मॉड्यूल 14

गतिविधि 6: सर्वोत्तम अभ्यास साझा करें

 

अपने राज्य / संघ राज्य क्षेत्र / संगठन में किए जा रहे किसी नवाचारी अभ्यास की पहचान करें जो एक उदाहरण के रूप में कार्य कर सकता है या देश के अन्य हिस्सों के लिए एक आदर्श हो सकता है। इसे संक्षेप में साझा करें।

चिंतन के लिए कुछ समय लें और कमेंट बॉक्स में अपनी टिप्पणी दर्ज करें

Comments

  1. Game me matao ka unmukhikaran karykram ka aayojan karana

    ReplyDelete
    Replies
    1. अपने राज्य छ.ग.मे अभी किए जा रहे सबसे बड़ी नवाचारी गतिविधियाँ 'पढई तुहर द्वार' आनलाईन शिक्षण पोर्टल गतिविधि है।

      Delete
  2. अपने राज्य/संघ राज्य क्षेत्र की अभ्यास हेतु बच्चों को गतिविधि के माध्यम से समझाने का जल्दी समझ में आ जाएगा।

    ReplyDelete
  3. मै अपने आसपास आसानी से उपलब्‍ध होने वाली वस्‍तुओं की सहायता से बच्‍चों की मदद लेकर ि‍शिक्षण उपयोगी टी एल एम बनवाता हूं जो ि‍कि सस्‍ते भी होते हैं और इससे बच्‍चे जल्‍दी भी सीखते हेै।

    ReplyDelete
  4. अपने राज्य/संघ राज्य क्षेत्र की अभ्यास हेतु बच्चों को गतिविधि के माध्यम से समझाने का जल्दी समझ में आ जाएगा।

    ReplyDelete
  5. अपने राज्य/संघ राज्य क्षेत्र की अभ्यास हेतु बच्चों को गतिविधि के माध्यम से समझाने का जल्दी समझ में आ जाएगा।

    ReplyDelete
  6. Jaise ki chhattisgarh me cgschool. in ke madhyam se gatividhi kse samjhane se jldi Samjh aayega khel khel me asani se samjh viksit kiya ja sakta hai

    ReplyDelete
  7. पढ़ाई तुम्हार द्वार के अंतर्गत मोटर साइकिल द्वारा कई मोहल्ले में जाकर कोविद के दौरान शिक्षण , मोहल्ला क्लास ,शाला पूर्व प्रशिक्षण के छात्राध्यापकों द्वारा कक्षा अवलोकन एवं अभ्यास ,ब्लाग लेखन आदि अनेक कारी किए जा रहे हैं

    ReplyDelete
  8. पढ़ाई तुम्हार द्वार के अंतर्गत कई मोहल्ले में जाकर covid के दौरान शिक्षण , मोहल्ला क्लास ,शाला पूर्व प्रशिक्षण के छात्राध्यापकों द्वारा कक्षा अवलोकन एवं अभ्यास ,ब्लाग लेखन आदि अनेक कारी किए जा रहे हैं, ऑनलाइन क्लास cg वेब पोर्टल द्वारा लिया जा रहा है

    ReplyDelete
  9. Khel khel ke madhyam se bachhe achhe se samjh sakte hain aur isme unko maja bhi aayega

    ReplyDelete
    Replies
    1. मैं अपने विद्यालय में शून्य निवेश नवाचार के माध्यम से शिक्षण करवाता हूं वेस्ट मटेरियल से मॉडल T.LM. बच्चों से बनवाने में मदद करता हूं।
      RADHAKRISHNA MISHRA

      Delete
    2. It will be quickly understood to convince the children through activity are effective

      Delete
  10. अपने राज्य/संघ राज्य क्षेत्र की अभ्यास हेतु बच्चों को गतिविधि के माध्यम से समझाने का जल्दी समझ में आ जाएगा।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हमारे राज्य छत्तीसगढ़ में पढ़ाई तुम्हार द्वार के अंतर्गत मोहल्ला क्लास ऑफलाइन ऑनलाइन क्लास से संबंधित गतिविधियां कोविड-19 के समय वर्तमान परिस्थिति में शिक्षा प्रदान करने के लिए किया जा रहा है।

      Delete
  11. मैं अपने आसपास आसानी से उपलब्ध होने वाली वस्तुओं की सहायता से बच्चों की मदद लेकर शिक्षण उपयोगी टीएलएम बनवाता हूं,जो कि सस्ते भी होते हैं और इससे बच्चे जल्दी भी सीखते हैं।

    ReplyDelete
  12. अपने राज्य/संघ राज्य क्षेत्र की अभ्यास हेतु बच्चों को गतिविधि के माध्यम समझाया जा सकता है ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हमारे छ.ग. राज्य में अभ्यास हेतु विभिन्न गतिविधियों के द्वारा समझाया जा सकता हैं जैसे- पढा़ई तुहर द्वार, ब्लूटूथ, लाउडस्पीकर आदि|

      Delete
  13. हमारे छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा विभाग द्वारा "पढ़ई तुंहर द्वार"ऑनलाइन क्लासेस चलाए जा रहें हैं।जो cgschool.in पोर्टल पर उपलब्ध हैं।जिसमें बच्चें अपना पंजीयन कर नियमित रूप से अपना पढ़ाई कर रहें हैं।
    इसके अलावा जहाँ नेटवर्किंग समस्या हैं वहाँ पढ़ई तुंहर पारा(मोहल्ला क्लास), बोलटू के बोल,लाउडस्पीकर से पढ़ाई व अपने स्वेच्छा से शिक्षक घर - घर जाकर,वर्कशीट के माध्यम से, व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर भी अनवरत रूप से बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहें हैं।

    ReplyDelete
  14. हमारे छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा विभाग द्वारा "पढ़ई तुंहर द्वार"ऑनलाइन क्लासेस चलाए जा रहें हैं।जो cgschool.in पोर्टल पर उपलब्ध हैं।जिसमें बच्चें अपना पंजीयन कर नियमित रूप से अपना पढ़ाई कर रहें हैं।
    इसके अलावा जहाँ नेटवर्किंग समस्या हैं वहाँ पढ़ई तुंहर पारा(मोहल्ला क्लास), बोलटू के बोल,लाउडस्पीकर से पढ़ाई व अपने स्वेच्छा से शिक्षक घर - घर जाकर,वर्कशीट के माध्यम से, व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर भी अनवरत रूप से बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहें हैं।

    ReplyDelete
  15. छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा विभाग द्वारा "पढ़ई तुंहर द्वार"ऑनलाइन क्लासेस चलाए जा रहें हैं।जो cgschool.in पोर्टल पर उपलब्ध हैं।जिसमें बच्चें अपना पंजीयन कर नियमित रूप से अपना पढ़ाई कर रहें हैं।इसके अलावा जहाँ नेटवर्किंग समस्या हैं वहाँ पढ़ई तुंहर पारा(मोहल्ला क्लास), बोलटू के बोल,लाउडस्पीकर से पढ़ाई व अपने स्वेच्छा से शिक्षक घर - घर जाकर,वर्कशीट के माध्यम से, व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर भी अनवरत रूप से बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहें हैं।

    ReplyDelete
    Replies
    1. सियाराम नेताम
      पूर्व माध्यमिक विद्यालय
      बडे़ राजपुर।
      अपने राज्य छत्तीसगढ़ में पढ़ई तुंहर दुवार ई-प्लेटफार्म के माध्यम से मुहल्ला क्लास, ब्लूटूथ के बोल, लाउडस्पीकर से पढ़ाई, विडियो व्याख्यान, सिमुलेशन, एनिमेशन,वर्कशीट,पाॅडकास्ट आदि के रुप में छात्रों को आनलाइन एवं ॅॅॅॅॅॅॅॅॅॅॅॅॅॅॅॅॅॅॅॅॅॅॅॅॅॅॅॅॅॅॅॅॅॅॅॅॅॅॅॅॅॅआफलाइन शिक्षा प्रदान की जा रही है।

      Delete
  16. अपने राज्य/संघ राज्य क्षेत्र की अभ्यास हेतु बच्चों को गतिविधि के माध्यम से समझाने का जल्दी समझ में आ जाएगा।(kk siware)

    ReplyDelete
    Replies
    1. अपने राज्य छत्तीसगढ़ में अभी किये जा रहे सबसे बड़ी नवाचारी गतिविधियों में 'पढ़ाई तुहर दुवार'ऑन लाइन शिक्षण गतिविधि है।जिसके अंतर्गत मोहल्ला क्लास, लाउड स्पीकर, बुलटू के बोल द्वारा अध्यापन कराया जाता है।

      Delete
  17. छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा विभाग द्वारा "पढ़ई तुंहर द्वार"ऑनलाइन कक्षा लिए जा रहें हैं।जो cgschool.in पोर्टल पर उपलब्ध हैं।जिसमें बच्चें अपना पंजीयन कर नियमित रूप से अपना पढ़ाई कर रहें हैं।इसके अलावा जहाँ नेटवर्किंग समस्या हैं वहाँ पढ़ई तुंहर पारा(मोहल्ला क्लास),लाउडस्पीकर से पढ़ाई व अपने स्वेच्छा से शिक्षक घर - घर जाकर,वर्कशीट के माध्यम से, व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर भी अनवरत रूप से बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहें हैं।
    आफिजा मलिक प्राथमिक शाला नवाटोला लोहारी से

    ReplyDelete
  18. हमारे छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा विभाग द्वारा "पढ़ई तुंहर द्वार"ऑनलाइन क्लासेस चलाए जा रहें हैं।जो cgschool.in पोर्टल पर उपलब्ध हैं।जिसमें बच्चें अपना पंजीयन कर नियमित रूप से अपना पढ़ाई कर रहें हैं।
    इसके अलावा जहाँ नेटवर्किंग समस्या हैं वहाँ पढ़ई तुंहर पारा(मोहल्ला क्लास), बोलटू के बोल,लाउडस्पीकर से पढ़ाई व अपने स्वेच्छा से शिक्षक घर - घर जाकर,वर्कशीट के माध्यम से, व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर भी अनवरत रूप से बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहें हैं।

    ReplyDelete
  19. छत्तीसगढ़ में पढ़ाई तुहार द्वार के अंतर्गत मोहल्ला क्लास ले जा रहे हैं इससे बच्चों को कोविद काल में पढ़ने का अवसर मिल रहा है शिक्षक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं शिक्षकों के द्वारा यह नवाचारी प्रयास बच्चों के लिए काफी लाभप्रद हो रहा है

    ReplyDelete
  20. बच्चों के महलों में जाकर पढ़ाना और इसमें पढ़े-लिखे स्थानीय लोगों की मदद लेना

    ReplyDelete
    Replies
    1. अपने राज्य में पढ़ाई तुहर दुवार आनलाईन कार्यक्रम के माध्यम से नवाचारी गतिविधियों के तहत बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में ध्यानाकर्षण किया जा रहा है।

      Delete
  21. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  22. छत्तीसगढ़ राज्य के द्वारा कोविड -19 महामारी लॉक डाउन के स्थिति में नवाचारी शिक्षा के रूप में पढ़ाई तुंहर द्वार वेब पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियो के शैक्षिक गतिविधि जारी रखने हेतु बहुत सारी सुविधाएं एवम उनके फायदे उपलब्ध कराए गए है जिन्हें निम्न बिंदुओं के माध्यम से समझा जा सकता है:-

