मॉड्यूल 3

गतिविधि 3: मुख्य गुण / कोर स्ट्रेंथ

 

हर किसी के पास अलग-अलग मुख्य गुण / कोर स्ट्रेंथ होते हैं, चाहे यह मूल्य, विलक्षणताएँ, स्वभाव, विशेषता, दृष्टिकोण, विश्वास या संसाधन ही क्यों हों मुख्य गुणों / कोर स्ट्रेंथ में से कुछ सामूहिक कार्य, शारीरिक व्यायाम क्षमता, संगीत प्रतिभा, विनम्रता, रचनात्मकता, जिज्ञासा, साहस, दया, हास्य और भी कई अन् हो सकते हैं।

आइए हम स्वयं के गुणों का तीन रूपों में पता लगाएँ जैसेमैं हूँ”, “मेरे पास है”, “मैं कर सकता हूँउदाहरण के लिए मैं ईमानदार हूँ , मैं अच्छा खाना बनाता हूँ, मेरे दो घनिष्ठ दोस्त हैं जिनके साथ मैं सब कुछ साझा करता हूँ, मैं अपनी भावनाएँ और संवेदनाएँ स्पष्ट रूप से व्यक्त कर सकता हूँ। अब आपकी बारी है अपने मुख्य गुण को साझा करने की।

एक पल को रुकें एवं चिंतन करें। दिए गए चरणों का पालन करके ब्लॉग पर अपनी समझ साझा करें-

Comments

  1. मैं स्वाभिमानी हुं

    ReplyDelete
    Replies
    1. मैं एक शिक्षक हूँ और मिलनसार हूँ और किसी भी कार्यो को लगन से करता हूँ। किसी कार्य को विश्वास के साथ पूरा करता हूँ।

      Delete
    2. This comment has been removed by the author.

      Delete
    3. मैं एक शिक्षक हूं। मिलनसार हू अपने कार्यों को लगन से करतीं हू

      Delete
    4. मैं एक शिक्षिका हूं स्वाभिमानी हूं और मैं पूरी निष्ठा और लगन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती हूं

      Delete
    5. Main Ek shikshika Hun Main Apne Kartavya ka Palan Nishtha purvak karte ho

      Delete

    6. मै पारा मोहल्ला कक्षा आयोजित करता हूँ जिसमें सभी बच्चे पारा में उपस्थित होते है , और मै सभी बच्चों के लिए मास्क और सेनेटाइजर , साबुन की व्यवस्था की है तथा कक्षा में बच्चों को कोविड -19 की जानकारी दी जाती है और बच्चों को सामाजिक दुरी का पालन करते हुए अध्यापन कार्य किया जाता है । बच्चों को नियमित मास्क , सेनेटाइजर लगाने एवं हाथ धोने को प्रेरित की जाती है ।
      ##A.K.

      Delete
  2. Replies
    1. Covid-19 के दौरान मैं स्कुल के बच्चों के साथ आनलाईन कक्षा से जुड़ता था और बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करता था, मास्क लगाकर एवं दुरी बना कर रहने के लिए कहता था।

      Delete
  3. मैं स्वाभिमानी हूं, मेरे कई अच्छे दोस्त हैं, मैं वफादार हूं

    ReplyDelete
  4. Mai achche se apne kam ko pura karti hu.
    Mai apne kary aur parivar ke liye apna bst dene ka prayas kar sakti hu.

    ReplyDelete
  5. मैं स्वाभिमानी लगनशील व मिलनसार हूँ।

    ReplyDelete
  6. मैं स्वाभिमानी हूं

    ReplyDelete
  7. मैं आधुनिक युग का शिक्षक हूँ। मुझे मित्रतापूर्ण व्यवहार और वातावरण निर्मित करना अच्छे से आता है।🙏💐

    ReplyDelete
  8. Mai imaandaar hu...mai imaandaari se a0ne saare kaarya krti hu

    ReplyDelete
  9. मैं दुसरो के दुख से दुखी और दूसरों के खुशी से खुश हो जाती हूँ, निर्बल की मदद करना अच्छा लगता है

    ReplyDelete
  10. Mai apna kaam puri imaandari aur nishtha se karti hu

    ReplyDelete
  11. मैं अपना कार्य ईमानदारी से करता हूँ । सहयोगी प्रवृत्ति का हूँ । जल्दी विश्वास कर लेता हूँ ।

    ReplyDelete
  12. मैं स्वाभिमानी हूँ मैं अपना कार्य समय पर एवं ईमानदारी के साथ करता हूँ

    ReplyDelete
  13. मैं अपने कार्य के प्रति ईमानदार हूं दिए गए कार्य को तय समय में पूरा करने का प्रयास करता हूं।

    ReplyDelete
  14. मै अपने कार्य के प्रति ईमानदार हूं।दिए गए कार्य को कर सकता हूं ।कार्य करने की क्षमता मेरे पास है।

    ReplyDelete
  15. मै अपने कार्य के प्रति ईमानदार हूँ,
    मुझे सब की बाते सुनना अच्छा लगता है।

    ReplyDelete
  16. Muje dusro ko khush rakhne me achchha lagta h

    ReplyDelete
  17. PM
    Mai apna kaam puri imaandari aur nishtha se karti hu

    ReplyDelete
  18. मैं अपना कार्य समय पर और ईमानदारी से करती हूं

    ReplyDelete
  19. मैं अपनी जिम्मेदारीयो को पूरा करता हूं

    ReplyDelete
  20. Mai apna kam sahi dhang se karna pasand karti hu

    ReplyDelete
  21. मैं एक अच्छी शिक्षिका हूँ । मुझे बच्चों के साथ मित्रतापूर्ण व्यवहार करने में अच्छा लगता है।

