मॉड्यूल 13

गतिविधि 1: प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता के प्रमुख गुण

प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिए आप में क्या प्रमुख गुण होने चाहिए?

उनमें से कुछ निम्नलिखित हैं-

        पहल करना

        सकारात्मक दृष्टिकोण रखना

        स्वप्रेरित होना

        परिवर्तन लाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहना

आपके अनुसार प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता में अन्य कौन-कौन से गुण होने चाहिए?

चिंतन के लिए कुछ समय लें और कमेंट बॉक्स में अपनी टिप्पणी दर्ज करें

Comments

  1. Self decision making ability.Confidence. upgradation of knowledge.humane pshycology samajhne ki ability.Aapki personal life aisi honi chahiye ki khud log aapko leader man lena pasand kare.

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्रभावशाली नेतृत्व करता में निम्नलिखित गुण होने चाहिए। 1- अनुशासन प्रिय। 2 - क्षमाशील। 3 - विनम्रता पूर्ण व्यवहार। 4 -साहसी 5 -सकारात्मक सोच। 6-- उचित निर्णय लेने की क्षमता

      Delete
  2. नेतृत्‍व कुुुुुुुशलता एक ऐसी कला है जिसके माध्‍यम से बहुत आसानी से बडे बडे असंभव कार्य को भी सरलता से किया जा सकता है, नेतृत्‍व करना एक खास कला है जो हर व्‍यक्ति के अंदर नही होती, अच्‍छा नेतृत्‍वकर्ता वही है जिसकेे व्‍यक्तित्‍व को हर कोई स्‍वीकारता है अच्‍छे नेतृत्‍वकर्ता मे निम्‍न गुुुुण होने चाहिए -
    १- अनुशासनप्रिय होना
    २- श्रमशीलता
    ३- उत्‍तरदायी होना
    ४- वस्‍तुनिष्‍ट व्‍यवहार
    ५- साहस
    ६- स्‍वनियंत्रण
    ७- सही ि‍निर्णय लेने की क्षमता
    ८- स्‍पष्‍ट योजना
    ९- सहानुभूतिपूर्ण साोच
    १०- शालीन व्‍यवहार
    ११- सहकारिता की प्रवृति
    १२- अहम से दूरी
    १३- संस्‍थान के लिये समर्पण की भावना
    १४- जानकारी की पूर्णता
    १५- सम्‍पर्कों मे दृढता
    १६- अनौपचारिक संबंध

    ReplyDelete
    Replies
    1. विद्यार्थियों व शिक्षकों के प्रति विद्यालय प्रमुख को एक पिता के समान व्यवहार शील होना चाहिये ,जो हमेशा अपने बच्चों के प्रति अच्छा ही सोचता है और उनके उज्वल भविष्य के निर्माण में हमेशा तत्पर रहता है।

      Delete
  3. (1) सहानुभूति पूर्ण व्यवहार
    (2) परिस्थिति के अनुसार सही निर्णय लेने की क्षमता
    (3) सहज अनौपचारिक सम्बन्ध
    (4) शालीनता पूर्ण व्यवहार
    (5) मधुर वचन
    (6) प्रभावी वक्ता एवं श्रोता

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्रभावशाली नेतृत्व करता में निम्नलिखित गुण होना आवश्यक है। मधुर भाषी,दूरदर्शी, सहानुभूति, सबको साथ लेकर चलना, सही निर्णय लेने कि क्षमता, बुध्दिमान होना, सकारात्मक दृष्टिकोण रखना, प्रभावी प्रयोक्ता इसके अलावा अनेक अच्छे गुणों का होना आवश्यक है।

      Delete
  4. प्रभावशाली नेतृत्व करता में निम्नलिखित गुण होना आवश्यक है।।
    मधुर भाषी
    दूरदर्शी
    सहानुभूति

    सबको साथ लेकर चलना

    सही निर्णय लेने की क्षमता
    बुद्धिमान होना
    घर एवं साहस
    सकारात्मक दृष्टिकोण रखना
    प्रभावी प्रयोक्ता
    इसके अलावा अनेक अच्छे गुणों का होना आवश्यक है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. नेतृत्व बहुत महत्वपूर्ण है इस में सकारात्मकता स्वप्रेरणा पहल करने की क्षमता होना चाहिए किसी भी व्यक्ति का व्यक्तित्व ऐसा होना चाहिए लोग आपके नेतृत्व को स्वीकार कर सकें।
      RADHAKRISHNA MISHRA

      Delete
  5. कुशलता, श्रमशीलता!

    ReplyDelete
    Replies
    1. अनुशासित रहकर सकारात्मक सोच,मृदुभाषी,कार्यकुशलता, सकारात्मक सोच,स्वप्रेरणा आदि गुणों के साथ शाला विकास के कार्यों मेंं सतत प्रयास रत रहना चाहिए।

      Delete
    2. अनुशासित रहकर सकारात्मक सोच,मृदुभाषी,कार्यकुशलता, सकारात्मक सोच,स्वप्रेरणा आदि गुणों के साथ शाला विकास के कार्यों मेंं सतत प्रयास रत रहना चाहिए

      Delete
  6. "नेतृत्व कर्ता यानी रुपांतरण कर्ता"
    वास्तव में देखा जाए तो यह बचपन के शुरुआती दौर में जाने अनजाने से खेल एवं अन्य गतिविधियों करने में मौजूद होता है इस तरह बडे होते- होते यह कला व्यापक रूप लेकर स्वयं और समाज का सरोकार के रूप में परिणत हो जाती है शाला नेतृत्व की बात करे तो यह अत्यंत संवेदनशील एवं व्यापक पहलु है
    एक कुशल नेतृत्व कर्ता में गुण होनी चाहिए
    1 आगे बढने- बढाने की क्षमता
    2 नवाचार आत्मसात् कर्ता
    3 प्रभावकारी छाप
    4अनुसरणकर्ता के पथप्रदर्शक
    6 रुपांतरण कर्ता
    7 रोल- माडल
    8 संयम, साहसी
    9 क्रांतिकारी
    10 सहिष्णुता
    11विजन
    12 समस्या समाधान- दाता

    ReplyDelete
    Replies
    1. उपरोक्त गुणों के साथ नेतृत्वकर्ता नेतृत्वकर्ता में व्यक्तिगत गुण भी महत्त्व रखता है नेतृत्वकर्ता को अनुशासन प्रिय , सहानुभूति ,रोल मॉडल , नवाचारी, प्रोत्साहित करने वाला होना चाहिए.

      Delete
  7. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता में निम्नलिखित गुण होना चाहिये।1)स्वयं पहल करने की क्षमता2)ज्ञान, कौशल और अभिवृत्ति की क्षमता3)सकारात्मक सोच4)प्रभाव शाली वक्ता5)सहयोग की भावना6)स्वप्रेरणा7)किसी कार्य को उसके अंजाम तक पहुंचाना।

    ReplyDelete
  8. आत्मचिंतन, नेतृत्व क्षमता , दूरदृष्टिता,सहयोग करने की क्षमता,नवाचारी, शालीनता,व्यवहार कुशल,वैज्ञानिक सोच,इत्यादि होनी चाहिए ।

    ReplyDelete
  9. स्वयं के प्रति विश्वास, श्रेष्ठता का सम्मान, न्याय की दृष्टि होनी भी आवश्यक है

    ReplyDelete
    Replies
    1. आत्मविश्वाशी हो ,सहानुभूति पूर्ण व्यवहार करने वाला ,अनुशासन प्रिय ,साहसी ,मृदुभाषी ,नवाचारी, प्रोत्साहित करने वाला,श्रमशील,सहयोगी हो

      Delete

  10. (1) सहानुभूति पूर्ण व्यवहार
    (2) परिस्थिति के अनुसार सही निर्णय लेने की क्षमता
    (3) सहज अनौपचारिक सम्बन्ध
    (4) शालीनता पूर्ण व्यवहार
    (5) मधुर वचन
    (6) प्रभावी वक्ता एवं श्रोता

    ReplyDelete
  11. Replies
    1. प्रभावशाली नेतृत्व कर्ता का प्रमुख गुण , उसे सकारात्मक सोच, मृदुभाषी, नवाचारों एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण रखना चाहिए।

      Delete
  12. प्रभावशाली नेतृत्व कर्ता में निम्न गुण होना चाहिये
    1 मधुर भाषी
    2 दूरदर्शी
    3 सहानुभूति
    4 कुशलता
    5 सकारात्मक सोच
    6 प्रभावशाली वक्ता
    7सहयोग की भावना आदि

    ReplyDelete
  13. सबको साथ लेकर चलना
    साहस
    आत्म नियंत्रण
    उत्तरदायी
    संयमी
    दूरदर्शी
    व्यवहार कुशल
    नवाचारी
    वैज्ञानिक सोच

    ReplyDelete
  14. Replies
    1. प्रभावशाली नेतृत्व कर्ता का प्रमुख गुण,उसे सकारात्मक सोच,मृदुभाषी,
      नवाचारों एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण रखना चाहिए।

      Delete
    2. प्रभावशाली नेतृत्व करता में निम्नलिखित गुण होने चाहिए आत्मविश्वासी दृढ़ निश्चयी ,अच्छा वक्ता अच्छा श्रोता, पक्षपात रहित, निर्णय लेने की क्षमता, अनुशासनप्रिय जिज्ञासु प्रवृत्ति आदि प्रमुख गुण होना चाहिए।

      Delete
  15. मेरे अनुसार एक प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता में निम्नलिखित गुण होने चाहिए:-
    1.मृदुभाषी
    2.सहनशील
    3.धैर्यवान
    4.सब को साथ लेकर चलने वाला।
    5.निर्णय लेने की क्षमता
    6.मिलनसार
    7.दूरदृष्टि
    8.ज्ञानवान
    9.आत्मविश्वासी
    10.स्वप्रेरित होकर आगे बढ़ना और सब को अपने साथ होने में खुशी - खुशी अभिमत ले लेने की क्षमता।
    11.हर परिस्थितियों में अपने आपको को ढालने वाला।
    12.सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक पहलूओं को बारीकियों से समझनेवाला।
    13.खुशमिज़ाज
    14.नए - नए प्रयोगों को प्रोत्साहन देने वाला(नवाचारी प्रवित्ति का)
    15.संयमी
    16.वैज्ञानिक दृष्टिकोण
    17.प्रभावशाली वक्ता
    18.अच्छा स्रोता
    19.कार्यकुशलता में निपूर्ण
    20.रोल मॉडल

    ReplyDelete
  16. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता के निम्नलिखित गुण होने चाहिए ~
    1व्यवहारिक
    2मृदुभाषी
    3सहनशील
    4स्वप्रेरित
    5अच्छे श्रोता एंव वक्ता
    6पहलकर्ता
    7आदर्श
    8वैज्ञानिक सोच
    9आत्मविश्वासी
    10दूरदर्शी

    ReplyDelete
  17. आत्मविश्वास के साथ काम करना
    प्रभावी वक्ता अनुशाशन प्रिय होना चाहिए

    ReplyDelete
  18. (1) सहानुभूति पूर्ण व्यवहार
    (2) परिस्थिति के अनुसार सही निर्णय लेने की क्षमता
    (3) सहज अनौपचारिक सम्बन्ध
    (4) शालीनता पूर्ण व्यवहार
    (5) मधुर वचन
    (6) प्रभावी वक्ता एवं श्रोता

    ReplyDelete
  19. उपरोक्त गुणों के साथ नेतृत्वकर्ता नेतृत्वकर्ता में व्यक्तिगत गुण भी महत्त्व रखता है नेतृत्वकर्ता को अनुशासन प्रिय , सहानुभूति ,रोल मॉडल , नवाचारी, प्रोत्साहित करने वाला होना चाहिए(kk siware)

