मॉड्यूल 16

गतिविधि 2: प्रतिबिंबित

 

 

आज के परिदृश्य के बारे में विचार करें- कु. लक्ष्मी कक्षा 11वीं की छात्रा है। कोविड-19 के अन्तर्गत लॉकडाउन के पश्चात् अचानक एक दिन उसके अध्ययन कक्ष की ट्यूबलाइट ने काम करना बंद कर दिया। उसने कुछ समय पहले फिल्ड टेक्नीशियन का व्यावसायिक प्रशिक्षण लिया था। उसने अपने इस प्रशिक्षण को आजमाया और अपने कक्ष की ट्यूबलाइट बदल दी। आप अपने शब्दों में अपने जीवन से जुड़ी घटनाओं के बारे में अपने अनुभव को साझा करें जब आपने अपने पेशेवर जीवन कौशल का प्रयोग भलीभाँति कर अपनी दिनचर्या को सुलभ बनाया।

चिंतन के लिए कुछ समय लें और कमेंट बॉक्स में अपनी टिप्पणी दर्ज करें

Comments

  1. Covid 19 के दौरान मैं बच्चों से संपर्क नहीं कर पा रही थी अतः मैंने उनके लिए वीडियो बनाकर डालना शुरू किया।बच्चों को इस तरह पढ़ाई करना अच्छा लगा।

    ReplyDelete
    Replies
    1. घर या स्कूल के वो छोटे छोटे कार्य, जिसके लिये किसी मकैनिक की आवश्यकता होती है, वो काम मैं खुद कर लेता हूँ।

      Delete
    2. कोविंड 19 में मैंने बच्चों को अपने मोबाइल से सम्पर्क करके आंनलाइ कक्षा लिया करती थी । और खाली समय में कबाड़ से जुगाड़ करके की एल एम भी बनाया करती थी और अपने गांव के बच्चों को भी पढ़ाई से संबंधित टीएल एम बनवाती थी ।बाकि इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित मुझे कार्य नहीं आता । हां मोबाइल से छोटा मोटा कार्य लेती हूं ।

      Delete
    3. कोविड-19 के लाॅकडाउन के पूर्व मोबाइल से सिर्फ फोन के लिए किया जाता था। किन्तु इस संक्रमण काल में मोबाइल एवं कम्प्यूटर से स्कूल के बच्चों के कक्षावार-विषयवार ग्रुप बनाना, पाठ का विडियो बनाना,वाट्स एप के जरिए पाठ फोटो भेजना, मैसेज,फाईल भरना एवं स्कूल संबंधित लाॅगिन आदि। बाकी समय में घर के लकड़ी के काम, बिजली के काम, किसान के बेटे होने के कारण खेतों में काम करने एवं कृषि यंत्रों का संचालन कर सीखने का मौका मिला। ये सब मैंने अपने से बड़ों के अनुभवों से एवं स्वयं के अनुभव से सीखने को मिला। निश्चित ही कहा जा सकता कि किसी भी व्यवसाय के लिए व्यावसायिक शिक्षा जरूरी है। मेरे द्वारा सीखे गये कार्यों का उपयोग कर खुशी होती है।

      Delete
    4. चित्रकला और मूर्ति बनाने का मुझे बहुत शौक है इसलिए मैं अपने इस हुनर का प्रयोग अपने बच्चों को अध्यापन में प्रतिदिन करता हूँ साथ ही वर्तमान में covide-19 के वजह से बच्चों को ऑनलाईन सीखाने का प्रयास कर रहा हूँ।

      Delete
  2. मेरी मोटरसाइकिल जब बिगड़ती है तो मैं खुद उसे छोटा-मोटा काम कर लेता हूं घर में लाइट चली जाती है तो फिर बदल देता हूं बिजली के छोटे-मोटे काम कर लेता हूं मुझे छोटा मोटा मिस्त्री का काम भी आ जाता है मैंने छोटे मोटे हो जाओ घर में ही रखा है घर में कुल्हाड़ी भी रखता है फावड़ा इस अब मुझे चलाना आता है म्यूजिक सिस्टम और छोटे-मोटे सभी काम मुझे आ जाते हैं जब मैं यह देखता हूं कई लोग को कुछ भी नहीं आता रहता है उसे बेहतर स्थिति में हो

    ReplyDelete
    Replies
    1. मैं व्यवसायिक प्रशिक्षण तो ली नहीं किंतु आवश्यकता पड़ने पर अपने दिनचर्या को सुलभ बनाने हेतु गैस सिलेंडर बदलने ,लाइट बदलने, पलंग का नेवार गुथने, झाड़ू बनाना, मिट्टी,कागज से खिलौना बनाना ,पैरदानी बनाना,स्कुटी चलाना,भारा बांधने के लिए रस्सी बनाना आता है क्रोना काल में ओनलाइन प्रशिक्षण लेना ,स्कैन करना,वाइस मैसेज टाइप करना सीखी।नये नये व्यंजन बनाना सीखी। बहुत सारे काम स्वयं करने कि कोशिश करती हू क्योंकि मैं स्वावलंबी बनाना चाहती हूं।

      Delete
    2. मेरे स्कूल में एक बच्चा खेलते समय गिर गया था जिससे उसके पीठ में चोट आ गई थी और उससे ब्लड निकल रहा था मैंने उस विद्यार्थी को अपने पास बुलाया और अपने स्कूल से फर्स्ट एड बॉक्स में से दवाई निकालकर उसे रुई और बैंडेज बांध दिया जिससे उसका ब्लड निकलना बंद हो गया इससे पहले मैंने प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण लिया था जिसका फायदा मुझे अपने स्कूल में मिला

      Delete
  3. Maine apne ghar me jb fuse udh jata tha to main swayam us fuse ko bnaya krti thi ye anubhav muhje atyadhik anandit krte hain
    Neelam Mishra( H.M)
    Block- Jagdalpur
    District- Bastar Chhattisgarh

    ReplyDelete
  4. Pritan Kumar Xess, व्यवसायिक प्रशिक्षण तो मैंने लिया नही है, किन्तु आवश्यकता पड़ने पर अपना दिनचर्या को सुलभ बनाने के लिए सिलाई करना,राजमिस्त्री, लकड़ी का काम, बिजली का काम, कागज सेखिलौना बनाना, मिट्टी से खिलौना बनाना आदि स्वयं करने की कोशिश करता हूं।

    ReplyDelete
    Replies
    1. मैं टीचरशीप में चयन होने के पूर्व ITI प्रशिक्षण ले चूका था। इन अनुभव को मैं घर के साथ-साथ स्कूल मेंं भी देता हूँ.. जिसके अंतर्गत इलेक्ट्रिक गेजेट्स फिट करना, ड्राइंंग करना,कबाड़ से जुगाड़ आदि शामिल है।

      Delete
  5. कोविड 19के पूर्व मैं मोबाइल का उपयोग सिर्फ़ फोन करने के लिए किया करता था।यद्दपि मैने मोबाइल या कम्प्यूटर चलाने के लिए किसी तरह का कोई प्रशिक्षण नहीं लिया है फिर भी मैंने अब टाइप करना, मैसेज करना, स्कैन करना,आनलाइन फार्म भरना,इत्यादि बहुत से कार्य करना सीख लिया है।ये सब मैंने अपने बच्चों से पूछकर और कुछ अपने अनुभव से सीखा है।निश्चित रूप से किसी व्यवसाय के लिए व्यवसायिक शिक्षा जरूरी है ।मेरे द्वारा सीखे गये कार्यो का उपयोग दैनिक जीवन में करके मुझे खुशी होती है।

    ReplyDelete
  6. कोविड 19के पूर्व मैं मोबाइल का उपयोग सिर्फ़ फोन करने के लिए किया करता था।यद्दपि मैने मोबाइल या कम्प्यूटर चलाने के लिए किसी तरह का कोई प्रशिक्षण नहीं लिया है फिर भी मैंने अब टाइप करना, मैसेज करना, स्कैन करना,आनलाइन फार्म भरना,इत्यादि बहुत से कार्य करना सीख लिया है।ये सब मैंने अपने बच्चों से पूछकर और कुछ अपने अनुभव से सीखा है।निश्चित रूप से किसी व्यवसाय के लिए व्यवसायिक शिक्षा जरूरी है ।मेरे द्वारा सीखे गये कार्यो का उपयोग दैनिक जीवन में करके मुझे खुशी होती है।

    ReplyDelete
  7. अब तक मैंने व्यावसायिक प्रशिक्षण नही लिया लेकिन घर में बिजली सबंधी खराबी जैसे फ्यूज़ उड़ जाना कनेक्शन बोर्ड मे खराबी, वायर जोड़ कर नया कनेक्शन से लाईट लगाना बल्ब चेन्ज करना। ये सब छोटा मोटा कार्य करते आ रहा हूँ। कोविद 19 के पूर्व मै मोबाइल फोन का उपयोग सिर्फ फोन व वाट्स आप तक ही सीमित था लेकिन अब आनलाइन क्लास के द्वारा बच्चों को शिक्षा दे रहा हूँ। (विनोद कुमार साहू मा शा एर्राकोट )

    ReplyDelete
  8. मैंने अभी तक किसी प्रकार की तकनीकी शिक्षा नहीं ली है पर घर की बिजली से संबंधित छोटी समस्याओं का निदान कर पाता हूँ , पेशेवर शिक्षक के तौर पर अपने स्कूल से जुड़े, मोहल्ले के समुदाय से सहयोग प्राप्त कर समस्या समाधान हो पाता है

    ReplyDelete
    Replies
    1. अब तक मैने कोई प्रशिक्षण नहीं ली ,पर घर पर कोई नही रहता काम करने को तो मैं खुद फ्युज बल्ब बदल देती हू और अन्य छोटे-छोटे बिजली के कार्य भी कर लेती हूँ|

      Delete
  9. कोविड 19के पूर्व मैं मोबाइल का उपयोग सिर्फ़ फोन करने के लिए किया करता था।यद्दपि मैने मोबाइल या कम्प्यूटर चलाने के लिए किसी तरह का कोई प्रशिक्षण नहीं लिया है फिर भी मैंने अब टाइप करना, मैसेज करना, स्कैन करना,आनलाइन फार्म भरना,इत्यादि बहुत से कार्य करना सीख लिया है।ये सब मैंने अपने बच्चों से पूछकर और कुछ अपने अनुभव से सीखा है।

    ReplyDelete
  10. कोविड 19के पूर्व मैं मोबाइल का उपयोग सिर्फ़ फोन करने के लिए किया करता था।यद्दपि मैने मोबाइल या कम्प्यूटर चलाने के लिए किसी तरह का कोई प्रशिक्षण नहीं लिया है फिर भी मैंने अब टाइप करना, मैसेज करना, स्कैन करना,आनलाइन फार्म भरना,इत्यादि बहुत से कार्य करना सीख लिया है।ये सब मैंने अपने बच्चों से पूछकर और कुछ अपने अनुभव से सीखा है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. मैंने कोई व्यावसायिक प्रशिक्षण तो नहीं लिया है लेकिन घर के लिए छोटे -छोटे काम जैसे बिजली के प्यूज बांधना, बल्व बदलना , मकान मिस्त्री, बढ़ई वाले कार्य को कर लेता हूं।