    पोर्टल पर प्राप्त विभिन्न सुविधाएं:-
    1.साइट पर शिक्षकों के द्वारा ई-क्लास के माध्यम से शिक्षा दी जाती है।
    पोर्टल पर ऑनलाइन ही स्टडी मटेरियल, वीडियो लेसन, अकेडिमक खेल जैसी सुविधाओं के साथ साथ होमवर्क करने में भी मदद मिल रहा है।
    2.साइट पर अध्यापकों को घर से ही पढ़ाने का मौका मिलेगा, वंही छात्र भी घर बैठे ही पढ़ पाते है।
    3.ई-क्लास के जरिए पीछे छूटा सिलेबस कवर कराया जाता है।
    पढ़ाई तुहार द्वार पोर्टल के लाभ:-
    1.पोर्टल के जिरए बच्चो के समय का उचित इस्तेमाल हो रहा है।
    2.लॉकडाउन में स्कूल बंद होने के बावजदू भी पढ़ाई कर रहे हैं।
    3.छात्र अपना सिलेबस वक्त रहते ही खत्म कर लेते है।
    4.साइट के माध्यम से सभी स्टडी मटेरियल ऑनलाइन होगा जिसकी वजह से कभी देख पाना और स्टडी कर पाना संभव हैं
    5.ई-क्लास के होने की वजह से हर पाठ्यक्रम को बार बार देख का सीखा जा सकता है।
    किसी सवाल का जवाब देने के लिए शिक्षकों का सपोर्ट रहता है।
    6.पोर्टल पर वीडियों कॉन्फ्रेंस के जरिए छात्रो को पढ़ाया जाएगा। जिससे छात्रों को भी एक बेहतर अनुभव मिलेगा और इस तरीके से पढ़ाी में रूचि बनी रहती है।

    ReplyDelete
  23. पढ़ाई तुम्हार द्वार के अंतर्गत कई मोहल्ले में जाकर covid के दौरान शिक्षण , मोहल्ला क्लास ,शाला पूर्व प्रशिक्षण के छात्राध्यापकों द्वारा कक्षा अवलोकन एवं अभ्यास ,ब्लाग लेखन आदि अनेक कारी किए जा रहे हैं, ऑनलाइन क्लास cg वेब पोर्टल द्वारा लिया जा रहा है

    ReplyDelete
  24. अपने राज्य/संघ राज्य क्षेत्र की अभ्यास हेतु बच्चों को गतिविधि के माध्यम से समझाने का जल्दी समझ में आ जाए..

    ReplyDelete
  25. पढ़ाई तुम्हार द्वार के अंतर्गत कई मोहल्ले में जाकर covid के दौरान शिक्षण , मोहल्ला क्लास ,शाला पूर्व प्रशिक्षण के छात्राध्यापकों द्वारा कक्षा अवलोकन एवं अभ्यास ,ब्लाग लेखन आदि अनेक कारी किए जा रहे हैं, ऑनलाइन क्लास cg वेब पोर्टल द्वारा लिया जा रहा है

    ReplyDelete
  26. मैं अपने आसपास आसानी से उपलब्ध होने वाली वस्तुओं की सहायता से बच्चों की मदद लेकर शिक्षण उपयोगी टीएलएम बनवाता हूं,जो कि सस्ते भी होते हैं और इससे बच्चे जल्दी भी सीखते हैं।

    ReplyDelete
  27. हमारे छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा विभाग द्वारा पढ़ ई तुहर दुवार व ऑनलाइन क्लासेज चलाए जा रहे हैं जो cgschool.in पोर्टल पर उपलब्ध है। जिसमें बच्चे अपना पंजीयन करने मित्रों से पढ़ाई कर रहे हैं। इसके अलावा जहां नेटवर्किंग समस्या है वहां पढ़ाई तुहर पारा मोहल्ला क्लास, लाउडस्पीकर क्लास , WhatsApp groupआदि के द्वारा अध्यापन कार्य किए जा रहे है।

    ReplyDelete
  28. कोविड197केदौरान शिक्षण मोहल्ला क्लास के द्वारा कक्षा अवलोकन एवं अभ्यास ब्लाग लेखन आदि किए जा रहे है।

    ReplyDelete
  29. हमारे छत्तीसगढ़ का नवाचार"पढ़ाई तुंहर दुआर" का प्रयोग किया जा सकता है।

    ReplyDelete
  30. Pritan kumar Xess,हमारे छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा विभाग द्वारा "पढ़ई तुंहर द्वार"ऑनलाइन क्लासेस चलाए जा रहें हैं।जो cgschool.in पोर्टल पर उपलब्ध हैं।जिसमें बच्चें अपना पंजीयन कर नियमित रूप से अपना पढ़ाई कर रहें हैं।
    इसके अलावा जहाँ नेटवर्किंग समस्या हैं वहाँ पढ़ई तुंहर पारा(मोहल्ला क्लास), बोलटू के बोल,लाउडस्पीकर से पढ़ाई व अपने स्वेच्छा से शिक्षक घर - घर जाकर,वर्कशीट के माध्यम से, व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर भी अनवरत रूप से बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहें हैं।

    ReplyDelete
  31. शिक्षा विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में पढ़ाई तुहार द्वार ऑनलाइन क्लासेस चलाई जा रही है, जो cg school.in पोर्टल में उपलब्ध हैl जिसमें बच्चे अपना पंजीयन कर नियमित रूप से अपना पढ़ाई कर रहे हैं और शिक्षक भी अपना इसमें पंजीयन कर विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ा रहे हैंl जहां नेटवर्किंग की समस्या है तथा जहां जिन बच्चों के पास में मोबाइल उपलब्ध नहीं है, पढ़ाई तुहर पारा (मोहल्ला क्लास ), बुलटू के बोल, लाउडस्पीकर से पढ़ाई, विद्यार्थी व्हाट्सएप ग्रुप बनाकरएवं वर्कशीट के माध्यम से अनवरत रूप से बच्चे अपनी पढ़ाई कर रहे हैं l
    By sunita chandra

    ReplyDelete
  32. छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा विभाग द्वारा "पढ़ई तुंहर द्वार"ऑनलाइन कक्षा लिए जा रहें हैं।जो cgschool.in पोर्टल पर उपलब्ध हैं।जिसमें बच्चें अपना पंजीयन कर नियमित रूप से अपना पढ़ाई कर रहें हैं।इसके अलावा जहाँ नेटवर्किंग समस्या हैं वहाँ पढ़ई तुंहर पारा(मोहल्ला क्लास),लाउडस्पीकर से पढ़ाई व अपने स्वेच्छा से शिक्षक घर - घर जाकर,वर्कशीट के माध्यम से, व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर भी अनवरत रूप से बच्चों को शिक्षा प्रदान कर

    ReplyDelete
  33. हमारे राज्य छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पढ़ ई तुंहर दुआर ई-प्लेटफार्म शुरू किया गया है जिसमें बच्चों को आनलाइन एवं आफलाइन शिक्षा अनवरत रूप से प्रदान की जा रही है ।

    ReplyDelete
  34. शिक्षा विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में पढ़ाई तुहार द्वार ऑनलाइन क्लासेस चलाई जा रही है, जो cg school.in पोर्टल में उपलब्ध हैl जिसमें बच्चे अपना पंजीयन कर नियमित रूप से अपना पढ़ाई कर रहे हैं और शिक्षक भी अपना इसमें पंजीयन कर विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ा रहे हैंl जहां नेटवर्किंग की समस्या है तथा जहां जिन बच्चों के पास में मोबाइल उपलब्ध नहीं है, पढ़ाई तुहर पारा (मोहल्ला क्लास ), बुलटू के बोल, लाउडस्पीकर से पढ़ाई, विद्यार्थी व्हाट्सएप ग्रुप बनाकरएवं वर्कशीट के माध्यम से अनवरत रूप से बच्चे अपनी पढ़ाई कर रहे हैं l

    ReplyDelete
  35. Bacchon ko para mohalla mein jakar Udaya ja sakta hai

    ReplyDelete
  36. पढ़ाई तुम्हार द्वार के अंतर्गत मोटर साइकिल द्वारा कई मोहल्ले में जाकर कोविद के दौरान शिक्षण , मोहल्ला क्लास ,शाला पूर्व प्रशिक्षण के छात्राध्यापकों द्वारा कक्षा अवलोकन एवं अभ्यास ,ब्लाग लेखन आदि अनेक कारी किए जा रहे हैं|

    ReplyDelete
  37. मैं अपनी आसपास मैं आसानी से उपलब्ध होने वाले सामग्री का उपयोग बच्चों के द्वारा टी एल एम के लिए करवाता हूं और विद्यार्थी उसे आसानी से शिक्षण कार्य करवाने से सीख जाते हैं और उससे कोई भी पाठ को समझने में आसानी होती है

    ReplyDelete
  38. गतिविधि के माध्यम से बच्चों में स्थाई ज्ञान बन जाता हैं। गतिविधि से बच्चे खेल खेल में कई चीजें सीखते हैं और बहुत जल्दी सीखते हैं।

    ReplyDelete
  39. कोविड 19 के मद्देनजर मैं गांव में जाकर मोहल्ला क्लास संचालित करता रहा हूँ, जिसमे बच्चे बड़े उत्साह के संत अध्ययन में भाग लेते थे,और बच्चों में समझ विकसित करने के लिए आसपास के बस्तुओँ को ही सहायक सामग्री के रूप में उपयोग में लाया गया जिससे बच्चों को समझने में असानी हुए।

    ReplyDelete
  40. हमारे राज्य छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे सबसे बड़ी योजना नवाचारी गतिविधियां " पढ़ाई तुहार द्वार " ऑनलाइन क्लासेंस पढ़ाए जा रहे हैं, cgschool.in पोटर्ल पर उपलब्ध है जिसमें बच्चे द्वारा अपने पंजीयन कर नियमित पढ़ाई कर रहे हैं, इसके अलावा जहां नेटवर्क की समस्या है, वहां पर पढ़ाई तुहर पारा (मोहल्ला क्लास) बोल्टू के बोल, लाउडस्पीकर से पढ़ाई व अपने स्वेच्छा से शिक्षक द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर भी बच्चों को अध्ययन व अध्यापन का कार्य करवा रहे हैं।

    ReplyDelete
  41. हमारे राज्य छत्तीसगढ़ में वर्तमान में पढ़ाई को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा नवाचारी गतिविधियों को विद्यार्थियों एवं शिक्षकों तक संप्रेषित करने के cgschool.in portal में "पढ़ई तुंहर दुआर"नाम से एक आनलाइन एवं आफलाइन शिक्षण पोर्टल विकसित की गई है।इसके अंतर्गत शिक्षक और विद्यार्थी आनलाइन कक्षा में जुड़ रहे हैं और पारा-मोहल्ला कक्षा का संचालन भी कर रह हैं।निःसंदेह यह नवाचारी गतिविधि इस covid-19 की विषम परिस्थितियों में अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रहा है।

    ReplyDelete
  42. Apne rajya/sangh rajya ki abhyas hetu bachcho ko gatiwidhi ke madhyam se samjhane par jaldi samjhte hai, tatha khel khel me bhi aanand lete huye achhe se samjh pate hai.