    ReplyDelete
  20. प्रभावशाली नेतृत्व कर्ता के निम्नलिखित गुण होने चाहिए

    1,जनसंपर्क में कुशल। 2,सफल योजना कर्ता। 3,सहयोगी प्रवृत्ति। 4, मृदुभाषी। 5 धैर्यवान

    ReplyDelete
  21. प्रभावशाली नेतृत्व करता में निम्नलिखित गुण होना आवश्यक है मधुर भाषी ,दूरदर्शी ,सहानुभूति सबको साथ लेकर चलना सही निर्णय लेने की क्षमता,होना सकारात्मक सोच अच्छी दृष्टिकोण प्रभा वी ,प्रवक्ता इसके अलावा ने गुण होना आवश्यक है।

    ReplyDelete
  22. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता में निम्नलिखित गुण होना चाहिये।
    1)स्वयं पहल करने की क्षमता
    2)ज्ञान, कौशल और अभिवृत्ति की क्षमता
    3)सकारात्मक सोच
    4)प्रभाव शाली वक्ता
    5)सहयोग की भावना
    6)स्वप्रेरणा
    7)किसी कार्य को उसके अंजाम तक पहुंचाना आदि।

    ReplyDelete
  23. भावशाली नेतृत्व करता में निम्नलिखित गुण होना आवश्यक है। पहलकर्ता एवं सकारात्मक होना दूरभाषी,दूरदर्शी, सहानुभूति, सबको साथ लेकर चलना, सही निर्णय लेने कि क्षमता, बुध्दिमान होना, सकारात्मक दृष्टिकोण रखना, प्रभावी प्रयोक्ता इसके अलावा अनेक अच्छे गुणों का होना आवश्यक है।
    आफिजा मलिक प्राथमिक शाला नवाटोला लोहारी

    ReplyDelete
  24. इन्द्र सिंह चन्द्रा, उच्च वर्ग शिक्षक , शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला काशीगढ़ , विकास खण्ड-जैजैपुर , जिला - जांजगीर-चांपा , (छ.ग.)

    "प्रभावशाली नेतृत्व कर्ता यानी रूपांतरण कर्ता"
    नेतृत्व कुशलता एक ऐसी हथियार या कला है । जिसके द्वारा असंभव कार्य भी संभव लगता है और कार्य को भी सरलता के साथ बड़ी आसानी से किया जा सकता है । यह गुण हर व्यक्ति के अंदर नहीं होती। सफल नेतृत्व कर्ता वही है जिसके व्यक्तित्व को हर कोई सहजता से स्वीकारता है। प्रभावशाली नेतृत्व कर्ता में निम्नलिखित गुण होने चाहिए।
    1.सहानुभूति पूर्ण व्यवहार
    2.अनुशासन प्रिय होना
    3.श्रम शीलता
    4.उत्तरदायी होना
    5.साहस
    6.कार्य में दक्ष
    7.दूरदर्शी
    8.प्रभावशाली वक्ता
    9.सकारात्मक सोच
    10.वैज्ञानिक सोच
    11.नवाचारी
    12.निर्णय लेने की क्षमता
    13.रोल मॉडल
    14.आत्म विश्वासी
    15.स्व प्रेरित होकर आगे बढ़ना और सबको साथ लेकर चलना
    16.सहिष्णुता
    17.समस्या समाधान - दाता
    18.क्रांतिकारी
    19.स्पष्ट योजना
    20.समझ परक

    ReplyDelete
  25. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता के निम्नलिखित गुण होने चाहिए ~
    1व्यवहारिक
    2मृदुभाषी
    3सहनशील
    4स्वप्रेरित
    5अच्छे श्रोता एंव वक्ता
    6पहलकर्ता
    7आदर्श
    8वैज्ञानिक सोच
    9आत्मविश्वासी
    10दूरदर्शी

    ReplyDelete
  26. उपरोक्त गुणों के अलावा एक प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता में निम्नलिखित गुण होना चाहिये--
    अनुशासनप्रिय, कर्तव्यनिष्ठ, त्वरित एवं सही निर्णय लेने की क्षमता, प्रभावी वक्ता आदि।

    ReplyDelete
  27. लक्ष्मीन चन्द्रा,
    शासकीय प्राथमिक शाला आमापाली जैजैपुर , विकास खण्ड-जैजैपुर , जिला - जांजगीर-चांपा , (छ.ग.)

    "प्रभावशाली नेतृत्व कर्ता यानी रूपांतरण कर्ता"
    नेतृत्व कुशलता एक ऐसी हथियार या कला है । जिसके द्वारा असंभव कार्य भी संभव लगता है और कार्य को भी सरलता के साथ बड़ी आसानी से किया जा सकता है । यह गुण हर व्यक्ति के अंदर नहीं होती। सफल नेतृत्व कर्ता वही है जिसके व्यक्तित्व को हर कोई सहजता से स्वीकारता है। प्रभावशाली नेतृत्व कर्ता में निम्नलिखित गुण होने चाहिए।
    1.सहानुभूति पूर्ण व्यवहार
    2.अनुशासन प्रिय होना
    3.श्रम शीलता
    4.उत्तरदायी होना
    5.साहस
    6.कार्य में दक्ष
    7.दूरदर्शी
    8.प्रभावशाली वक्ता
    9.सकारात्मक सोच
    10.वैज्ञानिक सोच
    11.नवाचारी
    12.निर्णय लेने की क्षमता
    13.रोल मॉडल
    14.आत्म विश्वासी
    15.स्व प्रेरित होकर आगे बढ़ना और सबको साथ लेकर चलना

    ReplyDelete
  28. अनुशासन एवं कठिन परिश्रम

    ReplyDelete
  29. प्रभावशाली नेतृत्व करता में निम्नलिखित गुण होना आवश्यक है।।
    मधुर भाषी
    दूरदर्शी
    सहानुभूति

    सबको साथ लेकर चलना

    सही निर्णय लेने की क्षमता
    बुद्धिमान होना
    घर एवं साहस
    सकारात्मक दृष्टिकोण रखना
    प्रभावी प्रयोक्ता
    इसके अलावा अनेक अच्छे गुणों का होना आवश्यक है।

    ReplyDelete
  30. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
    Replies
    1. 1. सहानुभूति पूर्ण व्यवहार
      2. कार्य में दक्षता
      3. प्रभावशाली वक्ता एवं श्रोता
      4. साहसी
      5. दूरदर्शी
      6. मधुर वाणी
      7. अनुशासन प्रिय होना
      8. समस्या समाधान में दक्षता
      9. स्पष्ट वादीता
      10. सही समझ व परख के साथ कार्य योजना का संचालन करना


      Delete
  31. एक प्रभावशाली नेतृत्व करता में निम्नलिखित गुण होना चाहिए मधुर भाषी दूरदर्शी सहानुभूति सबको साथ लेकर चलने वाला सभी सही निर्णय लेने की क्षमता रखने वाला ज्ञानी होना चाहिए सकारात्मक दृष्टिकोण रखने वाला होना चाहिए और भी अनेक अच्छे गुण होना उनमें आवश्यक है

    ReplyDelete
  32. रिलीज़ राम वर्मा, प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता में निम्नलिखित गुण होने चाहिए 1/ वैज्ञानिक दृष्टिकोण 2/सृजनशीलता 3/ प्रशासकीय एवं वित्तीय प्रबंधन में दक्ष 4/ आकर्षक व्यक्तित्व एवं ईमानदारी 5/ दूरदर्शिता 6/साहसी एवं नवाचारी 7/ प्रभावशाली वक्ता 8/ मधुर व्यवहार 9/ धैर्यवान 10/ समुदाय से संबंध बनाने में दक्ष आदि ।

    ReplyDelete
  33. एक प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता में निम्न गुण होना चाहिए। 1.समझदारी
    2.ईमानदारी
    3 जिम्मेदारी
    4 अनुशासन प्रिय
    5 सहानुभूति पूर्ण व्यवहार
    6 आत्मविश्वासी
    7निर्णय लेने की क्षमता
    8 एक आदर्श व्यक्तित्व
    9 सकारात्मक दृश्टिकोण
    10 दूरदर्शिता।.....Darro

    ReplyDelete
  34. नेतृत्‍व कुुुुुुुशलता एक ऐसी कला है जिसके माध्‍यम से बहुत आसानी से बडे बडे असंभव कार्य को भी सरलता से किया जा सकता है, नेतृत्‍व करना एक खास कला है जो हर व्‍यक्ति के अंदर नही होती, अच्‍छा नेतृत्‍वकर्ता वही है जिसकेे व्‍यक्तित्‍व को हर कोई स्‍वीकारता है अच्‍छे नेतृत्‍वकर्ता मे निम्‍न गुुुुण होने चाहिए -
    १- अनुशासनप्रिय होना
    २- श्रमशीलता
    ३- उत्‍तरदायी होना
    ४- वस्‍तुनिष्‍ट व्‍यवहार
    ५- साहस
    ६- स्‍वनियंत्रण
    ७- सही ि‍निर्णय लेने की क्षमता
    ८- स्‍पष्‍ट योजना
    ९- सहानुभूतिपूर्ण साोच
    १०- शालीन व्‍यवहार
    ११- सहकारिता की प्रवृति
    १२- अहम से दूरी
    १३- संस्‍थान के लिये समर्पण की भावना
    १४- जानकारी की पूर्णता
    १५- सम्‍पर्कों मे दृढता
    १६- अनौपचारिक संबंध

    ReplyDelete
  35. प्रभावशाली नेतृत्व करता के प्रमुख गुण
    1) आत्म विश्वासी
    2), मृदुभाषी
    3) शालीन व्यवहार
    4) सहयोगी प्रवृत्ति
    5) धैर्यवान
    6) सकारात्मक सोच
    7), , वैज्ञानिक सोच
    8) पहल कर्ता
    9) रोड मॉडल
    10) दूरदर्शिता

    ReplyDelete
  36. शाला नेतृत्व की बात करे तो यह अत्यंत संवेदनशील एवं व्यापक पहलु है
    एक कुशल नेतृत्व कर्ता में गुण होनी चाहिए
    मधुर भाषी
    दूरदर्शी
    सहानुभूति
    कुशलता
    सकारात्मक सोच
    प्रभावशाली वक्ता
    सहयोग की भावन
    स्वयं पहल करने की क्षमता
    ज्ञान, कौशल और अभिवृत्ति की क्षमता
    सकारात्मक सोच
    प्रभाव शाली वक्ता
    सहयोग की भावना
    स्वप्रेरणा
    किसी कार्य को उसके अंजाम तक पहुंचाना।

    ReplyDelete
  37. नेतृत्वकर्ता को हर परिस्थितियों को अपने अनुसार ढाल लेने मे कुशल होना चाहिए।एक कुशल नेतृत्वकर्ता को अपने सहयोगियों विद्यार्थियों एवं समुदाय को शिक्षण अधिगम वातावरण के निर्माण के लिए प्रेरित करने का एवं उत्साहित करने की कला आने चाहिए।नेतृत्वकर्ता मे निम्नलिखित गुण होने चाहिए
    १-सहज स्वाभाव
    २-व्यवहार कुशल
    ३मृदु भाषी
    ४-सकारात्मक सोच
    ५-आत्मविश्वासी
    ६-कुशल योजनाकार
    ७-अनुशासन प्रिय
    ८-परिस्थितियों का विश्लेषण कौशल
    ९-व्यक्ति के योग्यता के अनुरूप कार्य लेने की दक्षता
    १०-समय का पाबंद
    ११-आपदा प्रबंधन में दक्ष
    १२-आई.सी.टी.मे दक्ष ।

    ReplyDelete
  38. Anushasit rakar sakaratmak soch mridubhashi karya kushalta sakaratmak soch prerna aadi d Grand ke sath vikas ke karyon mein satat prayas ratan Rana chahie.