      Delete
  11. कोविड - 19 के दौरान छत्‍तीसगढ में स्‍कूलों के बंंद हो जाने से बच्‍चों की नियमित पढाई हेतु 'पढई तुंहर दुआर' कार्यक्रम चलाया गया जिसके अंतर्गत शिक्षकों द्वारा बच्‍चोेे की आनलाइन कक्षाएं संचालित की जानी थी। चूूंकि मैनें कंम्‍प्‍यूटर का व्‍यावसायिक प्रशिक्षण लिया था, और मुझेे विकासखण्‍ड एवं जिला स्‍तर पर शिक्षकों को प्रशिक्षण हेतु नियुक्‍त किया गया,मुझे कंम्‍प्‍यूटर का ज्ञान होने के कारण सभी तकनीकी पहलूओं को शिक्षक साथी एवं बच्‍चों को समझा पाया।

    ReplyDelete
  12. मेरा जहाँ पोस्टिंग है वहाँ के अधिकांश बच्चों के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है वहाँ मै देखा कि तीन-चार बच्चों को स्कूल को आने मे देरी हो जाता था या स्कूल नहीं आते थे कारण पुछने में संकोच करते थे मै पता लगाया तो पता चला कि शाला आने के पहले ब्रेड बेचने जाते हैआसपास मोहल्ला, गांव में और जिस दिन ब्रेड बेच कर आने में देरी हो जाता था उस दिन या तो स्कूल देरी से आतें थे या नहीं आतें थे मै उन बच्चों को खिलौना बनाने सिलाई सिखने की सलाह दिया अब वे बच्चे समय पर स्कूल आ पाते हैं और एक घंटे टेलर के सहयोग करने से टेलर उनकों कुछ रुपये दे देता है.

    ReplyDelete
  13. घर या स्कूल के वो छोटे छोटे कार्य, जिसके लिये किसी मकैनिक की आवश्यकता होती है, वो काम मैं खुद कर लेता हूँ।

    ReplyDelete
  14. मैं बचपन मे जब सायकल चलाया करता था तब सायकल के पहिया से कनेक्टेड चैन की कड़ी एंगल से गिर जाते थे तब मैं उन्हें लगा नही पाता था।फिर सायकल मैकेनिक से देख देखकर स्वयं उस गतिविधि को लगाना सिख लिया। उस कार्य को स्वयं करके एक अलग ही मैकेनिकल अनुभव होता था।

    ReplyDelete
  15. ब्यवसायिक ज्ञान होने से छोटी मोटी समस्या का हल हम स्वयं कर सकते है जैसे उस लड़की ने किया।मैं स्वयं भी अपनी समस्या का हल करने का प्रयास कर लेता हूँ।आज के समय में शिक्षा में इस प्रकार की शिक्षा की अतीव आवश्यकता है।।

    ReplyDelete
    Replies
    1. अब तक मैंने किसी प्रकार की तकनीकी शिक्षा नहीं ली है, पर घर के बिजली से संबंधित छोटी समस्याओं, सिलाई करना, लकडी का छोटा काम स्वयं करने की कोशिश करता हूँ।

      Delete
  16. व्यवसायिक ज्ञान होने से छोटी मोटी समस्या का हल हम स्वयं कर सकते है जैसे उस लड़की ने किया।मैं स्वयं भी अपनी समस्या का हल करने का प्रयास कर लेता हूँ।आज के समय में शिक्षा में इस प्रकार की शिक्षा की अतीव आवश्यकता है।।

    ReplyDelete
    Replies
    1. मैंने व्यवसायिक प्रशिक्षण तो नहींं ली है किन्तु मुझे सिलाई मशीन से कपड़े सिलना, पाक कला , खिलौना बनाना, कपड़ो पर कढा़ई करना आदि कार्य आती है ।

      Delete
  17. किसी और अन्य को देखकर की कई तो कार्य कर सकते हैं जैसे घर में बिजली बिजली संबंधित कार्य टीवी से संबंधित कार्य और कुछ सामान बिगड़ जाए जैसे टीवी से जानकारी से संबंधित और मिस्त्री का काम घर में ईटा जोड़ने या साइकिल कभी बिगड़ जाता है तो साइकिल बनाने के काम और कभी चलते समय गाड़ी बिगड़ जाए मोटरसाइकिल बिगड़ जाए तो उसे सुधार करके आगे बढ़ने का कार्य कर सकते हैं।
    घर में और कोई आदमी नहीं है तो खाना बना कर के खाने कार्य कर सकते हैं।

    ReplyDelete
  18. मैने कभी ब्यवसायिक ट्रेनिंग तो नही लिया है पर मैं घर का छोटा मोटा काम जैसे गैस चुल्हा को साफ करके लौ को ठीक ठाक करना,मिट्टी से मूर्ति व खिलौने बनाना, दीवाल पैन्टिन्ग करना बैनर लिखना व इंडक्शन चुल्हा खोलकर साफ करना व प्राब्लम साल्व करना आयरन व घर की ट्यूब लाइट वैगरह ठीक करके अपने दिनचर्या को सुलभ बना लेता हूँ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. मैंने व्यवसायिक प्रशिक्षण तो नहीं लिया है किंतु मुझे सिलाई मशीन से कपड़े सिलना, पाक कला, खिलौने बनाना ,कपड़ों पर कढ़ाई करना ,पेंटिंग करना आदि छोटे-मोटे कार्य आते हैं।

      Delete
  19. मैं covid-19 में मोबाइल का उपयोग आज प्रशिक्षण डाउनलोड करना वीडियो बनाना तथा टाइप करना यह सब चीज पहले मोबाइल से नहीं जानता था अब कोविड-19 के समय से सीखना प्रारंभ किया तो आज यह सब पूर्ण रूप से कर लेता हूं और किसी भी तरीका से छोटी मोटी काम भी हो जाता है

    ReplyDelete
  20. मैं कोविद 19 में लेपटॉप चलाना व मोबाइल के विभिन्न फंक्शन को चलाना सीखा। कृषि कार्य व किचन गार्डन में कार्य करना मेरी प्रथमिकता रही।

    ReplyDelete
  21. Covid19 ke daoran online class lene ka anubhav achchha raha

    ReplyDelete
  22. छोटे छोटे घरेलू कार्य देखकर, अनुभव से सीखकर किया जा सकता है। इसके लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं है, लेकिन यदि आपको मशीनरी काम करना है तो प्रशिक्षण के बिना बारीकियों को नहीं कर पायेंगे ।
    मैंने अपने जीवन में ऐसे हजारों काम किए हैं जिनके लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं पड़ी । छोटे मोटे घरेलू काम करते रहते हैं और जीवन आसानी से सुलभता के साथ चल रहा है ।
    हेमंत सलामें उच्च वर्ग शिक्षक
    M/S Chircharikala
    वि.खं. छुरिया जिला राजनांदगाँव

    ReplyDelete
  23. बचपन में साईकिल बिगड़ जाता था,उसे मैं ही ठीक करता था, गैस सिलेंडर बदलना, स्लिंग पंखा फिट करना आता है।इसके अलावा छोटी मोटी घर का काम करता रहता हूं।

    ReplyDelete
  24. मैं बचपन में खेती - किसानी के साथ - साथ साग - भाजी उगाने(पैदावार) का काम भी किया हूँ।जिसे स्कूल में किंचन-गार्डन के रूप में उपयोग कर रहा हूँ।जिससे बच्चों को ताजा - ताजा साग - भाजी मध्यान्ह भोजन के लिए उपलब्ध हो जाता हैं, साथ ही साथ बच्चें इसे सीखकर स्वयं अपने घर में साग- भाजी का पैदावार कर उपयोग कर सकते हैं और अतिरिक्त होने पर बेंच सकते हैं जिससे उन्हें कुछ आमदनी भी हो सकती हैं।

    ReplyDelete
  25. व्यवसायिक ज्ञान होने से छोटी - मोटी समस्या का हल हम स्वयं कर सकते हैं। मैं भी घर में आए समस्या को हल करने का प्रयास कर लेता हूं। आज के समय में व्यवसायिक शिक्षा को अति आवश्यक है।

    ReplyDelete
  26. कोविड 19 के समय मैंने घर के लाईटर रिपेरिंग करना आन लाईन बैंकिंग काम पोस्ट आफिस के बीमा के काम यूटूब के विडियो देख कर करना सिखा

    ReplyDelete
  27. Mai Bachpan se apne kam se kam kar leta Hun on

    ReplyDelete
  28. वर्तमान समय में व्यावसायिक शिक्षा की उपयोगिता बहुत अधिक बढ़ गई है। मैंने कोई तकनीकी प्रशिक्षण नहीं लिया है परंतु घर में या विद्यालय में बिजली व प्लंबर संबंधी छोटे कार्य स्वयं कर लेता हूं।

    ReplyDelete
  29. व्यासायिक ज्ञान होने से घर की छोटी-छोटी काम को आसानी से कर सकते हैं। जैसे बिजली का बटन बदलना फ्यूज बदलना तथा घर बैठे बैंक के काम करना बीमा काम करना नल की टोटी बदलना आदि कार्य कर सकते हैं।

    ReplyDelete
  30. Mai vywsayik prashikshan to Nhi li hu PR ghr k chho mote karyon ko Mai khud KR leti hu

    ReplyDelete
  31. mujhe apna kam aap kro acha lagata hai ,mujhe chhote chhote karyon ke liye kisi par nirver rahana pasand nhi.

    ReplyDelete
  32. लाकडाउन अवधि में मोबाइल से ऑनलाइन क्लास लेने में दिक्कत आई, छोटे शहरों में उस अवधि में मोबाइल स्टैंड मिलना मुश्किल हुआ, तो मैंने घर मे पड़े पी वी सी पाइप की सहायता से मोबाइल स्टैंड बनाया,जिससे ऑनलाइन क्लास लेने में आसानी हुई.

