बच्चों में विविधता होती है अतः उन्हें सिखाने के लिए कई ज्ञानेंद्रियों का इस्तेमाल करना दृश्य श्रव्य सामग्रियों गतिविधियों संचार के साधनों के द्वारा शिक्षा देना है ही आईसीटी है
बच्चों की सीखने और उनके रुचि का पता लगाने के बाद आवश्यकता अनुसार विभिन्न गतिविधि चाहे वह दृश्य श्रव्य या गतिज हो ,का प्रयोग करना आवश्यक हो जाता है चुकी सभी बच्चो की प्रकृति(सीखने की)अलग अलग होती है अतः बच्चो को विभिन्न माध्यमों से अध्यापन आवश्यक है
आज जो हम Computer के माध्यम से Internet का Use करके दुनिया भर के लोगो से अपनी Information Communication को एक दूसरे के साथ Transmission करते है वह सब ICT की ही देन है।इससे बच्चे भी बेहतर तरीके से सीखा सकते हा
बच्चों में विविधता होती है अतः उन्हें सिखाने के लिए कई ज्ञानेंद्रियों का इस्तेमाल करना दृश्य श्रव्य सामग्रियों गतिविधियों संचार के साधनों के द्वारा शिक्षा देना है ही आईसीटी हैसूचना एवं संचार तकनीक के माध्यम से बच्चों को बहुत अच्छे ढंग पढ़ाया जा सकता है।इससे बच्चे बेहतर तरीके से सीख सकते हैं।
सूचना एवं संचार तकनीक के माध्यम से बच्चों को बहुत अच्छे ढंग पढ़ाया जा सकता है।इससे बच्चे बेहतर तरीके से सीख सकते हैं।बच्चों में विविधता होती है अतः उन्हें सिखाने के लिए कई ज्ञानेंद्रियों का इस्तेमाल करना दृश्य श्रव्य सामग्रियों गतिविधियों संचार के साधनों के द्वारा शिक्षा देना है ही आईसीटी है
अवधारणा स्पष्ट करने के लिए अपनाई जाने एक विकल्प के रूप में ict का इस्तेमाल करते है। इसकी सहायता से हम बच्चों को किसी अवधारणा को नवीन तकनीकी ज्ञान के माध्यम से समझ विकसित करने का प्रयास करते है।
सूचना तथा संचार Technology का अर्थ है सूचना का एकत्रिकरण,भण्डारण ,प्रोसेसिंग,प्रसार व प्रयोग . Technology की महत्ता और उसके द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करना ,इन विकल्पों के निर्माण मेे निहित मूल्य ,यह निर्णय लेने केे लिये प्रयुक्त मापदण्ड है ,शिक्षा और शिक्षण बिना सूूूूूचनाओं तथा विचारों के आदान प्रदान के संभव नही हैै,हम भाषा संकेत,हावभाव आदि की सहायता से अपने विचार सम्प्रेषण करते है
ICT तकनीक का उपयोग करने से बच्चों में श्रवण कौशल के साथ साथ ध्यान से सुनने, समझने, ग्रहण करने और एकाग्रता पूर्वक विषय वस्तु को समझने में मदद मिलेगी। निःसंदेह सही आई सी टी का उपयोग बच्चों में गुणात्मक वृद्धि करने के लिए उचित वातावरण का निर्माण करेगा।
आज दुनिया बहुत तेजी से बदल रहा हसि हने उसी गति सेसिखबे की प्रक्रिया में भी बदलाव लाने की आवस्यकता है आज सूचना तंत्र की महती जरूरत है हने शिक्षार्थी को भी समय जर साथ अधिक गतिशील बनाने में आई सी टी के सहयोग अधिक से अधिक कर उभे ज्ञान देने की आवश्यकता है
सुचना और संचार प्रौद्योगिकी शब्द से ही स्पष्ट है कि शिक्षा क्षेत्र,शिक्षण-अधिगम,मुल्यांकन,संदर्भ आदि में कैसे ICTका उपयोग कर उसे और अधिक बेहतर बनाया जा सकता है ।
आपको पता ही है, यह दुनिया पूरी तरह से digital बन चुकी हैं, इस दुनिया में सब कुछ Internet पे निर्भर कर रहा है। और internet पे हम निर्भर कर रहे हैं, जहाँ हम Information की तलास करते हैं। हाँ आपने सही सुना Information, जिसकी जरुरत हर किसी को है (जैसे अभी आपको है)। लेकिन क्या आपको पता है ये डिजिटल जानकारी आपके मोबाइल या कंप्यूटर तक कैसे पहुंचती है? इसका जवाब है इस इनफार्मेशन को आप तक पहुंचने के लिए कोई ना कोई technology का तो इस्तेमाल किया गया है।जिसका नाम है इनफार्मेशन technology। वैसे ही आजकल हर एक electronic device आपसे network या फिर internet के ज़रिए जुडी हुई है. जिसके जरिए आप बातचीत(Communicate) करते हैं. अब यहाँ जिस Technology का इस्तेमाल किया गया है, उसी का नाम है Communication Technology. ये दोनों technology ICT के अंतर्गत आती हैं। ICT की बदोलत आज ये लेख आप तक पहुच रहा है. आज आप कहीं पे भी हों आप किसी भी प्रकार की जानकारी आपके mobile पे पहुंच रही है, किसी के साथ भी आप बातचीत कर रहे हैं (call, video call, ईमेल, Messaging app-facebook, Whatsapp)। यह सब ICT के जरिए ही संभव हो रहा है। कोरोना काल में इसके अंतर्गत कॉल या ऑनलाईन क्लास या ऑफलाईन(saved video of Youtube) के द्वारा हमने विद्यार्थियों/अभिभावकों से संपर्क बनाए रखा।फलस्वरूप इसका सकारात्मक प्रभाव दिखा।
बच्चों में विविधता होती है अतः उन्हें सिखाने के लिए कई ज्ञानेंद्रियों का इस्तेमाल करना दृश्य श्रव्य सामग्रियों गतिविधियों संचार के साधनों के द्वारा शिक्षा देना है ही आईसीटी हैसूचना एवं संचार तकनीक के माध्यम से बच्चों को बहुत अच्छे ढंग पढ़ाया जा सकता है।इससे बच्चे बेहतर तरीके से सीख सकते हैं।
सूचना और संचार प्रौद्योगिकी से तात्पर्य यह है कि हम आधुनिक युग मे जी रहे हैं जहाँ पढ़ना लिखना केवल पाठ्यपुस्तकों, कक्षाओं तक ही सीमित नही है, हम सूचना और संचार के साधनों जैसे Smart Phone, Computer की सहायता से विभिन्न Learning Apps का उपयोग कर बच्चो की समझ किसी भी अवधारणा पर बेहतर बना सकते हैं। Facebook, YouTube, Instagram जैसे Social Sites पर शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को रूचिकर बनाने हेतु Teaching Learning Materials और Methods होते हैं इनके उपयोग से सीखने की प्रक्रिया मनोरंजन हो जाती है। बच्चे बड़ों की देखरेख मे सूचना और संचार के साधनो का उपयोग कर बहुत कुछ सीख सकते हैं।
वर्तमान परिपेक्ष के संबंध में आईसीटी की जानकारी बहुत महत्वपूर्ण है। इस प्रकार का कोर्स सभी लोगों को जानना बहुत ही आवश्यक है। कोर्स का निर्माण करने वाले को सादर साधुवाद।
Ict ,शिक्षा में बहुत सहायक हो सकता है, पर इसके लिये सर्वप्रथम डिजिटल तकनीकी का ज्ञान आवश्यक है, जबकि हमारे ग्रामीण इलाकों में नेटवर्क या अन्य संसाधन के कमी की वजह से उतनी जागरूकता नहीं आ पाई है।information and communication technologyशिक्षा के क्षेत्र में पर्याप्त संसाधनों के साथ ,बहुत उपयोगी होगा।
आज जो हम Computer के माध्यम से Internet का Use करके दुनिया भर के लोगो से अपनी Information Communication को एक दूसरे के साथ Transmission करते है वह सब ICT की ही देन है।इससे बच्चे भी बेहतर तरीके से सीखा सकते हा
Suchna AVN sanchar kranti aaj ki shiksha ke liye bahut hi jaruri hai iske Bina ham aaj ke vartman samay mein coronavirus ek vaishvik mahamari call me suchna AVN sanchar kranti ek vardan sabit ho rahi hai.
ICT का तात्पर्य प्रौछोगिकी उपकरणों और संसाधन का सेट है जिसके माध्यम से डिजिटल जानकारी का संग्रह और संचारण किया जा सकता है| ICT एक सांफ्टवेयर एवं हार्डवेयर की एक ऐसी प्रणाली/प्रक्रिया है जिससे डिजिटल जानकारी निर्मित करना,स्टोर करना,पुनप्राप्ति करना, फेरबदल करना, भेजना संभव है|
आईसीटी , इनफॉरमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी का संक्षिप्त रूप है ।शिक्षण की विभिन्न विधियों के अंतर्गत आईसीटी का उपयोग कर प्रभावी प्रदर्शन एवं वीडियो पाठ्यचर्या के माध्यम से विषय वस्तु को रोचक बना कर विद्यार्थियों को प्रस्तुत कर सकते हैं जिनके माध्यम से हम प्रभावी ढंग से कक्षा में सीखने और समझने का वातावरण विकसित कर सकते हैं।
ICT ka sabse best agar latest example hum education ke field me le to corona time le online class .. bache ko isse jisne kathinaai to hoti h lakin aaj hum kahi n kahi internet ka use kre hi h log literate ho ya ileterate lakin ict ka use krte hi h chahe directly ho ya indirectly ...class me ict ek best navachar ke roop me hmare samne h iske sath hum nit bnaye naye pryog kr sakte h bache b aajkl neg friendly ho gya h lakin tumko isme dhyaan dena jaruri ho jata h ki be kis taraf iska upyog krte h ...har dil me ke 2 pahlu hote hi h lakin hmara pyaas hona chaiye ki hum log tarh use positive roop me lekr aate h .
Miss Durga Tembhurkar Govt.middlr school rakadist rajnandagon cg
आईसीटी सूचना एवं प्रौद्योगिकी तकनीक का संक्षिप्त रूप है ।आज आईसीटी के बिना हम अध्ययन को पूरा नही मान स्कते । इसके माध्यम से हम बच्चों को प्रभावी तरीके से पढ़ा सकते हैं ।वर्तमान में इसका उपयोग करके हम पाठ्यवस्तु को रोचक ढंग से बच्चों के सामने प्रस्तुत कर सकते हैं ।इसका 1 अच्छा उदाहरण covid 19 के समय हम online क्लास ले रहे हैं जिससे बच्चे शिक्षा से जुड़े हुए हैं।
बच्चों में विविधता होती है अतः उन्हें सिखाने के लिए कई ज्ञानेंद्रियों का इस्तेमाल करना दृश्य श्रव्य सामग्रियों गतिविधियों संचार के साधनों के द्वारा शिक्षा देना ही आईसीटी है
बच्चों में विविधता पाई जाती है इसलिए उन्हें सिखाने के लिए विभिन्न ज्ञानेन्द्रियो श्रव्य ,दृश्य ,स्पर्श आदि का उपयोग करना पड़ता है जिसे ही आई.सी .टी. या सूचना और संचार प्रौद्योगिकी कहते हैं ।
आई.सी.टी. याने सूचना और संचार प्रौद्योगिकी पाठ्यपुस्तक से परे जाने और जो कुछ बच्चे उससे बेहतर अर्थ निकलने की ज्यादा संभावनाएं। आज शिक्षण में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी का बेहतर उपयोग करना बहुत आवस्वयक है। जितेंद्र गुप्ता।
साफ्टवेयर एवं हार्डवेयर की एक ऐसी प्रक्रिया या प्रणाली से है जिससे डिजिटल जानकारी निर्मित करना ,स्टोर करना , पुनः प्राप्त करना , फेरबदल करना , भेजना और प्राप्त करना संभव है।
सूचना एवं संचार तकनीक के माध्यम से समस्त शिक्षक कोरोना काल मे बच्चों को बेहतर ढंग से पढ़ाया है। मोबाईल इंटरनेट के जरिए से बहुत अच्छे से पढ़ाया जा सकता है।
Aaj ka vartman ganration ict par hi nirbhar hai chahe wo electronic devices ya other etc.inka sahi upyog kar student ka samagra vikas kiya ja sakta hai .
