

      Delete
  2. माध्यमिक स्तर पर ICT दृश्य माध्यम के रूप में बच्चों में सिखने सिखाने की समझ विकसित करने के लिए एक कारगर माध्यम के रूप में काफी सहयोग प्रदान करता है वैसे भी तकनीक आधारित शिक्षा के माध्यम से बच्चों में नई नई चीजो को जानने की समझ विकसित होती है

    ReplyDelete
  3. आईसीटी के माध्‍यम से सीखना आसान होता है वैसे भी सिखने-सिखाने में Visualization का बडा महत्‍व है इससे बच्‍चों को समझ बनाने में मदद मिलती है साथ ही साथ डीजिटल तकनीकि का ज्ञान भी होता हेैा

    ReplyDelete
    Replies
    1.  ICT दृश्य माध्यम के रूप में बच्चों में सीखने सीखाने की समझ विकसित करने के लिए एक कारगर माध्यम के रूप में काफी सहयोग प्रदान करता है वैसे भी तकनीक आधारित शिक्षा के माध्यम से बच्चों में नई नई चीजो को जानने की समझ विकसित होती है

      Delete
  4. आईसीटी के माध्‍यम से सीखना आसान होता है वैसे भी सिखने-सिखाने में Visualization का बडा महत्‍व है इससे बच्‍चों को समझ बनाने में मदद मिलती है साथ ही साथ डीजिटल तकनीकि का ज्ञान भी होता हेैा - अशोक राजवाडे

    ReplyDelete
    Replies
    1. वर्तमान युग विज्ञान का युग है।हमे समय के साथ चलना चाहिए।

      Delete
  5. हायर सेकेण्डरी स्तर पर ICT visualisation के रूप में बच्चों मे सीखने-सीखाने की समझ को विकसित करने के लिए एक कारगर माध्यम है।
    बच्चों को डिजिटल तकनीकि का ज्ञान होता है और नई-नई चीजों को जानने की समझ विकसित होती है।

    ReplyDelete
  6. माध्यमिक स्तर पर I.C. T. हमारे क्षिक्षण, अधिगम,और मूल्यांकन कार्यों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, इस तकनीक के माध्यम से हम छात्रों को डिज़िटल क्लास से पढ़ाई करा सकते है, और होमवर्क देकर होमवर्क प्राप्त भी कर सकते है,तथा होमवर्क की जांच भी डिजिटल माध्य् म से कर सकते है।इस तकनीक से नए नए चीजे सीखते है। अपना पाठ्य सामग्री संग्रहन करते है और उसे जब चाहे पुनः स्तेमाल कर सकते है,सम्प्रेषण कर सकते है, कुछ जोड़ सकते है, सुधार भी कर सकते है।इस माध्यम से कक्षा कक्ष में रोचकता आ जाता है। देखकर, सुनकर पढ़ने से सीखने में आसानी होती है।

    ReplyDelete
  7. वर्तमान युग डिजिटल युग है।इस युग में प्रत्येक मनुष्य डिजिटल होते जा रहा है।

    इसका प्रभाव बविद्यालयी शिक्षा पर भी पड़ रहा है। यदि हम बच्चों को डिजिटल रूप से परिचय नहीं करवाएंगे तो आगे जाकर उनको कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
    आईसीटी एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा बालक ऑनलाइन रूप से शिक्षण ग्रहण कर सकता है।इसमें शिक्षण ,अधिगम और मूल्यांकन आसान हो जाता है ।ऑनलाइन माध्यम से बच्चे आसानी से सीख जाते हैं इससे बच्चों को कई नई चीजें सीखने को मिलता है।

    श्रीमती हेमलता बोगिया
    व्याख्याता(गणित)टी संवर्ग
    शास. हाई स्कूल, माकड़ी
    वि.खं./जिला-कोंडागांव

    ReplyDelete
  8. When we use ICT, students are able to use their more number of sence of organ that's why they can able to learn very fast and efficiently. They can also give feedback on teacher's teaching methods.

    ReplyDelete
  9. Ict se bachhe jldi sikh jate hai...

    ReplyDelete
  10. shikshan ko saral rochak aur jyada prabhavi banati hai... Tuka Ram Sonkar

    ReplyDelete
  11. ICT se bachcho me Kisi bhi vishay ko padhane me ruchi badhti h aur audio visual ke madhyam se bachche aasani se Sikh jate h

    ReplyDelete
  12. ICT के माध्यम से बच्चों को दृश्य माध्यम से प ढ़ा सकते है जिससे बच्चे देख कर सीखने में अधिक रुचि रखते हैं।

    ReplyDelete
  13. माध्यमिक स्तर पर I.C. T. हमारे क्षिक्षण, अधिगम,और मूल्यांकन कार्यों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, इस तकनीक के माध्यम से हम छात्रों को डिज़िटल क्लास से पढ़ाई करा सकते है, और होमवर्क देकर होमवर्क प्राप्त भी कर सकते है,तथा होमवर्क की जांच भी डिजिटल माध्य् म से कर सकते है।इस तकनीक से नए नए चीजे सीखते है। अपना पाठ्य सामग्री संग्रहन करते है और उसे जब चाहे पुनः स्तेमाल कर सकते है,सम्प्रेषण कर सकते है, कुछ जोड़ सकते है, सुधार भी कर सकते है।इस माध्यम से कक्षा कक्ष में रोचकता आ जाता है। देखकर, सुनकर पढ़ने से सीखने में आसानी होती है।

    महेश कुमार अग्रवाल
    GGHSS आरंग

    ReplyDelete
  14. आज के समय में आईसीटी की सहायता से बच्चों को अत्यधिक सुगम तरीके से अध्यापन कार्य कराया जा सकता है आईसीटी की सहायता से बच्चों को का मूल्यांकन भी ऑनलाइन और ऑटोमेटिक तरह से भी किया जा सकता है जिसमें काफी समय और मेहनत भी बस्ती है जिसका उपयोग शिक्षक दूसरे कार्यों के लिए भी कर सकता है ताकि बच्चे की मानसिक शारीरिक विकास हो सके

    ReplyDelete
  15. वर्तमान समय में आईसीटी का उपयोग कर कक्षा को बच्चों के लिए और भी प्रभावी एवम् सुगम बनाया जा सकता है जो बच्चों के सीखने सिखाने में बहुत ही कारगर है आईसीटी का उपयोग करने से शिक्षा का मूल उद्देश्य बच्चों का समग्र विकास को काफी हद तक प्राप्त किया जा सकता है क्योंकि आईसीटी का उपयोग से कक्षा में बच्चों को ध्यान हर समय केंद्रित करने आसानी होगी।।।।।।

    ReplyDelete
  16. माध्यमिक स्तर के कक्षा कक्ष के अध्ययन एवं अध्यापन में आईसीटी का विशेष योगदान हैl
    आज हम जिस परिवेश में रहते हैं हमारा पूरा परिवेश डिजिटल हो चुका है, जब हम कक्षा कक्ष में किसी विषय वस्तु को बच्चों को बता रहे होते हैं तो बहुत से टॉपिक ऐसे आते हैं जिसके बारे में बच्चे बाद कक्षा के बाद इंटरनेट पर सर्च करके भी और अच्छे तरीके से उसे समझ सकते हैं या उसे समझने में उन्हें बहुत सहायता प्राप्त होती है, अगर हम आईसीटी का प्रयोग अच्छे ढंग से कर लेते हैं तो हमें लगभग हमारी सारी समस्याओं का समाधान इसके द्वारा हो सकते हैं आईसीटी का उपयोग करके बच्चा नए-नए जानकारियां हासिल कर सकता है और उससे उसकी जो जानने की इच्छा है वह और अधिक बढ़ जाती हैl

    ReplyDelete
  17. वर्तमान युग विज्ञान का युग है। हमें समय के साथ चलना चाहिए।

    ReplyDelete
    Replies

    1. वर्तमान युग विज्ञान का युग है। हमें समय के साथ चलना चाहिए।

      REPLY

      Delete
  18. माध्यमिक स्तर पर आईसीटी अधिगम और मूल्यांकन कार्यों में बहुत बड़ा सहयोग करती है। इसमें कक्षा में बच्चों को आईसीटी के माध्यम से किसी भी कांसेप्ट को सरलता से समझाया जा सकता है ,एक से अधिक चीजों को बच्चों को साझा किया जा सकता है एवं बच्चे उस कंटेंट को आसानी से समझ जाते हैं। इस तरह बड़े बच्चे चूँकि वह डिजिटल मोबाइल से जुड़ा हुआ है एवं कंप्यूटर से जुड़ा है इसलिए उसके लिए आसानी होती है ।

    अमरचंद बर्मन
    व्याख्याता
    शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकरभाठा मुंगेली

    ReplyDelete
  19. आज हम जिस परिवेश में रहते हैं हमारा पूरा परिवेश डिजिटल हो चुका है, जब हम कक्षा कक्ष में किसी विषय वस्तु को बच्चों को बता रहे होते हैं तो बहुत से टॉपिक ऐसे आते हैं जिसके बारे में बच्चे बाद कक्षा के बाद इंटरनेट पर सर्च करके भी और अच्छे तरीके से उसे समझ सकते हैं या उसे समझने में उन्हें बहुत सहायता प्राप्त होती है, अगर हम आईसीटी का प्रयोग अच्छे ढंग से कर लेते हैं तो हमें लगभग हमारी सारी समस्याओं का समाधान इसके द्वारा हो सकते हैं आईसीटी का उपयोग करके बच्चा नए-नए जानकारियां हासिल कर सकता है और उससे उसकी जो जानने की इच्छा है वह और अधिक बढ़ जाती हैlमाध्यमिक स्तर पर ICT दृश्य माध्यम के रूप में बच्चों में सिखने सिखाने की समझ विकसित करने के लिए एक कारगर माध्यम के रूप में काफी सहयोग प्रदान करता है वैसे भी तकनीक आधारित शिक्षा के माध्यम से बच्चों में नई नई चीजो को जानने की समझ विकसित होती है

    ReplyDelete
  20. ICT दृश्य माध्यम के रूप में बच्चों में सिखने सिखाने की समझ के रूप में काफी सहयोग प्रदान करता है। क्योंकि आज के बच्चे मोबाईल एवं इंटरनेट से जुड़े हुए है तो उनको समझने में आसानी होती है।

    ReplyDelete
  21. आईसीटी, दृश्य, श्रव्य, और गतिविधि द्वारा माध्यमिक स्तर पर , शिक्षक को शिक्षण ,अधिगम और मूल्यांकन करने में बहुत मदद मिलती है।

    ReplyDelete
  22. वर्तमान समय में आई सी टी युक्त शिक्षा से बच्चों में अच्छी सोच व ज्ञान का विकास हुआ है.