    ReplyDelete
  33. मैं अपनी दिनचर्या में अपने घर के कुछ व्यावसायिक कार्य जैसे, बिजली का स्विच बोर्ड ठीक करना, साइकिल व मोटरसाइकिल के स्क्रू व नल- बोल्ट खोलना व कसना, प्लम्बिंग के कुछ साधारण कार्य व मोबाइल में अभी ऑनलाइन क्लास लेना,ऑनलाइन फार्म भरने के कार्य कर लेता हूँ।
    पहले कपडों में मरम्मत सिलाई दूसरे से कराते थे अब स्वयं सिलाई मशीन के द्वारा घर पर कर लेते हैं। इससे हमारा समय बचता है और आत्मविश्वास बढ़ता है।

    ReplyDelete
  34. Covid 19के कारण घर पर रहते हुए अनेक प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अनेक राष्ट्रीय क्विज प्रतियोगिताओं के प्रमाण पत्र प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हुआ।

    ReplyDelete
  35. सीएसी नवागांव:--- जब मै कक्षा 8 में पढ रहा था उस समय मुझे बिजली की समझ नही थी एक दिन मेरे दोस्त के घर लाउडस्पीकर बज रहा था अचानक बंद हो गया जैसे ही मैने लाउडस्पीकर को छुआ जो से करंट का झटका लगा क्योंकि मुझे अरथिंग और फेस की जानकारी नही थी तभी एक चाचा ने मुझे इसकी जानकारी दी उस दिन से मै पंखा ,लाईट, का कार्य खुद कर लेता हूं

    ReplyDelete
  36. श्रीमती बिंदिया गवेल, शासकीय प्राथमिक शाला भाटापारा उतई ,संकुल उतई ,जिला व विकासखंड दुर्ग।

    मैंने कोई व्यवसाय प्रशिक्षण नहीं लिया है। इसके बावजूद भी मैं घर का छोटा मोटा टेक्निकल काम कर लेती हूं ।लाइट से संबंधित या मोबाइल में नेट से संबंधित काम मैं खुद कर लेती हूं साथ ही किचन गार्डन एवं गार्डन का भी काम मैं खुद कर लेती हूं।

    ReplyDelete
  37. ब्यवसायिक प्रशिक्षण लेने के बाद अपने घर के छोटे मोटे काम जिनके लिए मेकेनिक बुलाने पड़ते थे मैं खुद कर लेता हूं।

    ReplyDelete
  38. मैंने कोई व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त नही किया है , लेकिन अपनी दिनचर्या को सुलभ बनाने के लिए मै सिलाई कर लेती हूँ| बच्चों के लिए मिटटी एवम् कागज से खिलोने बना लेती हु ।

    ReplyDelete
  39. छोटे छोटे घरेलू कार्य देखकर, अनुभव से सीखकर किया जा सकता है। इसके लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं है, लेकिन यदि आपको मशीनरी काम करना है तो प्रशिक्षण के बिना बारीकियों को नहीं कर पायेंगे ।
    मैंने अपने जीवन में ऐसे हजारों काम किए हैं जिनके लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं पड़ी । छोटे मोटे घरेलू काम करते रहते हैं और जीवन आसानी से सुलभता के साथ चल रहा है ।

    ReplyDelete
  40. दैनिक दिनचर्या में हम सभी अपने से बड़े लोगों के किए हुए कार्य या घरेलू गतिविधियां को देखकर समझ कर कार्य करना सीख जाते हैं जैसे मोबाइल संबंधी गतिविधियां में मालूम नहीं था लेकिन आज हम देखकर समझ कर सीख गए हैं।

    ReplyDelete
  41. मैंने कोई व्यवसाय प्रशिक्षण नहीं लिया है। इसके बावजूद भी मैं घर का छोटा मोटा टेक्निकल काम कर लेती हूं ।लाइट से संबंधित या मोबाइल में नेट से संबंधित काम मैं खुद कर लेती हूं साथ ही किचन गार्डन एवं गार्डन का भी काम मैं खुद कर लेती हूं।

    ReplyDelete
  42. व्यावसायिक प्रशिक्षण तो नही लिया परंतु करने और सीखने की जुनून ने बहुत कुछ सीखा जाता है ।इसी के बदौलत हम बिना प्रशिक्षण के भी बहुत कुछ सीख लेते है ऐसी ही हमने सायकिल, मोटरसाइकिल ,बिजली,लाइट पंखा की छोटी छोटी मरम्मत तथा फटे पुराने कपड़े की सिलाई, आदि हम घर पर ही कर लेते है।जिससे बच्चो को भी सीख प्रेरणा मिलती है।

    ReplyDelete
  43. I can do very basics work which a person must know

    ReplyDelete
  44. दैनिक जीवन में परिस्थितिवश कोई न कोई व्यावसायिक समस्या आतीं रहतीं है। खासकर विद्युत उपकरणों जैसे ट्यूब लाईट का न जलना, स्वीच में खराबी तो इस समस्या को हम स्वयं ठीक कर लेते हैं, किसी मैकेनिक को बुलाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

    ReplyDelete
  45. Main Ghar ki chhoti Moti samosa samasyaon ka saman Uttrakhand

    ReplyDelete
  46. मेरी आंखे कमजोर है, न मैने कंप्यूटर सिखा फिर भी मोबाइल मे दीक्षा से सम्बंधित हो या cgschool से बहुत सारे काम कर लेती हू साथ ही अपने शिक्षक साथियो की भी मदद करती हू।

    ReplyDelete
  47. व्यावसायिक प्रशिक्षण तो मैंने लिया नहीं है, किन्तु आवश्यकता पड़ने पर अपने दिनचर्या को सुलभ बनाने के लिए सिलाई करना , राजमिस्त्री ,लकड़ी का काम ,बिजली का काम ,कागज से खिलौना बनाना, मिट्टी से खिलौना बनाना आदि स्वयं करने की कोशिश करता हूं ।

    ReplyDelete
  48. मैने व्यवसायिक प्रशिक्षण तो ली नहीं किंतु आवश्यकता पड़ने पर अपने दिनचर्या को सुलभ बनाने हेतु छोटे मोटे टेक्नीशियन का काम जैसे मिक्सर की रिपेरिंग, आयरन की खराबी, कंप्यूटर की सामान्य खराबी, मोटरसाइकिल एवं कार के सामान्य खराबी के साथ खेती में उपयोग पम्प आदि के काम कर लेने से समय पर सारे काम हो जाते हैं, जिससे समय एवं धन की बचत होती है।

    ReplyDelete
  49. मा.शा.कुदुर घोड़ा
    अंबागढ़ चौकी
    राजनांदगांव
    मुझे इलेक्ट्रानिक का शौक है।एक बार घर के वाशिंग मशीन का ड्रायर खराब हो गया।यू ट्यूब से मैने पहले संभावित कारण खोजा।पता चला कि मोटर खराब हो गया है।मैने नया मोटर खरीदा ।यु ट्यूब के गाइड लाइन से उसे रिप्लेस किया और वाशिंग मशीन अभी तक बढ़िया चल रही है।

    ReplyDelete
  50. Covid19 ke daoran online class lene ka anubhav achchha raha

    ReplyDelete
  51. मैं व्यावसायिक प्रशिक्षण नहीं ली पर सिलाई एवं व्यंजन बनाने सिख गयी।कोविड 19 का लाभ मिला।(Ng)

    ReplyDelete
  52. अब तक मैंने व्यावसायिक प्रशिक्षण नही लिया लेकिन घर में बिजली सबंधी खराबी जैसे फ्यूज़ उड़ जाना कनेक्शन बोर्ड मे खराबी, वायर जोड़ कर नया कनेक्शन से लाईट लगाना बल्ब चेन्ज करना। ये सब छोटा मोटा कार्य करते आ रहा हूँ। कोविद 19 के पूर्व मै मोबाइल फोन का उपयोग सिर्फ फोन व वाट्स आप तक ही सीमित था लेकिन अब आनलाइन क्लास के द्वारा बच्चों को शिक्षा दे रहा हूँ।

    ReplyDelete
  53. व्यवसायिक शिक्षा की अवधारणा से यदि पूर्व माध्यमिक कक्षा के छात्रों को अवगत कराया जाए तो उन्हें अपने भविष्य के लक्ष्य प्राप्ति mein सुगमता होगी।

    ReplyDelete
  54. मैं जब सिलाई मशीन में कपडे सीलती हूँ,कभी-कभी सुई टूट जाती है।उसे बदलकर नया सुई लगाकर पुन: सीलने लगती हूँ।
    यही मेरी छोटी सी तकनीकी अनुभव है।

    ReplyDelete
  55. मैंने कोई प्रशिक्षण नही लिया है किंतु दूसरो को काम करते देख कर बहुत कुछ कम कर लेता हूं बिजली के छोटे मोटे काम प्लम्बर के कार्य स्वम कर लेता हूं

    ReplyDelete
  56. जब भी घर में ऐसी कोई समस्या आती है मैं अपने तरफ से पहले प्रयास करके जरूर देखती हूं। सभी प्रकार का सुधार काम मै कर लेती हूं।

    ReplyDelete
  57. आज किसी भी क्षेत्र में दक्ष होने के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण जरूरी है। किंतु मैंने बड़ों से , अनुभव से सिलाई, बिजली से संबंधित कार्य, सब्जी उगाने, दीवार पेंटिंग, साइकिल रिपेयरिंग आदि छोटे-मोटे कार्य कर लेता हूं।

    ReplyDelete
  58. मैं घर और शाला में भी बहुत सारे कार्य को पूरा कर लेता हूं। जिससे बहुत सी परेशानी से बच जाते हैं।

    ReplyDelete

  59. व्यवसायिक ज्ञान होने से छोटी मोटी समस्या का हल हम स्वयं कर सकते है जैसे उस लड़की ने किया।मैं स्वयं भी अपनी समस्या का हल करने का प्रयास कर लेता हूँ।आज के समय में शिक्षा में इस प्रकार की शिक्षा की अतीव आवश्यकता है।।

    ReplyDelete
  60. किसी भी व्यावसायिक जानकारी होने से कार्य सरल हो जाता है।इसके साथ धन व समय की बचत भी होता है। मै सेवा से पूर्व कुछ महीने टाइपिंग एवम् सिलाई प्रशिक्षण लिया था।अत: इससे संबंधित कुछ छोटे मोटे कार्य कर लेता हूं।

    ReplyDelete
  61. मैंने कोई व्यावसायिक प्रशिक्षण नहीं लिया है लेकिन मैं अपने घर के हेंडपंप, बिजली का कुछ काम, खेती का लगभग हर काम, पलंग में निवाड़ गूंथना आदि।

    ReplyDelete
  62. मैंने कोई व्यवसाय प्रशिक्षण नहीं लिया है। इसके बावजूद भी मैं घर का छोटा मोटा टेक्निकल काम कर लेती हूं ।लाइट से संबंधित या मोबाइल में नेट से संबंधित काम मैं खुद कर लेती हूं साथ ही किचन गार्डन एवं गार्डन का भी काम मैं खुद कर लेती हूं।

    ReplyDelete
  63. लकडाउन के समय मैंने अपनी छोटी छोटी समस्याओं का हल सीख ली आनलाइन क्लास लेना ,सिलाई करना।

    ReplyDelete
  64. अपने दैनिक अनुभव से ही हम करके सीखते जाते हैं वैसे ही मुझ में पहले मोबाइल पर कोई काम करना नहीं आता था मैंने अपने सीखने के स्तर को बढ़ाया कोविड-19 के दौरान बच्चों को ऑनलाइन क्लास लेने एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने से कई प्रकार की तकनीकी शिक्षा का अनुभव हुआ

    ReplyDelete
  65. कोविड-19 में शाला बंद है इसके वजह से बच्चों को ऑनलाइन मेरे द्वारा पढ़ाया गया जो बहुत अच्छा अनुभव रहा

    ReplyDelete
  66. कोविड-19 के चलते लॉकडाउन के समय मैंने अपनी छोटी-छोटी समस्याओं का हल करना सीखा ऑनलाइन क्लास ली और सबसे ज्यादा अनुभव मुझे अपने दवाखाने में हुआ मैंने अनेक दवाइयों के नाम जाने, बाड़ी में सब्जियां उगाना बल्ब बदलना इस तरीके से छोटे-छोटे कार्य मैंने अपने स्वयं से किया

    ReplyDelete
  67. Apne Dainik Anubhav Se hi Ham Karke sikhate Jaate Hain vaise hi Mujhe pahle mobile per koi online kam karne mein dikkat Aati Thi per Maine Apne sikhane ke star ko badhaya. covid-19 ke dauran bacchon ko online class Lene v Prashikshan karne se Kai Prakar Ki takniki Shiksha ka Anubhav hua.