आई. सी. टी. का हिंदी अनुवाद सूचना और संचार प्रौद्योगिकी है। यह इलेक्ट्रॉनिक एवं टेक्नोलॉजी से सम्बंधित है, जिसका उपयोग हर क्षेत्रों में किया जाता है। जैसे -कारखाना, औद्योगिक क्षेत्र, विज्ञान, टेक्नोलॉजी, कृषि, कारोबार,ई - काॅमर्स, online class, online परीक्षा, मेडिकल, हाॅस्पिटल,आदि की क्षेत्र है अगर हम आईं सी टी को शिक्षा से जोड़े तो बच्चों को सिखने में बहुत मदद मिलेगा जैसे शिक्षाप्रद कहानियां , वीडियो, आदि ।छत्तीसगढ़ सरकार स्कूलों को स्मार्ट क्लास बनाने के लिए स्कूलों-कॉलेजों में मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने लगे हैं।
ICT से तात्पर्य है -Information and Communication Technology. सूचना और संचार की प्रौद्योगिकी या सूचना और संचार प्रौद्योगिकी, जिसे आम तौर पर आईसीटी (ICT) कहा जाता है. इस digital दुनिया में INFORMATION और COMMUNICATION, इन दोनों के लिए जिन जिन technology का इस्तेमाल किया गया है वो सभी ICT के अंतर्गत आती है।
पाठ्य पुस्तकों के अलावा सीखने के लिये प्रभावी रूप से डिजिटल एवं भौतिक संसाधन(जिसमें दृश्य, श्रव्य, श्पर्स और अन्य)को आई. सी. टी. कहेंगे। मा.शा.कुदूर घोड़ा अंबागढ़ चौकी राजनांदगांव
आज के समय में बच्चों को सिखाने के लिए सूचना और संचार साधन के बिना सिखाना मुश्किल है बच्चों को अच्छे से सिखाने के लिए मोबाइल कंप्यूटर लैपटॉप आदि आधुनिक साधनों से सिखाया जा सकता है आधुनिक ज्ञान के लिए आधुनिक साधन की जरूरत है
भिन्न भिन्न डिजिटल डिवाइस का उपयोग करते हुए अपने द्वारा संग्रहित जानकारी को शेयर करना व शेयर किए गए जानकारी से सम्बन्धित प्राप्तकर्ता द्वारा प्रतिक्रिया देना आई सी टी का उपयोग करना होगा
भिन्न डिजिटल डिवाइस का उपयोग करते हुए अपने द्वारा संग्रहित जानकारी को शेयर करना व शेयर किए गए जानकारी से सम्बन्धित प्राप्तकर्ता द्वारा प्रतिक्रिया देना आई सी टी का उपयोग करना होगा। आर एल चंद्राकर पी एस परसदा( मोख़ा) गुण्डरदेही
ICT का तात्पर्य बच्चो को सूचना तकनीकी के मश्याम से बच्चो को शिक्छा देना टीचर बच्चो के मोबाइल व एप्लिकेशन व्हाट्सएप व अन्य माध्यम से बच्चो को उचित ज्ञान देना होता है
ICT का अर्थ है इंफॉर्मेशन कम्युनिकेशन एंड टेक्नोलॉजी आईसीटी से बच्चों को सीखने में अधिक मदद मिलती है क्योंकि वह इस प्रक्रिया में एक से अधिक इंद्रियों का उपयोग करते हैं l projector per koi image ka folder dikhana na ya koi picture chala dena ICT ke antargat Kiya Gaya Kam nahin l बल्कि बच्चों के द्वारा शिक्षक के साथ मिलकर टेक्नोलॉजी का कुछ उपयोग करना सीखना है आईसीटी है
Suchna aur technology aaj k samay me bahut hi aawashyak h,isi k karan aaj hum covid 19 k time v online and offline çlass k madhyam se bachho ko education se jode rakh paye h
माध्यमिक शाला :-केरगांव विकासखंड /जिला:- गरियाबंद आई.सी.टी. से आशय एक ऐसी डिजिटल प्रौद्योगिकी उपकरण और संसाधन का एक सेट है जिसके माध्यम से कक्षा के भीतर एवं कक्षा के बाहर डिजाइन किए गए अनुभवों में बहू ज्ञानेंद्रियां( श्रवण दृश्य स्पर्श) तरीके के साथ स्थानीय वातावरण को आकार देना ताकि प्रत्येक विद्यार्थी स्वावलंबी रचनात्मक और समस्या समाधान भी कर सके इन साधनों में इंटरनेट ,इलेक्ट्रॉनिक,उपकरण जैसे,: टीवी ,रेडियो , कंप्यूटर, कुछ सॉफ्टवेयर मेल आदि हो सकते हैं जिसके माध्यम से शिक्षक बच्चों को जानकारी दे सकते हैं ।एवं इन साधनों के माध्यम से बच्चे भी अपने ज्ञान अपने अभिव्यक्ति को शिक्षक से साझा कर सकते हैं वर्तमान युग में आईआरसीटी का सीखने के क्रम में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है इसके महत्व को नकारा नहीं जा सकता।
वर्तमान समय मे आई.सी.टी.की जानकारी महत्वपूर्ण है, जिसका अर्थ इंफार्मेशन कम्युनिकेशन एंड टेक्नोलॉजी है।सूचना एवं संचार तकनीक के माध्यम से बच्चों को बहुत अच्छे ढंग पढ़ाया जा सकता है।इससे बच्चे बेहतर तरीके से सीख सकते हैं।
सूचना और संचार प्रौद्योगिकी अर्थात् I.T.C का शिक्षा के क्षेत्र में उपयोग करने से तात्पर्य यह है कि सीखने और सिखाने की प्रक्रिया में पाठ्यपुस्तक के अतिरिक्त डिजिटल सामग्री जैसे- कम्प्यूटर,मोबाइल,इन्टरनेट,आडियो, विडियो,आन-लाइन क्लास तथा भौतिक संसाधन जो आसपास के परिवेश से आसानी से उपलब्ध हो सके का प्रयोग करना ताकि विद्यार्थी विभिन्न इन्द्रियों का उपयोग एक साथ कर सके व शिक्षण प्रभावी और सुगम हो।
आज हम आईसीटी के माध्यम से ही इस कोरोना काल में बच्चों से संपर्क स्थापित किए हुए हैं ,चाहे उनकी ऑनलाइन कक्षा हो या फिर उनसे कुछ कागजात लेना है ।कहने का मतलब यह है कि उनसे हम लगातार संपर्क में हैं इस आईसीटी का बहुत बड़ा योगदान है ।उस पर रही बात क्लास में सिखाने की तो हम बहुत सारे जरिए से संचार से बच्चों को तरह-तरह की विविध तरीके से शिक्षक एक विषय को आसानी से सरलता से सिखा सकते हैं।
आई सी टी यह एक बहुत ही अच्छा और सुलभ तकनीकी हैं जिसके माध्यम से नित नई नई जानकारियां तुरंत हमें प्राप्त हो जाती हैं। और हम उसे इन उपकरणों के माध्यम से अच्छे से समझ भी लेते हैं।
वर्तमान समय मे आई.सी.टी.की जानकारी महत्वपूर्ण है, जिसका अर्थ इंफार्मेशन कम्युनिकेशन एंड टेक्नोलॉजी है।सूचना एवं संचार तकनीक के माध्यम से बच्चों को बहुत अच्छे ढंग पढ़ाया जा सकता है।इससे बच्चे बेहतर तरीके से सीख सकते हैं।
Jaisa ki sabhi ko pta hai ki duniya digital ho gyi hai aur suchana sancharan prodyogiki ke bina kuch v sambhav nhi hai in sabhi sanchar saadhnon ka upyog kr bacchon ke shikshan ko aur v behter bnaya ja skta h
आज जो हम Computer के माध्यम से Internet का Use करके दुनिया भर के लोगो से अपनी Information Communication को एक दूसरे के साथ Transmission करते है वह सब ICT की ही देन है।इससे बच्चे भी बेहतर तरीके से सीखा सकते हैं आई सी टी एक बहुत ही अच्छी तकनीक है जो विकर्षण को आसान और सरल बनाती है...
आज पूरी दुनिया डिज़िटल हो गई है छोटे से छोटा और बड़े से बड़ाकाम चुटकियो मे हो जाता है। मोबाइल कंप्यूटर के माध्यम से हर कम आसान हो गया है।आज बच्चे भी मोबाइल से के जानकारी एकत्रित कर रहे है और सिख रहे है । यही तो आई सी टी है ।
आज पूरी दुनिया डिज़िटल हो गई है छोटे से छोटा और बड़े से बड़ाकाम चुटकियो मे हो जाता है। मोबाइल कंप्यूटर के माध्यम से हर कम आसान हो गया है।आज बच्चे भी मोबाइल से के जानकारी एकत्रित कर रहे है और सिख रहे है । यही तो आई सी टी है ।
बच्चों में विविधता होती है अतः उन्हें सिखाने के लिए कई ज्ञानेंद्रियों का इस्तेमाल करना दृश्य श्रव्य सामग्रियों गतिविधियों संचार के साधनों के द्वारा शिक्षा देना है ही आईसीटी है
आईसीटी एक डिजिटल माध्यम होता है जो कि बच्चों के पढ़ाई के लिए आज के जमाने में अत्यधिक जरूरी है क्योंकि पाठ्यपुस्तक के अतिरिक्त अन्य सामग्री की भी जरूरत पड़ती है जिससे बच्चे प्रेरित होकर सरलता पूर्वक अपने एक से अधिक ज्ञान ज्ञानेंद्रियों का प्रयोग करके सीखते हैं
सूचना और संचार की प्रौद्योगिकी या सूचना और संचार प्रौद्योगिकी, जिसे आम तौर पर आईसीटी (ICT) कहा जाता है, का प्रयोग अक्सर सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) के पर्यायवाची के रूप में किया जाता है लेकिन यह आम तौर पर अधिक सामान्य शब्दावली है, जो आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी में दूरसंचार (टेलीफोन लाईन एवं वायरलेस संकेतों) की भूमिका पर जोर देती है। आईसीटी में वे सभी साधन शामिल होते हैं जिनका प्रयोग कंप्यूटर एवं नेटवर्क हार्डवेयर दोनों और साथ ही साथ आवश्यक सॉफ्टवेयर सहित सूचना एवं सहायता संचार का संचालन करने के लिए किया जाता है। दूसरे शब्दों में, आईसीटी (ICT) में आईटी (IT) के साथ-साथ दूरभाष संचार, प्रसारण मीडिया और सभी प्रकार के ऑडियो और वीडियो प्रक्रमण एवं प्रेषण शामिल होता है।
सूचना और प्रसारण के माध्यम से बच्चों को दृश्य श्रव्य सामग्री आसानी से समझाई जा सकतीi है बच्चों के पढ़ने के लिए अत्या आधुनिक माध्यम है। बेहतर शिक्षा के लिए यह भी जरूरी है
आई सी टी का अर्थ है सूचना और संचार प्रौद्योगिकी। आई सी टी मे भी तरह के आडियो वीडियो और प्रसारण शामिल है। आज के समय में बच्चों के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है।
Information and Communication Technologies (ICTs) is a broader term for Information Technology (IT), which refers to all communication technologies, including the internet, wireless networks, cell phones, computers, software, middleware, video-conferencing and social networking
सभी बच्चे एक समान नही होते अर्थात बच्चों की शिक्षा में एक से अधिक ज्ञानेद्रियों को शामिल करना जैसे दृश्य, श्रव्य,स्पर्श और कुछ गतिविधि संचार के साधन के माध्यम से शिक्षा देना ही आई. सी. टी. है।
आईसीटी एक डिजिटल माध्यम होता है जो कि बच्चों के पढ़ाई के लिए आज के जमाने में अत्यधिक जरूरी है क्योंकि पाठ्यपुस्तक के अतिरिक्त अन्य सामग्री की भी जरूरत पड़ती है जिससे बच्चे प्रेरित होकर सरलता पूर्वक अपने एक से अधिक ज्ञान ज्ञानेंद्रियों का प्रयोग करके सीखते हैं
सूचना एवं संचार एक ऐसा माध्यम है जिसके सहायता से घर बैठे ,सभी आवश्यक जानकारियों का आदान प्रादान आसानी से किया जा सकता है।।और आज के इस दौर में शिक्षा को प्रभावी ढंग से पढ़ाने, प्रस्तुत करने का बेहद कारगार तरीका है।।
आईसीटी एक डिजिटल माध्यम होता है जो कि बच्चों के पढ़ाई के लिए आज के जमाने में अत्यधिक जरूरी है क्योंकि पाठ्यपुस्तक के अतिरिक्त अन्य सामग्री की भी जरूरत पड़ती है जिससे बच्चे प्रेरित होकर सरलता पूर्वक अपने एक से अधिक ज्ञान ज्ञानेंद्रियों का प्रयोग करके सीखते हैं
आई सी टी का मतलब है,--सूचना और संचार प्रोधोयोगीकी, कहने का मतलब वो संसाधन जो बहू वेकल्पिक तरीके से चाहे वो श्रव्य,दृश्य,स्पर्श, या गतिविधी हो सिखने सिखाने का माध्यम ।। जिसका इस्तेमाल पाथ्य्वास्तू को विभिन्न तरीको से शिक्षण मे इस्तेमाल करना ताकिकिसी भी तरीके से बच्चे विषयवस्तु की अवधारणा स्पस्ट हो वो उसे आत्मसात कर इस्तेमाल कर सके
सूचना एवं संचार तकनीक शिक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। सूचना एवं संचार के माधयम से शिक्षण अधिगम और मूल्यांकन में सीखने सिखाने को आसान बना दिया है।
आई सी टी सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी है, शिक्षार्थियों के शिक्षण अधिगम को प्रभावशाली बनाने हेतु इस तकनीक के अंतर्गत श्रव्य, दृश्य, विभिन्न गतिविधियों आधारित उद्दीपक डिजिटल संसाधनों का उपयोग करते हैं!
आई.सी.टी.का हिंदी अनुवाद सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी से हैं।यह इलेक्ट्रॉनिक और टेक्नोलॉजी से संबंधित हैं।आज के युग में इसका उपयोग हर क्षेत्र में हो रहा हैं तो निश्चित रूप से शिक्षा के क्षेत्र में भी इसका उपयोग होना चाहिए ।जिसका उदाहरण हमें covid-19 वैश्विक महामारी ने दिखा दिया।इसका उचित उपयोग से बच्चों का सर्वांगीण विकास में हमें जरूर सफलता मिलेगी।आज के युग में इसका ज्ञान रहना बच्चों को बहुत ही जरूरी हो गया हैं।बशर्तें इसका सदुपयोग करना जरूरी हैं।
सूचना एवं संचार प्रौधोगिकी का विकाश नही हुआ होता तो आज प्रत्येक क्षेत्र में गतिशीलता से जो कार्य हो रहा है वो सम्भव नही होता और शिक्षण के क्षेत्र में तो आई सी टी का महत्वपूर्ण भूमिका ।
आई.सी.टी.का हिंदी अनुवाद सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी से हैं।यह इलेक्ट्रॉनिक और टेक्नोलॉजी से संबंधित हैं।आज के युग में इसका उपयोग हर क्षेत्र में हो रहा हैं तो निश्चित रूप से शिक्षा के क्षेत्र में भी इसका उपयोग होना चाहिए ।जिसका उदाहरण हमें covid-19 वैश्विक महामारी ने दिखा दिया।इसका उचित उपयोग से बच्चों का सर्वांगीण विकास में हमें जरूर सफलता मिलेगी।आज के युग में इसका ज्ञान रहना बच्चों को बहुत ही जरूरी हो गया हैं।बशर्तें इसका सदुपयोग करना जरूरी हैं।
ICT ka upyog aj ke yug me hur khestra me ho rha hai education field me ICT ka bahut important sthan hai ICT baccho ke education k liye bahut important sadhan hai ...
