मॉड्यूल 2

गतिविधि 1: एक परिप्रेक्ष्य

बर्फ़ की कल्पना करें। जो भी तुरंत आपके दिमाग में आता है उसे साझा करें। आपको कैसा लगेगा अगर कोई बर्फ़ के बारे में कुछ ऐसा साझा करता है जो आपके द्वारा साझा किए गए से बहुत अलग है? इस अंतर के कारण क्या हो सकते हैं?

एक पल को रुकें एवं चिंतन करें। दिए गए चरणों का पालन करके ब्लॉग पर अपनी समझ साझा करें-

Comments

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
    Replies
    1. बर्फ एक ठंडी पदार्थ है.जो जल का मूल श्रोत है.जो ग्लेशियर है.और बर्फ एक ठंडी ठोस पदार्थ है

      Delete
    2. बर्फ से ठंड सा महसूस होता है

      Delete
    3. Baraf Duniya ka sabse Thandi chij hai baraf ka naam lete hi man mein thandakata mahsus hone Lagti Hai

      Delete
    4. बर्फ का नाम सुनते ही मेरे मन मे बर्फ का गोला ,ठंडा ठंडा आइसक्रीम ,और ठंडा पानी का ख्याल आया और बर्फीले चट्टानो का खूबसूरत नजारा मेरे आखों के सामने आया।

      Delete
  2. जब मैं बर्फ के बारे में सोचती हूं, तो मेरे दिमाग में पहली बात यह आई कि यह दुनिया की सबसे ठंडी चीज है। इसके अलावा मैं हिमालय और ग्लेशियरों की सुंदरता के बारे में सोचती हूं।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हां ठंडी वस्तु का ख्याल आता है मुझे क्यूब्स दिखाई देते हैं।

      Delete
    2. बर्फ की कल्पना करने में मुझे बचपन के दिन याद आते है। बर्फ से शीतलता का आनंद होता है।

      Delete
  3. जब मैं बर्फ के बारे में सोचती हूं, तो मेरे दिमाग में पहली बात यह आई कि बर्फ पानी का मूल श्रोत है यह प्राकृतिक सुन्दरता को भी बढ़ाती है पर लगातार तापमान और प्रदूषण में बढ़ोत्तरी के कारण ग्लेशियर पिघल रहे हैं वातावरण में बदलाव आ रहे हैं भविष्य में जन जीवन को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी !

    ReplyDelete
    Replies
    1. ऐसे ही सभी बच्चो के दिमाग मे अलग अलग बात आती है, अलग सोच अलग अवधरणा पनपने लगती है।

      Delete
  4. बर्फ एक बहुत ही कोल्ड होता है जो गर्मी के दिनों में बहुत उपयोगी है जब पानी का तापमान शून्य हो जाता है तो बर्फ जम जाता और बर्फीले वादियों में जाने का मन करता है जो बहुत हल्का और एक कठोर मजबूत होता है

    ReplyDelete
    Replies
    1. बर्फ मतलब बहुत ठंडा ,हिमालय पर्वत पर जमे बर्फ को महसूस करना, ठंडा और बहुत कठोर पदार्थ

      Delete
  5. बर्फ मतलब एकदम ठंडी वस्तु

    ReplyDelete
  6. Barf matlab garmi me sabse rahat dene wali chiz.hiimalay ki sunder vadiya,burf aur shanti.

    ReplyDelete
  7. बर्फ की कल्पना करते ही अत्यंत ठंडे एवं सफेद पदार्थ की कल्पना होती है।।

    ReplyDelete
  8. बर्फ की कल्पना करने पर ठण्ड का आभास होता है

    ReplyDelete
  9. बर्फ की कल्पना करते ही मुझे मेरे फ्रिज के फ्रीज़र में जमे बर्फ की याद आती है।

    ReplyDelete
  10. मुझे तो सोच कर ही ठंड लगने लगती है।बर्फ मतलब ठंडा-ठंडा cool cool🕺👍

    ReplyDelete
  11. जब मैं ठंड के दिनों में बर्फ को सोचती हूं तो ठंड से कांप जाती हूं और जब मैं गर्मी में बर्फ के बारे में सोचती हूं तो मुझे बहुतही सुकून महसूस होती हैं।

    ReplyDelete
  12. बर्फ जो है बहुत ठंडा होता है पानी की सतह पर तैरता है

    ReplyDelete
  13. बर्फ के विषय मे सोचते ही मन मे बर्फ की ठंडी प्रकृति और गर्मी के मौसम में इसके विभिन्न उपयोगों के बारे में ख्याल आता है ।

    ReplyDelete
  14. बर्फ एक ठंडी वस्तु है । शरीर के कोई भी हिस्से पर बर्फ का संपर्क होता है तो हमें ठंड का अनुभव होता है ।

    ReplyDelete
  15. Jab mai barf ki kalpana karti hu to mere dimag me rohtang paas ka barfila pahad ka sunder drishya aa jata hai.

    ReplyDelete
  16. Braf ki kalpna karte hi mere dimag me mere freez me jama ice cube dikhta jise meri beti humesha khane ki jid karti h jiske karn use dant khana padta h

    ReplyDelete
  17. बर्फ की कल्पना से हमे ठंड की अहसास होता है जो अपने आप मे अनोखा अनुभव है।

    ReplyDelete
  18. बर्फ का नाम सुनते ही गर्मी में मिलने वाला ,बरफ, बचपन का याद आता है
    पूरे परिवार मीठा बर्फ खाते थे।

    ReplyDelete
  19. बर्फ का नाम लेते ही ठंड का अनुभव होता है। और हमारे मस्तिष्क में हिमालय की बर्फीली चोटियों,ग्लेशियर इत्यादि के चित्र उभरने लगता है।जिससे मन का रोम रोम रोमांचित हो जाता है।

    ReplyDelete
  20. आंख बंद कर बर्फ के बारे मे सोचने पर पहला अहसास ठंड का हुआ , दूसरा अपनी फेवरिट फ्लेवर वनिला आइसक्रीम का स्वाद याद आ गया।

    ReplyDelete
  21. बर्फ का नाम सुनते ही सर्द के मौसम मे ठंड और
    गर्मी के मौसम में राहत और सुकून का अहसास होता है

    ReplyDelete
  22. बर्फ का नाम सुनते ही मन रोमांचित होता है उस में गोते लगाने को मन करता है और उसका बोल बनाकर सबको दोस्तों को फेंकने का मन करता है

    ReplyDelete
  23. बर्फ की वादियां मनमोहक अति सुंदर सफेदी की चादर शीतलता बहुत अच्छी लगती है