    ReplyDelete
  68. मोबाइल के माध्यम से अनलाइन कक्षा लेना एक नया ही अनुभव है , घर का फ्यूज बनाना,गैस चूल्हा बनाना, सिलाई मशीन ठीक करना,अच्छा अनुभव रहा है।

    ReplyDelete
  69. मैंने कोई व्यवसायिक प्रशिक्षण नहीं लिया कि तुम्हें घर के छोटे-मोटे काम जैसे बल्ब बदलना , गैस सिलेंडर बदलना, घर की पेंटिंग आदि कार्य कर सकती हूं।

    ReplyDelete
  70. Covid-19 मे मैंने online class लेना सीखा और विभिन्न प्रशिक्षण मोबाइल द्वारा लिया।

    ReplyDelete
  71. घर या स्कूल के छोटे-छोटे कारी जिसके लिए मैकेनिक की आवश्यकता होती है वह काम हम खुद कर सकते हैं

    ReplyDelete
  72. मैंने अभी तक किसी प्रकार की तकनीकी शिक्षा नहीं ली है पर घर की बिजली से संबंधित छोटी समस्याओं का निदान कर पाता हूँ , पेशेवर शिक्षक के तौर पर अपने स्कूल से जुड़े, मोहल्ले के समुदाय से सहयोग प्राप्त कर समस्या समाधान हो पाता है

    ReplyDelete
  73. इन्द्र सिंह चन्द्रा , उच्च वर्ग शिक्षक , शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला काशीगढ़ , विकास खण्ड-जैजैपुर , जिला- जांजगीर-चांपा , (छ.ग.)

    मैं अपनी दिनचर्या में व्यावसायिक प्रशिक्षण न लेने के बावजूद आवश्यकता पड़ने पर अपने दिनचर्या को सर्व सुलभ बनाने हेतु छोटा -मोटा काम कर लेता हूं। कोविड-19 के पूर्व मैं मोबाइल का उपयोग सिर्फ फोन करने के लिए किया करता था । यद्यपि मैंने मोबाइल या कम्प्यूटर चलाने के लिए किसी तरह का कोई प्रशिक्षण नहीं लिया है। फिर भी मैंने अब टाइप करना, मैसेज करना , स्कैन करना , ऑनलाइन फॉर्म भरना इत्यादि बहुत से कार्य करना सीख लिया है। यह सब मैंने अपने बच्चों से पूछ कर और कुछ प्रयास कर अपने अनुभव से सीखा है। इसके अतिरिक्त बिजली से संबंधित कार्य तार जोड़ना, स्विच लगाना , बोर्ड ठीक करना, फ्यूज तार बांधना इत्यादि। प्रयास ही सफलता की सीढ़ी है जिसके तहत व्यावसायिक प्रशिक्षण न होने के बावजूद मंजिल पाया जा सकता है। लेकिन व्यावसायिक प्रशिक्षण आज के वर्तमान युग में परम आवश्यक बनता है।

    ReplyDelete
  74. कोविड 19के पूर्व मैं मोबाइल का उपयोग सिर्फ़ फोन करने के लिए किया करता था।यद्दपि मैने मोबाइल या कम्प्यूटर चलाने के लिए किसी तरह का कोई प्रशिक्षण नहीं लिया है फिर भी मैंने अब टाइप करना, मैसेज करना, स्कैन करना,आनलाइन फार्म भरना,इत्यादि बहुत से कार्य करना सीख लिया है।ये सब मैंने अपने बच्चों से पूछकर और कुछ अपने अनुभव से सीखा है।निश्चित रूप से किसी व्यवसाय के लिए व्यवसायिक शिक्षा जरूरी है ।मेरे द्वारा सीखे गये कार्यो का उपयोग दैनिक जीवन में करके मुझे खुशी होती है।

    ReplyDelete
  75. आज मै एक शिक्षक हुँ अपने स्कूल समय मे मैने सिलाई,कढाई सीखी थी कोलिज 19 के समय लाकडाऊन के समय मैंने अपने बच्चों के लिए कई नयी डेस घर में ही सिल कर पहनाई जिसे पहनकर बच्चे काफी खुश हुए इससे मेरा खाली समय का भी सदुपयोग हुआ। ममता झा, छान्टा झा, बम्हनी संकुल

    ReplyDelete
  76. कोविड 19के पूर्व मैं मोबाइल का उपयोग सिर्फ़ फोन करने के लिए किया करता था।यद्दपि मैने मोबाइल या कम्प्यूटर चलाने के लिए किसी तरह का कोई प्रशिक्षण नहीं लिया है फिर भी मैंने अब टाइप करना, मैसेज करना, स्कैन करना,आनलाइन फार्म भरना,इत्यादि बहुत से कार्य करना सीख लिया है।ये सब मैंने अपने बच्चों से पूछकर और कुछ अपने अनुभव से सीखा है।निश्चित रूप से किसी व्यवसाय के लिए व्यवसायिक शिक्षा जरूरी है ।मेरे द्वारा सीखे गये कार्यो का उपयोग दैनिक जीवन में करके मुझे खुशी होती है।

    ReplyDelete
  77. मैं अभी तक किसी प्रकार की व्यवसायिक प्रशिक्षण नही लिया, किन्तु जब मेरे घर में वायरिंग और अन्य कार्य हुआ, उस समय मैं मिस्त्री लोगों के व्यवसायिक कार्यों को ध्यान से देखा था ।वह सभी आज काम आ रहा है- फ्यूज जोड़ना,बिजली का बटन बदलना,पानी पाइप लीकेज होने पर ठीक करना, टाटा स्काई को सेट करना आदि व्यवसायिक कार्यों को मैं स्वयं कर लेता हूँ ।

    ReplyDelete
  78. घर पर आवश्यकतानुसार छोटे छोटे काम जैसे electronic सामान को बनाना या कोई भी काम मैंने बचपन से घर पर काम करने आने वालों को काम करते देखकर सीखा है।और आज मैं घर के छोटे छोटे काम स्वयं कर लेती हूं।

    ReplyDelete
  79. घर या स्कूल हो छोटे-छोटे कार्य जिसे करने के लिए मेकेनिक की आवश्यकता होती हैं वह काम स्वयं कर लेते हैं।
    और मशीन की जगह अपने हिसाब से कुछ न कुछ जुगाड़ भी लगा लेते है,जिससे काम आसानी से हो जाता हैं।
    आज के समय में हर व्यक्ति को व्यवसायिक प्रशिक्षण की जानकारी जरूरी हो गया है।व्यवसायिक जानकारी से जीवन जीना सरल हो जाता है।
    बालक खाण्डेयकर
    शिक्षक
    शा.पूर्व मा.शाला-अकलसरा
    विकास खण्ड-जैजैपुर(सक्ति)

    ReplyDelete
  80. मैंने किसी प्रकार का व्यवसायिक प्रशिक्षण नही लिया फिर भी ब्यूटीशियन का काम, सिलाई का कार्य , एम्ब्राइडरी और कुकिंग का कार्य बहुत अच्छे से कर लेती हूं कोविड 19 के कारण lock down के टाइम इसका लाभ मेरे परिवार को मिला

    ReplyDelete
  81. मैंने स्वप्रेरणा से घरेलू बिजली फिटिंग का कार्य सीखा है। इसके लिए मैंने किसी प्रकार का व्यावसायिक प्रशिक्षण नहीं लिया है, परन्तु एक प्रोफेशनल की तरह बिजली का कार्य कर लेता हूं। घर या स्कूल में बिजली संबंधी किसी भी समस्या को अपने व्यावसायिक कौशल से हल कर लेता हूं।

    ReplyDelete
  82. छोटे छोटे घरेलू कार्य देखकर, अनुभव से सीखकर किया जा सकता है। इसके लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं है, लेकिन यदि आपको मशीनरी काम करना है तो प्रशिक्षण के बिना बारीकियों को नहीं कर पायेंगे ।
    मैंने अपने जीवन में ऐसे हजारों काम किए हैं जिनके लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं पड़ी । छोटे मोटे घरेलू काम करते रहते हैं और जीवन आसानी से सुलभता के साथ चल रहा है ।

    ReplyDelete
  83. दैनिक दिनचर्या में हम सभी अपने से बड़े लोगों के किए हुए कार्य या घरेलू गतिविधियां को देखकर समझ कर कार्य करना सीख जाते हैं जैसे मोबाइल संबंधी गतिविधियां में मालूम नहीं था लेकिन आज हम देखकर समझ कर सीख गए हैं।

    ReplyDelete
  84. Covid-19 मे मैंने online class लेना सीखा और विभिन्न प्रशिक्षण मोबाइल द्वारा लिया।

    ReplyDelete
  85. मैं अपने घर के छोटे मोटे काम को खुद कर लेता हूँ जैसे कि बिजली का काम पंप का काम कर लेता हूँ

    ReplyDelete
  86. मैंने अभी तक किसी प्रकार की तकनीकी शिक्षा नहीं ली है पर घर की बिजली से संबंधित छोटी समस्याओं का निदान कर पाता हूँ , पेशेवर शिक्षक के तौर पर अपने स्कूल से जुड़े, मोहल्ले के समुदाय से सहयोग प्राप्त कर समस्या समाधान हो पाता है

    ReplyDelete
  87. व्यवसायिक ज्ञान का होना जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है । मैंने कोई व्यवसायिक शिक्षा नहीं लिया है फिर भी अपने विवेक एवं दूसरों का देखा सीखा कई समस्याओं का स्वयं समाधान कर लेता हूँ। कागज से तरह - तरह के फूल बनाना , पक्षी बनाना , कट आउट बनाना , आदि कार्य कर लेता हूँ । मिट्टी से खिलौना बनाना , मुर्ति बनाना आदि कार्य कर रंग रोगन कर लेता हूँ । इस कार्य को मैं विद्यार्थियों में भी साझा करता हूं। उन्हे सीखाता हूँ। बच्चे रुची के साथ सीखते हैं।

    ReplyDelete
  88. हमने विषम और विशेष परिस्थितियों में पानी को कैसे शुद्ध करें पढ़ा था, जिसे अपने दैनिक जीवन में प्रयोग भी किया|