    ReplyDelete
  39. नेतृत्वकर्ता में ज्ञान, कौशल, सकारात्मक सोच और अनुशासित होना चाहिए।

    ReplyDelete
  40. Prabhavshali netrutva Karta banne ke liye ek Adhyapak Yatra Sanstha Pramukh ke pass Swapan karne wala Prerna Lene sakaratmak Soch parivartansheel Soch Prashasnik AVN Prashasnik gunon se paripurn Shikshak chhatron Nepal kaun se mitron vyavhar ki Baton ka Vishwas Patra AVN Sath Lekar Chalna anushasan shram sale vyavhar i Prabhav sali vakta Hona chahie

    ReplyDelete
  41. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता मे _ पहल करना, सकारात्मक दृष्टिकोण , स्वप्रेरित होना, परिवर्तन लाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहना ये प्रमुख गुण है। इसके अलावा अपने कार्य के प्रति उत्तरदायी होना, साहसी, अनुशासन प्रिय, सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार आत्मविश्वासी, कार्य के प्रति सजग, मधुर, दूरदर्शी, परिस्थित के अनुसार सही निर्णय लेने की क्षमता, समान दृष्टिगोचर आदि आदि गुण होना चाहिए जिससे एक सफल नेतृत्व कर्ता बन सके।

    ReplyDelete
  42. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता मे _ पहल करना, सकारात्मक दृष्टिकोण , स्वप्रेरित होना, परिवर्तन लाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहना ये प्रमुख गुण है। इसके अलावा अपने कार्य के प्रति उत्तरदायी होना, साहसी, अनुशासन प्रिय, सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार आत्मविश्वासी, कार्य के प्रति सजग, मधुर, दूरदर्शी, परिस्थित के अनुसार सही निर्णय लेने की क्षमता, समान दृष्टिगोचर आदि आदि गुण होना चाहिए जिससे एक सफल नेतृत्व कर्ता बन सके।

    ReplyDelete
  43. प्रभावशाली नेतृत्व करता में निम्नलिखित गुण होना आवश्यक है।।
    मधुर भाषी
    दूरदर्शी
    सहानुभूति

    सबको साथ लेकर चलना

    सही निर्णय लेने की क्षमता
    बुद्धिमान होना
    घर एवं साहस
    सकारात्मक दृष्टिकोण रखना
    प्रभावी प्रयोक्ता
    इसके अलावा अनेक अच्छे गुणों का होना आवश्यक है।

    ReplyDelete
  44. प्रभाव शाली नेतृत्व करता मे निम्न लिखित गुण होना आवश्यक है अनुशासित, दूरदर्शी, सयंम व सहासी, नवाचारी, धैर्यवान, मधुर भाषी आदि

    ReplyDelete
  45. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता में अग्रलिखित गुण होना चाहिए:-
    1.नेतृत्वकर्ता में अनुशासन प्रिय व्यक्तित्व की गुण होना आवश्यक है।
    2.नेतृत्व कर्ता के व्यवहार में निष्पक्षता एवं सोच में वस्तुनिष्ठता का गुण होना चाहिए।
    3.नेतृत्व कर्ता को अपनी वाणी एवं व्यवहार ,अपने नियंत्रण में रखना आना चाहिए !
    4.जो व्यक्ति अपने निर्णयों को बार-बार बदलता है , उसकी निष्पक्षता और बुद्धिमत्ता संदिग्ध रहती है ! इसीलिए नेतृत्व कर्ता को ठीक से सोच विचार कर दूरदर्शिता के साथ सही निर्णय लेना आना चाहिए !
    5.एक सफल नेतृत्व कर्ता केवल अनुमान के आधार पर कोई कार्य नहीं कर सकता ! उसे कार्य की योजना बनाना और योजनानुसार कार्य करना आना चाहिए !
    6.एक नेतृत्व कर्ता को सकारात्मक और सहानुभूतिपूर्ण सोच वाला होना चाहिए ! साथ वालों का बुरा न हो और यथा संभव भला हो ,ऐसे व्यवहार से ही दूसरों का दिल जीता जा सकता है !
    7.शालीनतापूर्ण व्यवहार का गुण होना चाहिए।
    8.नेतृत्वकर्ता को साहस का परिचय देते हुए चुनौतियों को स्वीकार करना चाहिए और अपना पुरुषार्थ करना चाहिए ! जो व्यक्ति आत्मविश्वास से भरपूर और निर्भय नहीं होते हैं ,उनके नेतृत्व को बार-बार चुनोतियाँ मिलती रहती हैं और ऐसे व्यक्ति के नेतृत्व को उसके सहकर्मी लम्बे समय तक स्वीकार नहीं कर पाते
    9.जो व्यक्ति श्रम को ही पूजा मानते हैं तथा अपेक्षा से अधिक काम करने की चाहत व क्षमता रखते हैं ,वे ही अपने सहकर्मियों को और अधिक अच्छा करने की प्रेरणा दे सकते हैं !
    10.नेतृत्व कर्ता को अपने सम्बन्ध को प्रगाढ़ करने के लिए अपने साथियों की खुशियों में उत्सव मनाने और विपत्ति के समय सहानुभूति व्यक्त करने से संबंधों में प्रगाढ़ता बढती है !

    ReplyDelete
  46. प्रभावशाली नेतृत्व करता में निम्न गुण होना चाहिए
    अनुशासन प्रिय होना उत्तरदाई होना सही निर्णय लेने की क्षमता शालीन व्यवहार प्रभावशाली वक्ता एवं श्रोता सहिष्णुता सहयोग की भावना सकारात्मक सोच धैर्यवान मिलनसार।

    ReplyDelete
  47. Discipline aur self confidence hona chahiye

    ReplyDelete
  48. प्रभाव शाली नेतृत्व करता मे निम्न लिखित गुण होना आवश्यक है अनुशासित, दूरदर्शी, सयंम व सहासी, नवाचारी, धैर्यवान, मधुर भाषी आदिप्रभावशाली नेतृत्व करता में निम्न गुण होना चाहिए
    अनुशासन प्रिय होना उत्तरदाई होना सही निर्णय लेने की क्षमता शालीन व्यवहार प्रभावशाली वक्ता एवं श्रोता सहिष्णुता सहयोग की भावना सकारात्मक सोच धैर्यवान मिलनसार।

    ReplyDelete
  49. नेतृत्व कर्ता यानी रुपांतरण कर्ता"
    वास्तव में देखा जाए तो यह बचपन के शुरुआती दौर में जाने अनजाने से खेल एवं अन्य गतिविधियों करने में मौजूद होता है इस तरह बडे होते- होते यह कला व्यापक रूप लेकर स्वयं और समाज का सरोकार के रूप में परिणत हो जाती है शाला नेतृत्व की बात करे तो यह अत्यंत संवेदनशील एवं व्यापक पहलु है
    एक कुशल नेतृत्व कर्ता में गुण होनी चाहिए
    1 आगे बढने- बढाने की क्षमता
    2 नवाचार आत्मसात् कर्ता
    3 प्रभावकारी छाप
    4अनुसरणकर्ता के पथप्रदर्शक
    6 रुपांतरण कर्ता
    7 रोल- माडल
    8 संयम, साहसी
    9 क्रांतिकारी
    10 सहिष्णुता
    11विजन
    12 समस्या समाधान- दाता

    ReplyDelete
  50. 1.कर्तव्यनिष्ठ
    2.ओजस्ववाणी
    3.अपनी पहचान बनाना
    5 .क्षमाशील
    6.सहयोग की भावन
    7.हमेशा सही सोचना

    ReplyDelete
  51. स्वनियंत्रण
    आत्मप्रेरित
    प्रेमपूर्ण
    कुशलता
    ऐसे बहुत से गुण होना चाहिए।

    ReplyDelete
  52. नेतृत्व करना या नेतृत्व का गुण यूँ ही विकसित नहीं होता उसके लिए अपने आप को तपाना पड़ता है, जब तक आप किसी के नेतृत्व में काम नही करेंगे, या किसी गुनी ब्यक्ति के असम्पर्क में नही आएंगे तब तक आप मे नेतृत्व का गुण नही आएगा, और जब आप इस कार्य मे तप जाएंगे तब तक आप सफल नही होंगे।इसके लिए निम्न गुण होने चाहिए
    *आत्म सैयाम
    *समय नियोजन
    *मेहनतकश
    *स्व आकलन
    *विचारशील
    *कार्यकुसलता
    आदि

    ReplyDelete
  53. एक नेतृत्वकर्तामे विवेक वान ,संघर्षशील, मृदुभाषी ,न्यायप्रिय ,समय बंद्धधता ,कर्म पर अडिग, विश्वासी के साथ-साथ सहयोगी प्रवृत्ति का होना अति आवश्यक है

    ReplyDelete
  54. कार्य कुशल,विचारशील,सहयोगी, अनुशासन प्रिय, ओजस्वी, सहानुभूति,दूरदर्शी,मृदुभाषी, संघर्ष शील,आदि गुण हो सकता है

    ReplyDelete
  55. प्रभाव शाली नेतृत्व करता मे निम्न लिखित गुण होना आवश्यक है अनुशासित, दूरदर्शी, सयंम व सहासी, नवाचारी, धैर्यवान, मधुर भाषी आदि

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्रभाव शाली नेतृत्वकर्ता में निम्न गुण होना आवश्यक है मृदुभाषी ,सहयोगी, संयमी विचारशील, नवाचारी, संघर्षशील,अनुशासन प्रिय मार्गदर्शक आदि |

      Delete
  56. सत्यनारायण निषाद शिक्षक एल बी पूर्व मा शा lurgikhurd बलरामपुर छ ग।
    मेरे विचार से प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता में दिए गए गुण के साथ नवाचारी होना, आधुनिक तकनीकी के साथ प्रयोगधर्मी होना चाहिए।

    ReplyDelete
  57. प्रभाव शाली नेतृत्वकर्ता में निम्न गुण होना आवश्यक है मृदुभाषी, सहयोगी, संयमी, विचारशील, नवाचारी, संघर्षशील,अनुशासन प्रिय, मार्गदर्शक आदि |

    ReplyDelete
  58. प्र भाव शाली नेतृत्व कर्ता के लिए शिक्षकों में दयालु , व्यावहारिक, दूरदर्शी ता, आत्मविश्वासी, आदर्शवादी, सकारात्मक सोचने वाला, एक कुशल वक्ता, अनुशासन प्रिय, धैर्यवान, नवाचारी, बुद्धि मान, सृजनात्मक प्रकृति वाला, उतरदायी व्यक्ति, साहसी, उचित निर्णायक, खोजकर्ता होना चाहिए

    ReplyDelete
  59. 1- सहानुभूति पूर्ण व्यवहार रखना ।
    2- परिस्थिति के अनुसार सही निर्णय लेने की क्षमता ।
    3- शालीनता पूर्ण व्यवहार ।
    4- मधुर वचन ।
    5 - प्रभावशाली वक्ता एवम् श्रोता ।
    6- सकारात्मक दृष्टिकोण रखना ।