    ReplyDelete
  43. बच्चों के महलों में जाकर पढ़ाना और इसमें पढ़े-लिखे स्थानीय लोगों की मदद लेना

    ReplyDelete
  44. पढ़ाई तुम्हार द्वार के अंतर्गत कई मोहल्ले में जाकर covid के दौरान शिक्षण , मोहल्ला क्लास ,शाला पूर्व प्रशिक्षण के छात्राध्यापकों द्वारा कक्षा अवलोकन एवं अभ्यास ,ब्लाग लेखन आदि अनेक कारी किए जा रहे हैं, ऑनलाइन क्लास cg वेब पोर्टल द्वारा लिया जा रहा है

    ReplyDelete
  45. हमारे छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा विभाग द्वारा "पढ़ई तुंहर द्वार"ऑनलाइन क्लासेस चलाए जा रहें हैं।जो cgschool.in पोर्टल पर उपलब्ध हैं।जिसमें बच्चें अपना पंजीयन कर नियमित रूप से अपना पढ़ाई कर रहें हैं।
    इसके अलावा जहाँ नेटवर्किंग समस्या हैं वहाँ पढ़ई तुंहर पारा(मोहल्ला क्लास), बोलटू के बोल,लाउडस्पीकर से पढ़ाई व अपने स्वेच्छा से शिक्षक घर - घर जाकर,वर्कशीट के माध्यम से, व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर भी अनवरत रूप से बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहें हैं।

    ReplyDelete
  46. हमारे राज्य छत्तीसगढ़ में वर्तमान में पढ़ाई को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा नवाचारी गतिविधियों को विद्यार्थियों एवं शिक्षकों तक संप्रेषित करने के cgschool.in portal में "पढ़ई तुंहर दुआर"नाम से एक आनलाइन एवं आफलाइन शिक्षण पोर्टल विकसित की गई है।इसके अंतर्गत शिक्षक और विद्यार्थी आनलाइन कक्षा में जुड़ रहे हैं और पारा-मोहल्ला कक्षा का संचालन भी कर रह हैं।निःसंदेह यह नवाचारी गतिविधि इस covid-19 की विषम परिस्थितियों में अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रहा है

    ReplyDelete
  47. हमारे राज्य छत्तीसगढ़ में स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा अभिनव पहल"पढ़ई तुंहर दुआर" प्रारंभ किया गया है। जिसमें विद्यालय के मोबाइल धारक बच्चों को आनलाइन क्लास लेकर तथा मोबाइल विहीन बच्चों को मोहल्ला कक्षा, लाउडस्पीकर कक्षा एवं बुलटू के बोल " ब्लूटूथ" के माध्यम सेCOVID-19 के विषम परिस्थितियों के कारण वंचित विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़े रखा गया है।

    ReplyDelete
  48. छत्तीसगढ़ में पढ़ाई तुहार द्वार के अंतर्गत मोहल्ला क्लास ले जा रहे हैं इससे बच्चों को कोविद काल में पढ़ने का अवसर मिल रहा है शिक्षक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं शिक्षकों के द्वारा यह नवाचारी प्रयास बच्चों के लिए काफी मदद मिलेगी

    ReplyDelete
  49. हमारे छत्तीसगढ़ राज्य में अभ्यास हेतु विभिन्न गतिविधियों के द्वारा समझाया जा सकता है जैसे पढ़ाई तू हरद्वार ब्लूटूथ लाउडस्पीकर आदि

    ReplyDelete
  50. छत्तीसगढ़ राज्य में वर्तमान समय में पढ़ई तुहंर द्वार, बुलठू के बोल, लाउडस्पीकर के माध्यम से शिक्षा, मोहल्ला क्लास के माध्यम से अनुकरणीय प्रयास किया जा रहा है ।

    ReplyDelete
  51. Learning by playing, doing exiciting activities.

    ReplyDelete
  52. वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ प्रदेश में चलाए जाने वाले अभिनव प्रयास पढ़ाई तू हरिद्वार के अंतर्गत मुहल्ला क्लास ऑनलाइन क्लासेस बुल टू के बोल जैसे अपने प्रयास राष्ट्रीय स्तर में कराए जा सकते हैं

    ReplyDelete
  53. वर्तमान में हमारे राज्य छत्तीसगढ़ मेकोविद19 मे सबसे कारगर नवाचारी पढ़ाई तुम्हार द्वार के अंतर्गत ऑनलाइन शिक्षण पोर्टल पर, पारा मोहल्ला , बुल्टू के बोल, नवाचारी कर शिक्षण कार्य किया जा रहा है।

    ReplyDelete
  54. मै अपने आसपास आसानी से उपलब्‍ध होने वाली वस्‍तुओं की सहायता से बच्‍चों की मदद लेकर ि‍शिक्षण उपयोगी टी एल एम बनवाता हूं जो ि‍कि सस्‍ते भी होते हैं और इससे बच्‍चे जल्‍दी भी सीखते हेै।

    ReplyDelete

  55. अपने राज्य छ.ग.मे अभी किए जा रहे सबसे बड़ी नवाचारी गतिविधियाँ 'पढई तुहर द्वार' आनलाईन शिक्षण पोर्टल गतिविधि

    ReplyDelete
  56. कोविड-19 के इस विषम परिस्थितियों में भी हमारे छत्तीसगढ़ राज्य स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों की पढाई को अनवरत जारी रखने के लिए आनलाइन क्लास चलाएं जा रहें हैं जोcgschool.in पोर्टल पर उपलब्ध हैं, जिसमें बच्चे पंजीयन होकर नियमित रुप से अपना पढ़ाई कर रहे हैं, इसके अलावा मोबाइल नेटवर्किंग समस्या को दूर करते हुए हमारे सभी शिक्षक साथी मोहल्ला क्लास संचालित करते हुए बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।

    ReplyDelete
  57. मै अपने आसपास आसानी से उपलब्‍ध होने वाली वस्‍तुओं की सहायता से बच्‍चों की मदद लेकर ि‍शिक्षण उपयोगी टी एल बनवाती हूं जो ि‍कि सस्‍ते भी होते हैं और इससे बच्‍चे जल्‍दी भी सीखते हेै।

    ReplyDelete
  58. छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा द्वारा कोविद 19के कारण पढ़ाई में होने वाली अवरोध को देखते हुई पढ़ाई तुहार द्वार योजना प्रारभ किया गया जिसमेमोहल्ला पारा में पढ़ें लिखे युवको से सहयोग से बच्चो को पढ़ाना चालू किया गया जिसे बहुत ही सफलता मिल रहा है

    ReplyDelete
  59. हमारे राज्य छत्तीसगढ़ में किया का रहा ,पढ़ाई तुहर द्वार देश के लिए मॉडल बन सकता है ,

    ReplyDelete
  60. छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा द्वारा कोविद 19के कारण पढ़ाई में होने वाली अवरोध को देखते हुई पढ़ाई तुहार द्वार योजना प्रारभ किया गया जिसमेमोहल्ला पारा में पढ़ें लिखे युवको से सहयोग से बच्चो को पढ़ाना चालू किया गया जिसे बहुत ही सफलता मिल रहा है।

    ReplyDelete
  61. Padhai tuhar dwar antargat sabhi bachcho ko achchhe se sikhaya ja sakta hai.

    ReplyDelete
  62. अपने राज्य/संघ राज्य क्षेत्र की अभ्यास हेतु बच्चों को गतिविधि के माध्यम से समझाने का जल्दी समझ में आ जाएगा।(kk siware)

    ReplyDelete
  63. हमारे छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा विभाग द्वारा "पढ़ई तुंहर द्वार"ऑनलाइन क्लासेस चलाए जा रहें हैं।जो cgschool.in पोर्टल पर उपलब्ध हैं।जिसमें बच्चें अपना पंजीयन कर नियमित रूप से अपना पढ़ाई कर रहें हैं।
    इसके अलावा जहाँ नेटवर्किंग समस्या हैं वहाँ पढ़ई तुंहर पारा(मोहल्ला क्लास), बोलटू के बोल,लाउडस्पीकर से पढ़ाई व अपने स्वेच्छा से शिक्षक घर - घर जाकर,वर्कशीट के माध्यम से, व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर भी अनवरत रूप से बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहें हैं।
    खुशहाली सोनी
    बलौदाबाजार

    ReplyDelete
  64. बहुत से राज्यो द्वारा अपने अपने राज्य औरशैक्षणिक स्थिति के आधार पर अलग अलग नवाचारी योजनाएं और अभियान चलाए जा रहें है जैसे-झारखंड की ई-विद्यावाहिनी,कर्नाटक की (जी.के.ए.) गुजरात मे प्रज्ञा,उ.प्र.में मिशन प्रेरणा इत्यादि,वर्तमान छ.ग. और देश की परिस्थित के आधार पर बच्चो को शिक्षा से जोड़कर रखने के लिए( ई लर्निंग प्लेटफार्म ) पढ़ाई तुहार द्वार ,मोहल्ला क्लास बहुत ही सराहनीय पहल है।....darro

    ReplyDelete
  65. Bachcho ko apne aas pas aasani se upalabdh hone wali vastu ki sahayata se TLM ka upyog kiya jana chahiye

    ReplyDelete
  66. बच्चों को घर में जाकर पढ़ाना और गांव के लोगों की मदद लेना

    ReplyDelete
  67. छत्तीसगढ़ में पढ़ाई तुहार द्वार के अंतर्गत मोहल्ला क्लास ले जा रहे हैं इससे बच्चों को कोविद काल में पढ़ने का अवसर मिल रहा है शिक्षक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं शिक्षकों के द्वारा यह नवाचारी प्रयास बच्चों के लिए काफी मदद मिलेगी

    ReplyDelete
  68. इन्द्र सिंह चन्द्रा , उच्च वर्ग शिक्षक , शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला काशीगढ़ , विकास खण्ड-जैजैपुर , जिला - जांजगीर-चांपा , (छ.ग.)

    हमारे राज्य छत्तीसगढ़ के द्वारा कोविड-19 विषम परिस्थिति में महामारी के कारण लॉक डाउन एवं स्कूल बंद की स्थिति में नवाचारी शिक्षा के रूप में पढ़ाई तुहर द्वार वेब पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाने हेतु शैक्षिक गतिविधि के रूप में बहुत सारी सुविधाएं एवं उनके फायदे समझ विकसित हेतु उपलब्ध कराए गए हैं । जिन्हें निम्न बिंदुओं के माध्यम से समझा जा सकता है।
    पोर्टल पर प्राप्त विभिन्न सुविधाएं:-
    1.साइट पर शिक्षकों के द्वारा ई- क्लास के माध्यम से अध्ययन - अध्यापन , स्टडी मटेरियल, वीडियो लेसन, शैक्षिक खेल इत्यादि सुविधाओं की उपलब्धता।
    2. अध्यापक एवं छात्रों की घर बैठे पढ़ने पढ़ाने की सुविधा।
    3. होमवर्क की विशेष सुविधा।
    पढ़ाई तुहर द्वार पोर्टल के लाभ:-
    1. समय का सदुपयोग।
    2. स्कूल बंद बावजूद भी अध्ययन- अध्यापन।
    3. समय पर सिलेबस की पूर्णता।
    4. स्टडी मटेरियल का उचित उपयोग।
    5. सवाल-जवाब द्वारा समझ विकसित।
    उपरोक्त सुविधा का लाभ लेते हुए बच्चे अनवरत रूप से पढ़ाई कर रहे हैं।

    ReplyDelete
  69. Hmare chhattisgarh merajya shiksha vibhag dwara padhai tuhar dwar online class chalaya ja rha hai

    ReplyDelete
  70. शिक्षा विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में पढ़ाई तुंहर द्वार ऑनलाइन क्लासेस चलाई जा रही है जो सीजी school.in पोर्टल में उपलब्ध है जिसमें बच्चे अपना पंजीयन कर नियमित रूप से अपना पढ़ाई कर रहे हैं तथा शिक्षक अपना इसमें पंजीयन पर विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं।