    ReplyDelete
  89. मैं व्यवसायिक प्रशिक्षण तो ली नहीं किंतु आवश्यकता पड़ने पर अपने दिनचर्या को सुलभ बनाने हेतु गैस सिलेंडर बदलने ,लाइट बदलने, पलंग का नेवार गुथने, झाड़ू बनाना, मिट्टी,कागज से खिलौना बनाना ,पैरदानी बनाना,स्कुटी चलाना,भारा बांधने के लिए रस्सी बनाना आता है क्रोना काल में ओनलाइन प्रशिक्षण लेना ,स्कैन करना,वाइस मैसेज टाइप करना सीखी।नये नये व्यंजन बनाना सीखी। बहुत सारे काम स्वयं करने कि कोशिश करती हू क्योंकि मैं स्वावलंबी बनाना चाहती हूं।

    ReplyDelete
  90. ड्राइंग स्केच पेंटिंग का कार्य बिना किसी व्यवसाय प्रशिक्षण के कर लेता हूं ! जब मुझे बच्चों को पढ़ाने के समय जरूरत पड़े तो यह कौशल काम आया

    ReplyDelete
  91. मैंने व्यावसायिक प्रशिक्षण तो नहीं लिए लेकिन स्वयं से मिट्टी व कागज से खिलौने बनाना , ऊन से थालपोश, पुराने कपड़ों से पायदान , रूई से गुड़िया आदि, क्राफ्ट सजावट की वस्तुएं बनाना कार्य कर लेती हूं।

    ReplyDelete
  92. COVID -19 lockdown के दौरान हम सभी ने बहुत सारी समस्याओं का सामना किया तथा कम से कम संसाधन में भी अच्छे से बेहतर बनने के तरीके या आत्म निर्भरता को बखूबी जाना और अपने जीवन में लागू किया । मेरी स्कूटी में आई स्टार्टिंग प्रॉब्लम को मैंने इंटरनेट वीडियो देखकर एवं घर में उपलब्ध टूल्स की सहायता से ठीक किया इसमें मुझे मेरी पति का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । इस जीवन कौशल का प्रयोग भलीभाँति कर मैंने अपनी दिनचर्या को सुलभ बनाया।

    ReplyDelete
  93. व्यक्तिगत एवं सामाजिक अनुभव के कारण मैं अपने घर का थोड़ा बहुत इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का कार्य कर लेता हूँ।इसी तरह स्कूल में भी बच्चों के साथ बिजली पंखा सुधारने का काम करते हैं।

    ReplyDelete
  94. घर एवं विद्यालय में आने वाले छोटे-मोटे तकनीकी समस्या को मैं अपने सामर्थ्य के अनुसार सुधार कर लेता हूं

    ReplyDelete
  95. कोविड 19केकारण लाकडाउनकाल में सेलून बंद था । इस दौरान बच्चों के बाल बढ़ गयेथे जिसे मैं ने स्वं काटा ।सच में आदमी को इस तरह के बिना रिस्क वाले काम स्वं कर लेना चाहिए।इसस इ समय व धन दोनों की बचत होगी ।

    ReplyDelete
  96. Jab ek bar achank mere hi ghr ki light chali gyi this,tab Maine choti si taknik ka upyog krke jaise battery ki sahayta se bulb jalakar kuch samay k liye andhere se rahat paya tha..

    ReplyDelete
  97. बल्व बदलना गैस सिलेंडर बदलना गैस रिपेयर करना और मोबाइल मैं recoder एप्प द्वारा बच्चो को आसान से आसान पढ़ाई कराना जबकि मैं मोबाइल को ज्यादा नही समझती।

    ReplyDelete
  98. मेरा computer window 7 था बार बार restart हो रहा था। Lockdown के कारण रिपेयरिंग कराने के लिए नहीं ले जा सकता था। लेकिन YouTube videos को देखकर मैंने windows 10 में update कर लिया । इस तरह मैं 400-500 रूपया बचा लिया ।अगर हम स्कूलों में बच्चों को व्यवसायिक शिक्षा देना चाहिए ताकि स्कूल से निकलने पर अपना रोजगार की शुरुआत कर सके।

    ReplyDelete
  99. अब तक मैंने व्यावसायिक प्रशिक्षण नही लिया लेकिन घर में बिजली सबंधी खराबी जैसे फ्यूज़ उड़ जाना कनेक्शन बोर्ड मे खराबी, वायर जोड़ कर नया कनेक्शन से लाईट लगाना बल्ब चेन्ज करना। ये सब छोटा मोटा कार्य करते आ रहा हूँ। कोविद 19 के पूर्व मै मोबाइल फोन का उपयोग सिर्फ फोन व वाट्स आप तक ही सीमित था लेकिन अब आनलाइन क्लास के द्वारा बच्चों को शिक्षा दे रहा हूँ। (विनोद कुमार साहू मा शा एर्राकोट )

    ReplyDelete
  100. Mai 1993to1996 tak vocational Teacher( Bakery and confectionery) rah chuki hu.maine Garment making me bhi one year ka Diploma kiya h. Ab mai chote baccho ko Kabad se jugad me use of waste materials sikhati hu.Mujhe drawing.painting.bhi ati h.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Varsha Dave ps kudalgaon Bastar with upper notes

      Delete
  101. आज के समय में व्यवसायिक शिक्षा निश्चित रूप से उपयोगी है। ज्ञान होने से छोटी - मोटी समस्या का हल हम स्वयं कर सकते हैं।

    ReplyDelete
  102. सत्यनारायण निषाद शिक्षक एल बी पूर्व मा शा lurgikhurd बलरामपुर छ ग।
    मैं कक्षा 12 वीं पढ़ते समय ''विज्ञान प्रगति "नामक पत्रिका पढ़ कर प्यूज ट्यूबलाइट को डायोड और बोतल में पानी भर कर earthing &phese द्वारा पुनः जलाया करता था।

    ReplyDelete
  103. व्यावसायिक प्रशिक्षण तो कभी नही लिया पर जब मेरे पास खुद की कार हो गई तब नई नई गाड़ी के बारे ज्यादा मालूम नई था और गाड़ी पंचर हो गई तो जो देखा था उस आधार पर अकेले ही गाड़ी का चक्का बदलना पड़ा और सफलता पूर्वक बदल लिया।
    खुशहाली सोनी
    बलौदाबाजार

    ReplyDelete
  104. मैंने स्वप्रेरणा से घरेलू बिजली फिटिंग का कार्य सीखा है। इसके लिए मैंने किसी प्रकार का व्यावसायिक प्रशिक्षण नहीं लिया है, परन्तु एक प्रोफेशनल की तरह बिजली का कार्य कर लेता हूं। घर या स्कूल में बिजली संबंधी किसी भी समस्या को अपने व्यावसायिक कौशल से हल कर लेता हूं।

    ReplyDelete
  105. मैंने कोई व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त नही किया है , लेकिन अपनी दिनचर्या को सुलभ बनाने के लिए मै सिलाई कर लेती हूँ| बच्चों के लिए मिटटी एवम् कागज से खिलोने बना लेती हु ।

    ReplyDelete
  106. मैंने विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ बड़े भाई के साथ फर्नीचर निर्माण के कार्यो में हाथ बँटाया करता था।आज मैं घर में फर्नीचर की टूट फूट होने पर उसकी मरम्मत खुद कर लेता हूँ।
    दादू सिंह तोमर

    ReplyDelete
  107. बचपन के दिनों में मैंने धोबी को कपड़े प्रेस करते,इलेक्ट्रीशियन को बिजली के कार्य करते, नाई को बाल काटते देखा है और देख-देख कर इन और कई कार्यों को सीखा है । कोविड-19 काल में मैंने घर के लाईट के वायरिंग ठीक किये,मिक्सी,पंखे सुधारे, गैस चूल्हा ठीक किया । और अपने बच्चों के और अपने स्वयं के बाल भी काटे ।सभी कार्य जानने के कारण मुझे व मेरे परिवार को लाॅक डाउन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई । साथ ही कोविड 19 काल में स्कूल के बच्चों को कोर्स के विडियो एवं कंटेंट बना कर वाट्सएप के माध्यम से भेजता रहा जिससे बच्चों को भी लाभ हुआ ।
    सतीश श्रीवास्तव
    उoवoशिक्षक

    ReplyDelete
  108. मैंनेभी कोई व्यवसायिक प्रशिक्षण नहीं लिया लेकिन 10-11उम्र से ही छोटे छोटेइलेक्ट्रिक मशीन से काम करता हूं चाहे कोई भी मशीन हो बिगड़ने पर सबसे पहले मैं बनाने की कोशिश करता हूं और बन जाता है दिन नहीं बने तभी मैकेनिक पास ले जाता हूं चाहे साइकल वायरिंग बिजली फिटिंग कोई भी यंत्र पंखा कूलर फिट कर लेता हूं प्लंबर का काम भी कर लेता हूं यह सब मैं अपने विवेक से सीखा और कुछ देख कर आसपास के लोग मुझे अपने घर के वायर या बिजली बोर्ड खराबी होने पर एक बार जरूर बुलाते हैं चेक करने के लिए बुलाते हैं

    ReplyDelete
  109. मैंनेभी कोई व्यवसायिक प्रशिक्षण नहीं लिया लेकिन 10-11उम्र से ही छोटे छोटेइलेक्ट्रिक मशीन से काम करता हूं चाहे कोई भी मशीन हो बिगड़ने पर सबसे पहले मैं बनाने की कोशिश करता हूं और बन जाता है दिन नहीं बने तभी मैकेनिक पास ले जाता हूं चाहे साइकल वायरिंग बिजली फिटिंग कोई भी यंत्र पंखा कूलर फिट कर लेता हूं प्लंबर का काम भी कर लेता हूं यह सब मैं अपने विवेक से सीखा और कुछ देख कर आसपास के लोग मुझे अपने घर के वायर या बिजली बोर्ड खराबी होने पर एक बार जरूर बुलाते हैं चेक करने के लिए बुलाते हैं

    ReplyDelete
  110. दैनिक दिनचर्या में हम सभी अपने से बड़े लोगों के किए हुए कार्य या घरेलू गतिविधियां को देखकर समझ कर कार्य करना सीख जाते हैं जैसे मोबाइल संबंधी गतिविधियां में मालूम नहीं था लेकिन आज हम देखकर समझ कर सीख गए हैं।

    ReplyDelete
  111. Maine koi wayawsaik training nahi li hai iske bawjud badi me kuchh sabji laga leti hu saath hi apni kapdo ki silai khud karti hu.