आई.सी.टी.का हिंदी अनुवाद सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी से हैं।यह इलेक्ट्रॉनिक और टेक्नोलॉजी से संबंधित हैं।आज के युग में इसका उपयोग हर क्षेत्र में हो रहा हैं तो निश्चित रूप से शिक्षा के क्षेत्र में भी इसका उपयोग होना चाहिए ।जिसका उदाहरण हमें covid-19 वैश्विक महामारी ने दिखा दिया।इसका उचित उपयोग से बच्चों का सर्वांगीण विकास में हमें जरूर सफलता मिलेगी।आज के युग में इसका ज्ञान रहना बच्चों को बहुत ही जरूरी हो गया हैं।बशर्तें इसका सदुपयोग करना जरूरी हैं।
बच्चो मे विभिन्नता होती है। अतः उन्हे सिखाने के लिए कई ज्ञानेदियो का इस्तेमाल करना दृश्य श्रव्य सामग्रिया गतिविधीयो के साधनो के द्वारा शिक्षा देना ही यही आई सी टी है।सूचना एवं प्रसारण तकनीक के माध्यम से बच्चो को बहुत अच्छे ढंग से पढ़ाया जा सकता है।इससे बच्चे बेहतर तरीके से सीख सकते है।
ज्ञान विहार रूप से चारों ओर फैला हुआ है हम या नहीं मान सकते कि हम किसी भी वस्तु के बारे में पूरी तरह जानते हैं उसके बारे में और भी बहुत सारी बातें जिनके बारे में हमको पता करने के लिए अन्य साधनों गूगल या अन्य इंफॉर्मेशन किसी अन्य व्यक्तियों से बातचीत पुस्तकें आदि के माध्यम सहारा लेना पड़ता है यह सभी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के अंतर्गत ही आता है अतः बच्चों को भी संपूर्ण ज्ञान देने के लिए इस विद्या का प्रयोग करना चाहिए
सूचना एवं संचार तकनीकी के माध्यम से बच्चे को बहुत अच्छे ढंग से बढ़ाया जा सकता है बच्चों में विविधता होती है अतः उन्हें सिखाने के लिए कई ज्ञानेंद्रियों का इस्तेमाल करना दृश्य श्रव्य सामग्रियों गतिविधियों संचार के साधनों के द्वारा शिक्षा देना है ही आईसीटी है
आई सी टी अर्थात information and communication technology सूचना और संचार प्रौद्योगिकी विद्यर्थियों को सीखने सिखाने में मदद करती है। बच्चे इस माध्यम से विषयवस्तु को अच्छे से और सरल ढंग से आसानी से सीख सकेंगे।आज के युग में बिना टेक्नोलॉजी के शिक्षण कार्य की कल्पना अधूरी है।
सूचना और संचार की प्रौद्योगिकी या सूचना और संचार प्रौद्योगिकी, जिसे आम तौर पर आईसीटी (ICT) Information and Communications Technology कहा जाता है, का प्रयोग अक्सर सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) के पर्यायवाची के रूप में किया जाता है लेकिन यह आम तौर पर अधिक सामान्य शब्दावली है, जो आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी में दूरसंचार (टेलीफोन लाईन एवं वायरलेस संकेतों) की भूमिका पर जोर देती है। आईसीटी में वे सभी साधन शामिल होते हैं जिनका प्रयोग कंप्यूटर एवं नेटवर्क हार्डवेयर दोनों और साथ ही साथ आवश्यक सॉफ्टवेयर सहित सूचना एवं सहायता संचार का संचालन करने के लिए किया जाता है।
Information and technology ye ek network ki tarah kam kerte hai jiske karan suchna humare pas kuch hi second me mil jati h bacche ki ruchi aur yogyata ke anusar hum suchna aur sanchar sadhno ka use kerkeadhik rochak bna sakte hai. I. T. C ka matlab suchna aur sanchar technology se hai
Information and technology ye ek network ki tarah kam kerte hai jiske karan suchna humare pas kuch hi second me mil jati h bacche ki ruchi aur yogyata ke anusar hum suchna aur sanchar sadhno ka use kerkeadhik rochak bna sakte hai. I. C.T ka matlab suchna aur sanchar technology se hai
सूचना और संचार की प्रौद्योगिकी या सूचना और संचार प्रौद्योगिकी, जिसे आम तौर पर आईसीटी (ICT) कहा जाता है, का प्रयोग अक्सर सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) के पर्यायवाची के रूप में किया जाता है लेकिन यह आम तौर पर अधिक सामान्य शब्दावली है, जो आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी में दूरसंचार (टेलीफोन लाईन एवं वायरलेस संकेतों) की भूमिका पर जोर देती है। आईसीटी में वे सभी साधन शामिल होते हैं जिनका प्रयोग कंप्यूटर एवं नेटवर्क हार्डवेयर दोनों और साथ ही साथ आवश्यक सॉफ्टवेयर सहित सूचना एवं सहायता संचार का संचालन करने के लिए किया जाता है। दूसरे शब्दों में, आईसीटी (ICT) में आईटी (IT) के साथ-साथ दूरभाष संचार, प्रसारण मीडिया और सभी प्रकार के ऑडियो और वीडियो प्रक्रमण एवं प्रेषण शामिल होता है।
Information and technology ye ek network ki tarah kam kerte hai jiske karan suchna humare pas kuch hi second me mil jati h bacche ki ruchi aur yogyata ke anusar hum suchna aur sanchar sadhno ka use kerkeadhik rochak bna sakte hai. I. C.T ka matlab suchna aur sanchar technology se hai
Information and technology ye ek network ki tarah kam kerte hai jiske karan suchna humare pas kuch hi second me mil jati h bacche ki ruchi aur yogyata ke anusar hum suchna aur sanchar sadhno ka use kerkeadhik rochak bna sakte hai. I. T. C ka matlab suchna aur sanchar technology se hai
आजकल इंटरनेट मोबाइल टीवी कंप्यूटर लैपटॉप इत्यादि का जमाना है जिसमें बच्चे अपने मर्जी से जब चाहे सकते हैं परंतु हमें किस डिवाइस का प्रयोग कब करना है और किस शिक्षण विधि से उनको अध्यापन कराना है यह जानकारी यह प्रशिक्षण में प्राप्त होगा जो कि बहुत ही उपयोगी है
विभिन्न क्षेत्रों में सूचना एवं संचार तकनीक का महत्वपूर्ण योगदान है। शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने में सूचना एवं संचार तकनीक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।शिक्षण प्रक्रिया को प्रभावी एवं सरल बनाने में सूचना एवं संचार तकनीक के विभिन्न साधन उपयोगी सिद्ध हुए हैं।
ICT से तात्पर्य सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकीय से है। वर्तमान समय मे ICT के माध्यम किसी भी क्षेत्र में जानकारियां और शिक्षा प्राप्त कर पाना आसान हो गया है।
आई. सी. टी का तात्पर्य सूचना और प्रौद्योगिकी से है, जिसके माध्यम से डिजिटल जानकारी का संग्रहण और संचारण किया जा सकता हैl आई. सी. टी. का उपयोग कर विषय-वस्तु को रोचक बनाकर विद्यार्थियों को प्रस्तुत कर सकते हैंl इस माध्यम से हम प्रभावी ढंग से कक्षा में सीखने और समझने का वातावरण विकसित कर सकते हैं l
आईसीटी सूचना और संचार प्रौद्योगिकी आज के समय में सबके लिए अनिवार्य हो गया है खासकर बच्चों के लिए सूचना तंत्र को मजबूत बनाने के लिए ज्ञान हासिल करने के लिए संचार प्रौद्योगिकी का उपयोग करना अति आवश्यक है इसी के माध्यम से पढ़ने लिखने में मदद मिलेगी आज के समय को ही हम ले is covid-19 के दौर में शिक्षण का अच्छा माध्यम बना हुआ है
ICT:-इंफॉर्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी नाम से इस्पष्ट है सुचना संचार तकनीक ।।किसी भी प्रकार के जानकारी को एक दूसरे तक सार्थक रूप से पहुंचाने के तरीके को ही "ICT" कहते है
बच्चों को स्कुल वातावरण में इस तरह पढाये की वह अच्छे से समझ सके चाहे वो माध्यम डिजिटल क्यों नहो जिससे सभी बच्चों को रोचक लगें और आसानी से बताया जा सके।
आई.सी.टी. का तात्पर्य है विभिन्न जानकारियों को विभिन्न तरीकों से एकत्रित करना, महत्वपूर्ण जानकारियों का समुचित चयन कर उसका प्रयोग जीवन के विभिन्नक्षेत्रों में करना । यह किसी विषय वस्तु को जानने समझने का बहु आयामी अवसर प्रदान करता है।
आई.सी.टी. का तात्पर्य है विभिन्न जानकारियों को विभिन्न तरीकों से एकत्रित करना। जब उन्हें शिक्षण की प्रक्रिया के दौरान में एक से अधिक ज्ञानेंद्रियां शामिल करने की अवसर प्राप्त होते हैं।
सूचना,संचार एक गहरी समझ को विकसित करते हैं एवं बच्चों के क्षमता को उजागर करते हैं अर्थ निकालने में समझ बैठाते हैं और सही अवधारणाओं को समझने में मदद करते है। अधिगम समाग्री प्रभावी शिक्षण के लिए महत्व है।
आज दुनिया बहुत तेजी से बदल रहा है उसी गति से सिखाने की प्रक्रिया में भी बदलाव लाने की आवस्यकता है ICT से तात्पर्य सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकीय से है। वर्तमान समय मे ICT के माध्यम किसी भी क्षेत्र में जानकारियां और शिक्षा प्राप्त कर पाना आसान हो गया है।
आईसीटी से तात्पर्य है सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे डिजिटल जानकारी निर्मित करना भेजना और प्राप्त करना संभव है ।सूचना एवं संचार तकनीकी के माध्यम से बच्चों में समझ विकसित कर सकते हैं।
बच्चों में विविधता होती है अतः उन्हें सिखाने के लिए कई ज्ञानेंद्रियों का इस्तेमाल करना दृश्य श्रव्य सामग्रियों गतिविधियों संचार के साधनों के द्वारा शिक्षा देना है ही आईसीटी हैसूचना एवं संचार तकनीक के माध्यम से बच्चों को बहुत अच्छे ढंग पढ़ाया जा सकता है।इससे बच्चे बेहतर तरीके से सीख सकते हैं।
Mr.Meena Dewangan आईसीटी एक व्यापक क्षेत्र है जिसमें सूचना के संचार के लिए हर तरह की प्रौद्योगिकी समाहित है शैक्षिक अवसरों को विस्तृत करने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास एवं शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए आईसीटी एक प्रभावशाली साधन है
Information information and technology help us in this time of pandemic. Computer tab mobiles and laptops, internet softwares, Wi-Fi helped pupils in this crisis. Nowadays this technology must be known to our generation. Students also enjoying this new type of education method.
I.C.T. Ka tatpary h baccho ko new or digital technology Ka upyog Kar aadhyapan kary karvana.baccho ke shikchad me vibhin prakar ke aadhigam prakriyau ko samil Karna Jise unki ek se aadik gaynendriyu Ka upyog ho sake.
सूचना और संचार प्रौद्योगिकी जिसे आमतौर पर आई सी टी कहते हैं का प्रयोग अक्सर सूचना प्रौद्योगिकी आई टी के पर्यायवाची के रूप में किया जाता है। लेकिन यह आमतौर पर अधिक सामान्य शब्दावली है, जो आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी में दूर संचार (टेलिफोन लाईन एवं वायरलेस संकेतों) की भूमिका पर जोर देते है।आई सी टी में वे सभी साधन शामिल होते हैं जिनका प्रयोग कम्प्युटर एवं नेटवर्क हार्डवेयर दोनों और साथ ही साथ आवश्यक साफ्टवेयर का उपयोग भी करते हैं। सूचना संचार गहरी समझ विकसित करते हैंएवं बच्चों के क्षमता को उजागर करते हैं।सही अवधारणाओं को समझने में मदद करते हैं।
आई सी टी का मतलब सूचना और संचार प्रौद्योगिकी है। यह इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से सूचना के आदान प्रदान में इस्तेमाल होता है। इस का इस्तेमाल कोरोना काल में सभी प्रकार के विभाग ने भरपूर किया। इस तकनीक के द्वारा ही सभी विभाग के लोग, बच्चे और शिक्षक एक दूसरे से जुड़े रहे। कोरोना काल में भी किसी का काम नही रुका। इस तकनीक के बिना सभी देश और विदेश या सभी विभागो में कोरोना काल मे कार्य करना संभव नहीं होता।
सूचना व आधुनिक संचार संसाधनों के द्वारा बच्चों को आनलाइन क्लास के माध्यम से कोरोना के महामारी के समय में भी हम बच्चों को शिक्षा दिया जा रहा है। (विनोद साहू)
आईसीटी अर्थात सूचना एवं संचार तकनीकी से छात्रों को बेहतर ढंग से पढ़ाया जा सकता है, वर्तमान युग इंटरनेट युग है इसलिए इंटरनेट ज्ञान का अक्षय भंडार हैं जिसका उपयोग करते हुए छात्रों के ज्ञान में सर्वाधिक वृद्धि किया जा सकता है
आईसीटी से तात्पर्य है सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी(Information and Communication technology) आज के समय में जब जानकारी का दायरा बहुत अधिक बढ़ चुका है तब शिक्षार्थियों को किताबों से परे जाकर अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर उससे लाभ लेने के लिए यह एक बहुत ही सुदृढ़ और महत्वपूर्ण जरिया है
आज का युग कंप्यूटर का है ,नए नए सूचना हमे कंप्यूटर से मिलती है आज बच्चों को संचार ,टेक्नोलॉजी से जोड़कर उनकी समझ को बेहतर किया जा सकता है ज्ञान में वृद्धि किया जा सकता है।
सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी शिक्षार्थियों को पाठ्यपुस्तकों से बाहर ले जाकर ज्ञान के असीमित क्षेत्र की ओर ले जाना है। जहाँ शिक्षार्थि स्वयं तथ्यों से अवगत हो कर उसका विशलेषण और संश्लेषण स्वयं कर आत्मनिर्भर बन सकें।
ICT इस कोरोना काल के दौरान बच्चों, पालकों एवं शिक्षकों को जोड़ कर रखने में एक प्रकाश पुंज की तरह कार्य कर रहा है। इसके द्वारा सतत शिक्षा का संचालन हो पा रहा है।
आई.सी.टी.डिज़िटल और भौतिक संसाधन है।ये वे उपकरण है जिनके कक्षा में उपयोग से बच्चे बेहतर ढंग से और सरलता से सीख सकते हैं।विषयवस्तु को बच्चों को समझाने में शिक्षकों का एक महत्वपूर्ण सहयोगी साबित हो सकता है।
दिलीप कुमार वर्मा सहायक शिक्षक(L.B.) शा.प्रा.शा.सुन्द्रावन वि.ख.-पलारी जिला-बलौदाबाजार(छ. ग.)
Jainarayan singh M/S Akarjan block khairagarh Dist rajnandgaon. Aaj puri duniya digital ban chuka hai. Internet aaj gyan, vigyan, jankari ka madhyam ban chuka hai. Digital jankari pahuchane ke liye technology ka upyog kiya jata hai jo ICT ke antargat hai, jisme adeo video, messaging whatsApp, face book, video call aadi samil hai.
Har bachche k vicharo aur sochne samjhne k tarike m antar hota h,ICT ek aisa suchna v sanchar ka taknik h ,jisse in sabhi bachcho k vicharo aur unki bhavnao ko smjh kar unki pareshaniyon ka saralta se uttar de skte h.