    ReplyDelete
  24. जब हम बर्फ के बारे में सोचते है तो ठंडे पदार्थ का अनुभव होता है सदियों से ग्लेशियरों में बर्फ जमी है जो बढ़ते तापमान के कारण पिघल रही है और नदियों के सहारे समुद्रों में पहुच रही है

    ReplyDelete
  25. बर्फ ठंडी़ होती है और वह पानी का ठोस रूप होती है।

    ReplyDelete
  26. जब भी मैं बर्फ केबारे में सोचता हूँ कि बर्फ की बारिश हो रही है ,पूरा मैदान बर्फ से ढका है जैसा कि शिमला

    ReplyDelete
  27. बर्फ मतलब बहुत ठंडी चीज

    ReplyDelete
  28. barf ek pani ka thos rup hai jo pighal kar fir se pani ka rup le leta h

    ReplyDelete
  29. jab bhi mein baraf ke bare mein sochti hoon mujhe Mera Bachpan yad aata hai jab mere pitaji mujhe baraf ka Gola khilane bajar le Jaya karte the

    ReplyDelete
  30. मैंने जब बर्फ के बारे में सोचा तो मुझे एक बर्फ का टुकड़ा दिखा और पहाड़ों पर बर्फ दिखी

    ReplyDelete
  31. जब मैं बर्फ़ के बारे में सोचती हूं तो बर्फिले पहाड़ो की सुंदरता का एहसास होता है और ठंड का अनुभव होता है

    ReplyDelete
  32. बर्फ पानी का ठोस रूप हैँ वैसे मुझे तुरत केवल फ़्रीज का वर्फ ही याद aaya

    ReplyDelete
  33. ब‌‌‌र्फ के बारे मेँ सोचने से ठंड का अनुभव होता है।

    ReplyDelete
  34. बर्फ का नाम सुनते ही दिमाग में आता है एक सफेद रंग की ढंडी वस्तु जो पानी से बनी है और जिसे हाथ में लेते हो उसमें से पानी टपकने लगता है।

    ReplyDelete
  35. Jab me barf ke bare me sochti hu to mujhe mere hath me barf ka ehsaas hota hai or mujhe bahut thanda lagta hai

    ReplyDelete
  36. बर्फ का नाम सुनते ही दिमाग में आता है एक सफेद रंग की ठंडी वस्तु जो पानी से बनी है और जिसे हाथ में लेते ही उसमें से पानी टपकने लगता है।

    ReplyDelete
  37. इस प्रशिक्षण में हमने एक वीडियो के माध्यम से जाना की पानी के बारे में हर एक व्यक्ति की अलग-अलग सोच होती है कोई नदी को सोचता है कोई तालाब को देखता है ये हमें पूर्व ज्ञान को अनुभव कराती है ।
    ठीक उसी तरह जब हम बर्फ के बारे में कल्पना करने को कहा जाता है तो हमारे दिमाग में सर्वप्रथम पानी का ही छवि दिखाई देता है क्योंकि पानी के द्वारा ही ठोस रूप में बर्फ का निर्माण होता है पानी को हम तीन अवस्थाओं में देखने लगते हैं फिर हमें बर्फ का छवि दिखाई देने लगता है जिसे हम पानी की ठोस अवस्था देखते हैं जमने की प्रक्रिया देखते हैं कि किस तरह से पर रूप में पानी एक ठोस अवस्था में कैसे बदलता है इस तरह ठोस अवस्था में बर्फ निर्माण होता है औरत बर्फ को हम उनकी अलग-अलग गुणों को देखते हैं एवं उसके उपयोग को देखते हैं पानी के इन तीनों अवस्थाओं जो हमारे जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बर्फ पानी का जमा हुआ हिस्सा है जो गर्म करने पर पुनः हमें पानी के रूप में प्राप्त हो जाता है

      Delete
  38. बर्फ के बारे में सोचने पर सबसे पहले बर्फ से घिरी पहाड़ियाँ दिखने लगी, बर्फ़ीली हवा की शीतलता महसूस होने लगी।
    बर्फ पानी का ठोस स्वरूप है, जो तापमान के 0°c या उससे कम हो जाने पर पानी के जम जाने से बनता है।

    ReplyDelete
  39. बर्फ के बारे में सुनकर दिमाग में पानी से बने श्वेत , ठोस और ठंडे पदार्थ की छवि बनती है। कश्मीर की मनोरम बर्फबारी का दृश्य उत्पन्न होता है।

    ReplyDelete
  40. जब मैंने बर्फ के बारे में सोचा तो मेरे दिमाग में सीधे ठंडा का एहसास कराने वाली बात सामने आई जो अच्छा भी है और विनाशकारी भी।.....धन्यवाद

    ReplyDelete
  41. अधिकांश लोग बर्फ से परिचित है बर्फ का नाम आता है तो हमें ठंड का अहसास होने लगता है तथा उसकी कई रूप हमारे सामने उभरने लगती है किसी ने बर्फ को चट्टानों के रूप में किसी ने ओले के रूप में किसी ने आइसक्रीम के रूप में किसी ने छोटे-छोटे टुकड़े के रूप में किसी ने उसे नदियों के ऊपर भी जमे देखा है किसी ने उसे कई रंगो मैं देखा है कई लोग बर्फ को सिर्फ सफेद रंगों में देखा है इन सब इन सब में सबका अपना एक व्यक्तिगत दृष्टिकोण होता है

    ReplyDelete
  42. बर्फ़ के बारे में सोचने पर सबसे पहली चीज जो दिमाग में आती है वह गर्मी में इसकी ठंडकता व इससे मिलने वाली सुकून है।

    ReplyDelete
  43. जल का द्रव रूप पानी है जो पीने के काम आता है तथा इसका ठोस अवस्था को बर्फ ( Ice ) कहा जाता है ।
    रासायनिक सूत्र :
    बर्फ - H2O
    पानी - H2O
    भाप - H2O

    ReplyDelete
  44. बर्फ का नाम सुनते ही बचपन की वह पल याद आ गयी ।गर्मी के दिनों में मित्रो के साथ बर्फ़गोला खाते थे। ठोस द्रव गैस की अवधारणायें याद ताजी हो गयी।आदि....