    ReplyDelete
  22. मै अपना कार्य को समय पर करने का प्रयास करता हूँ

    ReplyDelete
  23. मैं स्वाभिमानी हु

    ReplyDelete
  24. मैं कर्तव्यनिष्ठ, क्षमता अनुरूप सहयोगी हूं।

    ReplyDelete
  25. मैं अपना काम पूर्ण निष्ठा और लगन से करता हूं

    ReplyDelete
  26. मै सत्यवादी हूं इसलिए मेरे पापा मेरा नाम सत्यदेव रख दिए है।

    ReplyDelete
  27. मैं जिज्ञासु व स्वाभिमानी हूं। आत्मविश्वास मेरे पास है।मैं लोगों को आसानी से अपने साथ जोड़ सकता हूं।

    ReplyDelete
  28. मैं स्वाभिमानी हूं। अपना काम लगन से करता हूं।

    ReplyDelete
  29. मैं एक सरल व helping स्वभाव का शिक्षक हूं। अपने कार्य के प्रति ईमानदार तथा कर्तव्यनिष्ठ हूं।

    ReplyDelete
  30. मै ईमानदार हूं। मैं मोटरसाइकिल रिपेयर कर सकता हूं। मेरे यहां एक लाल गाय है।

    ReplyDelete
  31. मैं मिलनसार हूँ , और स्वभिमानी हूँ , मैं अपने कर्तव्यों और कार्यों के प्रति जागरूक और ईमानदार हूँ। समाज में मैं अपना एक अलग मुकाम बनाना चाहती हूँ।

    ReplyDelete
  32. मैं एक शिक्षक हूं मुझे हर परिस्थिति में बच्चों को अच्छी स्वास्थ और शिक्षा देनी है इसके लिए मैं प्रयासरत हूं और मुझे विश्वास है कि मैं यह कर सकूंगा

    ReplyDelete
  33. मै स्वाभिमानी हूँ

    ReplyDelete
  34. mai bachho se achha vyavhar karti hu jaha jarurat ho vaha salah b deti hu or galti hone pr datti b hu mai sath hi bachho ko achhi shiksha dene ka or unhe achha insan bnane k prayash b karti hu or age b karti rahungi mere friend b achhe h jinse imandari se dosti nibhati hu

    ReplyDelete
  35. मैं मिलनसार हूं मैं अपना काम पूरी ईमानदारी से करती हूं मैं खाना भी अच्छा बनाती हूं

    ReplyDelete
    Replies
    1. मैं कर्तव्यनिष्ठ हूँ मैं अपना काम पूरी ईमानदारी से करता हूँ मै अच्छे से खेल खेलता हूँ

      Delete
  36. मैं अपना काम समय पर पूरा करती हूं।

    ReplyDelete
  37. मैं एक शिक्षक हूँ और एक शिक्षक होने के नाते मेरा यही प्रयास होता है कि मुझसे यथा शक्ति जितना संभव हो,छात्रहित में अपना योगदान दे सकूँ।

    ReplyDelete
  38. मै एक शिक्षक हुन् और मुझे बच्चों की क्षमताओं पर पूरा विश्वास है मुझे यह यकीन रहता है कि बच्चे सफल मार्गदर्शन मे कोई काम सफलतापूर्वक कर सकते है

    ReplyDelete
  39. मैं सहयोगी और सहिष्णु हूँ । कई बार मेरी इस भावना का लोग उपयोग कर लेते हैं । मैं धोखे का शिकार हो जाता हूँ पर यह सोचकर कि उसकी जरूरत कम से कम पूरी हुई सन्तोष कर लेता हूँ ।
    मेरी दो पुत्रियां हैं जो काफी आज्ञाकारी और विनम्र हैं ।
    मैं अपना कार्य उम्मीद और धैर्य के साथ करता हूँ कि मेरे कार्यों का परिणाम अच्छा ही होगा ।

    ReplyDelete
  40. मैं हूं ये विश्वास बच्चो में हो ,हम अपनी पढ़ाई कर सकते है,और हम सब इस कोविद के समय में भी अपनी निरंतरता को बरकरार रखने का प्रयास कर सकते हैं

    ReplyDelete
  41. मैं एक शिक्षक हूँ और एक शिक्षक होने के नाते मेरा पहला यही प्रयास होता है कि मुझसे जितना संभव हो,छात्रहित में अपना योगदान दे सकूँ

    ReplyDelete
  42. मैं अपने कार्य के प्रति ईमानदार हूँ।

    ReplyDelete
  43. Mai schchai pasand aur emandar hu.mujhe hr kam perfect krna pasand hai ..meri ek achchhi dost hai jinse mai apni hr bat share krti hu ..shala me bhi bchho ko sach bolne ke liye protsahit krti hu ..aur mere students mujhse jhoot nhi bolts.

    ReplyDelete
  44. मैं अपने कार्य के प्रति सजग रहती हूँ|समयबद्धता व अनुशासित रहना मुझे पसंद है|

    ReplyDelete
  45. मैं एक शिक्षक हू मुझे बच्चों को स्वस्थ और अच्छी शिक्षा देनी है

    ReplyDelete
  46. Main Apne Karya ke Prati Imaandaar hun

    ReplyDelete
  47. मैं स्वाभिमानी और मिलनसार व्यक्ति हूं

    ReplyDelete
  48. मुझे बच्चो से बहुत प्यार होने के कारण सहज ही बच्चे मुझसे जुड़ जाते है मैं उनमे उनकी क्षमता को पहचान कर उन्हें उस क्षेत्र में आगे बढ़ती हु। मुझे संगीत में रुचि है तो बच्चों को 6 डेज का 6 प्रेयर गीत सिखाया है । नैतिक मूल्यों की शिक्षा खेल खेल में कभी भी देती हूं।

    ReplyDelete
  49. हर व्यक्ति की सोचने की तरीका अलग हो सकता है।

    ReplyDelete
  50. अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करना कार्य के प्रति समर्पित और अनुशासन प्रिय

    ReplyDelete
  51. मैं ईमानदारी से अपने कार्यों का निर्वहन करने की कोशिश करती हूं।और बच्चों के साथ मित्रतापूर्ण ब्यवहार रखना पसंद करती हूं।

    ReplyDelete
  52. मैं समय पर अपना कार्य पूर्ण करना पसंद करता हूँ।किसी से किये वादे निभाने का हर सम्भव प्रयास करता हूँ।

    ReplyDelete
  53. मैं स्वाभिमानी हूं, मेरे कई अच्छे दोस्त हैं.