    ReplyDelete
  71. हमारे छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा विभाग द्वारा "पढ़ई तुंहर द्वार"ऑनलाइन क्लासेस चलाए जा रहें हैं।जो cgschool.in पोर्टल पर उपलब्ध हैं।जिसमें बच्चें अपना पंजीयन कर नियमित रूप से अपना पढ़ाई कर रहें हैं।
    इसके अलावा जहाँ नेटवर्किंग समस्या हैं वहाँ पढ़ई तुंहर पारा(मोहल्ला क्लास), बोलटू के बोल,लाउडस्पीकर से पढ़ाई व अपने स्वेच्छा से शिक्षक घर - घर जाकर,वर्कशीट के माध्यम से, व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर भी अनवरत रूप से बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहें हैं।

    ReplyDelete
  72. मा.शा.कुदुर घोड़ा
    अंबागढ़ चौकी
    राजनांदगांव
    स्मार्ट TV छ. ग. राज्य के राजनांदगांव जिला के लिये एक नवाचार है।स्मार्ट TV COVID-19 में एक तीसरे शिक्षक के रूप में प्रकट हुआ है।बच्चे रुचि पूर्ण और मनोरंजक ढंग से स्मार्ट TV के माध्यम से ज्ञानार्जन कर रहे हैं।

    ReplyDelete
  73. छतीसगढ राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में किया जा रहा योजना नवाचारी योजना है जो सराहनीय है।

    ReplyDelete
  74. छतीसगढ राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में किया जा रहा योजना नवाचारी योजना है जो सराहनीय है।

    ReplyDelete
  75. छतीसगढ राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में किया जा रहा योजना नवाचारी योजना है जो सराहनीय है।

    ReplyDelete
  76. हमारे छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में "पढ़ाई तुहर द्वार" के अन्तर्गत मोहल्ला क्लास विभिन्न प्रकार के नवाचारी गतिविधियां कराई ‌जा रही है।जिसे बच्चे ग्रहण कर रहे है।

    ReplyDelete
  77. हमारे राज्य छत्तीसगढ़ में पढ़ाई तुहर द्वार अंतर्गत cgschool.in पोर्टल के माध्यम
    से हम शिक्षकों के द्वारा ऑनलाइन क्लास लेकर बच्चों को शिक्षा प्रदान की जा रही है साथ ही पढ़ाई तुहर पारा के माध्यम से ऑफलाइन क्लास में पढ़ाई जाती है । ऑनलाइन बच्चों के असाइनमेंट प्रश्न की जांच की जाती है ।शंका समाधान किया जाता है ।हम शिक्षकों द्वारा पोर्टल में कंटेंट डाला गया है जिसका लाभ बच्चों को मिल रहा है ।
    ऑनलाइन बच्चों के असेसमेंट किये जा रहे हैं । इसके अतिरिक्त हमारे रायगढ़ जिले में 'पहल' मूल्यांकन प्रति माह में दो सप्ताह बच्चों के लिए जाते हैं ।

    ReplyDelete
  78. आज कोविद 19 महामारी के कारण बच्चों की पढाई में रूकावट आ चुकी है जिसे हमारे राज्य के शिक्षको के द्वारा बच्चों की पढ़ाई को निरन्तर जारी रखने के लिए आनलाईन क्लास ,लाउडस्पीकर के द्वारा, मोटरसाइकिल गुरूजी आदि नित्य नये नये प्रयोग के द्वारा बच्चों को पढाई में जोड़ रखा गया है। (विनोद कुमार साहू मा शा एराकोट )

    ReplyDelete
  79. Padai tuhar dvar (Chhattisgarh)
    MO. Vidyalya (Orisa )
    E vidyavahini (Jharkhand)
    Pragya (Gujrat)
    G K F gnit kalika aandolan (Karnatka)
    Mishn Prerna (Uttarprdesh)
    In sabhi Rajyon dvara students k liye kiya gya pryas anukarniy avm sarahniya hai

    ReplyDelete
  80. अपने राज्य छ.ग.मे अभी किए जा रहे सबसे बड़ी नवाचारी गतिविधियाँ 'पढई तुहर द्वार' आनलाईन शिक्षण पोर्टल गतिविधि

    ReplyDelete
  81. हमारे छत्तीसगढ़ राज्य में छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा एससीईआरटी रायपुर के द्वारा बहुत ही अभिनव पहल की गई है वेबपोर्टल के द्वारा हम सीजी school.in में बहुत सारे कोर्स मैटेरियल सभी विषयों की अध्यापन वीडियो अपलोड की गई है जिसमें बच्चे कभी भी कहीं भी लॉगइन होकर अध्यापन कर सकते हैं एवं विषयों को अच्छी तरह से समझ कर अपने ज्ञान वृद्धि कर सकते ऑडियो वीडियो एवं शैक्षणिक सामग्री कक्षा वार विषय वार उपलब्ध है जिसमें बच्चे चाहे कोविड19 के दौरान हो या भविष्य में स्कूल खोलने पर भी इसका लाभ लेते रहेंगे अभी वर्तमान में भी बहुत सारी छात्रों ने इसका लाभ प्राप्त किया है और कर रहे हैं

    ReplyDelete
  82. मै अपने आसपास आसानी से उपलब्‍ध होने वाली वस्‍तुओं की सहायता से बच्‍चों की मदद लेकर ि‍शिक्षण उपयोगी टी एल एम बनवाता हूं जो ि‍कि सस्‍ते भी होते हैं और इससे बच्‍चे जल्‍दी भी सीखते हेै।

    ReplyDelete
  83. मैं अपने विद्यालय मे बच्चों से मदद लेकर शून्य निवेश से शिक्षण कार्य सिखाती व उनसे कार्य करने को कहती हूँ, जिससे बच्चे जल्दी सीख जाते हैं। बच्चों को अपने आसपास के एतिहासिक स्त्रोत जैसे धरोहर पर भ्रमण करा कर अध्यापन कार्य के साथ ही बच्चों से प्रश्न भी करती हूँ।

    ReplyDelete
  84. इस कोविड-19 के दौर में छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा बच्चों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।जिसमे पढ़ाई तुहर द्वार, बुल्टू के बोल,मोहल्ला क्लास,कॉन्फ्रेंस कॉल आदि के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने के नवाचारी प्रयास किया जा रहा है।

    ReplyDelete
  85. शिक्षा विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में पढ़ाई तुहार द्वार ऑनलाइन क्लासेस चलाई जा रही है, जो cg school.in पोर्टल में उपलब्ध हैl जिसमें बच्चे अपना पंजीयन कर नियमित रूप से अपना पढ़ाई कर रहे हैं और शिक्षक भी अपना इसमें पंजीयन कर विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ा रहे हैंl जहां नेटवर्किंग की समस्या है तथा जहां जिन बच्चों के पास में मोबाइल उपलब्ध नहीं है, पढ़ाई तुहर पारा (मोहल्ला क्लास ), बुलटू के बोल, लाउडस्पीकर से पढ़ाई, विद्यार्थी व्हाट्सएप ग्रुप बनाकरएवं वर्कशीट के माध्यम से अनवरत रूप से बच्चे अपनी पढ़ाई कर रहे हैं l

    ReplyDelete
  86. छत्तीसगढ़
    छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा जारी पढ़ाई पढ़ाई तुम्हार द्वार
    ऑनलाइन कक्षा मोहल्ला क्लास विद्यार्थी असेसमेंट व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पढ़ाई आदि द्वारा पढ़ाई हो रहे हैं इसमें गतिविधि आधारित पढ़ाई चालू रहता है।

    ReplyDelete
  87. हमारे राज्य छत्तीसगढ़ में किया जा रहा
    ," पढ़ाई तुंहर द्वार " देश के लिए मॉडल बन सकता है ।

    ReplyDelete
  88. हमारे राज्य छत्तीसगढ़ में पढ़ई तुहर दुआर प्लेटफ़ॉर्म से ऑनलाइन क्लास,मोहल्ला क्लास आदि का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है.

    ReplyDelete
  89. राज्य ग्राम संघ राज्य क्षेत्र की अभ्यास हेतु बच्चों को गतिविधि एवं खेल के माध्यम से समझाने में उन्हें जल्दी समझ में आएगा हमारे छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा विभाग द्वारा पढ़ाई तो हरिद्वार के अंतर्गत ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं एवं मोहल्ला क्लास तथा लाउडस्पीकर के माध्यम से भी बच्चों को सीखने सिखाने की प्रक्रिया से जोड़ कर रखा गया है।

    ReplyDelete
  90. अपने राज्य संघ राज्य क्षेत्र की अभ्यास हेतु बच्चों को गतिविधि के माध्यम से समझाने जल्दी से समझ में आ जाएगा हमारे छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा विभाग के द्वारा पढ़ाई तुम्हें द्वार के तहत सीजी स्कूल पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाएं की जा रही है साथ ही साथ मोहल्ला क्लास लाउडस्पीकर के माध्यम से भी बच्चों को शिक्षा प्रदान किया जा रहा है।

    ReplyDelete
  91. अपने राज्य छ.ग.मे अभी किए जा रहे सबसे बड़ी नवाचारी गतिविधियाँ 'पढई तुहर द्वार' आनलाईन शिक्षण पोर्टल गतिविधि है।

    ReplyDelete
  92. हमारे छत्तीसगढ राज्य में पढ़ई तुहर द्वार के तहत आनलाइन क्लास लिया जा रहा है साथ ही साथ पारा टोला क्लास एवं आफ लाइन क्लास सोसल दिस्टेन्ट का पालन करते हुए किये जा रहे हैं । ये महत्वपूर्ण पहल है।

    ReplyDelete
  93. हमारे छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा विभाग द्वारा "पढ़ई तुंहर द्वार"ऑनलाइन क्लासेस चलाए जा रहें हैं।जो cgschool.in पोर्टल पर उपलब्ध हैं।जिसमें बच्चें अपना पंजीयन कर नियमित रूप से अपना पढ़ाई कर रहें हैं।
    इसके अलावा जहाँ नेटवर्किंग समस्या हैं वहाँ पढ़ई तुंहर पारा(मोहल्ला क्लास), बोलटू के बोल,लाउडस्पीकर से पढ़ाई व अपने स्वेच्छा से शिक्षक घर - घर जाकर,वर्कशीट के माध्यम से, व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर भी अनवरत रूप से बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहें हैं।

    ReplyDelete
  94. हमारे राज्य छत्तीसगढ़ के पढ़ाई तुहर द्वार
    के द्धारा बच्चों को ऑनलाइन ऑफलाइन अच्छी तरीका से पढ़ाया जा सकता है

    ReplyDelete
  95. शिक्षा विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में पढ़ाई तुहार द्वार ऑनलाइन क्लासेस चलाई जा रही है, जो cg school.in पोर्टल में उपलब्ध हैl जिसमें बच्चे अपना पंजीयन कर नियमित रूप से अपना पढ़ाई कर रहे हैं और शिक्षक भी अपना इसमें पंजीयन कर विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ा रहे हैंl

    ReplyDelete
  96. Cgschool.in पोर्टल,पढ़ई तुहंर पारा

    ReplyDelete
  97. Chhattisgarh Mein networking samasya Ke Karan padhaai tuhar para bole to ke bol loudspeaker se padhaai tatha Shikshak ghar ghar jakar Waqt Ke Madhyam se WhatsApp group Banakar bhi anvarat Roop se bacchon ko Shiksha pradan Karte Hain