    ReplyDelete
  45. Is antar k kaaran ye ho skte hai ki sabhi bachho ki samjh alag alag viksit hoti hai... Jo barf humare liye thanda padarth hai wo unke liye kathor chiz ho skti hai

    ReplyDelete
  46. बर्फ पानी का ठोस रूप है उदाहरण आइसक्रीम जिसे हम सभी जानते हैं बच्चे और बूढ़ों की भी पसंदीदा है । हम सभी फ्रीजर की सहायता से बर्फ जमा सकते हैं और आइसक्रीम बना सकते हैं।

    ReplyDelete
  47. बर्फ एक जमे हुए पानी का हिस्सा है जोकि गर्मी पाकर के पुन: पानी में परिवर्तन हो जाता है।

    ReplyDelete
  48. बर्फ , पानी ठंडा हो जाने से बने एक ठोस चीज है बर्फ को छूने से बहुत ठंड महसूस होती है उसे हथेली वे रखे रहने से वो पिघलने लगता है एवं पानी मे परिवर्तित होने लगता है
    अगर किसी ने मुझसे अलग बात साझा करता है तो मैं उसे अर्जित करूँगा जिससे मेरा ज्ञान और बढ़ेगा

    ReplyDelete
  49. एक सिहरन सा अनुभव होता है। साथ ही हिमालय भ्रमण का विगत दृश्य उभर कर आया।

    ReplyDelete
  50. बर्फ एक ठंडी व ठोस वस्तु है जोकि पिघल कर पानी बन सकती है । इसका उपयोग हम खाने तथा पीने में करते हैं।

    ReplyDelete
  51. पानी का रूप जो कठोर एवम् ठंडा होता है, और गर्मी में पिघलता है।

    ReplyDelete
  52. बर्फ़ की कल्पना करते ही मुझे आइस क्यूब की याद आ गई और ठंडी का अहसास होने लगा।

    ReplyDelete
  53. बर्फ के बारे में चिंतन करने पर मुझे पारदर्शी बर्फ का टुकड़ा दिखाई देता है जैसा रसोईघर के फ्रिज में जमाकर रखा जाता है।

    ReplyDelete
  54. बर्फ की कल्पना करते हुए मुझे लगा की ये एक ठंडी चीज है और मुझे हिमालय की याद आ गई

    ReplyDelete
  55. Barf ke bare me sochte hi mujhe Antarctica mahadweep la kayak aaya hai,dur -dur tak,dudh jaisa safed, khubsurat thanda najara aur usme polar bear jaise ghumte hua fur vale safed Jiv,wow,kya adbhut najara hota hoga,sochte hi pure body me ek mithi, thandie sirhan ka ahsaas hone lagta hai

    ReplyDelete
  56. जब मैं बर्फ के बारे में कल्पना किया, तो सबसे पहले ठंड महसूस किया कंपकंपी सी मन में लगा। फिर बर्फीली पहाड़ी की झलक अपने मानस पटल पर उभर आई।

    ReplyDelete
  57. बस की कल्पना करते ही अत्यंत ठंडे व सफेद पदार्थ की कल्पना होती है

    ReplyDelete
  58. बर्फ की कल्पना करते ही ठंडी जगह की याद आती है जैसे शिमला, मनाली जम्मू कश्मीर। तब में ये सोचती हूं कि मैं जम्मू कश्मीर जाकर मुझे बहोत अच्छा लगा।

    ReplyDelete
  59. बर्फ एक ठंडी व ठोस वस्तु है जो पिघल कर पानी बन सकती है जिसका उपयोग हम खाने व पीने मे कर सकते है पानी का रूप कठोर एवम ठंडा होता है

    ReplyDelete
  60. सबसे पहले बर्फ शब्द सुनते ही सफेद आकर में मानस पटल पर प्रदर्शित हुवा। उसके बाद ठंडकता का स्पर्श हुआ। जो एक ठोस रूप में वजनी महसूस हुआ।

    ReplyDelete
  61. बर्फ पानी का जमा हुआ एक ठोस रूप है। ज्यादा गर्मी होने पर वह पिघल कर पुनः पानी बन जाता है। बर्फ ज्यादातर पहाड़ी क्षेत्रों में गिरता है इसलिए वहां अधिक ठंड लगता है।

    ReplyDelete
  62. बर्फ में 90-95 प्रतिशत तक हवा कैद होती है | इसका मतलब है कि यह गर्मी को रोककर रखती है | यही वजह है कि बर्फीले इलाको में बहुत से जानवर बर्फ के भीतर गहराई तक खुदाई करके अपने छुपने के ठिकाने बनाते है | ध्रुवो पर बनाये जाने वाले “इग्लू” यानि बर्फ के घर भी इसी वजह से लोगो को गर्म रखने में मददगार होते है | बाहर की तुलना में अंदर से ये 100 डिग्री तक अधिक गर्म हो सकते है |

    ReplyDelete
  63. बर्फ पानी का एक ठोस रूप है। यह पिघल कर पुनः पानी बन जाता है बर्फ ज्यादातर पहाड़ी क्षेत्रों में गिरता है इसलिए वहां अधिक ठंड लगता है।

    ReplyDelete
  64. Muje antarktika ka drisya yad aata hai

    ReplyDelete
  65. बर्फ की कल्पना करते हैं मुझे कश्मीर की ठंडी वादियों का नजारा मेरी आंखों के सामने दिखने लगता है पहाड़ियां सफेद बर्फ की चादरों से ढकी हुई हैं।

    ReplyDelete
  66. बर्फ के बारे में सोचकर दिमाग में यही विचार आता है कि यह बहुत ठंडी होती है तथा बर्फ खाने का मन करता है।लेकिन खाने से पहले अपने सेहत के बारे में भी सोचना जरूरी है।

    ReplyDelete
  67. barf ki kalpna karne se picture me dikhay huye kasmir ke drisy samne aa jate ha jo najara bachcho ko bhut pasand aata ha or bachche jante ha ki barf se khelne me kitna maja aata ha

    ReplyDelete
  68. बर्फ वाकई मजेदार चीज है मगर आज हम सब की जिंदगी में जो बदलाव आया है उससे सबक यही मिलता है अगर सब बर्फ की तरह ठहर भी जाए तो भी हमे हौसलों के साथ आगे बढ़ना है

    ReplyDelete
  69. बर्फ के बारे में सोचता हूं तो मुझे अत्यंत ठण्डी चीज का अनुभव होता है जो पानी का ही रूप है और जमकर कठोर हो जाने पर बर्फ बन जाता है।बर्फ के बारे में सोचने का अनुभव सबका अलग अलग है क्योंकि सबका सोचने वाली देखने का दृष्टिकोण अलग अलग है यह उनके जीवन के अनुभव सामाजिक सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर निर्भर करता है।

    ReplyDelete
  70. बर्फ के बारे में सोचने पर कोई ठोस ठंडी वस्तु दिमाग मे आती है जिसे कुल्फी या आइसक्रीम के रूप में खाने का मन करता है|

    ReplyDelete
  71. If i have to think of ice, my mind immediately wanders towards glacier. It's ice in the original form. Its beauty and importance towards the balance of atmosphere is unparallel.