    ReplyDelete
  54. मै एक शिक्षक हूं, मुझे अपने बच्चों का सहयोग करना बहुत अच्छा लगता है बच्चों की क्षमताओं के अनुरूप विषय गत शिक्षा दी जाती है और मैं अपने कार्य को निष्ठा पूर्वक करती हूं।

    ReplyDelete
  55. मैं शिक्षक हूं बच्चों को रोज कुछ नया करने के लिए प्रेरित करता हूं

    ReplyDelete
  56. मैं समय का विशेष ध्यान रखता हूँ और समय पर अपना कार्य करने का प्रयास करता हूँ। मैं इसी गुण को अपने विद्यार्थियों को देने का प्रयास करता हूँ।

    ReplyDelete
  57. मैं एक शिक्षिका हूं मैं अपना काम ईमानदारी से पूर्ण करना पसंद करती हूं और सभी बच्चों को समझने की कोशिश भी करती हूं

    ReplyDelete
  58. मैं राकेश कुमार हरमुख ,सहायक शिक्षक ,शासकीय प्राथमिक शाला खर्रा ,विकासखंड- धमधा,जिला-दुर्ग (छ.ग.)
    मैं अपना कार्य ईमानदारी से करता हूं ।मेरा बच्चों के प्रति व्यवहार मित्रता पूर्ण है ।मैं सहयोगी प्रवृत्ति का हूं ।

    ReplyDelete
  59. मैं हास्य पद तरिके से बच्चों के साथ जुड़ने का प्रयास करता हूँ बच्चे इससे जल्दी जुड़ते हैं.

    ReplyDelete
  60. Samjhauta se samnjasya kar leti hoon samay aur paristhiti ke anusaar sab kam kar leti hoon

    ReplyDelete
  61. मैं एक शिक्षक होने के नाते शिक्षण कार्य की महत्ता को भलीभांति समझता हूँ। शिक्षण सिर्फ एक पेशा नहीं बल्कि एक सामाजिक एवं नैतिक जिम्मेदारी भी है। इसलिए अपने कार्य को पूरी जिम्मेदारी और लगन से करने का प्रयास करता हूं। एवम अपने कार्य को पूरे आनंदपूर्वक करता हूँ।

    ReplyDelete
  62. मै कही भी रहूँ अपनी बातो से सबको संतुष्टि तक समझाने का प्रयास करता हूँ जिससे वह सही तरीके से मेरी बाते समझ सके।

    ReplyDelete
  63. मैं अपने विद्यार्थियों को पढ़ाने के साथ कार्यक्रमो में भाग लेने को प्रेरित करता हूं

    ReplyDelete
  64. Mai ek swabhimani, imandar ,jigyasu mahila hu .mujhe khud par pura bharosa h,mai koi kaam karne ki than leti hu to piche nhi hat ti

    ReplyDelete
  65. मैं एक शिक्षक हूँ व अपने कार्य को पूरी ईमानदारी के साथ करता हूँ l मुझे दूसरों की मदद करने मे ख़ुशी मिलती हैं l

    ReplyDelete
  66. मैं ईमानदार शिक्षिका हूँ ।
    मैं ब्लैक बेल्ट (कराटे) धारक हूँ ।
    मेरे जीवनसाथी बहुत अच्छे है । जिनसे मैं हर विषय पर विचार-विमर्श कर सकती हूँ ।

    ReplyDelete
  67. बहुत ही उपयोगी जानकारी।

    ReplyDelete
  68. मैं ईमानदार शिक्षिका हूँ ।
    मैं ब्लैक बेल्ट (कराटे) धारक हूँ ।
    मेरे जीवनसाथी बहुत अच्छे है । जिनसे मैं हर विषय पर विचार-विमर्श कर सकती हूँ ।

    ReplyDelete
  69. मैं एक शिक्षिका हूं ।मेरा प्रयास होता है कि मैं छात्र हित में अपना योगदान दे सकूं ।मैं बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान देती हूं ।

    ReplyDelete
  70. मैं अपने कर्त्तव्य को पूरी निष्ठां के साथ समय पर पूर्ण करने की सदैव कोशिश करती हूँ साथ ही उसमे किसी प्रकार की कोई कमी न हो इसके लिए सदैव प्रयासरत रहती हूँ।

    ReplyDelete
  71. मैं निष्ठापूर्वक शिक्षकीय कार्य करता हूँ क्यों कि मै एक शिक्षक हू

    ReplyDelete
  72. मैं कर्तब्तया निष्ठ शिक्षक हूं एवं सेवा भावना से कार्य करता हूं।

    ReplyDelete
  73. मैं एक कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक हूँ।अपना काम समय पर करता हूं । मेरे स्कूल में बच्चो को अच्छे से पढ़ा कर सरकारी स्कूल में लोगो का विस्वास बढ़ाना चाहता हूँ।

    ReplyDelete
  74. मै एक शिक्षक हूं और अपने शिक्षकीय कार्यों को ईमानदारी व मित्रवत व्यवहार के साथ पूरा करता हूं बच्चों के विकास के लिए सतत अध्ययन करता रहता हूं

    ReplyDelete
  75. में एक मिलनसार . सहयोगी शिक्षक हूँ दूसरों के किसी भी प्रकार के Digital और Technical मदद करने के तैयार रहता हूँ ।

    ReplyDelete
  76. मैं एक शिक्षिका हूं मैं अपना काम ईमानदारी से पूर्ण करना पसंद करती हूं और सभी बच्चों को समझने की कोशिश भी करती हूं।

    ReplyDelete
  77. आज जिस प्रकार पूरे देश में ही नहीं इस पूरे संसार में कोरोना वैश्विक महामारी का प्रकोप फैला हुआ है इस कारण हमारे बच्चे और हम शिक्षक एक दूसरे से दूर हो गए हैं लेकिन अलग नहीं व्हाट्सएप में यूट्यूब लिंक के माध्यम से विभिन्न जानकारियां प्रदान की जा रही है ऑनलाइन शिक्षण के माध्यम से हम उनसे जुड़े हुए हैं इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से समय-समय पर उनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं

    ReplyDelete
  78. मैं एक शिक्षिका हूं। मैं अपना हर कर्त्तव्य पूरा करती हूं। मेरा लक्ष्य बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने में योगदान देना है।

    ReplyDelete
  79. अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जी-जान से कोशिश करना वअपना काम समय पर पूर्ण करना

    ReplyDelete
  80. मै एक शिक्षक हूँ । और अपने सभी कार्यो को इमानदारी से करती हूँ। विद्यार्थी अपने शिक्षकों से अनुसरण करके आगे बढ़ते है । मै अपने विद्यार्थी के साथ मित्रवत व्यवहार रखती हूँ। तथा उनकी मदद करती हूँ।
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  81. मैं स्पष्ट वादी तथा अपने कार्य के प्रति ईमानदार हूं। जो भी सोचती हूं उसे कल्पनाओं से धरातल पर उतारने का प्रयास भी करती हूं।

    ReplyDelete
  82. मैं जिज्ञासु हूँ, नयी चीजे सीखने,पढ़ने ,नवाचार करने का अच्छा लगता है।मुझे कोई नया काम करना और नये व्यंजन बनाना बहुत पसंद है।
    मेरे पास है,मेरी तर्क शक्ति, मेरा मिलनसार होने का गुण और अच्छी-बुरी परिस्थितियों से सामंजस्य करने की क्षमता।
    मैं अपने शाला और शाला के बच्चों का सर्वांगीण विकास कर सकती है,अगर मुझे पालक ,बच्चों और समुदाय से पूरा सहयोग मिले।मैं अभी भी प्रयासरत हूँ, मुझे लगता है,मैं यह कर सकती हूं।

    ReplyDelete
  83. मैं एक शिक्षिका हूं । एक शिक्षक के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है उसकी कक्षा में अनेक बच्चे होते हैं जिन्हें उनके समझ के अनुसार समझाना एक चुनौती होती है कि वे अपने व्यवहार अपनी क्षमता एवं अपनी कार्यकुशलता का किस तरीके से उपयोग करें जिससे उनका जीवन जीना सरल हो जाए तथा सदैव प्रतिष्ठा को प्राप्त करें।
    डॉक्टर सरिता साहू
    शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धौराभाठा पाटन दुर्ग

    ReplyDelete
  84. मैं एक शिक्षिका हूं और शिक्षिका होने के नाते मेरी जिम्मेदारी है कि मैं बच्चों को सही दिशा दूं और अपने माता पिता गुरु के द्वारा दिए गए ज्ञान को हस्तांतरित कर सकूं इसके लिए मेरे पास बहुत सारे बच्चे हैं । जहां अलग-अलग परिवार से बच्चे मेरे पास पढ़ने आते हैं और मैं इन्हें संस्कारित करने इनके व्यवहार में परिवर्तन लाने एवं इन्हें अनुशासन का पाठ पढ़ाने तथा समाज में सभा में उनके रीति-रिवाजों का पालन करने का पाठ पढ़ाने का प्रयास करती हूं । जिससे यह अपने जीवन में आने वाली समस्याओं का समाधान अच्छी तरीके से कर सकें।
    डाक्टर सरिता साहू शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धौराभाठा पाटन दुर्ग

    ReplyDelete
  85. हमारा व्यक्तिगत गुण ही हमारे व्यवहार को प्रदर्शित करता है हम जिस समाज में रहते हैं उनके मूल्यों को समझने के लिए सामाजिक गुण को स्वीकार कर अच्छे विचारों को आदान-प्रदान कर आगे बढ़ना चाहिए।

    ReplyDelete
  86. मै एक मिलनसार शिक्षक हूँ, मुझे बच्चे, पालक और शिक्षकों के मिलकर कार्य करना अच्छा लगता है l

    ReplyDelete
  87. मैं एक शिक्षक हु और मेरा व्यवहार सरल और मिलनसार है । मैं अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदार और अपने दायित्व एवम जिम्मेदारिओं को पूरी लगन के साथ करता हु ।

    ReplyDelete
  88. I can Express my feelings with others effectively.

    ReplyDelete
  89. Honest person is the best creation of the God.

    ReplyDelete
  90. Mai apna Kam pure man or nishtha ke sath krti hu

    ReplyDelete
  91. मै बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर चलने वाला शिक्षक हूं। मै बच्चों कि आवश्यकताओं, उम्र, रुचि, खुशी आदि को ध्यान में रखकर चलता हूं।
    मेरे पास उनके समझ की कुंजी है।
    मै उनके विकास मेे योगदान दे रहा हूं।

    ReplyDelete
  92. मैं एक ईमानदार और कर्तब्य निष्ठ शिक्षक हूँ, जो कि अपने 22 वर्ष के शिक्षकीय कार्य का अनुभव है जिसे मैं अपने विद्यार्थियों , smc के सदस्यों ,पालकों और शिक्षकों के साथ अपने अनुभव शेयर करता हूँ । जिसका लाभ आने वाले विद्यार्थियों और अधिक मिलता रहेगा।
    रामकुमार वर्मा ms तरपोगी
    नवागढ़ ( बेमेतरा)

    ReplyDelete
  93. मैं स्वयं एक शिक्षक हूं शिक्षक होने के नाते मेरी जिम्मेदारी है इन सभी बच्चों के लिए जो मेरे पास पढ़ने के लिए आते हैं उन बच्चों के अंदर सामाजिक नैतिक मूल्यों का समावेश करना मेरी प्राथमिक जिम्मेदारी है यदि मैं एक शिक्षिका होने के नाते बच्चों में इन गुणों को विकसित कर सकती हूं तो आगे उनके जीवन को सरल बनाने में जीवन में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने में मैं सहायता प्रदान कर सकती हूं।
    डॉक्टर सरिता साहू शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धौराभाठा विकासखंड पाटन जिला दुर्ग