    ReplyDelete
  23. ICT से बच्चे देखकर,सुनकर और उसको अनुभव करके अच्छी तरह से समझ सकते हैं, इसलिए ICT का बहुत महत्व है।

    ReplyDelete
  24. माध्यमिक स्तर पर आई सी टी का शिक्षण, अधिगम और मूल्यांकन में महत्वपूर्ण भूमिका है। वर्तमान समय इंटरनेट का युग है, अतः बहुत कम समय में आई सी टी के उपयोग से की महत्वपूर्ण जानकारियां सुगमतापूर्वक विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जा सकती हैं।

    ReplyDelete
  25. माध्यमिक स्तर पर आई सी टी का शिक्षण, अधिगम और मूल्यांकन में महत्वपूर्ण योगदान है। वर्तमान समय इंटरनेट का युग है, अतः आई सी टी के उपयोग से बहुत कम समय मे विद्यर्थियों को महत्वपूर्ण जानकारियां सुगमतापूर्वक उपलब्ध कराई जा सकती है।

    ReplyDelete
  26. माध्यमिक स्तर में ICT द्वारा बहू ज्ञानेंद्रियों का उपयोग करते हुए डिजिटल जानकारी को साझा करने एवम प्रतिपुष्टि प्राप्त करने का सशक्त माध्यम है.

    ReplyDelete
  27. हायर सेकंड्री स्तर पर आई सी टी दृश्य माध्यम के रूप में सीखने का एक अच्छा माध्यम है जो सीखने में काफी मददगार है यह तकनीकी के सहायता से नई जानकारियां और उनको जानने समझने में भी मदद मिलती है

    ReplyDelete
  28. माध्यमिक स्तर पर I.C.T.का शिक्षण,अधिगम और मूल्यांकन में महत्वपूर्ण योगदान है। आई सी टी के माध्यम से प्रश्न निर्माण कर होमवर्क दें सकते हैं और मूल्यांकन कर बच्चों को लौटा सकते हैं। बच्चों के आनलाईन क्लास, मूल्यांकन का रिकॉर्ड, एवं विभिन्न गतिविधियों का रिकॉर्ड, इत्यादि संग्रह किया जा सकता है। संग्रह किया गया रिकॉर्ड पुनः प्राप्त किया जा सकता है और आवश्यकता अनुसार संशोधन भी किया जा सकता है।इसे बच्चों और अन्य लोगों को डिजिटल माध्यम से प्रेषित किया जा सकता है।आडियो-विडियो माध्यम होने के कारण बच्चें नये चीजों को जल्दी-जल्दी सीखते हैं और उनकी जिज्ञासा बढ़ती जाती है।

    ReplyDelete
  29. ICT सीखने सिखाने का एक सशक्त माध्यम है जिसके द्वारा हम लगभग अपनी सभी ज्ञानेंद्रियों का प्रयोग करते हैं माध्यमिक स्तर के बच्चों के लिए अवधारणा निर्माण हेतु आईसीटी एक वरदान है उदाहरण स्वरूप यदि हमें बच्चों को पौधे का जीवन चक्र समझाना है तो आईसीटी के माध्यम से आसानी से समझाया जा सकता है।

    ReplyDelete
  30. कोविड19 ने बच्चों को मोबाइल, ऑनलाईन क्लासेज के नज़दीक ला दिया है, जो ICT से जुड़ने में मददगार साबित होगी NEP में कोर्सेज कम होने से,ओर व्यवसायिक पाठ्यक्रम से जुड़ने में ICT महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। बस शिक्षकों का सही तौर पर प्रशिक्षण होने से, अधिगम, मूल्यांकन कार्यो में आसानी होगी।

    ReplyDelete
  31. ICT आधुनिक तकनीक है .जिसमें शिक्षक को पहले पारंगत होना पड़ेगा .तभी ICT का प्रयोग शिक्षण ,अधिगम और मूल्यांकन में सरलता के साथ किया जा सकता है .

    ReplyDelete
  32. आई सी टी का प्रयोग करके शिक्षण को प्रभावकारी व रोचक बनाया जा सकता है।बहुत सी ऐसी अवधारणा है जिसे समझाने में बहुत कठिनाई होती है,लेकिन vedio, व अन्य चीजों का उपयोग करके इसे सरल बनाया जा सकता है।हमारे गणित विषय के लिए त्रिकोणमितीय फलनों का ग्राफ, आदि समझने में ये काफी मददगार है।

    R D Prajapati

    ReplyDelete
  33. वर्तमान समय मे ICT युक्त शिक्षा से बच्चों में अच्छी सोच एवं ज्ञान का विकास हुआ। हायर सेकेंडरी स्तर पर ICT दृश्य माध्यम के रूप में सीखने का एक अच्छा साधन है।

    ReplyDelete
  34. ICT के माध्यम से हम ऑब्जेक्ट को 3d way में भी दिखाया जा सकता है जिससे उनमें कॉन्सेप्ट और अच्छे से क्लियर होता है, यह एक ऑडियो, वीडियो, टेक्स्ट तीनो रूपो में हो सकता है इसलिए यह शिक्षण को और अधिक रोचक और प्रभावकारी बनाता है ।
    इस तरह का शिक्षण बालक के सभी इंद्रियों को सक्रिय करता है।

    ReplyDelete
  35. माध्यमिक स्तर पर I.C.T. का शिक्षण,अधिगम और मूल्यांकन में महत्वपूर्ण योगदान है। इस तकनीक के माध्यम से हम छात्रों को दृश्य, श्रव्य, स्पर्श और गतिविधि द्वारा डिज़िटल क्लास से शिक्षण करा सकते है होमवर्क देकर उत्तर प्राप्त कर सकते है तथा होमवर्क की जांच भी डिजिटल माध्यम से कर सकते है। इस तकनीक से छात्र नए - नए चीजे सीखते है। अपना पाठ्य सामग्री संग्रहण करते है और उसे जब चाहे पुनः उपयोग कर सकते है, सम्प्रेषण कर सकते है, कुछ जोड़ सकते है, सुधार भी कर सकते है। ICT के माध्यम से कक्षा - कक्ष में रोचकता आती है। देखकर, सुनकर व गतिविधि द्वारा पढ़ने से सीखने में आसानी होती है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. शिक्षण को रोचक और प्रभावशाली बनाने के लिये हम ict का उपयोग कर सकते है।

      Delete
  36. हर विषय के पढ़ाने का तरीका अलग होता है। कुछ विषय समूह में चर्चा करके आसानी से पढ़ाए जा सकते हैं, जबकि कुछ को समझाया जाना आवश्यक होता है, कुछ पर गहन चर्चा की जा सकती है व कुछ को प्रयोगशाला में प्रयोग के द्वारा समझा जा सकता है। इन सभी विषयों में चित्र, एनिमेशन, वीडियो आदि के दिखाने की आवश्यकता होती है, तो इसके लिए आईसीटी का उपयोग कक्षा में किया जा सकता है।
    यूनेस्को के अनुसार," आईसीटी का तात्पर्य प्रौद्योगिकी उपकरणों और संसाधनों का एक सेट है जिसके माध्यम से डिजिटल जानकारी का संग्रह और संचारण किया जा सकता है।" आईसीटी की मूलभूत विशेषताएं सृजन, संग्रहण ,पुनः प्राप्ति, फेरबदल, प्रेषण व प्राप्ति हैं। दूसरे शब्दों में हम कह सकते हैं कि आईसीटी का अर्थ सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की एक ऐसी प्रक्रिया या एक ऐसी प्रणाली से है जिससे डिजिटल सामग्री निर्मित करना, स्टोर करना, पुनः प्राप्त करना, फेरबदल करना, भेजना और प्राप्त करना संभव है। आईसीटी से छात्र सीखने की प्रक्रिया में गहराई से जुड़ते हैं। आईसीटी ने एक त्रुटिहीन प्रेरक साधन के रूप में कार्य किया है इसमें वीडियो, टेलीविजन ,मल्टीमीडिया, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का उपयोग शामिल है जिसमें रंग और ध्वनि निहित है। आईसीटी की सहायता से छात्र अब ई-बुक, सैंपल पेपर, पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र आदि देखने के साथ अपने मेंटर, विशेषज्ञ, शोधकर्ताओं, व्यवसायिको और साथियों से दुनिया के किसी भी कोने पर आसानी से संपर्क कर सकते हैं। आईसीटी की सर्वाधिक अनोखी विशेषता यह है कि इसे समय और स्थान में समायोजित किया जा सकता है अब छात्र किसी भी समय अपनी सुविधा अनुसार ऑनलाइन अध्ययन पाठ्यक्रम सामग्री को पढ़ सकते हैं। आईसीटी के प्रयोग से छात्रों को अपने विचार साझा करने का अवसर और यहां मिले मंच द्वारा शिक्षा की कमियों को पूरा करने में सहायता मिलती है जो कि किसी बड़ी कक्षा में भी हमेशा संभव नहीं है। यहां शर्मीले, कम बोलचाल करने वाले छात्रों को भी भाग लेने का मौका मिलता है।
    आईसीटी से कक्षा में नए ढंग से शिक्षा प्रदान की जा सकती है। शिक्षक कक्षा में आईसीटी से ऑडियो, ग्राफिक्स या वीडियो द्वारा अपना पाठ प्रस्तुत कर सकते हैं यह छात्रों के लिए अधिक मनोरंजक है और वह पाठ को अच्छे से समझ पाते हैं।
    कंप्यूटर आधारित क्रियाकलाप निर्मित करते समय हमें यह ध्यान देना चाहिए कि कैसे तकनीक के प्रयोग द्वारा जानकारी को प्राप्त, संगठित प्रदर्शित व आदान प्रदान किया जा सकता है।
    मूल्यांकन पद्धति निर्धारित करते समय जानकारी की गुणवत्ता, पाठ की समझ व प्रदर्शित तकनीकी कौशल के आधार पर तकनीकी उपकरण व साधन संबंधित आकलन का मानदंड तय करना चाहिए।
    इसके लिए विद्यार्थी के ज्ञान की पृष्ठभूमि व वर्तमान तकनीकी कौशल का पता होना चाहिए कि कैसे विद्यार्थी नई समझ और कौशल प्राप्त करेगा, तय किए गए उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए आवश्यक साधन, तकनीकी उपकरण का चुनाव और आवश्यक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम का चुनाव कर ले ।