    ReplyDelete
  72. बर्फ के समान शांत शीतल मन होना चाहिए।

    ReplyDelete
  73. मैं जब बर्फ के बारे में सोचता हूँ तो मैं अतीत में चल गया जब मैं गर्मी के दिनों में खाया करता था। बर्फ पानी से हल्का होता है। और तापमान जब शून्य से नीचे चला जाता है तो पानी बर्फ में परिवर्तन हो जाता है। इसे हिम भी कहते है। हिमालय पर्वत में हिम पाया जाता है क्योंकि वहाँ का तापमान शून्य से नीचे होता है और इसीलिए उसे हिमालय पर्वत कहा जाता है।

    ReplyDelete
  74. जब बर्फ के बारे में सोचता हूँ तो कोई ठोस ठंडी वस्तु दिमाग में आती है। जिसे कुल्फी या आइसक्रीम के रूप में खाने का मन करता है।

    ReplyDelete
  75. बर्फ देखते ही ठंडकता का अहसास होता है । गर्मियों के दिन की याद दिलाता है। बर्फ गोला icecream कोल्ड ड्रिंक्स का स्वाद मुह में आता है।

    ReplyDelete
  76. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  77. बर्फ ठोस अवस्था में है। बर्फ को गर्म करने पर पानी में परिवर्तित होता है । पानी को गर्म करने पर भाप में परिवर्तित होता है। भाप को ठंडा करने पर पानी में परिवर्तित हो जाता है फिर पानी को ठंडा करने पर ठोस रूप में बदल जाता है।

    ReplyDelete
  78. बर्फ का नाम सुनते ही ठंड का एहसास होता है और ठंड के मौसम में हिमालय पर जमी बर्फ का दृश्य एकाएक जेहन पर आ जाता है

    ReplyDelete
  79. अधिकांश लोग बर्फ से परिचित है बर्फ का नाम आता है तो हमें ठंड का अहसास होने लगता है तथा उसकी कई रूप हमारे सामने उभरने लगती है किसी ने बर्फ को चट्टानों के रूप में किसी ने ओले के रूप में किसी ने आइसक्रीम के रूप में किसी ने छोटे-छोटे टुकड़े के रूप में किसी ने उसे नदियों के ऊपर भी जमे देखा है किसी ने उसे कई रंगो मैं देखा है कई लोग बर्फ को सिर्फ सफेद रंगों में देखा है इन सब इन सब में सबका अपना एक व्यक्तिगत दृष्टिकोण होता है

    ReplyDelete
  80. बर्फ पानी का ठोस रूप है , ठण्डक का स्वमेव अहसास, चाहे मौसम कुछ भी हो |
    औरोँ के विचार उनके अपने अनुभव की सीमाओं के अनुसार तय होगी |
    स्वाभाविक है कि अंतर तो होना ही है

    ReplyDelete
  81. बर्फ का नाम सुनते ही जमीनी स्तर पर गर्मी के दिनों में कोई भी स्टील के कटोरीनुमा बर्तन पर पानी और शक्कर डाल कर फ्रिज के फ्रीजर में बर्फ जमाना और कुछ घंटे बाद उसे बड़े चाव से खाना याद आया मुझे।

    ReplyDelete
  82. बर्फ देखते ही ठंडकता का अहसास होता है । ice cream🍦बर्फ का गोला याद आ जाता है॥

    ReplyDelete
  83. बर्फ की कल्पना करते ही मुझे बहुत ठंड महसूस होती है ,शरीर कंपकाने लगता है।

    ReplyDelete
  84. Jab Mai barf k bare me sochti hu to mujhe Kashmir ki yad aati h.

    ReplyDelete
  85. बर्फ ठोस अवस्था में होता है। बर्फ को गर्म करने पर पानी में परिवर्तित होता है । पानी को गर्म करने पर भाप में परिवर्तित होता है। भाप को ठंडा करने पर पानी में परिवर्तित हो जाता है फिर पानी को ठंडा करने पर ठोस रूप में बदल जाता है।

    ReplyDelete
  86. बर्फ की कल्पना करते ही ठंड का आभास होता है। हाथ पैर ठिठुरते है।

    ReplyDelete
  87. Barf Matlab icecream thandi or mithi

    ReplyDelete
  88. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  89. बर्फ के बारे में सोचते ही मेरे दिमाग में बर्फीली घाटियों का ख्याल आता है अर्थात स्पर्श जो ठंडी हो

    ReplyDelete
  90. बर्फ ठोस अवस्था में होता है। बर्फ को गर्म करने पर पानी में परिवर्तित होता है । पानी को गर्म करने पर भाप में परिवर्तित होता है। भाप को ठंडा करने पर पानी में परिवर्तित हो जाता है फिर पानी को ठंडा करने पर ठोस रूप में बदल जाता है।

    ReplyDelete
  91. बर्फ के बारे में सुनते ही मेरे में फ्रीज में रखे आइसक्यूब के बारे में ख्याल आता है।
    यह बहुत ही स्वाभाविक है कि हर किसी के द्वारा साझा किया गया बहुत ही अलग हो क्योंकि यह कल्पना उनके पूर्व के अनुभव पर निर्भर करता है।

    ReplyDelete
  92. बर्फ एक ठोस पदार्थ है। वह धीरे-धीरे पिघल कर पानी बन जाता है।

    ReplyDelete
  93. बर्फ बहुत ही ठंडी होती है जो ठोस अवस्था मे होने के बाद द्रव एवम गैस तीनो अवस्था मे बदल जाती है ।।

    ReplyDelete
  94. बर्फ सोचने पर ठंडी का एहसास होने लगता है.

    ReplyDelete
  95. बचपन की यादें ताजा हो गईं बर्फ को हाथ में लेकर खेलते और मुंह में रखकर आनंद लेते थे

    ReplyDelete
  96. बर्फ पानी का ठोस रुप है ।जो बहुत ही ठंडा होता है ।

    ReplyDelete
  97. बर्फ का नाम लेते ही मुझे अपने बचपन के खाये गए बर्फ के गोले याद आ जाते हैं और बर्फ के वो सारे रूप मेरी आँखों के सामने आ जाते हैं चाहे वो हमारी रसोई के फ्रिज़ में रखे बर्फ के टुकड़े हो बारिश में गिरे ओले या बर्फ से ढकी पहाड़ियां। सभी को सोचते ही एक शीतलता का अनुभव होता हैं।

    ReplyDelete
  98. बर्फ मतलब ठंडा सफेद पदार्थ जो ठोस होता है और ठंडक पैदा करता है।