    ReplyDelete
  60. नेतृत्‍व कुुुुुुुशलता एक ऐसी कला है जिसके माध्‍यम से बहुत आसानी से बडे बडे असंभव कार्य को भी सरलता से किया जा सकता है, नेतृत्‍व करना एक खास कला है जो हर व्‍यक्ति के अंदर नही होती, अच्‍छा नेतृत्‍वकर्ता वही है जिसकेे व्‍यक्तित्‍व को हर कोई स्‍वीकारता है अच्‍छे नेतृत्‍वकर्ता मे निम्‍न गुुुुण होने चाहिए -
    १- अनुशासनप्रिय होना
    २- श्रमशीलता
    ३- उत्‍तरदायी होना
    ४- वस्‍तुनिष्‍ट व्‍यवहार
    ५- साहस
    ६- स्‍वनियंत्रण
    ७- सही ि‍निर्णय लेने की क्षमता
    ८- स्‍पष्‍ट योजना
    ९- सहानुभूतिपूर्ण साोच
    १०- शालीन व्‍यवहार
    ११- सहकारिता की प्रवृति
    १२- अहम से दूरी
    १३- संस्‍थान के लिये समर्पण की भावना
    १४- जानकारी की पूर्णता
    १५- सम्‍पर्कों मे दृढता
    १६- अनौपचारिक संबंध


    Rajesh Kumar Maheshwari
    Teacher (L.B.)
    Ms Kosamdih Masturi District-Bilaspur

    ReplyDelete
  61. अच्छी नेतृत्वकर्ता के लिए निम्न गुण होना चाहिए साहसी श्रमसिलता ,उत्तरदाई ,स्व नियंत्रण, उचित निर्णय ,पूर्ण जानकारी ,होना चाहिए, शांति प्रियहोना चाहिए ,अहिंसा ,की समाज लक्ष्य पूर्ति करता संपर्क सिंह मनोवैज्ञानिक समाज मीठी वचन बुद्धिमान, प्रभावशाली गुण ,आत्मचिंतन दूरदर्शी, कुशल नियोजन करता ,नवाचारी ,और भविष्य की समझ होना ।चाहिए

    ReplyDelete
  62. एक कुशल नेतृत्वकर्ता में निम्नलिखित गुण होना चाहिए-1) अपने संस्थान के प्रति पुर्ण समर्पित होना चाहिए,2) अनुशासनप्रिय 3 )साहस,4) परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लेने की क्षमता

    ReplyDelete
  63. मधुरभाषी, स्वप्रेरणा, अनुशासन प्रिय होना।

    ReplyDelete
  64. प्रभावशाली नेतृत्व करता में निम्नलिखित गुण होना आवश्यक है। मधुर भाषी,दूरदर्शी, सहानुभूति, सबको साथ लेकर चलना, सही निर्णय लेने कि क्षमता, बुध्दिमान होना, सकारात्मक दृष्टिकोण रखना, प्रभावी प्रयोक्ता इसके अलावा अनेक अच्छे गुणों का होना आवश्यक है।

    ReplyDelete
  65. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता में निम्नलिखित गुण होने चाहिए-----------
      (1)छात्रों,अभिभावकों एवं साथी अध्यापकों के साथ सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार करने वाले हो।
      (2)आत्मविश्वासी हो।
      (3)दूसरों को अभिप्रेरित करने वाले हो।
      (4)ज्ञान व कौशल में बदलाव या वृद्धि करने वाले हो।
      (5)स्वयं को जीवन के विभिन्न अनुभवों में रखने वाले हो।
      (6)स्वाध्याय द्वारा व्यावसायिक विकास करने वाले हो।
      (7)साथी अध्यापकों से सीखने का गुण हो।
      (8)अपने व्यवसाय से संबंधित सभी कार्यक्रमों में सहभागी हो।
      (9)स्वयं की बेहतरी के लिए अपने आप में बदलाव की क्षमता हो।

      दिलीप कुमार वर्मा
      सहायक शिक्षक(L.B.)
      शा.प्रा.शा.सुन्द्रावन
      वि.ख.--पलारी
      जिला--बलौदाबाजार(छ. ग.)

      Delete
  66. नेतृत्‍व कुुुुुुुशलता एक ऐसी कला है जिसके माध्‍यम से बहुत आसानी से बडे बडे असंभव कार्य को भी सरलता से किया जा सकता है, नेतृत्‍व करना एक खास कला है जो हर व्‍यक्ति के अंदर नही होती, अच्‍छा नेतृत्‍वकर्ता वही है जिसकेे व्‍यक्तित्‍व को हर कोई स्‍वीकारता है अच्‍छे नेतृत्‍वकर्ता मे निम्‍न गुुुुण होने चाहिए -
    १- अनुशासनप्रिय होना
    २- श्रमशीलता
    ३- उत्‍तरदायी होना
    ४- वस्‍तुनिष्‍ट व्‍यवहार
    ५- साहस
    ६- स्‍वनियंत्रण
    ७- सही ि‍निर्णय लेने की क्षमता
    ८- स्‍पष्‍ट योजना
    ९- सहानुभूतिपूर्ण साोच
    १०- शालीन व्‍यवहार
    ११- सहकारिता की प्रवृति
    १२- अहम से दूरी
    १३- संस्‍थान के लिये समर्पण की भावना
    १४- जानकारी की पूर्णता
    १५- सम्‍पर्कों मे दृढता
    १६- अनौपचारिक संबंध

    ReplyDelete
  67. प्रभावशाली नेतृत्व कर्ता में निम्न गुण होने चाहिए
    मधुर भाषी
    दूरदर्शी
    सकारात्मक सोच
    कुशलता
    प्रभावशाली वक्ता
    सहयोगात्मक दृष्टिकोण
    नवाचारी
    साहस
    संयमी
    सही निर्णय लेने की क्षमता

    ReplyDelete
  68. नेतृत्व कुशलता एक ऐसी कला है जिसके माध्यम से बहत ही सरलतापूर्वक बड़े से बड़े असंभव कार्य को सुगमतापूर्वक सम्पन्र किया जा सकता है।नेतृत्व करना एक विशिष्ट कला है, जो हर व्यक्ति में नहीं होती,एक कुशल नेतृत्वकर्ता वही है जिसके व्यक्तित्व और गुण को हर कोई स्वीकारता है।मेरे अनुसार एक कुशल नेतृत्वकर्ता में निम्न गुण होने चाहिए:-1.अनुशासनप्रिय 2.साहसी 3.श्रमशील 4.मिलनसार 5.सहानुभूति एवं सहानुभूति की भावना 6.परिस्थितियों के अनुरूप सही निर्णय लेने की क्षमता 7.विनम्र एवं सहनशील 8.स्पष्टवादी 9.समन्वयशीलता 10.दूरदर्शिता 11. सकारात्मक दृष्टिकोण वाला 12.परिश्रमी 13.सामंजस्यता 14.स्वनियंत्रण कर्ता 15.गुणग्राहिता 16.समर्पण की भावना 17.ओजस्वी वक्ता एवं श्रोता 18.शिष्टाचारी एवं मधुर वचन वाला 19.सहयोग की भावना इत्यादि।

    ReplyDelete
  69. भावशाली नेतृत्व करता में निम्नलिखित गुण होना आवश्यक है। पहलकर्ता एवं सकारात्मक होना दूरभाषी,दूरदर्शी, सहानुभूति, सबको साथ लेकर चलना, सही निर्णय लेने कि क्षमता, बुध्दिमान होना, सकारात्मक दृष्टिकोण रखना, प्रभावी प्रयोक्ता इसके अलावा अनेक अच्छे गुणों का होना आवश्यक है।
    आफिजा मलिक प्राथमिक शाला नवाटोला लोहारी।

    ReplyDelete
  70. नेतृत्व कुशलता एक ऐसी कला है जिससे बड़े से बड़ा कार्य को भी आसानी से किया जा सके नेतृत्वकर्ता में निम्नलिखित गुण होने चाहिए मिलनसार मृदुभाषी अनुशासन प्रिय सभी के साथ समान व्यवहार करना व्यवहार कुशल सहनशील स्पष्ट वादी मेहनती सत्यवादी हिम्मती होना चाहिए

    ReplyDelete
  71. मा.शा.कुदुर घोड़ा
    अम्बागढ़ चौकी
    राजनांदगांव
    प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता के अन्य गुण--
    1-अच्छा ज्ञान
    2-अनुशासन प्रिय
    3-समदर्शी भाव
    4-मिलनसार
    5-संयमी

    ReplyDelete
  72. मेरे अनुसार एक प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता में निम्नलिखित गुण होने चाहिए:-
    1.मृदुभाषी
    2.सहनशील
    3.धैर्यवान
    4.सब को साथ लेकर चलने वाला।
    5.निर्णय लेने की क्षमता
    6.मिलनसार
    7.दूरदृष्टि
    8.ज्ञानवान
    9.आत्मविश्वासी
    10.स्वप्रेरित होकर आगे बढ़ना और सब को अपने साथ होने में खुशी - खुशी अभिमत ले लेने की क्षमता।
    11.हर परिस्थितियों में अपने आपको को ढालने वाला।
    12.सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक पहलूओं को बारीकियों से समझनेवाला।
    13.खुशमिज़ाज
    14.नए - नए प्रयोगों को प्रोत्साहन देने वाला(नवाचारी प्रवित्ति का)
    15.संयमी
    16.वैज्ञानिक दृष्टिकोण
    17.प्रभावशाली वक्ता
    18.अच्छा स्रोता
    19.कार्यकुशलता में निपूर्ण
    20.रोल मॉडल
    खुशहाली सोनी
    बलौदाबाजार

    ReplyDelete
  73. प्रभावशाली नेतृत्व करता में निम्नलिखित गुण होना आवश्यक है। मधुर भाषी,दूरदर्शी, सहानुभूति, सबको साथ लेकर चलना, सही निर्णय लेने कि क्षमता, बुध्दिमान होना, सकारात्मक दृष्टिकोण रखना, प्रभावी प्रयोक्ता इसके अलावा अनेक अच्छे गुणों का होना आवश्यक है।

    ReplyDelete
  74. प्रभावशाली नेतृत्व करता में निम्नलिखित गुण होना आवश्यक है।।
    मधुर भाषी
    दूरदर्शी
    सहानुभूति

    सबको साथ लेकर चलना

    सही निर्णय लेने की क्षमता
    बुद्धिमान होना
    घर एवं साहस
    सकारात्मक दृष्टिकोण रखना
    प्रभावी प्रयोक्ता
    इसके अलावा अनेक अच्छे गुणों का होना आवश्यक है।

    ReplyDelete
  75. Netritvakarta ko dhairya vishay kavishad gyan ,navachhari chhatro e prishthbhoomi ko smjhwale, teacher honi cjahiye

    ReplyDelete
  76. इसके अलावा प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता प्रशासनिक नियमों अथवा दिशानिर्देशों का जानकार,वित्त अथवा बजट का प्रभावी ढंग से उपयोग करने वाला,संवाद कुशल,निर्णय लेने में सक्षम,समस्या का दीर्घगामी हल ढूंढ सकने वाला,अनुशासन प्रिय,कर्तव्य निष्ठ,आई सी टी संबंधी तकनीको मे दक्ष,शिक्षक छात्र अभिभावक एवं स्थानीय समुदायों के साथ मिलकर कार्य करने वाला,शिक्षा शास्त्र तथा विषय-वस्तु का जानकार,आत्मचिंतन के द्वारा अपने दृष्टिकोण व क्षमता को विकसित कर सकने वाला,इसके साथ ही दृढ़ता,साहस,जोश,तथा आत्मविश्वास से परिपूर्ण हो।