    ReplyDelete
  37. आज हम जिस परिवेश में रहते हैं हमारा पूरा परिवेश डिजिटल हो चुका है, जब हम कक्षा कक्ष में किसी विषय वस्तु को बच्चों को बता रहे होते हैं तो बहुत से टॉपिक ऐसे आते हैं जिसके बारे में बच्चे बाद कक्षा के बाद इंटरनेट पर सर्च करके भी और अच्छे तरीके से उसे समझ सकते हैं या उसे समझने में उन्हें बहुत सहायता प्राप्त होती है, अगर हम आईसीटी का प्रयोग अच्छे ढंग से कर लेते हैं तो हमें लगभग हमारी सारी समस्याओं का समाधान इसके द्वारा हो सकते हैं आईसीटी का उपयोग करके बच्चा नए-नए जानकारियां हासिल कर सकता है और उससे उसकी जो जानने की इच्छा है वह और अधिक बढ़ जाती हैlमाध्यमिक स्तर पर ICT दृश्य माध्यम के रूप में बच्चों में सिखने सिखाने की समझ विकसित करने के लिए एक कारगर माध्यम के रूप में काफी सहयोग प्रदान करता है वैसे भी तकनीक आधारित शिक्षा के माध्यम से बच्चों में नई नई चीजो को जानने की समझ विकसित होती है
    ICT आधुनिक तकनीक है .जिसमें शिक्षक को पहले पारंगत होना पड़ेगा .तभी ICT का प्रयोग शिक्षण ,अधिगम और मूल्यांकन में सरलता के साथ किया जा सकता है .
    Gurdeep Singh Chhabra
    Govt. HSS BUNAGAON
    Block. KONDAGAON
    Dist. KONDAGAON (C.G.)

    ReplyDelete
  38. we can use ICT effectively in teaching learning process by providing teaching material to student which could be use in future. The understanding of students also increase by ICT because he/she can easily absorb the learning by listening and watching.

    ReplyDelete
  39. सीखने और सीखाने की प्रक्रिया को ict के माध्यम से सरल और रोचक बनाया जा सकता है।

    ReplyDelete
  40. Higher secondary level में ICT visualisation से न सिर्फ students ko benefit होता है बल्कि शिक्षको को भी टेक्नोलॉजी से जुड़कर अपने knowlege को विभिन्न आयामों में जीवंत रूप में बच्चो के सामने represent करने का तरीका भी develop होता है कि कैसे हम बच्चो को टेक्नोलॉजी के माध्यम से जोड़कर जो चीजे उन्हें books पढ़ते पढ़ते boring लगती हैं उन्हें उनके लर्निंग एबिलिटी के accordingly interesting बनाया जाए।
    ताकि इससे बच्चा केवल theoritical knowledge न रख कर अपनी नॉलेज को practically समझे और उन चीजों को अपने दैनिक जीवन से जोड़ सके। ICT एक सशक्त मीडियम है जो आज के परिवेश में अति आवश्यक है जिससे बच्चा digital system aur technology के importance को समझ सके।
    बहुत से शिक्षक भी ICT के uses से दूर रहते है ये सोचकर के हमसे ऑपरेट नही हो पाएगा लेकिन जो शिक्षक एक बार आईसीटी का use करके पढ़ाना सिख जाते है तो टीचर्स में भी creativity आ जाती है कि वो स्टूडेंट्स को और किस तरह बेहतर ढंग से पढ़ा सके।

    PREETI NAMDEV
    LECT.(physics)
    G.H.SEC.SCHOOL KATGODI
    BLOCK SONHAT
    DISTRICT KORIYA
    CHHATTISGARH

    ReplyDelete
  41. ICT का उपयोग कर हम अपने शिक्षण,अधिगम तथा मूल्यांकन शैली को और अधिक रोचक तथा आकर्षक बना सकते है। हम अपने शिक्षण अधिगम पद्धति में वर्तमान में प्रचलित तकनीक जैसे थ्री-D इमेजेस, विडियोज का उपयोग तथा इंटरनेट और अन्य संचार के माध्यमों से बच्चो को पाठ्य पुस्तको से परे विषय संबंधित अन्य महत्वपूर्ण उदाहरण प्रेषित कर सकते है। ICT किसी विषय के अवधारणा को समझने में सहायक होता है।

    ReplyDelete
  42. विभिन्न आईसीटी टूल्स का उपयोग कर कक्षा कक्ष को और बेहतर बनाया जा सकता है जिससे विद्यार्थियों की रुचि संबंधित विषयवस्तु में ही रहती है ।

    ReplyDelete
  43. Ict के माध्यम से दृश्य माध्यम के द्वारा बच्चो को आसानी से सिखाया जा सकता है क्योंकि इसके द्वारा बच्चो में रुचि जागृत होती है ।

    ReplyDelete
  44. कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के साथ cgschool.in and Cisco Webex app के सहायता ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से जुड़े रहे, ऑनलाइन क्लास लेना हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती थी, नेटवर्क प्रॉब्लम, बहुत सारे बच्चों के पास मोबाइल की कमी, मोबाइल है तो मेनटेन्स न हो पाना, डाटा व आटा का हिसाब बिगङना आदि। जिन बच्चो के पास मोबाइल सुविधाजनक था उनके साथ बिना मोबाइल फोन वाले बच्चो को अटैच करना, और उन्हें ऑनलाइन कक्षा से जुड़ने को तथा एक साथ क्लास अटेंड करने को कहा गया। बच्चो से बच्चो के मदद करने कहा गया, गांव गांव जाकर बच्चो को क्लास join करने हेतु cgschool.in and Cisco webex की बहुत से जानकारी सिखाई, काफी चुनौतीपूर्ण पर यह प्रयास सफल हुआ

    ReplyDelete
  45. माध्यमिक स्तर पर I.C. T. हमारे क्षिक्षण, अधिगम,और मूल्यांकन कार्यों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, इस तकनीक के माध्यम से हम छात्रों को डिज़िटल क्लास से पढ़ाई करा सकते है, और होमवर्क देकर होमवर्क प्राप्त भी कर सकते है,तथा होमवर्क की जांच भी डिजिटल माध्य् म से कर सकते है।इस तकनीक से नए नए चीजे सीखते है। हम आईसीटी का प्रयोग अच्छे ढंग से कर लेते हैं तो हमें लगभग हमारी सारी समस्याओं का समाधान इसके द्वारा हो सकते हैं आईसीटी का उपयोग करके बच्चा नए-नए जानकारियां हासिल कर सकता है

    ReplyDelete
  46. आई. सी. टी. हमारे शिक्षण और मूल्यांकन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है एंड्राइड मोबाइल से ऑनलाइन क्लास लेना और असाइनमेंट मूल्यांकन में सहयोग प्रदान किया है तथा उनसे विषय से संबंधित यूट्यूब के माध्यम से वीडियो सीखने सिखाने की प्रक्रिया में परिवर्तन कर बच्चों की समझ विकसित करने में मदद मिली है बच्चे अपनी विषय संबंधित आवश्यकता अनुसार इंटरनेट से सर्च कर उत्तर ढूंढने में सक्षम हुए हैं और बच्चे आसानी से सीखते हैं l बच्चों में सीखने की समझ विकसित करने के लिए एक कारगर माध्यम के रूप में काफी सहयोग प्रदान करता हैl

    ReplyDelete
  47. ICT शिक्षण ,अधिगम , और मुल्यंकन को बेहतर बनाने में सहायक है, इससे विद्यार्थियों और शिक्षकों को केवल पाठ्य पुस्तकों तक ही नहीं अपितु व्यापक रूप से जानकारी ग्रहण करने व अवधारणा को सिखने सिखाने में अधिक सरल सुलभ और प्रभावी बनाता है, धन और समय की भी बचत होती है, इसके माध्यम से सिखने का प्रभावी ढंग एक दूसरे या साथी से सिखने को आसान करता है।

    ReplyDelete
  48. माध्यमिक स्तर पर ICT हमारे शिक्षण, अधिगम और मूल्यांकन कार्यो पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं | इसके माध्यम से छात्रों को विभिन्न प्रकार की सूचनाओं तक पहुँचने में मद्दगार हैं| ICT शिक्षा की गुणवत्ता बढाने के लिए एक प्रभावशाली साधन हैं|

    ReplyDelete
  49. माध्यमिक स्तर के कक्षाओ ले ली ICT के माध्यम से पढ़ना और सीखना ये कौशल का विकास होता है जिससे बच्चो में नई नई ज्ञान का विस्तार और विकास होता है,साथ ही नई पीढ़ी में टेक्नोलॉजिकल educatoin मिलता है।

    ReplyDelete
  50. Ict is helpful in many ways...when we listen we remember only 20 percent apprx...when we see something we remember approx 80 percent..ict provides combination of these...so it is very helpful for the students in terms of building long terms memomry in their mind...