    ReplyDelete
  98. हमारे छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा विभाग द्वारा "पढ़ई तुंहर द्वार"ऑनलाइन क्लासेस चलाए जा रहें हैं।जो cgschool.in पोर्टल पर उपलब्ध हैं।जिसमें बच्चें अपना पंजीयन कर नियमित रूप से अपना पढ़ाई कर रहें हैं।
    इसके अलावा जहाँ नेटवर्किंग समस्या हैं वहाँ पढ़ई तुंहर पारा(मोहल्ला क्लास), बोलटू के बोल,लाउडस्पीकर से पढ़ाई व अपने स्वेच्छा से शिक्षक घर - घर जाकर,वर्कशीट के माध्यम से, व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर भी अनवरत रूप से बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहें हैं।

    ReplyDelete
  99. छत्तीसगढ़ राज्य में कोविड-19 काल के दौरान कुछ नवाचार प्रारंभ किये गये हैं इनमें पढ़ई तुंहर द्वार, लाउडस्पीकर गुरूजी, बुलटू के बोल कार्यक्रम बहुत ही प्रभावी हैं जिनका कोरोना काल के बाद भी उपयोग जारी रहने की संभावना है

    ReplyDelete
  100. छत्तीसगढ राज्य शिक्षा विभाग के द्वारा कोविड -19 महामारी लाकडाउन की स्थिति मे नवाचारी शिक्षा के रूप मे "पढ़ई तुहर द्वार "आनलाईन क्लासेस चलाई जा रही है जो cgschool.in वेब
    पोर्टल मे उपलब्ध है जिसमे बच्चे अपना पंजीयन कर नियमित रूप से अपना पढ़ाई कर रहे है।और शिक्षक भी इसमे पंजीयन कर विधार्थियो को आनलाईन शिक्षा प्रदान कर रहे है।
    जहाँ नेटवर्किंग की सुविधा नही है, और जिन बच्चो के पास मोबाइल उपलब्ध नही है उन बच्चो के लिए पढ़ई तुम्हार पारा ( मोहल्ला क्लास ) बुलटू के बोल, लाउडस्पीकर से एवं स्वेच्छा से वास्टसप गुरुप बनाकर वर्कशीट के माध्यम से अनवरत पढ़ाई कर रहे है।

    ReplyDelete
  101. छत्तीसगढ राज्य शिक्षा विभाग के द्वारा कोविड -19 महामारी लाकडाउन की स्थिति मे नवाचारी शिक्षा के रूप मे "पढ़ई तुहर द्वार "आनलाईन क्लासेस चलाई जा रही है जो cgschool.in वेब
    पोर्टल मे उपलब्ध है जिसमे बच्चे अपना पंजीयन कर नियमित रूप से अपना पढ़ाई कर रहे है और शिक्षक भी इसमे पंजीयन कर विधार्थियो को आनलाईन शिक्षा प्रदान कर रहे है।
    जहाँ नेटवर्किंग की सुविधा नही है और जिन बच्चो के पास मोबाइल उपलब्ध नही है उन बच्चो के लिए पढ़ई तुम्हार पारा ( मोहल्ला क्लास ) बुलटू के बोल, लाउडस्पीकर से एवं स्वेच्छा से वास्टसप गुरुप बनाकर वर्कशीट के माध्यम से अनवरत पढ़ाई कर रहे है।

    ReplyDelete
  102. छत्तीसगढ राज्य शिक्षा विभाग के द्वारा कोविड -19 महामारी लाकडाउन की स्थिति मे नवाचारी शिक्षा के रूप मे "पढ़ई तुहर द्वार "आनलाईन क्लासेस चलाई जा रही है जो cgschool.in वेब
    पोर्टल मे उपलब्ध है जिसमे बच्चे अपना पंजीयन कर नियमित रूप से अपना पढ़ाई कर रहे है।और शिक्षक भी इसमे पंजीयन कर विधार्थियो को आनलाईन शिक्षा प्रदान कर रहे है।
    जहाँ नेटवर्किंग की सुविधा नही है, और जिन बच्चो के पास मोबाइल उपलब्ध नही है उन बच्चो के लिए पढ़ई तुम्हार पारा ( मोहल्ला क्लास ) बुलटू के बोल, लाउडस्पीकर से एवं स्वेच्छा से वास्टसप गुरुप बनाकर वर्कशीट के माध्यम से अनवरत पढ़ाई कर रहे है।

    ReplyDelete
  103. अपने राज्य/संघ राज्य क्षेत्र की अभ्यास हेतु बच्चों को गतिविधि के माध्यम से समझाने का जल्दी समझ में आ जाएगा।

    ReplyDelete
  104. हमारे यहां छत्तीसगढ़ में शून्य निवेश आधारित गतिविधियां संचालित है जिसमें कम लागत या बिना लागत के T.L.M. उपयोग कर विषय वस्तु पर स्थायी समझ बनाने का प्रयास किया जाता है,,साथ ही अभी कोरोना काल में मोहल्ला कक्षा, लाउड स्पीकर कक्षा, ऑनलाइन कक्षा आदि संचालित है |

    ReplyDelete
  105. गतिविधि से बच्चो में स्थाई ज्ञान बन जाता है ।
    गतिविधि के माध्यम से बच्चे खेल-खेल में बहुत जल्दी सीखते है।

    ReplyDelete
  106. हमारे राज्य छत्तीसगढ़ में पढ़ाई तुंहर द्वार योजना के अंतर्गत पारा मोहल्ला क्लास लाउडस्पीकर क्लास इत्यादि के माध्यम से बच्चों को नवाचारी के अंतर्गत अध्यापन कार्य कराया जा रहा है

    ReplyDelete
  107. अपने राज्य छ.ग.मे अभी किए जा रहे सबसे बड़ी नवाचारी गतिविधियाँ 'पढई तुहर द्वार' आनलाईन शिक्षण पोर्टल गतिविधि है।

    ReplyDelete
  108. हमारे छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा विभाग द्वारा "पढ़ई तुंहर दुवार'' वेब पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन क्लास चलाये जा रहे हैं।जहाँ नेटवर्क की समस्या है या जिसके पास एंड्रायड मोबाईल फोन नहीं है उनके लिए विद्यालय के पूर्व छात्रों और सेवाभावी लोगों द्वारा " पढ़ई तुंहर पारा'' मोहल्ला क्लास का संचालन किया जा रहा है।"रूम टू रीड" संस्था के माध्यम से बच्चों को प्रेरक कहानियों और वर्कशीट द्वारा अभ्यास कराया जा रहा है।इसके अलावा बोलटू के बोल,लाउडस्पीकर,व्हाट्सएप्प ग्रुप आदि के माध्यम से कोविड-19 महामारी की समस्या में भी अनवरत रूप से बच्चों को शिक्षा प्रदान करने का प्रयास हो रहा है।साथ ही सफलता भी मिल रहा है।इस सफलता के पीछे SCERT के साथ-साथ राज्य के कर्मठ शिक्षक साथियों का योगदान भी सराहनीय है।

    दिलीप कुमार वर्मा
    सहायक शिक्षक(L.B.)
    शा.प्रा.शा.सुन्द्रावन
    वि.ख.--पलारी
    जिला--बलौदाबाजार(छ. ग.)

    ReplyDelete
  109. गली मुहल्ला के तहत छ.ग. राज्य में बच्चों को नवाचार के माध्यम से पढाया जारहाहै।मेरे द्वारा एवं छात्र के द्वारा " कोरोना सेफ्टी माडल" तैयार कर बच्च्चों को दिखाया गया।जिसका प्रदर्शन वि.ख. स्तर पर भी किया गया है।
    शिक्षक-लवकुश प्रसाद पटेल
    ब.आ.सतवा, वि.ख.भैरमगढ,जिला -बीजापुर(छ.ग.)

    ReplyDelete
  110. Hamare state me shiksh vibhag dwara ' padhai tuhar dwar ' yojna ke dwara bachho ki shiksha sanchalit ki ja rhi hai.jo covid 19 ke daur me bahut labhprad ho rhi hai.

    ReplyDelete
  111. Hamare Chhattisgarh Rajya mein Main padhaai Tohar Dwar karykram ke dwara navachar Kiya gaya hai Jo Ek bahut hi hi Karega sendhwa Hai lakh down lockdown mein
    Poonam Jha middle school gathula

    ReplyDelete
  112. Padhai tuhar duar mere rajya ki AK mahatvapurn Yojana hai.jo covid 19 k douran bhi bachho Ko sikhya labh de Rahi hai

    ReplyDelete
  113. कोविड-19 महामारी के दौरान हमारे प्रदेश छत्तीसगढ़ मे पढ़ई तुम्हर द्वार के अंतर्गत मोहल्ला क्लास ऑनलाइन क्लास व लाउडस्पीकर के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। बच्चों की शिक्षा की गति पूरे देश में रुक चुकी है परंतु हमारे प्रदेश में शिक्षकों के द्वारा ऑनलाइन क्लास मोहल्ला क्लास के माध्यम से बच्चों तक शिक्षा पहुंचाई जा रही है जोकि एक सकारात्मक प्रयास है ।

    ReplyDelete
  114. हमारे छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा विभाग द्वारा "पढ़ई तुंहर द्वार"ऑनलाइन क्लासेस चलाए जा रहें हैं।जो cgschool.in पोर्टल पर उपलब्ध हैं।जिसमें बच्चें अपना पंजीयन कर नियमित रूप से अपना पढ़ाई कर रहें हैं।
    इसके अलावा जहाँ नेटवर्किंग समस्या हैं वहाँ पढ़ई तुंहर पारा(मोहल्ला क्लास), बोलटू के बोल,लाउडस्पीकर से पढ़ाई व अपने स्वेच्छा से शिक्षक घर - घर जाकर,वर्कशीट के माध्यम से, व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर भी अनवरत रूप से बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहें हैं।

    ReplyDelete
  115. एन एल कुंभकार
    माशा कच्छारपारा निराछिंदली
    संकुल-एटेकोन्हाडी, विखं-केशकाल
    जिला-कोण्डागांव छग

    कोविड 19के इस विषम परिस्थितियों में जहां विद्यालय बंद है। बच्चों के सिखने सिखाने की प्रक्रिया प्रभावित हुई है। हालांकि आनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से बहुत सराहनीय कार्य किया जा रहा है परंतु ग्रामीण इलाकों में मोबाइल फोन की अनुपलब्धता एवं नेटवर्क समस्या के कारण बच्चे लाभ लेने से चूक रहे हैं।ऐसे में गांव गली मोहल्ला क्लास ही सबसे अच्छा माध्यम है।कोविड महामारी से बचाव के नियमों का पालन करते हुए बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने का प्रयास हमारे छत्तीसगढ़ के शिक्षकों ने किया है।

    ReplyDelete
  116. अपने राज्य छत्तीसगढ़ में पढ़ाई तुहार द्वार योजना संचालित की जा रही है जोकि श्रेष्ठ एवं नवाचारी योजना है जिसमें कोविड-19 की स्थिति में ऑनलाइन शिक्षा एवं जो बच्चे मोबाइल नहीं रखते उनके लिए ऑफलाइन मोहल्ला क्लास संचालित किया जा रहा है लाउडस्पीकर बोल चुके बोल आदि के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई उचित ढंग से हो पा रही है

    ReplyDelete
  117. हमारे राज्य मे नवाचारी गतिविधि के रूप मे पढ़ाई तुहर द्वार के अंतर्गत बच्चो को पढ़ाई से जोड़ने हेतु मोहल्ला कक्षा लगायी जा रही है यह कारगार सिद्ध हो रहीहै

    ReplyDelete
  118. Conference Call के द्वारा विद्यार्थियों को एक निश्चित संख्या समूह में जोड़कर ऑफलाइन मोड में शिक्षण कार्य किया जाता है।Janjgir Champa model, Chhattisgarh.