    ReplyDelete
  77. Karyakushal,hardworker sahanubhuti,nipun hona chahiye

    ReplyDelete
  78. Pritan kumar Xess,नेतृत्‍व कुुुुुुुशलता एक ऐसी कला है जिसके माध्‍यम से बहुत आसानी से बडे बडे असंभव कार्य को भी सरलता से किया जा सकता है, नेतृत्‍व करना एक खास कला है जो हर व्‍यक्ति के अंदर नही होती, अच्‍छा नेतृत्‍वकर्ता वही है जिसकेे व्‍यक्तित्‍व को हर कोई स्‍वीकारता है अच्‍छे नेतृत्‍वकर्ता मे निम्‍न गुुुुण होने चाहिए -
    १- अनुशासनप्रिय होना
    २- श्रमशीलता
    ३- उत्‍तरदायी होना
    ४- वस्‍तुनिष्‍ट व्‍यवहार
    ५- साहस
    ६- स्‍वनियंत्रण
    ७- सही ि‍निर्णय लेने की क्षमता
    ८- स्‍पष्‍ट योजना
    ९- सहानुभूतिपूर्ण साोच
    १०- शालीन व्‍यवहार
    ११- सहकारिता की प्रवृति
    १२- अहम से दूरी
    १३- संस्‍थान के लिये समर्पण की भावना
    १४- जानकारी की पूर्णता
    १५- सम्‍पर्कों मे दृढता
    १६- अनौपचारिक संबंध

    ReplyDelete
  79. प्रभावी नेतृत्व कर्ता में निम्नलिखित गुणों का होना आवश्यक है:-
    1. निर्णय लेने की क्षमता
    2. सकारात्मक दृष्टिकोण
    3. सबको साथ लेकर चलने वाला
    4. सबको समान भाव से देखने वाला
    5. सहयोग की भावना
    6. विनम्र एवं सहनशील
    आदि गुणों का होना आवश्यक है l

    ReplyDelete
  80. नेतृत्व कर्ता यानी रुपांतरण कर्ता"
    वास्तव में देखा जाए तो यह बचपन के शुरुआती दौर में जाने अनजाने से खेल एवं अन्य गतिविधियों करने में मौजूद होता है इस तरह बडे होते- होते यह कला व्यापक रूप लेकर स्वयं और समाज का सरोकार के रूप में परिणत हो जाती है शाला नेतृत्व की बात करे तो यह अत्यंत संवेदनशील एवं व्यापक पहलु है
    एक कुशल नेतृत्व कर्ता में गुण होनी चाहिए
    1 आगे बढने- बढाने की क्षमता
    2 नवाचार आत्मसात् कर्ता
    3 प्रभावकारी छाप
    4अनुसरणकर्ता के पथप्रदर्शक
    6 रुपांतरण कर्ता
    7 रोल- माडल
    8 संयम, साहसी
    9 क्रांतिकारी
    10 सहिष्णुता
    11विजन
    12 समस्या समाधान- दाता

    ReplyDelete
  81. एक कुशल नेतृत्वकर्ता को नवाचारी, दूरदृष्टि, मृदुभाषी, अनुशासनप्रिय, सहयोगी और मिलनसार होना चाहिए

    ReplyDelete
  82. विनोद कुमार साहू प्र, प्रधान अध्यापक
    मा, शा, एरार्कोट वि, खं,तोकापाल जि बस्तर ( छग)
    अच्छे नेतृत्व कर्ता के निम्न गुण होने चाहिए --
    1 अनुशासन प्रिय
    2 समय का पाबंद
    3 सही निर्णय लेने की क्षमता
    4 सभी शिक्षक एवं छात्रों के साथ समान व्यवहारः
    5 पद का अहम नही होना चाहिए
    6 सहानुभूतिपूर्वक सोचने की क्षमता
    7 संस्था के लिए समर्पण की भावना

    ReplyDelete
  83. लीडर बाई एक्शन में निम्नाँकित गुण होना चाहिए-
    (1) अनुशासित(2)मृदुभाषी(3)कर्तव्य परायणता(4)सहानुभूति पूर्ण व्यवहार(5)साहसी(6)मिलनसारिता(7)आत्मविश्वासी (7)रचनात्मक सोच(8)पहलकर्ता

    ReplyDelete

  84. प्रभावशाली नेतृत्व कर्ता के प्रमुख गुण ईमानदारी ,साहसी ,अनुशासित ,संयम शीलता ,आत्म विश्वासी, कुशल निर्णय क्षमता ,कुशल योजना निर्माता, वैज्ञानिक सोच ,समदर्शी दृष्टिकोण आदि:

    ReplyDelete
  85. एक कुशल नेतृत्वकर्ता का सबसे प्रथम गुण सभी सहकर्मियों में सामन्जस्य बना कर चलना होता है।इसके अलावा नवाचारी,सयंमी,स्वविकासी,अनुशासित, प्रबंधनकर्ता,जानकार आदि भी होना चाहिये।

    ReplyDelete
  86. अनुशासन प्रिय, जवाबदेही लेने वाला, दूरदर्शी, व्यवसायिक रूप से दक्ष, मृदु भाषी, प्रत्येक बच्चे के विकास में रूचि रखने वाला, स्पष्टवादी, सबको साथ लेकर चलने वाला, आदि।

    ReplyDelete
  87. Prabhavshali netritvakarta me anya gun atmavishvashi , anushasanpriyata,spashtavadita,doordarshita,nishpakshata,karyadakshata,uttardayikta,sanyamshilta,abhipreritkarta,sahsik nirnay kshamta,parishrami,swaniyantran,samay ka paband,sahanubhootipoorna vyavahar,sakaratmak soch adi hone chahiye.

    ReplyDelete
  88. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता में निम्न गुण होना चाहिए -
    1. सफल वक्ता हो
    2.ज्ञानवान
    3.दूरदर्शी
    4.आत्मविश्वास
    5.वैज्ञानिक सोच
    6.संयम एवं साहसी
    7.सकारात्मक सोच
    8.शालीनता एवं सहजता पूर्ण व्यवहार
    9.परिस्थिति अनुसार सही निर्णय लेने की क्षमता।

    ReplyDelete
  89. 1. सकारात्मक दृष्टिकोण 2. सहानुभूति 3. मधुर वाणी 4. दूरदर्शी 5. एक अच्छा श्रोता 6. अनुशासन 7.नवाचारी 8. कुशलता 9. धैर्यवान 10.सहनशील 11.ज्ञानवान 12. निर्णय लेने की क्षमता

    ReplyDelete
  90. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिए निम्न गुण होने चाहिए:
    1.मधुरभाषी 2.अच्छे वक्ता के साथ ही अच्छे श्रोता 3.समस्याओं को सुलझाने की त्वरित गुण 4.कार्य को सभी के साथ बाँट कर उन्हें पूरा करवाने का गुण 5.समय के पाबन्ध 6.कार्य की सराहना करने का गुण 7. कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करने का गुण 8.आत्मविश्वास व सैयम का गुण

    ReplyDelete
  91. प्रभावी नेतृत्वकर्ता हेतु समावेशी दृष्टिकोण, जानकारियो का बेहतर उपयोग, मधुरभाषी, भविष्य का अनुमान कर निर्णय लेने वाला,अनुशासन प्रिय,स्प्ष्ट वक्ता, समयानुकूल फैसले लेने वाला,चुनौती का डटकर सामना करने वाला एवम व्यवहार परक होना चाहिये।

    ReplyDelete
  92. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता के निम्नलिखित गुण होने चाहिए ~
    1व्यवहारिक
    2मृदुभाषी
    3सहनशील
    4स्वप्रेरित
    5अच्छे श्रोता एंव वक्ता
    6पहलकर्ता
    7आदर्श
    8वैज्ञानिक सोच
    9आत्मविश्वासी
    10दूरदर्शी

    ReplyDelete
  93. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता मैं निम्नलिखित गुण होना चाहिए

    विवेक शक्ति उत्तम सामाजिक भावना भाषा पर अधिकार और संवाद कौशल आशावादी दृष्टिकोण गंभीर और विरोधी लोकतंत्रिक व्यवहार आदि




    ReplyDelete
  94. प्रभावशाली नेतृत्व कर्ता मैं निम्नलिखित गुण होना चाहिए
    विवेक शक्ति उत्तम सामाजिक भावना भाषा पर अधिकार और संवाद कौशल आशावादी दृष्टिकोण गंभीर और विनोदी लोकतंत्रिक व्यवहार आदि

    ReplyDelete
  95. एक प्रभावशाली नेतृत्व करता में निम्नलिखित गुण होना चाहिए मधुर भाषी दूरदर्शी सहानुभूति सबको साथ लेकर चलने वाला सभी सही निर्णय लेने की क्षमता रखने वाला ज्ञानी
    होना चाहिए सकारात्मक दृष्टिकोण रखने वाला होना चाहिए और भी अनेक अच्छे गुण होना उनमें आवश्यक है

    ReplyDelete
  96. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता में दी गई गुणों के अलावा अन्य गुण निम्नलिखित होना चाहिये-
    (1)आत्मविश्वासी होना चाहिये।
    (2)साथी अध्यापकों और विद्यालय के अन्य भागीदारों के साथ सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार करना।
    (3)अभिप्रेरितकर्ता होना चाहिये।
    (4)दल बनाना एवं दल का नेतृत्व करना।
    (5)नवाचारों का नेतृत्वकर्ता।
    (6)सूचना एवं संचार तकनीकी में कुशल।
    (7)शिक्षण अधिगम प्रक्रिया का रुपांतरण।

    ReplyDelete
    Replies
    1. To be a leader you need to have many qualities such as---
      Responsibility, hard worker, disciplined, team spirit, friendly, innovator, motivator, and self confidence.

      Delete
  97. Sahani Sahani netrutva karna samajh viksit karna

    ReplyDelete
  98. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिए निम्न गुण होने चाहिए:
    1.मधुरभाषी 2.अच्छे वक्ता के साथ ही अच्छे श्रोता 3.समस्याओं को सुलझाने की त्वरित गुण 4.कार्य को सभी के साथ बाँट कर उन्हें पूरा करवाने का गुण 5.समय के पाबन्ध 6.कार्य की सराहना करने का गुण 7. कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करने का गुण 8.आत्मविश्वास व सैयम का गुणपहल करना
    सकारात्मक दृष्टिकोण रखना स्वप्रेरित होना
    परिवर्तन लाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहना आदि अनिवार्यतः होना चाहिए

    ReplyDelete
  99. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता में दी गई गुणों के अलावा अन्य गुण निम्नलिखित होना चाहिये-
    (1)आत्मविश्वासी होना चाहिये।
    (2)साथी अध्यापकों और विद्यालय के अन्य भागीदारों के साथ सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार करना।
    (3)अभिप्रेरितकर्ता होना चाहिये।
    (4)दल बनाना एवं दल का नेतृत्व करना।
    (5)नवाचारों का नेतृत्वकर्ता।
    (6)सूचना एवं संचार तकनीकी में कुशल।
    (7)शिक्षण अधिगम प्रक्रिया का रुपांतरण।

    ReplyDelete
  100. प्रभावशाली नेतृत्व करता में निम्नलिखित गुण होना आवश्यक है। मधुर भाषी,दूरदर्शी, सहानुभूति, सबको साथ लेकर चलना, सही निर्णय लेने कि क्षमता, बुध्दिमान होना, सकारात्मक दृष्टिकोण रखना, प्रभावी प्रयोक्ता इसके अलावा अनेक अच्छे गुणों का होना आवश्यक है।

    ReplyDelete
  101. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता मेंअन्य निम्न गुण होनेआवश्यक है:-परिस्थिति के अनुसार सही निर्णय लेने की क्षमता,सहानुभूति पूर्ण व्यवहार,दूरदर्शी,सकारात्मक दृष्टिकोण,प्रभावी वक्ता एवं श्रोता,सहयोग करता अनुशासित,प्रोत्साहित करने वाला वैज्ञानिक सोच,कार्यकुशलता में निपुर्ण संयमी इत्यादि।

    ReplyDelete
  102. कुछ नया सीखने को तत्पर रहना और नयी चुनौतियों का सामना करने को तैयार रहना।