आईसीटी अर्थात सूचना और प्रौद्योगिकी तकनीकी से बच्चों को ज्ञान का भंडार बढ़ाना इंटरनेट से जोड़कर बच्चों के ज्ञान में वृद्धि करना है विभिन्न ज्ञानेंद्रियों का उपयोग कर बेहतर तरीके से ज्ञान को बढ़ाया जा सकता है आज इंटरनेट का उपयोग कर बच्चों का ज्ञान बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका साबित होगी
बेशक चीजों को अच्छे से समझने के लिए सूचना और प्रौद्योगिकी बहुत ज़रूरी है।इससे बच्चों को समझ बनाने में मदद मिलती है और बच्चे चीजों को आसानी से सीख पाते हैं। साथ ही साथ उनका मनोरंजन भी होता है।
ICT का आशय Information and Communications Technology सूचना और संचार प्रौद्योगिकी आज का युग डिजिटल आधारित है इस विधि से जब बच्चों को सीखाया जाता है तो निश्चित ही उसके दो या दो से अधिक इंद्रियां सक्रिय रहती है जिससे बच्चे को सीखने मे आसानी होती है और यह बच्चो के लिए नवीन होती है जिससे उनकी जिज्ञासु मन उद्दीप्त होता है ।
ICT का अर्थ है इंफॉर्मेशन कम्युनिकेशन एंड टेक्नोलॉजी आईसीटी से बच्चों को सीखने में अधिक मदद मिलती है क्योंकि वह इस प्रक्रिया में एक से अधिक इंद्रियों का उपयोग करते हैं l
Ictka arth information communication and technology hai jiske madhyam se sikhyarthi AK se adhik gyanendriyo ka prayog karke sikhyan Ko aur prabhavotpadak Bana sakate hai
बच्चों को बेहतर तरीके से सीखने एवं सिखाने के लिए आई सी टी यानि इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के द्वारा विभिन्न ज्ञानेन्द्रियो के साथ जैसे श्रव्य ,दृश्य, स्पर्श के द्वारा पाठयपुस्तक से परे अन्य सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग करके सीखने के ज्ञान को बेहतर तरीके से बढ़ाया जा सकता है अभी कोरोना काल में आनलाईन क्लास भी इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के द्वारा ही संभव हो रहा है हमें इसके उपयोग कैसे करें,कब करें,कहाॅं करें इस पर विचार करते हुए उपयोग करना चाहिए।
Suchana svm sanchr takneeki ke madhyam see bachho ko behattar dhang see padhana ja sakata hai .bachhche Ruchi lekar seekh skate hai.drisya sravya takneek ke madhyam see sikshak dena hi I'm hai
आईसीटी का उपयोग शिक्षा के क्षेत्र में बहुत महत्वपूर्ण है सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के माध्यम से हम बच्चों को विभिन्न प्रकार के शिक्षा साहनी से प्रदान कर सकते हैं जो उनके पढ़ने में सहायक होती है।
आईसीटी से तात्पर्य यह है कि शिक्षण के क्षेत्र में किसी भी टॉपिक पर शिक्षार्थियों की समझ को सुगमता एवं स्थिरता प्रदान करने के लिए सहायक सामग्री के रूप में सूचना संचार एवं प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से है। जैसे कि प्राथमिक स्तर के छात्र छात्राओं को आम के वृक्ष एवं फलों की जानकारी प्रदान करने के लिए सर्वप्रथम सूचना के द्वारा विद्यार्थियों को आम के वृक्ष व फल की जानकारी प्रदान की जाएगी कि आम के वृक्ष व फल ऐसे होते हैं और इनकी स्वाद इस प्रकार की होती है। तत्पश्चात मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से विषय वस्तु का 3D डायग्राम दिखाया जाएगा। जिससे शिक्षार्थियों के दिमाग में विषय वस्तु की गहरी पैठ बनेगी।
आईसीटी से तात्पर्य यह है कि शिक्षण के क्षेत्र में किसी भी टॉपिक पर शिक्षार्थियों की समझ को सुगमता एवं स्थिरता प्रदान करने के लिए सहायक सामग्री के रूप में सूचना संचार एवं प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से है। जैसे कि प्राथमिक स्तर के छात्र छात्राओं को आम के वृक्ष एवं फलों की जानकारी प्रदान करने के लिए सर्वप्रथम सूचना के द्वारा विद्यार्थियों को आम के वृक्ष व फल की जानकारी प्रदान की जाएगी कि आम के वृक्ष व फल ऐसे होते हैं और इनकी स्वाद इस प्रकार की होती है। तत्पश्चात मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से विषय वस्तु का 3D डायग्राम दिखाया जाएगा। जिससे शिक्षार्थियों के दिमाग में विषय वस्तु की गहरी पैठ बनेगी।
आईसीटी का तात्पर्य सूचना संचार तकनीकी सहायता से सूचना का आदान प्रदान करना ऑनलाइन क्लास करना जो वर्तमान में अभी कर हम लोग कर रहे हैं बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाना मोबाइल के माध्यम से टीवी के माध्यम से रेडियो के माध्यम से स्मार्ट टीवी के माध्यम से यह सभी इंटरनेट पर अधारित है जो हमारे पूरे संसार को एक छोटा सा एक समूह में एकत्रित कर दिया है जो हमें कभी भी किसी भी समय सूचना का आदान प्रदान वीडियो समाचार पत्र प्रत्येक किसी की जानकारी डाटा एकत्र करना आदान प्रदान करना एक दूसरे की जगह इस सभी आईसीटी के ही उदाहरण है आज सभी दुनिया इंटरनेट इनफॉरमल इनफॉरमेशन कम्युनिकेशन है आईसीटी का ही एक अंग है संचार प्रौद्योगिकी के माध्यम से सभी शिक्षार्थियों को विषय वस्तु पर अच्छी पैठ बन जाती है प्रोजेक्टर के द्वारा डायग्राम 3D डायग्राम प्रोग्राम के द्वारा संचार प्रौद्योगिकी यदि नहीं होती तो अभी वर्तमान में हमकोरोना काल में सभी बच्चों को मोबाइल के माध्यम से नहीं पढ़ा पाते वर्तमान में तो स्मार्ट टीवी भी आ गया है शासन के द्वारा भिन्न-भिन्न क्लास दिया जा रहा है ताकि शिक्षक विद्यार्थी अन्य प्रत्येक नागरिक शिक्षण प्रशिक्षण से और जागरूक और जाए हो जाए और अपनी बुद्धि में कुशल विकास कर अपने क्षेत्र स्कूल में और अच्छा से बच्चों को शिक्षा दे सके विद्यार्थी मजबूत मानसिक स्थिति में शिक्षा ले सके इस अभी आईसीटी के कारण ही हो पा रहा है हमें भी इस विषय पर सोचना चाहिए और नए-नए संचार के साधनों का सोच का उपयोग कर विद्यार्थियों को अधिक से अधिक उनकी मानसिक पटल पर ज्ञान उपस्थित कराएं और मजबूत हो और उसे प्रैक्टिकल करके भी दिखाएं
वर्तमान समय के अनुसार डिजिटल और भौतिक संसाधन का उपयोग करते हुये विद्यार्थियो को प्रोत्साहित करना और बहुविषयक अधिगम अनुभव के आधार पर बच्चों को बेहतरीन ढंग से पढ़ाया जा सकता है।जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। DEVNARAYAN BAGHEL P/S KHARRA BLOCK-PATAN DIST-DURG C.G.
कोर्स 03 गतिविधि 5 : सीखने के परिवेश का सृजन– अपने विचार साझा करें सीखने के परिवेश का सृजन करने के लिए अपने स्वयं के कुछ तरीके सोचें और अपने विचार साझा करें।
कोर्स 02 गतिविधि 2 : अपने विचार साझा करें माध्यमिक स्तर पर आई . सी . टी . आपके शिक्षण , अधिगम और मूल्यांकन कार्यों में कैसे सहयोग करती है ? अपनी समझ साझा करें।
कोर्स 08 : सीखने का आकलन गतिविधि 1 : अपने विचार साझा करें आकलन के ऐसे कौन-से प्रकार हैं जिन्हें आप बुनियादी अवस्था में बच्चों के साथ प्रयोग कर सकते हैं ? आकलन के प्रकारों की सूची बनाएं - विशेष रूप से लिखित परीक्षा से भिन्न आकलन के प्रकार सोचें। अपने विचार साझा करें।
सूचना एवं संचार तकनीकी के माध्यम से बच्चे को बहुत अच्छे ढंग से बढ़ाया जा सकता है
ReplyDeleteसूचना एवं संचार तकनीकी के माध्यम से बच्चे को बहुत अच्छे ढंग से बढ़ाया जा सकता है
Deleteबच्चों में विविधता होती है अतः उन्हें सिखाने के लिए कई ज्ञानेंद्रियों का इस्तेमाल करना दृश्य श्रव्य सामग्रियों गतिविधियों संचार के साधनों के द्वारा शिक्षा देना है ही आईसीटी है
ReplyDeleteआज के समय में सूचना एवं संचार तकनीकी के बिना शिक्षा अधुरी है।
ReplyDeleteबच्चों की सीखने और उनके रुचि का पता लगाने के बाद आवश्यकता अनुसार विभिन्न गतिविधि चाहे वह दृश्य श्रव्य या गतिज हो ,का प्रयोग करना आवश्यक हो जाता है चुकी सभी बच्चो की प्रकृति(सीखने की)अलग अलग होती है अतः बच्चो को विभिन्न माध्यमों से अध्यापन आवश्यक है
ReplyDeleteआज जो हम Computer के माध्यम से Internet का Use करके दुनिया भर के लोगो से अपनी Information Communication को एक दूसरे के साथ Transmission करते है वह सब ICT की ही देन है।इससे बच्चे भी बेहतर तरीके से सीखा सकते हा
ReplyDeleteसूचना एवं संचार तकनीक के माध्यम से बच्चों को बहुत अच्छे ढंग पढ़ाया जा सकता है।इससे बच्चे बेहतर तरीके से सीख सकते हैं।
ReplyDeleteबच्चों के भिन्नता के अनुसार दृश्य श्रव्य स्पर्श और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अध्यापन कार्य कराया जा सकता है
ReplyDeleteWe can teach our students better while using Information and communication Technology.
ReplyDeleteआधुनिक समय। सूचना और संचार है अब पढ़ना भी उसी से ही हो रहा हैअछे से पढाया व सिखाया जा सकता है।
ReplyDeleteबच्चों में विविधता होती है अतः उन्हें सिखाने के लिए कई ज्ञानेंद्रियों का इस्तेमाल करना दृश्य श्रव्य सामग्रियों गतिविधियों संचार के साधनों के द्वारा शिक्षा देना है ही आईसीटी हैसूचना एवं संचार तकनीक के माध्यम से बच्चों को बहुत अच्छे ढंग पढ़ाया जा सकता है।इससे बच्चे बेहतर तरीके से सीख सकते हैं।
ReplyDeleteसूचना एवं संचार तकनीक के माध्यम से बच्चों को बहुत अच्छे ढंग पढ़ाया जा सकता है।इससे बच्चे बेहतर तरीके से सीख सकते हैं।बच्चों में विविधता होती है अतः उन्हें सिखाने के लिए कई ज्ञानेंद्रियों का इस्तेमाल करना दृश्य श्रव्य सामग्रियों गतिविधियों संचार के साधनों के द्वारा शिक्षा देना है ही आईसीटी है
ReplyDeleteअवधारणा स्पष्ट करने के लिए अपनाई जाने एक विकल्प के रूप में ict का इस्तेमाल करते है। इसकी सहायता से हम बच्चों को किसी अवधारणा को नवीन तकनीकी ज्ञान के माध्यम से समझ विकसित करने का प्रयास करते है।
ReplyDeleteसूचना तथा संचार Technology का अर्थ है सूचना का एकत्रिकरण,भण्डारण ,प्रोसेसिंग,प्रसार व प्रयोग . Technology की महत्ता और उसके द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करना ,इन विकल्पों के निर्माण मेे निहित मूल्य ,यह निर्णय लेने केे लिये प्रयुक्त मापदण्ड है ,शिक्षा और शिक्षण बिना सूूूूूचनाओं तथा विचारों के आदान प्रदान के संभव नही हैै,हम भाषा संकेत,हावभाव आदि की सहायता से अपने विचार सम्प्रेषण करते है
ReplyDeleteICT तकनीक का उपयोग करने से बच्चों में श्रवण कौशल के साथ साथ ध्यान से सुनने, समझने, ग्रहण करने और एकाग्रता पूर्वक विषय वस्तु को समझने में मदद मिलेगी। निःसंदेह सही आई सी टी का उपयोग बच्चों में गुणात्मक वृद्धि करने के लिए उचित वातावरण का निर्माण करेगा।
ReplyDeleteआज दुनिया बहुत तेजी से बदल रहा हसि हने उसी गति सेसिखबे की प्रक्रिया में भी बदलाव लाने की आवस्यकता है
ReplyDeleteआज सूचना तंत्र की महती जरूरत है हने शिक्षार्थी को भी समय जर साथ अधिक गतिशील बनाने में आई सी टी के सहयोग अधिक से अधिक कर उभे ज्ञान देने की आवश्यकता है
आई .सी.टी.का अर्थ है सूचना और संचार प्रौद्यौगिकी के साधनों को हर क्षेत्र में उपयोग में लाना ताकि उसका बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।
ReplyDeleteबच्चों के भिन्नता के अनुसार दृश्य श्रव्य स्पर्श और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अध्यापन कार्य कराया जा सकता है
ReplyDeleteसुचना और संचार प्रौद्योगिकी शब्द से ही स्पष्ट है कि शिक्षा क्षेत्र,शिक्षण-अधिगम,मुल्यांकन,संदर्भ आदि में कैसे ICTका उपयोग कर उसे और अधिक बेहतर बनाया जा सकता है ।
ReplyDeleteबच्चों के भिन्नता के अनुसार दृश्य श्रव्य स्पर्श और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अध्यापन कार्य कराया जा सकता है
ReplyDeleteआपको पता ही है, यह दुनिया पूरी तरह से digital बन चुकी हैं, इस दुनिया में सब कुछ Internet पे निर्भर कर रहा है। और internet पे हम निर्भर कर रहे हैं, जहाँ हम Information की तलास करते हैं। हाँ आपने सही सुना Information, जिसकी जरुरत हर किसी को है (जैसे अभी आपको है)। लेकिन क्या आपको पता है ये डिजिटल जानकारी आपके मोबाइल या कंप्यूटर तक कैसे पहुंचती है? इसका जवाब है इस इनफार्मेशन को आप तक पहुंचने के लिए कोई ना कोई technology का तो इस्तेमाल किया गया है।जिसका नाम है इनफार्मेशन technology। वैसे ही आजकल हर एक electronic device आपसे network या फिर internet के ज़रिए जुडी हुई है. जिसके जरिए आप बातचीत(Communicate) करते हैं. अब यहाँ जिस Technology का इस्तेमाल किया गया है, उसी का नाम है Communication Technology. ये दोनों technology ICT के अंतर्गत आती हैं। ICT की बदोलत आज ये लेख आप तक पहुच रहा है. आज आप कहीं पे भी हों आप किसी भी प्रकार की जानकारी आपके mobile पे पहुंच रही है, किसी के साथ भी आप बातचीत कर रहे हैं (call, video call, ईमेल, Messaging app-facebook, Whatsapp)। यह सब ICT के जरिए ही संभव हो रहा है। कोरोना काल में इसके अंतर्गत कॉल या ऑनलाईन क्लास या ऑफलाईन(saved video of Youtube) के द्वारा हमने विद्यार्थियों/अभिभावकों से संपर्क बनाए रखा।फलस्वरूप इसका सकारात्मक प्रभाव दिखा।
ReplyDeleteमेरे हिसाब से आईटीसी बच्चों को सिखाने के लिए एक डिजिटल दृश्य और श्रव्य संसाधन है.