    ReplyDelete
  119. Hamare state me bchacho ke vikas hetu muhlla class lgaya ja rha hai jo students ke liye fayademand ho raha hai.

    ReplyDelete
  120. हमारे राज्य छत्तीसगढ़ में परहाई तुहर द्वार
    ऑनलाइन एवम् ऑफलाइन शिक्षा हो रही
    है।

    ReplyDelete
  121. हमारे छत्तीसगढ़ राज्य में ' पढ़ाई तुंहर द्वार' कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों की पढ़ाई आनलाइन एवं ऑफलाइन पढ़ाई चल रहा है।इसमें बच्चों को पढ़ाने के लिए मोहल्ला क्लास चल रहा है।जिससे बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं।

    ReplyDelete
  122. हमारे राज्य छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा covid-19 महामारी के समय, जब सारे स्कुल बंद थे बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रखने एक अभिनव पहल की शुरुआत की गई " पढ़ाई तुंहर द्वार "l इसके माध्यम से बच्चे और अध्यापक ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई करते हैं l जहां नेटवर्क नही है वहां पढ़ाई तुंहर पारा (मोहल्ला क्लास) के माध्यम से शिक्षक पढ़ाई करा रहे हैं l

    ReplyDelete
  123. In Chhattisgarh, Padhai Tuhar Dwar Portal was launched. On this online portal, the state children are provided with facilities such as an e-classroom, study materials, video lessons, educational games, and homework.

    ReplyDelete
  124. हमारे राज्य छत्तीसगढ़ में शासन द्वारा शिक्षा के विकास के लिए पढ़ाई तुम्हारे द्वार के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है जंगल क्षेत्र के स्कूल में मोहल्ला क्लास , लाउडस्पीकर क्लास, बुलटुके बोल माध्यम से पढ़ाया जा रहा है।

    ReplyDelete
  125. अपने राज्य/संघ राज्य क्षेत्र की अभ्यास हेतु बच्चों को गतिविधि के माध्यम से समझाने में जल्दी समझ में आ जाएगा।

    ReplyDelete
  126. सत्यनारायण निषाद शिक्षक एल बी पूर्व मा शा lurgikhurd बलरामपुर छ ग। अपने राज्य में भी स्टोरी व्हीवर के माध्यम से कहानी लिखने ,कहानी अनुवाद कर प्रकाशित करने का काम किया जा रहा है।

    ReplyDelete
  127. हमारे छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा विभाग द्वारा'' पढ़ाई तुंहर द्वार" द्वारा विद्यार्थियों के लिए Online Classes चलाए जा रहे हैं, जो CG school.in पोर्टल पर उपलब्ध है। जिसमें बच्चों का पंजीयन करके नियमित बच्चों को पढ़ाया जा रहा है।

    ReplyDelete
  128. लक्ष्मीन चन्द्रा, शासकीय प्राथमिक शाला आमापाली जैजैपुर , विकास खण्ड-जैजैपुर , जिला - जांजगीर-चांपा , (छ.ग.)

    हमारे राज्य छत्तीसगढ़ के द्वारा कोविड-19 विषम परिस्थिति में महामारी के कारण लॉक डाउन एवं स्कूल बंद की स्थिति में नवाचारी शिक्षा के रूप में पढ़ाई तुहर द्वार वेब पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाने हेतु शैक्षिक गतिविधि के रूप में बहुत सारी सुविधाएं एवं उनके फायदे समझ विकसित हेतु उपलब्ध कराए गए हैं । जिन्हें निम्न बिंदुओं के माध्यम से समझा जा सकता है।
    पोर्टल पर प्राप्त विभिन्न सुविधाएं:-
    1.साइट पर शिक्षकों के द्वारा ई- क्लास के माध्यम से अध्ययन - अध्यापन , स्टडी मटेरियल, वीडियो लेसन, शैक्षिक खेल इत्यादि सुविधाओं की उपलब्धता।
    2. अध्यापक एवं छात्रों की घर बैठे पढ़ने पढ़ाने की सुविधा।
    3. होमवर्क की विशेष सुविधा।
    पढ़ाई तुहर द्वार पोर्टल के लाभ:-
    1. समय का सदुपयोग।
    2. स्कूल बंद बावजूद भी अध्ययन- अध्यापन।
    3. समय पर सिलेबस की पूर्णता।
    4. स्टडी मटेरियल का उचित उपयोग।
    5. सवाल-जवाब द्वारा समझ विकसित।
    उपरोक्त सुविधा का लाभ लेते हुए बच्चे अनवरत रूप से पढ़ाई कर रहे हैं।

    ReplyDelete
  129. हमारे राज्य छत्तीसगढ़ में पढ़ाई व सिखने सिखाने का क्रम जारी रहे इस हेतु नवाचार के रूप में cgschool. in वेब पोर्टल पर उपलब्ध कराया गया है।जो शिक्षा की धारा से जुड़े रहने हेतु एक महत्वपूर्ण व सार्थक पहल है। जिसके माध्यम से विद्यार्थीगण ऑनलाइन जुड़कर अनवरत लाभ ले रहे हैं।।

    ReplyDelete
  130. छत्तीसगढ़ में पढ़ाई तुहार द्वार के अंतर्गत मोहल्ला क्लास ले जा रहे हैं इससे बच्चों को कोविद काल में पढ़ने का अवसर मिल रहा है शिक्षक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं शिक्षकों के द्वारा यह नवाचारी प्रयास बच्चों के लिए काफी लाभप्रद हो रहा है

    ReplyDelete
  131. बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 'पढ़ई तुंहर दुआर' पोर्टल की शुरुआत किया था. इस पोर्टल के जरिए पहली कक्षा से लेकर 10वीं कक्षा तक के बच्चे अपने सभी विषयों की ऑनलाइन पढ़ाई घर पर ही रह कर कर सकते थे. इस पोर्टल के जरिए बच्चों को ई-क्लास के माध्यम से पढ़ाया जाता है.

    ReplyDelete
  132. छ.ग. राज्य मे पढ़ाई तुँहर दुवार नवाचार से अध्ययन हो रहा है, जिसमें online पड़ाई cgschool.in में विद्यार्थियों एवं शिक्षको का Registration करा कर सम्पन्न हो रहें हैं।

    ReplyDelete
  133. शिक्षा विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में पढ़ाई तुहार द्वार ऑनलाइन क्लासेस चलाई जा रही है, जो cg school.in पोर्टल में उपलब्ध हैl जिसमें बच्चे अपना पंजीयन कर नियमित रूप से अपना पढ़ाई कर रहे हैं और शिक्षक भी अपना इसमें पंजीयन कर विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ा रहे हैंl जहां नेटवर्किंग की समस्या है तथा जहां जिन बच्चों के पास में मोबाइल उपलब्ध नहीं है, पढ़ाई तुहर पारा (मोहल्ला क्लास ), बुलटू के बोल, लाउडस्पीकर से पढ़ाई, विद्यार्थी व्हाट्सएप ग्रुप बनाकरएवं वर्कशीट के माध्यम से अनवरत रूप से बच्चे अपनी पढ़ाई कर रहे हैं l

    ReplyDelete
  134. शुन्य निवेश शिक्षण के अन्तर्गत टी एल एम बना कर मोहल्ला क्लास लागकर शिक्षण कार्य कर रहे है।

    ReplyDelete
  135. वर्क सीट के माध्य्म से एवं शून्य निवेश टी एल ऐम बना कर शिक्षक एवम पढ़े लिखे विद्वान लोगो का सहयोग लेकर मोहल्ला क्लॉस लगाकर शैक्षिक गुणवत्ता लाकर नावचरी शिक्षण कार्य कर रहे है ।

    ReplyDelete
  136. हमारे छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा विभाग द्वारा "पढ़ई तुंहर द्वार"ऑनलाइन क्लासेस चलाए जा रहें हैं।जो cgschool.in पोर्टल पर उपलब्ध हैं।जिसमें बच्चें अपना पंजीयन कर नियमित रूप से अपना पढ़ाई कर रहें हैं।
    इसके अलावा जहाँ नेटवर्किंग समस्या हैं वहाँ पढ़ई तुंहर पारा(मोहल्ला क्लास), बोलटू के बोल,लाउडस्पीकर से पढ़ाई व अपने स्वेच्छा से शिक्षक घर - घर जाकर,वर्कशीट के माध्यम से, व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर भी अनवरत रूप से बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहें हैं।

    ReplyDelete
  137. हमारे छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा विभाग द्वारा "पढ़ई तुंहर द्वार"ऑनलाइन क्लासेस चलाए जा रहें हैं।जो cgschool.in पोर्टल पर उपलब्ध हैं।जिसमें बच्चें अपना पंजीयन कर नियमित रूप से अपना पढ़ाई कर रहें हैं।
    इसके अलावा जहाँ नेटवर्किंग समस्या हैं वहाँ पढ़ई तुंहर पारा(मोहल्ला क्लास), बोलटू के बोल,लाउडस्पीकर से पढ़ाई व अपने स्वेच्छा से शिक्षक घर - घर जाकर,वर्कशीट के माध्यम से, व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर भी अनवरत रूप से बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहें हैं।

    ReplyDelete
  138. हमारे राज्य में पढ़ाई तुहार द्वार के माध्यम से ऑनलाइन ,ऑफलाइन क्लासेस चलाए जा रहे हैंl इसके अलावा पढ़ाई तुहर पारा (मोहल्ला क्लास) ब्लूटूथ ,लाउडस्पीकर क्लास, बंटू के बोल आदि के माध्यम से क्लासेस लेकर सराहनीय पहल की जा रही हैl

    ReplyDelete
  139. हमारे राज्य में पढ़ई तुँहर द्वार के माध्यम से ऑनलाइन क्लासेस चलाए जा रहे हैं, इसके अलावा पढ़ई तुहर पारा (मोहल्ला क्लास) लाउडस्पीकर , बुलटू के बोल आदि के माध्यम से क्लासेस लेकर सराहनीय पहल की जा रही है।

    ReplyDelete
  140. Padhai tuhar duaar ek bahut safal yojna hai hai jiska upyog hamare rajya me kiya ja raha hai iske alava vishay mitra gali mitra banakr bhi bachcho ko padhne ke liye prerit kiya ja sakta hai aur unhe shiksha se jodkar rakh sakte hai

    ReplyDelete
  141. हमारे राज्य में पढ़ाई तुम हार द्वार के माध्यम से ऑनलाइन ऑफलाइन क्लासेस चलाए जा रहे हैं इसके अलावा मोहल्ला क्लास लेकर बच्चों तक शिक्षा का कार्य पहुंचाया जा रहा है यह एक सराहनीय पहल है

    ReplyDelete
  142. हमारे छत्तीसगढ़ में कोविड-19 संकटकाल के दौरान बच्चों की पढ़ाई को निरन्तर जारी रखने के लिए "पढ़ाई तुंहर द्वार"कार्यक्रम चलाया जा रहा है।ऑनलाइन वर्चुअल क्लास ऑफलाईन मोहल्ला क्लास,बुलटू के बोल,लाउडस्पीकर स्कूल,मोटर साइकिल गुरूजी इत्यादि के माध्यम से छात्र लाभान्वित हो रहे हैं।
    दादू सिंह तोमर

    ReplyDelete
  143. मैं अपनी शाला गाँव में पढ़ाई तुहर पारा के माध्यम से मोहल्ला कक्षा आफ लाईन आन लाईन कक्षा के माध्यम से कोविड19 के.समय वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से अनवरत रूप से बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।

    ReplyDelete
  144. AM
    समग्र शिक्षा के सांस्कृतिक एवं पर्यावरणीय पहलु के अंतर्गत शैक्षिक भ्रमण कराया जा सकता है,तथा हमारी विरासत,पुरातन धरोहरों,हमारी सभ्यता,तथा हमारा पर्यावरण की जानकारी प्रदान कर छात्रों में इनके प्रति अपनेपन व सम्मान की भावना विकसित कर उनमे कौशलों का विकास किया जा सकता है।तथा सम्बंधित गतिविधियों से उन्हें जोड़ा जा सकता है।

    ReplyDelete
  145. पढ़ाई तुम्हार द्वार के अंतर्गत कई मोहल्ले में जाकर covid के दौरान शिक्षण , मोहल्ला क्लास ,शाला पूर्व प्रशिक्षण के छात्राध्यापकों द्वारा कक्षा अवलोकन एवं अभ्यास ,ब्लाग लेखन आदि अनेक कारी किए जा रहे हैं, ऑनलाइन क्लास cg वेब पोर्टल द्वारा लिया जा रहा है

    ReplyDelete
  146. Hamare state C.G. me padhai that duar ke antargat online classes Ka sanchalan Kiya ja Raha h. or offline class ke liye mohala classes lagai ja Raha h.