    ReplyDelete
  103. सफल नेतृत्वकर्ता को अपने अनुयायियों पर पूर्ण विश्वास होना ,उनके साथ सहानुभूति ,सामंजस्य, एवं सहयोग की भावना होना चाहिए,

    ReplyDelete
  104. एक प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता में निम्न गुण होने चाहिए।
    १) स्वयं की दृष्टिकोण व क्षमता ओं के प्रति जागरूक हो।
    २) अपने अंदर बदलाव लाने के लिए सक्षम हो।
    ३) करने के लिए हमेशा तत्पर रहें।
    ४) कुशल समस्या समाधान करता हो।
    ५) व्यवहारशील‌ हो। दूसरों को प्रभावित करता हो।
    ६) स्व चिंतनशील हो।
    ७) अपने कार्य के प्रति वफादार और अपने संगठन के प्रति ईमानदार हो।
    ८) सकारात्मक दृष्टिकोण रखता हो।
    ९) किसी अन्य व्यक्ति के सोच के अंदर की सोच को जानने का प्रयास करता हो।
    १०) विभिन्नता का सम्मान करता हो।
    ११) सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हो।

    ReplyDelete
  105. To be a leader you need to have many qualities such as:

    1) Team spirit
    2) Responsibility
    3) Motivator
    4) Friendly
    5) Innovator

    ReplyDelete
  106. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिए किसी भी व्यक्ति में दिये गये गुणों के अतिरिक्त निम्नलिखित गुण भी होने चाहिए :-
    (1) आत्मविश्वासी होना (2) धैर्यवान होना (3) साहसी होना (4) दूरदर्शिता होना (5) निर्णय लेने की क्षमता होना (6) तकनीकी दक्षता होना (7) विश्लेषण कर पाना (8) अभिप्रेरितकर्ता होना (9) कुशल आकलनकर्ता होना (10) सहयोगात्मक अभिवृत्ति होना (11) समानुभूतिपूर्ण व्यवहार करना (12) सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार करना (13) संवेदनशील होना (14) देखभाल करना (15) सभी की बातों को ध्यानपूर्वक सुनना (16) चुनौतियों और समस्याओं का रचनात्मक रूप से हल खोजना (17) दूसरों के साथ मिलकर साझे विजन का निर्माण करना (18) लक्ष्यबेध का गुण होना |

    ReplyDelete
  107. Prabhavshali netritva Karta mein Madhur bhashi Shalin Vyavhar, aham se Dur, spasht Yojana , Sahil nirnay Lene Ki chamta ,shram silta Jankari ki poornata aadi gun hone chahie.

    ReplyDelete
  108. सबको साथ लेकर चलना
    साहस
    आत्म नियंत्रण
    उत्तरदायी
    संयमी
    दूरदर्शी
    व्यवहार कुशल
    नवाचारी यह सब भी होना आवश्यक है

    ReplyDelete
  109. कुछ नया सीखने को तत्पर रहना और नई चुनौतियों का सामना करने को तैयार रहना तथा सकारात्मक दिष्टीकोण रखना

    ReplyDelete
  110. उचित निर्णय लेने की क्षमता, संयमशील, दूरदर्शिता, सहयोग की भावना, सकारात्मक दृष्टिकोण, दृढ़संकल्प, मधुरभाषिता, सबको समझना और साथ लेकर चलने वाला।

    ReplyDelete
  111. नेतृत्‍व कुुुुुुुशलता एक ऐसी कला है जिसके माध्‍यम से बहुत आसानी से बडे बडे असंभव कार्य को भी सरलता से किया जा सकता है, नेतृत्‍व करना एक खास कला है जो हर व्‍यक्ति के अंदर नही होती, अच्‍छा नेतृत्‍वकर्ता वही है जिसकेे व्‍यक्तित्‍व को हर कोई स्‍वीकारता है अच्‍छे नेतृत्‍वकर्ता मे निम्‍न गुुुुण होने चाहिए -
    १- अनुशासनप्रिय होना
    २- श्रमशीलता
    ३- उत्‍तरदायी होना
    ४- वस्‍तुनिष्‍ट व्‍यवहार
    ५- साहस
    ६- स्‍वनियंत्रण
    ७- सही ि‍निर्णय लेने की क्षमता
    ८- स्‍पष्‍ट योजना
    ९- सहानुभूतिपूर्ण साोच
    १०- शालीन व्‍यवहार
    ११- सहकारिता की प्रवृति
    १२- अहम से दूरी
    १३- संस्‍थान के लिये समर्पण की भावना
    १४- जानकारी की पूर्णता
    १५- सम्‍पर्कों मे दृढता
    १६- अनौपचारिक संबंध

    REPL

    ReplyDelete
  112. नेतृत्‍व कुुुुुुुशलता एक ऐसी कला है जिसके माध्‍यम से बहुत आसानी से बडे बडे असंभव कार्य को भी सरलता से किया जा सकता है, नेतृत्‍व करना एक खास कला है जो हर व्‍यक्ति के अंदर नही होती, अच्‍छा नेतृत्‍वकर्ता वही है जिसकेे व्‍यक्तित्‍व को हर कोई स्‍वीकारता है अच्‍छे नेतृत्‍वकर्ता मे निम्‍न गुुुुण होने चाहिए -
    १- अनुशासनप्रिय होना
    २- श्रमशीलता
    ३- उत्‍तरदायी होना
    ४- वस्‍तुनिष्‍ट व्‍यवहार
    ५- साहस
    ६- स्‍वनियंत्रण
    ७- सही ि‍निर्णय लेने की क्षमता
    ८- स्‍पष्‍ट योजना
    ९- सहानुभूतिपूर्ण साोच
    १०- शालीन व्‍यवहार
    ११- सहकारिता की प्रवृति
    १२- अहम से दूरी
    १३- संस्‍थान के लिये समर्पण की भावना
    १४- जानकारी की पूर्णता
    १५- सम्‍पर्कों मे दृढता
    १६- अनौपचारिक संबंध

    REPL

    ReplyDelete
  113. नेतृत्व करना कला है,जिसके कारन वे सभी समस्याओ का समाधान आसानी से कर लेते है।

    ReplyDelete
  114. Ek safal netritva karne k liye sabse pehle adhyapako m apne shaala v bachcho k liye hone wali zimmedari ka ehsas hona aavashyak h.
    Aur sath hi...
    1. Swa - niyantaran
    2.Ek acha shrotkarta,Jo bachcho ko hone wali samasya ko shantipurvak sun ske
    3. Vinamr swabhav,jisse anye karyakarta aur chatra apni baat asani se keh ske
    4.rachnatmak soch wala
    5.Nyayepriye

    ReplyDelete
  115. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता के प्रमुख गुण

    प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिए हमें स्वयं किसी भी कार्य हेतु आगे आना होगा । समस्त शिक्षकों के प्रति सहयोगात्मक व्यवहार अपनाते हुए अपना स्वयं का उदाहरण प्रस्तुत करना होगा । हमें स्वयं मेहनत , लगन एवं उत्साह से कोई भी कार्य करें जिसे देख अन्य सभी हमसे प्रेरित हो ।

    मेरे अनुसार प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता में, ये गुण होने चाहिए ।

    ReplyDelete
  116. एक अच्छे एवं प्रभावशाली नेतृत्व कर्ता बनने के लिये किसी भी व्यक्ति में आत्मविश्वास, निष्पक्ष निर्णय लेने की क्षमता एवं व्यवहार कुशल होना अति आवश्यक है।

    ReplyDelete
  117. एक प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता में निम्न गुण होना चाहिए। 1.समझदारी
    2.ईमानदारी
    3 जिम्मेदारी
    4 अनुशासन प्रिय
    5 सहानुभूति पूर्ण व्यवहार
    6 आत्मविश्वासी
    7निर्णय लेने की क्षमता
    8 एक आदर्श व्यक्तित्व
    9 सकारात्मक दृश्टिकोण
    10 दूरदर्शिता

    ReplyDelete
  118. नेतृत्‍व कुुुुुुुशलता एक ऐसी कला है जिसके माध्‍यम से बहुत आसानी से बडे बडे असंभव कार्य को भी सरलता से किया जा सकता है, नेतृत्‍व करना एक खास कला है जो हर व्‍यक्ति के अंदर नही होती, अच्‍छा नेतृत्‍वकर्ता वही है जिसकेे व्‍यक्तित्‍व को हर कोई स्‍वीकारता है अच्‍छे नेतृत्‍वकर्ता मे निम्‍न गुुुुण होने चाहिए -
    १- अनुशासनप्रिय होना
    २- श्रमशीलता
    ३- उत्‍तरदायी होना
    ४- वस्‍तुनिष्‍ट व्‍यवहार
    ५- साहस
    ६- स्‍वनियंत्रण
    ७- सही ि‍निर्णय लेने की क्षमता
    ८- स्‍पष्‍ट योजना
    ९- सहानुभूतिपूर्ण साोच
    १०- शालीन व्‍यवहार
    ११- सहकारिता की प्रवृति
    १२- अहम से दूरी
    १३- संस्‍थान के लिये समर्पण की भावना
    १४- जानकारी की पूर्णता
    १५- सम्‍पर्कों मे दृढता
    १६- अनौपचारिक संबंध

    ReplyDelete
  119. (1) सहानुभूति पूर्ण व्यवहार
    (2) परिस्थिति के अनुसार सही निर्णय लेने की क्षमता
    (3) सहज अनौपचारिक सम्बन्ध
    (4) शालीनता पूर्ण व्यवहार
    (5) मधुर वचन
    (6) प्रभावी वक्ता एवं श्रोता

    ReplyDelete
  120. Netrutv karta ko soch samjh ka nirnay lena chahi mridubhashi anushasans s priy

    ReplyDelete
  121. 1.मृदुभाषी
    2.उचित निर्णय लेने की क्षमता
    3.सकारात्मक सोच
    4.नेतृत्व करने की क्षमता
    5.शालीनतापूर्ण व्यवहार
    6.कुशल वक्ता
    7.साहसी
    8.विनम्र व्यवहार
    9.प्रभावी स्रोता
    10.मिलनसार
    11.अहम से परे होना
    12.दूरदर्शी सोच
    13.अनुशासनप्रिय

    ReplyDelete
  122. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता के गुण÷ अभिप्रेरितकर्ता,आत्मविश्वासी,टीम भावना के साथ काम करने की प्रवृत्ति,समस्या के समाधान हेतु संवेदनशीलता,सहानुभूति,स्टाफ के साथ उचित तालमेल रखना,समदर्शी,चिंतनशील,कर्तव्यपरायण इत्यादि।
    दादू सिंह तोमर GPM

    ReplyDelete
  123. एक प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता में निम्न गुण होना चाहिए। 1.समझदारी
    2.ईमानदारी
    3 जिम्मेदारी
    4 अनुशासन प्रिय
    5 सहानुभूति पूर्ण व्यवहार
    6 आत्मविश्वासी
    7निर्णय लेने की क्षमता
    8 एक आदर्श व्यक्तित्व
    9 सकारात्मक दृश्टिकोण
    10 दूरदर्शिता

    ReplyDelete
  124. नेतृत्व के लिए
    1 anusashan
    2saahas
    निर्णय, योजना बनाना बेहतर संपर्क, मेहनत, व्यवहार, सवेंदनशील होना आदि

    ReplyDelete
  125. प्रभावशाली नेतृत्व कर्ता में दूरदर्शी, सहिष्णुता, अभिव्यक्ति क्षमता, अनुशासन प्रिय, उत्तरदायी, स्पष्ट योजना, मधुर भाषी आदि गुण होना चाहिए।