    ReplyDelete
  99. बर्फ का नाम लेते ही मुझे अपने बचपन के खाये बर्फ के गोले याद आ जाते हैं क्योंकि यही मेरा बर्फ नाम की चीज़ को जानने का पहला अनुभव हैं जिसने मुझे बताया कि बर्फ मतलब एक शीतल वस्तु ।

    ReplyDelete
  100. बर्फ सोचने से सफेद एव ठंडी वस्तु की याद आती है शुध्ता का अनुभव होता है।
    जब मुझे अपने से बहुत अलग वीचर मिले तो मुझे ऐसा लगा की एक समान वस्तुओ के विषये मे अलग अलग व्यक्तियो के अलग अलग दृष्टिकोण होते है और सभी दृष्टिकोण अपने आप मे सही होते हैं।

    ReplyDelete
  101. Barf ka naam sunte hi sabse phle frrez ke ice cubes hi dikhyi dene lgte hai jo White aur cool hote hai

    ReplyDelete
  102. जब मैं बर्फ के बारे में सोचती हूं तो मुझे बहुत ठंडकता का अहसास होने लगता है और ग्लेशियर दिखाई देने लगते हैं l
    जब कोई बर्फ के बारे में कुछ अलग साझा करता है तो इसका कारण मैं यह महसूस करती हूं कि उनके अनुभव और उनकी सोच मुझसे अलग है

    ReplyDelete
  103. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  104. बर्फ से सभी परिचित है। इसका नाम सुनते ही हमारे मन में एक ठोस सफेद रंग की वस्तु की छवि छा जाती है ।बर्फ का नाम सुनते ही हमारे बचपन के वे दिन याद आ जाती है जब बर्फ वाला आता था।और हम कैसे उनके पास दौड़ कर जाया करते बर्फ के लिए । हम उसकी यादों में खो जाते हैं जब इसका नाम लिया जाता है मन शीतल हो उठता है।

    ReplyDelete
  105. (1)Thand lagta hoga (2)garm me pighalata hoga (3)pani se banta hae

    ReplyDelete
  106. बर्फ कहने से एक ठोस सफेद वस्तु पहले दिमाग में आता है। फ़िर उसके बारे मे जितना सोचेंगे उतनी जनकारी जुड़ती जाती है

    ReplyDelete
  107. बर्फ पानी का ठोस रूप है बर्फ यानी श्वेत चादर बर्फ मे स्लेज गाड़ी चलाने का मन करता है हिमालय की तराई में बर्फ पिघल जाती है तो रसीली घास उगती है जिससे बुग्याल कहते हैं
    नाम-pushpa Ekka

    ReplyDelete
  108. बर्फ से मुझे पानी की तीनों अवस्थाओ का ध्यान आता है और मैं अपने आप को इस अवस्था मे हमेशा देखना चाहता हूं

    ReplyDelete
  109. ek thosh padarth hai jo thandak deta h ,chuki sabke vichar dekhne ka najariya alg hota h isliye sab alg alg ray de sakte h

    ReplyDelete
  110. मैं जब भी बर्फ की कल्पना करता हूँ, मुझे स्वतः ही हिमालय की स्मृति हो आती है। बर्फ से ढँके श्वेत, धवल हिमशिखर!

    ReplyDelete
  111. बर्फ कि कल्पना करने पर मुझे अत्यंत ठंडा का का अहसास होने के साथ साथ मुझे बचपन मी खाए गुल्फी का याद आता है, जो गर्मी के दिनों मे रोज दोपहर के सायकिल से आता और हमें 1 रु. 2 गुल्फी दे जाता था।

    ReplyDelete
  112. जब मैंने बर्फ की कल्पना की तो बर्फ से ढकी पहाड़ियां याद आई और प्राकृतिक दृश्य।

    ReplyDelete
  113. बर्फ के बारे में हम सभी का विचार अलग अलग होता है उसी प्रकार बच्चों का तर्क शक्ति मे भी भिन्नता होती है।

    ReplyDelete
  114. बर्फ कि कल्पना करने पर मुझे अत्यंत ठंडा का का अहसास होने लगता है।जब किसी प्रकार का शरीर मे सूजन होने से बर्फ से सिकाई की जाती है।

    ReplyDelete
  115. बर्फ का मूलरूप पानी ही है बर्फ की अपनी अलग विशेष गुण और पानी की अपनी

    ReplyDelete
  116. Paani 3 Avastha me paaya jaata hai thos drav aur gas usi prakaar her bacche ka sochane aur samajhne ka chamata bhi alag alag hota hai.

    ReplyDelete
  117. बर्फ की कल्पना करते हैं हिमालय की याद आ जाती है

    ReplyDelete
  118. जब मैं बर्फ के बारे में विचार करता हूँ तों मुझे ठंड का ऐहसास होता है ऊंचे ऊंचे बफीले - पर्वतों की श्रृंखला दिमाग मे छाने लगती है। जैसे कि फिल्मों में होता है । बर्फ जो कि पानी पर तैर सकता है

    ReplyDelete
  119. Muze barf se dhaki hui safed pahadi ka khyal aya. aur aisa mai kai bar filmo me dekha hu. is karan ho sakta hai...

    ReplyDelete
  120. बड़ा बड़ा ice cubes को महसूस करती हूं जो बेहद cold महसूस होता है

    ReplyDelete
  121. जब हम बर्फ के बारे में कल्पना करने को कहा जाता है तो हमारे दिमाग में सर्वप्रथम पानी का ही छवि दिखाई देता है क्योंकि पानी के द्वारा ही ठोस रूप में बर्फ का निर्माण होता है पानी को हम तीन अवस्थाओं में देखने लगते हैं फिर हमें बर्फ का छवि दिखाई देने लगता है जिसे हम पानी की ठोस अवस्था देखते हैं जमने की प्रक्रिया देखते हैं कि किस तरह से पर रूप में पानी एक ठोस अवस्था में कैसे बदलता है इस तरह ठोस अवस्था में बर्फ निर्माण होता है औरत बर्फ को हम उनकी अलग-अलग गुणों को देखते हैं एवं उसके उपयोग को देखते हैं पानी के इन तीनों अवस्थाओं जो हमारे जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी है।
    जब मैं बर्फ के बारे में सोचता हूं, तो मेरे दिमाग में पहली बात यह आई कि यह दुनिया की सबसे ठंडी चीज है। इसके अलावा मैं हिमालय और ग्लेशियरों की सुंदरता के बारे में सोचता हूं।