    ReplyDelete
  94. मैं मिलनसार एक शिक्षक हूं। अपने कार्यों को लगन से करता हूं।मैं दूसरों के दुख से दुखी और दूसरों के सुख से खुश हो जाता हूं।निर्बल,निर्धन व असहायों की मदद करना अच्छा लगता है।मुझ सबकी बातें सुनना अच्छा लगता है।मेरा प्रयास छात्र हित में जितना संभव हो सके अपना योगदान दे सकूं।
    रूपकुमार ध्रुव
    ms belodi

    ReplyDelete
  95. पढ़ी तुंहर द्वार के परिपालन में आनलाइन क्लास और आफलाइन क्लास लिया। आनलाइन क्लास के दौरान कमजोर बच्चों में समझ विकसित किया।YOU TUBE के वीडियो व्हाटस अप पर शेयर किया। आफलाइन क्लास में पारा कक्षाओं का संचालन किया, जिसमें विषय के साथ साथ COVID-19 के संबंध में जानकारी दी और स्वंय भी पालन किया।शासन द्वारा समय-समय पर दिये गये निर्देशों को तय समय पर पूरा करने का प्रयास करता हूं। मैं अपने कर्त्तव्यों के प्रति सजग रहता हूं।

    ReplyDelete
  96. पढ़ी तुंहर द्वार के परिपालन में आनलाइन क्लास और आफलाइन क्लास लिया। आनलाइन क्लास के दौरान कमजोर बच्चों में समझ विकसित किया।YOU TUBE के वीडियो व्हाटस अप पर शेयर किया। आफलाइन क्लास में पारा कक्षाओं का संचालन किया, जिसमें विषय के साथ साथ COVID-19 के संबंध में जानकारी दी और स्वंय भी पालन किया।शासन द्वारा समय-समय पर दिये गये निर्देशों को तय समय पर पूरा करने का प्रयास करता हूं। मैं अपने कर्त्तव्यों के प्रति सजग रहता हूं।

    ReplyDelete
  97. मैं एक शिक्षक हूं। मेरे पास बच्चों के रूप में एक ऐसा समूह है । जो कल के भारत के निर्माता हैं, जिन्हें मैं एक अच्छी शिक्षा प्रदान करने का प्रयास करता हूं।

    ReplyDelete
  98. मै एक शिक्षिका हूँ मै अपने कर्तव्यो को पूरी निष्ठा के साथ समय पर पुर्ण करने कि सदैव कौशिश रहतीहै साथ ही किसी प्रकार की कोई कमी न रहे मै हमेशा प्रयत्न करती रहती हूं

    ReplyDelete
  99. सर्वप्रथम कोविड 19 के दौरान बच्चों के पालकों से सम्पर्क कर पढ़ई तुहर द्वार के परिपालन के अन्तर्गत आनलाइन क्लास के लिए व्हाट्सएप ग्रुप कक्षावार बनाया गया, जिसमें बच्चों को पाठ का विडियो बना कर, भेजा जाता है, साथ ही साथ उन्हें गृह कार्य भी दिया जाता है, तथा उनके गृह कार्य को पुनः जांच करके ग्रुप में भेज दिया जाता है,आनलाइन क्लास के लिए वेसेक्स एप से कक्षा का आयोजन कक्षावार, तिथिवार , तथा समय सारणी, के अनुसार की जाती है, जिसमें बच्चे अपना आनलाइन पढाई कर सकते हैं, समय- समय पर गुगल फार्म द्वारा बच्चों का आनलाइन असेसमेंट का कार्य किया जाता है, करोना महामारी के दौरान बच्चों को सूचित कर बचाव के तरीके बताने तथा पाठ्य पुस्तक की पढाई के लिए समय- समय पर मोहल्ला क्लास का आयोजन किया जाता है, जिसमें बच्चों को उचित दूरी बना कर बैठने के लिए तथा मास्क का उपयोग करने के लिए निर्देश दिए जाते हैं, इस मोहल्ला क्लास में जो बच्चे आनलाइन पढाई नही कर पा रहे हैं उनका भी पढाई एवं मूल्यांकन का कार्य किया जाता है, समय- समय पर पालकों से सम्पर्क भी किया जाता है, जिससे उनकी पढाई में किसी भी की कोई बाधा न आये!

    ReplyDelete
  100. मैं एक शिक्षिका हूं स्वाभिमानी हूं और मैं पूरी निष्ठा और लगन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती हूं

    ReplyDelete
  101. मैं एक शिक्षिका हूं और मैं अपने कार्य के प्रति ईमानदार हूं और मेरा यही प्रयास रहता है मैं बच्चों को अच्छे से अच्छी शिक्षा दूं

    ReplyDelete
  102. मैं आत्मनिर्भर हूं ।

    ReplyDelete
  103. मैं एक शिक्षक हु।मैं अपना काम बड़ी ईमानदारी और निष्ठापूर्वक करता हूँ और भविष्य मे भी करता रहूंगा।अभी covid19 में भी मैं अपना काम मोहल्ला कक्षा लगाकर और ऑनलाईन क्लासेस लेकर कर रहा हु।मैंने अभी तक 166 ऑनलाइन क्लासेस ले चुका हु । मेरे 166 क्लासेस में कुल 2600 से ऊपर बच्चे लाभान्वित हो चुके है।भविष्य में भी और ऑनलाइन क्लासेस लूंगा जिससे अधिक से अधिक बच्चे लाभान्वित हो सके ।

    ReplyDelete
  104. मेरे द्वारा ऑफलाइन और ऑनलाइन असेसमेंट भी सेप्टेंबर और अक्टूबर माह का किया जा चुका है। असेसमेंट पूरे किए गए बच्चों की संख्या 187 है ।जो हमारे स्कूल में दर्ज संख्या है। ऑनलाइन स्कॉलरशिप भी मेरे द्वारा ही पूर्ण किया जाता है,जो मेरे लिए गर्व की बात है।मेरा पूरा प्रयास रहता हैं कि मैं शाला का कार्य करते हुए बच्चों को बेहतर शिक्षा दे सकू।

    ReplyDelete
  105. मैं शिक्षक हूँ जो शिक्षक में होना चाहिए वे सारे गुण है

    ReplyDelete
  106. Bachho ke sath milansar ho kr karya karna pathan padaane ko adhik sugam banata hai

    ReplyDelete
  107. मैं अपना काम ईमानदारी से और समय पर करता हूँ

    ReplyDelete
  108. मैं दूसरों के दुख-सुख में शामिल होता हूँ

    ReplyDelete
  109. Mai apne karya ke prati kartavyanishtha ,jigyasa,milansaar
    ,imaandar ,daya safaltapoorvak hu..