    ReplyDelete
  126. एक प्रभावशाली नेतृत्व कर्ता में मधुरभा षी,दूरदर्शी , सहानुभूति ,सबको साथ लेने की क्षमता,विवेकशील, सकारात्मक दृष्टिकोण,प्रभावी प्रवक्ता एवम् अच्छे गुणों का होना आवश्यक है।

    ReplyDelete
  127. एक अच्छे व प्रभावशाली नेतृत्व कर्ता में मुख्य रूप सेनिम्नलिखित गुण होने चाहिए--
    1.मृदुभाषी
    2.निर्णय लेने की क्षमता
    3.अनुशासित
    4.उत्तरदायी होना
    5.सहानुभूति पूर्ण सोच
    6.सबको साथ लेकर चलने वाले
    7.वस्तुस्थिती का पूर्ण ज्ञान
    8.स्पष्ट विचार
    9.दूरदर्शी
    10.आत्मविश्वासी

    ReplyDelete
  128. अनुशासन और सकारात्मक दृष्टिकोण रखना

    ReplyDelete
  129. एक प्रभावशाली नेतृत्व कर्ता में मधुरभा षी,दूरदर्शी , सहानुभूति ,सबको साथ लेने की क्षमता,विवेकशील, सकारात्मक दृष्टिकोण,प्रभावी प्रवक्ता एवम् अच्छे गुणों का होना आवश्यक है।

    ReplyDelete
  130. प्रभावशाली नेतृत्व करता में निम्नलिखित गुण होना आवश्यक है। मधुर भाषी,दूरदर्शी, सहानुभूति, सबको साथ लेकर चलना, सही निर्णय लेने कि क्षमता, बुध्दिमान होना, सकारात्मक दृष्टिकोण रखना, प्रभावी प्रयोक्ता इसके अलावा अनेक अच्छे गुणों का होना आवश्यक है।

    ReplyDelete
  131. प्रभावशाली नेतृत्व करता में निम्नलिखित गुण होना आवश्यक है। मधुर भाषी,दूरदर्शी, सहानुभूति, सबको साथ लेकर चलना, सही निर्णय लेने कि क्षमता, बुध्दिमान होना, सकारात्मक दृष्टिकोण रखना, प्रभावी प्रयोक्ता इसके अलावा अनेक अच्छे गुणों का होना आवश्यक है

    ReplyDelete
  132. इन गुणों के अलावा एक प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता के लिए उनमें अनुशासन, विवेकी, दूरदृष्टि सोच, पहचान क्षमता आदि होना चाहिए |

    ReplyDelete
  133. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता में निम्न गुण होना चाहिए -
    1. सफल वक्ता हो
    2.ज्ञानवान
    3.दूरदर्शी
    4.आत्मविश्वास
    5.वैज्ञानिक सोच
    6.संयम एवं साहसी
    7.सकारात्मक सोच
    8.शालीनता एवं सहजता पूर्ण व्यवहार
    9.परिस्थिति अनुसार सही निर्णय लेने की क्षमता।

    ReplyDelete
  134. प्रभावशाली नेतृत्व करता में निम्नलिखित गुण होना आवश्यक है। मधुर भाषी,दूरदर्शी, सहानुभूति, सबको साथ लेकर चलना, सही निर्णय लेने कि क्षमता, बुध्दिमान होना, सकारात्मक दृष्टिकोण रखना, प्रभावी प्रयोक्ता इसके अलावा अनेक अच्छे गुणों का होना आवश्यक है।

    ReplyDelete
  135. नेतृत्व। कुशलता एक कला नेतृत्व करने केलिए अनुशासन प्रिय होना चाहिये स्वयं मे निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए सहनशीलता होना साहसी होना आवश्यक है मधुर वाणी का प्रयोग कर हम कठिन से कठिन कार्य को पूरा कर सकते है

    ReplyDelete
  136. प्रभावशील नेतृत्वकर्ता में सकारात्मक सोच, प्रभावशीलता, सफल योजनाकर्ता, अनुशासन, सहयोगी, कुशल सम्पर्ककर्ता होना चाहिए.

    ReplyDelete
    Replies
    1. उपरोक्त गुणों के साथ नेतृत्वकर्ता नेतृत्वकर्ता में व्यक्तिगत गुण भी महत्त्व रखता है नेतृत्वकर्ता को अनुशासन प्रिय , सहानुभूति ,रोल मॉडल , नवाचारी, प्रोत्साहित करने वाला होना चाहिए.

      Delete
  137. अच्छे नेतृत्व कर्ताओं मैं निम्न
    होना चाहिए 1सहानुभूति पूर्ण व्यवहार 2 कार्य में क्षमता 3 प्रभावशाली वक्ता एवं श्रोता 4 साहसी 5 दूरदर्शी 6 मधुर वाणी 7 अनुशासन प्रिय होना 8 स्पष्ट वादी ता 9 समस्या समाधान में दक्षता 10 सही समझ वाह परख के साथ कार्य योजना का संचालन करना l

    ReplyDelete
  138. नेतृत्वकर्ता को अपने साथियों के साथ एक परिवार की तरह रहना चाहिए साथ। ही इन गुणों का भी होना आवश्यक है
    साहस
    आत्म नियंत्रण
    उत्तरदायी
    संयमी
    दूरदर्शी
    व्यवहार कुशल
    नवाचारी

    ReplyDelete
  139. 1anushasan 2dhiraj 3durdarshi 4vyavaharik 5navachari 6niyantrak 7samanvayvadi 8utsahi 9atmvishvas 10 anubhavi hona jaruri hai

    ReplyDelete
  140. Disciplined. .self confidence. .responsibility. .motivated

    ReplyDelete
  141. Ek prabhavshali netritvakarta me sakaratmak soch, milansar, nirnay lene ki kshamta, sabko sath lekar chalna aadi guno ka hona aavashyak hai.

    ReplyDelete
  142. नेतृत्व कुशलता एक ऐसी हथियार या कला है । जिसके द्वारा असंभव कार्य भी संभव लगता है और कार्य को भी सरलता के साथ बड़ी आसानी से किया जा सकता है । यह गुण हर व्यक्ति के अंदर नहीं होती। सफल नेतृत्व कर्ता वही है जिसके व्यक्तित्व को हर कोई सहजता से स्वीकारता है। प्रभावशाली नेतृत्व कर्ता में निम्नलिखित गुण होने चाहिए।
    1.सहानुभूति पूर्ण व्यवहार
    2.अनुशासन प्रिय होना
    3.श्रम शीलता
    4.उत्तरदायी होना
    5.साहस
    6.कार्य में दक्ष
    7.दूरदर्शी
    8.प्रभावशाली वक्ता
    9.सकारात्मक सोच
    10.वैज्ञानिक सोच
    11.नवाचारी
    12.निर्णय लेने की क्षमता
    13.रोल मॉडल
    14.आत्म विश्वासी
    15.स्व प्रेरित होकर आगे बढ़ना और सबको साथ लेकर चलना

    ReplyDelete
  143. प्रभावशाली नेतृत्व कर्ता में उपरोक्त के अलावा और भी निम्न गुण होने चाहिए 1. विद्यालय के प्रति समग्र सोच हो 2. संयमी हो3 . प्रभावी वक्ता हो 4. नवाचारी 5. बच्चों के विकास के प्रति जागरूक हो 6 अध्यापकों के साथ समुचित व्यवहार 7. पालको एवं समुदाय के साथ सकारात्मक संबंध 8. अन्य विद्यालय के गतिविधियों की जानकारी हो 9. प्रशासनिक कार्यों की समझ हो 10. दूसरों के लिए रोल मॉडल हो 11. शिष्ट व्यवहार एवं दृढ़ता 12. नए तकनीक की जानकारी एवं उपयोग 13. बच्चों एवं शिक्षकों में विविधता की समझ हो 14 .सीखने सिखाने के अनेक विकल्प का प्रयोग 15 . नई चुनौतियों का जिम्मेदारी से सामना करने में सक्षम हो।

    ReplyDelete
  144. प्रभाव शाली नेतृत्व करता मे निम्न लिखित गुण होना आवश्यक है अनुशासित, दूरदर्शी, सयंम व सहासी, नवाचारी, धैर्यवान, मधुर भाषी आदिप्रभावशाली नेतृत्व करता में निम्न गुण होना चाहिए
    अनुशासन प्रिय होना उत्तरदाई होना सही निर्णय लेने की क्षमता शालीन व्यवहार प्रभावशाली वक्ता एवं श्रोता सहिष्णुता सहयोग की भावना सकारात्मक सोच धैर्यवान मिलनसार।

    ReplyDelete
  145. प्रभावशाली नेतृत्व के प्रमुख गुण निम्नलिखित होने चाहिए, अनुशासन शील , निर्णय लेने की क्षमता, सकारात्मक सोच, मृदुभाषी, नवाचारी में सक्षम, टेक्नोलॉजी की समझ, बौद्धिक क्षमता, शालीनता, वैज्ञानिक सोच, आत्म विश्वास, स्वप्रेरित, अच्छा वक्ता व श्रोता आदि गुण होने चाहिए।

    ReplyDelete
  146. अनुशासित रहकर सकारात्मक सोच, मृदुभाषी, कार्यकुशलता, स्वप्रेरणा आदि गुणों के साथ शाला विकास के कार्यो में सतत प्रयासरत रहना चाहिए।

    ReplyDelete
  147. एक प्रभावशाली नेतृत्व करता में निम्नलिखित गुण होना चाहिए मधुर भाषी दूरदर्शी सहानुभूति सबको साथ लेकर चलने वाला सभी सही निर्णय लेने की क्षमता रखने वाला ज्ञानी होना चाहिए सकारात्मक दृष्टिकोण रखने वाला होना चाहिए और भी अनेक अच्छे गुण होना उनमें आवश्यक है

    ReplyDelete
  148. एक अच्छे एवं प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिये किसी भी व्यक्ति में आत्मविश्वास, निष्पक्ष निर्णय लेने की क्षमता एवं व्यवहार कुशल होना अति आवश्यक है।

    ReplyDelete
  149. प्रभावशाली नेतृत्व बहुत महत्वपूर्ण है इसमें सकारात्मक स्वप्रेरणा पहल करने की क्षमता होना चाहिए किसी भी व्यक्ति का व्यक्तित्व ऐसा होना चाहिए कि लोग आपके नेतृत्व को स्वीकार कर सके ।

    ReplyDelete
  150. प्रभावशाली नेतृत्व करता में निम्नलिखित गुण होना आवश्यक है। मधुर भाषी,दूरदर्शी, सहानुभूति, सबको साथ लेकर चलना, सही निर्णय लेने कि क्षमता, बुध्दिमान होनाl

    ReplyDelete
  151. एक अच्छे नेतृत्वकर्ता में , सकारात्मक सोच, स्वप्रेरित परिवर्तन की पहल, सहयोगात्मक रवैया होना चाहिए।

    ReplyDelete
  152. सबको साथ लेकर चलना प्रयत्नशील रहना अनुशासित रहना

    ReplyDelete
  153. सकारात्मक दृष्टिकोण,अनुशासन एवं कठिन परिश्रम

    ReplyDelete
  154. प्रभावशाली नेतृत्व कर्ता बनाने के लिए। ईनके अतिरिक्त। मिलनसार,मीठे बोल, स्पष्ट वादी, शालिन्ता, दूरदर्शी,निरणय लेने मे सक्षम हो ।आदि

    ReplyDelete
  155. एक अच्छे नेतृत्वकर्ता ओर में सकारात्मक सोच, मिलनसार, मीठे बोल, स्पष्ट वादी, शालीनता, दूरदर्शी निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए

    ReplyDelete
  156. प्रभाव शाली नेतृत्व कर्ता मे निम्नलिखित गुण होना आवश्यक है :- स्वयं अनुशासित, अनुभवशील,सहानुभूति व आत्म विश्वासी, अपने सहपाठी अध्यापकों मेसमाजस्य बनाये रखने वाला, तथा उनसे कुछ सीखने मे तत्पर रहने वाला, शिक्षण के परे जाकर सोचने वाला, जितना हो सके स्वयं मे बदलाव लाने वाला तथा अपने संस्था के बारे नित नये सोच रखने वाला होना चाहिए ।

    ReplyDelete
  157. एक अच्छे नेतृत्वकर्ता में नेतृत्व की क्षमता, सकारात्मक सोच,, शालीनता,प्रभावी वक्ता, निष्पक्ष निर्णय लेने की क्षमता, धीरज,सहयोग की भावना, कार्यों के प्रति लगन व समझ, आदि का गुण होना चाहिए ।

    ReplyDelete
  158. निष्पक्षऔर ईमानदार ,पारदर्शी और दूरदर्शी,अनुशासन प्रिय,सहयोगी,आत्मविश्वास,अपने कार्य के प्रति उत्तरदायी,

    ReplyDelete
  159. Ek acche netritva karta me baat krne ki kushalta ,anushashan priy ,shalinta purn vyavhar, durdarshi ,sahi nirnay lene ki shamta ,gunn hone chahiye .