ReplyDeleteबच्चों में विविधता होती है अतः उन्हें सिखाने के लिए कई ज्ञानेंद्रियों का इस्तेमाल करना दृश्य श्रव्य सामग्रियों गतिविधियों संचार के साधनों के द्वारा शिक्षा देना है ही आईसीटी हैसूचना एवं संचार तकनीक के माध्यम से बच्चों को बहुत अच्छे ढंग पढ़ाया जा सकता है।इससे बच्चे बेहतर तरीके से सीख सकते हैं।
ReplyDeleteसूचना और संचार प्रौद्योगिकी से तात्पर्य यह है कि हम आधुनिक युग मे जी रहे हैं जहाँ पढ़ना लिखना केवल पाठ्यपुस्तकों, कक्षाओं तक ही सीमित नही है, हम सूचना और संचार के साधनों जैसे Smart Phone, Computer की सहायता से विभिन्न Learning Apps का उपयोग कर बच्चो की समझ किसी भी अवधारणा पर बेहतर बना सकते हैं। Facebook, YouTube, Instagram जैसे Social Sites पर शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को रूचिकर बनाने हेतु Teaching Learning Materials और Methods होते हैं इनके उपयोग से सीखने की प्रक्रिया मनोरंजन हो जाती है। बच्चे बड़ों की देखरेख मे सूचना और संचार के साधनो का उपयोग कर बहुत कुछ सीख सकते हैं।
ReplyDeleteवर्तमान परिपेक्ष के संबंध में आईसीटी की जानकारी बहुत महत्वपूर्ण है। इस प्रकार का कोर्स सभी लोगों को जानना बहुत ही आवश्यक है। कोर्स का निर्माण करने वाले को सादर साधुवाद।
ReplyDeleteIct ,शिक्षा में बहुत सहायक हो सकता है, पर इसके लिये सर्वप्रथम डिजिटल तकनीकी का ज्ञान आवश्यक है, जबकि हमारे ग्रामीण इलाकों में नेटवर्क या अन्य संसाधन के कमी की वजह से उतनी जागरूकता नहीं आ पाई है।information and communication technologyशिक्षा के क्षेत्र में पर्याप्त संसाधनों के साथ ,बहुत उपयोगी होगा।
ReplyDeleteवर्तमान परिपेक्ष्य के सम्बंध में आई सी टी की जानकारी बहुत महत्वपूर्ण हैं।
ReplyDeleteSuchna avm sanchar kranti
ReplyDeleteसूचना एवं संचार तकनीकी के माध्यम से बच्चे को बहुत अच्छे ढंग से बढ़ाया जा सकता है
ReplyDeleteवर्तमान समय में आई सी टी आई की जानकारी बहुत महतत्वपूर्ण है
ReplyDeleteआज जो हम Computer के माध्यम से Internet का Use करके दुनिया भर के लोगो से अपनी Information Communication को एक दूसरे के साथ Transmission करते है वह सब ICT की ही देन है।इससे बच्चे भी बेहतर तरीके से सीखा सकते हा
ReplyDeleteSuchna AVN sanchar kranti aaj ki shiksha ke liye bahut hi jaruri hai iske Bina ham aaj ke vartman samay mein coronavirus ek vaishvik mahamari call me suchna AVN sanchar kranti ek vardan sabit ho rahi hai.
ReplyDeleteInformation and communication technology is very important and useful for the present nad fourth coming generation for their betterment
ReplyDeleteICT का तात्पर्य प्रौछोगिकी उपकरणों और संसाधन का सेट है जिसके माध्यम से डिजिटल जानकारी का संग्रह और संचारण किया जा सकता है| ICT एक सांफ्टवेयर एवं हार्डवेयर की एक ऐसी प्रणाली/प्रक्रिया है जिससे डिजिटल जानकारी निर्मित करना,स्टोर करना,पुनप्राप्ति करना, फेरबदल करना, भेजना संभव है|
ReplyDeleteआज के आधुनिक समय मे आई टी सी के बिना कल्पना नही की जा सकती हम पूरी दुनिया से जुड़े है शिक्षा के क्षेत्र में आज बहुत आवश्यक है
ReplyDeleteआईसीटी , इनफॉरमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी का संक्षिप्त रूप है ।शिक्षण की विभिन्न विधियों के अंतर्गत आईसीटी का उपयोग कर प्रभावी प्रदर्शन एवं वीडियो पाठ्यचर्या के माध्यम से विषय वस्तु को रोचक बना कर विद्यार्थियों को प्रस्तुत कर सकते हैं जिनके माध्यम से हम प्रभावी ढंग से कक्षा में सीखने और समझने का वातावरण विकसित कर सकते हैं।
ReplyDeleteICT ka sabse best agar latest example hum education ke field me le to corona time le online class .. bache ko isse jisne kathinaai to hoti h lakin aaj hum kahi n kahi internet ka use kre hi h log literate ho ya ileterate lakin ict ka use krte hi h chahe directly ho ya indirectly ...class me ict ek best navachar ke roop me hmare samne h iske sath hum nit bnaye naye pryog kr sakte h bache b aajkl neg friendly ho gya h lakin tumko isme dhyaan dena jaruri ho jata h ki be kis taraf iska upyog krte h ...har dil me ke 2 pahlu hote hi h lakin hmara pyaas hona chaiye ki hum log tarh use positive roop me lekr aate h .
ReplyDeleteMiss Durga Tembhurkar
Govt.middlr school rakadist rajnandagon cg
आईसीटी सूचना एवं प्रौद्योगिकी तकनीक का संक्षिप्त रूप है ।आज आईसीटी के बिना हम अध्ययन को पूरा नही मान स्कते । इसके माध्यम से हम बच्चों को प्रभावी तरीके से पढ़ा सकते हैं ।वर्तमान में इसका उपयोग करके हम पाठ्यवस्तु को रोचक ढंग से बच्चों के सामने प्रस्तुत कर सकते हैं ।इसका 1 अच्छा उदाहरण covid 19 के समय हम online क्लास ले रहे हैं जिससे बच्चे शिक्षा से जुड़े हुए हैं।
ReplyDeleteSuchna aur prasar ke madhya se bachcho ko behtar tarike se kisi bhi vishay ko samjhana asan hota hai. Bachache sunkar ar dekhkar jaldi sikhte hai
ReplyDeleteSuchna ar prasar ke madhayam se bachho me sikhne ki prakriya bahut asani se viksit ki ja sakti hai
ReplyDeleteबच्चों में विविधता होती है अतः उन्हें सिखाने के लिए कई ज्ञानेंद्रियों का इस्तेमाल करना दृश्य श्रव्य सामग्रियों गतिविधियों संचार के साधनों के द्वारा शिक्षा देना ही आईसीटी है
ReplyDeleteसूचना एवम संचार प्रौद्योगिकी का समय है।कम्प्यूटर व मोबाइल के द्वारा हम बच्चों का शैक्षणिक विकास कर सकते है।
ReplyDeleteसूचना एवं संचार तकनीक द्वारा बच्चों के ज्ञान में अभिवृद्धि की जा सकती है
ReplyDeleteबच्चों में विविधता पाई जाती है इसलिए उन्हें सिखाने के लिए विभिन्न ज्ञानेन्द्रियो श्रव्य ,दृश्य ,स्पर्श आदि का उपयोग करना पड़ता है जिसे ही आई.सी .टी. या सूचना और संचार प्रौद्योगिकी कहते हैं ।
ReplyDeleteवर्तमान में आईसीटी बहुत जरूरी है।
ReplyDeleteवर्तमान में आईसीटी महत्वपूर्ण है।
ReplyDeleteवर्तमान में आईसीटी महत्वपूर्ण है
ReplyDeleteआई.सी.टी. याने सूचना और संचार प्रौद्योगिकी पाठ्यपुस्तक से परे जाने और जो कुछ बच्चे उससे बेहतर अर्थ निकलने की ज्यादा संभावनाएं।
ReplyDeleteआज शिक्षण में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी का बेहतर उपयोग करना बहुत आवस्वयक है।
जितेंद्र गुप्ता।
आई.सी.टी.आज के समय में सभी लोगों के लिए अति महत्वपूर्ण हो गया है
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteसाफ्टवेयर एवं हार्डवेयर की एक ऐसी प्रक्रिया या प्रणाली से है जिससे डिजिटल जानकारी निर्मित करना ,स्टोर करना , पुनः प्राप्त करना , फेरबदल करना , भेजना और प्राप्त करना संभव है।
ReplyDeleteसूचना एवं संचार तकनीक के माध्यम से समस्त शिक्षक कोरोना काल मे बच्चों को बेहतर ढंग से पढ़ाया है। मोबाईल इंटरनेट के जरिए से बहुत अच्छे से पढ़ाया जा सकता है।
ReplyDeleteAaj ka vartman ganration ict par hi nirbhar hai chahe wo electronic devices ya other etc.inka sahi upyog kar student ka samagra vikas kiya ja sakta hai .
ReplyDeleteआई. सी. टी. का हिंदी अनुवाद सूचना और संचार प्रौद्योगिकी है। यह इलेक्ट्रॉनिक एवं टेक्नोलॉजी से सम्बंधित है, जिसका उपयोग हर क्षेत्रों में किया जाता है। जैसे -कारखाना, औद्योगिक क्षेत्र, विज्ञान, टेक्नोलॉजी, कृषि, कारोबार,ई - काॅमर्स, online class, online परीक्षा, मेडिकल, हाॅस्पिटल,आदि की क्षेत्र है
ReplyDeleteअगर हम आईं सी टी को शिक्षा से जोड़े तो बच्चों को सिखने में बहुत मदद मिलेगा जैसे शिक्षाप्रद कहानियां , वीडियो, आदि ।छत्तीसगढ़ सरकार स्कूलों को स्मार्ट क्लास बनाने के लिए स्कूलों-कॉलेजों में मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने लगे हैं।
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteICT से तात्पर्य है -Information and Communication Technology. सूचना और संचार की प्रौद्योगिकी या सूचना और संचार प्रौद्योगिकी, जिसे आम तौर पर आईसीटी (ICT) कहा जाता है. इस digital दुनिया में INFORMATION और COMMUNICATION, इन दोनों के लिए जिन जिन technology का इस्तेमाल किया गया है वो सभी ICT के अंतर्गत आती है।
ReplyDeleteपाठ्य पुस्तकों के अलावा सीखने के लिये प्रभावी रूप से डिजिटल एवं भौतिक संसाधन(जिसमें दृश्य, श्रव्य, श्पर्स और अन्य)को आई. सी. टी. कहेंगे।
ReplyDeleteमा.शा.कुदूर घोड़ा
अंबागढ़ चौकी
राजनांदगांव
आज के समय में बच्चों को सिखाने के लिए सूचना और संचार साधन के बिना सिखाना मुश्किल है बच्चों को अच्छे से सिखाने के लिए मोबाइल कंप्यूटर लैपटॉप आदि आधुनिक साधनों से सिखाया जा सकता है आधुनिक ज्ञान के लिए आधुनिक साधन की जरूरत है
ReplyDeleteभिन्न भिन्न डिजिटल डिवाइस का उपयोग करते हुए अपने द्वारा संग्रहित जानकारी को शेयर करना व शेयर किए गए जानकारी से सम्बन्धित प्राप्तकर्ता द्वारा प्रतिक्रिया देना
ReplyDeleteआई सी टी का उपयोग करना होगा
भिन्न डिजिटल डिवाइस का उपयोग करते हुए अपने द्वारा संग्रहित जानकारी को शेयर करना व शेयर किए गए जानकारी से सम्बन्धित प्राप्तकर्ता द्वारा प्रतिक्रिया देना
ReplyDeleteआई सी टी का उपयोग करना होगा।
आर एल चंद्राकर
पी एस परसदा( मोख़ा)
गुण्डरदेही
ICT का तात्पर्य बच्चो को सूचना तकनीकी के मश्याम से बच्चो को शिक्छा देना टीचर बच्चो के मोबाइल व एप्लिकेशन व्हाट्सएप व अन्य माध्यम से बच्चो को उचित ज्ञान देना होता है
ReplyDeleteICT का अर्थ है इंफॉर्मेशन कम्युनिकेशन एंड टेक्नोलॉजी
ReplyDeleteआईसीटी से बच्चों को सीखने में अधिक मदद मिलती है क्योंकि वह इस प्रक्रिया में एक से अधिक इंद्रियों का उपयोग करते हैं l projector per koi image ka folder dikhana na ya koi picture chala dena ICT ke antargat Kiya Gaya Kam nahin l बल्कि बच्चों के द्वारा शिक्षक के साथ मिलकर टेक्नोलॉजी का कुछ उपयोग करना सीखना है आईसीटी है
Suchna aur technology aaj k samay me bahut hi aawashyak h,isi k karan aaj hum covid 19 k time v online and offline çlass k madhyam se bachho ko education se jode rakh paye h
ReplyDeleteवर्तमान समय मे आई.सी.टी.की जानकारी महत्वपूर्ण है, जिसका अर्थ इंफार्मेशन कम्युनिकेशन एंड टेक्नोलॉजी है।।
ReplyDeleteसूचना एवं संचार तकनीक के माध्यम से बच्चों को बहुत अच्छे ढंग पढ़ाया जा सकता है।इससे बच्चे बेहतर तरीके से सीख सकते हैं।
ReplyDeleteसूचना एवं संचार तकनीकी से बच्चों को सीखने में मदद मिलती है
ReplyDeleteजगत राम कश्यप (शिक्षक)
ReplyDeleteमाध्यमिक शाला :-केरगांव
विकासखंड /जिला:- गरियाबंद
आई.सी.टी. से आशय एक ऐसी डिजिटल प्रौद्योगिकी उपकरण और संसाधन का एक सेट है जिसके माध्यम से कक्षा के भीतर एवं कक्षा के बाहर डिजाइन किए गए अनुभवों में बहू ज्ञानेंद्रियां( श्रवण दृश्य स्पर्श) तरीके के साथ स्थानीय वातावरण को आकार देना ताकि प्रत्येक विद्यार्थी स्वावलंबी रचनात्मक और समस्या समाधान भी कर सके इन साधनों में इंटरनेट ,इलेक्ट्रॉनिक,उपकरण जैसे,: टीवी ,रेडियो , कंप्यूटर, कुछ सॉफ्टवेयर मेल आदि हो सकते हैं जिसके माध्यम से शिक्षक बच्चों को जानकारी दे सकते हैं ।एवं इन साधनों के माध्यम से बच्चे भी अपने ज्ञान अपने अभिव्यक्ति को शिक्षक से साझा कर सकते हैं वर्तमान युग में आईआरसीटी का सीखने के क्रम में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है इसके महत्व को नकारा नहीं जा सकता।
वर्तमान समय मे आई.सी.टी.की जानकारी महत्वपूर्ण है, जिसका अर्थ इंफार्मेशन कम्युनिकेशन एंड टेक्नोलॉजी है।सूचना एवं संचार तकनीक के माध्यम से बच्चों को बहुत अच्छे ढंग पढ़ाया जा सकता है।इससे बच्चे बेहतर तरीके से सीख सकते हैं।
ReplyDeleteसूचना और संचार प्रौद्योगिकी अर्थात् I.T.C का शिक्षा के क्षेत्र में उपयोग करने से तात्पर्य यह है कि सीखने और सिखाने की प्रक्रिया में पाठ्यपुस्तक के अतिरिक्त डिजिटल सामग्री जैसे- कम्प्यूटर,मोबाइल,इन्टरनेट,आडियो, विडियो,आन-लाइन क्लास तथा भौतिक संसाधन जो आसपास के परिवेश से आसानी से उपलब्ध हो सके का प्रयोग करना ताकि विद्यार्थी विभिन्न इन्द्रियों का उपयोग एक साथ कर सके व शिक्षण प्रभावी और सुगम हो।
ReplyDeleteआई सी टी का अर्थ है सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी।इन साधनों का उपयोग कर शिक्षण को और रोचक बनाने से है।
ReplyDeleteAajkl suchna avm sanchar kanti ka daur he .