    ReplyDelete
  112. मेरे घर का गैस चूल्हा बिगड़ने पर मै खुद रिपैयर कर लेती हुँ।

    ReplyDelete
  113. अपने अंंतर्निहित कौशल के माध्यम से अपने कार्य को परिणाम तक पहुंचाना एक सशक्त माध्यम बन सकता है । हमें हुनरमंद बनना एवं नई पीढ़ी को और अधिक अवसर देना होगा ।

    ReplyDelete
  114. रसोई गैस सिलेंडर बदलना,कपड़े की पायदान बनाना,फ्यूज बल्ब बदलना,सायकिल की चैन लगाना आदि।

    ReplyDelete
  115. हर व्यक्ति को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी होने चाहिए क्योंकि कभी-कभी हमारे काम सही समय पर नहीं हो पाता क्योंकि हम दूसरों पर निर्भर रहते हैं।
    मैं अपने बहुत से काम खुद कर लेता हूॅं
    जैसे, छोटा मोटा बढ़ाई का कार्य बिजली वायरिंग , खुद के लिए कपड़ा सीलना, राजमिस्त्री का कार्य तथा खेती के सारे काम मुझे करना आता है तथा मैकेनिक में अपने मोटरसाइकिल का भी थोड़ा बहुत काम कर लेता हूं कम्प्युटर का कार्य भी मैं कर लेता हूं मैं संतुष्ट हूॅं कि मैं हर काम के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं हूॅं।

    ReplyDelete
  116. सायकल का पंचर रिपेयर किया है। इसी तरह और भी छोटे छोटे काम कर लेते हैं।

    ReplyDelete
  117. मै अपनी दिन चर्या मे बिना किसी प्रकार का प्रशिक्षण लिये छोटे मोटे आवश्यक कार्य आवश्यकतानुसार कर लेता हूं, जिसमें बिजली से
    संबंधित कार्य (जैसे तार जोडने , स्विच बांधने, फ्यूज ठीक करने) सिलाई कार्य आदि।
    कोविड- 19 के पूर्व मोबाइल का उपयोग फोन करने ,मैसेज करने ,वाटसप करने तक सीमित था। लेकिन परिस्थिति के अनुसार मनी ट्रांसफर, टी वी मोबाईल रिचार्ज, बिजली बिल का भुगतान से लेकर बच्चो का ऑनलाइन क्लास, वेबीनार मे भाग लेना सीख लिया।
    अंत मे मै कहना चाहूँगा कि निश्चित रूप से किसी भी व्यवसाय के लिए व्यवसायिक शिक्षा जरूरी है जो जीवन कौशल का प्रयोग भली भांति कर अपनी दिन चर्या को सुलभ बना सके।

    ReplyDelete
  118. मै अपनी दिन चर्या मे बिना किसी प्रकार का प्रशिक्षण लिये छोटे मोटे आवश्यक कार्य आवश्यकतानुसार कर लेता हूं, जिसमें बिजली से
    संबंधित कार्य (जैसे तार जोडने , स्विच बांधने, फ्यूज ठीक करने) सिलाई कार्य आदि।
    कोविड- 19 के पूर्व मोबाइल का उपयोग फोन करने ,मैसेज करने ,वाटसप करने तक सीमित था। लेकिन परिस्थिति के अनुसार मनी ट्रांसफर, टी वी मोबाईल रिचार्ज, बिजली बिल का भुगतान से लेकर बच्चो का ऑनलाइन क्लास, वेबीनार मे भाग लेना सीख लिया।
    अंत मे मै कहना चाहूँगा कि निश्चित रूप से किसी भी व्यवसाय के लिए व्यवसायिक शिक्षा जरूरी है जो जीवन कौशल का प्रयोग भली भांति कर अपनी दिन चर्या को सुलभ बना सके।

    ReplyDelete
  119. कोविड- 19 के पूर्व मैने मोबाईल का उपयोग फोन करने के लिए किया करता था। मैने कम्प्यूटर व मोबाईल का कभी कोई प्रशिक्षण नही लिय ।फिर भी मै मोबाईल मे टाईप करना, मेसेज करना,फ़ार्म भरना आदि कार्य सिख लिया हूँ।ये सब कुछ मेरे बच्चों से पूछ कर और कुछ अपने अनुभव से सिख हूँ।

    ReplyDelete
  120. I also do many chores everyday like changing the bulb, tubelight, cylinder etc.

    ReplyDelete
  121. मैंने व्यवसायिक प्रशिक्षण तो नहीं लिया है किंतु मुझे पंखे या कुलर के जले तार बदलना , सिलाई मशीन से कपड़े सिलना, पाक कला, खिलौने बनाना ,कपड़ों पर कढ़ाई करना ,पेंटिंग करना आदि छोटे-मोटे कार्य आते हैं।
    आफिजा मलिक प्राथमिक शाला नवाटोला लोहारी

    ReplyDelete
  122. Mai avsakta anusar ghar aur khet ka kary sabhi kar latee hu

    ReplyDelete
  123. किसी भी काम के लिए आवेदन लिखना, हिसाब-किताब,खेत का क्षेत्रफल निकालना आदि |

    ReplyDelete
  124. Covid-19 मे मैंने online class लेना सीखा और विभिन्न प्रशिक्षण मोबाइल द्वारा लिया , बहुत कुछ सीखने को मिला ।

    ReplyDelete
  125. बच्चों के साथ साथ व्यवसायिक ज्ञान होने से हम भी छोटी मोटी समस्या का हल हम स्वयं कर सकते है जैसे उस लड़की ने किया।मैं स्वयं भी अपनी समस्या का हल करने का प्रयास कर लेता हूँ।आज के समय में शिक्षा में इस प्रकार की शिक्षा की अत्यंत आवश्यकता है।घरेलू लाइट,मोटर ,आदि की छोटी मोटी समस्या के लिए टेक्नीशियन की आवश्यकता नहीं होती है।

    ReplyDelete
  126. मैंने अपने घर में बढ़ई को कार्य करते हुए देखा है। कुछ दिनों पहले मेरे घर का दरवाजा ठीक से नहीं खुल रहा था तब मैंने एक आरी लाकर दरवाजे को नीचे से वह हिस्सा जो फर्श से रगड़ खा रहा था उसे काट दिया जिससे दरवाजा आसानी से खुलने और बंद होने लगा।

    ReplyDelete
  127. मैंने कोई व्यवसायिक प्रशिक्षण नहीं लिया है किंतु आवश्यकता पड़ने पर यूट्यूब से देखकर बिजली का स्विच बोर्ड ,रूम हीटर ,पंखा बना लेता हूं।

    ReplyDelete
  128. कोविड-19 के इस दौर में मैंने वह सब काम किए इसके लिए मैं पूर्व में दूसरों पर आश्रित हुआ करता था जैसे अपनी बॉडी पर सब्जियां उगाना जो मैं पहले बाजार से लिया करता था लेकिन लॉकडाउन तथा कोविड-19 के इस दौर में सब्जियां मिलने बहुत मुश्किल हो गई थी घर में छोटे-मोटे प्लंबर का काम भी मैं इस दौरान किया घर में बिजली के कामभी किया

    ReplyDelete
  129. Ek bar Mai motorcycle se ja Raha tha achanak gadi band ho gai machenic 4-5km.dur tha to Maine plugs nikalkar saaf Kiya to gadi chalu ho Gaya aur Mai Apne gantavya tak sahi samay me pahuch Gaya

    ReplyDelete
  130. Sir namste, kovid 19 me mobile se online pathan pathan, electricity,ka kary Sikh liyal

    ReplyDelete
  131. Covid-19 के इस दौर में व्यावसायिक शिक्षा की उपयोगिता का अहसास हुआ इसी बीच कूलर में खराबी आ गई तो मैंने मैकेनिक से मदद लिए बगैर उसे ठीक किया , छोटे छोटे बिजली के कार्य और प्लंबिंग का कार्य भी घर के लिए कर लेते हैं।खरीदी के लिए भी नगद के बजाय ऑनलाईन ट्रांसेक्शन सीखा।तो मुझे लगता है कि बच्चों को व्यावसायिक प्रशिक्षण देना ही चाहिए।

    ReplyDelete
  132. शा. प्रा.शाला चण्डी
    विकासखण्ड सिमगा
    बलौदाबाजार

    मैंने औपचारिक रूप से कोई व्यवसायिक प्रशिक्षण तो नही लिया परन्तु घर के बड़ो से देखकर कुछ व्यवसायिक कार्य कर लेती हूं जैसे बिजली के फ्यूज बल्ब बदलना,मीटर में फ्यूज तार लगाना ,सिलेंडर में रेगुलेटर लगाना।और भी कई घरेलू कार्य कर लेती हूं ।




    ReplyDelete
  133. covid-19 में मैंने बागवानी मैंने बागवानी सिलाई मशीन सुधारना शिखा

    ReplyDelete
  134. मैं किसी प्रकार का तकनीकी ज्ञान प्राप्त नहीं किया हूं। तकनीकी विशेषज्ञों के कार्य को देखकर उपलब्ध संसाधनों से छोटे छोटे घरेलू कार्यों को पूरा कर लेता हूं।

    ReplyDelete
  135. अपने अंंतर्निहित कौशल के माध्यम से अपने कार्य को परिणाम तक पहुंचाना एक सशक्त माध्यम बन सकता है । हमें हुनरमंद बनना एवं नई पीढ़ी को और अधिक अवसर देना होगा ।
    ( kk siware)

    ReplyDelete
  136. व्यासायिक ज्ञान होने से घर की छोटी-छोटी काम को आसानी से कर सकते हैं। जैसे बिजली का बटन बदलना फ्यूज बदलना तथा घर बैठे बैंक के काम करना बीमा काम करना नल की टोटी बदलना आदि कार्य कर सकते हैं।

    ReplyDelete
  137. Garmi ka din tha do din se cooler ka flug tuta hua tha mekenic ko bolanen ke bad bhi nahi aye to fir mai khud naye flug lakar fit ki or cooler chalne laga bahut khushi hui isliye vywsayik prashikshan bahut jaruri hai

    ReplyDelete
  138. जे. पी. लहरे उ प्रा शा- कुमापारा
    ग्रामीण परिवेश मे जीवन के हर क्षेत्र में समस्या समाधान हेतु तकनीशियन की कमी एवं मागं रहती है.
    90 के दशक मे यद्यपि जीवन कौशल के प्रशिक्षण मैने प्राप्त नही की थी फिर भी व्यवसायिक ज्ञान होने की वजह से बुलाये आने पर घर घर जाकर बीजली, बोर्ड, ग्रीफ जैसी प्राब्लम का समाधान करता था.
    मेरा पारा में लगभग ऐसा हो गया था कि बीजली समस्या आने पर मेरा नाम फेमस हो गया था विशेषकर बडे बजुर्गों मे.