    ReplyDelete
  51. आईसीटी का उपयोग शिक्षण को प्रभावी बनाने में किया जा सकता है। इसके उपयोग से हम छात्रों के एक से अधिक ज्ञानेन्द्रियों का प्रयोग कर सकते हैं जिससे वे चीजों को स्थायी रूप से सीख सकते हैं।

    ReplyDelete
  52. आई सी टी से शिक्षण काफी प्रभावी हो जाता है बच्चे काफी रुचि लेते है उनमे देखने, पढने, सुनने, लिखने व समझने की क्षमता आती हैं।

    ReplyDelete
  53. माध्यमिक स्तर पर हम, आई सी टी का प्रयोग करके छात्रो को द्र्श्य-श्रव्य डिजिटल सामग्री उपलब्ध करा सकते है, आनलाइन माध्यमो से छात्रो की प्रकिया प्राप्त कर सकते है। उनके उत्तर सही या गलत है, उसकी टिप्पणी कर सकते है।छात्रो द्वारा दिये गये उत्तरो को हम सुरक्षित भी रख सकते है।मुल्यांकन कार्य करने के बाद उसको भी सुरक्षित रख सकते है।

    ReplyDelete
  54. माध्यमिक स्तर पर I.C. T. हमारे क्षिक्षण, अधिगम,और मूल्यांकन कार्यों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, इस तकनीक के माध्यम से हम छात्रों को डिज़िटल क्लास से पढ़ाई करा सकते है, और होमवर्क देकर होमवर्क प्राप्त भी कर सकते है,तथा होमवर्क की जांच भी डिजिटल माध्य् म से कर सकते है।इस तकनीक से नए नए चीजे सीखते है। विषय से संबंधित यूट्यूब के माध्यम से वीडियो सीखने सिखाने की प्रक्रिया में परिवर्तन कर बच्चों की समझ विकसित करने में मदद मिली है बच्चे अपनी विषय संबंधित आवश्यकता अनुसार इंटरनेट से सर्च कर उत्तर ढूंढने में सक्षम हुए हैं और बच्चे आसानी से सीखते हैं l बच्चों में सीखने की समझ विकसित करने के लिए एक कारगर माध्यम के रूप में काफी सहयोग प्रदान करता हैl

    ReplyDelete
  55. ICT शिक्षको को छात्रों के साथ बातचीत करने में मदद करता है।यह उन्हें अपनी शिक्षण की तैयारी करने में मदद करता है,प्रतिक्रिया प्रदान करता है। ICT शिक्षको को,संस्थानो को और विश्वविद्यालयों ,NCERT, NAAC, NCTE और UGC आदि के साथ जुड़ने में मदद करता है।यह शिक्षण अधिगम प्रक्रिया के liye ICT सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के प्रभावी उपयोग में भी मदद करता है इसलिए सात का ज्ञान बहुत जरुरी है।

    ReplyDelete
  56. Bacche mein bahut hi curiosity hoti h naye naye madhyam ko janne ki.issiliye ICT bahut hi kargar h unki jigyasa ko pura karne ki.

    ReplyDelete
  57. ICT के उपयोग से छात्रों को विभिन्न माध्यमों जैसे कि दृश्य, श्रव्य एवम लिखित रूप में पाठ्य सामग्री प्राप्त होती है,जो की केवल पढ़ने की बजाय ज्यादा प्रभावी होता है। अध्यापन के दौरान हम उदाहरण के रूप में रीयल ऑब्जेक्ट के वीडियो के द्वारा उनके समझ को पुख्ता बनाने के लिए उपयोग कर सकते हैं।मूल्यांकन प्रक्रिया इसके उपयोग से ज्यादा प्रभावी ढंग से हो सकता है

    ReplyDelete
  58. Ict से अधीगम प्रभावी व जल्दी होता है ।

    ReplyDelete
  59. समय के साथ हर कार्य मे बदलाव की भी आवश्यकता होती है, यह रुचिकर और विषय वस्तु को समझने और समझाने में आसानी होती है

    ReplyDelete
  60. आई सी टी के शिक्षण की आधुनिक तकनीक है आज के इस तकनीकी विकास के युग मे इस माध्यम से शिक्षा शिक्षण अधिगम को अधिक सुगम बनाती है साथ ही मूल्यांकन को पारदर्शी भी बनाती है

    ReplyDelete
  61. I.C. T. हमारे क्षिक्षण, अधिगम,और मूल्यांकन कार्यों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, इस तकनीक के माध्यम से हम छात्रों को डिज़िटल क्लास से पढ़ाई करा सकते है, और होमवर्क देकर होमवर्क प्राप्त भी कर सकते है,तथा होमवर्क की जांच भी डिजिटल माध्य् म से कर सकते है।इस तकनीक से नए नए चीजे सीखते है। अपना पाठ्य सामग्री संग्रहन करते है और उसे जब चाहे पुनः स्तेमाल कर सकते है,सम्प्रेषण कर सकते है, कुछ जोड़ सकते है, सुधार भी कर सकते है।

    ReplyDelete
  62. ICT helps a lot in our secondary level teaching as it helps us to make the concepts more clear to the students via animated videos, online classes and to get the feedback and replies from the students which is helpful to evaluate their development.

    ReplyDelete
  63. we are live in age of lscience miracle
    .here i want to say that during covid penidemic we have only choice to concern our student was online mod ..today ..we have a smart class which provide lot of facility as we want ..ICT not only help us to provide course material easoly rather it does help how our work be sofisticated ...

    ReplyDelete
  64. वर्तमान युग को डिजिटल युग भी कहा जाता है ।शिक्षा के क्षेत्र में ICT का उपयोग शिक्षक के शिक्षण कार्य को बेहतर सकता है । ICT के उपयोग से बच्चों के ज्ञान और कौशल को स्थायी बना सकते हैं क्योंकि इसमें बच्चे रूचि लेकर सहभागी बनता है ।

    सुरेश कुमार मेश्राम (व्याख्याता)
    शास.हाई स्कूल अमलीडीह धमतरी


    ReplyDelete
  65. Ict का शिक्षण विधियों मे प्रयोग अच्छा है।

    ReplyDelete
  66. ICT के माध्यम से हम बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर सकते है।इससे बच्चे विभिन्न अवधारणाओं को वीजुअल के माध्यम से आसानी से सीख सकते हैं।और जानकारी को साझा कर सकते हैं।यह आज की आउसकता भी है।

    ReplyDelete
  67. आज का परिवेश डिजिटल हो गया है हर क्षेत्र में इसका प्रयोग किया जा रहा है। शिक्षा में भी इसका उपयोग से हमारे शिक्षण, अधिगम और मूल्यांकन की प्रक्रिया को सरल बना दिया है। सूचना एवं संचार प्रद्योगिकी दृश्य, श्रव्य तकनीकि के उपयोग से बच्चे आसानी से सीखते है आज मूल्यांकन की प्रक्रिया में भी इसका उपयोग से समय की बचत ,पारदर्शिता आती है।

    दयाशंकर सिंह
    व्याख्याता
    शा0उ0मा0वि0 लुंड्रा
    ज़िला सरगुजा

    ReplyDelete
  68. गतिविधि को समझने मे आई सी टी माध्यमिक शिक्षा में दृश्य -श्रव्य सामाग्री जो उपलब्ध हैं, गतिविधि को समझने के लिए औसतन ठीक है, लेकिन अधिगम के ईस माध्यम को और भी प्रभावशाली बनाने के लिए एवं सरल बनाने हेतु प्रयास करना चाहिए। चुंकी सुधार की संभावना सदैव बनी रहती है।

    लोकेश महीलाँगे
    व्याख्याता
    शास. कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय लोरमी जिला मुंगेली

    ReplyDelete
  69. मेरे ख्याल से आईसीटी के मध्यम से छात्र छवियों और वीडियो को देख कर रोचक जानकारी प्रप्त करेंगे और सिखने में उनकी रुचि बनी रहेगी

    ReplyDelete
  70. ICT is very helpful to teach any subjects and children also learn with great joy .

    ReplyDelete
  71. माध्यमिक स्तर पर आईसीटी शिक्षण को रुचिकर और आसान बना देता है जिससे बच्चों को सीखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आईसीटी के माध्यम से मूल्यांकन इस कार्य को आसान एवं समय की बचत करती है जैसे गूगल फॉर्म आदि का प्रयोग ।

    ReplyDelete
  72. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  73. हम अपने शैक्षणिक गतिविधियों में आई सी टी का यूज करके अपने शिक्षण को बेहद प्रभावी बना सकते हैं। डिजिटल सामग्री बच्चों के लिए सीखने में ज्यादा मददगार साबित हो सकती है। वर्तमान समय में आई सी टी के माध्यम से शिक्षण कार्य अधिक रोचक व ज्ञानवर्धक होगा साथ ही जटिल कॉन्सेप्ट भी क्लियर होंगे।

    ReplyDelete
  74. माध्यमिक स्तर पर आई. सी. टी का उपयोग करना चाहिये, क्योंकि यह सही अवधारणाओं का निर्माण करने में सहायक होती है।
    और ये विद्यार्थियों को एक ही समय पर एक से अधिक ज्ञानेंद्रियों को अपनाने से विषय को सीखने में ज्यादा आसानी होती है, इसके लिए हमें उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिये।

    ReplyDelete
  75. वर्तमान युग डिजिटल युग है।इस युग में प्रत्येक मनुष्य डिजिटल होते जा रहा है।

    इसका प्रभाव बविद्यालयी शिक्षा पर भी पड़ रहा है। यदि हम बच्चों को डिजिटल रूप से परिचय नहीं करवाएंगे तो आगे जाकर उनको कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
    आईसीटी एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा बालक ऑनलाइन रूप से शिक्षण ग्रहण कर सकता है।इसमें शिक्षण ,अधिगम और मूल्यांकन आसान हो जाता है ।ऑनलाइन माध्यम से बच्चे आसानी से सीख जाते हैं इससे बच्चों को कई नई चीजें सीखने को मिलता है।

    ReplyDelete
  76. Realy in the age of covid 19 ICT plays a very important role in education

    ReplyDelete
  77. here when we talking about upper primary level student then ofcorse one thing goes to more effective ..visualization always more effective than audio effect .. ICT able to show every phenonmeno as a visual graphy..not only help us to grow our tendency rather it does boost our capability in each field ..

    ReplyDelete
  78. ICT के माध्यम से बच्चे आसानी से चीजों को समझ सकेंगे और और उनके स्तर में भी सुधार आ सकेगा आईसीटी के माध्यम से शिक्षा प्रणाली में सुधार ला सकते हैं।

    ReplyDelete
  79. ICT KA PRAYOG BACHCHO KI LEARNING SKILL ME JYADA SAKARATMAK PRABHAV PAIDA KARTI HAI. ISSE BACHCHE CONTENT KO BAHUT JIGYASA SE SIKHTE HAI AUR BAHUT AASANI SE SAMAJH LETE HAI.