    ReplyDelete
  122. बर्फ की कल्पना करने पर मुझे ठंडी ठोस वस्तु का आभास हुआ जो उष्मा पाकर पिघल जाता है और द्रव्य अवस्था में परिवर्तित हो जाता है उष्मा निकल जाने पर फिर से ठोस अवस्था में परिवर्तित हो जाता है पानी में डालने पर तैरने लगता है जब कोई बर्फ के बारे में मुझसे कुछ अलग साझा करते हैं तो मुझे लगता है सभी के सोंच में, नजरिए में,अंतर होता है सभी की तर्क करने की क्षमता अलग-अलग होती है सभी स्वतंत्र हैं अपने विचारों को रखने में सभी में कल्पना करने की क्षमता भीअलग-अलग होती है।

    ReplyDelete
  123. बर्फ का मूलरूप पानी ही है बर्फ की अपनी अलग विशेष गुण और पानी की अपनी अलग विशेष गुण है

    ReplyDelete
  124. जब मैं बर्फ के बारे में विचार करती हूं तब मुझे ठंड महसूस होने लगता है। बच्चों को बताया आर्कटिक प्रदेश में रहने वाले जीवधारी अपने आवास में बिना कठिनाई के रह सकते हैं।

    ReplyDelete
  125. बर्फ पानी का ठोस रूप है और पानी एक ऐसा तरल द्रव्य जो समय के अनुसार अपने रूप में परिवर्तन करता है इसे देखकर मुझे यह समझ में आता है कि हमें हर परिस्थिति के अनुसार ढल जाना चाहिए और परिस्थिति के अनुसार हमें बदलते रहना चाहिए क्योंकि परिवर्तन सृष्टि का नियम है और हमें इसके अनुसार चलना चाहिए

    ReplyDelete
  126. बर्फ पानी का ठोस रूप है और पानी एक ऐसा तरल द्रव्य जो समय के अनुसार अपने रूप में परिवर्तन करता है इसे देखकर मुझे यह समझ में आता है कि हमें हर परिस्थिति के अनुसार ढल जाना चाहिए और परिस्थिति के अनुसार हमें बदलते रहना चाहिए क्योंकि परिवर्तन सृष्टि का नियम है और हमें इसके अनुसार चलना चाहिए

    ReplyDelete
  127. बर्फ पानी का ठोस रूप है और पानी एक ऐसा तरल द्रव्य जो समय के अनुसार अपने रूप में परिवर्तन करता है इसे देखकर मुझे यह समझ में आता है कि हमें हर परिस्थिति के अनुसार ढल जाना चाहिए और परिस्थिति के अनुसार हमें बदलते रहना चाहिए क्योंकि परिवर्तन सृष्टि का नियम है और हमें इसके अनुसार चलना चाहिए

    ReplyDelete
  128. बर्फ सुनते ही हिल स्टेशन का ख्याल आया इसकी वजह मेरा लगाव है भिन्न मत अलग धारणा की वजह से हो सकता है मुझे उसे समझना होगा |

    ReplyDelete
  129. बर्फ एक ठंडा पदार्थ है जो एक पल सहनीय और दूसरे ही पल असहनीय सा प्रतीत होता है|
    दूसरों के द्वारा बर्फ के संबंध में उनके विचार अलग होने का मुख्य कारण उनकी कल्पनाओं का बेलगाम होना है|

    ReplyDelete
  130. बर्फ से आशय ठंडा जो हमें ठंडाता महसूस होता है।

    ReplyDelete
  131. barf k bare me sochne bachpan yad aa jta h jb hm kisi b mousam me barf khane ko taiyar rhte the barf bahot thandi vastu h jo pani ki 0 degree Celsius pr ane se thos rup me jam jti hai
    glesiyar barf se bni hui thandi chhattane h jo bahot sundar dikhti h barfili jagho ko dekhna romanch anubhav h mere liye

    ReplyDelete
  132. बर्फ का मतलब हिंदी में ... स्त्रीलिंग - बहुत अधिक ठंडक के कारण जमा हुआ पानी जो ठोस हो जाता है और आघात लगने पर टुकड़े टुकड़े हो जाता है

    ReplyDelete
  133. बर्फ का नाम लेते ही हिमालय पर्वत की याद आती है,जो पूरी तरह से बर्फ से ढका है।साथ ही बचपन मे खाए ,बर्फ के रंग-बिरंगे गोलो की याद आती है,जिसे हम बहुत चाव से खाते थे।जब टी वी में पहली बार फ्रिज का विज्ञापन देखा तो,मन मे यही ख्याल आया,कि मुझे फ्रिज लेना है और खूब सारा बर्फ जमाना है।आज जब मेरे पास फ्रिज है और जब हम उसे डिफ्रॉस्ट करते है ,तो उस पिघली हुई बर्फ से खेलना अच्छा लगता है।
    बर्फ से बहुत -सी यादे जुड़ी है,जो मन को आनंदित कर देती है

    ReplyDelete
  134. आज 3 नवंबर है और हल्की हल्की ठंडी भी शुरू हो चुकी है ठंड के मौसम में जब बर्फ का नाम लिया जाता है तो बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता घबराहट सी होने लगती है लेकिन यही यदि गर्मी का मौसम होता तो बर्फ के नाम से ही सुकून महसूस होता है।
    डॉक्टर सरिता साहू
    शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धौराभाठा पाटन दुर्ग

    ReplyDelete
  135. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  136. बर्फ मतलब आइसक्रीम वाला,बचपन में मैंने बहुत आइसक्रीम खाया है।गली से जब भी आइसक्रीम वाला पोपो की आवाज करते हुए गुजरता था तो मैं दौड़कर उसके पास चला जाता था।आहा कितना मजा आता था।

    ReplyDelete
  137. ठंडी के मौसम में बर्फ का नाम सुनते ही सही रन महसूस होता है लेकिन वही गर्मी के मौसम में बर्फ का नाम आते ही सुकून महसूस होता है यहां शिक्षकों ने बर्फ से जुड़ी हुई अलग-अलग जानकारियां दी है इसका एक ही कारण है की हर व्यक्ति का अनुभव हर वस्तु के साथ अलग अलग होता है और वह अपने अनुभव के अनुसार ही जानकारी दे पाता है।
    डॉक्टर सरिता साहू शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धौराभाठा विकासखंड पाटन जिला दुर्ग

    ReplyDelete
  138. बर्फ़ के कल्पना मात्र से ठंड का अहसास होने लगता है अपने नज़र के सामने बर्फ़ लदी हिमलाय पर्वत का चित्रण ,गिलास में बर्फ़ डालकर पानी पीने का आनंद ,हाथों बर्फ पकड़कर रखना मन को रोमांचित कर देता है

    ReplyDelete
  139. बर्फ पानी का वह रुप है जो अधिक ठंडी होने पर जम जाती हैं। तथा गर्मी पडते ही पिघलने लगती हैं वैसे ही हमे अपने जीवन मे परिवर्तन करना चाहिए। परिवर्तन ही संसार का नियम है।