    ReplyDelete
  147. Hamare state C.G. me padhai tuhar duaar ke antargat online classes Ka sanchal kiya ja raha h.iske Saath hi offline classes ke liye para mohala classes sanchlit ki ja Raji h.

    ReplyDelete
  148. अपने राज्य/संघ राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नवाचारी शिक्षण विधि में हम बच्चों को केवल पाठयपुस्तक में ही नहीं बल्कि प्रर्यावरण एवं अपने आस-पास में हो रहे क्रियाकलापों से भी हो रहे नवाचारी परिवर्तन चाहे वह खेल-खेल में चाहे कृषि क्षेत्र में तथा अन्य क्षेत्रों में नवाचारी परिवर्तनों को शिक्षा के क्षेत्र में जोड़कर अपने अधिगम स्तर को ऊंचा उठाने में सक्षम हो सकते हैं।

    ReplyDelete
  149. कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण लॉकडाउन की स्थिति में सभी स्कूल बंद होने से बच्चों की पढ़ाई कैसे सुचारू रूप से संचालित किया जाए? यह एक यक्ष प्रश्न था। ऐसी स्थिति में हमारे राज्य छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित Cgschool.in पोर्टल पर सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का पंजीयन कराया गया। शिक्षक द्वारा विद्यार्थियों के इस पोर्टल पर अध्ययन के लिए सामग्री उपलब्ध कराई गई । उन्हें होमवर्क दिया गया । छात्रों द्वारा किए गए होमवर्क को अपलोड कर जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। साथ ही इस पोर्टल पर छात्रों की पढ़ाई के लिए ऑनलाइन क्लास की सुविधा उपलब्ध कराई गई जिसमें बच्चे जुड़कर अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से जारी कर सके हैं मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि ऑनलाइन क्लास के माध्यम से बहुत सारे शिक्षकों ने लगभग अपने कोर्स पूरा करने वाले है। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग का cgcshool.in पोर्टल छात्रों की पढ़ाई के लिए एक सशक्त माध्यम बना है। साथ ही इस पोर्टल पर विद्यार्थियों की पढ़ाई निरंतर हो इसके लिए पढ़ई तहर द्वार के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम जैसे गुलटू के बोल, मोहल्ला क्लास, लाउडस्पीकर क्लास आदि के माध्यम से यह प्रयास किया गया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान छात्रों की पढ़ाई निरंतर चलती रहे। और छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग अपने उद्देश्य में सफल रहा।

    ReplyDelete
  150. हमारे छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा विभाग द्वारा "पढ़ई तुंहर द्वार"ऑनलाइन क्लासेस चलाए जा रहें हैं।जो cgschool.in पोर्टल पर उपलब्ध हैं।जिसमें बच्चें अपना पंजीयन कर नियमित रूप से अपना पढ़ाई कर रहें हैं।
    इसके अलावा जहाँ नेटवर्किंग समस्या हैं वहाँ पढ़ई तुंहर पारा(मोहल्ला क्लास), बोलटू के बोल,लाउडस्पीकर से पढ़ाई व अपने स्वेच्छा से शिक्षक घर - घर जाकर,वर्कशीट के माध्यम से, व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर भी अनवरत रूप से बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहें हैं।

    ReplyDelete
  151. अपने राज्य छ.ग.मे अभी किए जा रहे सबसे बड़ी नवाचारी गतिविधियाँ 'पढई तुहर द्वार' आनलाईन शिक्षण पोर्टल गतिविधि है।

    ReplyDelete
  152. वर्तमान स्थिति को देखते हुए शिक्षण कार्य हेतु बच्चो से आनलाईन/आफलाइन जुड़ कर शिक्षण कार्य करा रहे है।

    ReplyDelete
  153. अपने राज्य छ.ग.मे अभी किए जा रहे सबसे बड़ी नवाचारी गतिविधियाँ 'पढई तुहर द्वार' आनलाईन शिक्षण पोर्टल गतिविधि है।

    ReplyDelete
  154. अपने राज्य छ.ग.मे अभी किए जा रहे सबसे बड़ी नवाचारी गतिविधियाँ 'पढई तुहर द्वार' आनलाईन शिक्षण पोर्टल गतिविधि है।

    ReplyDelete
  155. हमारे राज्य में छत्तीसगढ़ में ई प्लेटफार्म जिसका नाम है पढ़ाई तोहार द्वार के माध्यम से ऑनलाइन क्लासेस, रीडिंग मैटेरियल, होमवर्क वह बच्चों का आकलन भी इसके माध्यम से किया जा रहा है l यह ई लर्निंग प्लेटफॉर्म पढ़ाई तोहार द्वार बच्चों के द्वारा आसानी से ऑपरेट किया जाता है किसके माध्यम से बच्चे अपने डाउट्स को भी इस प्लेटफार्म पर रखते हैं और उन डाउट्स पर शिक्षकों के द्वारा समय-समय पर समाधान( डाउट क्लियर )किए जाते हैं l covid-19 के संक्रमण काल में इस लॉक डाउन के समय में पढ़ाई तोहार द्वार ई लर्निंग प्लेटफॉर्म छत्तीसगढ़ के शिक्षकों और छात्रों के बीच ब्रिज का कार्य कर रहा है l

    ReplyDelete
  156. छत्तीसगढ़ मे पढई तुहर द्वार के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है ।

    ReplyDelete
  157. वर्क सीट के माध्य्म से एवं शून्य निवेश टी एल ऐम बना कर शिक्षक एवम पढ़े लिखे विद्वान लोगो का सहयोग लेकर मोहल्ला क्लॉस लगाकर शैक्षिक गुणवत्ता लाकर नावचरी शिक्षण कार्य कर रहे है

    ReplyDelete
  158. C.G.me vartman me pdai tuhar dvar ke antrgat online classes,mohlla classes,bluetooth ke bol,speakar pdai ka sanchalan ho rha hai.adhyapan karya me T.L.M.ki shagta se vibhinn gatividhigo dvara bachcho ko dakshtaye aur updakshtao ko aankla karne me aasani ho rahi hai
    Bachcho ka pdai covid-19 ke rhte bhi nirantr padai se jude huve hai.

    ReplyDelete
  159. हमरे छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना वायरस लाॅकडाउन के दौरान घर पर ही विद्यार्थियों के पढने के लिए "पढाई तुंहर दुआर"अर्थात आपके द्वार तक शिक्षा पोर्टल बनाया है जो कक्षा पहली से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को निःशुल्क आनलाईन कराया जा रहा है।यह योजना देश का पहला मंच है जो विद्यार्थियों को सीखने और विकास करने का अवशर प्रदान कर रही है।

    ReplyDelete
  160. अपने राज्य छ.ग.मे अभी किए जा रहे सबसे बड़ी नवाचारी गतिविधियाँ 'पढई तुहर द्वार' आनलाईन शिक्षण पोर्टल गतिविधि है

    ReplyDelete
  161. हमारे छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा विभाग द्वारा "पढ़ई तुंहर द्वार",ऑनलाइन क्लास, लाउडस्पीकर क्लास, बुलटू के बोल, मिस्स काल गुरुजी आदि कार्यक्रम चलाए जा रहें हैं।
    जो cgschool.in पोर्टल पर उपलब्ध हैं। जिसमें बच्चें अपना पंजीयन कर नियमित रूप से अपना ऑनलाइन पढ़ाई कर रहें हैं।
    इसके अलावा जहाँ नेटवर्किंग समस्या हैं वहाँ पढ़ई तुंहर पारा(मोहल्ला क्लास), बुलटू के बोल, लाउडस्पीकर क्लास, मिस कॉल गुरुजी, के माध्यम से शिक्षकों एवं वालेन्तीयर द्वारा पढ़ाई की जा रही है । शिक्षक स्वेच्छा से घर-घर जाकर, वर्कशीट के माध्यम से, व्हाट्सएप ग्रुप, टेलीग्राम ग्रुप, बनाकर भी अनवरत रूप से बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहें हैं।

    ReplyDelete
  162. हमारे राज्य छत्तीसगढ़ में अभी किये जा रहे सबसे बड़ी नवाचारी गतिविधियों में 'पढ़ाई तुहर दुवार'ऑन लाइन शिक्षण गतिविधि है।जिसके अंतर्गत मोहल्ला क्लास, लाउड स्पीकर, बुलटू के बोल द्वारा अध्यापन कराया जाता है।

    ReplyDelete
  163. We are teaching by pdai tuhar diwar and participate in activity classes in muhlla para classes

    ReplyDelete
  164. अपने राज्य छत्तीसगढ़ में पढ़ाई तुम्हारे द्वार मोहल्ला क्लास के माध्यम से शिक्षित किया जा रहा है

    ReplyDelete
  165. हमारे राज्य में छत्तीसगढ़ में ई प्लेटफार्म जिसका नाम है पढ़ाई तोहार द्वार के माध्यम से ऑनलाइन क्लासेस, रीडिंग मैटेरियल, होमवर्क वह बच्चों का आकलन भी इसके माध्यम से किया जा रहा है l यह ई लर्निंग प्लेटफॉर्म पढ़ाई तोहार द्वार बच्चों के द्वारा आसानी से ऑपरेट किया जाता है किसके माध्यम से बच्चे अपने डाउट्स को भी इस प्लेटफार्म पर रखते हैं और उन डाउट्स पर शिक्षकों के द्वारा समय-समय पर समाधान( डाउट क्लियर )किए जाते हैं l covid-19 के संक्रमण काल में इस लॉक डाउन के समय में पढ़ाई तोहार द्वार ई लर्निंग प्लेटफॉर्म छत्तीसगढ़ के शिक्षकों और छात्रों के बीच ब्रिज का कार्य कर रहा है l

    ReplyDelete
  166. अपने राज्य का पढ़ई तुंहर दुवार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड पर अच्छा माध्यम है इन्हें हमेशा जारी रखा जाए तथा इसमे कुज़्ज़ जैसी ऑनलाइन औऱ ऑफलाइन गतिविधियों को ज्यादा बढ़ावा दिया जाना चाहिए

    ReplyDelete
  167. मेरे राज्य छत्तीसगढ़ में बहुत से नवाचार प्रयास किया जा रहा है जिसमें से एक पढाई तुहर द्वार है जिसमें बच्चे अनलाइन एवं आफ लाइन, मुहल्ला क्लास, बूलटू के बोल आदि द्वारा बच्चों की पढ़ाई कराया जा रहा है।