    ReplyDelete
  80. इस कोरोना काल मे ICT के माध्यम से विद्यार्थियों के साथ वर्चुअल क्लास लेकर उनको अध्यापन करा पाना सम्भव हो पा रहा है

    ReplyDelete
  81. माध्यमिक स्तर पर आई.सी.टी.शिक्षण अधिगम और मूल्यांकन कार्य को सुगम बनाती है।शिक्षार्थियों को अवधारणात्मक
    समझ को सहजता से स्पष्टता के साथ हृदयंगम करने में मदद करती है।
    प्राचार्य
    शास.हाईस्कूल बुटाकसा
    वि.खं. चौकी
    जिला -राजनांदगांव (छ.ग.)

    ReplyDelete
  82. ICT is a great medium of teaching and analysis, a good approach towards evaluating.

    ReplyDelete
  83. ICT का प्रयोग शिक्षण को अधिक प्रभावी बनाता है। ICT के माध्यम से दृश्य, श्रव्य, दृश्य- श्रव्य सामग्रीयों के प्रयोग से विद्यार्थियों के अधिकाधिक ज्ञानेन्द्रियाँ सक्रिय होती है तथा विषय वस्तु को सरल सुगम और अधिक अधिगम युक्त बनाते है जिससे शिक्षण -अधिगम की प्रकिया प्रभावी और सफल बनती है। ICT के द्वारा मूल्यांकन विदयार्थियों की समझ को प्रदर्शित करता है जिसके कारण यह अधिक प्रभावी है।

    ReplyDelete
  84. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  85. ICT is easy way to teach and learn.

    ReplyDelete
  86. ICT का कारगर और प्रभावशाली उपयोग शिक्षक और छात्रों सभी के लिए लाभदायक है।तेजी से बदलते परिवेश में जब हम digital. हो रहे हैं, तो ICT सबसे अच्छा उदाहरण हैं।

    ReplyDelete
  87. In present the whole world digitalised. So many people use internet , mobile, PC,laptop for knowing better information. ICT to help and give a platform to better education we provide to our student with digitally. And ICT a great medium of teaching and analysis

    ReplyDelete
  88. at 1:25 AM
    माध्यमिक स्तर पर ICT दृश्य माध्यम के रूप में बच्चों में सीखने सीखाने की समझ विकसित करने के लिए एक कारगर माध्यम के रूप में काफी सहयोग प्रदान करता है वैसे भी तकनीक आधारित शिक्षा के माध्यम से बच्चों में नई नई चीजो को जानने की समझ विकसित होती है

    ReplyDelete
  89. आईसीटी के माध्यम से शिक्षण में सरलता आई है।प्रोजेक्ट कंप्यूटर आदि उपकरणों का उपयोग करके शिक्षक और छात्रों के बीच संवाद को सरल और सुदृढ़ बनाया जा सकता है मूल्यांकन के कार्यों में जैसे रिजल्ट बनाना बच्चों के नंबर को सेव करना छात्रों का रिकॉड रखना आदी कार्यों को आसानी से किया जा सकता है

    ReplyDelete
  90. माध्यमिक शिक्षा में डिजिटल तकनीक के उपयोग से बच्चों की विषय में रूचि जागृत होती वे विषय को आसानी से समझते हैं और नयी तकनीक का ज्ञान भी होता है।

    ReplyDelete
  91. माध्यमिक स्तर पर I.C. T. हमारे शिक्षण, अधिगम,और मूल्यांकन कार्यों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है,ICT के माध्यम से दृश्य, श्रव्य, दृश्य- श्रव्य सामग्रियों के प्रयोग से विद्यार्थियों के अधिकाधिक ज्ञानेन्द्रियाँ सक्रिय होती है इस तकनीक से बच्चे नई नई चीज़ें सीखते है।

    ReplyDelete
  92. I C T is need of time for education

    ReplyDelete
  93. माध्यमिक स्तर पर आईसीटी बच्चों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसके द्वारा बच्चे आसानी से कोई भी चीज सीखने में सक्षम होंगे सुनने से ज्यादा देखने का असर बच्चों पर बहुत अधिक पड़ता है वैसे भी आजकल का युग डिजिटल युग है जिसमें बच्चे मोबाइल चलाना बहुत ही कम उम्र में सीख जा रहे हैं

    ReplyDelete
  94. I C T के माध्यम से सीखना आसान होता है
    सीखने सीखाने में भौतिक साधन का बड़ा महत्व होता है इससे बच्चों को आसानी से समझाया जा सकता है। जहां तक हो सके डिजिटल माध्यम का प्रयोग करना चाहिए। ताकि समझ विकसित हो सकें।

    ताराचंद कौशिक
    (स.शि.)
    शास.उ.मा.वि.चोगरीबहार
    जिला जशपुर

    ReplyDelete
  95. आई सी टी अधिगम , शिक्षण और मूल्यांकन में सुनने और देखने की समझ के साथ ज्ञानेन्द्रियो की ग्रहणशीलता में रड़नीति प्रदान करता है जिससे बच्चो के सीखने और समझने में वृद्धि होती है। डिजिटल माध्यम से बच्चो को ज्ञान प्राप्त होता है।

    ReplyDelete
  96. कोरोना काल मे बच्चों को शिक्षण हेतु डिजिटल साधन बहुत उपयोगी सिद्ध हुए।
    Webex एप के माध्यम सेशिक्षकों और छात्रो को शिक्षण से जोड़ा।
    वाट्सएप ग्रुप में लिंक साझा कर ,मोबाइल नही रहने वाले छात्रों को ग्रुप में पढ़ने के लिए प्रेरित किया।
    अर्चना जोशी प्राचार्य मोपका बिलासपुर

    ReplyDelete
  97. माध्यमिक स्तर पर आई सी टी आधारित शिक्षण विधि बहुत उपयोगी सिद्ध हुई है।ऐसा समय जब बच्चे स्कूल से दूर होगये थे उन्हें डिजिटल साधनों से रुचिकर विधियों से पढ़ने पढ़ाने से ज्ञान अर्जन के साथ साथ मनोरंजन भी हुआ जो कि उन्हें नीरसता दूर करने में भी सहायक हुआ।डिजिटल होमवर्क देना,उसे चेक करना एक अलग तरीका अच्छा रहा।

    ReplyDelete
  98. वर्तमान लाकडाऊन के समय डिजिटल माध्यम से पढ़ाई के लिए आई सी टी के पढ़ाई हेतु पुस्तकों के डिजिटल स्वरुप और आनलाइन प्लेटफार्म जैसे वेबेक्स,सी जी स्कूल वेबसाइट का अधिकतम उपयोग हुआ और सभी विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों को भी इसका लाभ मिला।

    ReplyDelete
  99. माध्यमिक स्तर पर आईसीटी बच्चों के लिए बहुत उपयोगी है ।डिजिटल तकनीक के उपयोग से बच्चों की विषय में रुचि जागृत होती है और वह आसानी से विषय को समझते हैं उन्हें नई तकनीक का ज्ञान भी होता है। आज का युग डिजिटल युग है और बच्चे कम उम्र में ही मोबाइल चलाना सीख जाते हैं। ऐसे समय जब बच्चे स्कूल से दूर हो गए थे उन्हें वेबैक्स एप् के माध्यम से जब शिक्षकों से जोड़ा गया और व्हाट्सएप ग्रुप में लिंक साझा कर छात्रों को ग्रुप में पढ़ने के लिए प्रेरित किया तो बच्चों का ज्ञान अर्जन के साथ मनोरंजन भी हुआ और उनके सीखने और समझने में भी वृद्धि हुई।

    ReplyDelete
    Replies
    1. माध्यमिक स्तर पर आईसीटी बच्चों के लिए बहुत उपयोगी है ।डिजिटल तकनीक के उपयोग से बच्चों की विषय में रुचि जागृत होती है और वह आसानी से विषय को समझते हैं उन्हें नई तकनीक का ज्ञान भी होता है। आज का युग डिजिटल युग है और बच्चे कम उम्र में ही मोबाइल चलाना सीख जाते हैं। ऐसे समय जब बच्चे स्कूल से दूर हो गए थे उन्हें वेबैक्स एप् के माध्यम से जब शिक्षकों से जोड़ा गया और व्हाट्सएप ग्रुप में लिंक साझा कर छात्रों को ग्रुप में पढ़ने के लिए प्रेरित किया तो बच्चों का ज्ञान अर्जन के साथ मनोरंजन भी हुआ और उनके सीखने और समझने में भी वृद्धि हुई।

      Delete
  100. आई सी टी द्वारा बच्चों को कोरोना काल में ऑनलाइन कक्षा से जुड़ने मे बहुत मदद मिली है।

    ReplyDelete
  101. Ict is a very good platform for teachers to teach many complex topics in an easy and fun way. The simulations which are provided by ict platform are very interactive and user-friendly.

    ReplyDelete
  102. ICT is very good medium to convey or deliver our study material and text but in village area there are some problems of network and electricity so we can't use it properly.

    ReplyDelete
  103. ICT दृश्य और श्रव्य माध्यम के रूप में बच्चों में सीखने सिखाने की समझ के रूप में काफी सहयोग प्रदान करता है क्योंकि इस करो ना काल में आज के बच्चे मोबाइल एवं इंटरनेट से काफी जुड़े हुए हैं तो उनको आईसीटी के माध्यम से समझने में आसानी होगी।

    ReplyDelete
  104. आई सी टी द्वारा बच्चो को कोरोना काल में आन-लाइन कक्षा से जुड़ने मे बहुत मदद मिली है।

    ReplyDelete
  105. It is so helpful to learning for students and teacher.

    ReplyDelete
  106. At the time of this pandemic, we are using ICT only to provide education. It is very important in today's technology based world. We must include this as an important part of our school education

    ReplyDelete

  107. माध्यमिक स्तर पर I.C. T. हमारे क्षिक्षण, अधिगम,और मूल्यांकन कार्यों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, इस तकनीक के माध्यम से हम छात्रों को डिज़िटल क्लास से पढ़ाई करा सकते है, और होमवर्क देकर होमवर्क प्राप्त भी कर सकते है,तथा होमवर्क की जांच भी डिजिटल माध्य् म से कर सकते है।इस तकनीक से नए नए चीजे सीखते है। अपना पाठ्य सामग्री संग्रहन करते है और उसे जब चाहे पुनः स्तेमाल कर सकते है,सम्प्रेषण कर सकते है, कुछ जोड़ सकते है, सुधार भी कर सकते है।इस माध्यम से कक्षा कक्ष में रोचकता आ जाता है। देखकर, सुनकर पढ़ने से सीखने में आसानी होती है।
    *जे के ठाकुर
    व्याख्याता
    Govt Higher Secondary School Kotagaon
    Bk:-Dondi
    Dist:-Balod*

    ReplyDelete
  108. माद्यमिक स्तर पर आई सी टी बच्चों को सीखने के लिए अच्छा माद्यम है बच्चे आसानी से समझ जाते हैं

    ReplyDelete
  109. ICT hmari pdhane ki Vidhi ko or adhik safal bnaya hai. ICT bhusamvedi madhyam h jisme bchho ki smast gyanedriyo Ka Vikas HOTA hai.sath hi bcche vibhinn triko SE sikhte h or unka feedback bhi prapt HOTA h.