ReplyDeleteआज हम आईसीटी के माध्यम से ही इस कोरोना काल में बच्चों से संपर्क स्थापित किए हुए हैं ,चाहे उनकी ऑनलाइन कक्षा हो या फिर उनसे कुछ कागजात लेना है ।कहने का मतलब यह है कि उनसे हम लगातार संपर्क में हैं इस आईसीटी का बहुत बड़ा योगदान है ।उस पर रही बात क्लास में सिखाने की तो हम बहुत सारे जरिए से संचार से बच्चों को तरह-तरह की विविध तरीके से शिक्षक एक विषय को आसानी से सरलता से सिखा सकते हैं।
ReplyDeleteआई सी टी यह एक बहुत ही अच्छा और सुलभ तकनीकी हैं जिसके माध्यम से नित नई नई जानकारियां तुरंत हमें प्राप्त हो जाती हैं। और हम उसे इन उपकरणों के माध्यम से अच्छे से समझ भी लेते हैं।
ReplyDeleteSushma awm takniki se shiksha dena hi ICT hai
ReplyDeleteवर्तमान समय मे आई.सी.टी.की जानकारी महत्वपूर्ण है, जिसका अर्थ इंफार्मेशन कम्युनिकेशन एंड टेक्नोलॉजी है।सूचना एवं संचार तकनीक के माध्यम से बच्चों को बहुत अच्छे ढंग पढ़ाया जा सकता है।इससे बच्चे बेहतर तरीके से सीख सकते हैं।
ReplyDeleteSuchna avm sanchar taknike Kai madhym se bachcho ko Bahut achchhe tarike Sebadhaya ja sakta he
ReplyDeleteआई सी टी एक बहुत ही अच्छी आसान
ReplyDeleteएवं जरुरी तकनीक है। जो शिक्षण को आसान और ज्यादा सुगम बनाती है।
Ict education k liye bhut jaruri hai kyuki ye activity based hai jisse bachho k liye padhai entertaining ho jati hai
ReplyDeleteJaisa ki sabhi ko pta hai ki duniya digital ho gyi hai aur suchana sancharan prodyogiki ke bina kuch v sambhav nhi hai in sabhi sanchar saadhnon ka upyog kr bacchon ke shikshan ko aur v behter bnaya ja skta h
ReplyDeleteInformation and communication in school can be used as aschool communication tool to improve students learning and better teaching techniques.
ReplyDeleteआज जो हम Computer के माध्यम से Internet का Use करके दुनिया भर के लोगो से अपनी Information Communication को एक दूसरे के साथ Transmission करते है वह सब ICT की ही देन है।इससे बच्चे भी बेहतर तरीके से सीखा सकते हैं आई सी टी एक बहुत ही अच्छी तकनीक है जो विकर्षण को आसान और सरल बनाती है...
ReplyDeleteआज के समय में सूचना एवं संचार तकनीकी के बिना शिक्षा अधुरी है।
ReplyDeleteAadhunik sany me online classes v internet k aane him bachchon ko achhe se adhyaapan krate he.
ReplyDeleteआज पूरी दुनिया डिज़िटल हो गई है छोटे से छोटा और बड़े से बड़ाकाम चुटकियो मे हो जाता है। मोबाइल कंप्यूटर के माध्यम से हर कम आसान हो गया है।आज बच्चे भी मोबाइल से के जानकारी एकत्रित कर रहे है और सिख रहे है । यही तो आई सी टी है ।
ReplyDeleteआज पूरी दुनिया डिज़िटल हो गई है छोटे से छोटा और बड़े से बड़ाकाम चुटकियो मे हो जाता है। मोबाइल कंप्यूटर के माध्यम से हर कम आसान हो गया है।आज बच्चे भी मोबाइल से के जानकारी एकत्रित कर रहे है और सिख रहे है । यही तो आई सी टी है ।
ReplyDeleteबच्चों में विविधता होती है अतः उन्हें सिखाने के लिए कई ज्ञानेंद्रियों का इस्तेमाल करना दृश्य श्रव्य सामग्रियों गतिविधियों संचार के साधनों के द्वारा शिक्षा देना है ही आईसीटी है
ReplyDeleteआज के समय में बच्चों तक शिक्षा पहुचाने में आईसीटी की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है।
ReplyDeleteसूचना एवं संचार तकनीक के माध्यम से बच्चों को बहुत अच्छे ढंग पढ़ाया जा सकता है।इससे बच्चे बेहतर तरीके से सीख सकते हैं।(kk siware)
ReplyDeleteआज पूरी दुनिया डिजीटल हो गया है आज हम हर काम मोबाइल कंप्यूटर के माध्यम से कर रहे है
ReplyDeleteICT यानी सूचना व संचार तकनीक के माध्यम से बच्चों में सीखने की ललक बढ़ती है।इस माध्यम से बच्चों को बेहतर तरीके से सिखाया जा सकता है।
ReplyDeleteसूचना और संचार प्रौ्योगिकी के माध्यम से अधिक से अधिक पाठ्य सामग्री से बच्चों में बेहतर शिक्षा प्रेषित की जा सकती है
ReplyDeleteसूचना और संचार तकनीक माध्यम से छात्रों को अच्छी तरह समझाया जा सकता है
ReplyDeleteआईसीटी एक डिजिटल माध्यम होता है जो कि बच्चों के पढ़ाई के लिए आज के जमाने में अत्यधिक जरूरी है क्योंकि पाठ्यपुस्तक के अतिरिक्त अन्य सामग्री की भी जरूरत पड़ती है जिससे बच्चे प्रेरित होकर सरलता पूर्वक अपने एक से अधिक ज्ञान ज्ञानेंद्रियों का प्रयोग करके सीखते हैं
ReplyDeleteसूचना और संचार की प्रौद्योगिकी या सूचना और संचार प्रौद्योगिकी, जिसे आम तौर पर आईसीटी (ICT) कहा जाता है, का प्रयोग अक्सर सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) के पर्यायवाची के रूप में किया जाता है लेकिन यह आम तौर पर अधिक सामान्य शब्दावली है, जो आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी में दूरसंचार (टेलीफोन लाईन एवं वायरलेस संकेतों) की भूमिका पर जोर देती है। आईसीटी में वे सभी साधन शामिल होते हैं जिनका प्रयोग कंप्यूटर एवं नेटवर्क हार्डवेयर दोनों और साथ ही साथ आवश्यक सॉफ्टवेयर सहित सूचना एवं सहायता संचार का संचालन करने के लिए किया जाता है। दूसरे शब्दों में, आईसीटी (ICT) में आईटी (IT) के साथ-साथ दूरभाष संचार, प्रसारण मीडिया और सभी प्रकार के ऑडियो और वीडियो प्रक्रमण एवं प्रेषण शामिल होता है।
ReplyDeleteपुस्तकों से परे जाकर भी अधिक से अधिक ज्ञानेन्द्रिय का उपयोग करते हुए बच्चे सूचना और संचार प्रौद्योगिकी का प्रयोग करते हुए अधिक ज्ञानार्जन करे।
ReplyDeleteसूचना व संचार प्रदयोगिकी के माध्यम से बच्चे नई-नई तकनीक से कई गतिविधि करते हुए शिक्षा प्राप्त कर सकतेहै। शिक्षा प्राप्त करने का यह एक सशक्त माध्यम है।
ReplyDeleteसूचना और प्रसारण के माध्यम से बच्चों को दृश्य श्रव्य सामग्री आसानी से समझाई जा सकतीi है बच्चों के पढ़ने के लिए अत्या आधुनिक माध्यम है। बेहतर शिक्षा के लिए यह भी जरूरी है
ReplyDeleteआई सी टी का अर्थ है सूचना और संचार प्रौद्योगिकी। आई सी टी मे भी तरह के आडियो वीडियो और प्रसारण शामिल है। आज के समय में बच्चों के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है।
ReplyDelete
ReplyDeleteInformation and Communication Technologies (ICTs) is a broader term for Information Technology (IT), which refers to all communication technologies, including the internet, wireless networks, cell phones, computers, software, middleware, video-conferencing and social networking
सूचना और संचार तकनीक के माध्यम से बच्चे को बहुत अच्छे तरीके से पढ़ाया जा सकता है।
ReplyDeleteसभी बच्चे एक समान नही होते अर्थात बच्चों की शिक्षा में एक से अधिक ज्ञानेद्रियों को शामिल करना जैसे दृश्य, श्रव्य,स्पर्श और कुछ गतिविधि संचार के साधन के माध्यम से शिक्षा देना ही आई. सी. टी. है।
ReplyDeleteICT Suchna ka behtar madhyam hai,taknik hi corona ke samay me savi karyon ka acha madhyam haikhaskar education me
ReplyDelete, सूचना एवं संचार तकनीकी के माध्यम से बच्चों को बहुत ही अच्छे ढंग से पढ़ाया जा सकता है आज के समय में सूचना तकनीकी का उपयोग अधिकाधिक हो रहा है
ReplyDeleteआईसीटी एक डिजिटल माध्यम होता है जो कि बच्चों के पढ़ाई के लिए आज के जमाने में अत्यधिक जरूरी है क्योंकि पाठ्यपुस्तक के अतिरिक्त अन्य सामग्री की भी जरूरत पड़ती है जिससे बच्चे प्रेरित होकर सरलता पूर्वक अपने एक से अधिक ज्ञान ज्ञानेंद्रियों का प्रयोग करके सीखते हैं
ReplyDeleteWe can learn better with the help of information communication technology.
ReplyDeleteसूचना एवं संचार एक ऐसा माध्यम है जिसके सहायता से घर बैठे ,सभी आवश्यक जानकारियों का आदान प्रादान आसानी से किया जा सकता है।।और आज के इस दौर में शिक्षा को प्रभावी ढंग से पढ़ाने, प्रस्तुत करने का बेहद कारगार तरीका है।।
ReplyDeleteSikhne ka behtar tarika
ReplyDeleteआईसीटी एक आधुनिक तकनीक है। जिसके माध्यम से पलभर में संदेश या जानकारी दी जाती है।
ReplyDeleteआईसीटी एक डिजिटल माध्यम होता है जो कि बच्चों के पढ़ाई के लिए आज के जमाने में अत्यधिक जरूरी है क्योंकि पाठ्यपुस्तक के अतिरिक्त अन्य सामग्री की भी जरूरत पड़ती है जिससे बच्चे प्रेरित होकर सरलता पूर्वक अपने एक से अधिक ज्ञान ज्ञानेंद्रियों का प्रयोग करके सीखते हैं
ReplyDeleteICT के जरिए इस कोविड-19के वैश्विक महामारी के दौर में बच्चों का अध्ययन अध्यापन का कार्य आनलाईन कराया जा रहा है ।
ReplyDeleteSikhne ka behtar tarika
ReplyDeleteसूचना एवं संचार तकनीक के माध्यम से बच्चों को बहुत अच्छे ढंग पढ़ाया जा सकता है।इससे बच्चे बेहतर तरीके से सीख सकते हैं।
ReplyDeleteआई सी टी का मतलब है,--सूचना और संचार प्रोधोयोगीकी, कहने का मतलब वो संसाधन जो बहू वेकल्पिक तरीके से चाहे वो श्रव्य,दृश्य,स्पर्श, या गतिविधी हो सिखने सिखाने का माध्यम ।।
ReplyDeleteजिसका इस्तेमाल पाथ्य्वास्तू को विभिन्न तरीको से शिक्षण मे इस्तेमाल करना ताकिकिसी भी तरीके से बच्चे विषयवस्तु की अवधारणा स्पस्ट हो वो उसे आत्मसात कर इस्तेमाल कर सके
सूचना एवं संचार तकनीक शिक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।
ReplyDeleteसूचना एवं संचार के माधयम से शिक्षण अधिगम और मूल्यांकन में सीखने सिखाने को आसान बना दिया है।
इन्टरनेट के माध्यम से अपने ज्ञान को बढ़ाने में मदद मिलती है।बच्चे रुचि रखते है।तथा एकाग्रता बढ़ाने में सहायक होती है
ReplyDeleteआई सी टी सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी है, शिक्षार्थियों के शिक्षण अधिगम को प्रभावशाली बनाने हेतु इस तकनीक के अंतर्गत श्रव्य, दृश्य, विभिन्न गतिविधियों आधारित उद्दीपक डिजिटल संसाधनों का उपयोग करते हैं!