    ReplyDelete
  168. हमारे छत्तीसगढ़ में "पढ़ई तुंहर दुवार"कार्यक्रम चलाया जा रहा हैजो cgschool.in पोर्टल पर उपलब्ध है।जिसमें बच्चें अपना पंजीयन कर नियमित रूप से अपना पढ़ाई कर रहें हैं।
    तथा मोबाइल से वंचित बच्चों के लिए पढ़ई तुंहर पारा, बोलटू के बोल,लाउडस्पीकर से पढ़ाई किया जा रहा है।

    ReplyDelete
  169. हमारे यहां छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में एक नवाचार पढ़ई तुहर दुवार नाम से एक ऑनलाइन अध्यापन का कार्य किया जा रहा है जिसमें राज्य के प्रत्येक स्कूल के शिक्षक व बच्चे भाग लेकर सीख रहे हैं।

    ReplyDelete
  170. पढ़ाई तुम्हार द्वार के अंतर्गत कई मोहल्ले में जाकर covid के दौरान शिक्षण , मोहल्ला क्लास ,शाला पूर्व प्रशिक्षण के छात्राध्यापकों द्वारा कक्षा अवलोकन एवं अभ्यास ,ब्लाग लेखन आदि अनेक कारी किए जा रहे हैं, ऑनलाइन क्लास cg वेब पोर्टल द्वारा लिया जा रहा है

    ReplyDelete
  171. स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा पोर्टल "पढ़ई तुंहर दुआर " 7 अप्रैल 2020 से प्रारंभ किया गया है ।
    इस पोर्टल में विभिन्न प्रकार की नवाचारी गतिविधियाँँ उपलब्ध है ।
    www.cgschool.in

    ReplyDelete
  172. हमारे छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा विभाग द्वारा "पढ़ई तुंहर द्वार"ऑनलाइन क्लासेस चलाए जा रहें हैं।जो cgschool.in पोर्टल पर उपलब्ध हैं।जिसमें बच्चें अपना पंजीयन कर नियमित रूप से अपना पढ़ाई कर रहें हैं।
    इसके अलावा जहाँ नेटवर्किंग समस्या हैं वहाँ पढ़ई तुंहर पारा(मोहल्ला क्लास), बोलटू के बोल,लाउडस्पीकर से पढ़ाई व अपने स्वेच्छा से शिक्षक घर - घर जाकर,वर्कशीट के माध्यम से, व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर भी अनवरत रूप से बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहें हैं।

    ReplyDelete
  173. हमारे राज्य में cgschool. in के अंतर्गत पढ़ई तुहर पारा,ऑनलाइन क्लासेस , बुलटू के बोल, मोहल्ला क्लास आदि के माध्यम से कोविड 19 के समय में शिक्षा प्रदान किया जा रहा है.

    ReplyDelete
  174. Padai tuhar duvar jaisa bhut hi accha karyakram Pradesh me chal rha hai aur anya jagahon par bhi aisa karyakram chalaya jana chahiye

    ReplyDelete
  175. हमारे राज्य छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के मोहला विकासखंड में सभी प्राथमिक व मिडिल स्कूल को शिक्षकों ने जन सहयोग से सभी स्कूल को स्मार्ट टीवी लगाकर स्मार्ट शाला में परिवर्तित किया है। बच्चे स्मार्ट टीवी से पढ़ाई कर रहे है। अब वे न सिर्फ अपने
    कक्षा के पाठ्यक्रम बल्कि अन्य वैश्विक ज्ञान को भी अर्जित कर रहे है।

    ReplyDelete
  176. अपने राज्य ,संघ राज्यक्षेत्र की अभ्यास हेतु बच्चों को गतिविधि के माध्यम से समझाने का जल्दी समझ में आ जाएगा ।

    ReplyDelete
  177. अपने राज्य छत्तीसगढ़ में अभी किये जा रहे सबसे बड़ी नवाचारी गतिविधियों में 'पढ़ाई तुहर दुवार'ऑन लाइन शिक्षण गतिविधि है।जिसके अंतर्गत मोहल्ला क्लास, लाउड स्पीकर, बुलटू के बोल द्वारा अध्यापन कराया जाता है।

    ReplyDelete
  178. P. D. LAHARE (H. M.), m.s. Netamtola. हमारे राज्य छत्तीसगढ़ में कोविड -19से बचाव करते हुए नवाचारी गतिविधि संचालित हैं जैसे :-पढ़ाई तुंहर द्वार, ऑनलाइन क्लास, बोलटू के बोल, लाउ डिस्पीकर क्लास, के अलावा छ. ग. राज्य के अं. चौकी विकास खंड में टी. व्ही. के माध्यम से स्मार्ट क्लास संचालित है, जो एक नवाचारी प्रयास है ।

    ReplyDelete
  179. हमारे राज्य छत्तीसगढ़ में कोविड 19 महामारी के चलते सभी शिक्षण संस्थान बंद है इस गंभीर स्थिति में शिक्षा विभाग द्वारा cgschool.in पोर्टल पर पढ़ई तुम्हर दुवार के अंतर्गत Online Classes चलाई जा रही है।
    जहां नेटवर्क की समस्या है वहां मोहल्ला क्लास लिया जाता है, ब्लूटूथ के बोल, लाउडस्पीकर,व्हाटस एप ग्रुप बनाकर बच्चों को सीखने सिखाने की प्रक्रिया जारी रखी गई है।

    ReplyDelete
  180. हमारे राज्य छत्तीसगढ़ में पढ़ाई तू हार द्वार मोहल्ला क्लास बुलटू के बोल मिस कॉल गुरुजी लाउडस्पीकर से पढ़ाई के माध्यम से बच्चे पढ़ रहे हैं

    ReplyDelete
  181. हमारे राज्य छत्तीसगढ़ में "पढ़ाई तुंहर द्वार"के अंतर्गत मोहल्ला क्लॉस, ऑफ़लाइन, ऑनलाइन क्लॉस से सम्बंधित गतिविधिया कोविड-19 के समय वर्तमान परिस्थिति में शिक्षा प्रदान करने के लिए किया जा रहा है।

    ReplyDelete
  182. C.g. me rajya dwara kai navachari abhyas liye ja rahe hai
    Jaise padhai tuhar dwar ,jisme online bachcho Ko padhya jata hai
    Padhai tuhar para - isme offline mode me muhallo me jakar padhya jata hai
    Bulthu ke bol bhi ek pryas hai
    Is tarah hamare rajya me kai navacharo ka sanchalan sikcha ke kchetra me kiye Gaye hai

    ReplyDelete
  183. Hamare rajya chhattisgarh me padai tuhar dwar ke antargat online class, mohalla school, loudspeaker school ke dwara padai karai jati hai. Jo ek achchha udaharan hai.

    ReplyDelete
  184. हमारे छत्तीसगढ राज्य में शिक्षा विभाग द्वारा पढ़ई तुँहर द्वार ऑनलाइन क्लासेस चलाया जा रहा है।जो cgschool.in पोर्टल पर उपलब्ध है।जिसमें बच्चे अपना पंजीयन करके नियमित रूप से पढ़ाई कर रहें हैं। इसके अलावा जहाँ नेटवर्किंग समस्या है,वहाँ पर पढ़ई तुँहर पारा (मोहल्ला क्लास),बुल्टू के बोल, मोटर साईकिल गुरुजी,मिस कॉल गुरुजी, लाऊडस्पीकर से पढ़ाई व अपने स्वेच्छा से शिक्षक घर-घर जाकर वर्कशीट के माध्यम से व्हाटसएप ग्रुप बनाकर भी अनवरत रूप से बच्चों को शिक्षा प्रदान किया जा रहा है।

    ReplyDelete
  185. aJanuary 5, 2021 at 9:18 PM

    मेरे राज्य छत्तीसगढ़ में बहुत से नवाचार प्रयास किया जा रहा है जिसमें से एक पढाई तुहर द्वार है जिसमें बच्चे अनलाइन एवं आफ लाइन, मुहल्ला क्लास, बूलटू के बोल आदि द्वारा बच्चों की पढ़ाई कराया जा रहा है।

    ReplyDelete
  186. राज्य छत्तीसगढ़ में बहुत से नवाचारी प्रयोग हो रहे हैं जिनमे पढ़ाई तुहर द्वार मोहल्ला क्लास पढाये तुहर पारा क्लास बुलटू के बोल आदि के माध्यम से पढ़ाई कराये जा रहे है

    ReplyDelete
  187. हमारे राज्य छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा covid-19 महामारी के समय, जब सारे स्कुल बंद थे बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रखने एक अभिनव पहल की शुरुआत की गई " पढ़ाई तुंहर द्वार "l इसके माध्यम से बच्चे और अध्यापक ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई करते हैं l जहां नेटवर्क नही है वहां पढ़ाई तुंहर पारा (मोहल्ला क्लास) के माध्यम से शिक्षक पढ़ाई करा रहे हैं l

    ReplyDelete
  188. छत्तीसगढ़ राज्य का अभिनव नवाचारी का प्रयोग कोविड-19 जैसे संक्रमण काल में "पढ़ई तुंहर दुआर " के माध्यम से जारी है। साथ ही पढ़ई तुंहर पारा केअंतर्गत मोहल्ला क्लास का सफल आयोजन, बूलटू एप, मिस्डकाल गुरूजी इत्यादि कार्य सफलतापूर्वक किया जा रहा है।

    ReplyDelete
  189. हमारे राज्य छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नवाचारी अभ्यास हेतु दीक्षा पोर्टल ,पढ़ाई तूहरद्वार(मोहल्ला क्लास) ,बुलटू के बोल ,लाउडस्पीकर से पढ़ाई व व्हाट्सएप ,सीजीस्कूल ऑनलाइन के माध्यम से विभिन्न एक्टिविटी स्वयं के नवाचार TLMद्वारा विभिन्न गतिविधि द्वारा अभ्यास कराया जाता है
    Sarika kothari MS singhola rajnandgaon Chhattisgarh

    ReplyDelete
  190. मेरे द्वारा अभी वर्तमान स्थिति में पढ़ ई हमर पारा पढ ई तुम्हर द्वार व घर घर जाकर बच्चों से सम्पर्क कर सीखाना समझाने का काम कर रहे हैं, व cg पोर्टल से आनलाइन कक्षाएं संचालित कर रहा हूँ व पारा पढ ई में माडल 3 D वस्तुओं का प्रयोग TLM द्वारा बच्चों को सिखाया समझाया जा रहा है

    ReplyDelete
  191. छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा विभाग द्वारा "पढ़ई तुंहर द्वार"ऑनलाइन कक्षा लिए जा रहें हैं।जो cgschool.in पोर्टल पर उपलब्ध हैं।जिसमें बच्चें अपना पंजीयन कर नियमित रूप से अपना पढ़ाई कर रहें हैं।इसके अलावा जहाँ नेटवर्किंग समस्या हैं वहाँ पढ़ई तुंहर पारा(मोहल्ला क्लास),लाउडस्पीकर से पढ़ाई व अपने स्वेच्छा से शिक्षक घर - घर जाकर,वर्कशीट के माध्यम से, व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर भी अनवरत रूप से बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहें हैं।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

कोर्स 03 (FLN) गतिविधि 5 : अपने विचार साझा करें

कोर्स - 02, गतिविधि 2 : अपने विचार साझा करें

कोर्स 08 (FLN) गतिविधि 1 : अपने विचार साझा करें