    ReplyDelete
    Replies
    1. व्यावसयिक प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया किन्तु आवश्यकतानुसार घरेलू कार्य अनुभव से सीखकर समझकर करने का प्रयास करती हूं ,यदि गैस चूल्हा खराब हो जाता है तो उसे खोलकर देखकर समझकर उपयोग करने योग्य बना लेती हूं घरेलू बिजली के कार्य जैसे - फ्यूज बदलना , टू पिन,थ्री पिन चेंज करना, सिलाई , कढ़ाई,कबाड़ से जुगाड,किचन गार्डन कार्य इत्यादि काम भी स्वयं कर लेती हूं।

      Delete
  139. कोविड 19के पूर्व मैं मोबाइल का उपयोग सिर्फ़ फोन करने के लिए किया करता था।यद्दपि मैने मोबाइल या कम्प्यूटर चलाने के लिए किसी तरह का कोई प्रशिक्षण नहीं लिया है फिर भी मैंने अब टाइप करना, मैसेज करना, स्कैन करना,आनलाइन फार्म भरना,इत्यादि बहुत से कार्य करना सीख लिया है।ये सब मैंने अपने बच्चों से पूछकर और कुछ अपने अनुभव से सीखा है।निश्चित रूप से किसी व्यवसाय के लिए व्यवसायिक शिक्षा जरूरी है ।मेरे द्वारा सीखे गये कार्यो का उपयोग दैनिक जीवन में करके मुझे खुशी होती है।

    ReplyDelete
  140. सीएसी नवागांव:--- जब मै कक्षा 8 में पढ रहा था उस समय मुझे बिजली की समझ नही थी एक दिन मेरे दोस्त के घर लाउडस्पीकर बज रहा था अचानक बंद हो गया जैसे ही मैने लाउडस्पीकर को छुआ जो से करंट का झटका लगा क्योंकि मुझे अरथिंग और फेस की जानकारी नही थी तभी एक चाचा ने मुझे इसकी जानकारी दी उस दिन से मै पंखा ,लाईट, का कार्य खुद कर लेता हूं

    ReplyDelete
  141. अब तक मैने कोई प्रशिक्षण नहीं ली ,पर घर पर कोई नही रहता काम करने को तो मैं खुद फ्युज बल्ब बदल देती हू और अन्य छोटे-छोटे बिजली के कार्य भी कर लेती हूँ|

    ReplyDelete
  142. Covid-19 May main bacchon ko apne mobile se sampark karke online kaksha liya karti thi ismein bacchon ke kaksha war vishay war group banana part ka video banana whatsapp ke jariye part ka photo bhejna message karna gruh karya Dena aadi aadi swayam karne ki koshish Karti hun

    ReplyDelete
  143. कोविड 19 महामारी के दौरान लाकडाउन के समय मैने बिजली के कार्य,प्लंबर के कार्यो के साथ ही साथ मोबाइल से आन-लाइन कई कार्य किया जो कि मेरे लिए नये अनुभव थे जैसे गैस सिलेंडर की बुकिंग,बिजली बिल का भुगतान,आन-लाइन दवाओं और सामान की खरीदारी,मोबाइल और टीवी रिचार्ज,विद्यार्थियों की आन-लाइन क्लास, गूगल फार्म से प्रश्न पत्र तैयार करना,आन-लाइन प्रशिक्षण लेना आदि।

    ReplyDelete
  144. Maine teacher banane se pahale vidhyut yantra sudharak ka prashikhyan liya hai.ghar me ya school me choti moti kharabi hone PR Mai swayam marammat kr let's hu

    ReplyDelete
  145. मैं पढ़ाई के समय से घर के कार्य जैसे पलंबर बिजली तथा साइकिल सुधारने का कार्य करते आ रही हूँ। मैं कोविद 19 के समय भी बच्चो को आनलाईन पढाई का कार्य करा रही हूँ।

    ReplyDelete

  146. आज किसी भी क्षेत्र में दक्ष होने के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण जरूरी है। किंतु मैंने बड़ों से , अनुभव ले कर सिलाई, बिजली से संबंधित कार्य, सब्जी उगाने, दीवार पेंटिंग, साइकिल रिपेयरिंग आदि छोटे-मोटे कार्य कर लेता हूं।

    ReplyDelete
  147. मैं covid-19 में मोबाइल का उपयोग आज प्रशिक्षण डाउनलोड करना वीडियो बनाना तथा टाइप करना यह सब चीज पहले मोबाइल से नहीं जानता था अब कोविड-19 के समय से सीखना प्रारंभ किया तो आज यह सब पूर्ण रूप से कर लेता हूं और किसी भी तरीका से छोटी मोटी काम भी हो जाता है

    ReplyDelete
  148. मैंने व्यवसायिक प्रशिक्षण नहीं लिया है फिर भी घर में सारे यांत्रिक काम खुद ही कर लेता हूं।

    ReplyDelete
  149. मै बिजली वायरिंग से संबंधित घरेलू कार्य बिना व्यवसायिक प्रशिक्षण के स्वयं कर लेता हूँ।

    ReplyDelete
  150. मैं कोई व्यवसायिक प्रशिक्षण नहीं लिया हूं किन्तु मोटरसाइकिल का प्लग साफ करना एवं पंक्चर होने पर पहिया नीकालना आता है। इसके अलावा बिजली से संबंधित कुछ कार्य जैसे फ्यूज ठीक करना, वायरिंग करना भी आता है।

    ReplyDelete
  151. कोविंड 19 के इस दुष प्रभाव से कोई नही बाख पाया । ऐसे समय में छोटी छोटी अनुभव ही हमारे काम आते है। इसी प्रकार से मेरे भी एक अनुभव जब मुझे गाड़ी से कंही जाना था और मेरे गाढ़ी चालू नही हो रहा थे तब उस समय मिस्त्री से सिख हुवा। पलक साफ करने वाला अनुभव मेरे काम आया। उसी से मै अपने गाड़ी को चालू कर पाया।

    ReplyDelete
  152. Covid 19 ke daoran online class lena laptop chalana accha rha.

    ReplyDelete
  153. Covid k samay me jb hm ghar se bahar bhi ni nikal sakte the tb hmare khud k experience hi kam aaye bhut sare gharelu karyo me

    ReplyDelete
  154. 1 वर्ष पहले गर्मी के समय बच्चों को साथ ही शिक्षकों को भी क्लास में अध्यापन में परेशानी आ रही थी गर्मी के कारण तब मैंने पंखा सुधर्वाया था।

    ReplyDelete
  155. मैंने व्यवसायिक प्रशिक्षण तो ली नहीं है किंतु बचपन में मिट्टी से गाड़ी बनाना कागज और अमरूद के पत्तों से पंखा बनाकर चलाया है। अब आवश्यकता पड़ने पर अपने दिनचर्या को सुलभ बनाने के लिए लगभग सभी कार्य लेता हूं जैसे बिजली संबंधित मरम्मत ,मोटरसाइकिल में आईल बदलना, कुछ-कुछ बढ़ाई कार्य कर लेता हूं, कृषि कार्य संबंधित कार्य कर सकता हूं ,मुर्गी पालन, बकरी पालन, गाय और भैंस पालन के बारे में जानकारी है एवं इसके इलाज करने के बारे में जानकारी हैं, प्लंबर संबंधित कार्य भी थोड़ा बहुत आ जाता है और बहुत सारे कार्य कर लेता हूं मेरे द्वारा सीखे गए कार्यों का उपयोग दैनिक जीवन में करके मुझे बहुत खुशी होती है।

    ReplyDelete
  156. मैंने किसी प्रकार का कोई व्यावसायिक प्रशिक्षण तो नहीं लिया है लेकिन प्रशिक्षित और अनुभवी लोगों को काम करते हुए कई बार देखने से तथा स्वयं भी घर पर आवश्यकता पड़ने पर उनकी तरह तकनीकी कार्य को करने का प्रयास करते-करते छोटे-मोटे काम मैं स्वयं करना सीख गया हूँ, जैसे कि गैसचूल्हे के मरम्मत का काम, बिजली के कुछ छोटे-मोटे काम और कम्प्यूटर पर आसानी से किये जा सकने वाले कुछ काम | अब अपने दैनिक जीवन के इन तकनीकी कामों को मैं स्वयं कर लेता हूँ और मुझे इन कामों के लिए किसी दूसरे पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है |

    ReplyDelete
  157. कोविड-19 के पूर्व मैं मोबाइल का उपयोग सिर्फ फोन करने व वॉट्सएप्प पर चैटिंग करने के लिए करता था।अब मैं मोबाइल का उपयोग ऑनलाइन क्लास लेने एवं वॉट्सएप्प के माध्यम से बच्चों को विभिन्न गतिविधियां भेजता हूँ जिससे बच्चे कोरोना संक्रमण काल में भी सीखने-सिखाने की प्रक्रिया से जुड़े हुए है।इस तरह सिखना-सिखाना निरंतर चल रहा है।

    ReplyDelete
  158. Maine koi vyavasayik prashikshan nahi liya hai lekin silaee -kadhayee kar leti hu iske alawa bijali se sambandhit chhot -mote kam maine apne bhai ko karte dekh seekh liya hai

    ReplyDelete
  159. पहले मुझे मेरी मोटरसाइकिल की छोटी से छोटी खराबी के सुधार के लिए मैकेनिक के पास जाना पड़ता था परंतु अब मैं देख देख कर कुछ कार्य सीख गया हूं अब यदि मोटरसाइकिल स्टार्ट नहीं हो रही हो तो मैं प्लग साफ कर लेता हूं करंट की जांच कर लेता हूं और बदल भी लेता हूं इससे मेरे समय और पैसे दोनों की बचत होती है व्यवसायिक शिक्षा आज के समय की बहुत महत्वपूर्ण हो गया है इसी तरह में देख देख कर बिजली सुधार के कार्य भी कर लेता हूं

    ReplyDelete
  160. किसी भी कार्य को सहजता से संपादित करने के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है| मैंने किसी प्रकार का कोई व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है किन्तु छोटे- छोटे घरेलू काम जैसे- बिजली के स्वीच बदलना, सिलाई कार्य,नल संबंधी कार्य कर लेता हूँ|

    ReplyDelete
  161. Ghar ya school ke chhote chhote karya jo mekenik dvara ki ya jata hai use kar leta hu .