    ReplyDelete
  110. Ict is required at every stage of study at this age of information technology. We must include this in our school education

    ReplyDelete
  111. माध्यमिक स्तर पर ICT दृश्य माध्यम के रूप में बच्चों में सीखने सिखाने की समझ विकसित करने के लिए एक कारगर माध्यम के रूप में काफी सहयोग प्रदान करता है वैसे भी तकनीक आधारित शिक्षा के माध्यम से बच्चों में नई नई चीजो को जानने की समझ विकसित होती है इस करो ना काल में आज के बच्चे मोबाइल एवं इंटरनेट से काफी जुड़े हुए हैं तो उनको आईसीटी के माध्यम से समझने में आसानी होगी।

    ReplyDelete
  112. ग्रामीण इलाकों मे भी ICT के तरफ झुकाव बहुत बढ़ चुका है संसाधनों की कमी तथा नेटवर्क की समस्या के बावजूद उत्साह जोरों पर है

    ReplyDelete
  113. विद्यार्थी दृश्य माध्यम से बड़ी तेजी से सीखते है, इसलिए ICT technology Ka उपयोग बहुत अच्छा है ।

    ReplyDelete
  114. ICT provides best facility for evaluate the students efficiency.
    I am using Google forms and Google classroom.
    Students also showing very much interest in such way of online evaluation Technic.
    For me also it became easy to valuation.

    **Seema Minj**
    Gov.Hr.Sec.School
    Barliya, Raigarh (C.G)

    ReplyDelete
  115. माध्यमिक स्तर पर विद्यार्थी दृश्य माध्यम से बहुत जल्दी सीखते है । इसलिए ICT technology ka उपयोग बहुत ही अच्छा है ।

    ReplyDelete
  116. ICT का क्लास में उपयोग करने पर बच्चे उत्साहित होते। इस समय बच्चों के सीखने की क्षमता बढ़ जाती है।

    ReplyDelete
  117. During covid 19 l took online classes but attendence was very less because they didn't have mobile.There was network issue also.

    ReplyDelete
  118. माध्यमिक स्तर पर I.C. T. हमारे शिक्षण, अधिगम एवं मूल्यांकन कार्यों में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, इस तकनीक के माध्यम से हम छात्रों को डिज़िटल क्लास से पढ़ाई करा सकते है, और होमवर्क देकर होमवर्क प्राप्त भी कर सकते है तथा होमवर्क की जांच भी डिजिटल माध्यम से कर सकते है।इस तकनीक से नई नई चीजें सीखते है। अपनी पाठ्य सामग्री संग्रहण करते है और उसे जब चाहे पुनः इस्तेमाल कर सकते है,सम्प्रेषण कर सकते है, कुछ जोड़ सकते है, सुधार भी कर सकते है।इस माध्यम से कक्षा कक्ष में रोचकता आ जाती है। दृश्य एवं श्रव्य माध्यम से अधिगम में आसानी होती है एवं शिक्षार्थियों की समझ में वृध्दि होती है।

    ReplyDelete
  119. Taknik aadharit shiksha ke maadhyam se bacchon ko nayi cheejom ki jaankari di ja sakti hai

    ReplyDelete
  120. विद्यालय में आई सी टी माध्यम से पढ़ाई हुई ही नही है इसलिए इसके प्रभाव के बारे में भी नही कह सकता हूं.

    ReplyDelete
  121. Use of ITC in teaching is a revolutionary innovation.It is more interesting and easy gaining way for children.it increases field of concept and creation in study.it makes a teacher even more efficient.

    ReplyDelete
  122. जिस प्रकार से कोरोना काल में शिक्षकों के द्वारा विभिन्न माध्यमों से डिजिटली पढ़ाया गया ,आईसीटी के अंतर्गत आता है इसी प्रकार का प्रयोग हम विद्यालयों में कर सकते हैं लेकिन इसमें बहुत अधिक जोखिम नहीं है इसलिए आईसीटी का प्रयोग सोच समझ कर करना होगा

    ReplyDelete
  123. तकनीक आधारित शिक्षा के माध्यम से बच्चों में नई नई चीजो को जानने की समझ विकसित होती है

    ReplyDelete
  124. माध्यमिक स्तर पर आईसीटी के माध्यम से विभिन्न दृश्य सहायक सामग्रियों का प्रयोग करते हुए शिक्षण को प्रभावी बनाया जा सकता है , पाठ्य पुस्तकों के साथ-साथ यदि बच्चों को विभिन्न दृश्य वीडियो क्लिप चित्र भी दिखाए जाएं तो उनके विषय के प्रति रुचि उत्पन्न होती है जिससे उनके अधिगम में सुधार होता ह। आईसीटी के अंतर्गत मूल्यांकन हेतु भी विभिन्न विधियां है जो प्रश्न उत्तर की तुलना में अधिक रुचिकर होती हैं। अतः आईसीटी के माध्यम से शिक्षण अधिगम तथा मूल्यांकन को अधिक रुचिकर कथा प्रभावी बनाया जा सकता है।

    ReplyDelete
  125. आई सी टी के उपयोग से हम शिक्षण सामग्री को रुचिकर ,पुनः उपयोग योग्य और प्रेषण योग्य बनाकर उसे स्वयं और विद्यार्थियों के लिए अधिक उपयोगी बना सकते हैँ!

    रुचिकर,पुनः उपयोग, प्रेषण और संग्रहण योग्य होने के कारण अधिगम भी अधिक होगा।

    आई सी टी के उपयोग से हम प्रभावी व विविधतापूर्ण मूल्याँकन व परिणामो का संग्रहण व विश्लेषण भी कर पाएंगे।
    धर्मेश कुमार शर्मा व्याख्याता

    ReplyDelete
  126. During this pandemic time ICT is like a strong weapon to continue study and it's a good medium to convey study material, to take online classes, making question paper and to evaluate it in google classroom

    ReplyDelete
  127. Itc के माध्यम से हम नयी जानकारी बच्चों तक जल्दी पहुंचा सकते है साथ ही इसे और रोचक बना सकते हैं।

    ReplyDelete
  128. Shikshan ko saral rochak aur prabhavi bnata h

    ReplyDelete
  129. माध्यमिक स्तर पर आईसीटी का प्रयोग बहुत ही प्रभावी होता है इस स्तर पर बच्चे अपनी प्रश्नों का उत्तर आसानी सेआईसीटी के माध्यम से प्राप्त कर लेते हैं। उत्सुकता का निराकरण ICT के माध्यम से आसानी से हो जाता है। कोरोना काल में आईसीटी का बहुत ही अच्छा प्रयोग हुआ ऑनलाइन पढ़ाई के माध्यम से

    ReplyDelete
    Replies
    1. आई सी टी का प्रयोग करके शिक्षण को प्रभावकारी व रोचक बनाया जा सकता है।बहुत सी ऐसी अवधारणा है जिसे समझाने में बहुत कठिनाई होती है,लेकिन video व अन्य चीजों का उपयोग करके इसे सरल बनाया जा सकता है।हमारे गणित विषय के लिए त्रिकोणमितीय फलनों का ग्राफ, आदि समझने में ये काफी मददगार है।

      Delete
  130. आईसीटी आज के अध्ययन अध्यापन के परिपेक्ष्य में एक सशक्त माध्यम के रूप में अपना प्रभाव स्थापित कर रहा है ।

    ReplyDelete
  131. आई सी टी का उपयोग मैं अपने हिंदी के पाठों के अध्यापन में बहुत दिनों से करते आ रहा हूँ इसके उपयोग से शिक्षण अधिगम में आसानी होती है एवम बच्चों को रूचिकर लगता है जब दृश्य और श्रव्य माध्यम एक साथ होते है तो वह आसानी से अधिगम लक्ष्य को प्राप्त करने में मददगार होता है इसका उपयोग शिक्षण के लिये अधिक से अधिक होना चाहिये

    ReplyDelete
  132. शास.उ.मा.शाला कोसमी छुरा गरियाबंद

    ReplyDelete
  133. माध्यमिक स्तर पर ICT के माध्यम से बच्चों में सिखने सिखाने की समझ विकसित करने के लिए एक कारगर माध्यम के रूप में काफी सहयोग प्रदान करता है। तकनीक आधारित शिक्षा के माध्यम से बच्चों में नई नई चीजो को जानने की समझ विकसित होती है।

    ReplyDelete
  134. ITC ke dwara baccho ko learning process me help milta hai nai jankari aur digital world ke bare me bhi help milta hai

    ReplyDelete
  135. आईसीटी की सहायता से बच्चों को अत्यधिक सुगम तरीके से अध्यापन कार्य कराया जा सकता है। आईसीटी की सहायता से बच्चों का मूल्यांकन भी ऑनलाइन किया जा सकता है। जिसमें काफी समय की बचत होती है। बचे समय का उपयोग शिक्षक दूसरे कार्यों के लिए भी कर सकता है।

    ReplyDelete
  136. माध्यमिक स्तर पर ICT दृश्य माध्यम के रूप में बच्चों में सिखने सिखाने की समझ विकसित करने के लिए एक कारगर माध्यम के रूप में काफी सहयोग प्रदान करता है वैसे भी तकनीक आधारित शिक्षा के माध्यम से बच्चों में नई नई चीजो को जानने की समझ वि कसित होती है। संतोष कुमार साहू (व्याख्याता)। शासकीय हाई स्कूल सोमन। पुर नया जिला कबीरधाम (छ,गा)

    ReplyDelete
  137. ICT के माध्यम से बच्चो को जो भी डिजिटल सामग्री भेजी जाएगी उस पर फीडबैक बच्चों से प्राप्त होने पर सीखने के उच्चतम स्तर तक पहुंचा जा सकता है।
    BK Sahu
    GHS Mahakakala DURG CG

    ReplyDelete
  138. ICT से बच्चों से फीड बैक लेना संभव है।

    ReplyDelete
  139. ICT is very good medium to convey or deliver our lesson and study material but in village area there are some network and electric problem so we can't use properly in our schools.