    ReplyDelete
  110. मैं सरल स्वभाव की हूं । मैं अपने कार्यों को पूरी ईमानदारी तथा निष्ठा के साथ करती हूं ।

    ReplyDelete
  111. मैं अपनी भावना और संवेदना स्पष्ट रूप से व्यक्त करता हूं कि हर व्यक्ति के पास अलग-अलग गुण होते हैं, मैं भी अपने कार्य को ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ कार्य करता हूं।

    ReplyDelete
  112. मैं अपने कार्य को ईमानदारी से करती हूं और हमेशा करती रहूंगी

    ReplyDelete
  113. मै कर्तव्यनिष्ठ एवं सदैव दूसरों के हितों के बारे सोचता हूँ !

    ReplyDelete
  114. मैं स्वाभिमानी लगनशील ईमानदार व्यक्ति हूँ

    ReplyDelete
  115. मैं एक शिक्षक हूँ ।मुझमें सहयोग की भावना है ।मैं दिये गये कार्यों को ईमानदारी से कर सकता हूँ

    ReplyDelete
  116. Mai ek saral swabhav ka vyakti hu
    Mere pas ek swasthy sarir hai
    Mai logo ko samjha sakta hu

    ReplyDelete
  117. मैं एक शिक्षक हूँ ।मुझमें सहयोग की भावना है ।मैं दिये गये कार्यों को ईमानदारी से कर सकता हूँ

    ReplyDelete
  118. मैं एक शिक्षक हूँ सबसे मिलाकर रहती हूं मेरे जो भी कार्य है उसे मैं पूरा करती हू

    ReplyDelete
  119. मैं एक शिक्षिका हूं अपने कर्तव्य और कार्यों को समय से करने का पूर्ण कोशिश करती हूं और मुझे कार्य करना अच्छा लगता है|

    ReplyDelete
  120. mae teacher hu.. mujhe baccho ke sath free hokr rhna pasad hai.. savendan shil aor vyharik hu.. work ke prati responsible rhti hu.

    ReplyDelete
  121. Main Ek shikshika hun swabhimani AVN Milan Sar hun aur mein Puri Nishtha aur Lagane ke sath Apne Kartavya ka Nirvhanan krti hoon

    ReplyDelete
  122. मैं एक अनुशासन प्रिय शिक्षक हूँ और हमेशा मेरा प्रयास रहता है कि मैं बच्चों को अनुशासित रखते हुए अधिगम प्रक्रिया को सरलता से बच्चों तक पहुंचा सकूं ।

    ReplyDelete
  123. मैं एक शिक्षिका हूँ मैं अपने कार्यो को ईमानदारी से समय में पूरा करने की कोशिश करती हूँ ।कार्य करने में अच्छा लगता है ।

    ReplyDelete
  124. मैं एक शिक्षक हूं मेरे पास एक शिक्षक के सभी गुण मौजूद है। मैं अपने पेशे से पुरी ईमानदारी से कार्य करता हूं।

    ReplyDelete
  125. मैं एक शिक्षक हु और मुझे तकनीक का उपयोग करते हुए बच्चों को पढाना अच्छा लगता है जैसे कंप्यूटर और प्रोजेक्टर का उपयोग करते हुए किसी भी पाठ्यक्रम को समझाने में बहुत मजा आता है साथ ही बच्चे लोग भी तकनीक ज्ञान में रुचि लेते है

    ReplyDelete
  126. I am punctual teacher and generally use to stick with my work.

    ReplyDelete
  127. मैं स्वाभिमानी तो हूँ साथ ही बाल सुलभ व्यवहारिकता भी मेरे व्यक्तित्व में है, यही कारण है कि मैं प्राथमिक विद्यालय में आनंदमय वातावरण के साथ शिक्षणकार्य का अनुभव करता हूँ.. !

    ReplyDelete
  128. मैं जिज्ञासु हूं और सतत् बेहतर करने की कोशिश करता हूँ।

    ReplyDelete
  129. I am a teacher and I do my work sincerely.

    ReplyDelete
  130. मैं जिज्ञासु हूं और सतत् बेहतर करने की कोशिश करता हूँ।

    ReplyDelete
  131. मै हमेशा सीखने की कोशिश करती हू और बच्चो को भी हमेशा सीखने के लिए प्रेरित करती हूँ।

    ReplyDelete
  132. Main shikshika hun aur sath mein ek Vidyarthi bhi hun mere pass bahut sare Vidyarthi Hain jinhen mein ek Vidyarthi ki tarah dost Bankar bhi sakta hun aur ek shikshika ki tarah jimmedari ke sath unhen jivan jeene ki Kala bhi sikha rahi hun.
    Dr Sarita Sahu MS Dhaurabhata Patan Durg

    ReplyDelete
  133. मैं एक शिक्षक हूं। मैं अपने कार्यों के प्रति हमेशा सजग रहती हूं, अपने प्रत्येक कार्य को जिम्मेदारी एवं पूर्ण निष्ठा व लगन के साथ करती हूं।
    मेरे पास मेरे सह अध्यापकों व सीनियर्स का सहयोग है, जिनसे हमेशा मुझे मार्गदर्शन प्राप्त होता है। साथ ही मेरे शिक्षकीय जीवन एवं अलग - अलग प्रकार के बच्चों के साथ काम करने का अनुभव है।
    मैं इनके सहयोग से अपने बच्चों के सीखने - सिखाने को ज्यादा बेहतर तथा कारगर बना सकती हूं।