    ReplyDelete
  162. मैं छोटे मोटे मशीनी काम व बिजली वाले काम कर लेता हूॅ। साइकिल व मोटर साइकिल का
    छोटा मोटा काम भी कर लेता हू।

    ReplyDelete
  163. कोविड 19के पूर्व मैं मोबाइल का उपयोग सिर्फ़ फोन करने के लिए किया करता था।यद्दपि मैने मोबाइल या कम्प्यूटर चलाने के लिए किसी तरह का कोई प्रशिक्षण नहीं लिया है फिर भी मैंने अब टाइप करना, मैसेज करना, स्कैन करना,आनलाइन फार्म भरना,इत्यादि बहुत से कार्य करना सीख लिया है।ये सब मैंने अपने बच्चों से पूछकर और कुछ अपने अनुभव से सीखा है।निश्चित रूप से किसी व्यवसाय के लिए व्यवसायिक शिक्षा जरूरी है ।मेरे द्वारा सीखे गये कार्यो का उपयोग दैनिक जीवन में करके मुझे खुशी होती है।

    ReplyDelete
  164. मैं घर और शाला में भी बहुत सारे कार्य को पूरा कर लेता हूँ । जिससे बहुत सी परेशानी से बच जाते हैं ।

    ReplyDelete
  165. मैंने अभी तक किसी प्रकार की तकनीकी शिक्षा नहीं ली है पर घर की बिजली से संबंधित छोटी समस्याओं, मोटर साइकिल से संबंधित समस्याओं, ट्रेक्टर से संबंधित समस्याओं का निदान कर लेता हूँ|

    ReplyDelete
  166. अब तक मैंने व्यावसायिक प्रशिक्षण नही लिया लेकिन घर में बिजली सबंधी खराबी जैसे फ्यूज़ उड़ जाना कनेक्शन बोर्ड मे खराबी, वायर जोड़ कर नया कनेक्शन से लाईट लगाना बल्ब चेन्ज करना। ये सब छोटा मोटा कार्य करते आ रहा हूँ। कोविद 19 के पूर्व मै मोबाइल फोन का उपयोग सिर्फ फोन व वाट्स आप तक ही सीमित था लेकिन अब आनलाइन क्लास के द्वारा बच्चों को शिक्षा दे रहा हूँ।

    ReplyDelete
  167. मैंने उच्च प्राथमिक की शिक्षा रतनपुर स्थित पूर्व वयावसायिक प्रशिक्षण केंद्र में प्राप्त की।उस दौरान मैंने फीटर,टर्नर,वेल्डर,शीटमेटल, कारपेंटरी की बुनियादी अवधारणा सीखी।
    बाद में मैंने रेफ्रीजिरेशन एवं एयर कंडिशनिग ट्रेड से आई टी आई पूर्ण की।
    मेरी यह शिक्षा दैनिक जीवन के कार्य निपटाने में मुझे सदैव सहयोग प्रदान करती रही है।...मैं वर्तमान में एक शिक्षक हूं परन्तु वयावसायिक शिक्षा से लगाव ने मुझे एक अच्छी आत्मनिर्भर जिंदगी प्रदान की है।
    मनीष पाण्डेय
    पूर्व माध्यमिक शाला,नवागांव खूंटा
    विकास खण्ड-कोटा,जिला-बिलासपुर

    ReplyDelete
  168. अब तक मैंने व्यावसायिक प्रशिक्षण नही लिया लेकिन घर में बिजली सबंधी खराबी जैसे फ्यूज़ उड़ जाना कनेक्शन बोर्ड मे खराबी, वायर जोड़ कर नया कनेक्शन से लाईट लगाना बल्ब चेन्ज करना। ये सब छोटा मोटा कार्य करते आ रहा हूँ। कोविद 19 के पूर्व मै मोबाइल फोन का उपयोग सिर्फ फोन व वाट्स आप तक ही सीमित था लेकिन अब आनलाइन क्लास के द्वारा बच्चों को शिक्षा दे रहा हूँ।

    ReplyDelete
  169. कोविड-19 के लाॅकडाउन के पूर्व मोबाइल से सिर्फ फोन के लिए किया जाता था। किन्तु इस संक्रमण काल में मोबाइल एवं कम्प्यूटर से स्कूल के बच्चों के कक्षावार-विषयवार ग्रुप बनाना, पाठ का विडियो बनाना,वाट्स एप के जरिए पाठ फोटो भेजना, मैसेज,फाईल भरना एवं स्कूल संबंधित लाॅगिन आदि। बाकी समय में घर के लकड़ी के काम, बिजली के काम, किसान के बेटे होने के कारण खेतों में काम करने एवं कृषि यंत्रों का संचालन कर सीखने का मौका मिला। ये सब मैंने अपने से बड़ों के अनुभवों से एवं स्वयं के अनुभव से सीखने को मिला। निश्चित ही कहा जा सकता कि किसी भी व्यवसाय के लिए व्यावसायिक शिक्षा जरूरी है। मेरे द्वारा सीखे गये कार्यों का उपयोग कर खुशी होती है।

    ReplyDelete
  170. हम सभी अपने से बड़े लोगों के किए हुए कार्य या घरेलू गतिविधियां को देखकर समझ कर कार्य करना सीख जाते हैं जैसे मोबाइल संबंधी गतिविधियां में मालूम नहीं था लेकिन आज हम देखकिन्तु इस संक्रमण काल में मोबाइल एवं कम्प्यूटर से स्कूल के बच्चों के कक्षावार-विषयवार ग्रुप बनाना, पाठ का विडियो बनाना,वाट्स एप के जरिए पाठ फोटो भेजना, मैसेज,फाईल भरना एवं स्कूल संबंधित लाॅगिन आदि। बाकी समय में घर के लकड़ी के काम, बिजली के काम, किसान के बेटे होने के कारण खेतों में काम करने एवं कृषि यंत्रों का संचालन कर सीखने का मौका मिला। ये सब मैंने अपने से बड़ों के अनुभवों से एवं स्वयं के अनुभव से सीखने को मिला। कर समझ कर सीख गए हैं।

    ReplyDelete
  171. मैं अपने घर और शाला में आने वाली छोटी मोटी तकनीकी समस्याओं का निवारण स्वयं कर लेती हूं। मैं बच्चों को पेपर और मिट्टी के क्राफ्ट अनुपयोगी चीजों का उपयोग कर सजावटी सामान बनाना सिखाती हूं।

    ReplyDelete
  172. मेने कोई व्यावसायिक प्रशिक्षण नही लिया है फिर भी सायकल, मोटरसाइकिल घरेलू बिजली से संबंधित छोटी-छोटी जैसे लाइट पंखा कूलर टी.वी.आदि का मरम्मत कर लेता हूं

    ReplyDelete
  173. कोविड - 19 के दौरान छत्‍तीसगढ में स्‍कूलों के बंंद हो जाने से बच्‍चों की नियमित पढाई हेतु 'पढई तुंहर दुआर' कार्यक्रम चलाया गया जिसके अंतर्गत शिक्षकों द्वारा बच्‍चोेे की आनलाइन कक्षाएं संचालित की जानी थी। चूूंकि मैनें कंम्‍प्‍यूटर का व्‍यावसायिक प्रशिक्षण लिया था, और मुझेे विकासखण्‍ड एवं जिला स्‍तर पर शिक्षकों को प्रशिक्षण हेतु नियुक्‍त किया गया,मुझे कंम्‍प्‍यूटर का ज्ञान होने के कारण सभी तकनीकी पहलूओं को शिक्षक साथी एवं बच्‍चों को समझा पाया।

    ReplyDelete
  174. मैने ईलेक्ट्ररिक प्रेस को पूरा वायरसर्विस किया

    ReplyDelete
  175. छोटे छोटे घरेलू कार्य देखकर, अनुभव से सीखकर किया जा सकता है। इसके लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं है, लेकिन यदि आपको मशीनरी काम करना है तो प्रशिक्षण के बिना बारीकियों को नहीं कर पायेंगे ।
    मैंने अपने जीवन में ऐसे हजारों काम किए हैं जिनके लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं पड़ी । छोटे मोटे घरेलू काम करते रहते हैं और जीवन आसानी से सुलभता के साथ चल रहा है ।

    ReplyDelete
  176. ,कोविड 19के दौरान स्कूल के बंद हो जाने से बच्चों की नियमित पढ़ाई हेतु पढाई तुहर द्वार के अन्तर्गत शिक्षक को आनलाइन कक्षा संचालित किया जाना था। मैने कोई व्यवसायिक प्रशिक्षण नहीं लिया है पर छोटी मोटी समस्या है को हल कर लेती हूं। और कढाई, पेंटिंग आदि का कार्य कर लेती हूं।

    ReplyDelete
  177. मैं व्यवसायिक प्रशिक्षण तो ली नहीं किंतु आवश्यकता पड़ने पर अपने दिनचर्या को सुलभ बनाने हेतु गैस सिलेंडर बदलने ,लाइट बदलने, पलंग का नेवार गुथने, झाड़ू बनाना, मिट्टी,कागज से खिलौना बनाना ,पैरदानी बनाना,स्कुटी चलाना,भारा बांधने के लिए रस्सी बनाना आता है क्रोना काल में ओनलाइन प्रशिक्षण लेना ,स्कैन करना,वाइस मैसेज टाइप करना सीखी।नये नये व्यंजन बनाना सीखी। बहुत सारे काम स्वयं करने कि कोशिश करती हू क्योंकि मैं स्वावलंबी बनाना चाहती हूं।

    ReplyDelete
  178. T.V. remote ke achanak na chlne pr you tube ki madad se ghar pr sudhar kr uski upyogita ko bdhaya

    ReplyDelete
  179. जब भी घर में ऐसी कोई समस्या आती है मैं अपने तरफ से पहले प्रयास करके जरूर देखती हूंमैं वर्तमान में एक शिक्षक हूं परन्तु वयावसायिक शिक्षा से लगाव ने मुझे एक अच्छी आत्मनिर्भर जिंदगी प्रदान की है।नये नये व्यंजन बनाना सीखी। बहुत सारे काम स्वयं करने कि कोशिश करती हू क्योंकि मैं स्वावलंबी बनाना चाहती हूं।

    ReplyDelete
  180. वैसे तो मैंने व्यावसायिक प्रशिक्षण नहीं लिया है फिर भी विद्युत के कनेक्सन त्रुटि को घर में हो ठीक कर लेता हूं।

    ReplyDelete
  181. घर के या स्कूल के छोटे मोटे मैकेनिक काम
    मै स्वयं कर लेता हूं।

    ReplyDelete
  182. COVID-19 में लॉकडाउन के दौरान सभी प्रकार के दुकानें बंद हो गई थी जिसके कारण लोगों को बहुत सारी चीजों के लिए दिक्कतें होने लगी, उनमें से एक था मोबाइल रिचार्ज करवाना |
    इस दौरान मैंने लोगों के मोबाइल रीचार्ज के साथ साथ मोबाइल के छोटे मोटे प्रॉब्लम को सॉल्व किया |
    साथ ही लोगों के घरों में बिजली की बोर्ड, switch, button आदि को, पंखे और कूलर आदि की मरम्मत किया और अपने घर के पंखों को भी बनाया

    लोकेश कुमार कुर्रे
    सहायक शिक्षक एल बी
    शासकीय प्राथमिक शाला - मुरमुरी विकासखंड - सरायपाली
    जिला- महासमुंद

    ReplyDelete
  183. अब तक मैंने कोई प्रशिक्षण नहीं लिया है परन्तु घर के काम जैसे फ्यूज बल्ब बदलना पून: उपयोग हेतु सामग्री को उपयोगी बनाना, प्लास्टर कार्य आदि को स्वयं करने का प्रयास करती हूं।

    ReplyDelete
  184. मुझे Smart phone, Computer, Television से जुड़े Technical issues का समाधान निकालना आता है, Lockdown के दौरान online class लेने या Smart phone से जुड़ी अन्य शिक्षकों की समस्याओं का समाधान मैने किया था। Graphics Designing से संबंधित कोई Course मैने नही किया है, पर उसमे भी रूचि है और इससे जुड़े कार्य भी कर लेती हूँ।

    ReplyDelete
  185. Maine koi vyavsayik prashikshan to nai liya pr 12th k bad silayi or drawing or paintings bnana sikha tha jo bccho ko sikhati hu or mujhe accha bhi lgta h

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

कोर्स 03 (FLN) गतिविधि 5 : अपने विचार साझा करें

कोर्स - 02, गतिविधि 2 : अपने विचार साझा करें

कोर्स 08 (FLN) गतिविधि 1 : अपने विचार साझा करें