    ReplyDelete
  140. Ict is help full for teachers and students.but in rurel area it's not possible because each and every child can not afford technical gadets like mobile ,computer etc. If they have mobile than problem becomes like they have no money to recharge mobile at that time I thought that school is only a place there students equally improve there knowledge and solve there difficulties related to study.

    ReplyDelete
  141. आईसीटी के माध्यम से विद्यालय में अध्यापन कार्य सुगमता पूर्वक किया जा सकता है विषय से संबंधित जानकारी का संग्रहण कर उन्हें आवश्यकतानुसार एडिट कर पुन: प्रदर्शन के माध्यम से उनके विचारों को स्पष्ट किया जा सकता है। इस माध्यम से अध्यापन कराने पर बच्चों में जानने की रुची बनी रहती है।

    ReplyDelete
  142. ICT दृश्य माध्यम के रूप में बच्चों में सीखने सीखाने की समझ विकसित करने के लिए एक कारगर माध्यम के रूप में काफी सहयोग प्रदान करता है वैसे भी तकनीक आधारित शिक्षा के माध्यम से बच्चों में नई नई चीजो को जानने की समझ विकसित होती है

    ReplyDelete
  143. आईसीटी के माध्यम से पठन पाठन सुगम एवं सरल हुआ है | विषय वस्तु को सुगमता से पढया जा सकता है।

    ReplyDelete
  144. आईसीटी का प्रयोग बहुत अच्छे ढंग से कर सकते हैं जैसे कि हम विभिन्न प्रकार के टेक्नोलॉजी टूल्स मोबाइल में आजकल बहुत से टूल्स उपलब्ध है उन के माध्यम से हम पढ़ा सकते हैं और मूल्यांकन करने के लिए गूगल फॉर्म का उपयोग कर सकते हैं गूगल मीट का उपयोग कर सकते हैं माइंड मैप का यूज़ कर सकते हैं

    ReplyDelete
  145. कक्षा में आईसीटी का उपयोग करके किसी भी विषय वस्तु को अत्यधिक सरल, सुगम एवं आकर्षक बनाया जा सकता है। जिसे बच्चे को समझ में बहुत आसानी होती है और अपनी प्रतिक्रिया भी वह स्वतंत्र रूप से दे सकता है।

    ReplyDelete
  146. ICT बच्चो को सिखाने का एक अच्छा साधन है।

    ReplyDelete
  147. I use YouTube links pdfs of related content to students via whatsapp, screen sharing to show PPT, YouTube video etc. During Mohalla class O shows l pictures of examples of topics to students.

    ReplyDelete
  148. आई.सी.टी.के माध्यम से बच्चों में सीखने की समझ विकसित करने का अच्छा उपाय है।किसी भी विषय को सरल, सुगम और आकर्षक बनाया जा सकता हैं। बच्चों में नई चीजे की सीखने की उत्सुकता बनी होती है।

    ReplyDelete
  149. Anil kumar sharma
    It is very good medium to convey our lesson and study material.We are using webex meeting and virtual classes.It is a accurate in evaluation

    ReplyDelete
  150. ICT bahut ACHA medium h lesson and study material co liye. Issue bachcho me nayi chije sikhne Ki utsukta rehti h

    ReplyDelete
  151. Ict helps in many ways...it makes the classroom alive...it automatically create interest in students...it helps in brain mapping

    ReplyDelete
  152. आई सी टी बालकों में स्वतंत्र चिंतन सीखने का व्यापक क्षेत्र संचार की सरलता एवं फीड बैक की सुविधा निर्मित करती है।

    ReplyDelete
  153. आज का युग ही सूचना एवं संचार का युग है, itc केवल शिक्षार्थी के नही बल्कि शिक्षक के लिए भी लाभकारी है। itc से हमे विद्यार्थियों के समझ को विकसित करने के लिए नए नए कंटेन्ट प्राप्त होते है, जिसे हम उनके सीखने में प्रयोग कर सकते है।

    ReplyDelete
  154. वर्तमान समय मे आई सी टी का है अत:हमे छात्रो को इस और ले जाने की आवश्यकता है इसके लिये शालाओ को स्मार्ट क्लास के रूप मे विकसित किया जाना छात्र हित मे होगा साथ ।साथ ही यह मॉडुल शिक्षको को क्लास रुम मे छात्रो को सिखने सिखाने मे मददगार होगा ।कोरोना काल मे इसकी उपयोगिता इसका उदाहरण है

    ReplyDelete
  155. माध्यमिक स्तर पर I.C. T. हमारे क्षिक्षण, अधिगम,और मूल्यांकन कार्यों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। डिजिटल क्लास बच्चों के अधिगम में वृद्धि करता है

    ReplyDelete
  156. आज शिक्षण में ICT का महत्व बढ़ गया है। आईसीटी का उपयोग से विषय कंटेंट को समझाने एवं समझने में सरल तथा आसान हो गया है। ICT से कम समय में अधिगम सामग्री को बना सकते हैं, संग्रहित, फेरबदल, प्रेषण और पुनः प्राप्ति कर सकते हैं।

    ReplyDelete
  157. माध्यमिक स्तर पर ICT se sikhana aasan hai visualisation chhatron ki sikhane ki ki samajh ko apekshakrit jaldi viksit karne ke liye sahyogi madhyam hai online classes chhatron ke adhyayan adhyapan ke liye sashakt madhyam Raha sath hi digital takniki ki Gyan ke prati utsukta rahe jisse chhatron ko Kai nai chijen sikhane ko Mili

    ReplyDelete
  158. ICT ka use students ki learning capacity ko increase karta hai .syllabus ko interesting banaya hai.

    ReplyDelete
  159. Higher secondary level में ICT visualisation से न सिर्फ students ko benefit होता है बल्कि शिक्षको को भी टेक्नोलॉजी से जुड़कर अपने knowlege को विभिन्न आयामों में जीवंत रूप में बच्चो के सामने represent करने का तरीका भी develop होता है कि कैसे हम बच्चो को टेक्नोलॉजी के माध्यम से जोड़कर जो चीजे उन्हें books पढ़ते पढ़ते boring लगती हैं उन्हें उनके लर्निंग एबिलिटी के accordingly interesting बनाया जाए।
    ताकि इससे बच्चा केवल theoritical knowledge न रख कर अपनी नॉलेज को practically समझे और उन चीजों को अपने दैनिक जीवन से जोड़ सके। ICT एक सशक्त मीडियम है जो आज के परिवेश में अति आवश्यक है जिससे बच्चा digital system aur technology के importance को समझ सके।
    बहुत से शिक्षक भी ICT के uses से दूर रहते है ये सोचकर के हमसे ऑपरेट नही हो पाएगा लेकिन जो शिक्षक एक बार आईसीटी का use करके पढ़ाना सिख जाते है तो टीचर्स में भी creativity आ जाती है कि वो स्टूडेंट्स को और किस तरह बेहतर ढंग से पढ़ा सके।

    ReplyDelete
  160. Smart class best practically example of all students.

    ReplyDelete
  161. Ict I madhyam se bachhe apni drishy shravy ev any gyanendriyon ka upyog behtar strike se kar pate hai . Vahi Teachers ko padane v samjhane me madad milati hai

    ReplyDelete
  162. आईसीटी के माध्यम से हम बच्चो को आधुनिक तकनीकों को आसानी से परिचित करा सकते हैं
    जो बच्चो को टेक्नोलॉजी के समझ को विकसित करता है

    ReplyDelete
  163. कोरोना के इस कठिन समय में विद्यार्थियों से लगातार संपर्क बनाए रखना बहुत चुनौती पूर्ण रहा परंतु पढ़ई तुँहर द्वार ,आईसीटी के माध्यम से मेरा पूरा प्रयास रहा कि लगातार online कक्षा जारी रख सकूँ, मेरा यह प्रयास बहुत से विद्यार्थियों के लिए निश्चित रुप से लाभदायी रहा,scert एवं बोर्ड द्वारा संचालित 12वीं ,11वीं रसायन की कक्षाएं भी मेरे द्वारा ली गईं ,मैंने 7वी,8वीं की वीडियो पाठ को प्रभावी ढंग से बनाने का प्रयास किया।scert के 11वीं,12वीं की वीडियो लेसन संबंधी कार्य लगातार जारी है online कक्षाएं, मोहल्ला कक्षाएं, offline कक्षाएँ लगातार जारी हैं ,हमें तकनीकी समस्याओं से झूझना पड़ा कई बार परंतु हम लगातार प्रयासरत हैं ,पीएलसी से जुड़कर big book बनाया प्राथमिक स्तर के लिए जिससे दूर से बैठकर भी बच्चे सीख सकते हैं ।

    ReplyDelete
  164. माध्यमिक स्तर पर I.C. T. हमारे क्षिक्षण, अधिगम,और मूल्यांकन कार्यों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, इस तकनीक के माध्यम से हम छात्रों को डिज़िटल क्लास से पढ़ाई करा सकते है, और होमवर्क देकर होमवर्क प्राप्त भी कर सकते है,तथा होमवर्क की जांच भी डिजिटल माध्य् म से कर सकते है।इस तकनीक से नए नए चीजे सीखते है। अपना पाठ्य सामग्री संग्रहन करते है और उसे जब चाहे पुनः स्तेमाल कर सकते है,सम्प्रेषण कर सकते है, कुछ जोड़ सकते है, सुधार भी कर सकते है।इस माध्यम से कक्षा कक्ष में रोचकता आ जाता है। देखकर, सुनकर पढ़ने से सीखने में आसानी होती है।
    Santoshi Panigrahi
    Lecturer
    Govt.HSS Ghatlohanga
    Bastar