    ReplyDelete
  134. मुझ में शिक्षक के गुण है और मैं बच्चों के प्रति बहुत संवेदनशील हूं मैं अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करती हूं

    ReplyDelete
  135. मैं एक शिक्षिका हूं मैं अपने कार्यों को पूरी ईमानदारी और लगन के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा करती हूं और बच्चों के साथ मित्रता पूर्वक व्यवहार रखती हूं

    ReplyDelete
  136. मैं एक शिक्षक हूँ और अपने कर्तव्यों को निष्ठापूर्वक पूरा करता हूँ। मेरे सभी बच्चों को एक समान समझ कर पढ़ाई करवाता हूँ।

    ReplyDelete
  137. Main Ek Shikshak Hun Main milansar Hun Main Apna Karya Nishtha phone Nibha Ti hun

    ReplyDelete
  138. मैं एक ईमानदार शिक्षिका हूँ, मेरे सहकर्मी शिक्षकों का सहयोग भी प्राप्त होता है। मैं अपने शिक्षकीय कार्य भली भाँति करती हूँ।

    ReplyDelete
  139. Main Ek Shikshak hun Apne Karya ko Samay per aur imandari se purn karta hun bacchon ke Prati Unki Shiksha ke Prati bahut hi sanvedanshil hun unke Ujjwal Bhavishya ke liye nirantar naye naye tarike nijaat karne ki koshish karta hun.

    ReplyDelete
  140. मैं एक शिक्षिका हूं ,बच्चों एवं सहयोगी शिक्षकों के साथ मेरा व्यवहार मित्रवत है एवं मैअपने कर्तव्यो एवं जिम्मेदारियों का भलीभांति निर्वहन करती हूं।

    ReplyDelete
  141. मैं एक शिक्षिका हूँ पढ़ाना मेरा शौक है मुझे नई-नई चीजे सीखना अच्छा लगता है मैं दूसरो पर जल्दी विश्वास कर लेती हूँ सभी खेलो में मेरी रूचि है

    ReplyDelete
  142. मैं शिक्षिका हूं। मैं अपने कार्यों के प्रति हमेशा सजग रहती हूं, अपने प्रत्येक कार्य को जिम्मेदारी एवं पूर्ण निष्ठा व लगन के साथ करती हूं।
    मेरे पास मेरे सह अध्यापकों व सीनियर्स का सहयोग है, जिनसे हमेशा मुझे मार्गदर्शन प्राप्त होता है। साथ ही मेरे शिक्षकीय जीवन एवं अलग - अलग प्रकार के बच्चों के साथ काम करने का अनुभव है।
    मैं इनके सहयोग से अपने बच्चों के सीखने - सिखाने को ज्यादा बेहतर तथा कारगर बना सकती हूं।

    ReplyDelete
  143. मैं शिक्षक हु, मैं आदर्श व स्वाभिमानी हु, अपने विद्यार्थियों व शिक्षकों के साथ मित्रवत व सहयोगी के रूप में व्यवहार रखता हूँ।

    ReplyDelete
  144. कोरोना की वजह से शिक्षा ग्रहण करने में सक्षम है वचुवल कक्षा के माध्यम से , मोहल्ला कक्षा, आनलाइन कक्षा,बुलटु के बोल के माध्यम से।

    ReplyDelete
  145. मैं एक शिक्षिका हूं अपने कार्य में ईमानदारी है। छात्रों के हितों कि चिंता है। छात्रों को उनके गुणों,स्तर के आधार पर समझने का प्रयास करती हूं।

    ReplyDelete
  146. मैं शिक्षक हूं।
    मैं बच्चों को अच्छे से पढ़ा/सीखा सकता हूं।
    मेरे दो श्रेष्ठ माता पिता है।

    ReplyDelete
  147. मैं हमेशा दुसरो की सहायता को तत्पर रहता हूं

    ReplyDelete
  148. ''तेरा तुझको अर्पण'' समाज से जो मिला और मिल रहा वही वापस देने का प्रयास है शेष कुछ नहीं।

    ReplyDelete
  149. I am the best in the world, this sentence is very motivetional speech

    ReplyDelete
  150. मैं एक शिक्षिका हूँ।मैं अपने छात्रों के भविष्य के निर्माण की सहायक हो सकती हूँ।मेरे पास ऐसे कई दोस्त और पारिवारिक मित्र है,जिनसे मै अपनी बातें कर सकतीं हू।

    ReplyDelete
  151. मैं अपने कार्य को समय के साथ निष्ठा से पूर्ण करने का प्रयास करती हूं और नया चीज सीखने का जिज्ञासा रखती हूं

    ReplyDelete
  152. Mai ek teacher hoon aur bachcho ke hito ki chinta hai isliye harsambhav unki help karti hoon

    ReplyDelete
  153. शिक्षक ही समाज की आधारशिला है। एक शिक्षक अपने जीवन के अन्त तक मार्गदर्शक की भूमिका अदा करता है और समाज को राह दिखाता रहता है, तभी शिक्षक को समाज में उच्च दर्जा दिया जाता है।

    ReplyDelete
  154. मैं एक शिक्षक होने के साथ एक चित्रकार भी हूँ।लोग बड़ी जल्दी मुझसे मित्रता कर लेते हैं।मैं चिंतनशील हूँ और मेरा प्रयास रहता है कि जो कार्य मुझे सौंपा गया है, उसे यथासम्भव पूरा कर सकूँ।

    ReplyDelete
  155. मैं इमानदार हूँ, मैं बच्चों का संपूर्ण विकास कर सकता हूँ।

    ReplyDelete
  156. मैं एक ईमानदार शिक्षिका हूँ, मै अपने शिक्षकीय कार्य भली भाँति करती हूँ। मुझे बच्चों के साथ जुडना और गाँव के बच्चों को पढ़ाना बहुत अच्छा लगता है

    ReplyDelete
  157. I am teacher and I do my work honestly.