ReplyDeleteआई.सी.टी.का हिंदी अनुवाद सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी से हैं।यह इलेक्ट्रॉनिक और टेक्नोलॉजी से संबंधित हैं।आज के युग में इसका उपयोग हर क्षेत्र में हो रहा हैं तो निश्चित रूप से शिक्षा के क्षेत्र में भी इसका उपयोग होना चाहिए ।जिसका उदाहरण हमें covid-19 वैश्विक महामारी ने दिखा दिया।इसका उचित उपयोग से बच्चों का सर्वांगीण विकास में हमें जरूर सफलता मिलेगी।आज के युग में इसका ज्ञान रहना बच्चों को बहुत ही जरूरी हो गया हैं।बशर्तें इसका सदुपयोग करना जरूरी हैं।
ReplyDeleteबच्चों के भिन्नता के अनुसार दृश्य श्रव्य स्पर्श और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अध्यापन कार्य कराया जा सकता है
ReplyDeleteसूचना एवं संचार प्रौधोगिकी का विकाश नही हुआ होता तो आज प्रत्येक क्षेत्र में गतिशीलता से जो कार्य हो रहा है वो सम्भव नही होता और शिक्षण के क्षेत्र में तो आई सी टी का महत्वपूर्ण भूमिका ।
ReplyDeleteआई.सी.टी.का हिंदी अनुवाद सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी से हैं।यह इलेक्ट्रॉनिक और टेक्नोलॉजी से संबंधित हैं।आज के युग में इसका उपयोग हर क्षेत्र में हो रहा हैं तो निश्चित रूप से शिक्षा के क्षेत्र में भी इसका उपयोग होना चाहिए ।जिसका उदाहरण हमें covid-19 वैश्विक महामारी ने दिखा दिया।इसका उचित उपयोग से बच्चों का सर्वांगीण विकास में हमें जरूर सफलता मिलेगी।आज के युग में इसका ज्ञान रहना बच्चों को बहुत ही जरूरी हो गया हैं।बशर्तें इसका सदुपयोग करना जरूरी हैं।
ReplyDeleteICT ka upyog aj ke yug me hur khestra me ho rha hai education field me ICT ka bahut important sthan hai ICT baccho ke education k liye bahut important sadhan hai ...
ReplyDelete
ReplyDeleteआई.सी.टी.का हिंदी अनुवाद सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी से हैं।यह इलेक्ट्रॉनिक और टेक्नोलॉजी से संबंधित हैं।आज के युग में इसका उपयोग हर क्षेत्र में हो रहा हैं तो निश्चित रूप से शिक्षा के क्षेत्र में भी इसका उपयोग होना चाहिए ।जिसका उदाहरण हमें covid-19 वैश्विक महामारी ने दिखा दिया।इसका उचित उपयोग से बच्चों का सर्वांगीण विकास में हमें जरूर सफलता मिलेगी।आज के युग में इसका ज्ञान रहना बच्चों को बहुत ही जरूरी हो गया हैं।बशर्तें इसका सदुपयोग करना जरूरी हैं।
सूचना और संचार की तकनीकी मदद से बच्चों को विषय वस्तु की अवधारणा को बेहतर ढंग से समझाया जा सकता है ।
ReplyDeleteबच्चो मे विभिन्नता होती है। अतः उन्हे सिखाने के
ReplyDeleteलिए कई ज्ञानेदियो का इस्तेमाल करना दृश्य श्रव्य
सामग्रिया गतिविधीयो के साधनो के द्वारा शिक्षा देना ही यही आई सी टी है।सूचना एवं प्रसारण
तकनीक के माध्यम से बच्चो को बहुत अच्छे ढंग से पढ़ाया जा सकता है।इससे बच्चे बेहतर तरीके
से सीख सकते है।
ज्ञान विहार रूप से चारों ओर फैला हुआ है हम या नहीं मान सकते कि हम किसी भी वस्तु के बारे में पूरी तरह जानते हैं उसके बारे में और भी बहुत सारी बातें जिनके बारे में हमको पता करने के लिए अन्य साधनों गूगल या अन्य इंफॉर्मेशन किसी अन्य व्यक्तियों से बातचीत पुस्तकें आदि के माध्यम सहारा लेना पड़ता है यह सभी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के अंतर्गत ही आता है अतः बच्चों को भी संपूर्ण ज्ञान देने के लिए इस विद्या का प्रयोग करना चाहिए
ReplyDeleteICT ka tatprya suchnao ke aadan pradan ki technique se hai jisme dono dishao se suchna ka aadan pradan hata hai
ReplyDeleteAaj ke samay mai digital education ka mahatva badh gaya hai. Reading habits ke sath digital vision children ko subject samaje me sahayak Hogan
ReplyDeleteसूचना एवं संचार तकनीकी के माध्यम से बच्चे को बहुत अच्छे ढंग से बढ़ाया जा सकता है बच्चों में विविधता होती है अतः उन्हें सिखाने के लिए कई ज्ञानेंद्रियों का इस्तेमाल करना दृश्य श्रव्य सामग्रियों गतिविधियों संचार के साधनों के द्वारा शिक्षा देना है ही आईसीटी है
ReplyDeleteआई सी टी अर्थात information and communication technology सूचना और संचार प्रौद्योगिकी विद्यर्थियों को सीखने सिखाने में मदद करती है। बच्चे इस माध्यम से विषयवस्तु को अच्छे से और सरल ढंग से आसानी से सीख सकेंगे।आज के युग में बिना टेक्नोलॉजी के शिक्षण कार्य की कल्पना अधूरी है।
ReplyDeleteसूचना और संचार की प्रौद्योगिकी या सूचना और संचार प्रौद्योगिकी, जिसे आम तौर पर आईसीटी (ICT) Information and Communications Technology कहा जाता है, का प्रयोग अक्सर सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) के पर्यायवाची के रूप में किया जाता है लेकिन यह आम तौर पर अधिक सामान्य शब्दावली है, जो आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी में दूरसंचार (टेलीफोन लाईन एवं वायरलेस संकेतों) की भूमिका पर जोर देती है। आईसीटी में वे सभी साधन शामिल होते हैं जिनका प्रयोग कंप्यूटर एवं नेटवर्क हार्डवेयर दोनों और साथ ही साथ आवश्यक सॉफ्टवेयर सहित सूचना एवं सहायता संचार का संचालन करने के लिए किया जाता है।
ReplyDeleteInformation and technology ye ek network ki tarah kam kerte hai jiske karan suchna humare pas kuch hi second me mil jati h bacche ki ruchi aur yogyata ke anusar hum suchna aur sanchar sadhno ka use kerkeadhik rochak bna sakte hai. I. T. C ka matlab suchna aur sanchar technology se hai
ReplyDeleteसूचना एवं संचार तकनीकी के माध्यम से बच्चे को बहुत अच्छे ढंग से बढ़ाया जा सकता है
ReplyDeleteInformation and technology ye ek network ki tarah kam kerte hai jiske karan suchna humare pas kuch hi second me mil jati h bacche ki ruchi aur yogyata ke anusar hum suchna aur sanchar sadhno ka use kerkeadhik rochak bna sakte hai. I. C.T ka matlab suchna aur sanchar technology se hai
ReplyDeleteसूचना और संचार की प्रौद्योगिकी या सूचना और संचार प्रौद्योगिकी, जिसे आम तौर पर आईसीटी (ICT) कहा जाता है, का प्रयोग अक्सर सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) के पर्यायवाची के रूप में किया जाता है लेकिन यह आम तौर पर अधिक सामान्य शब्दावली है, जो आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी में दूरसंचार (टेलीफोन लाईन एवं वायरलेस संकेतों) की भूमिका पर जोर देती है। आईसीटी में वे सभी साधन शामिल होते हैं जिनका प्रयोग कंप्यूटर एवं नेटवर्क हार्डवेयर दोनों और साथ ही साथ आवश्यक सॉफ्टवेयर सहित सूचना एवं सहायता संचार का संचालन करने के लिए किया जाता है। दूसरे शब्दों में, आईसीटी (ICT) में आईटी (IT) के साथ-साथ दूरभाष संचार, प्रसारण मीडिया और सभी प्रकार के ऑडियो और वीडियो प्रक्रमण एवं प्रेषण शामिल होता है।
ReplyDeleteसूचना एवं प्रौद्योगिकी के लिए आज इंटरनेट नीव का पत्थर साबित हुआ है।
ReplyDeleteInformation and technology ye ek network ki tarah kam kerte hai jiske karan suchna humare pas kuch hi second me mil jati h bacche ki ruchi aur yogyata ke anusar hum suchna aur sanchar sadhno ka use kerkeadhik rochak bna sakte hai. I. C.T ka matlab suchna aur sanchar technology se hai
ReplyDeleteInformation and technology ye ek network ki tarah kam kerte hai jiske karan suchna humare pas kuch hi second me mil jati h bacche ki ruchi aur yogyata ke anusar hum suchna aur sanchar sadhno ka use kerkeadhik rochak bna sakte hai. I. T. C ka matlab suchna aur sanchar technology se hai
ReplyDeleteआजकल इंटरनेट मोबाइल टीवी कंप्यूटर लैपटॉप इत्यादि का जमाना है जिसमें बच्चे अपने मर्जी से जब चाहे सकते हैं परंतु हमें किस डिवाइस का प्रयोग कब करना है और किस शिक्षण विधि से उनको अध्यापन कराना है यह जानकारी यह प्रशिक्षण में प्राप्त होगा जो कि बहुत ही उपयोगी है
ReplyDeleteLearning from information technology is high technology in education
ReplyDelete
ReplyDeleteआज के समय में सूचना एवं संचार तकनीकी के बिना शिक्षा अधुरी है।
ReplyDeleteआज के समय में सूचना एवं संचार तकनीकी के बिना November 16, 2020 at 7:26 PM
आज के समय में सूचना एवं संचार तकनीकी के बिना शिक्षा अधुरी है। अधुरी है।
विभिन्न क्षेत्रों में सूचना एवं संचार तकनीक का महत्वपूर्ण योगदान है। शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने में सूचना एवं संचार तकनीक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।शिक्षण प्रक्रिया को प्रभावी एवं सरल बनाने में सूचना एवं संचार तकनीक के विभिन्न साधन उपयोगी सिद्ध हुए हैं।
ReplyDeleteICT से तात्पर्य सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकीय से है। वर्तमान समय मे ICT के माध्यम किसी भी क्षेत्र में जानकारियां और शिक्षा प्राप्त कर पाना आसान हो गया है।
ReplyDeleteवर्तमान समय मे आई सी टी की जानकारी अति आवश्यक है । शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को रुचिकर बनाने के लिए।
ReplyDeleteAaj ke Samay me ICT ke madhyam se hum har jagah ki information paa sakte hai..ICT Hmare liye vardan hai
ReplyDeleteसूचना संचार तकनीकी के मध्यम से अधिगम प्रक्रिया को रुचिकर बनाने में सहायक होगा।
ReplyDeleteआई. सी. टी का तात्पर्य सूचना और प्रौद्योगिकी से है, जिसके माध्यम से डिजिटल जानकारी का संग्रहण और संचारण किया जा सकता हैl आई. सी. टी. का उपयोग कर विषय-वस्तु को रोचक बनाकर विद्यार्थियों को प्रस्तुत कर सकते हैंl इस माध्यम से हम प्रभावी ढंग से कक्षा में सीखने और समझने का वातावरण विकसित कर सकते हैं l
ReplyDeleteAaj ke Samay me ICT ke madhyam se hum har jagah ki information paa sakte hai..ICT Hmare liye vardan hai
ReplyDeleteAaj ke Samay me ICT ke madhyam se hum har jagah ki information paa sakte hai..ICT Hmare liye vardan hai
DeleteInformation and communication Technology.
ReplyDeleteआईसीटी सूचना और संचार प्रौद्योगिकी आज के समय में सबके लिए अनिवार्य हो गया है खासकर बच्चों के लिए सूचना तंत्र को मजबूत बनाने के लिए ज्ञान हासिल करने के लिए संचार प्रौद्योगिकी का उपयोग करना अति आवश्यक है इसी के माध्यम से पढ़ने लिखने में मदद मिलेगी आज के समय को ही हम ले is covid-19 के दौर में शिक्षण का अच्छा माध्यम बना हुआ है
ReplyDeleteSuchna aur sanchar takniki se bacchon ko madad milati hai
ReplyDeleteआई सी टी के द्वारा शिक्षाथियो को बेहतसर शिक्षा दी जा सकती है वर्तमान युग तकनीकी का है नित्य नाइ जानकारीके लिये आई सी टी बहूत आवस्यक है
ReplyDeleteICT:-इंफॉर्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी नाम से इस्पष्ट है सुचना संचार तकनीक ।।किसी भी प्रकार के जानकारी को एक दूसरे तक सार्थक रूप से पहुंचाने के तरीके को ही "ICT" कहते है
ReplyDeleteबच्चों को स्कुल वातावरण में इस तरह पढाये की वह अच्छे से समझ सके चाहे वो माध्यम डिजिटल क्यों नहो जिससे सभी बच्चों को रोचक लगें और आसानी से बताया जा सके।
ReplyDeleteSuchna evm sanchar takniki sikhne ki prakriya ko aasan bnati h
ReplyDeleteआज के युग में बच्चों को तकनीकी एवं संचार के माध्यम से अच्छे ढंग से शिक्षा दी जा सकती है। संचार प्रौद्योगिकी बच्चों को सीखने में मदद मिल सकती है।
ReplyDeleteआई.सी.टी. का तात्पर्य है विभिन्न जानकारियों को विभिन्न तरीकों से एकत्रित करना, महत्वपूर्ण जानकारियों का समुचित चयन कर उसका प्रयोग जीवन के विभिन्नक्षेत्रों में करना ।
ReplyDeleteयह किसी विषय वस्तु को जानने समझने का बहु आयामी अवसर प्रदान करता है।
आई.सी.टी. का तात्पर्य है विभिन्न जानकारियों को विभिन्न तरीकों से एकत्रित करना। जब उन्हें शिक्षण की प्रक्रिया के दौरान में एक से अधिक ज्ञानेंद्रियां शामिल करने की अवसर प्राप्त होते हैं।
ReplyDeleteBachho KO book se bahar bhoutik sansadhano ka upyog kar padana chahiye aur digital sansadhano ka upyog Kara na taki thik se samghe
ReplyDeleteसूचना,संचार एक गहरी समझ को विकसित करते हैं एवं बच्चों के क्षमता को उजागर करते हैं अर्थ निकालने में समझ बैठाते हैं और सही अवधारणाओं को समझने में मदद करते है। अधिगम समाग्री प्रभावी शिक्षण के लिए महत्व है।
ReplyDeleteबच्चों को डिजिटल तरीके से सीखने से वे रूचिपुरवाक शिखते है और जल्दी सीखते हैं। हमें डिजिटल तकनीक का भरपूर उपयोग करना चाहिए।
ReplyDeleteवर्तमान प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करके बेहतर और प्रभावी शिक्षण करना ICT है । इससे बालमन को मनोरंजक रूप से शिक्षा प्रदान किया जा सकता है ।
ReplyDeleteबच्चों के भिन्नता के अनुसार दृश्य श्रव्य स्पर्श और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अध्यापन कार्य कराया जा सकता है
ReplyDeleteआज दुनिया बहुत तेजी से बदल रहा है उसी गति से सिखाने की प्रक्रिया में भी बदलाव लाने की आवस्यकता है ICT से तात्पर्य सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकीय से है। वर्तमान समय मे ICT के माध्यम किसी भी क्षेत्र में जानकारियां और शिक्षा प्राप्त कर पाना आसान हो गया है।
ReplyDeleteआईसीटी से तात्पर्य है सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे डिजिटल जानकारी निर्मित करना भेजना और प्राप्त करना संभव है ।सूचना एवं संचार तकनीकी के माध्यम से बच्चों में समझ विकसित कर सकते हैं।
ReplyDeleteबच्चों में विविधता होती है अतः उन्हें सिखाने के लिए कई ज्ञानेंद्रियों का इस्तेमाल करना दृश्य श्रव्य सामग्रियों गतिविधियों संचार के साधनों के द्वारा शिक्षा देना है ही आईसीटी हैसूचना एवं संचार तकनीक के माध्यम से बच्चों को बहुत अच्छे ढंग पढ़ाया जा सकता है।इससे बच्चे बेहतर तरीके से सीख सकते हैं।
ReplyDeleteMr.Meena Dewangan
ReplyDeleteआईसीटी एक व्यापक क्षेत्र है जिसमें सूचना के संचार के लिए हर तरह की प्रौद्योगिकी समाहित है शैक्षिक अवसरों को विस्तृत करने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास एवं शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए आईसीटी एक प्रभावशाली साधन है
Information information and technology help us in this time of pandemic. Computer tab mobiles and laptops, internet softwares,
ReplyDeleteWi-Fi helped pupils in this crisis. Nowadays this technology must be known to our generation.