    ReplyDelete
  165. हा से स्तर परI ICT एक कारगर माध्यम साबित हुआ । प्रोजेक्ट हर कक्षा का सोसिअल मिडिया ग्रुप बना दिया गया है जिसमें कक्षा से संबंधित सूचना या प्रोजेक्ट का प्रश्न भेजना वह भी तत्काल संभव हो सका ।

    ReplyDelete
  166. ICT न केवल माध्यमिक स्तर बल्कि प्राथमिक और उच्च स्तर के अधिगम, अध्यापन और मूल्यांकन में भी सहायक है कोरोना काल के पूर्व भी ऑनलाइन कोचिंग और ििइंतेरनेट के माध्यम से अध्ययन अध्यापन होता रहा है कोविद 19 में ict के माध्यम से 15 माह तक लगातार ऑनलाइन पढ़ाई और मूल्यांकन हुआ।
    ict एक अधिगम सम्बंधित लर्नर के लिए दृश्य श्रब्य (वीडियो) माध्यम है जिसे शिक्षार्थी को सीखने में रुचि प्रदान करता है।
    जिसमे शिक्षक शिक्षार्थी से फीडबैक भी लेकर मूल्यांकन करता है। ict के माध्यम से व्यापक स्तर में शिक्षार्थी एक ही समय मे अध्ययन अधिगम में भाग ले सकते है।

    ReplyDelete
  167. ICT can be uesd not only in the dissemination of information but can and is infact a great means to achieve the teaching learning objectives.In this era of covid 19 where regular classroom teaching was not possible for the last one year. Technology has proved a boon in creating a simulation of classroom experience for the students and as medium to connect live with students thru different online platforms like google meet, zoom or webex applications. The evaluation of TL process has also been possible through online exams coducted either through google forms or whatsapp. There by maintaining a connevction between the teacher and the taught.

    ReplyDelete
  168. आज की डिजीटल दुनिया मे आई सी टी का उपयोग स्कूली शिक्षा मे बहुत ही आवश्यक है क्योंकि आई सी टी हमें सीखने सिखाने में मदद करता जिससे बच्चो मे कुछ नया करने सहजने एव सीखने की जूनून जाग्रत होता है।
    B.S.Janghel Lect.
    G.H.S.Chipra
    Distt. Balod

    ReplyDelete
  169. माध्यमिक स्तर पर I.C. T. हमारे क्षिक्षण, अधिगम,और मूल्यांकन कार्यों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, इस तकनीक के माध्यम से हम छात्रों को डिज़िटल क्लास से पढ़ाई करा सकते है, और होमवर्क देकर होमवर्क प्राप्त भी कर सकते है,तथा होमवर्क की जांच भी डिजिटल माध्यम से कर सकते है।इस तकनीक से नए नए चीजे सीखते है। अपना पाठ्य सामग्री संग्रहन करते है और उसे जब चाहे पुनः इस्तेमाल कर सकते है,सम्प्रेषण कर सकते है, कुछ जोड़ सकते है, सुधार भी कर सकते है।ऑनलाइन क्लास में भी कई रोचक वीडियो ऑडियो के द्वारा सीखने में रोचकता आ जाता है। देखकर, सुनकर पढ़ने से सीखने में आसानी होती है। और बोध विकसित होती है।

    ओमप्रकाश नागवंशी
    व्याख्याता
    शासकीय उ. मा.विद्यालय हाराडुला
    ब्लॉक चारामा, जिला कांकेर छत्तीसगढ़

    ReplyDelete
  170. हायर सेकेण्डरी स्तर में ict माध्यम बच्चों के सीखने सीखा ने बहुत ही रोचक है बच्चों की ict माध्यम से उनकी जिज्ञासा ओ को पूरा करने में और सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं शिक्षक के पढ़ाई में भी कागर होगा🙏

    ReplyDelete
  171. माध्यमिक स्तर पर I.C. T. हमारे क्षिक्षण, अधिगम,और मूल्यांकन कार्यों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, इस तकनीक के माध्यम से हम छात्रों को डिज़िटल क्लास से पढ़ाई करा सकते है, और होमवर्क देकर होमवर्क प्राप्त भी कर सकते है,तथा होमवर्क की जांच भी डिजिटल माध्य् म से कर सकते है।इस तकनीक से नए नए चीजे सीखते है।

    ReplyDelete
  172. ICT in today's world has revolutionized the education system.It has made the teaching learning process much easier for us as well as for students. Before the advent of ICT we are simply utilizing the digital techniques such as projectors for imparting education to students. But with advancement of technology ICT has made the education much effective .Specially during the pandemic period we are fully utilizing it's whole components such as creating a topic, storing it, sharing the stored content through various digital platforms such as whatsapp, presenting via Google meet , email and and evaluating each students and taking their feedbacks. In this way we are using the ICT tools. In class room teaching only it's few components are utilized as the students are physically present. But the use of ICT is beyond all the barriers I.e.we can teach each and every children even after the school hours .I think pandemic has made all of us professionally sound in utilizing the ICT. Thanks.

    ReplyDelete
  173. माध्यमिक स्तर पर आईसीटी बहुत ही उपयोगी है इससे छात्रों मे समझ विकसित करने मे काफी मदद मिलती है आजकल लगभग सभी माध्यमिक शालाओं मे आईसीटी के उपरण उपलब्ध है इसलिए हमे उपयोग कर शिक्षण कार्य कराने मे अधिक सुगम हो गया है

    ReplyDelete
  174. आज के इस टेक्नोलॉजी के युग मे ict का बड़ा महत्व है ।माध्यमिक स्तर पर I.C. T. हमारे क्षिक्षण, अधिगम,और मूल्यांकन कार्यों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, इस तकनीक के माध्यम से हम छात्रों को डिज़िटल क्लास से पढ़ाई करा सकते है, और होमवर्क देकर होमवर्क प्राप्त भी कर सकते है,तथा होमवर्क की जांच भी डिजिटल माध्य् म से कर सकते है।इस तकनीक से नए नए चीजे सीखते है। अपना पाठ्य सामग्री संग्रहण करते है और उसे जब चाहे पुनः स्तेमाल कर सकते है,सम्प्रेषण कर सकते है, कुछ जोड़ सकते है, सुधार भी कर सकते है।इस माध्यम से कक्षा कक्ष में रोचकता आ जाता है। देखकर, सुनकर पढ़ने से सीखने में आसानी होती है।
    J.k.rathore.

    ReplyDelete
  175. सूचना प्रौद्योगिकी के विभिन्न संसाधनो के अनुप्रयोग से अधिगमकर्ता के अधिगम को चिरस्थाई बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका है, अदृश्य विषय वस्तु को सदृश्य, निराकार विषय वस्तु को साकार प्रस्तुत कर समझ को बखूबी विकसित करने मे, सूचना प्रौद्योगिकी तकनीकी के माध्यम से सीखने-सिखाने का दृश्य-श्रव्य माध्यम से प्रस्तुतीकरण से गुणवत्ता मूलक दक्षता उन्नयन परिष्कृत होता है ! अस्तू सूचना प्रौद्योगिकी तकनीकी का उत्कृष्टतम अनुप्रयोग विषय वस्तु का सजह, सरल व सुगम समझ विकसित करने के लिए अपरिहार्य है!

    ReplyDelete
  176. शिक्षण, अधिगम एवं परीक्षा प्रक्रिया में ict का प्रयोग शिक्षक एवं विद्यार्थी दोनों के लिए रोचक होता है। शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में ict के प्रयोग से अधिगमकर्ता की ज्ञानेन्द्रियाँ अधिक सक्रिय रहती हैं जिससे अधिगम आसान हो जाता है। बच्चों में उत्साह एवं रुचि जागृत होती है।
    तीरथ साहू

    ReplyDelete
  177. माध्यमिक स्तर पर ICTदृश्य माध्यम के रूप में बच्चों में सीखने सीखाने की समझ विकसित करने के लिए एक कारगर माध्यम के रूप मे काफी सहयोग प्रदान करता है बच्चों को तकनीक आधारित शिक्षा के माध्यम से नई-नई चीजो को जानने की समझ विकसित होती हैं।

    ReplyDelete
  178. आज की डिजीटल दुनिया मे आई सी टी का उपयोग स्कूली शिक्षा मे बहुत ही आवश्यक है क्योंकि आई सी टी हमें सीखने सिखाने में मदद करता जिससे बच्चो मे कुछ नया करने सहजने एव सीखने की जूनून जाग्रत होता है।

    ReplyDelete
  179. आज की डिजीटल दुनिया मे आई सी टी का उपयोग स्कूली शिक्षा मे बहुत ही आवश्यक है क्योंकि आई सी टी हमें सीखने सिखाने में मदद करती है और साथ ही यह बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि भी बढ़ाने में मदद करता है।

    ReplyDelete
  180. माध्यमिक स्तर पर I.C.T एक शिक्षण अधिगम जिसमे विद्यार्थी को दृश्य , श्रव्य व कुछ गतिविधि आधारित होता है। इस तकनीक के द्वारा विद्यार्थियों को डिजिटल कक्षा में डिजिटल उपकरणों द्वारा नई तकनीके सिखाते है। इसके द्वारा सृजन , संग्रहण पुनः प्राप्ति फेरबदल , प्रेषण रोचक तरीके से सिखाते है जिसे विद्यार्थी में पढ़ाई के प्रति विशेष रूचि जागृत होती है।

    ReplyDelete
  181. At secondary level I.C.T is a teaching-learning in which the student is given visual, audio and some activity based. Through this technique, students are taught new techniques through digital tools in the digital classroom. Through this, creation, storage, retrieval, alteration, dispatch are taught in an interesting way, which awakens special interest in the student towards studies.

    ReplyDelete
  182. माध्यमिक स्तर पर आई सी टी हमारे शिक्षण अधिगम और मूल्यांकन कार्यो पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। और इस तकनीक के माध्यम से हम छात्रों को डिजिटल पढ़ाई करा सकते हैं।

    ReplyDelete
  183. आईसीटी के माध्यम से हम बच्चों को आधुनिक तकनीकों को आसानी से परिचित करा सकते हैं एवं करोना काल में छात्रों से हमेशा संपर्क बना
    रहता है।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

कोर्स 03 (FLN) गतिविधि 5 : अपने विचार साझा करें

कोर्स 08 (FLN) गतिविधि 1 : अपने विचार साझा करें