    ReplyDelete
  160. कुशल नेतृत्व के माध्यम से बड़े बड़े असंभव कार्य आसानी से किया जा सकता है। प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता में अन्य निम्न गुण होने चाहिए-
    योजना बनाकर कार्य करना।
    दूरदर्शीता
    पारदर्शीता
    अनुशासन प्रिय
    श्रमशील
    उत्तरदायी होना
    साहस
    संस्थान के लिए समर्पण की भावना
    सहानुभूतिपूर्ण सोच
    सही निर्णय लेने की क्षमता आदि।

    ReplyDelete
  161. प्रभावशाली नेतृत्व कर्ता में दी गई गुणा के अलावा अन्य गुण निम्न लिखित होने चाहिए
    1.आत्म विश्वाशी
    2. अभिप्रेरित कर्ता
    3. दल बनाना एवं दल का नेतृत्व करना 4 नवाचारी सोच
    5 संचार माध्यम गूगल ज़ूम माइक्रोसॉफ्ट का उपयोग जानना
    6 सहयोग की भावना
    7 व्यवहार कुशल
    8 सहानुभूति पूर्णसोच
    9 निर्णय लेने की क्षमता

    ReplyDelete
  162. कुशल नेतृत्व के लिए महत्वपूर्ण गुण, जैसे स्वयं अनुशासित रहकर,सकारात्मक सोच रखना मृदुभाषी, कार्य कुशलता, प्रभाव शाली कार्य, संयम,नेतृत्व क्षमता, शालीनता, व्यवहार पूर्ण, अनुशासन प्रिय, होना आवश्यक है।

    ReplyDelete
  163. Anya gud hai
    Anusashan priy
    Uttardaitv Lene ki kchamata
    Sahshi
    Sampresad kausal
    Sahayogi
    Budhiman

    ReplyDelete
  164. समय बद्धता
    नियमितता

    ReplyDelete
  165. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता के निम्नलिखित गुण होने चाहिए ~
    1व्यवहारिक
    2मृदुभाषी
    3सहनशील
    4स्वप्रेरित
    5अच्छे श्रोता एंव वक्ता
    6पहलकर्ता
    7आदर्श
    8वैज्ञानिक सोच
    9आत्मविश्वासी
    10दूरदर्शी

    ReplyDelete
  166. समय बद्धता
    नियमितता

    ReplyDelete
  167. Geeta sahu - नेतृत्व बहुत महत्वपूर्ण है,इसमे सकारात्मकता स्वप्रेरणा पहल करने की क्षमता होना चाहिए किसी भी व्यक्ति का व्यक्तित्व ऐसा होना चाहिए लोग उनके नेतृत्व को स्वीकार कर सके।

    ReplyDelete
  168. प्रभावशाली नेतृत्व कर्त्ता में अन्य प्रमुख गुण निम्नलिखित हैं-
    1.प्रेमी
    2सहनशील
    3.क्षमाशील
    4.मिलनसार
    5.साहसी
    6.सत्यावादी
    7.आत्मविश्वासी
    8.दूरदर्शिता
    9.मृदुभाषी
    10.दयालु
    उचित निर्णय लेने की क्षमता

    ReplyDelete
  169. प्रभावशाली नेतृत्व कर्ता होने के लिए हमें मृदु भाषी सहनशील दयावान लोगों की भावनाओं को कदर करने वाला बुद्धिमान दूरगामी परिणामों की समझ रखने वाला भावनाओं प्र नियंत्रण रखने वाला होना चाहिए।

    ReplyDelete
  170. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता मे _ पहल करना, सकारात्मक दृष्टिकोण , स्वप्रेरित होना, परिवर्तन लाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहना ये प्रमुख गुण है। इसके अलावा अपने कार्य के प्रति उत्तरदायी होना, साहसी, अनुशासन प्रिय, सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार आत्मविश्वासी, कार्य के प्रति सजग, मधुर, दूरदर्शी, परिस्थित के अनुसार सही निर्णय लेने की क्षमता, समान दृष्टिगोचर आदि आदि गुण होना चाहिए जिससे एक सफल नेतृत्व कर्ता बन सके।

    ReplyDelete
  171. नेतृत्व कुशलता एक ऐसी हथियार या कला है । जिसके द्वारा असंभव कार्य भी संभव लगता है और कार्य को भी सरलता के साथ बड़ी आसानी से किया जा सकता है । यह गुण हर व्यक्ति के अंदर नहीं होती। सफल नेतृत्व कर्ता वही है जिसके व्यक्तित्व को हर कोई सहजता से स्वीकारता है। प्रभावशाली नेतृत्व कर्ता में निम्नलिखित गुण होने चाहिए।
    1.सहानुभूति पूर्ण व्यवहार
    2.अनुशासन प्रिय होना
    3.श्रम शीलता
    4.उत्तरदायी होना
    5.साहस
    6.कार्य में दक्ष
    7.दूरदर्शी
    8.प्रभावशाली वक्ता
    9.सकारात्मक सोच
    10.वैज्ञानिक सोच
    11.नवाचारी
    12.निर्णय लेने की क्षमता
    13.रोल मॉडल
    14.आत्म विश्वासी
    15.स्व प्रेरित होकर आगे बढ़ना

    ReplyDelete
  172. प्रभावशाली नेतृत्व कर्ता के लिए - अनुशासन प्रिय होना, विनम्रता होना', साहसी होना , श्रमशीलता का होना, निर्णय लेने की क्षमता होना , मृदु भाषी होना , प्रभावी होना आदि गुण होना चाहिए ।

    ReplyDelete
  173. Sahas rakhana nirnay lene ki kshamta hona sabhi sathi ka vichar Adan pradan karna tabhi nirnay Lena chahiye

    ReplyDelete
  174. Confidence k sath kam karna and decent k sath rhna

    ReplyDelete
  175. प्रभावशाली नेतृत्व करता में निम्नलिखित गुण होना आवश्यक है। मधुर भाषी,दूरदर्शी, सहानुभूति, सबको साथ लेकर चलना, सही निर्णय लेने कि क्षमता, बुध्दिमान होना, सकारात्मक दृष्टिकोण रखना, प्रभावी प्रयोक्ता इसके अलावा अनेक अच्छे गुणों का होना आवश्यक है।

    ReplyDelete
  176. नेतृत्व कर्ता बनने के लिए आत्मविश्वास, सकारात्मक दृष्टिकोण, नेतृत्व करने की क्षमता, अपने तर्क से दूसरों को प्रभावित करने की क्षमता, मंच संचालन की क्षमता, सहयोग की भावना आदि गुणों का होना आवश्यक है। ममता झा, छान्टा झा, बम्हनी संकुल

    ReplyDelete
  177. नेतृत्‍व कुुुुुुुशलता एक ऐसी कला है जिसके माध्‍यम से बहुत आसानी से बडे बडे असंभव कार्य को भी सरलता से किया जा सकता है, नेतृत्‍व करना एक खास कला है जो हर व्‍यक्ति के अंदर नही होती, अच्‍छा नेतृत्‍वकर्ता वही है जिसकेे व्‍यक्तित्‍व को हर कोई स्‍वीकारता है अच्‍छे नेतृत्‍वकर्ता मे निम्‍न गुुुुण होने चाहिए -
    १- अनुशासनप्रिय होना
    २- श्रमशीलता
    ३- उत्‍तरदायी होना
    ४- वस्‍तुनिष्‍ट व्‍यवहार
    ५- साहस
    ६- स्‍वनियंत्रण
    ७- सही ि‍निर्णय लेने की क्षमता
    ८- स्‍पष्‍ट योजना
    ९- सहानुभूतिपूर्ण साोच
    १०- शालीन व्‍यवहार
    बजरंग देवांगन
    शा. पू. मा. शाला परसिया
    संकुल - अण्डा, वि.खं.- पथरिया
    जिला- मुंगेली (छ.ग.)

    ReplyDelete
  178. प्रभावशाली नेतृत्व के प्रमुख गुण निम्नलिखित होने चाहिए, अनुशासन शील , निर्णय लेने की क्षमता, सकारात्मक सोच, मृदुभाषी, नवाचारी में सक्षम, टेक्नोलॉजी की समझ, बौद्धिक क्षमता, शालीनता, वैज्ञानिक सोच, आत्म विश्वास, स्वप्रेरित, अच्छा वक्ता व श्रोता आदि गुण होने चाहिए।

    ReplyDelete
  179. नेतृत्‍व कुुुुुुुशलता एक ऐसी कला है जिसके माध्‍यम से बहुत आसानी से बडे बडे असंभव कार्य को भी सरलता से किया जा सकता है, नेतृत्‍व करना एक खास कला है जो हर व्‍यक्ति के अंदर नही होती, अच्‍छा नेतृत्‍वकर्ता वही है जिसकेे व्‍यक्तित्‍व को हर कोई स्‍वीकारता है अच्‍छे नेतृत्‍वकर्ता मे निम्‍न गुुुुण होने चाहिए -
    १- अनुशासनप्रिय होना
    २- श्रमशीलता
    ३- उत्‍तरदायी होना
    ४- वस्‍तुनिष्‍ट व्‍यवहार
    ५- साहस
    ६- स्‍वनियंत्रण
    ७- सही ि‍निर्णय लेने की क्षमता
    ८- स्‍पष्‍ट योजना
    ९- सहानुभूतिपूर्ण साोच
    १०- शालीन व्‍यवहार
    ११- सहकारिता की प्रवृति
    १२- अहम से दूरी
    १३- संस्‍थान के लिये समर्पण की भावना
    १४- जानकारी की पूर्णता
    १५- सम्‍पर्कों मे दृढता
    १६- अनौपचारिक संबंध

    ReplyDelete
  180. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता में निम्नलिखित गुण होना चाहिए
    1. सकारात्मक सोच
    2. सहज सरल मृदुभाषी
    3. कुशल वक्ता
    4. सहनशीलता
    5. दृढ़नीश्चय
    6. प्रेरक
    7. टीम वर्क
    8. जिम्मेदार
    9. कर्तव्य निष्ठ
    10. स्वशासन
    11. प्रभावी व्यक्तित्व
    12. लक्ष्य का निर्धारण
    13. नेतृत्व क्षमता
    14. समर्पण की भावना
    15. सृजनात्मक सोच

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

कोर्स 03 (FLN) गतिविधि 5 : अपने विचार साझा करें

कोर्स - 02, गतिविधि 2 : अपने विचार साझा करें

कोर्स 08 (FLN) गतिविधि 1 : अपने विचार साझा करें