    ReplyDelete
  140. ice beautiful feeling of love . I remember then when I am in Manali I feel so cold and cloudy in the sky . and when i saw that the whole place are covered with snow . this time is so memorable for us. thanks

    ReplyDelete
  141. बर्फ़ एक ठोस ठंडा पदार्थ है।

    ReplyDelete
  142. बर्फ़ ठोस व ठंडा पदार्थ है।

    ReplyDelete
  143. बर्फ 0 डिग्री सेल्सियस तापमान होने पर पानी बर्फ का रूप ले लेता है जैसे जैसे तापमान में बढ़ोतरी होती है बर्फ पिघलने लग जाती है और फिर से यह पानी का रूप ले लेती है।

    ReplyDelete
  144. बर्फ - हमारा जीवन भी बर्फ की भांति है। इससे पहले की पुरी तरह पिघल जाये...हमे जीवन के हर क्षण का आनंद लेना चाहिए।
    Life is ICE enjoy it.
    Before it melts
    🙏

    ReplyDelete
  145. बर्फ की कल्पना करने पर मुझे केदारनाथ उत्तराखण्ड की याद आती हैं जिसे धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है सभी की तर्क शक्ति में भिन्नता होती हैं

    ReplyDelete
  146. मैं बर्फ के बारे में जो कल्पना किया और दूसरा व्यक्ति अपना विचार व्यक्त किया दोनों की कल्पना शक्ति और विचार व्यक्त करने में अंतर के कारण अलग अलग है।

    ReplyDelete
  147. बर्फ जल का एक भौतिक स्वरुप है जो बहुत हो मनमोहक और आनंद दायक होता है | इसका नाम लेते ही मान में एक ठंढकता का एहसास होता है, हिमालय की बर्फीली पहाड़ियों से लेकर कभी कभी होने वाली बर्फ़बारी और यहाँ तक की घर के फ्रीज़ में जमने वाले बर्फ तक आँखों के सामने आ जाते हैं |
    कई लोग अन्य वो बात भी बताते हैं जो हम नहीं सोच पाते हमें उन बातों को स्वीकार कर के अपने ज्ञान और अनुभव को विकसित करना चाहिए | अच्छी और महत्वपूर्ण बातें ऐसे ही सामजिक ग्राहिता से हमारे मानसिक पटल में विकसित होती है | इस स्वस्थ परंपरा से शिक्षकों को स्वयं और छात्रों को भी लाभान्वित करना चाहिए |

    ReplyDelete
  148. बर्फ पानी का ठोस द्रब्य का ही एक रूप है ।बर्फ एक निश्चित तापमान के बाद अपना रूप बदलते जाता है -कभी पानी का रूप तो कभी वाष्प तो कभी बर्फ । मैं बर्फ के बारे में जो साझा किया उससे अलग साझा मेरे साथी शिक्षक ने किया । दोनों का अंतर इसलिए है-कल्पना शक्ति , सोचने की क्षमता और अपने अपने विचार व्यक्त करने की तरीका ।

    ReplyDelete
  149. रामकुमार वर्मा

    ReplyDelete
  150. बर्फ एक ठोस वस्तु है जो हमे उसका नाम लेते ही शीतलता का अनुभव करा देती है चाहे वह मई या जून की तेज गर्मी ही क्यों न हो।

    ReplyDelete
  151. ठंड के मौसम में बर्फ शब्द सुनते ही सिहरन होती है लेकिन यही शब्द गर्मी में सुनती तो मैं अच्छा महसूस करती सुकून महसूस करती । यहां पर मैंने ऊपर अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा दिए गए कमेंट को भी ध्यान से पढ़ा । मैंने महसूस किया कि हर व्यक्ति किसी भी शब्द को सुनकर अपने अपने अनुभव को साझा करता है चाहे वह अनुभव अच्छे हो या खराब हों।
    डॉक्टर सरिता साहू शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला द्वारा भाटा विकासखंड पाटन जिला दुर्ग

    ReplyDelete
  152. बर्फ का नाम सुनते ही हमें शीतलता का अहसास होने लगता है। पानी के तीन रूपों में से एक अवस्था का नाम है।

    ReplyDelete
  153. Solid - बर्फ H2O
    Liquid - पानी - H2O
    Vapour - भाप - H2O
    जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती । जल ही जीवन है ।

    ReplyDelete
  154. बर्फ के बारे में किसी व्यक्ति तथा मेरी सोच में अन्तर होने के निम्न कारण हो सकते हैं-
    1. हमारे पुर्वानुभव का अलग होना, जैसे- मैं फ्रीज़ में रखे बर्फ को सोच रहा हूँ और अन्य व्यक्ति कश्मीर की।
    2. हमारे नजरिये या दृष्टिकोण का अलग होना, जैसे- कोई व्यक्ति बर्फ को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखता है तो कोई इसे खाने वाली चीज़ के रूप में।
    3. व्यक्ति का परिवेश व परिस्थितियाँ भी अलग-अलग सोच के कारण होते हैं। जैसे- यदि किसी ने बर्फ देखा भी होगा पर उससे परिचित नही है तो वह कोई सोच विकसित न कर पाए।

    प्रदीप कुमार नागेश
    सहायक शिक्षक
    बालक आश्रम बुरुंगपाल (तोकापाल), बस्तर

    ReplyDelete
  155. बर्फ बहूत ठण्डी होती है। हम ज्यादा देर तकअपने हाथों में रख सकते।

    ReplyDelete
  156. नहीं रख सकते।।

    ReplyDelete
  157. बर्फ का नाम सुनते ही हमें ठंडकता का अहसास होता है।

    ReplyDelete
  158. बर्फ ठोस एवं बहुत ही ठंडी होती है

    ReplyDelete
  159. बर्फ एक बहुत ही कोल्ड होता है जो गर्मी के दिनों में बहुत उपयोगी है जब पानी का तापमान शून्य हो जाता है तो बर्फ जम जाता और बर्फीले वादियों में जाने का मन करता है जो बहुत हल्का और एक कठोर मजबूत होता है

    ReplyDelete
  160. बर्फ नाम सुनते ही सर्दी का एहसास होता है और कुल्लू मनाली बर्फीले पहाड़ों की याद आती है

    ReplyDelete
  161. बर्फ मतलब ठंडी वस्तु, बर्फ का नाम सुनके फ्रिज में जमा बर्फ मन मे आता है

    ReplyDelete
  162. Barf ekh solid n cool substance. padardh ka ekh avastha hae . barf kho easy way daily life me jodsakete hae ice cubes in a cool drink ,freeze jami barf himalayas etc
    Pani ka dusara avastha barf bhi hae