    ReplyDelete
  158. मैं अपने शिक्षकीय जीवन से संतुष्ट हूँ, क्योंकि मुझे अपने परिवार और विद्यार्थियों से बहुत स्नेह प्राप्त होता है। मैं बच्चों को अधिक से अधिक शारीरिक व मानसिक विकास पर कार्य करता हूँ, साथ ही एक संतुलित भोजन व जीवन शैली के बारे में अवगत कराता हूँ।

    ReplyDelete
  159. I am teacher and I do my work honestly.

    ReplyDelete
  160. मैं एक ईमानदार शिक्षक हूं और अपने कार्य को पूरी लगन व निष्ठा से करने में यकीन करता हूं। मुझे बच्चों को अपना दोस्त बनाना अच्छा लगता है। मैं हमेशा समय से पहले विद्यालय पहुंचने की कोशिश करता हूं और अभी तक मै इसमें सफल रहा हूं।

    ReplyDelete
  161. मैं एक शिक्षक हूं और शिक्षा के प्रति समर्पित हूं मैं अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा से करता हूं|

    ReplyDelete
  162. हर व्यक्ति में कुछ न कुछ गुण होता है, जिससे वे अपनी भावना व संवेदनास स्पष्ट रूप से प्रकट कर सकता है।

    ReplyDelete
  163. मैं एक शिक्षक हूँ। मैं अपने कार्य को लगन पूर्वक समय पर पूरा करने का प्रयास करती हूँ।

    ReplyDelete
  164. मैं एक शिक्षिका हूँ , मैं कर्त्तव्यनिष्ठ और ईमानदार हूँँ , मैं अपनी कक्षा में अपने छात्रों के बीच प्रसन्नता का अनुभव करती हूँ ।

    ReplyDelete
  165. मैं एक शिक्षिका हूं स्वाभिमानी हूं और मैं पूरी निष्ठा और लगन के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करती रहूँगी

    ReplyDelete
  166. मै एक भारतीय हूँ I भारतीय होने के नाते मेरा कर्त्तव्य है की मै कोरोना के उन्मूलन में पूरी ईमानदारी से सरकार एवं स्वाश्थ्य मंत्रालय के अनुदेशों का पालन करूँ I

    ReplyDelete
  167. Bachho ko kast ho to dukh hota hai.

    ReplyDelete
  168. मैं मिलनसार हूं सहयोगी प्रवृत्ति की हूं बच्चों के साथ मित्रता पूर्ण व्यवहार है

    ReplyDelete
  169. Mai teacher hu me apne kary ke liye jimmedar hu aur dusro ke sahyog ki bhawna hai.

    ReplyDelete
  170. मैं एक कर्मठ व्यक्ति हूं,,काम पर जोर देता हूं,, मेरे कुछ सहयोगी मित्र हैं, जिनसे किसी काम पर सहयोग के लिए बोल सकता हूं व उनके सहयोग से बहुत से काम कर सकता हूं व कुछ गलती होने पर टोंक भी सकता हूं|

    ReplyDelete
  171. मैं एक शिक्षिका हूं अपना काम समय से और इमानदारी पूर्वक करती हूं

    ReplyDelete
  172. हम सब में कुछ ना कुछ विशेष गुण होते हैं जिसके माध्यम से हमारी पहचान होती है हमारा व्यवहार सब के लिए अच्छा होना चाहिए हमसे किसी भी व्यक्ति को कोई शिकायत ना हो मैं एक शिक्षिका के रूप में सबके साथ अपना व्यवहार अच्छा बनाए रखती हूं सबके साथ मित्रता पूर्ण व्यवहार रखती हूं। और मैं बच्चों से भी यह अपेक्षा रखती हूं कि सभी बच्चे व्यवहारिक बने।

    ReplyDelete
  173. मै अपने दायित्व को ईमानदारी से निभाता हूँ।शालेय व शैक्षिक गतिविधियों में गंभीरता के साथ तथा विद्यार्थियों के साथ हास्य, गीत , मिमिक्री,त्वरित रचना,कार्यकुशलता के द्वारा सतत सिखने का वातावरण व जिज्ञासा बनाये रखता हूँ

    ReplyDelete
  174. मैं एक शिक्षिका हू।मुझे सत्यता पसंद है।मैं हमेशा बच्चों में हर क्षेत्र में गहरी समझ हो ऐसा प्रयास करती हूँ।

    ReplyDelete
  175. मै एक शिक्षिका हूं एवं अपना कार्य ईमानदारी से करती हूं।

    ReplyDelete
  176. मैं एक शिक्षक हूं और स्वाभिमानी हूं, एवंदिये हुए कार्यों को लगन से कार्य करके कार्य कोपूरा करता हुं।

    ReplyDelete
  177. मैं एक शिक्षिका हूं। मैं बचो के सर्वांगीण विकास के लिऐ प्रायास करती हूं।

    ReplyDelete
  178. मैंशिक्षक हूऔरदिये हुए कार्यों को समय पर पूरा कर लेता हूं

    ReplyDelete
  179. मैं एक शिक्षिका हूं। मैं पूरी लगन से अपने कर्तव्यों का पालन करती हूं ।

    ReplyDelete
  180. मैं एक शिक्षिका हूं अपने कार्य को निष्ठा और लगन से करती हूं

    ReplyDelete
  181. मैं एक शिक्षक हूँ। मुझे हर काम ईमानदारी से करना अच्छा लगता है।

    ReplyDelete
  182. I am teacher and I do my work diligently .

    ReplyDelete
  183. मैं अपने मैं अपने कार्य समय पर पूर्ण करना पसंद करती हूं और किसी से भी वादा करती हूं तो उसे पूर्ण करने का प्रयास करती हूं

    ReplyDelete
  184. हर व्यक्ति को सोचने और समझने का प्रयास करना चाहिए हर व्यक्ति का सोच अलग अलग होता है

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

कोर्स 03 (FLN) गतिविधि 5 : अपने विचार साझा करें

कोर्स - 02, गतिविधि 2 : अपने विचार साझा करें

कोर्स 08 (FLN) गतिविधि 1 : अपने विचार साझा करें