Students also enjoying this new type of education method.
RADHAKRISHNA MISHRA
Education today is incomplete without Information and Communication Technology
ReplyDeleteI.C.T. Ka tatpary h baccho ko new or digital technology Ka upyog Kar aadhyapan kary karvana.baccho ke shikchad me vibhin prakar ke aadhigam prakriyau ko samil Karna Jise unki ek se aadik gaynendriyu Ka upyog ho sake.
ReplyDeleteSunita Dewangan
सूचना और संचार प्रौद्योगिकी जिसे आमतौर पर आई सी टी कहते हैं का प्रयोग अक्सर सूचना प्रौद्योगिकी आई टी के पर्यायवाची के रूप में किया जाता है। लेकिन यह आमतौर पर अधिक सामान्य शब्दावली है, जो आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी में दूर संचार (टेलिफोन लाईन एवं वायरलेस संकेतों) की भूमिका पर जोर देते है।आई सी टी में वे सभी साधन शामिल होते हैं जिनका प्रयोग कम्प्युटर एवं नेटवर्क हार्डवेयर दोनों और साथ ही साथ आवश्यक साफ्टवेयर का उपयोग भी करते हैं। सूचना संचार गहरी समझ विकसित करते हैंएवं बच्चों के क्षमता को उजागर करते हैं।सही अवधारणाओं को समझने में मदद करते हैं।
ReplyDeleteआई सी टी का मतलब सूचना और संचार प्रौद्योगिकी है। यह इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से सूचना के आदान प्रदान में इस्तेमाल होता है। इस का इस्तेमाल कोरोना काल में सभी प्रकार के विभाग ने भरपूर किया। इस तकनीक के द्वारा ही सभी विभाग के लोग, बच्चे और शिक्षक एक दूसरे से जुड़े रहे। कोरोना काल में भी किसी का काम नही रुका। इस तकनीक के बिना सभी देश और विदेश या सभी विभागो में कोरोना काल मे कार्य करना संभव नहीं होता।
ReplyDeleteसूचना व आधुनिक संचार संसाधनों के द्वारा बच्चों को आनलाइन क्लास के माध्यम से कोरोना के महामारी के समय में भी हम बच्चों को शिक्षा दिया जा रहा है। (विनोद साहू)
ReplyDeleteआईसीटी अर्थात सूचना एवं संचार तकनीकी से छात्रों को बेहतर ढंग से पढ़ाया जा सकता है, वर्तमान युग इंटरनेट युग है इसलिए इंटरनेट ज्ञान का अक्षय भंडार हैं जिसका उपयोग करते हुए छात्रों के ज्ञान में सर्वाधिक वृद्धि किया जा सकता है
ReplyDeleteआईसीटी से तात्पर्य है सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी(Information and Communication technology) आज के समय में जब जानकारी का दायरा बहुत अधिक बढ़ चुका है तब शिक्षार्थियों को किताबों से परे जाकर अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर उससे लाभ लेने के लिए यह एक बहुत ही सुदृढ़ और महत्वपूर्ण जरिया है
ReplyDeleteआज का युग कंप्यूटर का है ,नए नए सूचना हमे कंप्यूटर से मिलती है आज बच्चों को संचार ,टेक्नोलॉजी से जोड़कर उनकी समझ को बेहतर किया जा सकता है ज्ञान में वृद्धि किया जा सकता है।
ReplyDeleteसूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी शिक्षार्थियों को पाठ्यपुस्तकों से बाहर ले जाकर ज्ञान के असीमित क्षेत्र की ओर ले जाना है। जहाँ शिक्षार्थि स्वयं तथ्यों से अवगत हो कर उसका विशलेषण और संश्लेषण स्वयं कर आत्मनिर्भर बन सकें।
ReplyDeleteICT इस कोरोना काल के दौरान बच्चों, पालकों एवं शिक्षकों को जोड़ कर रखने में एक प्रकाश पुंज की तरह कार्य कर रहा है। इसके द्वारा सतत शिक्षा का संचालन हो पा रहा है।
ReplyDeleteआई.सी.टी.डिज़िटल और भौतिक संसाधन है।ये वे उपकरण है जिनके कक्षा में उपयोग से बच्चे बेहतर ढंग से और सरलता से सीख सकते हैं।विषयवस्तु को बच्चों को समझाने में शिक्षकों का एक महत्वपूर्ण सहयोगी साबित हो सकता है।
ReplyDeleteदिलीप कुमार वर्मा
सहायक शिक्षक(L.B.)
शा.प्रा.शा.सुन्द्रावन
वि.ख.-पलारी
जिला-बलौदाबाजार(छ. ग.)
Digitally वो सभी सूचनाएं और जानकारी जो हमे मिलता है ICT के तहत आता है
ReplyDeleteJainarayan singh M/S Akarjan block khairagarh Dist rajnandgaon. Aaj puri duniya digital ban chuka hai. Internet aaj gyan, vigyan, jankari ka madhyam ban chuka hai. Digital jankari pahuchane ke liye technology ka upyog kiya jata hai jo ICT ke antargat hai, jisme adeo video, messaging whatsApp, face book, video call aadi samil hai.
ReplyDeleteHar bachche k vicharo aur sochne samjhne k tarike m antar hota h,ICT ek aisa suchna v sanchar ka taknik h ,jisse in sabhi bachcho k vicharo aur unki bhavnao ko smjh kar unki pareshaniyon ka saralta se uttar de skte h.
ReplyDeleteआईसीटी अर्थात सूचना और प्रौद्योगिकी तकनीकी से बच्चों को ज्ञान का भंडार बढ़ाना इंटरनेट से जोड़कर बच्चों के ज्ञान में वृद्धि करना है विभिन्न ज्ञानेंद्रियों का उपयोग कर बेहतर तरीके से ज्ञान को बढ़ाया जा सकता है आज इंटरनेट का उपयोग कर बच्चों का ज्ञान बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका साबित होगी
ReplyDeleteसूचना एवं तकनीकों के साथ बच्चों को समझना और सीखना सरल व रुचिकर हो जाता है। बच्चे बेहतर तरीके से सीखते है।
ReplyDeleteबेशक चीजों को अच्छे से समझने के लिए सूचना और प्रौद्योगिकी बहुत ज़रूरी है।इससे बच्चों को समझ बनाने में मदद मिलती है और बच्चे चीजों को आसानी से सीख पाते हैं।
ReplyDeleteसाथ ही साथ उनका मनोरंजन भी होता है।
ICT का आशय Information and Communications Technology सूचना और संचार प्रौद्योगिकी आज का युग डिजिटल आधारित है इस विधि से जब बच्चों को सीखाया जाता है तो निश्चित ही उसके दो या दो से अधिक इंद्रियां सक्रिय रहती है जिससे बच्चे को सीखने मे आसानी होती है और यह बच्चो के लिए नवीन होती है जिससे उनकी जिज्ञासु मन उद्दीप्त होता है ।
ReplyDeleteICT का अर्थ है इंफॉर्मेशन कम्युनिकेशन एंड टेक्नोलॉजी
ReplyDeleteआईसीटी से बच्चों को सीखने में अधिक मदद मिलती है क्योंकि वह इस प्रक्रिया में एक से अधिक इंद्रियों का उपयोग करते हैं l
We can teach our students better while using information and communication Technology.
ReplyDeleteIctka arth information communication and technology hai jiske madhyam se sikhyarthi AK se adhik gyanendriyo ka prayog karke sikhyan Ko aur prabhavotpadak Bana sakate hai
ReplyDeleteआईसीटी बच्चों के लिए वरदान साबित हुई है। क्योंकि इसके माध्यम से बच्चे आसानी से सीखते हैं।
ReplyDeleteसूचना एवं संचार तकनीक के माध्यम से बच्चों को बहुत अच्छे ढंग पढ़ाया जा सकता है।इससे बच्चे बेहतर तरीके से सीख सकते हैं।
ReplyDeleteबच्चों को बेहतर तरीके से सीखने एवं सिखाने के लिए आई सी टी यानि इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के द्वारा विभिन्न ज्ञानेन्द्रियो के साथ जैसे श्रव्य ,दृश्य, स्पर्श के द्वारा पाठयपुस्तक से परे अन्य सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग करके सीखने के ज्ञान को बेहतर तरीके से बढ़ाया जा सकता है अभी कोरोना काल में आनलाईन क्लास भी इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के द्वारा ही संभव हो रहा है हमें इसके उपयोग कैसे करें,कब करें,कहाॅं करें इस पर विचार करते हुए उपयोग करना चाहिए।
ReplyDeleteSuchana svm sanchr takneeki ke madhyam see bachho ko behattar dhang see padhana ja sakata hai .bachhche Ruchi lekar seekh skate hai.drisya sravya takneek ke madhyam see sikshak dena hi I'm hai
ReplyDeleteआईसीटी का उपयोग शिक्षा के क्षेत्र में बहुत महत्वपूर्ण है सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के माध्यम से हम बच्चों को विभिन्न प्रकार के शिक्षा साहनी से प्रदान कर सकते हैं जो उनके पढ़ने में सहायक होती है।
ReplyDeleteआज के समय में सूचना एवं संचार तकनीकी
ReplyDeleteके बिना शिक्षा अधुरी है।
आईसीटी से तात्पर्य यह है कि शिक्षण के क्षेत्र में किसी भी टॉपिक पर शिक्षार्थियों की समझ को सुगमता एवं स्थिरता प्रदान करने के लिए सहायक सामग्री के रूप में सूचना संचार एवं प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से है। जैसे कि प्राथमिक स्तर के छात्र छात्राओं को आम के वृक्ष एवं फलों की जानकारी प्रदान करने के लिए सर्वप्रथम सूचना के द्वारा विद्यार्थियों को आम के वृक्ष व फल की जानकारी प्रदान की जाएगी कि आम के वृक्ष व फल ऐसे होते हैं और इनकी स्वाद इस प्रकार की होती है। तत्पश्चात मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से विषय वस्तु का 3D डायग्राम दिखाया जाएगा। जिससे शिक्षार्थियों के दिमाग में विषय वस्तु की गहरी पैठ बनेगी।
ReplyDeleteआईसीटी से तात्पर्य यह है कि शिक्षण के क्षेत्र में किसी भी टॉपिक पर शिक्षार्थियों की समझ को सुगमता एवं स्थिरता प्रदान करने के लिए सहायक सामग्री के रूप में सूचना संचार एवं प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से है। जैसे कि प्राथमिक स्तर के छात्र छात्राओं को आम के वृक्ष एवं फलों की जानकारी प्रदान करने के लिए सर्वप्रथम सूचना के द्वारा विद्यार्थियों को आम के वृक्ष व फल की जानकारी प्रदान की जाएगी कि आम के वृक्ष व फल ऐसे होते हैं और इनकी स्वाद इस प्रकार की होती है। तत्पश्चात मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से विषय वस्तु का 3D डायग्राम दिखाया जाएगा। जिससे शिक्षार्थियों के दिमाग में विषय वस्तु की गहरी पैठ बनेगी।
ReplyDeleteआईसीटी का तात्पर्य सूचना संचार तकनीकी सहायता से सूचना का आदान प्रदान करना ऑनलाइन क्लास करना जो वर्तमान में अभी कर हम लोग कर रहे हैं बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाना मोबाइल के माध्यम से टीवी के माध्यम से रेडियो के माध्यम से स्मार्ट टीवी के माध्यम से यह सभी इंटरनेट पर अधारित है जो हमारे पूरे संसार को एक छोटा सा एक समूह में एकत्रित कर दिया है जो हमें कभी भी किसी भी समय सूचना का आदान प्रदान वीडियो समाचार पत्र प्रत्येक किसी की जानकारी डाटा एकत्र करना आदान प्रदान करना एक दूसरे की जगह इस सभी आईसीटी के ही उदाहरण है आज सभी दुनिया इंटरनेट इनफॉरमल इनफॉरमेशन कम्युनिकेशन है आईसीटी का ही एक अंग है संचार प्रौद्योगिकी के माध्यम से सभी शिक्षार्थियों को विषय वस्तु पर अच्छी पैठ बन जाती है प्रोजेक्टर के द्वारा डायग्राम 3D डायग्राम प्रोग्राम के द्वारा संचार प्रौद्योगिकी यदि नहीं होती तो अभी वर्तमान में हमकोरोना काल में सभी बच्चों को मोबाइल के माध्यम से नहीं पढ़ा पाते वर्तमान में तो स्मार्ट टीवी भी आ गया है शासन के द्वारा भिन्न-भिन्न क्लास दिया जा रहा है ताकि शिक्षक विद्यार्थी अन्य प्रत्येक नागरिक शिक्षण प्रशिक्षण से और जागरूक और जाए हो जाए और अपनी बुद्धि में कुशल विकास कर अपने क्षेत्र स्कूल में और अच्छा से बच्चों को शिक्षा दे सके विद्यार्थी मजबूत मानसिक स्थिति में शिक्षा ले सके इस अभी आईसीटी के कारण ही हो पा रहा है हमें भी इस विषय पर सोचना चाहिए और नए-नए संचार के साधनों का सोच का उपयोग कर विद्यार्थियों को अधिक से अधिक उनकी मानसिक पटल पर ज्ञान उपस्थित कराएं और मजबूत हो और उसे प्रैक्टिकल करके भी दिखाएं
ReplyDeleteवर्तमान समय के अनुसार डिजिटल और भौतिक संसाधन का उपयोग करते हुये विद्यार्थियो को प्रोत्साहित करना और बहुविषयक अधिगम अनुभव के आधार पर बच्चों को बेहतरीन ढंग से पढ़ाया जा सकता है।जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।
ReplyDeleteDEVNARAYAN BAGHEL
P/S KHARRA
BLOCK-PATAN
DIST-DURG C.G.