    ReplyDelete
  163. बर्फ बहुत ही ठंडा होता है और यह पानी के जमने से बना होता है और यह पदार्थ तीनों तीनों अवस्था में आने वाले का एक रूप होता है

    ReplyDelete
  164. मेरे घर में बच्चे शाम को मेरी प्रतीक्षा करते हैं कि मैं उनके लिए आइसक्रीम लाया हूँ।यह रोमांचित दृश्य होता है जब वे इसे पाकर चहक उठते होते हैं।

    ReplyDelete
  165. पानी 0⁰C पर जमकर बर्फ बन जाता है, यह बहुत ठंडा होता है।गर्मी के दिनों में यह पिघल जाता है।
    दूसरों के द्वारा साझा किए गए अलग उत्तर से हमारे ज्ञान में वृद्धि होती है।

    ReplyDelete
  166. बर्फ एक ठंडा पदार्थ है जो ठंड के दिनों की अपेक्षा गर्मी के मौसम में बहुत अच्छा लगता हैं ।

    ReplyDelete
  167. मैं जब बर्फ़ के बारे में सोचता हूँ तो सबसे पहले मुझे अपने बचपन की बर्फ़ कैंडी याद आती है,जो मेरे गाँव में गर्मी के दिनों में फेरी वाला बेचने आता था और मैं बेहद मजे से खाया करता था।फिर चिल्फी घाटी में जमें हुए बर्फ़ याद आते हैं जो मैंने देखी है।बर्फ़ का ठंडापन जेहन में आता है।
    हो सकता है कि बर्फ़ के बारे में किसी दूसरे की सोच मुझसे अलग हो,क्योंकि ये उसके निजी अनुभवों पर आधारित होंगे।अतीत का अनुभव ही हमारे सोच और नजरिया को निर्धारित करता है।अगर कोई मुझसे भिन्न दृष्टिकोण रखता है तो मैं उस चीज को उसकी दृष्टिकोण से भी समझने का प्रयास करूंगा,जिससे मेरी समझ बहुआयामी हो जाएगी।

    ReplyDelete
  168. बर्फ एक ठंडा पदार्थ है

    ReplyDelete
  169. बर्फ एक जमे हुए पानी का हिस्सा है जोकि गर्मी पाकर के पुन: पानी में परिवर्तन हो जाता है।

    ReplyDelete
  170. बर्फ पानी का वह रुप है जो अधिक ठंडी होने पर जम जाती हैं। तथा गर्मी पडते ही पिघलने लगती हैं.

    ReplyDelete
  171. बर्फ का मतलब ठंड का आभास होता है

    ReplyDelete
  172. बर्फ के बारे में सोचते ही हल्के से ठंड का अहसास होता है बर्फ पानी का ही ठोस रुप है यह जीवन का आधार है धरती पर बहुत सारे बर्फ के ग्लेसियर है जो पानी के मुख्य स्त्रोत है

    ReplyDelete
  173. बर्फ के बारे में सोचते ही बचपन की कूलफी और टेलीविजन पर देखा हुआ पहाड़ों का मनोरम दृश्य मष्तिष्क मे छपता है। ��️��️

    ReplyDelete
  174. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  175. बर्फ के बारे में सोचने पर एक अनियमित आकृति की वस्‍तु की छवि दिखायी देती है, जो छूने पर ठंडी है और सामान्‍य ताप पर पिघल रही है। ऐसा संभव है कि मेरे सोच के विपरीत बर्फ के बारे में कोई अन्‍य व्‍यक्ति दूसरी सोच रखता हो जो उसके पूर्व अनुभूति पर आधारित हो। यदि यह बात हमारे संज्ञान में है तो हमें भी यह जानना चाहिए कि उस व्‍यक्ति ने बर्फ के प्रति अपनी यह धारणा किस प्रकार से विकसित की है।

    भवदीय
    अजय कुमार श्रीवास
    शिक्षक (एलबी) विज्ञान
    शा0पू0मा0वि0 भदरापारा,
    बालको नगर कोरबा (छत्‍तीसगढ़)

    ReplyDelete
  176. बर्फ ठंडी पदार्थ है जो ठोस रूप में रहती है

    ReplyDelete
  177. Pani 0 degree Celsius par burf me badalta h

    ReplyDelete
  178. बर्फ के बारे में याद आते ही ठंडा गोला जो कि पकड़ने से पिघलने लगता है

    ReplyDelete
  179. बर्फ-बच्चों के मन में सहसा बर्फ के बारे में विचार जिज्ञासा या कौतुहल से भरा होता है।वह सोचता है-
    1.बर्फ याने खाने की ठंडी चीज है।
    जो बेहद पसंद किया जाता है। इसके
    लिए वह त्वरित निर्णय लेता है।
    कुछ बच्चे बरसात के समय बर्फ
    गिरने पर झटपट उठाकर खाने
    लालायित होते हैं।
    2.बर्फ एक ठोस पदार्थ है, जो
    काफी ठंडा होता है तापमानके
    आधारपर जमना या पिघलना प्रारंभ
    कर देता है।अर्थात पर्वतीय क्षेत्र में काफ़ी कम तापमान पर शीघ्र जमने लगता है,वहीं ऊष्ण जलवायु पर शीघ्र पिघलना प्रारंभ कर देता है।

    ReplyDelete
  180. बर्फ एक जमे हुए पानी का हिस्सा है जोकि गर्मी पाकर के पुन: पानी में परिवर्तन हो जाता है।

    ReplyDelete
  181. बर्फ बहुत ही ठंडी चीज़ हैं। बर्फ के नाम से शिमला, मनाली और कश्मीर जैसे जगहों की खूबसूरती मन को आकर्षित करने लगती है।

    ReplyDelete
  182. बर्फ एक जमे हुए पानी का हिस्सा है जोकि गर्मी पाकर के पुन: पानी में परिवर्तन हो जाता है।

    ReplyDelete
  183. बर्फ़ शीतलता का एहसास कराती है।बर्फ़ से बनी कलाकृतियाँ मुझे बहुत पसंद है।एक कलाकार बर्फ़ को अपनी कल्पनाओं के आधार पर बेहद खूबसूरत रचना के रूप मे प्रस्तुत कर सकता है।बर्फ़ का रूप अपने हिसाब से परिवर्तित किया जा सकता है।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

कोर्स 03 (FLN) गतिविधि 5 : अपने विचार साझा करें

कोर्स - 02, गतिविधि 2 : अपने विचार साझा करें

कोर्स 08 (FLN) गतिविधि 1 : अपने विचार साझा करें